Back to homepage

Latest News

टीकाकरण कैंप में वितरित किया गया सरसों का तेल

टीकाकरण कैंप में वितरित किया गया सरसों का तेल647

👤03-11-2021-
लखनऊ।  गोसाईगंज वैक्सीन लगवाने वालों को सरकार की ओर से प्रोत्साहन के रूप  एक लीटर सरसों तेल का वितरण किया जा रहा है। बुधवार को यह कार्य गोसाईगंज के बेली ममई मऊ अकरहदू व भौंरा खुर्द गांव में किया गया। यही नहीं एडीओ पंचायत शिव शंकर सिंह ने जब इन गांव का दौरा किया तो गांव में त्यौहार के मौके पर साफ सफाई का कार्य चलता हुआ पाया गया। सफाई व्यवस्था देखकर एडीओ प्रसन्न दिखे। अकरहदू गांव में नवनिर्मित पंचायत भवन का भी एडीओ ने निरीक्षण किया। उन्हें निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण लगा। उन्होंने कहा दूसरे सचिव प्रेरणा लेकर ऐसा ही पंचायत भवन हर गांव में बनवाएं। बीडीओ संजीव कुमार गुप्ता ने बताया की वैक्सीन लगवाने वालों को सरकार की ओर से प्रोत्साहन के तौर पर एक लीटर सरसों का तेल दिया जा रहा है गोसाईंगंज में 21 स्थानों पर टीकाकरण कैंप आयोजित किए गए। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

03-11-2021-
लखनऊ।  गोसाईगंज वैक्सीन लगवाने वालों को सरकार की ओर से प्रोत्साहन के रूप  एक लीटर सरसों तेल का वितरण किया जा रहा है। बुधवार को यह कार्य गोसाईगंज के बेली ममई मऊ अकरहदू...

Read Full Article
दीपावली व छठ बाद वापसी की राह हुई आसान

दीपावली व छठ बाद वापसी की राह हुई आसान505

👤03-11-2021-

लखनऊ। दिवाली भईया दूज के समापन तथा छठ पर्व के आगमन में यात्रियों की मुम्बई, दिल्ली व बिहार आने व जाने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन कई जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इन त्योहार स्पेशल ट्रेनों के संचालन से पर्व के दौरान अपने गन्तव्य जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।  ट्रेन नम्बर-01241 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट पूजा साप्ताहिक स्पेशल 05 से 26 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर 01.40 बजे रवाना होकर दूसरे दिन लखनऊ दोहपर 01.40 बजे, गोरखपुर शाम 06.50 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 01242 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक पूजा स्पेशल 06 से 27 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से रात्रि 09.15 बजे  लखनऊ देर रात 02.30 बजे, तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 03.45 बजे पहुॅचेगी। 
ट्रेन नम्बर-05401 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक पूजा स्पेशल 05, 12, 19 नवम्बर दिन शुक्रवार को गोरखपुर से शाम 07.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन ऐशबाग मध्य रात्रि 12.50 बजे तथा तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस तड़के 04.00 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 05402 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विषेष गाड़ी 07, 14 एवं 21 नवम्बर, 2021 दिन रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपरह 01.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन ऐशबाग शाम 06.55 बजे तथा तीसरे दिन गोरखपुर मध्य रात्रि 12.15 बजे पहुॅचेगी। 

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

03-11-2021-


लखनऊ। दिवाली भईया दूज के समापन तथा छठ पर्व के आगमन में यात्रियों की मुम्बई, दिल्ली व बिहार आने व जाने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन कई जोड़ी त्योहार स्पेशल...

