Back to homepage

Latest News

बिना रोक टोक चल रहा है हरे पेड़ों पर आरा

बिना रोक टोक चल रहा है हरे पेड़ों पर आरा30

👤25-11-2021-

वन माफियाओ का शुकुल बाजार, शिवरतनगंज थाना क्षेत्र मे चल रहा बोलबाला ।

अमेठी।जनपद के शुकुल बाजार  थानाक्षेत्र मे पुलिस  व वन विभाग की मिलीभगत  से साठगांठ कर लकड़ी ठेकेदार रात दिन हरे पेड़ काट रहे हैं। वहीं, जिम्मेदार जानकर भी अनजान बने हुए हैं। सरकार पर्यावरण को लेकर जितना संजीदा है। उतना ही लकड़ी ठेकेदार हरियाली को नष्ट करने पर आमादा हैं।

थाना क्षेत्र में इन दिनों बगैर परमिट हरे भरे पेड़ों पर आरा चल रहा है। पिछले चार महीने से वन विभाग पर्यावरण संतुलन के लिए पौध रोपण करा रहा है, जिस पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाया गया है। बावजूद इसके आम, महुआ, नीम, शीशम व सागौन जैसे पेड़ों को ठेकेदार काटकर उठा ले जाते हैं। वहीं, क्षेत्र में हो रही हरे वृक्षों की कटान के लिए वन विभाग को पुलिस जिम्मेदार ठहराती है। वहीं, वन विभाग हमेशा स्टाफ व संसाधनों का रोना रोता है।

जंगलों से काटकर बेची जाती है बहुमूल्य लकड़ियां :

जिले का सबसे अधिक क्षेत्रफल का जंगल है। इनमें शीशम, सागौन जैसे कीमती लकड़ियों के पेड़ मौजूद हैं। लकड़ी काटने वाले वन मुंशी व गार्डों से तालमेल बनाकर जंगलों से शीशम व सागौन के पेड़ काट कर आसपास खुली फर्नीचर की दुकानों पर बेच देते हैं। कई बार क्षेत्रीय लोगों ने जंगलों से काटकर ले जाते लकड़ी पकड़ी और उच्च अधिकारियों को बताया, किन्तु आज तक वन कर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जो कि आज भी जंगलों से लकड़ी बेच रहे हैं। इसी प्रकार शिवरतनगंज  थानाक्षेत्र मे वनरक्षक और चौकीदार की साठगांठ से सरकारी वन विभाग के शीशम के वेशकीमती सडको के किनारे लगे पेडो को काटकर संबंधित इलाके की फर्नीचर की दुकान और आरा मशीनो पर सस्ते दामो पर बेच दिया जाता है ।

इन क्षेत्रों में होती है लकड़ी की अवैध कटान :

थाना क्षेत्र के किसनी, पाली, उरेरमऊ, टेवसी, महोना, जैनबगंज, व्यौरेमऊ, तेतारपुर, रस्तमाऊ, सत्थिन, मकदूमपुर, ऊँचगांव, माँझगांव व खेममऊ आदि गांवों में अवैध ढंग से प्रतिबंधित पेड़ काटे जाते हैं।

वन दारोगा राम दुलारे मिश्र ने बताया कि स्टाफ व संसाधनों की कमी है। इसके बावजूद वह अवैध कटान रोकने के प्रति प्रयासरत रहते हैं। जंगलों से लकड़ी कटान की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


