Back to homepage

Latest News

गरीब कन्या के विवाह में समाजसेवी ने की पुनः मदद

गरीब कन्या के विवाह में समाजसेवी ने की पुनः मदद127

👤27-11-2021-

विकास खंड सोहावल क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामनगर धौराहरा निवासी एक शर्मा परिवार की निर्धन कन्या के विवाह में आ रही आर्थिक संकट की सूचना भाजपा नेता कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू की सूचना पर जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति हरिओम तिवारी ने निर्धन कन्या के पिता के खाते में सूचना मिलते ही आर्थिक सहयोग की धनराशि 10 मिनट के भीतर लड़की के पिता के खाते में भिजवा कर पुनः संवेदनशीलता का परिचय दिया है हरिओम तिवारी के इस सहयोग की भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू भाजपा नेता कप्तान तिवारी गिरिजेश त्रिपाठी राजेंद्र गोस्वामी सतनाम सिंह पिंटू तिवारी धर्मराज गोस्वामी पवन तिवारी पारस नाथ पांडेय आदि ने हर्ष व्यक्त  करते हुए सराहना कि है।ज्ञातव्य हो कि हरिओम तिवारी विगत कई वर्षों से दर्जनों निर्धन कन्याओं की शादियां तथा तमाम जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता पहुंचा चुके हैं। पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण हुये लॉकडाउन में भी समाजसेवी ने जरूरतमंदों की मदद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। फ़िर वो चाहे पुरोहितों को सम्मानित करना हो, लोगों तक राशन पहुँचाना हो या दवा बैंक का संचालन कर लोगों को जरूरी दवाएँ उपपलब्ध कराना हो। ज्ञातव्य हो कि हरिओम ने राघव चरणानुरागी दल नाम की सामाजिक संस्था की भी स्थापना की है। जो समाज के निचले तबके, असहायों व जरूरतमंदों की सहायता करने हेतु सदैव तत्पर रहती है। श्री तिवारी ने बताया ऐसा करके वह मानव कल्याण का काम कर रहे हैं जिससे उन्हें आत्मिक सुख प्राप्त होता है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

27-11-2021-


विकास खंड सोहावल क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामनगर धौराहरा निवासी एक शर्मा परिवार की निर्धन कन्या के विवाह में आ रही आर्थिक संकट की सूचना भाजपा नेता कृष्ण कुमार पांडेय...

Read Full Article
आरआरपीजी में संविधान दिवस पर एक दिवसीय संगोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

आरआरपीजी में संविधान दिवस पर एक दिवसीय संगोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन237

👤26-11-2021-

अमेठी। शुक्रवार को रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमेठी में राजनीति विज्ञान विभाग के सौजन्य से संविधान दिवस पर एक दिवसीय संगोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। संगोष्ठी का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा सरस्वती एवं राजर्षि के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। अतिथियों का स्वागत करते हुए राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ मनीषा सिंह ने संविधान के विविध पक्षों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा संविधान स्वतंत्रता के साथ ही  अन्तिम व्यक्ति को न्याय मिल से इस पर विशेष ध्यान दिया गया है । आज आवश्यकता है लोगों तक संविधान के  मूल उद्देश्यों को पहुंचाने की ।समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डाॅ धनन्जय सिंह ने कहा कि हमारा संविधान अद्वितीय एवं विलक्षण है । आज समाज में राष्ट्रीय मूल्यों में निरन्तर गिरावट आ रहा है ऐसी स्थिति में संविधान दिवस की भूमिका और भी बढ जाती है । आज विकास के नये माॅडल ने कल्याणकारी राज्य की अवधारणा को प्रभावित किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डाॅ0 लाजो पांडेय ने कहा कि संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों के साथ ही अपने कर्तव्य पालन पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। प्राचार्य डाॅ0 ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि संविधान में वर्णित अधिकार ,कर्तव्य से हर युवा को अवगत  होना चाहिए । हमें राष्ट्र निर्माण में सहयोग दे कर राष्ट्रीय मुल्यो का प्रसार करना चाहिए । डाॅ महेश प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि संविधान हमें स्वतंत्रता देता स्वच्छंदता नहीं । सभी के प्रति आभार डॉ आशीष शुक्ल  ने व्यक्त किया। कार्यक्रम को डाॅ0 सीमा सिंह , डाॅ0 नीतू  सिंह, डाॅ पवन पांडेय,  डाॅ0 केशरी शुक्ल , रीतू मिश्रा, अजीत उपाध्याय, डाॅ कयूम खान आदि शिक्षकों ने सम्बोधित किया । कार्यक्रम के अंत में सभी को संविधान की शपथ दिलाई गई ।

