Back to homepage

Latest News

मास्क वितरण कर किया लोगों को जागरूक

मास्क वितरण कर किया लोगों को जागरूक 107

👤28-11-2021-

आगरा। नेहरू युवा केंद्र आगरा के तत्वावधान मैं युवा स्वंय सेवक मोनिका व सैयां ब्लॉक से सचिन शुक्ला ने बिचपुरी में मास्क वितरण किया और लोगों को सार्वजनिक जगह पर मास्क लगाने बार-बार हाथ धोना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों से तरह तरह की फैल रही बीमारियों से बचने के लिए उपायों के बारे में बिस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में दीपक,विपिन,तपन आदि लोग मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

28-11-2021-


आगरा। नेहरू युवा केंद्र आगरा के तत्वावधान मैं युवा स्वंय सेवक मोनिका व सैयां ब्लॉक से सचिन शुक्ला ने बिचपुरी में मास्क वितरण किया और लोगों को सार्वजनिक जगह पर मास्क...

Read Full Article
राज्यमंत्री अशफाक सैफी का समाज सेवक राजेश खुराना ने अपने प्रतिष्ठान पर किया स्वागत,

राज्यमंत्री अशफाक सैफी का समाज सेवक राजेश खुराना ने अपने प्रतिष्ठान पर किया स्वागत,688

👤28-11-2021-

आगरा। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष राज्यमंत्री अशफाक सैफी का रविवार को शास्त्रीपुरम में समाज सेवक राजेश खुराना के प्रतिष्ठान पर आगमन हुआ। जहां राजेश खुराना व उनके कर्मचारियों ने माला व शाल पहनाकर मंत्री का स्वागत किया।
इस संदर्भ में आगरा स्मार्ट सिटी,भारत सरकार के सलाहकार सदस्य एवं हिन्दू जागरण मंच,ब्रज प्रान्त उ.प्र. के प्रदेश संयोजक, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष व आत्मनिर्भर एक प्रयास के चेयरमैन सुप्रशिद्ध समाज सेवक राजेश खुराना ने अपने वक्तव्य में बताया कि उत्तर प्रदेश अल्पसंख्क आयोग के अध्यक्ष राज्य मंत्री अशफ़ाक सैफ़ी का हमारे प्रतिष्ठान पर विभन्न विषयो पर चर्चा हुई। वही, मंत्री ने सभी कर्मचारी व स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि सुप्रशिद्ध समाजसेवक राजेश खुराना का धन्यवाद किया। शास्त्रीपुरम में राजेश खुराना सदस्य आगरा स्मार्ट सिटी प्रदेश संयोजक हिंदू जागरण मंच ब्रज प्रांत उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठान पर शिष्टाचार भेंट हुई वहां पर शॉल फूल मालाओं से स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कर्मचारियों की हर समस्या का समाधान किया जाएगा और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कर्मचारी सकारात्मक सोच रखें व उद्योगों को बढ़ाने का प्रयास करें। हम हर संभव मदद के लिए तैयार हैं, उद्योग बढ़ेंगे जभी देश तरक्की करेगा। इस दौरान रनवित खुराना, मनीष अग्रवाल, अगरसेना, इरफान कुरेशी व कर्मचारी स्टाफ़ उपस्तिथ रहा।

🕔विष्णु सिकरवार

28-11-2021-


आगरा। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष राज्यमंत्री अशफाक सैफी का रविवार को शास्त्रीपुरम में समाज सेवक राजेश खुराना के प्रतिष्ठान पर आगमन हुआ। जहां राजेश...

Read Full Article
01 से 07 दिसम्बर तक मनाया जायेगा ‘‘प्रधानमंत्री फसल योजना सप्ताह’’

