Back to homepage

Latest News

राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप का जन्मदिन धूमधाम मनाया गया

राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप का जन्मदिन धूमधाम मनाया गया 346

👤30-11-2021-

 सोहावल अयोध्या ज्वाला मंदिर खिरौनी पर राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप धूमधाम से साथ हवन पूजन के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम के  आयोजक अधिवक्ता दीपक सिंह और उनकी टीम थी..जन्म दिवस के अवसर पर अनूप भैया को आशीर्वाद देने और कार्यक्रम में शामिल होने हनुमानगढ़ी के महंत श्री हेमंत दास जी और उनके साथ पूज्य साधु महात्मा शामिल हुए इस अवसर पर पंडित सुरेंद्र नाथ दुबे श्री ब्रह्मजीत सिंह इंदर पाल सिंह विजय प्रताप सिंह शिवा दुबे गंगाराम यादव विजय प्रकाश दुबे बल्लू दीपू पांडे पुजारी पांडे मोहम्मद अहमद बबलू अमर दुबे गोपाल श्रीवास्तव अशोक यादव बब्बल सिंह समाजसेवी शुभम रुद्रा पंकज पांडे छोटू यादव बृजेश वर्मा संतोष गुप्ता भीम सिंह महेश सिंह नशेडे भोलू सिंह अमन सिंह आकाश सिंह सोनू सिंह राजा सिंह सुनील सिंह राकेश वर्मा अरशद आलम मोनू नौशाद खान बंटी खान इकबाल खान दीपक सिंह टाटा विनीत सिंह मनीष सिंह मुलायम यादव कुबेर सिंह संजय सिंह अरविंद सिंह रितेश सिंह रामसुमेर भारती राजेश रावत इबरान खान साबिर बाबा सुमित मौर्या करण कुमार राजीव कुमार मिश्रा बाबा रामदीन यादव विकास वर्मा संतोष यादव रंजीत रावत पवन यादव विनोद कुमार रोहित पांडे कुलदीप कुमार कोरी अंकित कुमार कोरी फूलचंद वर्मा अशोक सिंह राममिलन नकछेद रामराज राजन तिवारी छोटू यादव अंगद सिंह आशीष सिंह रानू अवधेश सिंह सुशील सिंह महेंद्र सिंह विजय सिंह प्रदीप यादव बृजेश वर्मा कक्कू श्रीवास्तव दीपेंद्र सिंह झनमन विकास सिंह अतुल सिंह रिंकू सिंह आशुतोष सिंह टोनी सहित बहुत से सम्मानित साथी मित्रगण और परिवार के सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी टीम को गांव और परिवार के सदस्यों को मित्रों को बहुत-बहुत आभार धन्यवाद..

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

30-11-2021-


 सोहावल अयोध्या ज्वाला मंदिर खिरौनी पर राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप धूमधाम से साथ हवन पूजन के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम के  आयोजक अधिवक्ता दीपक सिंह और उनकी टीम...

Read Full Article
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया जेल का निरीक्षण

