Back to homepage

Latest News

कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाला अमौनी का मेला सकुशल सम्पन्न

कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाला अमौनी का मेला सकुशल सम्पन्न6

👤19-11-2021-


मवई अयोध्या  विकास खण्ड मवई के अन्तर्गत ग्राम अमौनी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महन्त संतोष भारती की याद में गोमती नदी के तट पर लगने वाला विशाल मेला सकुशल सम्पन्न हो गया।करीब एक किमी0 की परिधि में इस मेले में भारी भीड़ जमा थी।मेले में आये श्रद्धालुओ ने गोमती नदी में स्नान कर पूजा अर्चना की तथा महन्त संतोष भारती की समाधि पर फेरी लगा कर मन्नतें मांगी।ज्ञात हो कि अमौनी मेले के लिये क्षेत्र वासियों को काफी उत्सुकता रहती है।मेला लगने से दो दिन पूर्व ही अमौनी के आसपास गांवों में लोगों के यहाँ रिश्तेदारों तथा मित्रों का आना जाना शुरू हो जाता है।इस मेले में क्षेत्र वासियों के अलावा समीपवर्ती जनपदों अमेठी, सुलतानपुर,बाराबंकी तथा रायबरेली से हजारों की संख्या में श्रद्धालु भी शामिल होते हैं।यह मेला प्रातः 8 बजे शुरू होता है जो दिन भर चलता है।मेले में भीड़ का आलम यह था कि मेले से तीन किमी0 पहले से ही सड़क जाम हो गयी थी।मेला क्षेत्र से पांच सौ मीटर पहले ही बैरीकेडिंग कर दी गयी थी।बैरीकेडिंग पर उप निरीक्षक अशोक कुमार तथा रूदौली कोतवाली के सिपाही अशोक यादव तैनात थे।पुलिस कर्मी बैरीकेडिंग के आगे दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों को आगे जाने नही दे रहे थे। उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह गोमती नदी के किनारे नाव से आने जाने वाले मेलार्थियों पर नजर रख रहे थे।मेले में स्थानीय पुलिस के अलावा थाना पटरंगा, रूदौली,खंडासा के अलावा डेढ़ दर्जन पी ए सी के जवान मेले में तैनात थे।चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात थे। प्रभारी निरीक्षक मवई विश्वनाथ यादव एस एस आई राम चेत यादव पुलिस बल के साथ घूम घूम कर मेले का जायजा ले रहे थे।मेले में उप निरीक्षक सुजीत कुमार मौर्या शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये सिपाहियों के साथ गश्त करते रहे। मेले में तीन बच्चे  बिछड़ गये थे जिन्हें मेले में बने खोया पाया केंद्र पर पहुंचाया गया।मेला सकुशल सम्पन्न हो जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।प्रधान प्रतिनिधि परमानन्द शुक्ला ने श्रद्धालुओं को जलपान कराया। मेले में विधायक राम चन्द्र यादव,कांग्रेस नेता दयानन्द शुक्ला,मुस्लिम राजपूत वेलफेयर के मण्डल प्रभारी आफताब आलम,भाजपा नेता महेंद्र पाण्डेय, प्रधान रामपुर जनक राजेश यादव,जैनुल आब्दीन,जन्नू मिश्रा,आनन्द शुक्ला आदि लोग मेला पहुंच कर महन्त सत्यभारती से आशीर्वाद लिया।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-11-2021-



मवई अयोध्या  विकास खण्ड मवई के अन्तर्गत ग्राम अमौनी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महन्त संतोष भारती की याद में गोमती नदी के तट पर लगने वाला विशाल मेला सकुशल...

