Back to homepage

Latest News

पुरानी पेंशन बहाली तक होगा विरोध प्रदर्शन --लोकतंत्र शुक्ल

पुरानी पेंशन बहाली तक होगा विरोध प्रदर्शन --लोकतंत्र शुक्ल460

👤02-12-2021-

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के यशस्वी प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में पुरानी पेंशन बहाली सहित अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में आयोजित शिक्षको/कर्मचारियों की महारैली ने सिद्ध कर दिया कि प्रदेश के शिक्षक एवं कर्मचारी अपनी पे उतर जाए तो कुछ भी कर सकते हैं ।डॉ दिनेश चंद्र शर्मा जी ने सरकार को खुले शब्दों में  चेतावनी दे दी है कि अगर सरकार हमारी मांगें नही मानी तो शिक्षक एवं कर्मचारी सरकार को उलटने में भी कोई कसर नही छोड़ेंगे ।इस महारैली ने यह भी सिद्ध कर दिया की सत्ताधारी दल के लोग  अपना  पिट्ठू संगठन चाहे जितना बना ले लेकिन प्रदेश के शिक्षको ने हमेशा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पर ही भरोसा किया।जिस तरह से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षको को शून्य से शिखर तक पहुंचाया है उसी तरह पुरानी पेंशन बहाली सहित तमाम मांगे इसी संगठन के बैनर तले डॉ दिनेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में संघर्ष करके प्राप्त होंगी।उपरोक्त उद्दबोधन शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकतंत्र शुक्ल द्वारा व्यक्त किए गए।श्री शुक्ल ने कहा कि 62 वर्ष आयु तक सरकारी सेवा में रहने के बाद भी पेंशन नहीं। विद्यालय में बच्चों को बैठने के लिए फर्नीचर नहीं। इसी  प्रकार के कुल 21 मांगों के समर्थन में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय डॉ श्री दिनेश चन्द्र शर्मा जी के नेतृत्व में 30 नवम्बर 2021 को इको गार्डन लखनऊ में शिक्षककर्मचारियोंअनुदेशक_शिक्षा मित्रों  ने किया अभूतपूर्व विरोध -प्रदर्शन।इको गार्डन लखनऊ में उपस्थिति दर्ज कराने वाले वि क्षेत्र बछरावां सहित जनपद के सम्मानित शिक्षक अनुदेशक शि मि साथियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए
सरकार से अनुरोध किया कि हमारी सभी जायज मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए हम सभी की मांगे पूरी की जाएं।
धन्यवाद ज्ञापन में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक त्रिभुवन नाथ दीक्षित प्रशांत त्रिवेदी मंत्री उमेश कुमार वर्मा कोषाध्यक्ष राम प्रकाश राजेंद्र प्रसाद शर्मा विभा सिंह नीतू सिंह आराधना मिश्र संगीता सोनिका समेत दर्जनों शिक्षक/शिक्षिकाए उपस्थित रहीं।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

02-12-2021-


उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के यशस्वी प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में पुरानी पेंशन बहाली सहित अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में...

Read Full Article
केंद्र सरकार के मंसूबों पर पानी फेरते हुए अमावा ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारी

केंद्र सरकार के मंसूबों पर पानी फेरते हुए अमावा ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारी651

