Back to homepage

Latest News

कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ नौ कुंडीय महायज्ञ

कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ नौ कुंडीय महायज्ञ251

👤09-11-2021-

पाली/हरदोई। नगर के सुप्रसिद्ध प्राचीन पथवारी देवी मंदिर प्रांगण में होने वाले नौ कुंडीय महायज्ञ की शुरुआत मंगलवार को कलश यात्रा निकालकर की गई। बैंड बाजों के साथ कलश यात्रा की शुरुआत देवी मंदिर प्रांगण से की गई। कलश यात्रा में सम्मिलित सैकड़ों भक्तों का जनसैलाब नगर के प्रमुख चौक चौराहों मोहल्लों से होता हुआ यज्ञ स्थल देवी मंदिर प्रांगण में पहुंचा, जहां महिलाओं ने अपने अपने कलश स्थापित किए। त्रिदंडी स्वामी नारायणा चार्य ने बताया, यज्ञ का प्रारंभ 10 व पूर्ण आहुति 14 नवंबर को होगी।4 दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ के दौरान दूरदराज से आए हुए विद्वानों द्वारा सत्संग प्रवचन भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।कलश यात्रा के दौरान स्थानीय पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए थे।इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व चेयरमैन कमलाकांत वाजपेई,श्याम मोहन, रंजन त्रिवेदी, तमंदिर कमेटी के लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-11-2021-


पाली/हरदोई। नगर के सुप्रसिद्ध प्राचीन पथवारी देवी मंदिर प्रांगण में होने वाले नौ कुंडीय महायज्ञ की शुरुआत मंगलवार को कलश यात्रा निकालकर की गई। बैंड बाजों के साथ...

Read Full Article
खेल स्पर्धा के आयोजन से प्रतिभाओं को एक मंच प्राप्त होगा:- अशोक रावत

खेल स्पर्धा के आयोजन से प्रतिभाओं को एक मंच प्राप्त होगा:- अशोक रावत 834

👤09-11-2021-

हरदोई। विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंन्ती सभागार में सासंद अशोक रावत की अध्यक्षता में सासंद खेल स्पर्धा के आयोजन के सम्बन्ध में चर्चा हुई। सासंद ने बताया कि सासंद खेल स्पर्धा का आयोजन लोक सभा क्षेत्रवार किया जायेगा जिसकी शुरूवात ब्लाक स्तर से की जायेगी। ब्लाक स्तर व लोक सभा स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किये जा रहे है। इसमे एथलेटिक्स, बालीबाल,कबड्डी, फुटबाल व बैडमिन्टन जैसी कई स्पर्धाएं शामिल होगी। खेलों का आयोजन अन्डर-17, ओपन, बालक व बालिका इन चार श्रेणियों मे किया जायेगा।  सासंद अशोक रावत ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से प्रतिभाओं को एक मंच प्राप्त होगा। विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जायेगा। खेलों के लिए दो ब्रान्ड अम्बेसडर भी नामित किये गये है। बैठक मे हरदोई के सासंद जयप्रकाश के प्रतिनिधि जितेन्द्र ने हरदोई लोक सभा के अन्तर्गत सांसद खेल स्पर्धा के आयोजन के सम्बन्ध मे चर्चा की तथा समिति के सदस्यों के साथ विचार विमर्श कर आयोजन स्थलों का चुनाव व प्रारूप तय किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, जिला विकास अधिकारी एपी सिंह,जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे, बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह,जिला पंचायतराज अधिकारी गिरीश चन्द्र,जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, उपायुक्त उद्योग संजय कुमार,एईडीआरडीए राजेश कुमार,जिला युवा कल्याण अधिकारी पीके मिश्रा व जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा आदि उपस्थित रहें।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-11-2021-


हरदोई। विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंन्ती सभागार में सासंद अशोक रावत की अध्यक्षता में सासंद खेल स्पर्धा के आयोजन के सम्बन्ध में चर्चा हुई। सासंद ने बताया कि सासंद खेल...