🕔असद हुसैन/इसराक अहमद

26-11-2021-


अमेठी। शुक्रवार को रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमेठी में राजनीति विज्ञान विभाग के सौजन्य से संविधान दिवस पर एक दिवसीय संगोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता...

Read Full Article
झोला छाप डॉक्टर के रसूखदार के आगे नतमस्तक हुआ स्वास्थ महकमा

झोला छाप डॉक्टर के रसूखदार के आगे नतमस्तक हुआ स्वास्थ महकमा584

👤26-11-2021-

ऊँचाहार,रायबरेली। एक झोला छाप डॉक्टर रोहनिया सीएचसी के निकट ही अपनी दुकान खोलकर एक अर्से से मरीजों का इलाज कर रहा है। जानकार बताते हैं कि बीते दिनों इसी झोला छाप के इलाज से कई मरीजों की हालत बिगड़ गई चुकी है। इस झोला छाप डॉक्टर का इतना रसूख है कि रोहनिया सीएचसी के जाने वाले मरीजों को रोक कर उनका इलाज करता है। यही नही खुलेआम मरीजों को करके उनका इलाज करता है जो स्वास्थ्य महकमे को किसी चुनौती से कम नही है। आलम यह है कि इस झोला छाप द्वारा मरीजों को सीएचसी तक जाने से रोका जाता है। सूत्रों की माने तो इसके तार स्वास्थ विभाग के आला अधिकारियों से सीधे जुड़ें हैं। राजनीति के कद्दावरों में भी इसकी अच्छी पैठ है। सरकार किसी की भी हो यह झोला छाप हर सरकार में स्वास्थ्य महकमे के सामने ताल ठोकता है। शायद यही कारण है कि जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई करने से कतराते हैं । बीते दिनों पूर्व में रहे रोहनिया सीएचसी अधीक्षक द्वारा कार्रवाई भी है तो उनकी कार्रवाई मात्र नोटिस चस्पा करने तक ही सीमित रह गई।
      रोहनिया विकास खण्ड के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर एक झोलाछाप का प्रभाव भारी पड़ रहा है । सीएचसी से ठीक पहले ऊँचाहार-सलोन मुख्य मार्ग पर हनुमान गंज पुल के निकट एक झोलाछाप खुलेआम मरीजों को भर्ती करके इलाज कर रहा है । इसका दबदबा इस कदर है कि मरीजों को सीएचसी तक नहीं जाने देता है । रोज करीब लगभाग डेढ़ सौ से अधिक मरीजों का इलाज इसी अस्पताल में होता है । जबकि सीएचसी में ओपीडी की संख्या एक दर्जन भी नहीं पहुँच पाती है। सरकार की मंशा को तार-तार कर चिकित्सा क्षेत्र में इस झोला छाप डॉक्टर ने अपना एक अलग साम्राज्य स्थापित कर लिया है। सरकार के सारे मानकों को दरकिनार कर इस कथित अस्पताल में मरीजों को भरती करके उनका आपरेशन तक यह झोलाछाप कर देता है । करीब एक साल पहले इसी झोलाछाप के इलाज से एक मरीज की मौत भी हो गई थी । उसके बाद जमकर हंगामा भी हुआ था । किन्तु स्वास्थ विभाग की महरबानी से इस झोलाछाप डॉक्टर पर आँच भी न आई। झोलाछाप की इस दुकान में हमेशा दर्जनों मरीज भरे रहते है । लगातार मरीज भर्ती करके इलाज भी किया जाता है । दिलचस्प बात है कि झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध जब भी कभी अभियान चलता है तो इसके रसूखदार और ऊँची पहुँच के चलते यहां कोई देखने तक नहीं जाता है । जबकि यह कथित अस्पताल बाकायदा सड़क के किनारे और बोर्ड लगाकर संचालित है। बताते है कि इस चिकित्सक ने जो डिग्री बोर्ड पर लिखी है , वह फर्जी है। सूत्रों की माने तो अपनी बचत के लिये किराये की डिग्री का उपयोग करता है। यह डॉक्टर पाल (उपनाम) से विख्यात है।इस मामले में पूर्व में भी कई लोगों ने शिकायत की है । किन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके विरुद्ध कभी कोई प्रभावी कार्रवाई न होने से इसके हौसले में चार चाँद लग गया। ऐसा नही है कि लोगों ने इसकी शिकायत नही की। स्थानीय लोगों ने इस झोलाछाप के विरुद्ध उच्च स्तर पर शिकायतें की है । किन्तु इसकी अच्छी पैठ होने के चलते अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है । 
इस बावत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मेरे द्वारा नोटिस डेलिकेट कर दी गई है। वर्तमान सीएचसी अधीक्षक झोलाछाप के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाएंगे।