👤02-12-2021-


रायबरेली/महराजगंज
महराजगंज क्षेत्र के ग्राम सभा अलारगंज में आवास के लिए दर-दर भटक रहा बृजेंद्र सिंह को सिर्फ आश्वासन ही मिला है जहां पर हमारी केंद्र सरकार गरीबों के लिए आवास मुहैया कराती है वहीं पर अमावा ब्लाक में बैठे हुए कुछ जिम्मेदार अधिकारी एवं पूर्व ग्राम प्रधान कमलेश कुमारी पत्नी राम केदार मौर्य के समय 2017 से आवास के लिए दर-दर भटक रहे बृजेंद्र सिंह को आश्वासन दिया जाता है कि तुम्हारा आवास 12 वें नंबर पर है उसके एक महीने बाद उसे पुनः ब्लॉक में बताया जाता है कि 25 वें नंबर पर है उसके बाद ब्लॉक में उसे फिर पुनः से 39 वें नंबर पर और 2019 में उसने फिर जानकारी किया तो उसे पता चला कि उसका नंबर 256 पर था उसके कई लगातार सूचना पत्र देने के बाद भी उसके आवास की नहीं हुई सुनवाई और 2021 की बारिश ने विजेंद्र सिंह के आशियाने पर कहर ढा दिया जो कुछ आवास बचा भी था वह इस बारिश में गिर गया बारिश में गिरे हुए मकानों का मुआवजा हमारी राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया लेकिन बृजेंद्र सिंह के सूचना पर कोई भी अधिकारी मुआवजा देने को तो दूर सही देखने तक नहीं आये बृजेंद्र सिंह का कहना है कि उन्होंने लगातार तीन सूचना पत्र डालें लेकिन उन्हें किसी भी सूचना पत्र का कोई जवाब नहीं मिला और ना ही कोई सूचना पत्र के आधार पर देखने आया है बृजेंद्र सिंह अपने परिवार की जीविका चलाने के लिए एक छोटी सी दुकान चला रहे हैं और हाथों से विकलांग होने की वजह से कोई भी कार्य नहीं कर सकते अब देखना यह है कि इस खबर के बाद रायबरेली जिले में बैठे हैं उच्च अधिकारियों के ऊपर कोई असर होता है या नहीं।

🕔बलवंत कुमार

02-12-2021-



रायबरेली/महराजगंज
महराजगंज क्षेत्र के ग्राम सभा अलारगंज में आवास के लिए दर-दर भटक रहा बृजेंद्र सिंह को सिर्फ आश्वासन ही मिला है जहां पर हमारी केंद्र सरकार...

Read Full Article
शादी के चार दिन बाद दूल्हे राजा पहुंचे जेल

शादी के चार दिन बाद दूल्हे राजा पहुंचे जेल325

👤02-12-2021-

रायबरेली - परशदेपुर डीह थाना क्षेत्र के परशदेपुर चौकी के अंतर्गत आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में बार बालाओं के साथ अवैध असलहा लहराते हुए फ़िल्मी गाने  पर दूल्हे राजा को  डांस करना  पड़ा भारी । शादी के चार दिन बाद दूल्हे राजा पहुचे जेल।पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल।उधर चौकी इंचार्ज पंकज राज शरद ने बताया है की आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में अवैध असलहा का प्रदर्शन करने वाले युवक का वायरल वीडियो के आधार पर पूरे सूबेदार बारा गांव निवासी चितरंजन यादव को  गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक पंकज राज शरद,कांस्टेबल सुखराम यादव, कांस्टेबल करन चौरसिया, कांस्टेबल प्रेम वीर शर्मा, कांस्टेबल स्वामीनाथ दुबे आदि शामिल रहे।

🕔बलवंत कुमार

02-12-2021-


रायबरेली - परशदेपुर डीह थाना क्षेत्र के परशदेपुर चौकी के अंतर्गत आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में बार बालाओं के साथ अवैध असलहा लहराते हुए फ़िल्मी गाने  पर दूल्हे राजा...