Read Full Article
दीपावली बाद शहर की सफाई व्यवस्था बे पटरी : वार्ड में डोर टू डोर कूड़ा उठना बंद

दीपावली बाद शहर की सफाई व्यवस्था बे पटरी : वार्ड में डोर टू डोर कूड़ा उठना बंद644

👤09-11-2021-
लखनऊ। राजधानी में नगर निगम की दीपावली बाद शहर की सफाई व्यवस्था बे- पटरी हो गई है। दीवाली के दो दिन बीत गये पर नहीं उठा कूड़ा। बता दें कि मंगलवार को शहर के कई वार्ड में कूड़ा नहीं उठा  है। स्थिति यह है कि कुछ जगहों पर ईको ग्रीन की टीम आती भी है तो कूड़ा वार्ड में ही डंप कर दिया जा रहा है। इसकी वजह से ज्यादातर वार्ड में सड़क डंपिंग जोन बन गए है। बता दें कि दीपावली और छठ पर्व की वजह से ज्यादातर कर्मचारी अपने घर चले गए हैं। ऐसे में कूड़ा उठाने वालों की कमी हो गई है। जिसकी वजह से ज्यादातर वार्ड में कूड़ा उठाने का काम ठप हो गया है। लोगों की शिकायत है कि  एक तरफ कूड़ा न उठाए जाने से लोग बाहर इधर उधर कूड़ा फेंकने को मजबूर हैं। पार्षद मोहम्मद सलीम, शैलेन्द्र सिंह बल्लू ,संतोष राय, अमित चौधरी, हर्षित दीक्षित समेत कई लोगों के वार्ड में कूड़ा उठाने का काम काफी ज्यादा प्रभावित हो गया है। ऐसे में कई जगह आधी सड़क कूड़े से पट गई है। यही हाल शहर में हजरत गंज व नरही में भी है। नरहीं के सकरी गलियां  गंदगी से र्दुगंध दे रहीं हैं। लोग परेशान है क्योंकि जानवर उस कचरे को इघर-उधर ले जा कर गंदगी हर तरफ फैला रहा है।इस के अलावा नगर निगम द्वारा शहरों में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग उठान की व्यवस्था की गई थी। इसके लिए बकायदा ईकोग्रीन को अलग अलग कंपाउंड की गाड़ियां हैं। इको ग्रीन कंपनी बीते 6 महीने से कूड़ा उठाने में लापरवाही कर रही है। प्रधानमंत्री के राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान को पलीता लगाने का काम कंपनी कर रही है। कूड़ा निस्तारण के लिए ली जाने वाली टिपिंग फीस पूरे महीने के हिसाब से ले रही है लेकिन, कूड़ा मात्र सात से आठ दिन ही उठाया जा रहा है।ईस्माइल गंज वार्ड द्वितीय में इन दिनों में ईकोग्रीन की गाड़ियों से कूड़ा खुले में डंप किया जा रहा है। इससे पहले मनकामेश्वर मंदिर वार्ड की पार्षद रेखा रोशनी ने नगर विकास मंत्री को पत्र लिखकर कूड़ा उठाने की व्यवस्था में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया था। शहर की छऊअ कॉलोनी कानपुर रोड,आशियाना, शारदा नगर, मानसरोवर, ट्रांसपोर्ट नगर, सरोजनी नगर सहित दर्जनों इलाकों में कूड़ा नहीं उठने की शिकायत मिल रही है।बता दें कि कानपुर रोड, साउथ सिटी, राजाजीपुरम, जानकीपुरम, विकास नगर, अलीगंज, त्रिवेणीनगर, आलमबाग क्षेत्र व पुराने लखनऊ की स्थिति सबसे खराब है। यहां पर नियमित ईको ग्रीन की गाड़ी पहुंची ही नहीं है। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम के अधिकारियों को कई बार फोन भी करते है लेकिन मदद नहीं मिलती है। यहां तक की अब पार्षदों की भी कोई सुनवाई नहीं बची है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-11-2021-
लखनऊ। राजधानी में नगर निगम की दीपावली बाद शहर की सफाई व्यवस्था बे- पटरी हो गई है। दीवाली के दो दिन बीत गये पर नहीं उठा कूड़ा। बता दें कि मंगलवार को शहर के कई वार्ड में कूड़ा...

