Back to homepage

Latest News

गौरी खालसा में वसीम के खिलाफ विरोध प्रर्दशन, दिया ज्ञापन

गौरी खालसा में वसीम के खिलाफ विरोध प्रर्दशन, दिया ज्ञापन480

👤13-11-2021-
लखनऊ। गौरी खालसा में शियों ने दुश्मने इस्लाम और रसूले ख़ुदा हजऱत मुहम्मद साहब की शान में गुस्ताख़ी के मुजरिम वसीम रिज़वी के खिलाफ पूरा गांव मिलकर विरोध प्रर्दशन करके थाना कासिमपुर पुलिस के माध्यम से ज्ञापन मुख्यमंत्री, राज्य अल्पसंख्याक आयोग, जिलाधिकारी, एसपी, थानाध्यक्ष कासिमपुर को भेजा गया। प्रर्दशन में गौरी खालसा हरदोई के मौलाना गुलाम अब्बास, इमामे जुमा सै हुसैन मेंहदी, मौलाना मोहम्मद अली तथा गांव के सैकडों लोगों ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने इस्लाम विरोधी ताकतों के एजेंट वसीम रिज़वी के माध्यम से कुराने मजीद और पैगंबर हजऱत मुहम्मद साहब का अपमान करने पर कड़ा विरोध प्रर्दशन किया। प्रदर्शनकारियों ने त्तर प्रदेश सरकार से उसकी गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की।
 मौलाना गुलाम अब्बास ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है कि वसीम रिज़वी अपने राजनीतिक लाभ और सस्ती प्रसिद्धि के लिए इस्लाम और पवित्र हस्तियों के खि़लाफ लगातार ज़हर उगल रहा है और कुराने मजीद और पैगंबर हजऱत मुहम्मद साहब को अपमानित कर रहा है। निंदनीय है कि सरकार और प्रशासन की तरफ से उसके खि़लाफ अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए इमामे जुमा सै हुसैन मेंहदी ने कहा कि पैग़म्बर हजऱत मुहम्मद साहब की शान बयान करते हुए कहा कि हर महान और सच्चे इंसान ने पैग़म्बर हजऱत मुहम्मद साहब की महानता को बयान किया हैं। ज्ञानी बुद्धिजीवियों ने बिना किसी भेद के कहा है कि केवल पैग़म्बर की सीरत के ज़रिये दुनिया में बिना तलवार और शस्त्र के शांति स्थापित की जा सकती है। जब तक मलऊन वसीम को सज़ा नहीं मिल जाती तब तक हम चुप नहीं रहेंगे।
मौलाना मोहम्मद अली ने कहा कि सरकार की नीतियों के खि़लाफ पूरे भारत में प्रदर्शन हो रहे हैं लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। पूरा देश बेरोजग़ारी और अन्य समस्याओं से जूझ रहा है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति पैग़म्बर हजऱत मुहम्मद साहब का अपमान करे तो विरोध प्रदर्शन का क्या फायदा होगाघ् क्योंकि सरकार किसी विरोध की आवाज़ सुनना नहीं चाहती। हम सरकार और प्रशासन से अपील करते हैं कि ऐसे लोगों पर क़ाबू पाया जाये और उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा दें।
शहजान अब्बास ने कहा कि हमारा संविधान किसी भी धर्म या संप्रदाय की पवित्रता को अपवित्र करने और पवित्र धार्मिक हस्तियों का अपमान करने की अनुमति नहीं देता है। यदि ऐसे बदमाशों और शरारती तत्वों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई नहीं की गई तो हमारे देश की अखंडता और शांति खतरे में पड़ जाएगी। इस लिये हम मांग करते है कि वसीम रिज़वी और उसके साथियों के खि़लाफ कडी कार्रवाई की जाए ताकि मुसलमानों का भारत के संविधान पर विश्वास क़़ायम रहे। अगर सरकार सबका साथ और सबका विकास चाहती है तो फिर उसे चाहिए कि मुसलमानों की आस्था और भावनाओं के साथ खिलवाड़ ना करें। हमें इस विकास की ज़रूरत नहीं हैं जिसमें पैग़म्बर हजऱत मुहम्मद साहब का अपमान किया जाये। उन्होंने सरकार और प्रशासन से वसीम की गिरफ्तारी और सज़ा की मांग की।
🕔shahzan abbas naqvi

13-11-2021-
लखनऊ। गौरी खालसा में शियों ने दुश्मने इस्लाम और रसूले ख़ुदा हजऱत मुहम्मद साहब की शान में गुस्ताख़ी के मुजरिम वसीम रिज़वी के खिलाफ पूरा गांव मिलकर विरोध प्रर्दशन करके...