01 से 07 दिसम्बर तक मनाया जायेगा ‘‘प्रधानमंत्री फसल योजना सप्ताह’’695

👤28-11-2021-

बहराइच 28 नवम्बर। भारत सरकार द्वारा देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर ‘‘भारत का अमृत महोत्सव-भारत एैट 75’’अभियान के अन्तर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार, योजना के सम्बन्ध में कृषकों की जिज्ञासाओं का समाधान करने एवं योजना में कृषकों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से 01 से 07 दिसम्बर 2021 तक ‘‘प्रधानमंत्री फसल योजना सप्ताह’’ मनाया जायेगा।  
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि योजना के तहत कृषकों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से रबी 2021-22 मौसम में माह दिसम्बर के प्रथम सप्ताह को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा। बीमा कम्पनी, बैंक व जन सुविधा केन्द्रों के सहयोग से प्रदेश के 75 जनपदों के 75 ब्लाकों में जहॉ पर बीमित कृषकों की संख्या कम है। विशेष कर आकांक्षी व जनजातीय बाहुल्य जनपदों के ब्लाकों का चयन करते हुए गहन अभियान चलाकर कृषकों की सहभागिता बढ़ाई जायेगी। इस हेतु जनपद के विकास खण्ड नवाबगंज का चयन किया गया। अभियान के 75 सप्ताह में 75 किसानों के सफलता की कहानी प्रति सप्ताह सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड की जायेगी। प्रचार वाहन के द्वारा बीमा योजना के ज़रूरी संदेश का ऑडियो विज़ुअल और रेडियो, क्षेत्रीय समाचार पत्रों, फेसबुक, ट्वीटर आदि सोशल मीडिया के माध्यम से ई-संवाद का आयोजन कर कृषकों की शंकाओं का समाधान किया जायेगा। 01 से 07 दिसम्बर तक संचालित होने वाले अभियान प्रदेश स्तर पर कृषि मंत्री द्वारा शुभारम्भ किया जायेगा। जबकि जनपद स्तर पर पूर्वान्ह 10ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिले के 05 सर्वाधिक क्षतिपूर्ति पाने वाले बीमित कृषकों, सर्वाधिक बीमा करने वाले बैंक शाखा के प्रबन्धक, सर्वाधिक बीमा करने वाले जनसुविधा केन्द्र के प्रतिनिधि एव के क्रियान्वयन में सराहनीय योगदान करने वाले कृषि/उद्यान विभाग के कर्मचारी को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जायेगा। अभियान अन्तर्गत् 02 दिसम्बर 2021 को जिलाधिकारी हरी झण्डी दिखाकर प्रचार वाहनों का ब्लाकों/न्याय पंचायतों के लिए रवाना करेंगे। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने कृषि एवं उद्यान विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों, बैंक प्रतिनिधियों, प्राथमिक सहकारी समिति एवं जनसुविधा केन्द्र के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया है कि जनपद/ब्लाक/न्यायपंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करते हुए अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।

🕔मोहम्मद बिलाल

28-11-2021-


बहराइच 28 नवम्बर। भारत सरकार द्वारा देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर ‘‘भारत का अमृत महोत्सव-भारत एैट 75’’अभियान के अन्तर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना...

Read Full Article
ई.ओ. नगर पालिका बहराइच से डीएम ने तलब किया स्पष्टीकरण

ई.ओ. नगर पालिका बहराइच से डीएम ने तलब किया स्पष्टीकरण441

👤28-11-2021-

बहराइच 28 नवम्बर। नगर मजिस्ट्रेट बहराइच ने अपनी रिपोर्ट में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र को अवगत कराया गया कि 27 नवम्बर 2021 को मध्यान्ह 12ः00 बजे बहराइच नानपारा बाईपास पर रोड के किनारे काफी मात्रा में जलता हुआ कूड़ा पाया गया, जिससे मौके पर जले हुए कूड़े के अवशेष एवं शेष जलते हुए कूड़े से धुऑ उठ रहा था। इस सम्बन्ध में नगर मजिस्ट्रेट द्वारा मौके के फोटोग्राफ्स भी उपलब्ध कराये गये हैं। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा अपनी रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि निदेशक, स्थानीय निकाय, उत्तर प्रदेश के आदेश 15 सितम्बर 2021 द्वारा मा. राष्ट्रीय हरित अभिकरण (एन.जी.टी.) नई दिल्ली व पर्यावर्णीय नियमों के अनुपालन कराये जाने के निर्देश के क्रम में खुले में कूड़ा जलाने का पूर्णतया प्रतिबन्धित किया गया है एवं जुर्माने का भी प्राविधान है। 
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में आयोजित विभिन्न समीक्षा बैठकों के अतिरिक्त कई बार कूड़ें का नियमानुसार समुचित निस्तारण कराये जाने के साथ-साथ इस बात के स्पष्ट निर्देश दिये गये थे कि किसी भी दशा में कूड़ा न जलाया जाय। उक्त के बावजूद भी कूड़ा जलाया जाना अत्यन्त ही आपत्तिजनक है तथा मा. राष्ट्रीय हरित अभिकरण (एन.जी.टी.) नई दिल्ली द्वारा पारित आदेश के क्रम में गठित अनुश्रवण समिति (ओवरसाइट कमेटी/मॉनीटरिंग कमेटी) के निर्णय के अनुपालन के विपरीत है। उपरोक्त के दृष्टिगत कूड़ा जलने की घटना का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र्र ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, बहराइच को निर्देशित किया है कि अपना स्पष्टीकरण 03 दिवस में प्रस्तुत करें कि क्यों न मा. राष्ट्रीय हरित अभिकरण (एन.जी.टी.) नई दिल्ली द्वारा पारित आदेश के क्रम में गठित अनुश्रवण समिति (ओवरसाइट कमेटी/मॉनीटरिंग कमेटी) के निर्णय का अनुपालन सुनिश्चित न किये जाने के कारण आपके विरूद्ध रू. 50,000=00 अर्थ दण्ड आरोपित कर दिया जाय।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-11-2021-