साठगांठ से कट गए 5 दर्जन पेड 

 शिवरतन गंज थाना क्षेत्र में लगातार  प्रतिबंधित हरे पेड़ों की  अंधाधुंध कटान की कटान चल रही है , जिसमे महज 3 गांव में 60 पेड़ो का वन माफियाओं ने बिना परमिट प्रतिबंधित पेड़ों का सफाया करवा दिया ।
लगातार वन विभाग और पुलिस विभाग की साठगांठ से थाना क्षेत्र में हरियाली का सफाया किया जा रहा जबकि शिकायत होने पर तिलोई क्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी लालजी मौर्य की कार्रवाई के  बजाय मामले मे पल्ला झाड लेते है। शिवरतन गंज थाना क्षेत्र के भानीपुर तथा ओरी पुरवा गांव मे 13 प्रतिबंधित पेड काटे गए जिसमें सात नीम के पेड़ ,तीन गूलर के पेड़, एक पाकर का पेड़ ,दो आम के पेड़ धराशाई किए गए इसके अलावा वखत का पुरवा गांव में सात जामुन के फलदार पेड़ तथा एक औषधीय वृक्ष अर्जुन के पेड सहित जयनगरा गांव सभा के टांड गांव मे भगवती यादव  सहित अन्य दो लोगो के प्रतिबंधित पेड की पूरी बाग का सफाया हो गया ।

हरियाली के दुश्मनों ने आरा चलवा कर हरे भरे वृक्षो  को नेस्तनाबूद कर दिया , इस मामले में वनरक्षक रामेश्वर प्रसाद का कहना है कि मामला पुराना हो गया है यदि नए सिरे से कहीं पेड़ की कटान होगी तो कार्रवाई करवाई जाएगी वही कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति की गई है।

इस मामले में अमेठी जनपद के प्रभागीय वन अधिकारी से जानकारी की  गई तो उन्होंने कहा कि हरे पेड़ों की कटान के मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है यदि जानकारी मिलेगी तो संबंधित दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

🕔सद हुसैन

25-11-2021-


वन माफियाओ का शुकुल बाजार, शिवरतनगंज थाना क्षेत्र मे चल रहा बोलबाला ।

अमेठी।जनपद के शुकुल बाजार  थानाक्षेत्र मे पुलिस  व वन विभाग की मिलीभगत  से साठगांठ...

Read Full Article
मीडिया कर्मियों हेतु स्थापित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण हेल्प डेस्क का जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ

मीडिया कर्मियों हेतु स्थापित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण हेल्प डेस्क का जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ544

👤23-11-2021-

अमेठी जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने तहसील गौरीगंज के परिसर में मीडिया कर्मियों हेतु स्थापित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण हेल्प डेस्क का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों एवं उनके परिजनों का नाम निर्वाचक नामावली में परिवर्धित, अपमार्जित एवं संशोधित करवाने हेतु 23 व 28 नवम्बर 2021 को विशेष कैंप का आयोजन किया जाए, जिसके क्रम में जनपद की चारों तहसीलों में मीडिया कर्मियों हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण हेल्प डेस्क कैंप लगाए गए हैं, जिसका मंगलवार को जिलाधिकारी ने शुभारंभ किया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के मीडिया बंधुओं से अपील करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बन्धु एवं उनके परिजन जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है अथवा गलत है, वह निर्धारित दिवस पर आयोजित कैम्प पर पहुंच कर अपना नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने तथा संशोधित करा सकते हैं। इस दौरान उपजिलाधिकारी गौरीगंज सविता यादव, तहसीलदार गौरीगंज पवन कुमार शर्मा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन/इसराक अहमद

23-11-2021-


अमेठी जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने तहसील गौरीगंज के परिसर में मीडिया कर्मियों हेतु स्थापित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण हेल्प डेस्क का फीता...

Read Full Article
ग्राम सभा के विकास कार्य में हो रही धांधली सच्चाई दिखाना लिखना सब पर पत्रकारों का बाधा जा रहा हाथ।

ग्राम सभा के विकास कार्य में हो रही धांधली सच्चाई दिखाना लिखना सब पर पत्रकारों का बाधा जा रहा हाथ।283

