Back to homepage

Latest News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजम पर किया कटाक्ष, बोले-कुछ लोगों ने रामपुर की विरासत को खत्म करने का प्रयास किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजम पर किया कटाक्ष, बोले-कुछ लोगों ने रामपुर की विरासत को खत्म करने का प्रयास किया124

👤08-11-2021-मुरादाबाद। रामपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास योजनाओं को देते हुए आनंद की अनुभूत‍ि हो रही है, सभी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। जनसभा के दौरान सीएम योगी ने बिना नाम लिए रामपुर सांसद आजम खां पर कटाक्ष भी किया। कहा कि कुछ लोगों ने रामपुर की विरासत को खत्म करने का प्रयास किया। भारत विरासत का देश है और हर हाल में दुनिया की सबसे प्राचीन विरासत को सुरक्षित और संरक्षित करने का दायित्व भी हम सब पर है। इन साढ़े चार साल में हमने प्रदेश में कानून का राज कायम किया। गुंडे माफिया प्रदेश छोड़कर भाग गए या जेल में बंद हैं। किसी भी भूमाफिया को गरीब, वंचित, व्यापारी एवं गरीब की संपत्ति को कब्जा नहीं करने देंगे, इसलिए हम यहां आए हैं। मुरादाबाद, जेएनएन। CM Yogi in Rampur :  रामपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास योजनाओं को देते हुए आनंद की अनुभूत‍ि हो रही है, सभी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। जनसभा के दौरान सीएम योगी ने बिना नाम लिए रामपुर सांसद आजम खां पर कटाक्ष भी किया। कहा कि कुछ लोगों ने रामपुर की विरासत को खत्म करने का प्रयास किया। भारत विरासत का देश है और हर हाल में दुनिया की सबसे प्राचीन विरासत को सुरक्षित और संरक्षित करने का दायित्व भी हम सब पर है। इन साढ़े चार साल में हमने प्रदेश में कानून का राज कायम किया। गुंडे माफिया प्रदेश छोड़कर भाग गए या जेल में बंद हैं। किसी भी भूमाफिया को गरीब, वंचित, व्यापारी एवं गरीब की संपत्ति को कब्जा नहीं करने देंगे, इसलिए हम यहां आए हैं। चमरौआ में 162 कार्य पूरे हो चुके हैं। रामपुर में 402 करोड़ के विकास की कार्य की स्वीकृति हो चुकी है। 21 कार्य पूरे हो चुके हैं। विकास के नाम पर कोई भेदभाव नहीं किया गया। तुष्टीकरण के नाम पर कोई खिलवाड़ नहीं, यही सरकार की नीति रही है। आपके रामपुर जनपद में 143 माफिया के खिलाफ कार्रवाई हुई है। 614 हेक्टेयर भूमि को मुक्त कराया गया। सरकार ने चीनी मिल को तेजी से आगे बढ़ाने का काम किया है। जर्जर चीनी मिलों पर काम हो रहा है।


🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-11-2021-मुरादाबाद। रामपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास योजनाओं को देते हुए आनंद की अनुभूत‍ि हो रही है, सभी को बधाई और शुभकामनाएं देता...

Read Full Article
यूपी वालों के लिए ऐतिहासिक साबित होगा नवंबर व दिसंबर, पीएम नरेन्द्र मोदी देंगे कई मेगा परियोजनाओं की सौगात

यूपी वालों के लिए ऐतिहासिक साबित होगा नवंबर व दिसंबर, पीएम नरेन्द्र मोदी देंगे कई मेगा परियोजनाओं की सौगात682