बहराइच 28 नवम्बर। नगर मजिस्ट्रेट बहराइच ने अपनी रिपोर्ट में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र को अवगत कराया गया कि 27 नवम्बर 2021 को मध्यान्ह 12ः00 बजे बहराइच नानपारा बाईपास...

Read Full Article
डीएम ने तहसील नानपारा का किया औचक निरीक्षण

डीएम ने तहसील नानपारा का किया औचक निरीक्षण185

👤28-11-2021-

प्रपत्रों के डिजिटाईज़्ड कार्य का डीएम ने लिया जायज़ा

बहराइच 28 नवम्बर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने तहसील नानपारा का औचक निरीक्षण कर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 283-नानपारा के मतदाता पंजीकरण केन्द्र में संचालित प्रपत्रों के डिजिटाईज़ेशन कार्य का जायज़ा लिया। डीएम डॉ. चन्द्र ने वी.आर.सी. नानपारा के कम्प्यूटर कक्ष के निरीक्षण के दौरान कम्प्यूटर आपरेटर्स द्वारा किये जा रहे डिजिटाईज़ेशन कार्य तथा प्रपत्रों के रख-रखाव के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि प्रपत्रों का भली प्रकार से परीक्षण कर त्रुटिरहित तरीके से डाटा को फीड किया जाय। डॉ. चन्द्र ने कहा कि मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने में त्रुटिरहित मतदाता सूची सबसे महत्वपूर्ण अभिलेख है। इसलिए डाटा की इन्ट्री करते समय पूरी सतर्कता व सावधानी बरती जाय। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि अवशेष प्रपत्रों की डाटा फीडिंग कार्य को आज ही पूर्ण करा लिया जाय। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश, नायब तहसीलदार मनीष सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

28-11-2021-


प्रपत्रों के डिजिटाईज़्ड कार्य का डीएम ने लिया जायज़ा

बहराइच 28 नवम्बर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने तहसील नानपारा का औचक निरीक्षण कर विधानसभा निर्वाचन...

Read Full Article
किसानों का भुगतान न होने पर पूर्व विधायक ने गन्ना जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

किसानों का भुगतान न होने पर पूर्व विधायक ने गन्ना जलाकर किया विरोध प्रदर्शन661

👤28-11-2021-

जरवलरोड बहराइच। इंडियन पोटाश लिमिटेड चीनी मिल गेट पर गन्ना किसानों के गन्ने का भुगतान ना होने पर व गन्ना का दाम बढाये जाने के लिए पूर्व विधायक राम तेज यादव के नेतृत्व में गन्ना जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। पूर्व विधायक ने कहा जरवल ब्लॉक मे किसानों के गन्ने का भुगतान चीनी मिल जरवल ने नही किया है जिसके विरोध मे धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। अगर किसानों के गन्ने का भुगतान नही किया गया तो चीनी मिल गेट पर ताला लगा दिया जायेगा। और कहा की सरकार किसानों के गन्ने का दाम 450 रूपए प्रति कुंतल करें और एमएसपी लागू करे। अगर सरकार ने गन्ने का दाम नहीं बढ़ाया तो हम किसान लोग गन्ना नहीं देंगे तथा 2022 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंकेंगे और अखिलेश यादव की सरकार बनायेंगे। पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी बहराइच लक्ष्मी नारायण यादव ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में सपा नेता जालिम सिंह यादव, मनीष यादव, मौलाना शकील नदवी, राकेश राव पूर्व प्रधान जतौरा,अब्बू शहमा, हरनाम यादव,शमीम, गब्बर, जमाली,जगदीश यादव, अतिफ हरचंदा समेत तमाम सपा नेता मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

28-11-2021-


जरवलरोड बहराइच। इंडियन पोटाश लिमिटेड चीनी मिल गेट पर गन्ना किसानों के गन्ने का भुगतान ना होने पर व गन्ना का दाम बढाये जाने के लिए पूर्व विधायक राम तेज यादव के नेतृत्व...