Read Full Article
आवाम की सेवा क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता -ठाकुर प्रसाद यादव

आवाम की सेवा क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता -ठाकुर प्रसाद यादव324

👤02-12-2021-
डलमऊ रायबरेली/उत्तर प्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं और प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है जनपद रायबरेली की बहुचर्चित सीट 182 सरेनी विधानसभा से बहुजन समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित व पूर्व प्रत्याशी ठाकुर प्रसाद यादव इन दिनों आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में गांव गांव जाकर अपना प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है आपको बताते चलें कि‌ ठाकुर प्रसाद यादव इसके पहले भी बीएसपी के सिंबल से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन अवसर को कामयाबी में तब्दील नहीं कर पाया था लेकिन इस बार श्री यादव पूरी तरीके से जनता से संवाद बनाए रखा है जब हमारे डलमऊ संवाददाता  ने प्रत्याशी ठाकुर प्रसाद यादव से मुखाबिर होते हुए पूछा कि आप जनता के बीच कौन से मुद्दे लेकर जा रहे हो तो उन्होंने कहा की आम जनों की लगातार जन आकांक्षाओं को देखते हुए मैं चुनाव मैदान में आया हूं आमजन के सहयोग से क्षेत्र का चौमुखी विकास कराना चाहता हूं समाज में व्याप्त लूट खसोट पर अंकुश लगाकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के अलावा प्रखंड के भ्रष्टाचार को मुक्त कराना हमारा लक्ष्य होगा उन्होंने कहा सत्ता पाने के मकसद से मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं बल्कि सरेनी वासियों की सेवा करना मेरा कर्तव्य है गरीबों असहाय व्यक्तियों की सेवा करने के लिए मैं सदैव तत्पर हू जिस पर उन्होंने कहा कि आज से लेकर आदि तक सरेनी ‌कि जनता के साथ सौतेला व्यवहार हुआ है लेकिन मेरा वादा है कि विधायक बनने के बाद कुछ अलग कर दिखाऊंगा आगे उन्होंने कहा कि जीतने के बाद प्रत्येक महीने गांव में चौपाल लगाकर आवाम की समस्याओं को सुनकर उसका निपटारा भी करूंगा इसी क्रम में ठाकुर प्रसाद यादव ने आज कई गांव का भ्रमण किया उन्होंने युवाओं का स्नेह और बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया

🕔बलवंत कुमार

02-12-2021-

डलमऊ रायबरेली/उत्तर प्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं और प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है जनपद रायबरेली की बहुचर्चित...

Read Full Article
नाबालिग बच्चों से कराई जा रही बाल मजदूरी

नाबालिग बच्चों से कराई जा रही बाल मजदूरी576

👤02-12-2021-

महराजगंज रायबरेली। विकासखंड महराजगंज में भ्रष्टाचार का बोलबाला एक के बाद एक भ्रष्टाचार हो रहा उजागर। ब्लॉक व तहसील के भ्रष्ट अधिकारियों के चलते नहीं हो पाती निष्पक्ष कार्यवाही। बताते चलें इन दिनों महराजगंज विकासखंड के ताजुद्दीनपुर में विकास के नाम पर बड़ा खेल हो गया जो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है जिसकी जांच लगातार अधिकारियों द्वारा की जा रही है। नाला सफाई, तालाब की खोदाई, पक्की सड़क की भराई के मामले में जमकर भ्रष्टाचार किया गया मौके पर कार्य नहीं हुआ जिसकी शिकायत की गई थी जिसके बाद लगातार मामला सुर्खियों में बना हुआ है जिलाधिकारी ने भी मामले का संज्ञान लिया है लेकिन अधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा क्या ऐसे भ्रष्टाचार में कुछ कार्यवाही होगी या ऐसे ही खानापूर्ति चलती रहेगी। इससे कुछ समय पहले कुसमहुरा ग्राम सभा में ग्राम प्रधान द्वारा स्कूली ड्रेस पहने नाबालिग बच्चों से मनरेगा योजना के तहत काम कराने के मामलें ने तूल पकड़ा था, जांच करने पहुंची थी तहसीलदार, लेकिन तब से अभी तक निष्पक्ष कार्यवाही नहीं हो सकी हैं। 
ग्रामीण कर रहें निष्पक्ष कार्यवाही का इंतजार। विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा कुशमहुरा में सरकार द्वारा निर्धारित नियमों की खुलेआम ग्राम जनप्रतिनिधि व उनके कार्यकर्ताओं द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही थी। जिसकी खबर प्रकाशित होने पर पूर्व में तैनात रही तहसीलदार रिचा सिंह जांच करने पहुंच गई थी लेकिन तब से मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है। ज्ञात हो कि विगत कई महीने पूर्व कुसमहुरा ग्राम सभा में ग्राम प्रधान व उनके सहयोगियों द्वारा स्कूली ड्रेस पहने नाबालिग बच्चों से मनरेगा योजना के तहत होने वाले काम को कराया जा रहा था। जिसका वीडियो वायरल हुआ था जिसकी खबर को समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिसका परिणाम रहा कि मौके पर जांच करने तहसीलदार महराजगंज पहुंच गई थी। ग्रामीणों की नजर जांच अधिकारी पर टिकी हुई थी। सिर्फ खानापूर्ति कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया लेकिन अभी भी ग्रामीण निष्पक्ष कार्यवाही का इंतजार कर रहे हैं।