Read Full Article
छठ पूजा पर यूपी में कल अवकाश, सचिवालय भी रहेगा बंद; आदेश जारी

छठ पूजा पर यूपी में कल अवकाश, सचिवालय भी रहेगा बंद; आदेश जारी149

👤09-11-2021-
लखनऊ। छठ पूजा पर्व के अवसर पर बुधवार यानी 10 नवंबर को उत्तर प्रदेश सचिवालय में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। वहीं, जिन जिलों में छठ पर्व बड़े पैमाने पर मनाया जाता है, उन जिलों में बुधवार को जिलाधिकारी स्थानीय स्तर पर अवकाश घोषित कर सकते हैं। जिन जिलों में स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी अवकाश घोषित करेंगे, उनमें पांच कार्यदिवस वाले कार्यालयों में नेगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसी क्रम में कई जिलों में डीएम ने अवकाश घोषित कर दिया है। छठ पूजा के अवसर पर सचिवालय में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के बारे में सचिवालय प्रशासन विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश सचिवालय में वर्ष 2021 की छुट्टियों की सूची में छठ पूजा को निर्बन्धित अवकाश की श्रेणी में रखा गया था। नए आदेश में इसे नेगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। वहीं, जिलों में छठ पूजा पर स्थानीय स्तर पर अवकाश घोषित करने और पांच कार्यदिवस वाले दफ्तरों को बंद करने के बारे में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से मंगलवार को सभी जिलाधिकारियों को शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश में कहा गया है कि मैनुअल आफ गवर्नमेंट आर्डर्स (संशोधित), 1981 में दी गई व्यवस्था के अनुसार जिलाधिकारी अपने स्तर से अधिकतम तीन स्थानीय अवकाश घोषित कर सकते हैं। उन्हें इसका कारण स्पष्ट करते हुए प्रत्येक वर्ष की शुरुआत में इसकी जानकारी संबंधित मंडलायुक्त को देनी होती है। यदि तीन स्थानीय अवकाशों से ज्यादा अवकाश घोषित करने की जरूरत हो तो इसके लिए उन्हें शासन से पूर्वानुमति लेनी होती है। छठ पूजा को स्थानीय स्तर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के बारे में शासन को अभी तक किसी भी जिले से पृर्वानुमति का प्रस्ताव नहीं मिला है।
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जिलाधिकारियों को जारी शासनादेश में कहा गया है कि जिन जिलों में बड़े स्तर पर छठ पर्व मनाया जाता है वे शासन को यह बताएं कि छठ पूजा को शामिल कर स्थानीय स्तर पर अब तक कितने अवकाश घोषित किये गए हैं? स्थानीय स्तर पर घोषित किये जाने वाले तीन अवकाश में यदि छठ पूजा शामिल नहीं है तो ऐसी स्थिति में छठ पूजा पर्व के लिए अतिरिक्त स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया जाए तथा घोषित किये गए अवकाश की प्रति ई-मेल से सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से शासन को उपलब्ध कराते हुए कार्योत्तर अनुमति प्राप्त कर ली जाए।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-11-2021-

लखनऊ। छठ पूजा पर्व के अवसर पर बुधवार यानी 10 नवंबर को उत्तर प्रदेश सचिवालय में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। वहीं, जिन जिलों में छठ पर्व बड़े पैमाने पर मनाया जाता है, उन जिलों...

