Back to homepage

Latest News

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सबा अस्पताल में महिलाओं का लगा निःशुल्क चिकित्सा कैंप

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सबा अस्पताल में महिलाओं का लगा निःशुल्क चिकित्सा कैंप389

👤22-11-2021-

 तिलोई अमेठी 22 नंबर अमेठी। जनपद के तिलोई विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ सपा नेता डॉ0 मो0 रिजवान खान उर्फ डॉ0 मुन्ना ने आज सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के जन्म दिवस के अवसर पर मोहनगंज स्थित सबा अस्पताल में निःशुल्क महिला चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें इलाज के लिए आई भारी संख्या में महिलाओं का निःशुल्क इलाज , दवा एवं जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई। गौरतलब रहे कि समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जन्मदिवस पर आज तिलोई के सपा नेता एवं सबा अस्पताल के संचालक डॉ0 मुन्ना ने जहां मिष्ठान का वितरण किया वहीं निःशुल्क महिला चिकित्सा शिविर का आयोजन किया शिविर में महिला चिकित्सक डॉ0 सबा आफरीन द्वारा महिलाओं को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दी गई यही नहीं चिकित्सक के परामर्श पर उनकी जांच की सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गई व दवाइयां भी  सपा नेता डॉ0 मुन्ना की तरफ से दी गई । आज प्रातः 10 बजे से मोहनगंज स्थित सबा अस्पताल में शिविर लगाकर पंजीकरण किया गया तथा मरीजों को मास्क, सोशल डिस्टेंस एवं सेनीटाइजर के साथ-साथ उनकी प्राथमिक जांच भी सबसे पहले कर महिला चिकित्सक से परामर्श दिलवाई गई क्षेत्र के सिंहपुर, बहादुरपुर, तिलोई विकासखंड के कई ग्राम सभाओं से महिलाओं ने पहुंचकर अपना पंजीकरण कराने के बाद निःशुल्क इलाज करवाया।  इलाज एवं परामर्श के बाद  महिलाओं ने सपा नेता डॉ0 मुन्ना के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया ।इस अवसर पर सपा के भावी प्रत्याशी डॉ0 मुन्ना ने चिकित्सीय कैम्प के लिए  आभार व्यक्त किया है।

🕔असद हुसैन/इसराक अहमद

22-11-2021-


 तिलोई अमेठी 22 नंबर अमेठी। जनपद के तिलोई विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ सपा नेता डॉ0 मो0 रिजवान खान उर्फ डॉ0 मुन्ना ने आज सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के जन्म दिवस के...

Read Full Article
समाजवादी पार्टी युवजन सभा जिला अध्यक्ष ने धूमधाम से मनाया नेता जी का जन्मदिन

समाजवादी पार्टी युवजन सभा जिला अध्यक्ष ने धूमधाम से मनाया नेता जी का जन्मदिन540

👤22-11-2021-

अमेठी- समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव का समाजवादी युवजन सभा जिला अध्यक्ष शमशाद खान जायसी ने अपने साथियों के साथ केक काटकर तथा आसपास व राहगीरों को मिठाई खिलाकर मुलायम सिंह यादव की लम्बी उम्र के दुआएं करने का अनुरोध करते हुए धूमधाम से मनाया जन्मदिन। इस मौके पर युवजन सभा के जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद रहबर सिद्दीकी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर जहाँ जिला अध्यक्ष शमशाद खान जायसी ने जायस कार्यालय पर धूमधाम से जन्मदिन मनाया वहीं युवजन सभा जिला अध्यक्ष शमशाद खान जायसी के साथ 21 पदाधिकारी सुनील कुमार, दिनेश कुमार, सत्यम शर्मा, उदयराज शर्मा, विकास यादव, सत्यदेव यादव, मोहम्मद इसराक उर्फ़ राजू, जावेद अहमद, मोहम्मद इलियास, निजामुद्दीन, अरविंद यादव, सोनू सिंह यादव, जगदीश यादव, रामकुमार यादव, शिवम शर्मा, राकेश कुमार आदि ने नेता जी के जन्मदिन पर उनकी लम्बी उम्र और खुशहाल जीवन के लिये संजय गांधी हास्पीटल मुंसीगंज में रक्तदान किया।

🕔असद हुसैन

22-11-2021-


अमेठी- समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव का समाजवादी युवजन सभा जिला अध्यक्ष शमशाद खान जायसी ने अपने साथियों के साथ...