Read Full Article
अखिल भारतीय चाणक्य परिषद ने परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं के लिए जलपान व दवा की व्यवस्था

अखिल भारतीय चाणक्य परिषद ने परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं के लिए जलपान व दवा की व्यवस्था18

👤12-11-2021-

अयोध्या।चौदह कोसी परिक्रमा कर रहे परिक्रमार्थियों की सेवा के लिए अखिल भारतीय चाणक्य परिषद द्वारा दर्शन नगर के अचारी सगरा के पास कैम्प का आयोजन किया। इस कैम्प में परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क दवा का वितरण करने के साथ साथ जलपान व विश्राम की भी व्यवस्था की गई थी। अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के सरंक्षक पंडित रामानुज तिवारी ने बताया कि विगत 27 वर्षों से परिषद द्वारा परिक्रमा में इस तरह कैम्प का आयोजन किया जाता रहा है और आगे भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं की सेवा करना भी पुण्य का काम है जिससे मन और आत्मा को शांति की अनुभूति होती है। गौरतलब है कि अखिल भारतीय चाणक्य परिषद द्वारा 14 कोसी की परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं को  निशुल्क दवा का वितरण किया गया। इस दौरान परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित सतीश पांडेय, प्रदीप दुबे, हरिशंकर तिवारी, संजय पांडे, राधेश्याम मिश्र के अलावा अखिल भारतीय चाणक्य परिषद से जुड़े तमाम लोग व चिकित्सकों की टीम मौजूद रही।

🕔 राकेश सिंह

12-11-2021-


अयोध्या।चौदह कोसी परिक्रमा कर रहे परिक्रमार्थियों की सेवा के लिए अखिल भारतीय चाणक्य परिषद द्वारा दर्शन नगर के अचारी सगरा के पास कैम्प का आयोजन किया। इस कैम्प में...

Read Full Article
डलमऊ तहसील में नहीं रुक रहा अवैध कब्जा प्रशासन मौन

डलमऊ तहसील में नहीं रुक रहा अवैध कब्जा प्रशासन मौन861

👤12-11-2021-

  तहसील क्षेत्र के ही बेही खोर ग्राम निवासी श्री राम सुरेंद्र कुमार सूर्यपाल आदि के साथ अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव के चारागाह और खाद के गड्ढे के साथ ग्राम सभा की लाखों रुपए कीमत की कई बीघा भूमि पर क्षेत्रीय लेखपाल की मिलीभगत के चलते अवैध रूप से विभिन्न प्रकार से लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है जिसकी शिकायत क्षेत्रीय लेखपाल से की गई लेकिन मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई इसी क्रम में मनोज कुमार द्वारा उपजिलाधिकारी डलमऊ को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल की मिलीभगत के चलते गांव की सुरक्षित भूमि पर लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार से कब्जा कर लिया गया है जिसकी शिकायत पूर्व में कई बार की गई लेकिन सक्षम अधिकारी द्वारा जांच के नाम पर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है और क्षेत्रीय लेखपाल सुरक्षित भूमि पर कब्जा हटाने से अपना पल्ला झाड़ते हुए मुकदमा दर्ज कराने के लिए रिपोर्ट भेज कर खानापूर्ति की जा रही है तथा क्षेत्रीय लेखपाल आलोक कुमाार ने बताया कि खाद के गड्ढे पर पिछले 40 वर्षों से गांव के ही एक प द्वारा व दुकान आदि बनाकर कब्जा किया गया है जिसकी जांच रिपोर्ट मुकदमाा दर्ज तहसीलदार न्यायालय मैं भेज दी गई है और वही गांव के व्यक्ति द्वारााा बंजर भूमि पर के जा रहे कब्जे को रुकवा दिया गया और जांच की जा रही हैं व तहसीलदार डलमऊ अभिनव पाठक ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है । मामला संज्ञान में आने के बाद भी  राजस्वकर्मी कुंभकर्ण की नींद सो रहे है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-11-2021-


  तहसील क्षेत्र के ही बेही खोर ग्राम निवासी श्री राम सुरेंद्र कुमार सूर्यपाल आदि के साथ अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव के चारागाह और खाद के गड्ढे के साथ ग्राम सभा...