Read Full Article
बसपा मुखिया मायावती को भरोसा पांचवीं बार बनेंगी उत्तर प्रदेश की सीएम, बोलीं- भाजपा व सपा एक

बसपा मुखिया मायावती को भरोसा पांचवीं बार बनेंगी उत्तर प्रदेश की सीएम, बोलीं- भाजपा व सपा एक681

👤09-11-2021-लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत को लेकर आशान्वित हैं। मायावती को भरोसा है कि उत्तर प्रदेश की जनता उनको पांचवीं बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएगी।उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को मीडिया को संबोधित किया। मायावती को भरोसा है कि वह पांचवीं बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनेंगी। मायावती ने इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी तथा समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अपने करीब पांच वर्ष के शासन में 50 प्रतिशत वादों को भी पूरा नहीं किया है। यह तो प्रदेश की भोली जनता के साथ छल है। मायावती ने कहा कि भाजपा का गरीबों को फ्री राशन बांटने का काम चुनाव बाद बंद हो जाएगा। फ्री राशन सिर्फ चुनावी एजेंडा है। मायावती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ ही समाजवादी पार्टी भी इन दिनों जनता को लुभाने का नाटक कर रही है। उन्होंने कहा कि हमको भरोसा है कि उत्तर प्रदेश की जनता तो भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के झांसे में नहीं आएगी। हमें तो समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की कथनी तथा करनी में कोई अंतर नजर नहीं आता। यह तो एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। यह दोनों दल सिर्फ चुनाव को हिंदू-मुस्लिम का मामला बनाना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा, जैसा कि हमें 2007 में मिला था। बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि बसपा बातें कम और काम में ज्यादा विश्वास करती है। इसके विपरीत भाजपा को जनता के दुख दर्द की परवाह नहीं है। मायावती ने कहा कि बसपा वादों पर नहीं करके दिखाने पर यकीन करती है। चार बार की सत्ता इसकी गवाह है, प्रदेश की जनता पांचवीं बार उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहती है। बसपा प्रमुख ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार से जनता परेशान है। जिस तरह डीजल व पेट्रोल की कीमतें बढ़ीं है, जनता उसे भूलने वाली नहीं है। चुनाव में हार के डर से कीमतें कम किया है, बाद में ब्याज सहित वसूलेगी। चुनाव के लिए ही राशन बांटा जा रहा है, बाद में ये मिलने वाला नहीं है।


🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-11-2021-लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत को लेकर आशान्वित हैं। मायावती को भरोसा है...