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया जेल का निरीक्षण255

👤30-11-2021-

रायबरेली 
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध बन्दी के देख-रेख, खानपान, रहन-सहन तथा लीगल ऐड क्लीनिक एवं बन्दियों के हितों से सम्बन्धित मामलो के सम्बन्ध में पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली सुमित कुमार द्वारा सप्ताहिक निरीक्षण सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए किया गया। इस दौरान सचिव ने जेलर सत्य प्रकाश व कुंवर वीरेन्द्र विक्रम सिंह से जेल के अन्दर कैदियों की स्थिती व रखरखाव तथा कोरोना वायरस के बचाव के बाबत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जेलर को निर्देशित किया गया कि जो भी बन्दी जिला कारागार में आ रहे है उनकी जाँच कराकर उन्हें मास्क व सैनेटाइजर उपलब्ध कराया जाए। निरीक्षण में कुल 1401 बन्दी निरुद्ध बताये गये। इस अवसर जेल में विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया। सचिव ने जेलर को महिला बन्दियों के साथ रह रहे बच्चों के स्वास्थ्य की देख-भाल कराने तथा उन्हें समय से दवा आदि उपलब्ध कराने एवं बढ़ती ठण्ड को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों को स्वेटर एंव गर्म कपड़े उपलब्ध व डेंगू से बचाव हेतु एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के निर्देश दिये। सचिव ने बंदियों से बात कर उनकी परेशानियों, विधिक समस्याओं एवं जेल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। सचिव ने बन्दियों को बताया कि जेल में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वह जेल में स्थापित लीगल ऐड क्लीनिक में प्रत्येक शानिवार को अपराहन 2 बजे से 4 बजे तक उपस्थित पैनल अधिवक्ता व पराविधिक स्वयं सेवक के माध्यम से विधिक मदद ले सकते है। निरीक्षण के दौरान जिन बंदियों ने यह बताया कि उनके मुकदमें की पैरवी हेतु अधिवक्ता नहीं है उन्हें यह सुझाव दिया गया कि वह जेल अधीक्षक के माध्यम से अपने प्रार्थनापत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली को भेज दे। जेल के अन्दर कोविड-19 के तहत जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया। निरीक्षण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के पैनल अधिवक्ता जय सिंह यादव पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव, म

🕔बलवंत कुमार

30-11-2021-


रायबरेली 
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन...

Read Full Article
वृद्धाश्रम में वरिष्ठ जनों के विधिक अधिकार विषय पर आयोजित किया गया शिविर

वृद्धाश्रम में वरिष्ठ जनों के विधिक अधिकार विषय पर आयोजित किया गया शिविर921

👤30-11-2021-
रायबरेली 
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अब्दुल शाहिद के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के तत्वाधान वृद्धजन आवास (वृद्धाश्रम), आई0टी0आई0 कैम्पस दूरभाष नगर, रायबरेली में वृद्धजनों के लिए पर विधिक साक्षरता एवं कोविड-19 जागरुकता शिविर का आयोजन में किया गया। कोविड-19 से बचाव, मास्क का प्रयोग और दो गज की दूरी का अनुपालन करने हेतु जागरुक किया गया। इस अवसर पर उपस्थित वृद्धजनों को यह बताया गया कि कैसे आप कानूनी जानकर बने अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहे। इस अवसर पर वृद्धाजनों को उनके निःशुल्क अधिकारों के विषय पर जानकारी दी गयी और बताया गया कि यदि वृद्धजनों की संपति पर किसी ने अतिक्रमण या कब्जा कर लिया है जो वृद्धजन पैसों की कमी के कारण अपना अधिकार नहीं प्राप्त कर पा रहे है तो वह निःशुल्क विधिक सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के कार्यालय में किसी कार्यदिवस में उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस अवसर पर वृद्धाश्रम के लेखाकार हिमांशु सिंह, नीलम श्रीवास्तव भण्डारी. पीएलवी पवन कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार प्रजापति, व महिला पराविधिक स्वयं सेवक अमिता गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

🕔बलवंत कुमार

30-11-2021-

रायबरेली 
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अब्दुल शाहिद के निर्देशानुसार व जिला विधिक...