Read Full Article
मुख्य मार्ग से जुड़ने वाले क्षेत्र के दर्जनों मार्ग आज भी कच्चे

मुख्य मार्ग से जुड़ने वाले क्षेत्र के दर्जनों मार्ग आज भी कच्चे 412

👤19-11-2021-

रुदौली। अयोध्य-एक तरफ  सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के दावे किये जा रहे हैं। जबकि आज भी क्षेत्र के दर्जनों गाँव को मुख्य मार्ग से जोड़ने के रास्ते आज भी कच्चे हैं,जो ग्रामीणों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं हैं। यहां सरकार का प्रत्येक गाँव को मुख्य मार्ग से जोड़े जाने का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है।
रूदौली विकास खण्ड अन्तर्गत क्षेत्र के लगभग एक दर्जन से अधिक गाँव के रास्तों को अभी खडण्जा तक नसीब नहीं हो सका है। जिनमें हरौरा, ऐथर, हसना मऊ, कोटरा, खैरी, हयात नगर, बरगदिहा, सरायं नासिर, पूरे अहमद अली आदि गाँव शामिल हैं।
ग्रामीणों की मौजूदा परेशानी -
हरौरा निवासी हरि राम, हशमत अली, राजेश तिवारी ने बताया बारिश के समय गाँव तक पहुँचने का कच्चा रास्ता किसी मुसीबत से कम नहीं होता पानी कीचड़  के सबब गाँव तक वाहन नहीं आ पाते हैं।ऐसी स्थित में किसी मरीज को अस्पताल  पहुँचाना बड़ा मुश्किल कार्य होता है। ऐथर गाँव के सुशील कुमार यादव,संतोष रावत, सुरेन्द्र कुमार आदि ने बताया बारिश के समय इस कच्चे रास्ते से बच्चों को स्कूल लेकर जाने के लिए गाँव तक वाहन नहीं आ पाते हैं। इसी कीचड़ भरे रास्ते से ही बच्चों को वाहन तक पहुँचाना पड़ता है।
हसनामऊ के सतनाम यादव, मो0अहमद, भारत रावत आदि ने बताया कि आज़ादी के 70 वर्ष बीत जाने के बाद भी गाँव का रास्ता कच्चा है। ऐसे में शादी विवाह के समय वाहन घर तक आने में यह कच्चे रास्ते रूकावट बन जाते हैं। प्रशासनिक अधिकारियों अलावा चुनाव के समय जनप्रतिनिधियों का भी इन्ही रास्तों से आना जाना होता रहा है। परन्तु अब तक इन कच्चे रास्तों पर खडण्जा तक लगाने की ओर किसी का ध्यान नहीं गया।
खण्ड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता ने बताया कि मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले सभी कच्चे रास्तों की पैमाइश कर इन्हे कार्य योजना में शामिल किया जायेगा।

🕔शाहिद सिददीकी

19-11-2021-


रुदौली। अयोध्य-एक तरफ  सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के दावे किये जा रहे हैं। जबकि आज भी क्षेत्र के दर्जनों गाँव को मुख्य मार्ग से जोड़ने के रास्ते आज भी कच्चे हैं,जो...

Read Full Article
पूर्व छात्र नेता ,प्रधान प्रतिनिधि गिरजेश त्रिपाठी ने किया रामलीला मंच (चबूतरा )का भूमिपूजन

पूर्व छात्र नेता ,प्रधान प्रतिनिधि गिरजेश त्रिपाठी ने किया रामलीला मंच (चबूतरा )का भूमिपूजन268

👤19-11-2021-

सोहावल अयोध्या ।विकासखंड सोहावल अंतर्गत  ग्राम पंचायत करेरू में रामलीला स्थल पर रामलीला मंच (चबूतरा )बनाने बनाने की प्रक्रिया शुरू।पहले रेडीमेड मंच पर हो रही थी ग्रामीण रामलीला।ग्राम वासियों के अनुरोध पर प्रधान ने दिया था राम लीला मंच बनवाने का आस्वासन।ग्रामवासियो की मांग पूरी करते हुए प्रधान प्रतिनिधि ने आज किया भूमि पूजन।पंचयात निधि से होगा रामलीला मंच का निर्माण।भूमि पूजन के बाद प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।भूमि पूजन के मौके पर प्रधान प्रतिनिधि के साथ अवनीश तिवारी साहब दास जयसवाल, अनिल सिंह, निर्मोही निषाद, अंगद सिंह, बैजनाथ, वकील सिंह सुशील यादव शिव बहादुर सिंह कप्तान सिंह फूलचंद कौशल जगदंबा प्रसाद कौशल गणेश तिवारी आदि सैकड़ों लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-11-2021-


