Back to homepage

Latest News

सांसद खेल स्पर्धा के समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे सहकारिता मंत्री

सांसद खेल स्पर्धा के समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे सहकारिता मंत्री 937

👤27-11-2021-

बहराइच। ‘सांसद खेल स्पर्धा‘ के अन्तर्गत 26 नवम्बर से 27 नवम्बर 2021 तक जिला मुख्यालय, लोकसभा स्तर पर आयोजित हो रही एथलेटिक्स कबड्डी खो-खो, वालीबाल खेलो की विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट विहारी वर्मा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियो को बैज लगाकर, मार्ल्यापण कर तथा गमला भेंट कर स्वागत किया गया। समापन अवसर पर सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने सांसद खेल स्पर्धा के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता में रामपाल यादव, सचिव माध्यमिक शिक्षा, प्रेमनाथ तिवारी,सचिव जिला वालीबाल संघ, बेसिक शिक्षा विभाग से जिला व्यायाम शिक्षक विरेन्द्रपाल सिह,रामू लाल, मनीष चौधरी, विनोद कुमार यादव,कुशमेन्द्र राणा,अजय सरोज, प्रदीप कुमार,पंकज चतुर्वेदी,राहुल वर्मा, रजवन्त सिह अटल सिह मनीष श्रीवास्तव,प्रमोद कुमार श्याम सिह तथा अन्य ने निर्णायक की भूमिका का निर्वाहन किया। अन्त में श्री नीरज मिश्र, जिला क्रीडा़ अधिकारी, बहराइच द्वारा आये हुये समस्त अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन श्री सरजीत सिह, महासचिव, भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन, देवीपाटन मण्डल, बहराइच द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों/टीमों को आकषर्ण पुरस्कार पुरस्कृत किया गया। 
इस अवसर पर अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, सांसद प्रतिनिधि डा. आनन्द गोंड, सहकारिता मंत्री के प्रतिनिधि गौरव वर्मा, भाजपा पार्टी पदाधिकारी, रणविजय सिंह, दीपक सत्या, गुलाबचन्द्र शुक्ल, श्रीनाथ शुक्ला सहित गणमान्य एवं संभ्रान्तजन, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, खेल प्रेमी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।

🕔मोहम्मद बिलाल

27-11-2021-


बहराइच। ‘सांसद खेल स्पर्धा‘ के अन्तर्गत 26 नवम्बर से 27 नवम्बर 2021 तक जिला मुख्यालय, लोकसभा स्तर पर आयोजित हो रही एथलेटिक्स कबड्डी खो-खो, वालीबाल खेलो की विभिन्न प्रतियोगिताओं...

Read Full Article
विद्यालयों में आयोजित हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

विद्यालयों में आयोजित हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम602

👤27-11-2021-

बहराइच 27 नवम्बर। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी अर्ह नागरिकों का मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराये जाने तथा आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान में जनपद के शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत रैली निकालकर मतदाता पंजीकरण कराने एवं मतदान के अवसर पर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। उप जिलाधिकारी महसी राम दास व तहसीलदार विपुल सिंह के नेतृत्व में स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज व प्राथमिक विद्यालय कपूरपुर, तहसील नानपारा में तहसीलदार अमरकान्त वर्मा के नेतृत्व में अमीर हसन डिग्री कालेज व सेंट पीटर्स इण्टर कालेज तथा तहसील कैसरगंज में तहसीलदार शिव प्रसाद के नेतृत्व में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पवही में छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली व अन्य गतिविधियों के माध्यम से आमजन विशेषकर 18-19 वर्ष आयु वर्ग के युवक-युवतियों को मतदाता पंजीकरण के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया गया।

🕔मोहम्मद बिलाल

27-11-2021-


बहराइच 27 नवम्बर। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी अर्ह नागरिकों...