Read Full Article
शाहजहांपुर में सीएम योगी बोले, पहले सैफई में नाच गाना होता था

शाहजहांपुर में सीएम योगी बोले, पहले सैफई में नाच गाना होता था786

👤09-11-2021-बरेली। शाहजहांपुर में 269 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन योजनाओं का शिलान्यास हो रहा है उनका प्रशासन कार्यदायी संस्थाओं से समय से काम पूरा कराना सुनिश्चित करे। जनसभा को संबोधित करते सपा पर हमलावर हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बदलते हुए भारत को आज पूरा विश्व देख रहा है। आज दुश्मन यदि आंख भी दिखाता है तो उसकी आंख निकालने का काम किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में 2017 से पहले त्योहार शांतिपूर्ण नहींं मना सकते थे। हर त्योहार पर प्रदेश में कहीं न कहीं दंगे हुआ करते थे। आज हम शांति से त्योहार मना रहे हैं। पहले अयोध्या जाने से भी लोग घबराने लगे थे।लोग सोचते थे न जाने वहां किसके साथ क्या हो जाए। आज बड़े से बड़े आयोजन वहां हो रहे हैं। वह भी शांतिपूर्ण तरीके से भी हो रहे। पहले तो सिर्फ सैफई में बड़ा आयोजन होता था। सैफई में नाच गाना होता था। आज अयोध्या में दीपोत्सव होता है। आप खुद ही देखें इन साढ़े चार साल में अपना उत्तर प्रदेश कितना बदल गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना ने पूरे विश्व को पस्त किया लेकिन भारत ने कोरोना को हरा दिया। दंगा किसी ने करने की कोशिश की तो उसकी सात पीढ़ियां भरते भरते परेशान हो जाएंंगी। सीएम ने कहा कि हमने 86 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। जब नियत साफ होती है तो काम भी दमदार होता है। यह उप्र में दिखाई दे रहा है। विपक्ष के विधायकों में विकास के लिए कोई रुचि नहीं है। उनके लिए अपना परिवार ही विकास है। भाजपा के लिये पूरा देश ही परिवार है। साढ़े पांच लाख किसानों की बर्बाद फसलों का मुआवजा दिया। बाकी किसानों का भी सर्वे करने के लिये प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं। किसानों का कोई शोषण नहींं होने दिया जाएगा। यदि कहीं से शिकायत आती है तो संबधित की जबाबदेही तय होगी। पहले धान खरीद केन्द्र खुलते ही एक परिवार के लोग वसूली के लिए निकल पड़ता था जो नौकरी के नाम पर भी वसूली करते थे।2017 से पहले उप्र देश के विकास में बाधक माना जाता था। लेकिन आज बिना भेदभाव के आवास, शौचालय, बिजली दी जा रही है। 60 लाख उधमियों को भी विकास से जोड़ने का काम प्रदेश में किया गया। पहले हर योजना का लाभ एक ही खानदान ले जाता था। पहले सैफई में नाच गाना होता था। आज अयोध्या में दीवाली मनाई जा रही है। आज बुलडोजर देख कर अपराधी कह रहे हैंं कि एक बार जान बख्श दो फिर अपराध नही करेंगे। मजनुओं को ठीक करने के लिए महिला कांस्टेबल की भर्ती भी भाजपा सरकार में बड़े स्तर पर हुई। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-11-2021-बरेली। शाहजहांपुर में 269 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन योजनाओं का शिलान्यास हो रहा है उनका प्रशासन कार्यदायी...