सोहावल अयोध्या ।विकासखंड सोहावल अंतर्गत  ग्राम पंचायत करेरू में रामलीला स्थल पर रामलीला मंच (चबूतरा )बनाने बनाने की प्रक्रिया शुरू।पहले रेडीमेड मंच पर हो रही...

Read Full Article
अनुराग सिंह बने सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव

अनुराग सिंह बने सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव901

👤19-11-2021-

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की मंशा पर समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो .फ़हद ने लगातार दो बार के प्रधान ज़िले में समाजवादियों में चर्चित नाम श्री अनुराग सिंह को राष्ट्रीय कमेटी में सचिव पद पर नामित किया है इस अवसर पर पार्टी व अनुराग सिंह के समर्थकों में काफ़ी उत्साह है अनुराग सिंह जी ने भी पद से नवाजे जाने के बाद पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी का , युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष फ़हद जी का और अपने राजनैतिक गुरु पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष छात्रसभा राहुल सिंह जी का आभार प्रकट करते हुए पार्टी को मज़बूत करने का संकल्प लिया और कहा है निश्चित ही नौजवान 2022 में अखिलेश जी को यूपी का युवराज बनाकर उत्तर प्रदेश को ख़ुशहाली और उन्नति पर ले जाने का काम करेंगे !!
वहीं समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव जी द्वारा पूरे प्रदेश में किसान पटेल नौजवान यात्रा चलाकर जो जनजागरण अभियान चलाया गया आज उसी के दबाव में जुल्मी सरकार को झुकाने के साथ साथ किसानो की ख़ुशी के लिए जीत का काम किया है ऐसे आगे भी समाजवादी पार्टी हमेशा की तरह अखिलेश जी के नेतृत्व के किसानो नौजवानों महिलाओं के हक़ की लड़ाई लड़ी जाती रहेगी !!

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-11-2021-


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की मंशा पर समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो .फ़हद ने लगातार दो बार के प्रधान ज़िले में समाजवादियों...

Read Full Article
आस्‍था और एकता का प्रतीक है गंगा स्‍नान मेला,डीएम और एसपी ने पूजा कर की शुरूआत

आस्‍था और एकता का प्रतीक है गंगा स्‍नान मेला,डीएम और एसपी ने पूजा कर की शुरूआत420

👤19-11-2021-


डलमऊ रायबरेली,कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान मेले का का डीएम वैभव श्रीवास्तव लाहौर पुलिस अधीक्षक इस श्लोक कुमार क्षेत्रीय विधायक धीरेंद्र बहादुर नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ डलमऊ नगर अधिशासी अधिकारी आरतीshrivastav ने विधिवत हवन पूजन कर मेले का शुरूआत किया। गंगा किनारे लगने वाले इस मेले श्रद्धालुओं की भीड़ आने लगी है। बता दें। डलमऊ, ऊचाहार, और गेंगासो ,मे गंगा मेले का आयोजन किया गया है।दूर दराज से आए श्रद्धालु डेरे लगाकर उसमें रह रहे हैं। 19 नवंबर को गंंगा स्नान के बाद मेला समाप्त होगा। डीएम ने कहा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगातट पर लगने वाला यह मेला एक पवित्र आस्था और एकता का केन्द्र है।
- इस मेले में जिले के अलावा दूसरे जिलों के लोग भी आकर गंगा में स्नान कर धार्मिक लाभ कमाते हैं।
- डीएम ने मेले में आने वाले लोगों से गंगा की स्वच्छता बरकरार रखने की अपील की।
अधिकारियों को दिए सभी सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के निर्देश
- अधिकारियों को मेले में आने वाले लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
- कहाकि मोबाइल टॉयलेट पर्याप्त व्यवस्था रखें ताकि लोग खुले में शौच न जा सके।
- मेले में शिकायत केन्द्र व खोया पाया केन्द्र स्थापित किया जा रहा है। यह शिकायत केंद्र मेला अवधि में 24 घंटे काम करेगा।
- मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाया गया है। जिसमें विभिन्न जांचों के साथ-साथ रैबीज, एैन्टी वैनम इन्जेक्शन व अन्य आवश्यक दवाईयां उपलब्ध रहेंगी।
मेले में रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, वॉच टावर से होगी निगरानी