🕔बलवंत कुमार

02-12-2021-


महराजगंज रायबरेली। विकासखंड महराजगंज में भ्रष्टाचार का बोलबाला एक के बाद एक भ्रष्टाचार हो रहा उजागर। ब्लॉक व तहसील के भ्रष्ट अधिकारियों के चलते नहीं हो पाती निष्पक्ष...

Read Full Article
किसानों को नहीं मिल रहा यूरिया ,जमकर हो रही कालाबाजारी

किसानों को नहीं मिल रहा यूरिया ,जमकर हो रही कालाबाजारी765

👤02-12-2021-

आगरा। किसान पहले से ही परेशान चल रहा था अब किसानों को यूरिया न मिलने से ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही क्षेत्रीय सहकारी समितियों तथा निजी दुकानों पर 266  रुपये प्रति पैकिट सरकारी रेट का यूरिया खाद 320 रुपये से लेकर 350रुपये प्रति पैकिट के हिसाब कालाबाजारी से बेचा जा रहा है।
आपको बताते चलें कि जिला आगरा में 266 रुपये प्रति पैकिट यूरिया खाद का सरकारी रेट हैं। लेकिन क्षेत्रीय सहकारी समितियों एवं निजी दुकानों पर 320 से लेकर 350 रुपये प्रति पैकिट के हिसाब से बेचा जा रहा है।
जो किसानों की जेबों पर  खुलेआम डांका डाला जा रहा है। 
जिन जिन क्षेत्रीय सहकारी समितियों पर कालाबाजारी की जा रही हैं उनमें मुख्य रूप से  बरौली अहीर, सिकक्तरा शमसाबाद, ककुआ, मलपुरा,  बमरौली कटारा, जगनेर खेरागढ़, फतेहाबाद,फतेहपुर सीकरी आदि क्षेत्रीय सहकारी समितियों पर गड़बड़ झाला किया जा रहा है।
ये काम जिला कृषि अधिकारी एवं क्षेत्रीय सहकारी समितियों की शह पर किया जा रहा है।
जो छोटे किसानों को केवल दो पैकिट लाइन लगा कर दिया जा रहा है। छोटे किसानों को घण्टों लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है।
सहकारी समितियों के जिला स्तर के अधिकारी एवं कृषि विभाग के अधिकारी अपने चहेतों व बड़े बड़े किसानों को भरपूर तथा मनमानी तरीके से खाद दिया जा रहा है
तथा छोटे किसानों को केवल दो दो पैकिट यूरिया खाद देकर टरका दिया जा रहा है।
 किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने जिला कृषि अधिकारी से फोन पर बात की तो उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आस्वासन दिया हैं।
किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा है कि इसमें बड़े पैमाने पर किसानों के साथ घोर अन्याय किया जा रहा है जो हमें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं हैं।
किसान नेता सोमबीर यादव ने कहा है कि कृषि विभाग के अधिकारी किसानों के साथ इस प्रकार की हरकतें करना बन्द कर दें नहीं तो किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की  होंगी।

🕔विष्णु सिकरवार

02-12-2021-


आगरा। किसान पहले से ही परेशान चल रहा था अब किसानों को यूरिया न मिलने से ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही क्षेत्रीय सहकारी समितियों तथा निजी दुकानों पर...