Read Full Article
बसपा मुखिया मायावती को भरोसा पांचवीं बार बनेंगी उत्तर प्रदेश की सीएम, बोलीं- भाजपा व सपा एक

बसपा मुखिया मायावती को भरोसा पांचवीं बार बनेंगी उत्तर प्रदेश की सीएम, बोलीं- भाजपा व सपा एक941

👤09-11-2021-लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत को लेकर आशान्वित हैं। मायावती को भरोसा है कि उत्तर प्रदेश की जनता उनको पांचवीं बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएगी।उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को मीडिया को संबोधित किया। मायावती को भरोसा है कि वह पांचवीं बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनेंगी। मायावती ने इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी तथा समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अपने करीब पांच वर्ष के शासन में 50 प्रतिशत वादों को भी पूरा नहीं किया है। यह तो प्रदेश की भोली जनता के साथ छल है। मायावती ने कहा कि भाजपा का गरीबों को फ्री राशन बांटने का काम चुनाव बाद बंद हो जाएगा। फ्री राशन सिर्फ चुनावी एजेंडा है। मायावती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ ही समाजवादी पार्टी भी इन दिनों जनता को लुभाने का नाटक कर रही है। उन्होंने कहा कि हमको भरोसा है कि उत्तर प्रदेश की जनता तो भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के झांसे में नहीं आएगी। हमें तो समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की कथनी तथा करनी में कोई अंतर नजर नहीं आता। यह तो एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। यह दोनों दल सिर्फ चुनाव को हिंदू-मुस्लिम का मामला बनाना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा, जैसा कि हमें 2007 में मिला था। बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि बसपा बातें कम और काम में ज्यादा विश्वास करती है। इसके विपरीत भाजपा को जनता के दुख दर्द की परवाह नहीं है। मायावती ने कहा कि बसपा वादों पर नहीं करके दिखाने पर यकीन करती है। चार बार की सत्ता इसकी गवाह है, प्रदेश की जनता पांचवीं बार उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहती है। बसपा प्रमुख ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार से जनता परेशान है। जिस तरह डीजल व पेट्रोल की कीमतें बढ़ीं है, जनता उसे भूलने वाली नहीं है। चुनाव में हार के डर से कीमतें कम किया है, बाद में ब्याज सहित वसूलेगी। चुनाव के लिए ही राशन बांटा जा रहा है, बाद में ये मिलने वाला नहीं है।


🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-11-2021-लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत को लेकर आशान्वित हैं। मायावती को भरोसा है...

Read Full Article
अबरार नगर मे लगाया गया फ्री वैक्सीनेशन कैम्प, सोसाईटी के महासचिव रूवेद किदवाई, एडवोकेट द्वारा खुद कमान सभाल कर कराया गया वृद्धजनो का वैक्सीनेशन

अबरार नगर मे लगाया गया फ्री वैक्सीनेशन कैम्प, सोसाईटी के महासचिव रूवेद किदवाई, एडवोकेट द्वारा खुद कमान सभाल कर कराया गया वृद्धजनो का वैक्सीनेशन780

👤08-11-2021-

लखनऊ शहर की अबरार नगर वेल्फेयर सोसाइटी अपने सामाजिक कार्यो व सौहदर्य के कारण से किसी परिचय की मोहताज नही है, पिछले कई दशको पूर्व अबरार नगर मोहल्ले मे स्थानीय लोगो द्वारा क्षेत्र मे सौहदर्य बनाये जाने के उददेश्य से यह सोसाईटी बनाई गयी, यह संस्था शुरू से धर्म जाति की भेदभाव की भावना से ऊपर उठ कर सभी के लिये सामाजिक कार्यो को अंजाम देती रहती है, सोसाईटी के कार्यो ने मोहल्ला अबरार नगर को अलग पहचान देने का काम किया है। गत रविवार 08.11.2021 को सोसाईटी के अध्यक्ष जमील खॉन व महासचिव रूवेद कमाल किदवाई एडवोकट, शहर के जाने माने समाजसेवी अशोक चान्दवानी, डा0 आमिर जमाल, शमशाद सिददीकी, मोहम्मद नूर, मुनीर सिददीकी एडवोकेट, तज्जमुल हुसैन खान, महबूब आलम, याकूब हाशमी, शमशाद हुसैन द्वारा अबरार नगर व शिवानी विहार के प्रयास से क्षेत्र के लोगो को करोना वैक्सीन लगवाने के उददेश्य से वैक्सीनेशन कैम्प लगवाया गया। वैक्सीनेशन कैम्प मे वैक्सीन लगवाने आने वाले किसी व्यक्ति को कोई कष्ट न हो इसका पूरा ध्यान रखा गया। यहॉ तक किसी तरह की वहॉ आव्यावस्था न फैले इसके लिये तेजतर्रार व जाने माने अधिवक्ताओ मे शुमार सोसाईटी के महासचिव रूवेद कमाल किदवाई जो कि सदैव समाजिक कार्यो मे आग्रणी भूमिका मे रहते है, और समय समय पर जिन्हे सरकारी व गैरसरकारी संगठनो के द्वारा उनके कार्यो के लिये उन्हे सम्मानित भी किया जाता रहा हैै, उनके द्वारा वैक्सीनेशन सेन्टर पर भीड आते देख खुद कमान सभाल ली गयी तथा आने वाले लोगो जिनमे वृद्ध व महिलाये भी थी, जिन्हे कोई दिक्कत न हो इसके लिये उनके द्वारा खुद लग कर लोगो का पंजीकरण से लेकर वैैक्सीनेशन तक करवाया गया, जिन्होने सदेंश भी दे दिया कि इंसान के कर्म ही बढे़ छोटे होते है, तथा कोई पद सभालने के बाद अपनी जिम्मेदारी भी सभालनी चाहिये उनकी यही सोच रूवेद किदवाई को लोगो से अलग रखती है। गौरतलब हो क्षेत्र के प्रसिद्ध समाज सेवी डा0 आमिर जमाल द्वारा वृद्धजन के लिये सेन्टर पर बैठने व पानी व उनके मेडिकल चेकअप की मुफत सुविधा भी प्रदान कराई गयी। महासचिव रूवेद कमाल किदवाई द्वारा बताया गया कि सरकार व लोगो के सहयोग से अबरार नगर सोसाईटी लगातार कोशीशो मे रहती है कि वह इस प्रकार के सामजिक आयोजन कर लोगो को की सेवा करती रहे, विगत कुछ समय पूर्व करोना महामारी के कारण बहुत से लोगो का देहांत हो गया, जिससे सभी बहुत दुखी है तथा जिस कारण उनके द्वारा क्षेत्र मे शतप्रतिशत वैक्सीनेशन कराने का प्रयास किया जा रहा है, यह भी बताया कि सोसाईटी का प्रयास है कि अबरार नगर शिवानी विहार के लोगो के अलावा शहर का प्रत्येक वासी वैक्सीनेट हो, लखनऊ परिक्षेंत्र का प्रत्येक नागरिक उनके लिये बहुत अहम है। अघ्यक्ष जमील खान द्वारा बताया गया कि सरकार व लोगो के सहयोग से वैक्सीनेशन कैम्प का सफल आयोजन किया गया है और भविष्य मे इस प्रकार के और आयोजन किये जाते रहेगे जिससे समाज के हर नागरिक को लाभ मिल सके। वैक्सीनेशन सेंटर पर शहर के जाने-माने मान्यता प्राप्त पत्रकार समाजसेवी आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीकी मान्यता प्राप्त पत्रकार समाजसेवी आरटीआई एक्टिविस्ट का संजय आजाद पत्रकार हयात अहमद समाज सेवी शीबू निगम द्वारा आकर वैक्सीन लगवाने आने वालों व सोसाइटी के लोगो का उत्साहवर्धन किया गया।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-11-2021-