Read Full Article
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय आयोजन सम्पन्न

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय आयोजन सम्पन्न838

👤22-11-2021-
29वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जनपद स्तरीय आयोजन दिनांक 22 नवंबर 2021 को राजकीय इंटर कॉलेज बहराइच में ऑनलाइन माध्यम से किया गया  । राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यक्रम में  10 से 17 आयु वर्ग तक के  जनपद के अधिकांश विद्यालयों के बच्चों ने  मुख्य विषय सतत जीवन के लिए विज्ञान से संबंधित स्थानीय समस्या पर शोध प्रक्रिया से प्रोजेक्ट तैयार कर ऑनलाइन माध्यम से प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय इंटर कॉलेज बहराइच के प्राचार्य व प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक बहराइच,  डॉ राजेश प्रताप सिंह के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण द्वारा किया गया । प्राचार्य डॉ सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम बाल वैज्ञानिकों के बेहतर भविष्य के निर्माण में सहायक होगा ।  कार्यक्रम में जूनियर वर्ग से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए कंचन कॉन्वेंट शिशु मंदिर के ग्रुप लीडर नवनीत यादव  तथा  उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदनपुर खास की आयशा के ग्रुप  का चयन किया गया ।कार्यक्रम में सीनियर वर्ग से राज्य  स्तरीय प्रतियोगिता के लिये बैरोज़ ब्लू बेल्स इंटर कॉलेज के ग्रुप लीडर भुवन भास्कर त्रिपाठी व उज्ज्वल शुक्ल   का चयन किया  गया । कोविड 19 के दृष्टिगत इस वर्ष जिला व राज्यस्तरीय आयोजनों को ऑनलाइन माध्यम से  कराया जाना है । जिला स्तरीय आयोजन में प्रतिभाग करने के लिए ब्लॉक स्तरीय आयोजन से चयनित  30 प्रोजेक्ट को ऑनलाइन माध्यम से दिए गए लिंक से जुड़कर प्रस्तुतीकरण दिया गया । जिला समन्वयक डॉ आनंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिला स्तरीय आयोजन में चयनित छात्र इसके उपरांत राज्य स्तरीय आयोजन में अपने शोध प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे । कार्यक्रम में निर्णायक मण्ड़ल की  भूमिका में डॉ सुमित श्रीवास्तव, श्री अरविंद वर्मा , श्री दिलीप यादव व डॉ राजकुमार गुप्ता रहे  । कार्यक्रम में जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ नंद कुमार शुक्ल उपस्थित रहे ।

🕔मोहम्मद बिलाल

22-11-2021-

29वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जनपद स्तरीय आयोजन दिनांक 22 नवंबर 2021 को राजकीय इंटर कॉलेज बहराइच में ऑनलाइन माध्यम से किया गया  । राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस...

Read Full Article
कृषि कानून वापस होने पर किसानों में खुशी की लहर

कृषि कानून वापस होने पर किसानों में खुशी की लहर367

👤22-11-2021-
अयोध्या  कृषि कानून वापस लेने पर किसानों में खुशी की लहर दौड़ने लगी है। इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व प्रभारी अशफाक हुसैन जिया ने कहा की विपक्ष ने किसानों को  बहका दिया था वरना यह कानून किसानों के पक्ष में था और वापस भी लिया गया है तो किसानों के हित को देखते हुए।  क्योंकि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास पर चल रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद अदा करते हुऐ  कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा किसान हित में काम किया है और आगे भी करेंगे इस फैसले की वापसी को चुनाव से जोड़ कर देखने वाली बात पर बोले कि यह अपना-अपना नजरिया है क्योंकि यह केंद्र सरकार का निर्णय था और यह पूरे देश के किसानों के लिए था इससे चुनाव से कोई लेना देना नहीं है यह बात और है कि उत्तर प्रदेश में तीन चार महीने में चुनाव होने हैं उन्होंने कहा किसान हित को ध्यान में रखते हुए किसानों को कानून पसंद ना आने पर यह कानून वापस लिया गया है पर अभी भी विपक्षी पार्टियां किसानों को बहकाने में लगी है, लेकिन भाजपा सरकार हर कदम पर किसानों के हित के लिए कार्य करती रहेगी।

🕔 राकेश सिंह

22-11-2021-

अयोध्या  कृषि कानून वापस लेने पर किसानों में खुशी की लहर दौड़ने लगी है। इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व प्रभारी अशफाक हुसैन जिया ने कहा की...