Read Full Article
डलमऊ पुलिस टीम को जाम मिली बड़ी सफलता, अवैध गांजा के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तारडलमऊ पुलिस टीम को जाम मिली बड़ी सफलता, अवैध गांजा के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

डलमऊ पुलिस टीम को जाम मिली बड़ी सफलता, अवैध गांजा के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तारडलमऊ पुलिस टीम को जाम मिली बड़ी सफलता, अवैध गांजा के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार977

👤02-12-2021-

डलमऊ रायबरेली - रायबरेली जिले के डलमऊ पुलिस व स्वाट टीम ने आज एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास मौजूद भुंसे से भरे हुए ट्रक की तलाशी लेने पर भूंसे के बीच मे छिपाकर रखा गया एक कुंतल पांच सौ ग्राम गांजा बरामद कर लिया गया।ये लम्बे समय से भूंसे में छिपाकर गांजे की तस्करी का काम कर रहे थे और पुलिस उन्हें लम्बे समय से तलाश कर रही थी।
जानकारी के अनुसार जिले की डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुराई बाग तिराहे पर डलमऊ पुलिस स्वाट टीम केसाथ संयुक्त अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी बीच वंहा पर पहुचे एक ट्रक को टीम ने रोका और जब गाड़ी में मौजूद ट्रक में भरे हुए भूंसे की बिल्टी मांगी तो वंहा दूसरे राज्य की थी जिसपर पुलिस को शक हुआ और उन्होंने चालक समेट गाड़ी में मौजूद चार लोगों को हिरासत में ले लिया और जब भूंसे को खंगाला तो भूंसे के नीचे मौजूद बोरो में एक कुंतल पांच सौ ग्राम गांजा मिला।फ़िलहाल इन तस्करो की पुलिस लम्बे समय से तलाश कर रही थी और चारो पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

🕔बलवंत कुमार

02-12-2021-


डलमऊ रायबरेली - रायबरेली जिले के डलमऊ पुलिस व स्वाट टीम ने आज एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास मौजूद भुंसे से भरे हुए...

Read Full Article
 लायंस क्लब आगरा के प्रयास ने हरदयाल विकलांग केंद्र को दिव्यांगों की मदद के लिए दी धनराशि

लायंस क्लब आगरा के प्रयास ने हरदयाल विकलांग केंद्र को दिव्यांगों की मदद के लिए दी धनराशि137