Read Full Article
मुसीबत बना सोहावल चौराहा नौंवा कुंआ मार्ग

मुसीबत बना सोहावल चौराहा नौंवा कुंआ मार्ग31

👤30-11-2021-

सोहावल । अयोध्या। सोहावल चौराहा से नौंवा कुंआ मार्ग की बदहाली खत्म होने का नाम नही ले रही है। वाहन चालकों के लिए मुसीबत बनी इस सड़क के मुहाने सोहावल चौराहे पर नाली और पटरी निर्माण के लिए दोनों ओर खुदाई कर बिभाग ने बनाया तो नही लेकिन उद्घाटन पत्थर लगा दिया। कुछ महीने पहने बनाई गई सड़क धंस जाने से बड़े वाहनों के लिए खतरे की घंटी बन चुकी है। बिभाग अभी इसकी चौड़ाई और बढ़ाने की बात कर रहा है। राजनीतिक दखलंदाजी की शिकार होकर नव सृजित नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी के ब्यापारियों के लिए पिछले तीन साल से सड़क मुसीबत बनती आयी है। खंड खंड में हो रहे सड़क बिस्तारी करण ने यहाँ का ब्यापार चौपट कर रख्खा है। पहले चरण में हुए सड़क बिस्तारीकरण का कार्य अभी पूरा नही हुआ सोहावल चौराहे पर सड़क के दोनों ओर खुदाई कर कार्य बन्द कर दिया गया अलबत्ता बिभाग ने उद्घाटन पत्थर जरूर लगा दिया। कुछ महीने भर पहले बनाई गई यह सड़क पंडित पुर के पास धंस गयी ठेकेदार मिट्टी डालकर सड़क बना रहा है बड़े वाहनों के लिए खतरे की घंटी बनी इस सड़क की चौड़ाई अभी डेढ़ मीटर और  बढ़ाई जाएगी  लोक निर्माण बिभाग के ए ई ए के तिवारी ने बताया अभी साढ़े 5 मीटर बनी है मानक 7 मीटर का है डेढ़ मीटर निर्माण का टेंडर जारी हो चुका है। संभव है चुनाव से पहले जब दो लेन के मानक पर  निर्माण के लिए तीसरी बार सड़क का निर्माण स्वीकृत होगा तब मोटाई बढ़ेगी।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

30-11-2021-


सोहावल । अयोध्या। सोहावल चौराहा से नौंवा कुंआ मार्ग की बदहाली खत्म होने का नाम नही ले रही है। वाहन चालकों के लिए मुसीबत बनी इस सड़क के मुहाने सोहावल चौराहे पर नाली...

Read Full Article
ज्योति बहन को शादी में दि आयुष्मान फाउंडेशन ने दिया उपहार

ज्योति बहन को शादी में दि आयुष्मान फाउंडेशन ने दिया उपहार 843

👤30-11-2021-

पूरे जिले में एक नई मिसाल बन कर समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए कार्य करने वाली दि आयुष्मान फाउंडेशन की टीम ने एक और बहन ज्योति की शादी में बड़ा बक्सा, सूट और साड़ी देकर बहन को वैवाहिक जीवन के लिए अपनी शुभकामनाएं देने उसके घर पहुँची | सोहावल ब्लाक के ग्राम सभा अर्थर के अबनपुर निवासी ज्योति की बड़ी बहन व ग्रामवासी फाउंडेशन से मिले उपहार से बेहद खुश नजर आए और पूरी टीम को धन्यवाद कहा | इस मौके पर सक्रिय सदस्य ऋषभ वर्मा ने फाउंडेशन को सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों को धन्यवाद अर्पित किया और कहा कि आगे भी बहनों की शादियों व बच्चो की शिक्षा के लिए टीम काम करती रहेगी व ठंड में जरूरतमंदो को गर्म कपड़े व कम्बल का वितरण भी करेगी | संस्था के पदाधिकारियों में अध्यक्ष समाजसेवी पटेल पवन वर्मा, उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, सुरेन्द्र कोरी, शुभम पटेल, विशाल मिश्रा, अमर बहादुर, अरविंद रावत व आशीष कुमार मौजूद रहे |

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

30-11-2021-


पूरे जिले में एक नई मिसाल बन कर समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए कार्य करने वाली दि आयुष्मान फाउंडेशन की टीम ने एक और बहन ज्योति की शादी में बड़ा बक्सा, सूट और साड़ी देकर...

Read Full Article
मासूम बच्ची की हत्या कर शव को बोरे में भरकर तालाब में फेंका

मासूम बच्ची की हत्या कर शव को बोरे में भरकर तालाब में फेंका910

👤30-11-2021-

पटरंगा थाना क्षेत्र के हुसैन गंज मजरे जखौली गांव का है मामला।

सूचना पर एसपी ग्रामीण व क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच कर किया जांच पड़ताल।