👤23-11-2021-

अमेठी जिले के भादर ब्लाक अंतर्गत दुर्गापुर ग्राम सभा में
गजब का खेल सामुदायिक शौचालय चालू न हुआ,साफ सफाई के नाम से हड़पे 27000,हमेशा लटका रहता है ताला अभी तक चालू नही हुआ शौचालय,उच्च अधिकारियों की मिली भगत से प्रधान प्रतिनिधि, सचिव मिलकर डकार रहे विकास के पैसे ।आपात्रों को मिल रहा आवास। जिसकी सच्चाई जब पत्रकारों द्वारा खबर चलाई गई तो प्रधान को नागवर गुजरा और पत्रकार को फसाने का फंड़ा खोजने लगे। फर्जी मेडिकल, फर्जी एससी एसटी एक्ट तमाम तरह के जोर आजमाइश कर एफ आई आर दर्ज करवाया गया। जिस पर पीपरपुर थाने द्वारा जांच के बाद सच्चाई सामने निकलकर आई तो प्रधान प्रतिनिधि कालेधन की तरह चेहरा सफेद करने के लिए प्रशासन को एक पक्ष जांच के दोषी ठहराने लगे। आखिर महंगाई की मार झेलता किसान, गरीब मजदूर अपना सर्वस्व देकर ₹300 की नौकरी करता है ।वह अपना बच्चा, परिवार किस तरह पालता है।वो ही जानता है। सरकारें बनती है और गरीबों को फिल्मों की तरह मोहरा बनाकर सत्ता पर काबिज हो जाती है उसके बाद खेला खेला जाता है। अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा। एक प्रधान ग्राम सभा से चुना जाता है विकास करने के लिए लेकिन वही प्रधान तमाम तरह के अधिकारियों से मिलकर कालाबाजारी करना चालू कर देता है ना खड़ंजा न नाली न शौचालय, आवास न राशन कार्ड सुधार के नाम पर विकास के नाम पर खाली थाली के समान ही रखा जाता है ।और अगर कहीं पत्रकार इस की करतूतों को उजागर करता है तो वह सबसे बड़ा दोषी बन जाता है। वैसे तो सरकार द्वारा बड़ी-बड़ी ड़ींगे मारी जाती हैं। पत्रकारों को पूर्ण सुरक्षा दी जाएगी पत्रकारों के साथ अभद्रता करने पर जेल होगी जुर्माना लगेगा। लेकिन इसमें भी केवल मूर्ख बनाने का कार्य किया जाता है अपना और अपनी पार्टी का प्रचार प्रसार किया जाता है। प्रधान चाहे पीली ईट लगवाए या नीली, नाली से पानी चाहे घर में जाए या घर से बाहर, पानी में रास्ता नहीं जाता रास्ते में पानी जाता है। आवास झोपड़ी वाले को नहीं राजनीति खोपड़ी वाले को दिया जाता है।

🕔असद हुसैन/इसराक अहमद

23-11-2021-


अमेठी जिले के भादर ब्लाक अंतर्गत दुर्गापुर ग्राम सभा में
गजब का खेल सामुदायिक शौचालय चालू न हुआ,साफ सफाई के नाम से हड़पे 27000,हमेशा लटका रहता है ताला अभी तक चालू...

Read Full Article
राजकीय स्वर्ण जयन्ती पौधशाला, बभनी का सी.डी.ओ. ने किया निरीक्षण