Read Full Article
सांसद खेल स्पर्धा के समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे सहकारिता मंत्री

सांसद खेल स्पर्धा के समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे सहकारिता मंत्री 618

👤27-11-2021-

बहराइच। ‘सांसद खेल स्पर्धा‘ के अन्तर्गत 26 नवम्बर से 27 नवम्बर 2021 तक जिला मुख्यालय, लोकसभा स्तर पर आयोजित हो रही एथलेटिक्स कबड्डी खो-खो, वालीबाल खेलो की विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट विहारी वर्मा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियो को बैज लगाकर, मार्ल्यापण कर तथा गमला भेंट कर स्वागत किया गया। समापन अवसर पर सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने सांसद खेल स्पर्धा के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता में रामपाल यादव, सचिव माध्यमिक शिक्षा, प्रेमनाथ तिवारी,सचिव जिला वालीबाल संघ, बेसिक शिक्षा विभाग से जिला व्यायाम शिक्षक विरेन्द्रपाल सिह,रामू लाल, मनीष चौधरी, विनोद कुमार यादव,कुशमेन्द्र राणा,अजय सरोज, प्रदीप कुमार,पंकज चतुर्वेदी,राहुल वर्मा, रजवन्त सिह अटल सिह मनीष श्रीवास्तव,प्रमोद कुमार श्याम सिह तथा अन्य ने निर्णायक की भूमिका का निर्वाहन किया। अन्त में श्री नीरज मिश्र, जिला क्रीडा़ अधिकारी, बहराइच द्वारा आये हुये समस्त अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन श्री सरजीत सिह, महासचिव, भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन, देवीपाटन मण्डल, बहराइच द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों/टीमों को आकषर्ण पुरस्कार पुरस्कृत किया गया। 
इस अवसर पर अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, सांसद प्रतिनिधि डा. आनन्द गोंड, सहकारिता मंत्री के प्रतिनिधि गौरव वर्मा, भाजपा पार्टी पदाधिकारी, रणविजय सिंह, दीपक सत्या, गुलाबचन्द्र शुक्ल, श्रीनाथ शुक्ला सहित गणमान्य एवं संभ्रान्तजन, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, खेल प्रेमी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।

🕔मोहम्मद बिलाल

27-11-2021-


बहराइच। ‘सांसद खेल स्पर्धा‘ के अन्तर्गत 26 नवम्बर से 27 नवम्बर 2021 तक जिला मुख्यालय, लोकसभा स्तर पर आयोजित हो रही एथलेटिक्स कबड्डी खो-खो, वालीबाल खेलो की विभिन्न प्रतियोगिताओं...

Read Full Article
विद्यालयों में आयोजित हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

विद्यालयों में आयोजित हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम977

👤27-11-2021-

बहराइच 27 नवम्बर। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी अर्ह नागरिकों का मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराये जाने तथा आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान में जनपद के शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत रैली निकालकर मतदाता पंजीकरण कराने एवं मतदान के अवसर पर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। उप जिलाधिकारी महसी राम दास व तहसीलदार विपुल सिंह के नेतृत्व में स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज व प्राथमिक विद्यालय कपूरपुर, तहसील नानपारा में तहसीलदार अमरकान्त वर्मा के नेतृत्व में अमीर हसन डिग्री कालेज व सेंट पीटर्स इण्टर कालेज तथा तहसील कैसरगंज में तहसीलदार शिव प्रसाद के नेतृत्व में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पवही में छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली व अन्य गतिविधियों के माध्यम से आमजन विशेषकर 18-19 वर्ष आयु वर्ग के युवक-युवतियों को मतदाता पंजीकरण के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया गया।

🕔मोहम्मद बिलाल

27-11-2021-


बहराइच 27 नवम्बर। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी अर्ह नागरिकों...