Read Full Article
तैनात दर्जन भर चिकित्सको के बाद भी चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी का रोना समुदायिक केंद्र सोहावल

तैनात दर्जन भर चिकित्सको के बाद भी चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी का रोना समुदायिक केंद्र सोहावल722

👤27-11-2021-

सोहावल अयोध्या ।सीएचसी सोहावल  यहाँ तैनात दर्जन भर चिकित्सको के बाद भी चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी का रोना मरीज रोते रहते है। मेडिको लीगल सेवाओ के लिए लोग भटकते रहते है। इसके पीछे नवागत प्रभारी की लापरवाही और सीएचसी को लेकर गैर  जिम्मेदारी की प्रबृत्ति को माना जा रहा है जिन पर रुदौली में अपनी निजी ओपीडी चलाने का आरोप लगाया जा रहा है और  सोहावल में इनकी कुर्सी कार्य अवधि में प्रायः खाली रहती है।इस सीएचसी में पुरुष डॉक्टरों में प्रभारी डॉक्टर मदन कुमार बरनवाल अनिल सिंह अंसार अंसारी उमेश कुमार महेंद्र कुमार प्रदीप कुमार बाल रोग बिशेषज्ञ प्रबीन मौर्य शामिल है तो महिला चिकित्सको में तैनाती डॉ0 आकांक्षा वर्मा आकांशा कुमार जया सिंह सवा खान की बताई जाती है इनमे कभी कभार दोनों आकांक्षा में से एक की मौजूदगी मिलती है बाकी चिकित्सको को बिभाग ने कँहा समायोजित कर रख्खा है बताने वाला कोई नही है। पुरुष चिकित्सको में डॉ0 अनिल सिंह के साथ बाल रोग के प्रबीन मौर्य ही सीएचसी चला रहे है कभी कभी मरीजो की भीड़ बढ़ जाती है वरिष्ठ फार्मशिष्ठ के एस उपाध्याय को चिकित्सक की भूमिका में आना पड़ता है। शनिवार को इसकी पड़ताल की गई तो प्रभारी की कुर्सी खाली मिली और मौजूद चिकित्सको ने भी प्रभारी की लोकेसन बता पाने में असमर्थता जताई इन पर लगाये जा रहे रुदौली में निजी ओपीडी चलाने के बारे में पूँछे जाने पर चिकित्सको ने हंस कर टाल दिया।  लगाये गए आरोपो की बावत पूँछे जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 बरनवाल के बताया कुछ चिकित्सको को जिले के अन्य विभागीय कार्यो में लगाया गया है। मेरे ऊपर लगाये गए आरोप सही नही है अभी मेरा निवास रुदौली में ही है आना जाना वहीँ से है जल्द ही यहाँ आवास में शिफ्ट हो रहा हूँ इस लिए लोग आरोप लगा रहे है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

27-11-2021-


सोहावल अयोध्या ।सीएचसी सोहावल  यहाँ तैनात दर्जन भर चिकित्सको के बाद भी चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी का रोना मरीज रोते रहते है। मेडिको लीगल सेवाओ के लिए लोग भटकते...

Read Full Article
समाधान दिवस पहुंचे एसपी ने सुनी शिकायत

समाधान दिवस पहुंचे एसपी ने सुनी शिकायत136

👤27-11-2021-

आगरा। थाना सैंया पर समाधान दिवस में पहुंचे एसपी ग्रामीण के सामने जनसमस्याओं का अंबार लग गया। एसपी ने ग्रामीणों से बात कर जनसमस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश अधीनस्थों को दिए।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता ने सैंया के प्रधान व पूर्व प्रधानों के साथ बैठक की जहाँ अएला में तालाब की सरकारी जमीन पर लोगों द्वारा कब्जे करने की शिकायत दर्ज कराई गई। साथ ही अएला में सफ़ाई कर्मचारियों की मनमानी करने की शिकायत की गई।
ग्राम पंचायत भेंसोंन में मुख्य मार्ग पर अवैध कब्जे की शिकायत की गई एसपी ने कच्चे रास्तों से सीमावर्ती गांवों से होकर गुजरने वाले खनन को लेकर भी प्रधानों से बात की।
एसपी ग्रामीण ने हिदायत देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपील की और कहा अगर कहीं अप्रिय घटना हुई तो इसकी जिम्मेदारी प्रधान और पूर्व प्रधान की होगी। इस अवसर पर तहसीलदार खेरागढ़ प्रदीप कुमार सिंह, बीडीओ सैंया राकेश त्रिपाठी के साथ थानाध्यक्ष सैंया अरविंद निर्वाल मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

27-11-2021-


आगरा। थाना सैंया पर समाधान दिवस में पहुंचे एसपी ग्रामीण के सामने जनसमस्याओं का अंबार लग गया। एसपी ने ग्रामीणों से बात कर जनसमस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण के...