राजकीय स्वर्ण जयन्ती पौधशाला, बभनी का सी.डी.ओ. ने किया निरीक्षण75

👤23-11-2021-

बहराइच 23 नवम्बर। राजकीय स्वर्ण जयन्ती पौधशाला, बभनी, बहराइच में श्यामा प्रसाद मुखजी रूर्बन मिशन रायपुर क्लस्टर के चयनित ग्रामों के कृषकों को कन्वर्जेन्स के अन्तर्गत राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत 45.00 हे0 लहसुन, 38.00 हे0 प्याज के 76 कृषकों को श्रीमती कविता मीना, आई.ए.एस., मुख्य विकास अधिकारी, बहराइच व अनिल कुमार सिंह, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, बहराइच द्वारा लहसुन एवं प्याज का बीज वितरण किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में उपस्थित महिला एवं पुरूष कृषकों को बताया कि रूर्बन मिशन के चयनित क्लस्टर के रायपुर के ग्रामों में 130.00 हे0 मसाला क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम कराया जा चुका है। जिसके बहुत ही अच्छे परिणाम प्राप्त हुए हैं। 
वर्तमान में श्रीमती पार्वती देवी, ग्राम सोहरवा, वि.ख.-चित्तौरा, बहराइच द्वारा खरीफ प्याज का प्रदर्शन उद्यान विभाग द्वारा दिया गया था। श्रीमती पार्वती देवी ने बताया कि उनके द्वारा इस समय कच्चा प्याज रू0-60.00 प्रति किग्रा0 बेचा जा रहा है। जिससे उन्हें काफी अच्छी आय होने की सम्भावना है। उपस्थित कृषकों को सम्बोधित करते हुए बताया कि आप लोग भी लहसुन और प्याज की खेती कर अच्छा लाभ प्राप्त करें। इसके पूर्व उद्यान विभाग, बहराइच द्वारा जैविक खेती का भी कार्यक्रम समूह में कराया गया था, जिसके बहुत ही उत्साहजनक परिणाम रहे।
श्रीमती कविता मीना, आई.ए.एस., मुख्य विकास अधिकारी, बहराइच द्वारा राजकीय स्वर्ण जयन्ती पार्क, बभनी, बहराइच का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय श्री आर.के. वर्मा, प्रभारी द्वारा पोमैटो (नीचे आलू उपर टमाटर) व ब्रह्मैटो (बैगन व टमाटर दोनों एक साथ) के कलमी पौध तैयार किये जा रहें हैं, जो के जनपद एवं प्रदेश के लिए किसानों की आय दुगनी करने में यह तकनीक मील का पत्थर साबित होगी। श्री वर्मा द्वारा टेरिस गार्डनिंग को प्रोत्साहित करने के लिए कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में टमाटर के पौध लगा रखे हैं, जो के पार्क में घूमने वाले पर्यटकोें के लिए आकर्षण का केन्द्र है। 
शहरी क्षेत्र में किचन गार्डेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गमले में बागवानी संकर शिमला मिर्च, टमाटर, ब्रोकली, रेड कैबेज, मिर्च, पोमैटो व ब्रह्मैटो के पौधे लगा रखे हैं। पार्क का रख-रखाव अति उत्तम है। प्रभारी को निर्देशित किया गया कि पार्क के रख-रखाव एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय। जगह-जगह कूड़ेदान रखवाया जाये। बच्चों के लिए झूले आदि की व्यवस्था कराया जाय। इस अवसर पर प्रगतिशील कृषक श्री शक्तिनाथ सिंह, लालता प्रसाद, जगन्नाथ मौर्य, कल्लू, छब्बन व विभागीय कर्मचारी श्री खुशीराम तथा सैकड़ों कृषक उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

23-11-2021-


बहराइच 23 नवम्बर। राजकीय स्वर्ण जयन्ती पौधशाला, बभनी, बहराइच में श्यामा प्रसाद मुखजी रूर्बन मिशन रायपुर क्लस्टर के चयनित ग्रामों के कृषकों को कन्वर्जेन्स के अन्तर्गत...