मवई अयोध्या पटरंगा थाना क्षेत्र के हुसैन गंज मजरे जखौली गाँव में एक सनसनी खेज घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई हैं।यहां पर एक मासूम बच्ची शव बोरे में भरा गाँव के बगल तालाब में उतराता हुआ देखा।घटना की सूचना ग्रामीणों ने पटरंगा पुलिस को दिया मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने शव को बोरे निकलवा कर उसकी पहचान कराई तो उसी गाँव की मासूम निकली।जो लगभग एक सप्ताह से गायब थी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारणो का पता चल सकेगा।
जानकारी के अनुसार पटरंगा थाना क्षेत्र के हुसैन गंज मजरे जखौली गाँव में मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे गाँव के बगल ही स्थिति तालाब में एक बोरी में कुछ उतराता हुआ ग्रामीणों ने देखा धीरे धीरे वहां पर भीड़ जमा हो गई और सूचना पटरंगा पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे पटरंगा थाना प्रभारी विवेक सिंह ने बोरी को बाहर निकलवा कर किया।बोरी खोलने पर उसमे एक बच्ची का शव देख आस पास के लोगों के होश उड़ गए बाहर निकाल कर उसकी पहचान कराई गई तो पता चला कि इसी गांव निवासी वीरेंद्र कुमार की 7 वर्षीय पुत्री सालू हैं जो 22-11-2021से लापता थी।घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया।जानकारी होने पर रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने मौके पर पहुंच सम्बंधित अधिकारियों घटना जल्द से जल्द पर्दाफाश कर आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने का निर्देश दिया।वही मासूम की हत्या की सूचना एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर व सीओ रुदौली सुरेंद्र प्रसाद तिवारी व उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को अस्वाशन दिया कि जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जायेगा।
बता दें कि वीरेंद्र कुमार के दो औरत थी जिसमें से पहली औरत के एक लड़का और एक लड़की हैं लड़के के लगभग 6 माह पहले एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी और बची लड़की सालू की भी हत्या करने के बाद शव को बोरे में भरकर तालाब में फेंक दिया गया।वही दूसरी औरत के एक भी संतान नही है अभी।
इस घटना के बावत पटरंगा थाना प्रभारी विवेक सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या ही लग रही हैं बाकी पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।फिर हाल अभी पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर नही आई हैं।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

30-11-2021-


पटरंगा थाना क्षेत्र के हुसैन गंज मजरे जखौली गांव का है मामला।

सूचना पर एसपी ग्रामीण व क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच कर किया जांच पड़ताल।

मवई अयोध्या...

Read Full Article
विकास एवं निर्माण कार्यो में गुणवत्ता व मानक में किसी भी प्रकार की न हो ढिलाई: कंचन वर्मा

विकास एवं निर्माण कार्यो में गुणवत्ता व मानक में किसी भी प्रकार की न हो ढिलाई: कंचन वर्मा635

👤30-11-2021-

रायबरेली: जनपद की नोडल अधिकारी/प्रबंध निदेशक उ0प्र0 मेडिकल सप्लाइज कॉर्पोरशन लि0 कंचन वर्मा ने बचत भवन के सभागार में विकास एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार के शीर्ष प्राथमिकताओं वाले कार्यो में किसी भी प्रकार की ढिलाई शिथिलता न बरती जाए। इसके अलावा कोविड-19 कोरोना संक्रमण महामारी को दृष्टिगत रखते हुए बचाव, जागरूकता, वैक्सीनेशन आदि स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए कार्य किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 वीरेन्द्र सिंह को निर्देश दिये कि लक्ष्य से ज्यादा कोरोना वैक्सीनेशन करने का प्रयास करे तथा लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया जाए। सभी सीएचसी/पीएचसी पर वॉल पेंटिंग कराने के निर्देश भी दिये।
नोडल/प्रबंध निदेशक ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को समस्त गौ-आश्रय स्थलों पर समस्त व्यवस्थाओं ठंड को देखते हुए सुदृढ रखे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्माण व विकास के कार्यों में गुणवत्ता व मानक में किसी भी प्रकार की अनदेखी न होने दें। जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ ही आम जनमानस को न्याय दिलाने में त्वरित कार्यवाही की जाए। श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि असंगठित श्रमिकों का अधिक से अधिक ई-श्रम कार्ड बनाकर लक्ष्य को पूर्ण किया जाए। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि माह दिसम्बर 2021 में प्रति कार्ड 01 किग्रा0 दाल/साबुत चना, 01 किग्रा0 आयोडाइज्ड नमक एवं 01 लीटर खाद्य (यथा सरसांे तेल/रिफाइण्ड) निःशुल्क वितरण किया जाएगा। निशुल्क खाद्य वितरण की कार्यवाही नियमानुसार की जाए।
नोडल अधिकारी को बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 गजेन्द्र सिंह, डीडीओ एस0एन0 चौरसिया, डीपीआरओ, उपनिदेशक कृषि, नगर पालिका ईओ आदि ने कम्युनिटी शौचालय, मनरेगा रैन वाटर हार्वेस्टिंग, संचारी रोग नियंत्रण, आयुष्मान गोल्डन कार्ड आदि विभागीय कार्यो की प्रगति से अवगत कराया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने नोडल अधिकारी कंचन वर्मा को जनपद के कराये गये विकास कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी इंजेश सिंह सहित ईओ, नगर पालिका आदि जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