Read Full Article
अपने आसपास व्यापक साफ सफाई रखें: अरविंद चौरसिया

अपने आसपास व्यापक साफ सफाई रखें: अरविंद चौरसिया672

👤03-11-2021-
मोहनलालगंज।  स्वच्छता को अपनाए बिना पंचायतों में ग्राम स्वराज की कल्पना अधूरी है। इस दीपावली गांव के सभी लोगों को एकजुट होकर स्वच्छता की मुहिम चलाकर अपने गांव को तमाम तरह की बीमारियों से बचाने का संकल्प लेना चाहिए। बुधवार को मोहनलालगंज ब्लाक कि ग्राम पंचायत बघौना में जेई आरईडी अरविन्द चौरसिया ने ग्रामीणों की बैठक में लोगों को जागरुक कर यह विचार व्यक्त किए। ग्राम्य विकास और पंचायतराज विभाग की विभिन्न योजनाओं से गांव का सर्वांगीण विकास संभव बताकर उन्होंने गांव के लोगों को अपने आसपास व्यापक सफाई रखने और बच्चों को अनिवार्य रुप से तालीम दिलाने का संकल्प दिलाया। समाजसेवी आईपी सिंह ने ग्रामीणों को नशे की लत से दूर रहने और मेहनत मजदूरी के जरिए परिवार में खुशहाली लाने का संदेश दिया। इससे पूर्व स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग कर जेई अरविन्द चौरसिया व समाजसेवी आईपी सिंह और ग्राम प्रधान कैलाशनाथ चौरसिया ने ग्रामीणों के साथ गांव की सफाई कर लोगों को अपना मोहल्ला साफ-सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

03-11-2021-
मोहनलालगंज।  स्वच्छता को अपनाए बिना पंचायतों में ग्राम स्वराज की कल्पना अधूरी है। इस दीपावली गांव के सभी लोगों को एकजुट होकर स्वच्छता की मुहिम चलाकर अपने गांव को तमाम...

Read Full Article
FacebooktwitterwpkooEmailaffiliates रेलवे ने किया अहम बदलाव, फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलकर किया अयोध्या कैंट

FacebooktwitterwpkooEmailaffiliates रेलवे ने किया अहम बदलाव, फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलकर किया अयोध्या कैंट408

👤02-11-2021-लखनऊ। रेलवे के नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर अब नया स्टेशन अयोध्या कैंट होगा। सेंटर फॉर रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) ने अयोध्या कैंट स्टेशन का कोड भी तय कर दिया है। मंगलवार को क्रिस ने अयोध्या कैंट स्टेशन का कोड एवाइसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब तक फैजाबाद स्टेशन का स्टेशन कोड एफडी था। प्रदेश सरकार ने फैजाबाद स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट कर दिया है। इसका आदेश भी शासन ने सोमवार को जारी कर दिया था। मंगलवार को रेलवे बोर्ड के आदेश पर रेलवे ने भी अपने आरक्षण और नेशनल ट्रेन इंक्वयारी सिस्टम पर फैजाबाद स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट कर दिया है। अब यात्रियों को अयोध्या कैंट जाने के लिए एवाइसी स्टेशन कोड दर्ज करना होगा। ट्रेनों की लेट लतीफी का पता लगाने के लिए भी यात्रियों को इस स्टेशन कोड का उपयोग करना होगा। दीपोत्सव से ठीक पहले रेलवे की ओर से भी ऐतिहासिक निर्णय पर अंतिम मुहर लगा दी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से फैजाबाद जंक्शन का नाम बदल कर अयोध्या कैंट किए जाने की घोषणा की जा चुकी है, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय रेलवे बोर्ड को लेना था। दीपोत्सव की पूर्व संध्या पर धनतेरस के दिन रेलवे बोर्ड ने भी अपना निर्णय सुना दिया है। रेलवे बोर्ड ने भी फैजाबाद जंक्शन का नाम बदल कर अयोध्या कैंट किए जाने की अधिकृत सूचना जारी कर दी है। मंगलवार को रेलवे बोर्ड का आदेश मिलने के बाद लखनऊ रेल मंडल मुख्यालय ने भी स्थानीय रेल अधिकारियों को अयोध्या कैंट के नाम से नई नाम पट्टिका व इससे जुड़ी अन्य पहचान सुनिश्चित कराने का आदेश दिया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

02-11-2021-लखनऊ। रेलवे के नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर अब नया स्टेशन अयोध्या कैंट होगा। सेंटर फॉर रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) ने अयोध्या कैंट स्टेशन का कोड भी तय कर दिया है।...