Read Full Article
अमेठी में कोटेदारों की बल्ले-बल्ले

अमेठी में कोटेदारों की बल्ले-बल्ले249

👤23-11-2021-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नारा दिया था कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा और इसी नारे के तहत   सूबे की बागडोर संभालते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी खाद्यान्न को सीधे गरीबों तक पहुंचाने का वादा किया था। सरकार ने सख्ती दिखाई, अफसरों को चेताया मगर असर कुछ खास नहीं हुआ। पिछली सरकार में जो खाद्यान्न घोटाले हो रहे थे, वह आज भी धड़ल्ले से जारी हैं। अमेठी के भादर ब्लॉक अंतर्गत पीपरपुर के कोटेदारों ने नवम्बर माह के फ्री में मिलने वाले राशन को बेच डाला है। ग्रामीण कार्ड धारकों का कहना है कि कोटेदार अंगूठा 15 दिन पहले ही लगवा लिया लेकिन जब राशन वितरण करने की बारी आयी तो कोटेदार टाल - मटोल करते नजर आये बाद में ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो पता चला कि इस महीने के फ्री में मिलने वाले राशन को कोटेदारों ने बेच डाला है। पीपरपुर में राशन कार्ड धारकों की संख्या अधिक होने के कारण कोटे को दो हिस्सों में बाट दिया गया है पीपरपुर प्रथम कोटे का कोटेदार झंगई व पीपरपुर द्वितीय कोटे का कोटेदार बृज लाल कनौजिया हैं इन दोनों कोटदारों पर गरीब ग्रामीण कार्ड धारकों ने इस माह में मुफ्त में मिलने वाले राशन को बेच डालने का गंभीर आरोप लगाया है साथ में विरोध करने पर गाली गलौज व मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कोटदारों के विरुद्ध कार्रवाई करवाये जाने की मांग केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी, जिलाधिकारी अमेठी , उप जिलाधिकारी अमेठी जिला आपूर्ति विभाग व प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि कोटदारों पर समुचित विधिक कार्रवाई नही किया गया तो ग्रामवासी प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

🕔असद हुसैन/इसराक अहमद

23-11-2021-


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नारा दिया था कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा और इसी नारे के तहत   सूबे की बागडोर संभालते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी खाद्यान्न...

Read Full Article
युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव का हुआ भव्य स्वागत

युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव का हुआ भव्य स्वागत894

👤23-11-2021-

नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा अनुराग सिंह का जनपद में आज हुआ प्रथम आगमन। भिटरिया की सीमा से पार्टी कार्यालय समाजवादी पार्टी अयोध्या तक विभिन्न चौराहों पर हुआ भव्य स्वागत। भिटरिया में सामोद यादव , शिवम् सिंह अंकित यादव ,रूदौली में सत्यनाम यादव , महेंद्र यादव , टोल पर हेमंत जायसवाल ,ज़िला पंचायत सदस्य अजय रावत , मो एसात ,चिर्रा में दानू यादव , फतेहपर सरैया में दीपक यादव , त्रिमूर्ति पर सौरभ सिंह  शानू जायसवाल सहदतगंज में हरेन्द्र यादव निर्मल वर्मा नियावाँ चौराहे पर संजय यादव ,मोहित यादव ,इंदरसेन पहलवान चाचा जगदीश यादव जी एवं समाजवादी पार्टी कार्यालय पर ज़िला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव , महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव , हामिद जाफ़र मिशम ,टोनी सिंह , प्रदेश उपाध्यक्ष मो सुहेल , वरिष्ठ नेता हलीम पप्पू , राजकुमार यादव सहित सैकड़ों नौजवानों के बीच हुआ प्रथम जनपद आगमन पर भव्य स्वागत अनुराग सिंह ने उत्साही नौजवानों से 2022 के चुनाव में अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया !!

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

23-11-2021-


नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा अनुराग सिंह का जनपद में आज हुआ प्रथम आगमन। भिटरिया की सीमा से पार्टी कार्यालय समाजवादी पार्टी अयोध्या तक विभिन्न चौराहों पर...