19नंवबर तक चलने वाले गंगा मेले के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
- मेला क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों से कवर किया गया है, कोई भी असमाजिक तत्व मेले में गड़बड़ करने का प्रयास करेगा वह कैमरों की मदद से पकड़ में आ जाएगा।
- मेले सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था मौके पर की गई हैं।.‌‌

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-11-2021-



डलमऊ रायबरेली,कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान मेले का का डीएम वैभव श्रीवास्तव लाहौर पुलिस अधीक्षक इस श्लोक कुमार क्षेत्रीय विधायक धीरेंद्र बहादुर नगर पंचायत...

Read Full Article
पूर्व ब्लाक प्रमुख ने  लगाई सुरक्षा की गुहार

पूर्व ब्लाक प्रमुख ने लगाई सुरक्षा की गुहार282

👤18-11-2021-

तिलोई(अमेठी)।थाना मोहनगंज पुलिस ने बीते छह महीने से पूर्व ब्लाक प्रमुख की सुरक्षा कागजों पर कर रही है।सपा नेत्री की सुरक्षा व्यवस्था में जिन दो पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है वह अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह बने हुये है।पूर्व ब्लाक प्रमुख ने पुलिस महकमे की पोल खोलते हुये जिले के आला अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराते हुये न्यायालय का दरवाजा खटखटाया हैं।
     थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत जनापुर में बीते पंचायत चुनाव में मतपेटी लूट एवं भारी बवाल के बाद तिलोई की पूर्व ब्लाक प्रमुख तमीम फातिमा की सुरक्षा में पुलिस प्रशासन द्वारा दो पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी थी। पूर्व ब्लाक प्रमुख तमीम फातिमा पत्नी नूर मोहम्मद ने बुधवार को शाहमऊ स्थित अपने कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुये पुलिस प्रशासन की कलई खोल दी।उन्होंने कहा कि मेरी सुरक्षा व्यवस्था में जिन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी हुई है आज तक मैंने उन पुलिसकर्मियों को देखा तक नही है।यह पुलिस कर्मी मेरी सुरक्षा हेतु कभी मेरे घर भी नही आये। पूर्व ब्लाक प्रमुख तमीम फातिमा ने कहा कि वर्तमान में तिलोई विधानसभा क्षेत्र से मैं समाजवादी पार्टी से टिकट की प्रबल दावेदार हूं।राजनीतिक कारणों से कभी भी मेरे साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।पूर्व ब्लाक प्रमुख ने पुलिस कर्मियों द्वारा दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुये पुलिस महानिदेशक,गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव,पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी के साथ ही पुलिस अधीक्षक अमेठी को पत्र भेजकर शिकायत दर्ज कराई है।इसके अलावा पूर्व ब्लाक प्रमुख ने न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाते हुये दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की सिफारिश की है।

🕔 असद हुसैन

18-11-2021-


तिलोई(अमेठी)।थाना मोहनगंज पुलिस ने बीते छह महीने से पूर्व ब्लाक प्रमुख की सुरक्षा कागजों पर कर रही है।सपा नेत्री की सुरक्षा व्यवस्था में जिन दो पुलिसकर्मियों की...