👤08-11-2021-लखनऊ। उत्तर प्रदेश की जनता के लिए नवंबर और दिसंबर का महीना ऐतिहासिक साबित होगा। इस महीने सूबे की जनता को कई ऐसी मेगा परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। ये वह मेगा परियोजनाएं हैं जिनका निर्माण कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2017 में सत्ता संभालने के बाद शुरू कराया था। इन मेगा परियोजनाओं में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन मेगा परियोजनाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में यूपी की जनता को सौंपेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फिल्म सिटी और गंगा एक्सप्रेस-वे जैसी मेगा परियोजनाओं की आधारशीला भी रखेंगे। इसके अलावा गोरखपुर का बंद पड़ा खाद कारखाना और गोरखपुर एम्स भी अगले माह तक शुरू हो जाएगा। उत्तर प्रदेश में यह पहला अवसर है जब किसी नवंबर और दिसंबर में जनता के उपयोग वाली करोड़ों रुपये खर्च कर तैयार कराई गई कई मेगा परियोजनाएं जनता को सौंपी जाएंगी। इसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में करीब 42 हजार करोड़ रुपए की लागत से तैयार कराया गया 340.82 किमी लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे इस माह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनता को सौंपेंगे। जबकि करीब 36,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशीला प्रधानमंत्री अगले माह रखेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास जुलाई 2018 में आजमगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी ने किया था। इस एक्सप्रेस-वे को पूर्वी यूपी के लिए लाइफ लाइन कहा जा रहा है। लखनऊ से आजमगढ़ और मऊ होते हुए गाजीपुर तक 340.824 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे पर वाहनों के फर्राटा भरने से जहां समय के लिहाज से पूर्वी और पश्चिमी यूपी के बीच की दूरी कम हो जाएगी, वहीं व्यापार और वाणिज्य को पंख लगेंगे। करीब 15,000 करोड़ रुपए की लागत से 296.07 किमी लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास बीते वर्ष 29 फरवरी  को किया था। चित्रकूट से शुरू होने वाला यह एक्सप्रेस-वे बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन होते हुए इटावा के कुदरौल गांव के पास लखनऊ -आगरा एक्सप्रेस से जुड़ेगा। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से बुंदेलखंड पहुंचना आसान होगा, वहां कृषि, वाणिज्यिक, पर्यटन और उद्यमिता के लिए राह आसान होगी और बुंदेलखंड का विकास होगा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-11-2021-लखनऊ। उत्तर प्रदेश की जनता के लिए नवंबर और दिसंबर का महीना ऐतिहासिक साबित होगा। इस महीने सूबे की जनता को कई ऐसी मेगा परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। ये वह मेगा परियोजनाएं...

Read Full Article
गोरखपुर में बदमाशों ने खुद को पुलिस वाला बता महिला से गहने लूटे

गोरखपुर में बदमाशों ने खुद को पुलिस वाला बता महिला से गहने लूटे374

👤08-11-2021-गोरखपुर। इंजीनियरिंग कालेज के पास सोमवाार की दोपहर बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बता चेकिंग के बहाने महिला के गहने लूट ल‍िए। संदेह होने पर महिला ने शोर मचाया तो आरोपित बाइक से रानीडीहा की तरफ फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर पहुंची कैंट पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इंजीनियरिंग कालेज के पास रहने वाली महिला देवरिया जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थीं। बाइक सवार तीन बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। सिंघडि़या के बसेरा कालोनी में रहने वाली दुर्गावती देवी देवरिया जाने के लिए एमएमएमयूटी के सामने खड़ी होकर बस का इंतजार कर रही थीं। इसी बीच पहुंचे बाइक सवार तीन युवक उनके पास रुके। खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उन्होंने कहा कि त्योहार का समय चल रहा है। अपनी सुरक्षा के लिए सोने के गहने उतारकर पर्स में रख लिजिए। सोने की चेन व दो अंगुठी निकलवाने के बाद कागज में लपेटकर बैग में रख दिया। युवकों के आगे बढ़ने पर दुर्गावती देवी ने पर्स खोलकर देखा तो गहने गायब थे। शोर मचाने पर आरोपित रानीडीहा की तरफ फरार हो गए। जिसके बाद दुर्गावती ने घटना की जानकारी बेटे राजेश को दी।खबर मिलते ही कैंट पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच गई।एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि जालसाजी कर गहने हड़पने का केस दर्ज कर पुलिस आरोपितों के बारे में जानकारी जुटा रही है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कैंट, शाहपुर और बड़हलगंज थानेदार को हटा दिया। इनकी जगह बाहर से आये तीन इंस्पेक्टर को नई तैनाती मिली है। वाराणसी से स्थान्तरित होकर आए मधुप नाथ मिश्रा को इन्स्पेक्टर, उमेश वाजपेयी को इंस्पेक्टर बड़हलगंज तथा संजय सिंह को शाहपुर थाने का प्रभार मिला है। इंस्पेक्टर कैन्ट रहे सुधीर कुमार सिंह व बड़हलगंज थानेदार मनोज कुमार राय का गैर जनपद तबादला हो गया है। शाहपुर एसओ रहे दुर्गेश कुमार सिंह को एसएसपी ने क्राइम ब्रांच भेजा है।


🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-11-2021-गोरखपुर। इंजीनियरिंग कालेज के पास सोमवाार की दोपहर बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बता चेकिंग के बहाने महिला के गहने लूट ल‍िए। संदेह होने पर महिला ने शोर मचाया तो आरोपित...