Read Full Article
कश्यप समाज के उत्थान के लिये भाजपा सरकार है संकल्पित- सीताराम कश्यप

कश्यप समाज के उत्थान के लिये भाजपा सरकार है संकल्पित- सीताराम कश्यप432

👤23-11-2021-

निषाद समाज सामाजिक संवाद कार्यक्रम के दौरान दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सीताराम कश्यप ने  कहा कि सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास लेकर चल रही प्रदेश की योगी सरकार पर कश्यप समाज पूरा भरोसा रखें। कश्यप समाज के उत्थान के लिए बीजेपी सरकार संकल्पित हैं। उन्होंने कहा भगवान श्रीराम को गंगा पार कराने वाले निषाद राज की मूर्ति  प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर में आचार संहिता से पहले लगने वाली है। उन्होंने कहा संत रविदास, डा. भीमराव अंबेडकर सहित निषाद समाज से जुड़े कई महापुरुषों की मूर्ति स्थापना योगी सरकार में होने वाली है। उन्होंने कहा निषाद समाज सिर्फ भाजपा में विश्वास रखे। जबकि भाजपा विधायक शोभा सिंह चौहान के प्रतिनिधि डा. अमित सिंह चौहान ने कहा योगी सरकार की सभी योजनाएं जन कल्याणकारी हैं । उन्होंने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार में पिछली सरकारों की तरह सप्ताह भर दिन और सप्ताह भर रात में बिजली नही मिल रही है। आज प्रदेश के हर गांव को 16-17 घंटे बिजली,पानी, आवास,किसान सम्मान निधि जैसी कई जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षत दिनेश निषाद व संचालन ग्राम प्रधान गिरजेश त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुमार पांडे कुन्नू विनोद गौड़ योगेंद्र तिवारी सुरेंद्र कोरी सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव रामनरेश विश्वकर्मा दिनेश कुमार निषाद गौतम पांडे राजेश तिवारी विष्णु निषादनिषाद समाज सामाजिक संवाद कार्यक्रम के दौरान दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सीताराम कश्यप ने  कहा कि सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास लेकर चल रही प्रदेश की योगी सरकार पर कश्यप समाज पूरा भरोसा रखें। कश्यप समाज के उत्थान के लिए बीजेपी सरकार संकल्पित हैं। उन्होंने कहा भगवान श्रीराम को गंगा पार कराने वाले निषाद राज की मूर्ति  प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर में आचार संहिता से पहले लगने वाली है। उन्होंने कहा संत रविदास, डा. भीमराव अंबेडकर सहित निषाद समाज से जुड़े कई महापुरुषों की मूर्ति स्थापना योगी सरकार में होने वाली है। उन्होंने कहा निषाद समाज सिर्फ भाजपा में विश्वास रखे। जबकि भाजपा विधायक शोभा सिंह चौहान के प्रतिनिधि डा. अमित सिंह चौहान ने कहा योगी सरकार की सभी योजनाएं जन कल्याणकारी हैं । उन्होंने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार में पिछली सरकारों की तरह सप्ताह भर दिन और सप्ताह भर रात में बिजली नही मिल रही है। आज प्रदेश के हर गांव को 16-17 घंटे बिजली,पानी, आवास,किसान सम्मान निधि जैसी कई जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षत दिनेश निषाद व कार्यक्रम के आयोजक व संचालन गिरजेश त्रिपाठी बब्बू ने किया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुमार पांडे कुन्नू विनोद गौड़ योगेंद्र तिवारी सुरेंद्र कोरी सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव रामनरेश विश्वकर्मा दिनेश कुमार निषाद गौतम पांडे राजेश तिवारी विष्णु निषादों जयप्रकाश निषाद शालिग्राम निषाद राकेश निषाद छोटे लाल निषाद राम अवध निषाद कप्तान सिंह पिंटू तिवारी राम धीरज राय अवनीश तिवारी अंगद सिंह राकेश जयसवाल नंद किशोर बलराम पाठक सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। राम धीरज राय अवनीश तिवारी अंगद सिंह राकेश जयसवाल नंद किशोर बलराम पाठक सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

23-11-2021-


निषाद समाज सामाजिक संवाद कार्यक्रम के दौरान दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सीताराम कश्यप ने  कहा कि सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास लेकर चल रही प्रदेश की योगी...