Read Full Article
यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया तथा पंपलेट वितरित किये गये

यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया तथा पंपलेट वितरित किये गये176

👤18-11-2021-

यातायात माह नवम्बर 2021 के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया, बहराइच के आदेशानुसार यातायात प्रभारी अनिल कुमार तिवारी मय हमराही हे0का0प्रो0 शशीकांत कौल, आरक्षी दिनेश चौहान , HG रविंद्र शुक्ला व HG राकेश शुक्ला के महाराजा बलभद्र सिंह डिग्री कॉलेज पयागपुर , बहराइच के बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया तथा पंपलेट वितरित किये गये व शपथ भी ग्रहण करायी गयी । ठंड के मौसम में कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु खुटेहना , दोनक्का तिराहे पर ट्रैक्टर- ट्रालियों/ कामर्शियल वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाया गया ।  इसके अतिरिक्त शहर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों/ तिराहों पर कुल 15 वाहनों से 27000/- रु0 का आनलाइन चालान किया गया तथा लोगों को बताया गया कि दिनांक 11.12.2021 को जनपद न्यायालय बहराइच में लोक अदालत का आयोजन किया गया है जिन लोगों का चालान पेंडिंग है जनपद न्यायालय में उपरोक्त तिथि पर सुबह 10:00 बजे पहुंच कर चालान निस्तारण कराने का कष्ट करें l इस दौरान शशिकांत कौल, दिनेश चौहान, रविंद्र शुक्ला, राकेश शुक्ला, आदि लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

18-11-2021-


यातायात माह नवम्बर 2021 के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया, बहराइच के आदेशानुसार यातायात प्रभारी अनिल कुमार तिवारी मय हमराही हे0का0प्रो0 शशीकांत कौल, आरक्षी...

Read Full Article
जिला महासचिव बख्तियार खान ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से की मुलाकात

जिला महासचिव बख्तियार खान ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से की मुलाकात545

👤18-11-2021-
 अयोध्या।जिले के कद्दावर नेता व समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव बख्तियार खान ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर जाते समय मुलाकात किया।मुलाकात के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सपा जिला महासचिव बख्तियार खान से विधानसभा चुनाव में अयोध्या जनपद की पांचों विधानसभा सीटों क्रमशः रुदौली,मिल्कीपुर,गोसाईगंज,अयोध्या नगर व बीकापुर को जिताने के लिए संगठन को जुट जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए चुनावी मंत्रणा किया।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

18-11-2021-

 अयोध्या।जिले के कद्दावर नेता व समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव बख्तियार खान ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर जाते समय मुलाकात किया।मुलाकात...

Read Full Article
मानक से कम धान खरीद पर केन्द्र प्रभारियों पर होगी कठोर कार्यवाही: डीएम

मानक से कम धान खरीद पर केन्द्र प्रभारियों पर होगी कठोर कार्यवाही: डीएम22

👤18-11-2021-
बहराइच 18 नवम्बर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने बुधवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में विपणन वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत धान/मक्का खरीद की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार तेज गति के साथ धान की खरीद सुनिश्चित करायी जाये ताकि जनपद के अधिक से अधिक किसानों को मूल समर्थन योजना का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ई-पाप मशीनों की तकनीकी समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया जाय ताकि धान खरीद प्रभावित न होने पाये। डॉ चन्द्र ने यह भी निर्देश दिया कि किसानों का भुगतान भी समय से सुनिश्चित कराया जाय।  
जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि सत्यापन की कार्यवाही समय से सुनिश्चित कराये ताकि किसान अपनी उपज की समय से बिक्री कर सके। जिलाधिकारी ने सचेत किया कि समीक्षा या निरीक्षण के दौरान जिस केन्द्र पर मानक से कम खरीद पायी जायेगी। सम्बन्धित केन्द्र प्रभारी के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी। केन्द्रवार खरीद की समीक्षा के दौरान मानक से कम खरीद वाले केन्द्र प्रभारियों पर कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि प्रतिदिन अनिवार्य रूप से खरीद की जाय। धान खरीद में अपेक्षित सुधार न पाये जाने पर सम्बन्धित केन्द्र प्रभारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने क्रय एजेन्सियों के जनपद प्रभारियों को भी निर्देश दिया कि अपने से सम्बन्धित केन्द्रों का नियमित भ्रमण कर केन्द्र से सम्बन्धित समस्याओं का तत्काल निराकरण कराते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार धान की खरीद की जाय। 
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी मनोज, उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पयागपुर दिनेश कुमार, महसी रामदास, मोतीपुर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, जिला खाद विपणन अधिकारी सहित क्रय एजेन्सियों के जिला प्रभारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