Read Full Article
फतेहपुर सीकरी थाना दिवस में पहुंचे आईजी

फतेहपुर सीकरी थाना दिवस में पहुंचे आईजी 102

👤27-11-2021-

आगरा। आईजी नचिकेता झा समाधान दिवस पर थाना फतेहपुर सीकरी पहुंचे। आईजी ने जनता से वार्ता कर, प्राप्त शिकायतों के शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया। आईजी द्वारा थाना अभिलेखों का भी निरीक्षण कर क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी को दिशा निर्देश दिए गए। समाधान दिवस में आईजी के पहुंचते ही फरियादियों की भीड़ लग गई। जंहा उन्होंने अधिकारियों को आदेशित करते हुए कहा कि शिकायतों का समय से निस्तारण किया जाए।

🕔 विष्णु सिकरवार

27-11-2021-


आगरा। आईजी नचिकेता झा समाधान दिवस पर थाना फतेहपुर सीकरी पहुंचे। आईजी ने जनता से वार्ता कर, प्राप्त शिकायतों के शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित...

Read Full Article
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा राष्ट्रीय सहायक नदियों की स्वच्छता निर्मलता को बचाने की मुहिम चलाई

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा राष्ट्रीय सहायक नदियों की स्वच्छता निर्मलता को बचाने की मुहिम चलाई 108

👤27-11-2021-

आगरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का उपक्रम राष्ट्रीय स्तर पर गंगा जी एवं गंगा जी की सहायक नदियों की स्वच्छता निर्मलता अविरलता के लिए कार्य कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को आगरा मुकेश चन्द गोयल ब्रज क्षेत्र सह संयोजक विस्तारक योजना द्वारा वैचारिक गोष्ठी आयोजित की गई।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता रामाशीष जी राष्ट्रीय संगठन मंत्री गंगा समग्र द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर भारत माता की जय ,यमुना मैया की जय के उद्घोष से शुरू किया। संगठन मंत्री ने संगठन के कार्य आयाम से परिचय कराते हुए बताया कि जल का कोई विकल्प नहीं,गैस,बिजली के विकल्प तो है मगर जल का कोई विकल्प नहीं। इसलिए जल संरक्षण के लिए हम संकल्प लें कि छोटी छोटी गतिविधियों से शुरुआत कर हम बड़ा आंदोलन खड़ा कर सके हम संगठन का स्वयंसेवक बनकर  गंगा एवं सहायक नदियों की स्वच्छता ,निर्मलता हेतु कार्य कर सकते है।
हर वार्ड स्तर पर गंगा समग्र समिति गठित की जायेगी जो घाट निर्माण स्वच्छता ,आरती,मिलन आयोजित करेंगी ,साथ ही यमुना किनारे की बहनों ,भाइयों को जोड़कर जन आंदोलन खड़ा करेंगी। यह समितियां गरीबों के स्वास्थ ,शिक्षा,संस्कार पर भी निशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगी। प्रशासनिक सहयोग हेतु विधि आयाम की टीम बनाई जाएगी जो कि तलाव इत्यादि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्य करेंगी ताकि तालाबों को बचाया  जा सके।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष कामता प्रसाद के पी ग्रुप द्वारा शॉल उड़ाकर स्वागत किया। मंच संचालन प्रतिभा जिंदल,मुकेश चन्द गोयल ने किया। इस अवसर पर शहर के समाज सेवियों ने आरती में उपस्थिति दर्ज कराई।

🕔विष्णु सिकरवार

27-11-2021-


आगरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का उपक्रम राष्ट्रीय स्तर पर गंगा जी एवं गंगा जी की सहायक नदियों की स्वच्छता निर्मलता अविरलता के लिए कार्य कर रही है। इसी क्रम में...

Read Full Article
ग्राम जुनेदपुर में ग्राम चौपाल व शिलान्यास का हुआ कार्यक्रम

ग्राम जुनेदपुर में ग्राम चौपाल व शिलान्यास का हुआ कार्यक्रम613

👤27-11-2021-


विधायक राम चन्द्र यादव ने जुनेदपुर गांव में ग्राम चौपाल लगाकर जनता की सुनी समस्यायें