Read Full Article
पत्रकारों और समाजसेवियों ने दादा मियां की दरगाह पर पेश की अक़ीदद की चादर

पत्रकारों और समाजसेवियों ने दादा मियां की दरगाह पर पेश की अक़ीदद की चादर593

👤02-11-2021-

लखनऊ। हिंदू मुस्लिम एकता की प्रतीक हज़रत ख़्वाजा मोहम्मद नबी रजा शाह दादा मियां के 114 वें सालाना उर्स के अंतिम दिन आज उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने समाज सेवियों के साथ मॉल एवेन्यू स्थित दरगाह पर चादर पेश की और मुल्क में सबकी खुशहाली,एकता -अखण्डता और अमन-चैन की दुआ की।इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगो का स्वागत करते हुए दरगाह के सज्जादा नशीन ख्वाजा मोहम्मद शबाहत हसन ने कहा कि आज समाज में सबका भला तभी हो सकता है जब हम सब एक साथ मिलजुल कर रहे हैं। सज्जादानशीन ने सभी पत्रकारों- छायाकारों को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद और सचिव जुबेर अहमद ने कहा कि कोरोना महामारी के समय मीडिया के बहुत से हमारे साथी बिछड़ गए हैं।ईश्वर से यह दुआ है कि अब आगे हम सभी स्वस्थ और सुरक्षित रहे और ईश्वर सभी दुखी परिवारों की मदद करें। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रजा रिज़वी, शायर हसन काजमी समाजसेवी मुर्तुज़ा अली,पी सी कुरील, अब्दुल वहीद,जुबैर अहमद,तौसीफ हुसैन, नजम अहसन(अध्यक्ष एन.पी.टी.आई), आरिफ मुकीम, विजय गुप्ता, जुनैद खान,जितेंद्र कुमार खन्ना, विजय सिंह, अवधेश सोनकर, अमरजीत कुरील,साज़,रामबाबू , वसी अहमद सिद्दीकी, शाहनवाज, फैसल मुजीब,विशेष रूप से उपस्थित रहे। 29 अक्टूबर से 2 नवंबर 2021 तक 5 दिन तक चले इस उर्स में देश विदेश से आए हजारों जायरीन ने शिरकत की।



🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

02-11-2021-


लखनऊ। हिंदू मुस्लिम एकता की प्रतीक हज़रत ख़्वाजा मोहम्मद नबी रजा शाह दादा मियां के 114 वें सालाना उर्स के अंतिम दिन आज उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार...

Read Full Article
ई0 जमील खान चुने गये अध्यक्ष, अधिवक्ता रुवेद किदवाई सँभालेंगे महासचिव का पद की कमान

ई0 जमील खान चुने गये अध्यक्ष, अधिवक्ता रुवेद किदवाई सँभालेंगे महासचिव का पद की कमान72

👤01-11-2021-

लखनऊ। शहर की अहम सोसाइटी के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुकी लखनऊ के शंकरपुरवा वार्ड की अबरार नगर सोसाईटी का चुनाव आम सभा के द्वारा 30 अक्तूबर को संपन्न हुवा, जहाँ पर आम सभा द्वारा अबरार नगर सोसाइटी का अध्यक्ष जमील खान को और महासचिव वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवी रुवेद किदवाई को चुना गया। गौर तलब हो एड0 रूवेद किदवाई पिछले काफी समय से उत्तर प्रदेश के एक मात्र न्यायालय वक्फ़ न्यायाधिकरण जिसमे पूरे प्रदेश के वक्फ प्रकरण सुने जाते है, मे अधिवक्ता बार अध्यक्ष के पद को भी सभाल रहे है। उपाध्यक्ष पद पर इंजीनियर महबूब आलम का निर्वाचन किया गया, वहीं क्षेत्र के प्रसिद्ध डॉक्टर आमिर जमाल को उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए। संवाददाता को एडवोकेट रुवेद किदवाई द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में क्षेत्र अत्यधिक परेशानियां है, जिन्हें की लोगों के सहयोग से दूर करने का प्रयास किया जाएगा उनके द्वारा ये भी बताया गया की वर्तमान समय में संस्था को एक सार्थक स्वरूप देने की प्रयास किया जायेगा जिससे क्षेत्र का विकास हो सके तथा लोगों में आपसी सौहार्द कायम हो।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-11-2021-


लखनऊ। शहर की अहम सोसाइटी के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुकी लखनऊ के शंकरपुरवा वार्ड की अबरार नगर सोसाईटी का चुनाव आम सभा के द्वारा 30 अक्तूबर को संपन्न हुवा, जहाँ पर...