Read Full Article
9943.75 लाख लागत की 45 परियोजनाओं का उप मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

9943.75 लाख लागत की 45 परियोजनाओं का उप मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण176

👤22-11-2021-

बहराइच 22 नवम्बर। श्री गुल्लाबीर देवी मन्दिर बहराइच में आयोजित कार्यक्रम में मा. उप मुख्यमंत्री उ.प्र. श्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत प्रान्तीय खण्ड की रू. 2826.20 लाख लागत की 18 एवं निर्माण खण्ड-1 की रू. 7081.55 लाख लागत की 27 कुल रू. 9943.75 लाख लागत की 45 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा प्रान्तीय खण्ड की रू. 2164.09 लाख लागत की 14 एवं निर्माण खण्ड-1 की रू. 7174.58 लाख लागत की 69 कुल रू. 9938.67 लाख लागत की 83 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस प्रकार कुल रू. 19282.42 लाख लागत की 199.24 कि.मी. लम्बाई की 128 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इसके अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल के सुझाव पर नगर को जाम की समस्या से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य द्वारा किसान डिग्री कालेज से डिगिहा चौराहे तक मार्ग का चौड़ीकरण एवं डिवाइडर निर्माण तथा श्री परशुराम चौक (डीएम तिराहा) से शेखदहीर की ओर जाने मार्ग का चौड़ीकरण कराये जाने की घोषणा की।
श्री गुल्लाबीर देवी मन्दिर बहराइच में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान श्री मौर्य ने प्रान्तीय खण्ड अन्तर्गत रू. 1120.75 लाख की लागत के तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) को जिला मुख्यालय से 02 लेन मार्ग से जोड़ने हेतु गायघाट-कतर्नियाघाट-कौड़ियालाघाट-मोतीपुर (निघासन पलिया मार्ग) के चौड़ीकारण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, रू. 1054.64 लाख की लागत केे ब्लाक महसी को जनपद से 02 लेन मार्ग से जोड़ने हेतु रमपुरवा-शिवपुर-इमामगंज-नानपारा मार्ग के कि.मी. 10.00 से कि.मी. 15.00 के बीच चौड़ीकारण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, रू. 103.26 लाख की लागत के लालपुर मीरामऊ सं. मार्ग, रू. 94.76 लाख की लागत से कोटिया स. मार्ग के आगे पण्डितपुरवा सं. मार्ग, रू. 71.31 लाख की लागत के सिकन्दरपुर से चन्दपईया डिहवा सं.मार्ग, रू. 51.22 लाख की लागत से फतना सं. मार्ग सहित कुल रू. 2862.20 लाख लागत की 18 परियोजनाओं को लोकार्पण किया गया। इसी प्रकार निर्माण खण्ड-1 अन्तर्गत रू. 2510.90 लाख की लागत के हुज़ूरपुर-जगदीशपुर मार्ग के चौड़ीकारण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, रू. 1076.25 लाख लागत के इकौना-विशेश्वरगंज-गंगाजमुनी के कि.मी. 15.00 से कि.मी. 35.00 तक पुर्ननिर्माण कार्य, रू. 369.76 लाख की लागत के हरिहरपुर सं. मार्ग, रू. 258.41 लाख लागत के एन.एच. 927 के कि.मी. 56 से गोड़हिया नं.-4 से रवली हिन्दुपुरवा सं.मा. से ग्राम सोहरास में भकोसा नाले पर लघु सेतु पहुॅच मार्ग, रू. 266.11 लाख की लागत के छोटकी भैंसाही से भाटीकुण्डा के बीच चन्दहा नाले पर लघु सेतु पहुॅच मार्ग, रू. 259.89 लाख की लागत के गोड़ियनपुरवा एवं भाटीकुण्डा के बीच चन्दहा नाले पर लघु सेतु पहुॅच मार्ग, रू. 178.72 लाख की लागत के कोडरी चौराहे से धर्मपुर सं.मार्ग सहित कुल रू. 7081.55 लाख लागत की 27 परियोजनाओं को लोकार्पण किया गया।
इसके अलावा प्रान्तीय खण्ड अन्तर्गत रू. 676.02 लाख लागत के ग्राम टेपरी से शुक्लनपुरवा तक स.मार्ग, रू. 390.95 लाख लागत के बलवापुर सं.मार्ग से उदवापुर तक सं.मार्ग, रू. 225.69 लाख लागत के रामपुर धोबियाहार-वैवाही मार्ग के कि.मी. 20.00 से लोनियनपुरवा सं.मार्ग, रू. 149.77 लाख लागत के रामपुर धोबियाहार-वैवाही मार्ग के कि.मी. 13.00 से चयनपुरवा सं.मार्ग,  रू. 104.40 लाख लागत के अहिरनपुरवा सं.मार्ग, रू. 102.72 लाख लागत के खरखट्टनपुरवा के कि.मी. 02.00 पर स्पान लघु सेतु व पहुॅच मार्ग, रू. 74.55 लाख लागत के टेपरहा (टेपरा) सं.मार्ग, रू. 70.34 लाख लागत के धर्मकुण्डा सं.मार्ग, रू. 67.12 लाख लागत के निबिया गौढ़ी सं.मार्ग सहित कुल रू. 2164.09 लाख लागत की 14 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।
इसके अतिरिक्त निर्माण खण्ड-1 अन्तर्गत रू. 373.27 लाख लागत के सुखिया नाला पर रसूलपुर घाट पर आरसीसी लघु सेतु, पहुॅच मार्ग व सुरक्षात्मक कार्य, रू. 359.10 लाख लागत के क्वानी नदी पर आरसीसी लघु सेतु व पहुॅच मार्ग, रू. 325.12 लाख लागत के पुरैना मुण्डेरवा सड़क नहर पटरी से मोक्षद्वार सं.मार्ग, रू. 230.89 लाख लागत के जयसिंहपुर स.मार्ग, रू. 215.10 लाख लागत के झुकिया मार्ग से अहिरनपुरवा व चहलवा ग्राम सं.मार्ग, रू. 210.11 लाख लागत के लोहारनपुरवा व नयापुरवा सं.मार्ग, रू. 146.05 लाख लागत के जंगीघाट सं.मार्ग, रू. 131.94 लाख लागत के घरूआ ग्राम सं.मार्ग, रू. 127.60 लाख लागत के सुमेरपुर सं.मार्ग, रू. 126.19 लागत के हिन्दूपुरवा के निकट भकोसा नाले पर आरसीसी लघु सेतु व पहुॅच मार्ग, रू. 121.48 लाख लागत के नरकुला से सुवागाड़ा सं.मार्ग सहित कुल रू. 7174.58 लाख लागत की 69 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता, सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, महसी के सुरेश्वर सिंह, सदर की श्रीमती अनुपमा जायसवाल, बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के प्रतिनिधि गौरव वर्मा, भाजपा जिला प्रभारी नीरज सिंह, पूर्व सांसद पदमसेन चौधरी, अपर जिलाधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, डिप्टी कलेक्टर सुभाष सिंह धामी, पी.डी. डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय कुमार द्विवेदी व नानपारा के डॉ. जंग बहादुर यादव सहित अन्य अधिकारी, बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व मण्डल के व्यापारीगण तथा आमजन मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