🕔बलवंत कुमार

30-11-2021-


रायबरेली: जनपद की नोडल अधिकारी/प्रबंध निदेशक उ0प्र0 मेडिकल सप्लाइज कॉर्पोरशन लि0 कंचन वर्मा ने बचत भवन के सभागार में विकास एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक करते...

Read Full Article
अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत,एक ट्रामा सेंटर रेफर

अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत,एक ट्रामा सेंटर रेफर907

👤30-11-2021-

मवई (अयोध्या) पटरंगा थानां क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा है।
सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने घटनास्थल पर पहुँच कर घायलों के इलाज के लिए चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया।वहीं मृतक के परिजनों को ढाँढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
जानकारी के मुताबिक रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जलील पुर निवासी नितेश कुमार पुत्र परशुराम 19 वर्ष अपनी यूपी 42 ए ई 9976 बाइक से तीन युवक क्षेत्र के ही मियां का पुरवा गांव रिश्तेदारी में  निमंत्रण करने गए थे तीनों युवक निमंत्रण करके मंगलवार की सुबह अपने घर जलीलपुर गांव वापस लौट रहे थे।बाइक सवार युवक लगभग 9 बजे जैसे ही पटरंगा थाना की हाइवे चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम गनौली के प्राथमिक विद्यालय के निकट पहुंचे तभी लखनऊ की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को पीछे जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार तीनों युवक राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर कर बुरी तरह से घायल होकर सड़क पर बिखर गए जिसमें से नितेश कुमार पुत्र परशुराम 19 वर्ष,राजू पुत्र राम बहादुर 15 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जबकि एक युवक बजरंगी पुत्र राम कुमार 21 वर्ष गम्भीर रूप से घायल गया। घटना की आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और घटना की सुचना पटरंगा पुलिस को दी।हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव तत्काल अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़े युवकों को किनारे किया और गम्भीर रूप से घायल युवक को बिना एम्बुलेंस का इंतजार किये अपने वाहन से सीएचसी मवई पहुंचाया।जहाँ घायल की हालत गम्भीर देखते हुए सीएचसी के डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।दोनों युवकों के शव को पुलिस ने पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

30-11-2021-


मवई (अयोध्या) पटरंगा थानां क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर रेफर...