👤02-12-2021-
आगरा। हरदयाल विकलांग केंद्र अब तक हजारों दिव्यांगों की जिंदगी को सुधार चुका है। ऐसा हो पाता है उस मदद से जो समाज के सक्षम लोग प्रदान करते हैं। यह कहना है केंद्र के ट्रस्टी और व्यवस्थापकों का।
समाजसेवा को समर्पित लायंस क्लब आगरा प्रयास ने अपनी सेवा गतिविधि गुरूवार को लंगड़े की चौकी स्थित हरदयाल विकलांग केंद्र में आयोजित की। इसमें केंद्र को दिव्यांगों के लिए कैलीपर्स, कृत्रिम अंग और उपकरण आदि के लिए एक लाख 20 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई। मुख्य अतिथि समाजसेवी और लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन जितेंद्र चौहान ने कहा कि हरदयाल विकलांग केंद्र द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य को देखकर सेवा के असली मायने समझ आते हैं। यही वजह है कि वे लायंस के अन्य और शहर के अन्य क्लबों को भी हरदयाल विकलांग केंद्र से जोड़ने और दिव्यांगों के लिए अधिक से अधिक सहायता पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। क्लब के अध्यक्ष कुमार कृष्ण गोयल ने कहा कि लायंस क्लब वर्ष 2009 से केंद्र से जुड़ा है और पिछले 11 सालों से दिव्यांगों के लिए मदद पहुंचाई जा रही है। केंद्र की सेवाएं देखकर हम सभी को भी प्रेरणा मिलती है। सचिव रितेश मांगलिक ने कहा कि क्लब द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है कि दिव्यांगों के लिए अधिक से अधिक सहायता प्रदान की जा सके। कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने अन्य क्लबों से भी अपील की कि वे केंद्र से जुड़कर दिव्यांगों की मदद करने का प्रयास करें। चार्टर्ड प्रेसिडेंट संजीव मित्तल ने बताया कि लायंस क्लब के साथ ही माया मित्तल चैरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा भी हर माह दिव्यांग केंद्र को सहायता प्रदान करने की कोशिश की जाती है। को आॅर्डिनेटर अशु मित्तल ने बताया कि केंद्र पर हर गुरूवार को लगने वाले कैंप में अलग-अलग जगहों से दिव्यांग आते हैं। पिछले 25 सालों में अब तक करीब 47 हजार दिव्यांगों की मदद की जा चुकी है। केंद्र के ट्रस्टी सुनील अग्रवाल और नीरू अग्रवाल ने बताया कि यहां दो डाॅक्टर हैं जो पहले शिविर में आने वाले मरीजों को देखते हैं, फिर तय करते हैं कि किस मरीज को लिंब, किसे कैलीपर्स व अन्य उपकरण की जरूरत है।
इस दौरान मयूरी मित्तल, विनय मित्तल, दीपाली खेत्रपाल, राकेश खेत्रपाल, दिव्या गोयल, तनुजा मांगलिक आदि मौजूद थे।

🕔विष्णु सिकरवार

02-12-2021-

आगरा। हरदयाल विकलांग केंद्र अब तक हजारों दिव्यांगों की जिंदगी को सुधार चुका है। ऐसा हो पाता है उस मदद से जो समाज के सक्षम लोग प्रदान करते हैं। यह कहना है केंद्र के ट्रस्टी...

Read Full Article
अधिकारियों संग विधायक ने किया गंगा जल प्रोजेक्ट की लाईनों का निरीक्षण

अधिकारियों संग विधायक ने किया गंगा जल प्रोजेक्ट की लाईनों का निरीक्षण312

👤02-12-2021-

आगरा। बुधवार को विधायक योगेन्द्र उपाध्याय ने गंगाजल प्रोजेक्ट और सीवेज से जुड़े जल निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को साथ लेकर गढी भदौरिया, चाणक्यपुरी से लेकर अलबतिया क्षेत्र तक दौरा किया। इन क्षेत्रों में गंगाजल लाईन बिछाने, सीवर लाईन डालने और पी.एन.जी. (ग्रीन गैस) की लाईन डालने की प्रक्रिया होने पर खुदी सड़कों के गड्ढे भरे या नहीं इसकी वास्तविक स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्थिति विपरीत मिली जिसके चलते विधायक योगेन्द्र उपाध्याय का पारा चढ़ गया। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आड़े हाथ लिया और पांच दिनों में सड़कों के गड्ढे भरने के निर्देश दिए।
विधायक योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि लगभग दो माह पूर्व जल निगम के मुख्य अभियंता एच के कंसल के कार्यालय के सभाकक्ष में सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक में वर्षा ऋतु के उपरान्त इन सड़कों को रेड वैलास्टिंग से गड्ढे भरवाने और सड़कों से मट्टी मलबा हटवाने के निर्देश दिये थे। किन्तु जब इस ओर ठेकेदारों और अधिकारियों की लापरवाही देखी तो उन्होने गंगाजल प्रोजेक्ट और सीवेज से जुड़े जल निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को उक्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर वास्तविकता से अवगत कराया।
निरीक्षण करने के दौरान विधायक योगेन्द्र उपाध्याय ने गंगाजल प्रोजेक्ट और सीवेज से जुड़े जल निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को वास्तविक स्थिति दिखाई। सड़कों पर पड़ी मिट्टी उड़ रही थी। चारों ओर धूल उड़ रही थी और सड़कों में गहरे गहरे गड्डों के कारण राहगीर व वाहन चालकों को गिरते संभलते दिखाया। यह दृश्य दिखाने के बाद विधायक योगेन्द्र उपाध्याय ने सवाल जवाब किये कि गड्ढे क्यों नही भरे, मिट्टी सड़को से क्यों नहीं उठी तो अधिकारी टाल-मटोल वाले जवाब देने लगे जिन्हें सुनकर विधायक के तेवर बिगढ़ गये और उन्होने अधिकारियों को लताड़ लगाई।
विधायक योगेन्द्र उपाध्याय ने अधिकारियों को वास्तविक स्थल निरीक्षण कराकर वास्तविक स्थिति से अवगत करा दिया और पाँच दिन के अन्दर सभी प्रमुख मार्गों को पूर्ण रूप से साफ कर गढ्ढों को रेड गिट्टी से भरवाकर वैलास्टिंग कराने के निर्देश दिये। कॉलोनियों के अन्दर भी इसी प्रकार का सभी कार्य बीस दिन के अन्दर पूरा करने के निर्देश दिये।