Read Full Article
काँग्रेसियो ने निकाली प्रतिज्ञा यात्रा

काँग्रेसियो ने निकाली प्रतिज्ञा यात्रा20

👤23-11-2021-

जगदीशपुर-अमेठी ।जगदीशपुर विकास खंड के अंतर्गत दादूपुर से काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ ने  प्रतिज्ञा यात्रा निकाली गई ।इस दौरान कांग्रेसियो ने प्रतिज्ञा यात्रा निकालकर लोगों को कांग्रेस की प्रतिज्ञाएं गिनाएं। प्रतिज्ञा यात्रा के माध्यम से विधान सभा के सभी गांवों में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का यूपी की जनता से की गई प्रतिज्ञा को बताया जाएगा। इस दौरान कांग्रेसियो ने कहा कि भाजपा, सपा और बसपा ने यूपी को बर्बाद कर दिया है। कांग्रेस की सरकार लाना जरूरी है । नौजवान, किसान, गरीब और मजदूर की सच्ची हितैषी सिर्फ कांग्रेस है।वहीं काँग्रेसियो ने लोगों से किसान, नौजवान, गरीब विरोधी भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का आह्वान किया।इस मौके पर पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी विजय पासी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रफीक वारसी उर्फ अल्लू मियां, राजेश्वर प्रताप सिंह उर्फ नन्के, कामता मिश्रा , गोबिंद, पवन मिश्रा,चौधरी फवाद हुसैन, फरहान वारसी, पूर्व प्रधान निहालुद्दीन, मो. अशफाक, मोहम्मद अकमल , राजकुमार पाल,खान, कल्लू पांडे, दुर्गेश त्रिपाठी, संजय पांडे, मो. शोएब, रणजीत सिंह उर्फ लुल्लुर, देवेश पांडे दीपक, राम संजीवन गौतम, इन्दु पाण्डेय सहित तमाम कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे।

🕔असद हुसैन

23-11-2021-


जगदीशपुर-अमेठी ।जगदीशपुर विकास खंड के अंतर्गत दादूपुर से काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ ने  प्रतिज्ञा यात्रा निकाली गई ।इस दौरान कांग्रेसियो ने प्रतिज्ञा यात्रा...

Read Full Article
नानपारा क्षेत्र में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

नानपारा क्षेत्र में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम271

👤23-11-2021-

बहराइच 23 नवम्बर। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी अर्ह नागरिकों का मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराये जाने तथा आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान में जनपद के शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत सोमवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नानपारा में रैली निकालकर मतदाता पंजीकरण कराने एवं मतदान के अवसर पर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इसके अलावा विकास खण्ड शिवपुर के चौधरी गया प्रसाद महाविद्यालय तथा शिवशंकर रामप्यारे इण्टर कालेज में छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाकर मतदाता पंजीकरण कराने एवं मतदान के अवसर पर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा अजीत परेश, तहसीलदार अमरकान्त वर्मा, शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षकाएं, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

23-11-2021-


बहराइच 23 नवम्बर। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी अर्ह नागरिकों...

Read Full Article
लोक अदालत में बैंक वसूली से सम्बन्घित अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराएं बैंक: राकेश कुमार

लोक अदालत में बैंक वसूली से सम्बन्घित अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराएं बैंक: राकेश कुमार997

👤23-11-2021-
बहराइच 23 नवम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र प्रसाद मिश्रा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के तत्वधान में सिविल कोर्ट परिसर बहराइच में 11 दिसम्बर 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लोक अदालत के नोडल अधिकारी/प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार की अध्यक्षता में सिविल कोर्ट सभागार में बैंक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शिखा यादव ने बताया कि प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार द्वारा बैठक में मौजूद बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 11 दिसम्बर 2021 में अधिकाधिक संख्या में बैंक वसूली से सम्बन्धित वादों को चिन्हित कर उनका निस्तारण कराया जाये।

🕔मोहम्मद बिलाल

23-11-2021-

बहराइच 23 नवम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र प्रसाद मिश्रा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के तत्वधान...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article