🕔 बलवंत कुमार

26-11-2021-


ऊँचाहार,रायबरेली। एक झोला छाप डॉक्टर रोहनिया सीएचसी के निकट ही अपनी दुकान खोलकर एक अर्से से मरीजों का इलाज कर रहा है। जानकार बताते हैं कि बीते दिनों इसी झोला छाप...

Read Full Article
रानी सुषमा देवी बालिका इंटर कॉलेज में हुआ कैरियर काउंसलिंग

रानी सुषमा देवी बालिका इंटर कॉलेज में हुआ कैरियर काउंसलिंग289

👤26-11-2021-

अमेठी। शुक्रवार को रानी सुषमा देवी बालिका इंटर कॉलेज मुंशीगंज अमेठी के परिसर में सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी और उनकी टीम द्वारा एक कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। सेवायोजन अधिकारी ने अपने संबोधन में कैरियर काउंसलिंग की आवश्यकता, कैरियर का सावधानी से चुनाव, विषयों के आधार पर विभिन्न कैरियर के अवसर पर जोर दिया। इस दौरान छात्राओं द्वारा सेवायोजन अधिकारी व उनकी टीम से विभिन्न प्रश्न किए गए जिनका उचित उत्तर पाकर छात्राएं संतुष्ट हुई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या नीरज सिंह ने सेवायोजन अधिकारी व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया और छात्राओं के उज्जवल कैरियर की कामना की।

🕔असद हुसैन/इसराक अहमद

26-11-2021-


अमेठी। शुक्रवार को रानी सुषमा देवी बालिका इंटर कॉलेज मुंशीगंज अमेठी के परिसर में सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी और उनकी टीम द्वारा एक कैरियर काउंसलिंग...

Read Full Article
आला अधिकारी कर रहे है किसी बड़े हादसे का इंतजार

आला अधिकारी कर रहे है किसी बड़े हादसे का इंतजार 879

👤26-11-2021-
गदागंज रायबरेली। रायबरेली के अंतर्गत डलमऊ के बरारा बुजुर्ग रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन के किनारे किनारे खोद दिया है जिससे ग्रामीड़ो का आवा गवन ठप हो गया है किसी प्रकार की गाड़ी नहीं जा सकती वही सरकार घर घर तक एम्बुलेंस और 112 पंहुचा रही वही बरारा से गंगा के किनारे तक सेवा अधिकारी के लापरवाही से पहुंचने मे असमर्थ वही ग्रामीड को चलना मौत की दावत हो गया है ग्रामीड करें तो क्या करें रास्ता तो एक ही है बरारा के अंदर पास में जलभराव दूषित जलभराव के कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आए दिन लोग संक्रमित बीमारियों जैसे बुखार फलेरिया चर्म रोग से जूझ रहे हैं जिससे ग्रामीण परेशान है गांव के ही लोगों को नहीं बल्कि वहां से आने जाने वाले राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सबसे ज्यादा दिक्कते छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल आने जाने में होती है एक तरफ भाजपा सरकार स्वच्छ अभियान चला रही है दूसरी तरफ डलमऊ बरारा बुजुर्ग रेलवे स्टेशन के अंडरपास में जलभराव एवं गंदगी का अंबार लगा हुआ है ग्रामीण ने बताया कि कई बार आला अधिकारी को सूचना दी गई है पर इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है यह जलभराव के कारण लोग पुल के नीचे से आना जाना बंद कर दिया आए दिन आने जाने में दुर्घटनाएं होती रहती हैं ऐसे में दिखाने वाली बात होगी की खबर छपने के बाद दूषित जलभराव की समस्या से राहगीरों एवं ग्रामीणों को निजात मिल पाती है फिर कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति ही होगी

