Back to homepage

Latest News

श्री फाउंडेशन के चेयरमैन मनोज द्विवेदी ने सरेनी क्षेत्र में आयोजित किया विशाल चिकित्सा शिविर

श्री फाउंडेशन के चेयरमैन मनोज द्विवेदी ने सरेनी क्षेत्र में आयोजित किया विशाल चिकित्सा शिविर795

👤14-11-2021-
रायबरेली 14 नवंबर। श्री फाउंडेशन के तत्वधान में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सरेनी क्षेत्र में ं किया गया जिसमें रायबरेली और लखनऊ के चिकित्सकों ने मरीजों का परीक्षण किया। इस मौके पर ढाई हजार मरीजों की सेहत की जांच की गई । शिविर में पहुंचने वाले मरीजों की बीपी व खून की जांच की गई । इस अतिरिक्त मरीजो को मुफ्त में उच्च क्वालिटी की दवाओं का भी वितरण किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ श्री फाउंडेशन के चेयरमैन दादाश्री मनोज द्विवेदी व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुधा द्विवेदी ने किया। शिविर को संबोधित करते हुए श्री फाउंडेशन के चेयरमैन दादाश्री मनोज द्विवेदी ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना मेरा लक्ष्य है । ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य जरूरतों को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है । जिससे कि ऐसे लोग जो शहर अथवा कस्बे में जाकर अपना इलाज नहीं करा पाते वह लोग भी चिकित्सकों से अपनी जांच कराकर उचित परामर्श ले सकें । उन्होंने कहा कि मेरे जीवन का लक्ष्य गरीबों , असहायों और जरूरतमंदों तथा जनता की सेवा करना है। उस लक्ष्य को मैं किसी की तरह से पूरा करूंगा ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती सुधा द्विवेदी ने कहा कि समाज सेवा व जरूरतमंदों की सेवा करने में आत्म संतुष्टि मिलती है । साथ ही स्वास्थ्य कार्यक्रमों के जरिए ग्रामीण क्षेत्र की जनता लाभान्वित होती है जिससे मुझे सुख मिलता है। स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख रूप से डॉ मनीष सिंह चौहान डॉक्टर एसपी दीक्षित डॉक्टर बृजेश सिंह डॉ शिव कुमार डॉ अलका शर्मा डॉक्टर श्रद्धा डॉ संगीता श्रीवास्तव डॉक्टर समर सिंह एवं पैरामेडिकल की टीम उपस्थित रही.l

🕔बलवंत कुमार

14-11-2021-

रायबरेली 14 नवंबर। श्री फाउंडेशन के तत्वधान में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सरेनी क्षेत्र में ं किया गया जिसमें रायबरेली और लखनऊ के चिकित्सकों ने मरीजों का परीक्षण...

Read Full Article
बड़े ही धूमधाम से मनाया गया सरेनी विधायक का जन्म दिन

बड़े ही धूमधाम से मनाया गया सरेनी विधायक का जन्म दिन921

👤14-11-2021-

रायबरेली/लालगंज -सरेनी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह का जन्मोत्सव कार्यक्रम गांधी चौराहा स्थित बाजपेयी रेस्टोरेंट मे मनाया गया।कार्यक्रम उत्तर प्रदेस जर्नलिस्ट एसोसियेसन के तत्वाधान मे अध्यक्ष सुसील शुक्ला,महामंत्री चन्द्रसेखर शरण सिंह,उपाध्यक्ष अतुल त्रिपाठी,उमेस श्रीवास्तव,शीतला प्रसाद श्रीवास्तव,संगठन मंत्री अजय प्रताप सिंह,ससिराज पटेल,रामबाबू गुप्ता,विजय सिंह,देवेन्द्र अवस्थी की अगुवायी मे केक काटकर मनाया गया।पत्रकार बंधुओं एवं अन्य गणमान्य नागरिकों के द्वारा फूल मालाओं और अंग वस्त्र से विधायक का अभिनन्दन किया गया।अपने अभिनन्दन से गदगद विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि पत्रकारो के द्वारा जो उनका स्वागत सत्कार किया गया है,वो सदैव याद रखेंगे।उल्लेखनीय है कि विधायक धीरेन्द्र सिंह की लोकप्रियता सरेनी विधानसभा मे उनके विकास कार्याें के चलते दिन पर दिन बढ रही है।उनके लगातार जनसम्पर्क अभियान के चलते विपक्षी खेमो मे खलबली मची है।लोगों ने उनके जन्मदिन पर उन्हे बधाई देकर उनके दीर्घायु होने की कामना की है।इस अवसर पर रामसुमेर लोधी,आसुतोष शुक्ला,रामू सिंह,हरीस सिंह,सागर निर्मल,आयुष बाजपेयी,अनुराग बाजपेयी,आयुष सिंह,सिवम गुप्ता,ब्रम्हेन्द्र विक्रम सिंह सहित अन्य सैकडों लोग  मौजूद रहे।वहीं सिंह ढाबा के प्रोप्राइटर नितिन सिंह,गोविन्द कुमार,मनोज साहू के द्वारा भी विधायक धीरेन्द्र सिंह का जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया।