Read Full Article
सामुदायिक शौचालय बना शिक्षा का घर,बच्चों को सामुदायिक शौचालय के अदंर दी जा रही शिक्षा

सामुदायिक शौचालय बना शिक्षा का घर,बच्चों को सामुदायिक शौचालय के अदंर दी जा रही शिक्षा939

👤12-11-2021-

जगदीशपुर,अमेठी/केंद्र व प्रदेश सरकार ने गांव गांव में शौचालय व सामुदायिक शौचालय बनवाने अरबों खरबों का बजट झोंक दिया।सामुदायिक शौचालय का बोर्ड लिखा देखकर आपको ही क्या, हर किसी के जेहन में एक ही ख्याल आता है कि लोग यहां शौच करने के लिए आते  होंगे लेकिन अब जो में आपको बताने चल रहा हूं उसे सुनकर और अपनी आंखों से देखकर आप चौंकते हुए अपना सिर पकड़ लेंगे दरअसल अमेठी के जगदीशपुर के नियावा गांव में बने सामुदायिक शौचालय में रोजगार सेवक दरवाजे बंद कर बच्चों की कोचिंग कक्षाएं चलाता है और शौच के लिए जाने वाले लोग मजबूरन अपना कोई और ठौर खोजते हैं। गांव की महिला ग्राम प्रधान के पति द्वारा शौचालय में कोचिंग पढ़ाने पर आपत्ति की गई लेकिन दबंगई के बल पर रोजगार सेवक कोचिंग पढ़ा रहा है।मामले की सूचना पर हमारे संवाददाताओं की टीम जब मौके पर पहुंची तो सामुदायिक शौचालय का दरवाजा बंद पाया गया लेकिन अंदर से पढ़ाने की आवाज आ रही थी। दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किए जाने पर कोचिंग पढ़ा रहे गुरुजी ने दरवाजा खोला लेकिन जैसे ही उसे पत्रकार होने की जानकारी हुई तो फिर से दरवाजा बंद करने की कोशिश करने लगा लेकिन तब तक सबकुछ कैमरे में कैद हो चुका था।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने हमारी टीम को बताया कि रोजगार सेवक की पत्नी के नाम से ग्रामांचल समूह चलाया जाता है। सामुदायिक शौचालय में बने महिला शौचालय में शौचालय नहीं जाने दिया जाता है जबकि बगल में पुरुष शौचायल में जाने दिया जाता है। गुरु जी द्वारा बच्चो को शौचालय में बंद कर शिक्षा देना एक बार चौंकाता जरूर है।

🕔असद हुसैन/इसराक अहमद

12-11-2021-


जगदीशपुर,अमेठी/केंद्र व प्रदेश सरकार ने गांव गांव में शौचालय व सामुदायिक शौचालय बनवाने अरबों खरबों का बजट झोंक दिया।सामुदायिक शौचालय का बोर्ड लिखा देखकर आपको...

Read Full Article
जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी

जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी557

👤12-11-2021-

अमेठी/आबकारी आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी अरुण कुमार व उप आबकारी आयुक्त, अयोध्या प्रभार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी, अमेठी के पर्यवेक्षण में नागेन्द्र सिंह, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-1, गौरीगंज  तथा हमराह स्टाफ अनिल सिंह, स्वेतांक मिश्रा, रमेश कुमार, अनुराग वर्मा, सुधीर पाठक, संजय सरोज, संजय सिंह, प्रेम शंकर शर्मा, विनीत सिंह सभी प्रधान आबकारी सिपाही/आबकारी सिपाही के साथ ग्राम त्रिलोकपुर, थाना मुंशीगंज एवं ग्राम मन्नू का पुरवा, थाना अमेठी मय संविदा व प्राइवेट वाहन के साथ दबिश दी गयी। दबिश के दौरान 16 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत 02 मुकदमें दर्ज किये गये साथ ही गाँव के लोगो को अवैध शराब के जानलेवा होने के कारण उससे दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया।

🕔असद हुसैन/इसराक अहमद

12-11-2021-


अमेठी/आबकारी आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी अरुण कुमार व उप आबकारी आयुक्त, अयोध्या प्रभार...