Read Full Article
खेत में मकान बना कर रह रहे किसान की सिर कूच कर हत्या

खेत में मकान बना कर रह रहे किसान की सिर कूच कर हत्या 276

👤08-11-2021-

स्थानीय लोगों का आरोप की जमीनी विवाद में गई किसान कि जान 
सरोजनीनगर । बंथरा इलाके में रविवार कि रात खेत में मकान बना कर रह रहे किसान की सिर कूच कर बेरहमी से हत्या कर दी और मृतक के सिर को उसी की चारपाई पर पड़ी कम्बल से ढक कर मौके से फरार हो गए । मृतक का पुत्र सोमवार कि सुबह करीब छह बजे अपने कमरे से जग कर बाहर आया और सौ च के लिए चला गया ।वापस आने पर पुत्र ने पिता की चारपाई के नीचे पड़े खून को देख कर उसके होश उड़ गए और इसकी गांव में अपने घर वालो और परिजनों को घटना की सूचना के साथ ही पुलिस को भी घटना से अवगत कराया ।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बंथरा थाना प्रभारी धनंजय सिंह व ए सी पी कृष्णा नगर स्वतंत्र सिंह व फोरेंसिक टीम घटना की जांच पड़ताल व पूछ ता छ कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ।
थाना बंथरा के लो न हा निवासी स्वर्गीय छोटे लाल का पुत्र जगजीवन रावत उम्र करीब 55 वर्ष गांव के मजरा गड़ रियन खेड़ा गांव से  करीब आधा किलोमीटर पहले अपने खेत में मकान बना कर काफी सालों से परिवार सहित रह रहा था ।तभी इसी दौरान रविवार को मृतक जगजीवन रावत व कुछ गांव के लोगो के साथ मीट बनाने खाने का काम किया था ।मृतक कमरे के बाहर बरामदे में पड़ी चारपाई पर सो गया और मृतक के पुत्र शिवम् उर्फ गोलू व रितेश कमरे के अंदर सो गए ।मृतक के पुत्र के मुताबिक सोमवार की सुबह जब कमरे जग कर उठे और सौंच क्रिया के लिए चले गए ।वापस आने पर मृतक की चारपाई के सिर के नीचे खून पड़ा देखा तो उसके होश उड़ गए ।खून देख कर मृतक पिता जगजीवन के सिर पर ढका कम्बल हटाया तो देखा कि उनका सिर कूच कर हत्या कर दी गई ।आनन फानन में मृतक के पुत्र ने अपने घर वालो को घटना की सूचना देने के साथ ही बंथरा पुलिस को भी घटना से अवगत कराया ।सूचना पर पहुंचे थाना बंथरा प्रभारी धनंजय सिंह ,ए सी पी कृष्णा नगर स्वतंत्र सिंह व फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का स्थलीय निरीक्षण के साथ ही जांच पड़ताल कर घटना जायजा लिया ।घटना की जांच पड़ताल व परिजनों से पूछ ता छ कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ।मालूम हो कि मृतक  की पत्नी वीर मती की पांच वर्ष पहले रेलवे लाइन के कुछ दूरी पर वीरमती का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला था ।जिसका ट्रेन हादसे में मौत होने पर मृतक पत्नी वीरमती के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा  गया था ।  पुलिस ने घटना स्थल के आस पास आला कतल  खोजने का प्रयास घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना बंथरा प्रभारी धनंजय सिंह , ए सी पी कृष्णा नगर स्वतंत्र सिंह व फोरेंसिक टीम के सदस्यों ने मकान के आस पास खेतो ,मकान की छत ,मकान के पास पानी भरे गड्ढे में खोजबीन की ।लेकिन हत्या करने का आला कतल का सामान बरामद नहीं हो सका। पुलिस जमीनी विवाद को लेकर कर रही है हत्या की  जांच स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक ने अपनी जमीन को लगभग बेंच दिया है । इसी के लेन देन को लेकर भी पुलिस की नजर हत्या की ओर इशारा कर रहे है ।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-11-2021-


स्थानीय लोगों का आरोप की जमीनी विवाद में गई किसान कि जान 
सरोजनीनगर । बंथरा इलाके में रविवार कि रात खेत में मकान बना कर रह रहे किसान की सिर कूच कर बेरहमी से...