🕔बलवंत कुमार

14-11-2021-


रायबरेली/लालगंज -सरेनी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह का जन्मोत्सव कार्यक्रम गांधी चौराहा स्थित बाजपेयी रेस्टोरेंट मे मनाया गया।कार्यक्रम...

Read Full Article
जन स्वास्थ मेला का किया गया आयोजन

जन स्वास्थ मेला का किया गया आयोजन971

👤14-11-2021-
जगदीशपुर- अमेठी।जगदीशपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  पर रविवार को जन स्वास्थय मेले का आयोजन किया गया ।जिसका उदघाटन क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश सरकार के गन्ना राज्य मंत्री सुरेश पासी ने फीता काटकर किया।जहां कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य मेले में मरीजों  को जांच व ईलाज आसानी से उपलब्ध होता है।यह मेला गरीब व असहाय लोगों के लिए काफी उपयोगी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों  के लिए वरदान साबित हो रहा है । सरकार की मंशा के अनुरूप समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुलभ और उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जन स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया है। इसमें हर तरह की जांच और ईलाज की सुविधाए भी मुहैयाहै । जिसका सभी लोग भरपूर लाभ उठा रहे हैं।वहीं  लखनऊ केजीएमयू के पल्मोनरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर वेद प्रकाश ने  बताया कि वर्तमान   में सबसे ज्यादा धूम्रपान करने के कारण लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित  है जैसे कि बीड़ी सिगरेट तंबाकू आदि के सेवन से लोगों के फेफड़े खराब हो रहे हैं जिससे उनको सांस लेने में दिक्कत होती है वहीं उन्होंने आगे कहा कि लोग पहले धूम्रपान के सेवन से अनभिज्ञ रहते हैं लेकिन जब बीमारी बढ़ती है तो लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है उनके जब तक फेफड़े खराब हो जाते हैं वह सांस की बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं और लोगों से आह्वान किया कि धूम्रपान ना करें ना ही दूसरे को करने दे। मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर अंकुर लाठर ने कहा कि जन स्वास्थ्य मेले से मरीजों  को काफी सहूलियतें मिल रही है तथा लोगों से आयुष्मान कार्ड बनवाने का भी आह्वान किया जिस पर किसी भी बीमारी पर 500000 तक इलाज निशुल्क प्रदान किया जाता है। अंत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर के अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने आए हुए  अतिथियों का सम्मान कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की। जहां पर सीएमओ अमेठी आशुतोष दूबे मुख्य विकास अधिकारी अंकुर लाठर  चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप त्रिपाठी  डॉक्टर प्रज्ञा बाजपेयी व ममता उपाध्याय  समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जगदीशपुर का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

🕔 असद हुसैन

14-11-2021-

जगदीशपुर- अमेठी।जगदीशपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  पर रविवार को जन स्वास्थय मेले का आयोजन किया गया ।जिसका उदघाटन क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश सरकार के गन्ना...

Read Full Article
ट्रक की टक्कर से बच्चे की हुई दर्दनाक मौत, परिवारी जनों में मचा हड़कंप