🕔 बलवंत कुमार

26-11-2021-

गदागंज रायबरेली। रायबरेली के अंतर्गत डलमऊ के बरारा बुजुर्ग रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन के किनारे किनारे खोद दिया है जिससे ग्रामीड़ो का आवा गवन ठप हो गया है किसी प्रकार...

Read Full Article
संविधान दिवस के अवसर पर एडीएम ने दिलायी शपथ

संविधान दिवस के अवसर पर एडीएम ने दिलायी शपथ253

👤26-11-2021-

बहराइच 26 नवम्बर। संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में संसद के केन्द्रीय कक्ष दिल्ली व लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। अपर जिलाधिकारी मनोज ने कलेक्ट्रेट व कलेक्ट्रेट परिसर के अन्य कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारतीय संविधान के उद्देशिका का शपथ दिलाया। उन्होंने शपथ दिलाया कि ‘‘हम भारत के लोग भारत को एक (सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य) बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक, न्याय विचार अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और (राष्ट्र की एकता और अखंडता) और सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर 1949 ई0(मिति मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी, संवत् दो हजार छह विक्रमी) को एततद्वारा इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करते है’’। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र सहित कलेक्ट्रेट व कलेक्ट्रेट परिसर के अन्य कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि संविधान दिवस के अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की एलईडी वैन के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर दिल्ली व लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।

🕔मोहम्मद बिलाल

26-11-2021-


बहराइच 26 नवम्बर। संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में संसद के केन्द्रीय कक्ष दिल्ली व लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया...

Read Full Article
सहकारिता मंत्री का भ्रमण कार्यक्रम में हुआ आंशित संशोधन

सहकारिता मंत्री का भ्रमण कार्यक्रम में हुआ आंशित संशोधन692

👤26-11-2021-
 
बहराइच 26 नवम्बर। प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार 26 नवम्बर 2021 को सॉय 07ः30 बजे निरीक्षण भवन लो.नि.वि. बहराइच पहुॅचकर सुविधानुसार स्थानीय भ्रमण अवस्थान एवं रात्रि विश्राम करेंगे। श्री वर्मा 27 नवम्बर 2021 को मध्यान्ह 12ः00 बजे थाना कैसरगंज अन्तर्गत राजकीय औद्यानिक इकाई, गाज़ीपुर उद्यान विभाग द्वारा आयोजित 02 दिवसीय किसान गोष्ठी/मेले का शुभारम्भ कर कृषकों को सम्मानित करें्रगे तथा कृषि यन्त्रों के स्वहकृति-पत्रों का वितरण कर अपरान्ह 01ः10 बजे निरीक्षण भवन बहराइच वापस आ जायेंगे। 
सहकारिता मंत्री श्री वर्मा 27 नवम्बर 2021 को अपरान्ह 02ः00 बजे इन्दिरा गॉधी स्टेडियम बहराइच पहुॅचकर सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। तदोपरान्त अपरान्ह 02ः40 बजे निरीक्षण भवन वापस आकर सुविधानुसार स्थानीय भ्रमण अवस्थान एवं रात्रि विश्राम करेंगे। यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी वीआईपी/नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय ने बताया कि सहकारिता मंत्री श्री वर्मा 28 नवम्बर 2021 को प्रातः 10ः00 बजे कनरैलगंज (गोण्डा) के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।

🕔मोहम्मद बिलाल

26-11-2021-

 
बहराइच 26 नवम्बर। प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार 26 नवम्बर 2021 को सॉय 07ः30 बजे निरीक्षण भवन लो.नि.वि. बहराइच...