विधायक ने सैंकड़ों गरीब,असहाय लोगो को कम्बल किया वितरित

मवई अयोध्या।रूदौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मवई ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेवढ़ारा (जुनेदपुर)गांव में शनिवार को भाजपा द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।जहाँ तेजतर्रार विधायक रामचंद्र यादव ने ग्राम चौपाल लगाकर कई गांव के ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना तथा उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों ने कैम्प लगाकर एक मुश्त समाधान योजना के बारे में लोगो को जानकारी दी तथा बिजली विभाग से संबंधित मामलों को निस्तारित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक राम चन्द्र यादव व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख मवई राजीव तिवारी मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता वेद मुनि महाराज के द्वारा किया गया व संचालन मवई मंडल अध्यक्ष अंजनी साहू ने किया।विधायक राम चंद्र यादव का महंत वेद मुनि जी महाराज ने स्वागत किया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी रुदौली स्वप्निल यादव,पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र प्रताप तिवारी व खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक मौजूद रही।
विधायक रामचंद्र यादव के सामने गांव के लोगों ने अपनी विभिन्न प्रकार की समस्याओं को रखा जिसे गंभीरता से लेते हुए विधायक श्री यादव ने कुछ काम मौके पर ही समाधान कर दिया तथा शेष के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।इस दौरान विधायक ने क्षेत्र के सैकड़ों गरीब,असहाय लोगो को कंबल भी वितरित किया।
विधायक ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा की  की प्रदेश सरकार की जो कल्याणकारी योजनाएं थी उसे आज जन-जन के लिए काम कर रही है और जो भी वादे सरकार द्वारा किये गए थे उन्हें एक-एक करके पूरा किया जा रहा है। पेंशन को लेकर चिंतित रहने वाले को आज पेंशन मिल रही है चाहे वो विधवा पेंशन हो या वृद्धावस्था पेंशन हो सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बना हुआ है ताकि लोगों को बाहर शौच के लिए न जाना पड़े यही नहीं महिलाओं का सम्मान भी इस सरकार में हुआ है, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन योजना,मुख्यमंत्री बाल योजना,पीएम किसान सम्मान निधि,प्रधानमंत्री आवास योजना,गांवो में बिजली सहित तमाम योजनाओं का लाभ आज जनता को मिल रहा है। नि:शुल्क राशन वितरण का कार्य भारतीय जनता पार्टी कि सरकार ने ही किया है।
वंही ग्राम चौपाल में गायक समरपाल सिंह यादव ने अपनी टीम के साथ संगीत के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का बखान किया।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल शर्मा,पूर्व चेयरमैन अशोक कसौंधन,तेज तिवारी,संतोष मिश्रा,ग्राम प्रधान मुरलीधर रावत,धर्मेंद्र वर्मा,सेक्टर संयोजक राम सजीवन वर्मा,विंध्या प्रसाद,बब्लू खान,सिया राम वर्मा,सेक्टर संयोजक प्रवेंद्र वर्मा,सुरेश पेंटर,आकाश वर्मा,अखिलेश वर्मा,विवेक वर्मा,बाबा कमलापति आदि लोग मौजूद रहे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

27-11-2021-



विधायक राम चन्द्र यादव ने जुनेदपुर गांव में ग्राम चौपाल लगाकर जनता की सुनी समस्यायें

विधायक ने सैंकड़ों गरीब,असहाय लोगो को कम्बल किया वितरित

मवई...

Read Full Article
दयानन्द शुक्ला ने शुरू किया कांग्रेस सदस्यता अभियान

दयानन्द शुक्ला ने शुरू किया कांग्रेस सदस्यता अभियान177

👤27-11-2021-

मवई अयोध्या विकास खण्ड रूदौली के ग्राम अमराईगांव में शनिवार को कांग्रेस सदस्यता अभियान की शुरुआत पी सी सी सदस्य दयानन्द शुक्ला की मौजूदगी में की गई।इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।कांग्रेस नेता दयानन्द शुक्ला ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है।सरकार बनने पर प्रियंका गांधी की सभी प्रतिज्ञाओं को लागू करा कर आम जनता को इसका लाभ दिलाया जायेगा।श्री शुक्ला ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों को धन्यवाद देते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी आपके मान सम्मान को ठेस नही पहुंचने देगी।दयानन्द शुक्ला ने बताया कि पूरे विधान सभा क्षेत्र में इसी प्रकार सदस्यता अभियान चला कर लोगों को कांग्रेस से जोड़ा जायेगा।इस अवसर पर जिला महासचिव विजय पाण्डेय, कार्यक्रम संयोजक देशराज पाण्डेय,माता बख्श सिंह, ब्लाक अध्यक्ष परमानन्द शुक्ला,पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सती प्रसाद, ग्राम प्रधान हँसराजपुर राजकुमार सिंह उर्फ गब्बर,अतीकुर्रहमान,कृष्ण मगन सिंह,सुरेश तिवारी,सैयद हुसैन,गौरव शुक्ला, आलोक आदि लोग उपस्थित थे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