Read Full Article
संचालन की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन  धरना प्रदर्शन शुरू

संचालन की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू816

👤01-11-2021-

पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी के नेतृत्व में शुरू किया गया धरना प्रदर्शन
केंद्रीय रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन उत्तर प्रदेश मंडल वाणिज्य प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन 
मेमू ट्रेनें बंद होने से मजदूरों ,छात्रों व दैनिक यात्रियों को हो रही है परेशानी
सरोजनीनगर (आरएनएस )। कोरोना काल को लेकर पिछले करीब 2 वर्षों से लखनऊ- कानपुर रेल खंड पर बंद चल रही मेमू (पैसेन्जर) ट्रेनों का पुनः संचालन कराने की मांग को लेकर सोमवार को बंथरा के हरौनी रेलवे स्टेशन पर स्थानीय लोगों द्वारा धरना दिया गया। भाजपा के पूर्व प्रांतीय परिषद सदस्य व पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह चौहान और पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी विनीत पटेल के नेतृत्व में आयोजित धरने के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी उत्तर रेलवे के मंडल वाणिज्य प्रबंधक को सौंपा गया। धरना दे रहे लोगों का कहना था कि लंबे समय से मेमू ट्रेनें बंद होने के कारण लखनऊ या कानपुर रोजी रोजगार के लिए जाने वाले लोगों और छात्रों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे जहां मजदूरों के सामने दो वक्त की रोटी के लाले पड़ गए हैं, वहीं छात्र छात्राओं की शिक्षा व्यवस्था भी चरमरा गई है। उनका कहना था कि अभी तक मेमू ट्रेन से जाने पर जहां लोगों का किराया 20 रुपये खर्च होता था, वहीं मेमू ट्रेनों के बंद होने से अब उन्हें प्रत्येक दिन किराए में 100 - 100 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं। अधिक किराया होने के कारण आर्थिक रूप से कमजोर छात्र और मजदूर अपने गंतव्य नहीं जा पा रहे हैं। धरना दे रहे लोगों का कहना था कि सरकार द्वारा एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है, लेकिन कोरोना महामारी बताकर मेमो ट्रेनों का संचालन अभी तक नहीं शुरू किया गया। जो गरीब और मजदूरों के लिए सौतेले व्यवहार से कहीं भी कम नहीं है। धरना दे रहे स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि क्या एक्सप्रेस ट्रेनों से कोरोना दूर भागता है। जो एक्सप्रेस ट्रेनों को चला दिया गया और पैसेंजर ट्रेन के चलने से ही क्या कोरोना बढ़ने की आशंका है। उनका कहना था कि मेमू ट्रेनें ना चला कर गरीब मजदूरों को ही क्यों परेशान किया जा रहा है। कई घंटे तक चले धरना प्रदर्शन की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे उत्तर रेलवे के मंडल वाणिज्य प्रबंधक को लोगों ने केंद्रीय रेल मंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन लेने के बाद मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन देते हुए कहा कि एक मेमू ट्रेन का प्रस्ताव पहले से ही भेजा जा चुका है, जो जल्द से जल्द चालू कर दी जाएगी। फिलहाल कई घंटे तक चला धरना मंडल वाणिज्य प्रबंधक के आश्वासन पर समाप्त कर दिया गया।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-11-2021-


पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी के नेतृत्व में शुरू किया गया धरना प्रदर्शन
केंद्रीय रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन उत्तर प्रदेश मंडल...

Read Full Article
पूर्व सीएजी विनोद राय एवं भाजपा पूरे देश से माफी मांगे- सचिन पायलट