ये चल रहा है काम

उल्लेखनीय हैे कि चाणक्यपुरी, गढी भदौरिया और इसकी सभी कॉलोनियों, बालाजीपुरम, सुभाष नगर कॉलोनी, अलबतिया क्षेत्र की सभी कॉलोनियों के लिए गंगाजल आपूर्ति हेतु शाहगंज आपूर्ति परियोजना के अन्तर्गत सात ओवर हेड टैंक निर्माण, चार अण्डरग्राउंड टैंक निर्माण तथा लगभग 160 किमी पाईप लाईन बिछाने का कार्य चल रहा है। इसी क्षेत्र के लिए सीवेज सिस्टम व्यवस्थित करने के लिए लगभग 170 किमी सीवर लाईनों का बिछाने का कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ही घर-घर सस्ती गैस सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पी.एन.जी. (ग्रीन गैस) की लाईनों को बिछाने का कार्य भी चल रहा है। जिसके लिए क्षेत्र की सड़कों को खोदा गया था।
दौरे में उनके साथ सीवेज सिस्टम के प्रोजेक्ट मैनेजर यदुनाथ सिंह और गंगाजल प्रोजेक्ट के मुकेश कुमार, पार्षद कन्हैयालाल कुशवाह, भगवान सिंह शर्मा, संजय शर्मा, भाजपा नेता भूपेन्द्र ठाकुर, देवेश पचौरी, पदम सिंह, रश्मि जैन आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

02-12-2021-


आगरा। बुधवार को विधायक योगेन्द्र उपाध्याय ने गंगाजल प्रोजेक्ट और सीवेज से जुड़े जल निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को साथ लेकर गढी भदौरिया, चाणक्यपुरी से लेकर अलबतिया...