🕔 मोहम्मद बिलाल

18-11-2021-

बहराइच 18 नवम्बर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने बुधवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में विपणन वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत धान/मक्का खरीद की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि शासन...

Read Full Article
आगरा विश्वविद्यालय व एसएन मेडिकल कॉलेज का 82 साल का साथ छूट गया

आगरा विश्वविद्यालय व एसएन मेडिकल कॉलेज का 82 साल का साथ छूट गया614

👤18-11-2021-

आगरा। आगरा स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में पिछले कई सालों से समस्याओं का अंबार बना हुआ है। विशेष तौर पर यहां प्रवेश, परीक्षा और परिणाम समय पर नहीं होते जिसके कारण विश्वविद्यालय में सभी काम लेटलतीफी से होते हैं। इसका सबसे ज्यादा असर प्रोफेशनल कोर्सों पर पड़ता है जिसके कारण छात्र छात्राएं लगातार अपनी समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय के चक्कर काटते रहते हैं। जिसके चलते कई बार उनका भविष्य भी दांव पर लग जाता है। इन समस्याओं के चलते शासन ने एसएन मेडिकल कॉलेज को आगरा विश्वविद्यालय से अलग करने का फैसला ले लिया है।
उत्तर प्रदेश शासन ने एसएन मेडिकल कॉलेज को अब लखनऊ की अटल बिहारी वाजपई मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध कर दिया है। इसके बाद एसएन मेडिकल कॉलेज को परीक्षा और परिणाम में होने वाली लेटलतीफी से छुटकारा मिल जाएगा। बताते चलें कि आगरा एसएन में एमबीबीएस कोर्स को पहले ही अटल बिहारी वाजपई मेडिकल यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध किया जा चुका है। इस फैसले के बाद अब नर्सिंग से जुड़े सभी कोर्स लखनऊ के राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध कर दिए गए हैं।
प्राचार्य डा. गुप्ता ने बताया कि नर्सिंग कालेज की संबद्धता के बाद हलवाई की बगीची में बन रहे नए परिसर में पैरामेडिकल कालेज शुरू करने की योजना है। एसएन मेडिकल कालेज में एक विभाग और बाकी के आठ विभाग हलवाई की बगीची वाले परिसर में संचालित होंगे। इससे पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा किया जा सकेगा। सत्र 2021-22 के लिए अटल विश्वविद्यालय से संबद्धता मिल सकती है। इस हफ्ते अनुमोदन मिल जाएगा। 2020-21 के छात्रों की परीक्षा और परिणाम की जिम्मेदारी उनके उत्तीर्ण होने तक आंबेडकर विश्वविद्यालय की ही होगी।
मेडिकल कालेज में कुल 18 पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम हैं। इनमें छात्रों की कुल संख्या 119 है। यह सभी पाठ्यक्रम जल्द ही अटल विश्वविद्यालय से संबद्ध किए जाएंगे। अटल विश्वविद्यालय की टीम ने मंगलवार को मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। दो सदस्यीय टीम ने यहां पीजी कोर्सों को संचालित करने के संसाधन, शिक्षकों की संख्या के मुताबिक छात्रों का अनुपात देखा। प्रयोगशालाओं की स्थिति को परखा। शिक्षक और छात्रों से भी बातचीत की।

🕔विष्णु सिकरवार

18-11-2021-


आगरा। आगरा स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में पिछले कई सालों से समस्याओं का अंबार बना हुआ है। विशेष तौर पर यहां प्रवेश, परीक्षा और परिणाम समय पर नहीं होते...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article