ट्रक की टक्कर से बच्चे की हुई दर्दनाक मौत, परिवारी जनों में मचा हड़कंप195

👤14-11-2021-

बछरावां रायबरेली। रायबरेली जनपद में तेज रफ्तार का कहर नहीं रुक रहा है। आए दिन सड़क हादसो में तेज रफ्तार का कहर ही देखने को मिल रहा है।ऐसा ही एक तेज रफ्तार का कहर लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित गति से चौपहिया वाहनों के चलने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुंदन गंज निवासी गिरधारी लाल गुप्ता का पुत्र कान्हा उम्र लगभग 12 वर्ष घर से कुंदन गंज चौराहे पर सुबह लगभग 8 बजे कुछ सामान लेने के लिए गया हुआ था। तभी सड़क पार करते समय कमलेश स्वीट हाउस के सामने दर्दनाक हादसे में ट्रक की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। वही दुर्घटना स्थल से ट्रक मौका पाकर फरार हो गया पुलिस की सतर्कता से कुछ दूर पर ट्रक व चालक को हिरासत में ले लिया गया ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना बछरावां थाने को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बछरावां राकेश सिंह, उप निरीक्षक ओंकार नाथ, मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल बालक को बछरावां सीएससी भेजवाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए रायबरेली भेज दिया। परिवार के सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल है।

🕔बलवंत कुमार

14-11-2021-


बछरावां रायबरेली। रायबरेली जनपद में तेज रफ्तार का कहर नहीं रुक रहा है। आए दिन सड़क हादसो में तेज रफ्तार का कहर ही देखने को मिल रहा है।ऐसा ही एक तेज रफ्तार का कहर लखनऊ...

Read Full Article
यातायात नियमों को लेकर जनता को किया गया जागरूक

यातायात नियमों को लेकर जनता को किया गया जागरूक649

👤14-11-2021-

बहराइच यातायात माह नवम्बर 2021 के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया, बहराइच के आदेशानुसार यातायात प्रभारी मय हमराही रिजर्व पुलिस लाइन, बहराइच में कार्यशाला आयोजित कर पुलिसकर्मियों तथा रिक्रूट महिला सिपाहियों को यातायात संकेतों तथा नियमों के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया । रोटरी क्लब , बहराइच में बाल दिवस के अवसर पर एकत्रित हुए बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया । सुरक्षित तरीके से सड़क पार करने के नियमों के सम्बन्ध में समझाया गया तथा यातायात नियमों सम्बन्धी पंपलेट भी वितरित किये गये ।  इसके अतिरिक्त कुल 10 वाहनों से 8000/- रु0 का आनलाइन चालान भी किया गया । टैम्पो / ई0रिक्शा चालकों को सड़क के किनारे रोककर सवारी उतारने तथा बैठाने हेतु हिदायत किया गया ।

🕔मोहम्मद बिलाल

14-11-2021-


बहराइच यातायात माह नवम्बर 2021 के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया, बहराइच के आदेशानुसार यातायात प्रभारी मय हमराही रिजर्व पुलिस लाइन, बहराइच में कार्यशाला...

Read Full Article
मैरिज लान का हुआ शुभारंभ

मैरिज लान का हुआ शुभारंभ845

👤14-11-2021-

अयोध्या। मसौधा मोती नगर में हीरा  मैरिज लान भव्य तरीके से खोला गया। मैरिज लान का उद्घाटन अपना दल राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य औऱ  उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने फीता काटकर किया। इस दौरान मैरिज लान के प्रबंधक शगुन वर्मा ने बताया कि आज मसौधा क्षेत्र में भव्य मैरिज लान खोला गया है इसमें एसी कमरे, बड़ा हाल , पार्किंग की बड़ी व्यवस्था हर तरह से गेस्ट हाउस को बेहद खूबसूरत तरीके से बनाया गया है। शादी विवाह, बर्थडे ,मुंडन पार्टी में  बुक करा कर सभी सुविधाओं का लाभ लें सकते है। लान की बुकिंग 151000 रुपए है। इस दौरान समस्त लोग मौजूद रहे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

14-11-2021-


अयोध्या। मसौधा मोती नगर में हीरा  मैरिज लान भव्य तरीके से खोला गया। मैरिज लान का उद्घाटन अपना दल राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य औऱ  उद्योग राज्यमंत्री...

Read Full Article
मृतकों व अग्निपीड़ितों के घर पहुंचे विधायक रोमी साहनी, पीड़ितों को दी  आर्थिक सहायता

मृतकों व अग्निपीड़ितों के घर पहुंचे विधायक रोमी साहनी, पीड़ितों को दी आर्थिक सहायता236