22-11-2021-


बहराइच 22 नवम्बर। श्री गुल्लाबीर देवी मन्दिर बहराइच में आयोजित कार्यक्रम में मा. उप मुख्यमंत्री उ.प्र. श्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत...

Read Full Article
रुदौली अधिवक्ता सभा ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का मनाया जन्मदिन

रुदौली अधिवक्ता सभा ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का मनाया जन्मदिन206

👤22-11-2021-


रुदौली- अयोध्या
समाजवादी अधिवक्ता सभा  रुदौली की ओर से समाज वादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन हर्षोल्लास पूर्वक तहसील सभागार में मनाया गया।
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष अजीमुद्दीन एडवोकेट ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को मुबारकबाद देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की और सभी अधिवक्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में तन मन धन से जुट जाने का आह्वान करते हुए उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने की बात कही। उपाध्यक्ष कुलभूषण यादव व अली हैदर ने भी अपनी शुभकामना देते हुए समाजवादी सरकार बनाने का आह्वान किया।महासचिव प्रमोद यादव ने कहा मुलायम सिंह यादव का जीवन संघर्षपूर्ण रहा है ।उनके जन्मदिन पर दिल से मुबारकबाद पेश करता हूं।गोरख नाथ तिवारी,अमरनाथ पांडे,मोहम्मद अनीस,वकार आलम ने भी इस मौके पर सपा संरक्षक को मुबारकबाद दी।अब्दुल हई खान,साहब शरण वर्मा,राजेंद्र कुमार,रमेश कुमार,सुधीर श्रीवास्तव,रामस्वरूप वर्मा,मोहम्मद फहीम खान,फ़जल अजीम,अजय यादव ने समाजवादी की सरकार बनाने के लिए तन मन धन से जुट जाने का आह्वान किया।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

22-11-2021-



रुदौली- अयोध्या
समाजवादी अधिवक्ता सभा  रुदौली की ओर से समाज वादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन हर्षोल्लास पूर्वक तहसील सभागार में मनाया...