27-11-2021-


मवई अयोध्या विकास खण्ड रूदौली के ग्राम अमराईगांव में शनिवार को कांग्रेस सदस्यता अभियान की शुरुआत पी सी सी सदस्य दयानन्द शुक्ला की मौजूदगी में की गई।इस अवसर पर बड़ी...

Read Full Article
जिलाधिकारी ने किया पारले चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ

जिलाधिकारी ने किया पारले चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ760

👤27-11-2021-

बहराइच 27 नवम्बर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के साथ वैदिक मंत्रोचार के बीच पारले चीनी मिल, परसेण्डी के डोंगा में गन्ना डालकर पेराई सत्र 2021-22 का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व उन्होंने मिल गेट पर पहुॅची पहली बैलगाड़ी के बैलों को पगड़ी बांधकर गुड़ खिलाया तथा ग्राम कोठवल के किसान पवन कुमार तथा ग्राम खपुरवा से मिल गेट पर पहुॅची पहली ट्रैक्टर ट्राली के गन्ना किसान संजय वर्मा का तिलक लगाकर स्वागत किया एवं कम्बल भेंट किया। तदोपरान्त दोनों वाहनों की तौलकर पर्ची भी निकाली गयी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, पारले चीनी मिल के महाप्रबन्धक अनिल सखूजा, पी.एम. अनिल यादव, एसिसिएट चीफ मैनेजर जगतार सिंह, बहाजुद्दीन व संजीव राठी, जिला गन्नाधिकारी शैलेश कुमार मौर्य, क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में गन्ना किसान मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

27-11-2021-


बहराइच 27 नवम्बर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के साथ वैदिक मंत्रोचार के बीच पारले चीनी मिल, परसेण्डी के डोंगा में गन्ना डालकर पेराई सत्र...

Read Full Article
37212 कृषकों के खातों में भेजी गयी कृषि निवेश अनुदान धनराशि

37212 कृषकों के खातों में भेजी गयी कृषि निवेश अनुदान धनराशि923

👤27-11-2021-

बहराइच 27 नवम्बर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि जनपद की तहसील महसी, नानपारा, कैसरगंज व मिहींपुरवा (मोतीपुर) में बाढ़ से क्षतिग्रस्त फसलों के सापेक्ष सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों/तहसीलदारों द्वारा राहत पोर्टल पर अपलोड किये गये विवरण के अनुसार प्रथम चरण में 4967 कृषकों के खाते में रू. 01 करोड़ 92 लाख 68 हज़ार 310, द्वितीय द्वितीय चरण में 4898 कृषकों के खाते में रू. 02 करोड़ 38 लाख 84 हज़ार 581, तृतीय चरण में 9839 कृषकों के खाते मेंरू. 03 करोड़ 51 लाख 8 हज़ार 293 तथा चतुर्थ चरण में 4956 कृषकों के खाते में रू. 02 करोड़ 55 लाख 02 हज़ार 821, पंचम चरण में 2711 कृषकों के खाते में रू. 01 करोड़ 54 लाख 33 हज़ार 444, षष्टम चरण में 8036 कृषकों के खाते में रू. 03 करोड़ 05 लाख 46 हज़ार तथा सप्तम चरण में 1805 कृषकों के खाते में रू.़ 83 लाख 56 हज़ार 180 इस प्रकार कुल 37212 कृषकों के खाते में त्वरित सहायता ई-पेमेन्ट द्वारा रू. 15 करोड़ 80 लाख 99 हज़ार 711 की धनराशि बाढ़ आपदा से प्रभावित कृषकों/व्यक्तियों के खाते में भेज दी गयी है।

🕔मोहम्मद बिलाल

27-11-2021-


बहराइच 27 नवम्बर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि जनपद की तहसील महसी, नानपारा, कैसरगंज व मिहींपुरवा (मोतीपुर) में बाढ़ से क्षतिग्रस्त फसलों के सापेक्ष सम्बन्धित...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article