👤14-11-2021-

निघासन खीरी  पलिया विधानसभा में दुर्घटनाओं से चारो तरफ मचा कोहराम ग्राम रामपुर ग्रामसभा डाटपुर में कुछ दिन पहले आशाराम गौतम पुत्र झब्बू गौतम को बाघ ने मार डाला था जिसकी जानकारी विधायक रोमी साहनी को हुई तो मृतक आशाराम गौतम के घर पहुंचे विधायक, परिवार की स्थिति देखकर हुए दुखी मृतक आशाराम गौतम की पत्नी चंद्रा देवी गौतम को विधायक रोमी साहनी ने दी 20000 बीस हजार रुपये की आर्थिक मदद, इसके बाद विधायक पहुंचे ग्राम महेशपुर ग्रामसभा डालपुर जहां लच्छन का बेटा दीपक कुमार की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी, विधायक रोमी साहनी मृतक दीपक कुमार पुत्र लच्छन के घर और मृतक दीपक कुमार की पत्नी सावित्री देवी को विधायक रोमी साहनी ने दी 20000 बीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता, मृतक सियाराम वर्मा पुत्र मोहन लाल के घर ग्राम खरेहटा पहुंचे विधायक रोमी साहनी ओर परिवार को ढांढस बंधाया, ग्रामसभा ग्रंट न03 के  ग्राम पतीसानागर में सरफुद्दीन पुत्र कमरुद्दीन व मुन्ना पुत्र जाकिर अली के घर लगी भीषण आग, अग्निपीड़ितों के घर पहुंचे विधायक रोमी साहनी, अग्निपीड़ित सरफुद्दीन पुत्र कमरुद्दीन को विधायक ने दिए 10000 दस हजार रुपये व मुन्ना पुत्र जाकिर अली को भी विधायक रोमी साहनी ने दी 10000 दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता, ग्राम किशनपुर ग्रामसभा डाटपुर के रामनिवास पुत्र मूलचन्द छत से गिरने से घायल हो गये थे घायल रामनिवास को दिए 5000 पांच हजार रुपए ग्राम खरेहटा में दुर्गा मंदिर में सौंदर्यीकरण के लिए विधायक रोमी साहनी ने  5000 पांच हजार रुपये,पलिया क्षेत्र के ग्राम बोझवा के मृतक अंकित कश्यप पुत्र सीताराम कश्यप की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी जिसकी जानकारी विधायक को मिली तो विधायक रोमी साहनी मृतक अंकित कश्यप के घर बोझवा पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाते हुए मृतक के पिता सीताराम कश्यप को 20000 बीस हजार रुपये की नगद आर्थिक सहायता दी, और सरकार से भी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया, ग्राम धोविनपुरवा ग्रामसभा बड़ागांव में आग लगने छोटे लाल, संतोष कुमार व राममूर्ति अग्निपीड़ितों के घर का सारा सामान जलकर राख हो गया, कुछ भी नही बचा, तो अग्निपीड़ितों ने आग से जले हुए घर का वीडियो बनाकर विधायक रोमी साहनी को भेजकर जानकारी दी तो विधायक रोमी साहनी ग्राम धोविनपुरवा में अग्निपीड़ितों के घर पहुंचे, और अग्निपीड़ितों की हालत देखकर बहुत दुःखी हुए, और अग्निपीड़ित छोटे लाल पुत्र प्रभु को  10000 दस हजार रुपये की आर्थिक मदद दी, संतोष पुत्र छोटे लाल को दी 10000 दस हजार रुपये की आर्थिक मदद व अग्निपीड़ित राममूर्ति पुत्र शारदा प्रसाद को भी 10000 दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता, विधायक ने पलिया क्षेत्र के परवेज खान की बेटी के इलाज के लिए दी 5000 पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद ,ग्राम शांतिनगर घोला के जमुना प्रसाद निषाद को इलाज कराने के लिए दिए 5000 पांच हजार रुपये, ग्राम मझगईं नाजिमा बानो पुत्री मुबारक अली को दी 4000 चार हजार रुपये की आर्थिक मदद, ग्राम धोविनपुरवा की पंछी मौर्या पत्नी नीशू मौर्या को दिए  2000 दो हजार रुपये, हरिओम यादव पुत्र जयसिंह यादव ग्राम बोझवा को इलाज के लिए दी 2000 दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता, दिव्यांग अखिलेश पुत्र श्यामलाल को दी 2000 दो हजार रुपये की आर्थिक मदद,आसिफ पलिया को दिए 2000 दो हजार रुपये की मदद, ग्राम नॉगवां के दिनेश पुत्र प्रेमप्रकाश को दी 2000 दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता व सरजू पुत्र बाबूलाल ग्राम बबौरा,  ग्राम मझगईं के रंजीत को दी आर्थिक सहायता, व श्रीराम ग्राम बेलाकलां को विधायक रोमी साहनी ने दी आर्थिक मदद,

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

14-11-2021-


निघासन खीरी  पलिया विधानसभा में दुर्घटनाओं से चारो तरफ मचा कोहराम ग्राम रामपुर ग्रामसभा डाटपुर में कुछ दिन पहले आशाराम गौतम पुत्र झब्बू गौतम को बाघ ने मार डाला...