Read Full Article
दंगल में पहलवानो ने दिखाया दमखम, दर्शन हुए रोमांचित

दंगल में पहलवानो ने दिखाया दमखम, दर्शन हुए रोमांचित249

👤30-11-2021-

बाबागंज : विकास खंड नवाबगंज के क़स्बा बाबागंज में दो दिवसीय दंगल का मंगलवार को आरंभ हुआ। जिसमें गाजीपुर, महाराष्ट्र , दिल्ली, नेपाल, बहराइच समेत दूर-दराज के पहलवानों के दांवपेच देख दर्शक रोमांचित हो गए। पहले दिन विभिन्न नकद इनाम के दर्जनों से अधिक मुकाबले हुए। जिसमें ग्यारह हजार रुपये इनाम का मुकाबला बराबरी पर रहा। क़स्बा बाबागंज में दो दिवसीय दंगल में कई राज्यों के पहलवानों ने भाग लिया। दूर-दराज से पहुंचे पहलवानों ने दमखम दिखाया। दंगल का उद्घाटन प्रधान संघ अध्यक्ष नवाबगंज आनंद पाठक ने किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। केवल इन्हें मुख्य पटल पर लाने की आवश्यकता है। दंगल की शुरूआत अमित पहलवान दिल्ली व सन्नी पहलवान नंदनी नगर गोण्डा के पहलवानों के बीच मुकाबला। दस मिनट चला यह मुकाबला बराबर रहा। कुश्ती 11 हजार इनामी राशि की थी।विभिन्न इनामी राशि मुकाबले में बाबा रविशंकर अयोध्या, सतेंद्र गाजीपुर, पवन पहलवान हरियाणा, जावेद पहलवान दिल्ली विजेता रहे। दंगल के रेफरी उत्तम पहलवान बहराइच रहे। इस दौरान युवा नेता शुभम पाठक, रामकिशुन सोनकर, विशाल सिंह,अंसार बाबू अंसारी, तूफान अली, बबलू शुक्ला, नन्दकिशोर वर्मा मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

30-11-2021-


बाबागंज : विकास खंड नवाबगंज के क़स्बा बाबागंज में दो दिवसीय दंगल का मंगलवार को आरंभ हुआ। जिसमें गाजीपुर, महाराष्ट्र , दिल्ली, नेपाल, बहराइच समेत दूर-दराज के पहलवानों...

Read Full Article
हिन्दुओं को जाति पाति छोड़कर एकजुट रहने की आवश्यकता: तोगड़िया

हिन्दुओं को जाति पाति छोड़कर एकजुट रहने की आवश्यकता: तोगड़िया523

👤30-11-2021-


बहराइच पहुंचे डॉ प्रवीण तोगड़िया का गजाधरपुर में हुआ भव्य स्वागत 


फखरपुर, बहराइच। मंगलवार गजाधरपुर चौराहे पर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया का स्थानीय लोगो ने भव्य स्वागत किया। हिन्दू रक्षा निधि कार्यक्रम के अंतर्गत बहराइच के प्रवास पर निकले डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया व वेदप्रकाश सचान, इन्द्रबली धनन्जय सिंह का स्थानीय हिन्दू समुदाय के कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं हिन्दू रक्षा निधि समर्पित की गयी  इस मौके पर श्री तोगड़िया ने सभी हिन्दू कार्यकर्ताओं को एकजुट एवं सशक्त रहने का संदेश दिया और कहा कि अफगानिस्तान में हुए तालिबानी हमले के जैसी स्थिति भारत मे कभी उत्तपन्न न हो इसके लिए सभी हिन्दुओं को जाति पाति छोड़कर सभी को एकजुट रहने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संयोजन भुनेश उपाध्याय,विशाल सिंह"मुन्ना", राम बचन सोनी ने किया। इस अवसर पर अमरेश पाण्डेय,चंदन गौड़,हृदयराम गुप्ता,विनोद यादव,कपिल शुक्ल,  राम अंचल आदि लोग उपस्थित रहे। वहीं फखरपुर में पूर्व विधायक स्वर्गीय वशुदेव सिंह के निवास पर भी प्रवीण तोगड़िया का आगमन हुआ। जहां ब्लॉक प्रमुख फखरपुर रणवीर सिंह मुन्ना ने उनका फूल माला से स्वागत किया। उनके साथ मे पेशकार यादव, सीताराम पाण्डेय, राम पल्टन पाण्डेय, विश्व प्रकाश सिंह और हजारों के संख्या में लोग उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

30-11-2021-



बहराइच पहुंचे डॉ प्रवीण तोगड़िया का गजाधरपुर में हुआ भव्य स्वागत 


फखरपुर, बहराइच। मंगलवार गजाधरपुर चौराहे पर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article