Read Full Article
5 सूत्रीय मांगो को लेकर सफाई कर्मियों की बाइक रैली 16 को, बैठक में बनी रणनीति

5 सूत्रीय मांगो को लेकर सफाई कर्मियों की बाइक रैली 16 को, बैठक में बनी रणनीति645

👤08-11-2021-
बस्ती । उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ  जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य की अध्यक्षता में सोमवार को प्रेस क्लब सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 5 सूत्रीय मांगो को लेकर आगामी 16 नवम्बर को आयोजित होने वाले बाइक रैली की तैयारियों पर विचार किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये संघ  जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य ने कहा कि सफाईकर्मी अपने अधिकारोें, पेशन हासिल करने के लिये एकजुट हो। कहा कि विकास खण्ड स्तर के पदाधिकारियों का चुनाव शीघ्र कराया जाना है, सदस्यता अभियान को पूर्ण कर लिया जाय।
संघ के जिला मंत्री मनसाराम ने बैठक में बताया कि पुरानी पेंशन नीति बहाल किये जाने, सफाई कर्मियों की सेवा नियमावली बनाये जाने, पदोन्नति, पद नाम पंचायत सेवक किये जाने, सफाई कर्मियों को ग्राम प्रधान के नियंत्रण से मुक्त करन की मांग को लेकर संघ निरन्तर संघर्षशील है। एकजुटता से ही सफलता मिलेगी।
बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवमंगल पाण्डेय, मो. हुसेन, जंग अहादुर, सन्तोष कुमार शर्मा, संजय कुमार यादव, प्रदीप कुमार, राधेश्याम, बजरंगी, कैलाशनाथ गुप्ता,जय सिंह, दीनानाथ, भरतराम, जय प्रकाश, रूद्रनरायन रूदल, मायाराम, शिवा कुमार, राजकुमार वर्मा, कन्हैयालाल, हनुमान शरण, ओम प्रकाश, अरूण कुमार, वीरेन्द्र कुमार के साथ ही अनेक पदाधिकारी, सफाईकर्मी शामिल रहे।


🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-11-2021-
बस्ती । उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ  जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य की अध्यक्षता में सोमवार को प्रेस क्लब सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 5 सूत्रीय...

Read Full Article
भाई-बहनों के त्योहार भैया दूज का जिला कारागार में बहनों की उमड़ी भीड़

भाई-बहनों के त्योहार भैया दूज का जिला कारागार में बहनों की उमड़ी भीड़200

👤06-11-2021-

हरदोई। भाई बहनों के पर्व भैया दूज पर जिला कारागार में बन्द भाइयों से मिलकर बहनें भावुक हो उठीं।मिलाई करने वालों को कोविड जाँच के बाद ही मिलाई करने की  इजाज़त दी गई। भैया दूज पर बहनों को मिलाई करने के लिए दूज का सामान मिठाई आदि ले जाने की अनुमति मिलने पर काफी भीड़ उमड़ी।बहनों ने जेल में बन्द भाइयों के टीका लगाकर लंबी उम्र की दुआ की।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-11-2021-


हरदोई। भाई बहनों के पर्व भैया दूज पर जिला कारागार में बन्द भाइयों से मिलकर बहनें भावुक हो उठीं।मिलाई करने वालों को कोविड जाँच के बाद ही मिलाई करने की  इजाज़त दी गई।...

Read Full Article
आदि शंकराचार्य जी की मूर्ति के अनावरण समारोह का पांच शिवालयों पर हुआ सजीव प्रसारण

आदि शंकराचार्य जी की मूर्ति के अनावरण समारोह का पांच शिवालयों पर हुआ सजीव प्रसारण610