Read Full Article
रामलीला किया उद्घाटन  समाज सेवी संतोष कुमार सिंह

रामलीला किया उद्घाटन समाज सेवी संतोष कुमार सिंह798

👤26-11-2021-

सोहावल अयोध्या ।रामलीला मंचन में भगवान राम के आदर्शों की श्रेष्ठ झलक दिखाई देती है और रामलीला मंचन से बच्चें बूढों को भगवान के आचरण से सच्ची सीख मिलती है यह बातें ग्राम कुंदुर्खाखुर्द में आयोजित रामलीला के उद्घाटन समारोह के दौरान समाज सेवी संतोष कुमार सिंह ने कही। इस दौरान श्री सिंह ने रामलीला का उद्घाटन फीता काटकर किया और कहा कि वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों में रामलीला समिति आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही है। गांवो में धीरे-धीरे लुप्त हो रही रामलीला मंचन को संबल प्रदान करने के लिए सम्भ्रांत लोंगो को आगे आना चाहिए। जिससे ऐसे धार्मिक कार्यक्रम के प्रति लोंगो का उत्साह बढ़े और दशकों से गांवो में होती चली आ रही रामलीला मंचन से बच्चों व बूढों को भगवान राम के आदर्शों से सीख मिले मिले। इस दौरान समाजसेवी संतोष सिंह ने वितग तीन वर्षों से बंद पड़ी आजाद मंडल श्री रामलीला समिति को पच्चीस हजार रुपए नगद देकर आर्थिक सहयोग प्रदान किया। इस दौरान कोविड-19 महामारी में मर चुके लोंगो के प्रति मोमबत्ती जलाकर श्रधांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पट बीडीओ सोहावल रशेष कुमार गुप्ता, अधिवक्ता सुरेश प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान दुर्गा प्रसाद ,सुरेन सिंह,विजय सिंह, अनिल सिंह,बीडीसी रवींद्र प्रताप सिंह,महेंद्र तिवारी,आलोक सिंह, वीर सिंह, राजा सिंह सहित अन्य लोग मौजूद।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-11-2021-


सोहावल अयोध्या ।रामलीला मंचन में भगवान राम के आदर्शों की श्रेष्ठ झलक दिखाई देती है और रामलीला मंचन से बच्चें बूढों को भगवान के आचरण से सच्ची सीख मिलती है यह बातें...

Read Full Article
बेहतर भविष्य हेतु निवेश” कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया

बेहतर भविष्य हेतु निवेश” कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया577

👤26-11-2021-

आज दिनांक 26 नवंबर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बहराइच के प्रांगण में स्वास्थ विभाग, आगा खान फ़ाउंडेशन एवं सी० ऐफ़० ऐल० आइ॰ के सहयोग से मातृ एवं शिशु पोषण हेत चलाए जा रहे “बेहतर भविष्य हेतु निवेश” कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गयाI कार्यक्रम का शुभारम्भ स्टेफनी, फर्स्ट सेक्रेटरी हाई कमिशन कनाडा, अपर मिशन निदेशक हीरालाल, आगा खान फाउंडेशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमति  टिनी शाहनी एवम मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच द्वारा किया गयाI कार्यक्रम में उपस्थित आशाओं, आशा संगिनियों, चिकित्साधिकारियों को संबोधित करते हुए सुश्री स्टेफनी ने कहा की सी० ऐफ़० ऐल० आइ॰ का हमेशा से यह प्रयास रहा है कि वह आने वाली पीढ़ियों के पोषण और स्वास्थ्य के स्तर को बेहतर बनाने हेतु कार्य कर सकें।अपर मिशन निदेशक श्री हीरालाल जी ने कहा कि प्रदेश में कई जनपदों में स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से संचालित कार्यक्रम से अनीमिया और पोषण के स्तर में गुणात्मक सुधार देखने को मिला हैI आगा खान फाउंडेशन ने जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने में अपना शत प्रतिशत योगदान दिया है और मुझे आशा है की “बेहतर भविष्य हेतु निवेश” कार्यक्रम जनपद के पोषण और स्वास्थ्य स्तर में सुधार हेतु एक मील का पत्थर साबित होगाI आगा खान फाउंडेशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमति  टिनी शाहनी ने कहा की फाउंडेशन जनपद में विगत 10 वर्षो से स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, कृषि, मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण जैसे गंभीर विषयों पर कार्य कर रही हैI जनपद के विकास के विभिन्न संकेतकों की स्थिती आज पहले से काफी बेहतर हुई हैI इसी कड़ी में बेहतर भविष्य हेतु निवेश कार्यक्रम मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण हेतु एक बेहतर प्रयास सिद्ध होगा कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य शिक्षा सूचनाधिकारी ब्रजेश सिंह ने कहा कि बच्चों में होने वाली सभी मौतों में से लगभग आधी मृत्यु अल्पपोषण के कारण होती है कुपोषण के कारण सामान्य संक्रमण भी बच्चों में मृत्यु का कारण बनता है ऐसे में इस तरह के कार्यक्रम की जनपद को बहुत आवश्यकता हैI आगा खान फाउंडेशन की ओर से असद उमर, जयराम पाठक द्वारा विस्तार पूर्वक कार्यक्रम के बारे में बताया गयाI कार्यक्रम के दौरान फसी अहमद, मोहित एवं राम अवस्थी भी उपस्थित रहेI