Read Full Article
रौनाही टोल प्लाजा पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का हुआ भव्य स्वागत

रौनाही टोल प्लाजा पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का हुआ भव्य स्वागत565

👤14-11-2021-

सोहावल अयोध्या। सोहावल क्षेत्र के रौनाही टोल प्लाजा पर अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का जिलाध्यक्ष कृष्ण देव वर्मा की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को 51 किलो की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। रौनाही टोल प्लाजा पर काफी संख्या में अपना दल एस के कार्यकर्ताओं द्वारा भारी संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम दिखा स्वागत समारोह संपन्न  होने के बाद अपना दल यस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भारी भीड़ देखकर गदगद हुई काफिला सर्किट हाउस अयोध्या के लिए हुआ रवाना रौनाही टोल प्लाजा पर स्वागत समारोह में अपना दल एस के जिलाध्यक्ष कृष्ण देव वर्मा, जेडी वर्मा, जिलाध्यक्ष व्यापार मंच नरेंद्र प्रसाद वर्मा, बबलू वर्मा, पुष्पेंद्र वर्मा, अभिषेक वर्मा, संदीप वर्मा, अमरेंद्र वर्मा,  पवन वर्मा, आदि कार्यकर्ता रहे मौजूद।

🕔मोहम्मद फहीम संवाददाता

14-11-2021-


सोहावल अयोध्या। सोहावल क्षेत्र के रौनाही टोल प्लाजा पर अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का जिलाध्यक्ष कृष्ण देव वर्मा की...

Read Full Article
पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी की मां के निधन पर कार्यकर्ताओं में शोक की लहर

पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी की मां के निधन पर कार्यकर्ताओं में शोक की लहर643

👤14-11-2021-

रायबरेली,182सरेनी से भावी प्रत्याशी श्री ठाकुर प्रसाद यादव ने दी श्रद्धांजलि।और कहा बसपा की अध्यक्ष और यूपी में चार बार मुख्यमंत्री बनने का गौरव हासिल करने वाली सुश्री मायावती की मां रामरती का 92 साल की आयु में शनिवार को निधन हो जाने पर राजनीतिक स्तर पर शोक का वातावरण बना रहा। जनपद में बसपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर नजर आई। जिला बसपा संगठन द्वारा कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। यहां से कुछ नेता दिल्ली भी पहुंचे। शोक सभा का आयोजन जिला अध्यक्ष बाल कुमार गौतम की अध्यक्षता में किया गया 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की।बसपा के सूत्रों के अनुसार अपने परिवार के साथ दिल्ली के रकाबगंज में निवास कर रही 92 वर्षीय रामरती की शनिवार रात हार्ट अटैक से मौत का समाचार रविवार की सुबह मिला तो बसपा में शोक की लहर दौड़ गई। रामरती का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया गया। शोक के इस वातावरण में जिले के बसपा नेता वा भावी विधायक प्रत्याशी श्री ठाकुर प्रसाद यादव और कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, श्री ठाकुर प्रसाद यादव ने बताया कि पार्टी स्तर से उन्हें अंतिम संस्कार के बारे में पार्टी के स्तर पर हाईकमान से कोई जानकारी या निर्देश नहीं मिले, इसलिए जिला स्तर पर ही श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दिवंगत रामरती की आत्मा की शांति के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की गई। जिलाध्यक्ष बाल कुमार गौतम, जिला महासचिव रामबिलास लोधी,सहित सैंकड़ों कि संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🕔बलवंत कुमार

14-11-2021-


रायबरेली,182सरेनी से भावी प्रत्याशी श्री ठाकुर प्रसाद यादव ने दी श्रद्धांजलि।और कहा बसपा की अध्यक्ष और यूपी में चार बार मुख्यमंत्री बनने का गौरव हासिल करने वाली...