पूर्व सीएजी विनोद राय एवं भाजपा पूरे देश से माफी मांगे- सचिन पायलट423

👤01-11-2021-
लखनऊ पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  सचिन पायलट ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता में पूर्व सीएजी  विनोद राय व भाजपा नेताओं पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि माननीय न्यायालय के 1500 पृष्ठों के निर्णय और पूर्व सीएजी विनोद राय द्वारा सयुंक्त प्रगतिशील गठबंधन की मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में आडिट रिपोर्ट में लगभग 176 करोड़ रुपये के 2जी स्पेक्ट्रम व कोल घोटाले की फर्जी कहानी का अंत हो गया है। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह हुई कि आरोप लगाने वाले पूर्व सीएजी विनोद राय ने कोर्ट को दिए अपने हलफनामें में स्वयं में स्वीकार किया है कि उक्त प्रकरण में तथ्यात्मक गलतियां हमसें हुई और हमनें झूठ बोला है। उन्हांनें कहा कि मनमोहन सिंह सरकार को बदनाम और अस्थिर करने के लिये एक मनगढ़ंत कहानी विनोद राय ने तैयार की जिस पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओ खूब हो हल्ला मचाया और बदनाम करने का प्रयास किया आज यह साफ हो गया कि मनमोहन सिंह सरकार पूरी तरह साफ सुथरी और एक ईमानदार सरकार थी।पूर्व केंद्रीय मंत्री  सचिन पायलट ने कहा कि पूर्व सीएजी विनोद राय ने स्वयं कोर्ट को तथ्यात्मक गलतियों के लिये स्वयं को जिम्मेदार मानते हुए शपथपत्र देकर माफी मांगी है। कोर्ट ने स्प्ष्ट निर्णय देकर कहा कि 2 जी स्पेक्ट्रम व कोल रिपोर्ट में झूठ बोलकर मनमोहन सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया गया था। 2 जी स्पेक्ट्रम व कोल के फर्जी घोटाले पर हल्ला मचाने वाले आज सरकार में बैठकर मौन है, मतलब वह झूठ बोलकर कांग्रेस नेतृत्व वाली सप्रंग सरकार व जनादेश का अपमान कर रही थी। प्रधानमंत्री व अन्य भाजपा नेताओं के साथ विनोद राय को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिये।सवालों के जवाब देते हुए  पायलट ने कहा कि किसानों, बेरोजगारों, महिलाओं के सम्मान व न्याय के लिये प्रियंका जी संघर्षरत है, उत्तर प्रदेश समस्याओं के ढेर पर बैठा है। सरकार उसका समाधान करने के स्थान पर विभाजन की राजनीति करने में विश्वास कर जनता के साथ धोखा कर रही है। उन्हांनें कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारी राष्ट्रीय महासचिव  प्रियंका गांधी ने अन्याय के विरुद्ध आवाज उठायी, किसानों के हुए उत्पीड़न के खिलाफ लड़ रही है, महिलाआें बेटियों के सम्मान के लिये वह ढाल बनकर खड़ी हुई है, यहां बदलाव सुनिश्चित है,जनता की आस्था कांग्रेस की तरफ तेजी से बढ़ रही है। प्रियंका  की नेतृत्व क्षमता से वह प्रभावित है, उनकी प्रतिगायाओं में उन्हें विश्वास मजबूत झलकता है कि कांग्रेस अपने वचनों और जनता के प्रति प्रतिबद्धता को पूरा करना जानती है। उन्होंनें भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इसने झूठ, छल, क्षदम के सहारे जनादेश हासिल कर जनता के भरोसे को तोड़ने का काम किया और अपने पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुचानें के लिये जनता को लूटने का काम कर रही है, किसानों, बेरोजगार नौजवानों महिलाओं के उत्पीड़न से साबित होता है कि जनता भाजपा सरकार के एजेंडे में नही हैं, कांग्रेस एक मजबूत विकल्प के रूप में सामने है जिसका प्रमाण कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्राओं व प्रियंका जी की सभाओं में उमड़ती भीड़ है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-11-2021-
लखनऊ पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  सचिन पायलट ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता में पूर्व सीएजी  विनोद राय व भाजपा नेताओं पर तीखा...

Read Full Article
छात्रों ने लगाया देशी दीये का स्टॉल

छात्रों ने लगाया देशी दीये का स्टॉल559

👤01-11-2021-
लखनऊ। दीपावली पर आईआईएलएम एकेडमी आॅफ हायर लर्निंग लखनऊ के छात्रों ने सोमवार को भूतनाथ मार्केट में एक लर्निंग व सीएसआर गतिविधि का आयोजन किया। इसके तहत उन्होंने हस्तनिर्मित दीये और अन्य सामान बेचे। उन्होंने बुनियादी प्रबंधन अवधारणाओं को सीखा, लागू किया और मुनाफा भी अर्जित किया। व्यवसाय की बारीकियां, कला और विज्ञान के प्रोत्साहन सहित अनुनय, बातचीत, बिक्री और विपणन, ब्रांडिंग और प्रचार के साथ-साथ लेखांकन और वित्त की मूल बातें सीखीं। लाभ का उपयोग किसी नेक काम में किया जाएगा। लोगों ने नेक काम के लिए सक्रिय रूप से भाग लिया और उत्पादों को खरीदा। डॉ विभूति गुप्ता व  डॉ सोनल गुप्ता के संयुक्त मार्गदर्शन में यह गतिविधि आयोजित की गई। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-11-2021-
लखनऊ। दीपावली पर आईआईएलएम एकेडमी आॅफ हायर लर्निंग लखनऊ के छात्रों ने सोमवार को भूतनाथ मार्केट में एक लर्निंग व सीएसआर गतिविधि का आयोजन किया। इसके तहत उन्होंने हस्तनिर्मित...