Read Full Article
सपाइयों ने मुलायम सिंह का 82 वां जन्मदिन संकल्प दिवस के रुप में मनाया

सपाइयों ने मुलायम सिंह का 82 वां जन्मदिन संकल्प दिवस के रुप में मनाया 212

👤22-11-2021-


निघासन-खीरी। तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे व देश के पूर्व रक्षा मंत्री सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 82 वां जन्मदिन संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सपा नेताओं ने अस्पताल में फल वितरण किया। निघासन के सिंगाही रोड स्थित नाजिम खान के नवनिर्मित भवन पर एकत्र हुये सपाइयों ने नेता मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन धूमधाम से संकल्प दिवस के रूप में मनाया। आयोजित कार्यक्रम में  सपाइयों ने केक काटकर उनके लम्बे व स्वस्थ जीवन की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष अनीश अहमद ने की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये हिमांशु पटेल ने कहा कि नेता जी ने हमेशा गरीब, दबे कुचले व किसानों की लडा़ई लड़ी है। आपसी भेदभाव व मनमुटाव मिटाए बिना हम सब तरक्की नहीं कर सकते। पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल ने कहा कि नेताजी ने कभी भी जाति धर्म की लडा़ई नहीं लडी़। उन्होंने अमीर व गरीब के बीच बनी खाई को खत्म करने का प्रयास किया है। पूर्व सिंगाही नगर चेयरमैन मो.कय्यूम खान ने कहा कि नेता जी के जन्मदिन पर हम सभी एक होने का संकल्प लेते हैं। आपसी मनमुटाव मिटाना ही पार्टी के हित में है। चीफ इंजीनियर धनीराम मौर्य ने कहा कि नेता जी ने हमेशा संघर्ष किया है। उनके संघर्ष से ही पार्टी इस मुकाम पर पहुंची है। आगामी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को सीएम बनाना हमारा मुख्य लक्ष्य है। कार्यक्रम का संचालन भंडारी यादव ने किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष अनीश अहमद, डा. बेनजीर उमर, पू्र्व विधायक आर एस कुशवाहा, रामासरे यादव, निसार अहमद, श्रवण यादव, नाजिम खान, अन्नू वर्मा, गुरनवाज सिंह, बसी अहमद, मनोज वर्मा, मोहम्मद सलीम, राजेश चतुर्वेदी, अनिल गुप्ता, असलम अन्सारी, विपिन वर्मा, संदीप शुक्ला, लेखराम भाष्कर, असलम खान, बलबीर सिंह, सतेन्द्र यादव, विनोद यादव, संदीप यादव, मोबीन अहमद, मो.आसिम घोसी,जगदीश लोधी आदि बडी़ संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

22-11-2021-



निघासन-खीरी। तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे व देश के पूर्व रक्षा मंत्री सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 82 वां जन्मदिन संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस...

Read Full Article
नेता जी का 83वाँ जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिवर लगाकर रक्तदान किया गया

नेता जी का 83वाँ जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिवर लगाकर रक्तदान किया गया316

👤22-11-2021-

लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष नंदेश्वर नन्द यादव, लोहिया वाहिनी जिला प्रवक्ता विनोद यादव अजय, जय प्रकाश यादव,अन्नजय बाजपेयी अज्जू, मिज्जन खां, महबूब अली आदि कई समाजवादी युवा नौजवानों ने रक्तदान करके मा. नेता जी मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया। नंदेश्वर नन्द यादव ने कहा मा.नेता जी मुलायम सिंह यादव   जी हमेशा दलित शोषित पिछड़ो सर्वसमाज के लोगो के हक क़ी लड़ाई लड़ी हैं। हम अपने पूरी लोहिया के टीम के साथ अपने महबूब नेता के जन्म दिवस पर रक्तदान करके नेता जी का जन्मदिन मना रहें हैं एवं नेता जी दीर्घायु शतायु होने क़ी ईश्वर से कामना करता हूँ। साथ साथ जनपद बहराइच के सातों विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष लोहिया वाहिनी नेताओं कार्यकर्त्ताओं द्वारा केक काटकर मा नेता जी का जन्मदिन मनाया गया।
जिसमें जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव, कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान,   आनंद प्रकाश यादव,सुन्दर लाल बाजपेई, राम जी यादव,बाबू खान अमरदीप असीस श्रीवास्तव शिवम सुनील यादव सहित तमाम नेताओं ने जिला अस्पताल रक्तदान शिवर में पहुंच कर समाजवादी नौजवान रक्तदान दाताओं का उत्साह वर्धन करते हुए आशीर्वाद दिया।

🕔मोहम्मद बिलाल

22-11-2021-


लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष नंदेश्वर नन्द यादव, लोहिया वाहिनी जिला प्रवक्ता विनोद यादव अजय, जय प्रकाश यादव,अन्नजय बाजपेयी अज्जू, मिज्जन खां, महबूब अली आदि कई समाजवादी...