Read Full Article
तैनात दर्जन भर चिकित्सको के बाद भी चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी का रोना समुदायिक केंद्र सोहावल

तैनात दर्जन भर चिकित्सको के बाद भी चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी का रोना समुदायिक केंद्र सोहावल808

👤27-11-2021-

सोहावल अयोध्या ।सीएचसी सोहावल  यहाँ तैनात दर्जन भर चिकित्सको के बाद भी चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी का रोना मरीज रोते रहते है। मेडिको लीगल सेवाओ के लिए लोग भटकते रहते है। इसके पीछे नवागत प्रभारी की लापरवाही और सीएचसी को लेकर गैर  जिम्मेदारी की प्रबृत्ति को माना जा रहा है जिन पर रुदौली में अपनी निजी ओपीडी चलाने का आरोप लगाया जा रहा है और  सोहावल में इनकी कुर्सी कार्य अवधि में प्रायः खाली रहती है।इस सीएचसी में पुरुष डॉक्टरों में प्रभारी डॉक्टर मदन कुमार बरनवाल अनिल सिंह अंसार अंसारी उमेश कुमार महेंद्र कुमार प्रदीप कुमार बाल रोग बिशेषज्ञ प्रबीन मौर्य शामिल है तो महिला चिकित्सको में तैनाती डॉ0 आकांक्षा वर्मा आकांशा कुमार जया सिंह सवा खान की बताई जाती है इनमे कभी कभार दोनों आकांक्षा में से एक की मौजूदगी मिलती है बाकी चिकित्सको को बिभाग ने कँहा समायोजित कर रख्खा है बताने वाला कोई नही है। पुरुष चिकित्सको में डॉ0 अनिल सिंह के साथ बाल रोग के प्रबीन मौर्य ही सीएचसी चला रहे है कभी कभी मरीजो की भीड़ बढ़ जाती है वरिष्ठ फार्मशिष्ठ के एस उपाध्याय को चिकित्सक की भूमिका में आना पड़ता है। शनिवार को इसकी पड़ताल की गई तो प्रभारी की कुर्सी खाली मिली और मौजूद चिकित्सको ने भी प्रभारी की लोकेसन बता पाने में असमर्थता जताई इन पर लगाये जा रहे रुदौली में निजी ओपीडी चलाने के बारे में पूँछे जाने पर चिकित्सको ने हंस कर टाल दिया।  लगाये गए आरोपो की बावत पूँछे जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 बरनवाल के बताया कुछ चिकित्सको को जिले के अन्य विभागीय कार्यो में लगाया गया है। मेरे ऊपर लगाये गए आरोप सही नही है अभी मेरा निवास रुदौली में ही है आना जाना वहीँ से है जल्द ही यहाँ आवास में शिफ्ट हो रहा हूँ इस लिए लोग आरोप लगा रहे है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

27-11-2021-


सोहावल अयोध्या ।सीएचसी सोहावल  यहाँ तैनात दर्जन भर चिकित्सको के बाद भी चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी का रोना मरीज रोते रहते है। मेडिको लीगल सेवाओ के लिए लोग भटकते...

Read Full Article
समाधान दिवस पहुंचे एसपी ने सुनी शिकायत

समाधान दिवस पहुंचे एसपी ने सुनी शिकायत316

👤27-11-2021-

आगरा। थाना सैंया पर समाधान दिवस में पहुंचे एसपी ग्रामीण के सामने जनसमस्याओं का अंबार लग गया। एसपी ने ग्रामीणों से बात कर जनसमस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश अधीनस्थों को दिए।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता ने सैंया के प्रधान व पूर्व प्रधानों के साथ बैठक की जहाँ अएला में तालाब की सरकारी जमीन पर लोगों द्वारा कब्जे करने की शिकायत दर्ज कराई गई। साथ ही अएला में सफ़ाई कर्मचारियों की मनमानी करने की शिकायत की गई।
ग्राम पंचायत भेंसोंन में मुख्य मार्ग पर अवैध कब्जे की शिकायत की गई एसपी ने कच्चे रास्तों से सीमावर्ती गांवों से होकर गुजरने वाले खनन को लेकर भी प्रधानों से बात की।
एसपी ग्रामीण ने हिदायत देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपील की और कहा अगर कहीं अप्रिय घटना हुई तो इसकी जिम्मेदारी प्रधान और पूर्व प्रधान की होगी। इस अवसर पर तहसीलदार खेरागढ़ प्रदीप कुमार सिंह, बीडीओ सैंया राकेश त्रिपाठी के साथ थानाध्यक्ष सैंया अरविंद निर्वाल मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

27-11-2021-


आगरा। थाना सैंया पर समाधान दिवस में पहुंचे एसपी ग्रामीण के सामने जनसमस्याओं का अंबार लग गया। एसपी ने ग्रामीणों से बात कर जनसमस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण के...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article