Read Full Article
लेखपाल मनीष पाठक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर सदरौना गांव के किसानों व महिलाओं ने तहसील के मुख्य द्वार किया धरना प्रदर्शन

लेखपाल मनीष पाठक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर सदरौना गांव के किसानों व महिलाओं ने तहसील के मुख्य द्वार किया धरना प्रदर्शन 173

👤01-11-2021-
 
सरोजनीनगर । सरोजनीनगर तहसील के लेखपाल मनीष पाठक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सदरौना गांव के तमाम किसानों और महिलाओं ने सोमवार को तहसील गेट पर घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन (रजि.) के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप बहादुर के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर धरना दे रहे करीब 6 दर्जन किसानों ओर महिलाओं का आरोप था कि लेखपाल मनीष पाठक ने गत दिनों खनन माफियाओं से सांठगांठ कर तालाब खुदाई के नाम पर किसानों की जमीन खसरा संख्या 1670 व 1671 पर जबरन खुदाई करा दी। यही नहीं आरोप लगाया कि विष्णु के खसरा संख्या 1672 व 1618 में भी तालाब बताकर मिट्टी का खनन करा दिया। किसानों ने आरोप लगाया कि लेखपाल मनीष पाठक सरकारी योजना के नाम पर खनन माफिया से मिलकर करोड़ों का बंदरबांट कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मानक से अधिक मिट्टी की खुदाई होने से तालाब काफी गहरे हो गए हैं और बीते दिनों अपने खेत की देखभाल करने गए सुमन के बेटे शुभम की उसी तालाब में डूब कर मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि मानक से अधिक खुदाई कराकर करोड़ों रुपए की मिट्टी निजी कार्य में लोगों के हाथों बेच दी गई। किसानों का कहना था कि घनी आबादी होने के कारण यहां पर तालाब की खुदाई कराना उचित नहीं है और जहां पर तालाब की खुदाई की जाए वह मानक के अनुसार करने के साथ ही उसके चारों ओर बैरिकेडिंग की जानी चाहिए। जिससे कि दोबारा भविष्य में ऐसी दुर्घटना ना हो सके। किसानों का कहना था कि लेखपाल मनीष पाठक का तीन बार यहां से स्थानांतरण हो चुका है, लेकिन मोटी रकम कमाने के चक्कर में वह बार-बार अपना स्थानांतरण रुकवा लेते हैं। उन्होंने लेखपाल मनीष पाठक पर आवास पूर्ण कराने के नाम पर मुन्नी लोधी से 2 लाख रुपये वसूलने का भी आरोप लगाया। किसानों का आरोप था कि मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए संस्तुति करने और नए प्लाटों की दाखिल खारिज करने के नाम पर लेखपाल द्वारा लोगों से मोटी रकम मांगी जाती है। रुपए ना देने पर उनका काम नहीं किया जाता है। करीब 2 घंटे तक तहसील गेट पर चले घेराव प्रदर्शन के बाद किसानों ने 9 सूत्रीय ज्ञापन भी सरोजनीनगर एसडीएम आनंद कुमार सिंह को सौंपा। बाद में एसडीएम ने मामले की जांच कराकर लेखपाल के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए घेराव प्रदर्शन समाप्त कराया। फिलहाल किसानों में लेखपाल मनीष पाठक के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है। उधर लेखपाल मनीष पाठक का कहना है कि किसानों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि कुछ प्रॉपर्टी डीलरों के हाथों से सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराई गई थी। जिसकी वजह से किसानों को उकसा कर यह आरोप लगाए जा रहे हैं।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-11-2021-

 
सरोजनीनगर । सरोजनीनगर तहसील के लेखपाल मनीष पाठक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सदरौना गांव के तमाम किसानों और महिलाओं ने सोमवार को तहसील गेट पर घेराव कर धरना...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article