Read Full Article
शादी समारोह से मासूम को अगवा कर दुराचार के बाद हत्या

शादी समारोह से मासूम को अगवा कर दुराचार के बाद हत्या438

👤02-12-2021-

आगरा। आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार की रात को शादी समारोह से पांच साल की मासूम बालिका को अगवा कर ले गया। दरिंदे ने मासूम से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी। लाश को गांव के पास सरसों के खेत में फेंक कर भाग गया। गुरुवार की सुबह मासूम के दिखाई न देने पर स्वजनों ने उसकी तलाश शुरू की। मिढ़ाकुर चौकी पर पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। करीब दो घंटे चले सर्च आपरेशन के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बालिका का शव खेत में पड़ा हुआ मिला। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। बच्ची से दुष्कर्म और हत्या की जानकारी पर अधिकारी मौके पर पहुुंच गए। दरिंदे का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
मामला मलपुरा के एक गांव का है। बुधवार की रात को गांव में एक परिवार में शादी का कार्यक्रम था। इसमें गांव के ही दंपती अपनी  पांच साल की बेटी के साथ शामिल होने आए थे। बालिका रात करीब 12 बजे तक डीजे पर दिखाई दी। जिसके बाद वह नहीं दिखी तो स्वजनों को लगा कि किसी रिश्तेदार या परिचित के पास जाकर सो गई होगी। इसलिए वह भी शादी कार्यक्रम में व्यस्त हो गए।
गुरुवार सुबह भी जब बेटी दिखाई नहीं दी तो स्वजनों को चिंता हुई। उन्होंने बेटी की खोजबीन शुरू कर दी। मगर, वह समारोह में कहीं नहीं मिली।
अनहोनी की आशंका पर स्वजन ने मिढ़ाकुर पुलिस चौकी पहुंचकर बालिका के गायब होने की जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कार्यक्रम स्थल के आसपास ग्रामीणों की मदद से सर्च आपरेशन चलाया। करीब दो घंटे प्रयास के बाद पुलिस को कार्यक्रम स्थल से 200 मीटर दूर सरसों के एक खेत में बालिका का शव पड़ा मिला। बालिका के शरीर पर कपड़े नहीं थे। उसकी दुष्कर्म के बाद हत्या की गई थी। बालिका से दुष्कर्म और हत्या की जानकारी होने पर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने बताया कि घटना का जल्दी ही पर्दाफाश कर दिया जाएगा। आरोपित का सुराग लगा उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम स्थल से बच्ची को लेकर गया था दरिंदा


पुलिस द्वारा दरिंदे का सुराग लगाने के लिए डाग स्क्वाड काे मौके पर बुलाया गया है।खोजी श्वान घटनास्थल से शादी वाले कार्यक्रम स्थल की ओर गया। जिससे यह आशंका पुख्ता हो गई है कि मासूम को दरिंदा शादी समारोह से ही किसी बहाने से अगवा कर ले गया था। उसके साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी।

पकड़े जाने के डर से की हत्या

पुलिस का मानना है कि बालिका दरिंदे को पहचानती थी। जिसके चलते उसने दुष्कर्म के बाद पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी। दरिंदे को डर रहा होगा कि बालिका द्वारा अपने साथ हुई घटना की जानकारी स्वजन को देने पर वह गिरफ्तार हो जाएगा।

शादी में शामिल लोगों की सूची तैयार कर रही पुलिस

पुलिस दरिंदे का पता लगाने के लिए शादी समारोह में आए लोगों की सूची बना रही है। आशंका है कि शादी में शामिल होने आए ही किसी व्यक्ति ही बालिका को बहाने से अगवा करके ले गया होगा। शादी में 200 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे।


बच्चों से सुराग मिलने की उम्मीद

पुलिस को शादी में शामिल होने आए बच्चों से भी दरिंदे का सुराग मिलने की उम्मीद है। वह शादी में आए बच्चो से भी जानकारी कर रही है कि बालिका आखिरी बार किसके साथ देखी गई थी। बालिका जिस समय डीजे पर मौजूद थी। वहां पर कई बच्चे भी थे।

पुलिस शादी की वीड़ियो कर रही चेक

पुलिस शादी की वीडियो भी चेक रह रही है। बालिका किन लोगों के साथ आखिरी बार देखी गई थी। शादी के बनाए वीडियो से उसका सुराग मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा वह मोबाइल से वीडियो बनाने वालों की भी मदद ले रही है।

🕔 विष्णु सिकरवार

02-12-2021-


आगरा। आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार की रात को शादी समारोह से पांच साल की मासूम बालिका को अगवा कर ले गया। दरिंदे ने मासूम से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article