🕔मोहम्मद बिलाल

26-11-2021-


आज दिनांक 26 नवंबर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बहराइच के प्रांगण में स्वास्थ विभाग, आगा खान फ़ाउंडेशन एवं सी० ऐफ़० ऐल० आइ॰ के सहयोग से मातृ एवं शिशु पोषण हेत...

Read Full Article
जिला स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा का प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने किया उद्घाटन

जिला स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा का प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने किया उद्घाटन139

👤26-11-2021-

बहराइच 26 नवम्बर। खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण परिवेश में रहने वाली खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इन्दिरा गॉधी स्टेडियम बहराइच में आयोजित 02 दिवसीय जनपद स्तरीय ‘‘सांसद खेल स्पर्धा’’ का मुख्य अतिथि मा. मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग/जनपद प्रभारी मंत्री श्री अनिल राजभर ने सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी, जिला क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्रा व अन्य अधिकारियों, गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा खेल प्रमियों की मौजूदगी में मार्च पास्ट की सलामी लेकर स्पर्धा के शुभारम्भ की घोषणा की। इसके उपरान्त छात्रा महक को मशाल सौंपी तथा दौड़ प्रतियोगिता को झण्डी दिखाकर खेल आयोजनों का भी शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने संविधान दिवस के अवसर पर लोगों को संविधान की शपथ दिलायी। उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री राजभर ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना खेलो इण्डिया फिट इण्डिया योजना के क्रम में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को अपना खेल कौशल दिखाने का अवसर पर मिल रहा है। श्री राजभर ने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ खेल के मैदान में भी उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। जिसकी जीती जागती मिसाल टोकियो ओलम्पिक है। उन्होंने कहा कि जापान में देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को मा. प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित भी किया गया है। प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए मेजर ध्यानचन्द के नाम से मेरठ में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है। प्रभारी मंत्री ने सांसद बहराइच व जिला प्रशासन के समन्वय से खेल स्पर्धा के सफल आयोजन के सभी सम्बन्धित बधाई देते हुए प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए अच्छी खेल भावना के साथ शामिल होने की सीख दी। सम्बोधन के अन्त में श्री राजभर ने सभी को संविधान दिवस की बधाई दी। सांसद श्री गोंड ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी, एसपी, सीडीओ तथा उनकी पूरी टीम को बधाई दी। श्री गोंड ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में लोगों द्वारा बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया। जिसके लिए सभी साधुवाद के पात्र है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने सांसद खेल स्पर्धा आयोजन के उद्देश्यो पर प्रकाश डालते हुए अत्यन्त उपयोगी बताया।

🕔मोहम्मद बिलाल

26-11-2021-


बहराइच 26 नवम्बर। खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण परिवेश में रहने वाली खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इन्दिरा गॉधी स्टेडियम बहराइच में...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article