लखनऊ शहर की अबरार नगर वेल्फेयर सोसाइटी अपने सामाजिक कार्यो व सौहदर्य के कारण से किसी परिचय की मोहताज नही है, पिछले कई दशको पूर्व अबरार नगर मोहल्ले मे स्थानीय लोगो...

Read Full Article
बच्चों की यूनीफार्म खरीदने की होगी निगरानी, जल्द सभी अभिभावकों के खाते में पहुंचेंगे 1100 रुपये

बच्चों की यूनीफार्म खरीदने की होगी निगरानी, जल्द सभी अभिभावकों के खाते में पहुंचेंगे 1100 रुपये367

👤08-11-2021-लखनऊ । उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद व सहायताप्राप्त प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले 1.20 करोड़ छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के बैंक खाते में 1100 रुपये की धनराशि भेजी जा चुकी है। शेष 60 लाख से अधिक को धन भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है। अभिभावक इस धन से बच्चों के लिए यूनीफार्म, स्कूल बैग, जूते-मोजे व स्वेटर खरीद सकेंगे। विभाग हर जिले में बच्चों को मिलने वाली सामग्री की निगरानी करेगा, इस संबंध में आदेश जारी होगा। त्तर प्रदेश सरकार ने पहली बार प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त दी जाने वाली सामग्री खरीदने का जिम्मा अभिभावकों को सौंपा है। इससे उन्हें समय पर सारी सामग्री मिलेगी और उसकी गुणवत्ता पर सवाल भी नहीं उठेगा। ज्ञात हो कि पिछले वर्षों में स्वेटर आपूर्ति में देरी व जूते-मोजे व बैग आदि की गुणवत्ता सही नहीं मिली थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बच्चों के अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजे जाने की शुरुआत की थी। ज्ञात हो कि बैंक खाते में धन हस्तांतरण की प्रक्रिया पहले दो नवंबर को होनी थी इसीलिए विभाग ने 1.20 करोड़ का पहले चरण में चयन किया, बाकी का सत्यापन तीन चरणों में चल रहा था। महानिदेशक स्कूल शिक्षा अनामिका सिंह ने बताया कि जिन बच्चों के अभिभावकों के खाते में धन पहुंच गया है वे तत्परता से संबंधित सामग्री खरीद करके बच्चों को स्कूल भेजे। यह कार्य प्राथमिकता पर किया जाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इसमें ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व अन्य के साथ शिक्षा समिति की बैठक करके उन्हें सामग्री खरीदने के लिए प्रेरित करें।उन्होंने बताया कि विद्यालय के शिक्षक की ओर से अपलोड डेटा की प्रधानाध्यापक, खंड शिक्षा अधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी पड़ताल करके भेजते हैं, तब मुख्यालय से संबंधित के खाते में धन भेजने का निर्देश बैंक को भेजा जा रहा है। यह कार्य इसी सप्ताह पूरा कर लिया जाएगा। बच्चे यूनीफार्म व स्कूल बैग आदि लेकर आ रहे हैं या नहीं इसकी जिलों में निगरानी होगी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-11-2021-लखनऊ । उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद व सहायताप्राप्त प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले 1.20 करोड़ छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के बैंक खाते में 1100 रुपये की धनराशि भेजी...

Read Full Article
5 सूत्रीय मांगो को लेकर सफाई कर्मियों की बाइक रैली 16 को, बैठक में बनी रणनीति

5 सूत्रीय मांगो को लेकर सफाई कर्मियों की बाइक रैली 16 को, बैठक में बनी रणनीति822

👤08-11-2021-
बस्ती । उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ  जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य की अध्यक्षता में सोमवार को प्रेस क्लब सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 5 सूत्रीय मांगो को लेकर आगामी 16 नवम्बर को आयोजित होने वाले बाइक रैली की तैयारियों पर विचार किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये संघ  जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य ने कहा कि सफाईकर्मी अपने अधिकारोें, पेशन हासिल करने के लिये एकजुट हो। कहा कि विकास खण्ड स्तर के पदाधिकारियों का चुनाव शीघ्र कराया जाना है, सदस्यता अभियान को पूर्ण कर लिया जाय।
संघ के जिला मंत्री मनसाराम ने बैठक में बताया कि पुरानी पेंशन नीति बहाल किये जाने, सफाई कर्मियों की सेवा नियमावली बनाये जाने, पदोन्नति, पद नाम पंचायत सेवक किये जाने, सफाई कर्मियों को ग्राम प्रधान के नियंत्रण से मुक्त करन की मांग को लेकर संघ निरन्तर संघर्षशील है। एकजुटता से ही सफलता मिलेगी।
बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवमंगल पाण्डेय, मो. हुसेन, जंग अहादुर, सन्तोष कुमार शर्मा, संजय कुमार यादव, प्रदीप कुमार, राधेश्याम, बजरंगी, कैलाशनाथ गुप्ता,जय सिंह, दीनानाथ, भरतराम, जय प्रकाश, रूद्रनरायन रूदल, मायाराम, शिवा कुमार, राजकुमार वर्मा, कन्हैयालाल, हनुमान शरण, ओम प्रकाश, अरूण कुमार, वीरेन्द्र कुमार के साथ ही अनेक पदाधिकारी, सफाईकर्मी शामिल रहे।


🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-11-2021-
बस्ती । उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ  जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य की अध्यक्षता में सोमवार को प्रेस क्लब सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 5 सूत्रीय...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article