👤06-11-2021-

हरदोई। प्रधानमंत्री जी द्वारा केदार नाथ धाम उत्तराखंड में आदि शंकराचार्य जी की मूर्ति के अनावरण समारोह से सम्बन्धित कार्यक्रम का जनपद के यूपीपांच शिवालयों पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश पर नामित नोडल अधिकारियों द्वारा  प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम की लाईव स्ट्रीमिंग करायी गयी एवं श्रद्वालुओं के लिए सजीव प्रसारण की व्यवस्था कराई गयी। जनपद के मल्लावां स्थित सुनासीर नाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक आशीष सिंह आशू ने मंदिर में पूजा अर्चना की तथा उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों आदि के साथ प्रधानमंत्री जी द्वारा केदार नाथ धाम उत्तराखंड में आदि शंकराचार्य जी की मूर्ति के अनावरण समारोह कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। कार्यक्रम में भजन कीर्तन मंडलियों द्वारा मनमोहक भजन एवं भक्ति पूर्ण गीत प्रस्तुत किये जिसकी उपस्थित जनप्रतिनिधियों आदि ने सराहना की। 
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिलग्राम, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार,खण्ड विकास अधिकारी मल्लावां आदि उपस्थित रहे।
सकाहा मंदिर में मुख्य अतिथि के रूप में विधान सभा उपाध्यक्ष उप्र नितिन अग्रवाल ने पूजा अर्चना की।इसी प्रकार टेढ़श्वर मंदिर नर्मदा शाहाबाद में मुख्य अतिथि रजनी तिवारी ने, संकट मोचन पांडू कालीन मंदिर दिबियापुर में मुख्य अतिथि विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने की तथा कहा कि आदि शंकराचार्य जी के विचार आज के समय में भी प्रसंगिक है और उनका मार्ग दर्शन पीढ़ियों तक लोगों को प्रेरणा देगा। शिव मंदिर हत्याहरण में मुख्य अतिथि रामपाल वर्मा ने उपस्थित होकर पूजा अर्चना की तथा कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों आदि के साथ प्रधानमंत्री जी द्वारा केदार नाथ धाम उत्तराखंड में आदि शंकराचार्य जी की मूर्ति के अनावरण समारोह कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों ने साधु, संतों को सम्मानित भी किया तथा भजन कीर्तन मंडलियों द्वारा मनमोहक भजन एवं भक्ति पूर्ण गीत प्रस्तुत किये जिसकी उपस्थित जनप्रतिनिधियों आदि ने सराहना की।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-11-2021-


हरदोई। प्रधानमंत्री जी द्वारा केदार नाथ धाम उत्तराखंड में आदि शंकराचार्य जी की मूर्ति के अनावरण समारोह से सम्बन्धित कार्यक्रम का जनपद के यूपीपांच शिवालयों पर...

Read Full Article
भगवान श्री चित्रगुप्त का समाज के लोगों ने हवन पूजन किया

भगवान श्री चित्रगुप्त का समाज के लोगों ने हवन पूजन किया302

👤06-11-2021-
हरदोई। गौरव जन कल्याण संस्थान के तत्वावधान में रामनगर, नीर रोड पर स्थित बाबा रामदास आश्रम में स्थापित भगवान श्री चित्रगुप्त मंदिर में कर्मो का लेखा जोखा रखने वाले भगवान श्री चित्रगुप्त का पूजन ,हवन सर्वसमाज के लोगो द्वारा किया गया तथा प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि हम-सब यम द्वितीया को कलम-दवात का पूजन करते हैं। भगवान श्री चित्रगुप्त जी को कागज,कलम, और दवात चढ़ाने से भगवान श्री चित्रगुप्त की बरसती है कृपा और संवरती है किस्मत। अनिल श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि भगवान राम के अयोध्या आगमन पर भगवान श्री चित्रगुप्त को निमंत्रण नहीं दिया गया जिससे नाराज होकर उन्होंने लेखा-जोखा रखना बंद कर कलम रख दी जिससे यमलोक में समस्या उत्पन्न हो गई तब तुरंत उन्हें आमंत्रित किया गया और द्वितीया से पुन: लेखा-जोखा रखना शुरू किया,तभी से यम द्वितीया को कलम-दवात का पूजन किया जाता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंजलता श्रीवास्तव,संस्थान के राष्ट्रीय सचिव गौरव श्रीवास्तव,जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव,भगवान बक्स सिंह,नैमिष सिंह,ललित श्रीवास्तव,पंडित हरिओम , धीरज खरे,सर्वेन्द्र श्रीवास्तव,रवि श्रीवास्तव,दीपिका श्रीवास्तव,माधुरी श्रीवास्तव,पुष्पलता श्रीवास्तव, सुनीता श्रीवास्तव,एकता श्रीवास्तव,विनोद श्रीवास्तव,रजत श्रीवास्तव,यशवीर श्रीवास्तव,हर्षित श्रीवास्तव,शिवम् श्रीवास्तव, स्वास्तिक श्रीवास्तव, सात्विक श्रीवास्तव ,दिनेश  श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-11-2021-

हरदोई। गौरव जन कल्याण संस्थान के तत्वावधान में रामनगर, नीर रोड पर स्थित बाबा रामदास आश्रम में स्थापित भगवान श्री चित्रगुप्त मंदिर में कर्मो का लेखा जोखा रखने वाले भगवान...