Read Full Article
आस्था का केंद्र बाबा अलख नाथ धाम का पंचायत निधि से हो रहा कायाकल्प

आस्था का केंद्र बाबा अलख नाथ धाम का पंचायत निधि से हो रहा कायाकल्प542

👤22-11-2021-

सोहावल तहसील क्षेत्र केअंतर्गत ग्राम पंचायत करेरू में  पंचायत निधि से  दक्षिण में बना सिद्ध पीठ बाबा अलख नाथ धाम मंदिर का ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गिरिजेश त्रिपाठी द्वारा कायाकल्प कराया जा रहा गिरजेश त्रिपाठी ने बताया अलखनाथ मंदिर क्षेत्र के लोगों का आस्था और विश्वास का केंद्र है मंदिर  के चारों ओर परिक्रमा करने के लिए इंटरलॉकिंग और रोड का निर्माण कराया जा रहा है क्षेत्र के ग्रामीणों की आस्था के  साथ क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में लोग यहां दर्शन पूजन के लिए आते हैं लोगों का मानना है कि यहां आने वाले सभी भक्तों की मुराद पूरी होती है कपिल देव तिवारी  का कहना है यह स्थान बहुत ही पुराना है नहर की खुदाई के समय इस स्थान की जानकारी हुई उसके बाद धीरे-धीरे इस स्थान का विकास ग्रामीणों द्वारा चंदा लगाकर मंदिर का निर्माण किया गया तो लगभग 20 वर्ष पूर्व सीतापुर नैमी शारण से आए संत विनोद त्यागी आए और गांव वालों से कहा जब तक आप लोग  मंदिर बनने की शुरुआत नहीं करेंगे तब तक हम अंन ग्रहण नहीं करूंगा 64 दिनों तक उन्होंने अन्न ग्रहण नहीं किया इसे देखते हुए ग्रामीणों ने चंदा लगा कर मंदिर निर्माण शुरू कराया मंदिर  जोगी बाबा अलख नाथ धाम से जाना जाता है

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

22-11-2021-


सोहावल तहसील क्षेत्र केअंतर्गत ग्राम पंचायत करेरू में  पंचायत निधि से  दक्षिण में बना सिद्ध पीठ बाबा अलख नाथ धाम मंदिर का ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गिरिजेश त्रिपाठी...

Read Full Article
सामाजिक संस्था सोसायटी फलाहुल मुस्लिमीन कम्बल वितरण

सामाजिक संस्था सोसायटी फलाहुल मुस्लिमीन कम्बल वितरण594

👤22-11-2021-

सोहावल अयोध्या।  ग्राम सोनखरी / सामाजिक संस्था सोसायटी फलाहुल मुस्लिमीन द्वार  कम्बल वितरण शिविर का आयोजन किया गया कम्बल वितरण शिविर में सैकड़ों जरूरत मंद  असहाय, वृद्ध विधवाओं के बीच  कम्बल वितरण किया गया। इस बीच जनाब मदन मोहन पांडे जी (एडिशनल एडवोकेट जनरल हाईकोर्ट लखनऊ)_आचार्य सतेंद्र दास जी (मुख्य पुजारी राम जन्मभूमि अयोध्या) और अन्य वक्ता मुख्य रूप से मौजूद थे आखिर मे सोसायटी चेरमेन मौलाना अहमद सिराज सहाब, वा  मौलाना मुहम्द अहमद साहब  ने सबका शुक्रिया अदा कियाइस बीच , मुशीर अहमद , नजीर अहमद, ऐजाज अहमद, ओसामा सैयद अन्य लोग मौजूद रहे

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

22-11-2021-


सोहावल अयोध्या।  ग्राम सोनखरी / सामाजिक संस्था सोसायटी फलाहुल मुस्लिमीन द्वार  कम्बल वितरण शिविर का आयोजन किया गया कम्बल वितरण शिविर में सैकड़ों जरूरत मंद ...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article