Read Full Article
गौरी खालसा में वसीम के खिलाफ विरोध प्रर्दशन, दिया ज्ञापन

गौरी खालसा में वसीम के खिलाफ विरोध प्रर्दशन, दिया ज्ञापन458

👤13-11-2021-
लखनऊ। गौरी खालसा में शियों ने दुश्मने इस्लाम और रसूले ख़ुदा हजऱत मुहम्मद साहब की शान में गुस्ताख़ी के मुजरिम वसीम रिज़वी के खिलाफ पूरा गांव मिलकर विरोध प्रर्दशन करके थाना कासिमपुर पुलिस के माध्यम से ज्ञापन मुख्यमंत्री, राज्य अल्पसंख्याक आयोग, जिलाधिकारी, एसपी, थानाध्यक्ष कासिमपुर को भेजा गया। प्रर्दशन में गौरी खालसा हरदोई के मौलाना गुलाम अब्बास, इमामे जुमा सै हुसैन मेंहदी, मौलाना मोहम्मद अली तथा गांव के सैकडों लोगों ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने इस्लाम विरोधी ताकतों के एजेंट वसीम रिज़वी के माध्यम से कुराने मजीद और पैगंबर हजऱत मुहम्मद साहब का अपमान करने पर कड़ा विरोध प्रर्दशन किया। प्रदर्शनकारियों ने त्तर प्रदेश सरकार से उसकी गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की।
 मौलाना गुलाम अब्बास ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है कि वसीम रिज़वी अपने राजनीतिक लाभ और सस्ती प्रसिद्धि के लिए इस्लाम और पवित्र हस्तियों के खि़लाफ लगातार ज़हर उगल रहा है और कुराने मजीद और पैगंबर हजऱत मुहम्मद साहब को अपमानित कर रहा है। निंदनीय है कि सरकार और प्रशासन की तरफ से उसके खि़लाफ अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए इमामे जुमा सै हुसैन मेंहदी ने कहा कि पैग़म्बर हजऱत मुहम्मद साहब की शान बयान करते हुए कहा कि हर महान और सच्चे इंसान ने पैग़म्बर हजऱत मुहम्मद साहब की महानता को बयान किया हैं। ज्ञानी बुद्धिजीवियों ने बिना किसी भेद के कहा है कि केवल पैग़म्बर की सीरत के ज़रिये दुनिया में बिना तलवार और शस्त्र के शांति स्थापित की जा सकती है। जब तक मलऊन वसीम को सज़ा नहीं मिल जाती तब तक हम चुप नहीं रहेंगे।
मौलाना मोहम्मद अली ने कहा कि सरकार की नीतियों के खि़लाफ पूरे भारत में प्रदर्शन हो रहे हैं लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। पूरा देश बेरोजग़ारी और अन्य समस्याओं से जूझ रहा है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति पैग़म्बर हजऱत मुहम्मद साहब का अपमान करे तो विरोध प्रदर्शन का क्या फायदा होगाघ् क्योंकि सरकार किसी विरोध की आवाज़ सुनना नहीं चाहती। हम सरकार और प्रशासन से अपील करते हैं कि ऐसे लोगों पर क़ाबू पाया जाये और उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा दें।
शहजान अब्बास ने कहा कि हमारा संविधान किसी भी धर्म या संप्रदाय की पवित्रता को अपवित्र करने और पवित्र धार्मिक हस्तियों का अपमान करने की अनुमति नहीं देता है। यदि ऐसे बदमाशों और शरारती तत्वों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई नहीं की गई तो हमारे देश की अखंडता और शांति खतरे में पड़ जाएगी। इस लिये हम मांग करते है कि वसीम रिज़वी और उसके साथियों के खि़लाफ कडी कार्रवाई की जाए ताकि मुसलमानों का भारत के संविधान पर विश्वास क़़ायम रहे। अगर सरकार सबका साथ और सबका विकास चाहती है तो फिर उसे चाहिए कि मुसलमानों की आस्था और भावनाओं के साथ खिलवाड़ ना करें। हमें इस विकास की ज़रूरत नहीं हैं जिसमें पैग़म्बर हजऱत मुहम्मद साहब का अपमान किया जाये। उन्होंने सरकार और प्रशासन से वसीम की गिरफ्तारी और सज़ा की मांग की।
🕔shahzan abbas naqvi

13-11-2021-
लखनऊ। गौरी खालसा में शियों ने दुश्मने इस्लाम और रसूले ख़ुदा हजऱत मुहम्मद साहब की शान में गुस्ताख़ी के मुजरिम वसीम रिज़वी के खिलाफ पूरा गांव मिलकर विरोध प्रर्दशन करके...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article