Read Full Article
75 वीं आजादी का अमृत महोत्सव

75 वीं आजादी का अमृत महोत्सव 602

👤06-11-2021-

बिलग्राम/हरदोई।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (सालसा) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष /व सचिव पूर्णकालिक अलका पांडे जी के कुशल निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव माह अक्टूबर दिनांक 02/10/2021 से नवंबर 14/11/2021 तक विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक करने के लिए दिए निर्देश के अनुपालन मे सचिव/ तहसीलदार तहसील विधिक सेवा समिति बिलग्राम राजीव यादव के निर्देशानुसार ग्राम बरौली ब्लाक साण्डी में सुश्री मोनिका वर्मा,ग्राम हैबतपुर ब्लाक बिलग्राम मे श्रीमती रूबी देवी, ग्राम सपहिया जजवासी ब्लाक साण्डी में सोनपाल सिहं के द्वारा डोर टू डोर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपरो समस्त परा विधिक स्वयं सेवकों के द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा चलाई जा रही निःशुल्क विधिक सेवाओं की जानकारी देकर आम जनमानस को जागरूक किया। जिसमे ग्राम प्रधान व ग्रामीण लोग उपास्थित रहे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-11-2021-


बिलग्राम/हरदोई।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (सालसा) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष /व सचिव...

Read Full Article
दीपावली में खूब दौड़ी यूपी पुलिस की 112पीआरवी

दीपावली में खूब दौड़ी यूपी पुलिस की 112पीआरवी742

👤06-11-2021-

हरदोई। उत्तरप्रदेश के 24 करोड़ नागरिकों की दीपावली जगमग रहे इसके लिए यूपी-112 की 4,500 पीआरवी हर पल लोगों की मदद के लिए मुस्तैद रही।  दीपावली के दिन पूरे प्रदेश से 29285 नागरिकों को 112 ने सहायता पहुँचाने का कार्य  किया। जबकि आम दिनों में प्रतिदिन करीब 17 हज़ार नागरिक मदद के लिए 112 पर कॉल करते हैं। दीपावली और उसके एक दिन पहले छोटी दीपावली को सबसे अधिक सहायता पुलिस से सम्बंधित मामलों में लोगों ने ली। दीपावली के दिन करीब 23475 हज़ार नागरिकों ने और छोटी दीपावली को (3 नवम्बर) को 17905 नागरिकों ने पुलिस से सम्बंधित मामलों में यूपी-112 की मदद ली। दो दिनों में कुल 41380 नागरिकों ने पुलिस सम्बंधित मामलों में 112 से मदद ली।
 5151 नागरिकों ने मेडिकल और फायर के मामलों में मदद ली।
त्यौहार के मौके पर प्रदेश के लोगों ने सिर्फ पुलिस सम्बन्धी मामलों के लिए ही यूपी-112 पर कॉल नहीं किया बल्कि मेडिकल और फायर से सम्बंधित मामलों में भी सहायता के लिए कॉल किया। दीपावली के दिन 4748 नागरिकों ने मेडिकल सम्बन्धी सहायता के लिए और 403 नागरिकों ने आग लगने की स्थिति में फ़ायर ब्रिगेड के लिए यूपी-112 को कॉल कर सहायता ली। त्योहार के मौक़े पर यूपी-112 के अधिकारियों और कर्मियों ने न सिर्फ़ क़ानून-व्यवस्था और जीवन रक्षण का कार्य किया बल्कि निर्धन व कमजोर लोगों को मिष्ठान आदि वितरित कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने में अपना योगदान दिया। लखनऊ सहित प्रदेश के कई ज़िलों में पीआरवी कर्मियों ने अनाथ बच्चों के साथ त्योहार की ख़ुशियों को साझा किया।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-11-2021-


हरदोई। उत्तरप्रदेश के 24 करोड़ नागरिकों की दीपावली जगमग रहे इसके लिए यूपी-112 की 4,500 पीआरवी हर पल लोगों की मदद के लिए मुस्तैद रही।  दीपावली के दिन पूरे प्रदेश से 29285 नागरिकों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article