Read Full Article
विधायक गरिमा सिंह पर भाजपा नेता का तंज:अमेठी में रश्मि सिंह ने कहा- विधायक की नहीं चलती, मेरी तो चलती है; मैं डरा धमका के काम कराती हूं-

विधायक गरिमा सिंह पर भाजपा नेता का तंज:अमेठी में रश्मि सिंह ने कहा- विधायक की नहीं चलती, मेरी तो चलती है; मैं डरा धमका के काम कराती हूं-832

👤12-11-2021-

अमेठी में बीजेपी राष्ट्रीय महिला मोर्चा की सदस्य रश्मि सिंह ने अपनी ही पार्टी की विधायक गरिमा सिंह पर इशारों-इशारों में निशाना साधा है। रश्मि सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लोगों से कह रही हैं कि जिले में विधायक की नहीं चलती है, लेकिन मेरी तो चलती है। मैं डरा धमका कर काम कराती हूं।

अधिकारियों से कैसे काम कराना, मुझे पता है-

रश्मि सिंह ने कहा कि मैं विधायक नही हूं, लेकिन मेरे पास जितनी क्षमता है मैं उतना काम करती रहती हूं। पता नहीं लोग कहते हैं कि विधायक की नहीं चलती है, लेकिन मेरी तो चलती है। मैं डरा धमका के काम कराती हूं। चूंकि मेरे पिता पुलिस में थे, मेरे हसबैंड एक आईएएस अधिकारी हैं तो मुझे पता है कि अधिकारियों से कैसे काम कराना है। उनको कहां टाइट करना है। आप लोगों का आशीर्वाद रहा तो यह अधिकारी फिर कहेंगे की अमेठी नहीं जाना। वहां एक रश्मि सिंह है, वो बड़ा काम कराती है।

हर क्षेत्र में काम कर रही भाजपा-

रश्मि सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का झंडा पूरे विश्व में लहराया है। ये किसी से छिपा नहीं है। अयोध्या में मंदिर बन रहा है। कश्मीर के जो हालात हैं, वो सब आप लोगों को पता हैं। भारतीय जनता पार्टी हर क्षेत्र में काम कर रही है।

2012 का विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं रश्मि सिंह-

बता दें कि रश्मि सिंह भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा की सदस्य के साथ-सात सोलर एनर्जी कार्पोरेशन लिमिटेड ऑफ इंडिया की स्वतंत्र निदेशक हैं। रश्मि सिंह ने 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर अमेठी से विधानसभा चुनाव लड़ा था। चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गायत्री प्रजापति ने उन्हें करारी शिकस्त दी थी। 2017 के विधानसभा चुनाव में रश्मि सिंह की जगह बीजेपी से गरिमा सिंह टिकट पाने में कामयाब रहीं। चुनाव में उन्होंने जीत भी हासिल की।

🕔असद हुसैन/इसराक अहमद

12-11-2021-


अमेठी में बीजेपी राष्ट्रीय महिला मोर्चा की सदस्य रश्मि सिंह ने अपनी ही पार्टी की विधायक गरिमा सिंह पर इशारों-इशारों में निशाना साधा है। रश्मि सिंह का एक वीडियो...

Read Full Article
शौच क्रिया के बहाने से निकली महिला सोने चाँदी के आभूषण व चार बच्चों को लेकर फरार!

शौच क्रिया के बहाने से निकली महिला सोने चाँदी के आभूषण व चार बच्चों को लेकर फरार!568

👤12-11-2021-

सलोन, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के पैगम्बरपुर पश्चिमी मोहल्ला निवासी युवक की पत्नी सास को चकमा देकर व पति की गैर मौजूदगी में चार बच्चों समेत सोने चाँदी के आभूषण लेकर फरार हो गई। पीड़ित पति ने कोतवाली में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की माँग की है।
        नगर के मोहल्ला पैगम्बर पुर निवासी कुलदीप का आरोप है कि बीते सोमवार को वह रामलला के दर्शन करने अयोध्या गया था। इसी का फायदा उठाकर उसकी पत्नी शाम करीब सात बजे शौच क्रिया के बहाने फरार होने के मंसूबा बनाकर घर से निकल रही थी । सास के पूछने पर जवाब बताया कि सारे बच्चों को लेकर शौच क्रिया करने जा रही है और निकल गई। काफी देर होने पर आसपास खोजबीन पर भी जब बहू नही मिली तो पीड़ित की माँ ने इसकी सूचना पीड़ित कुलदीप को देकर पूरी घटना बताई, अयोध्या से वापस आकर पीड़ित ने जब घर में देखा तो कबड़े व समान बिखरे थे शक होने पर आभूषण की खोज की न मिलने पर पीड़ित ने ससुराल समेत अन्य जगह पता लगाना शुरू किया कहीं भी पता न चलने पर कोतवाली में लिखित शिकायत कर कार्रवाई  की माँग की, आरोप है की कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा अबतक कोई कार्रवाई नही की गई है। पीड़ित ने बच्चों की जानमाल के खतरे की आशंका जताई है। पूरे मामले में सलोन पुलिस का कहना है कि मामले में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।

🕔बलवंत कुमार

12-11-2021-


सलोन, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के पैगम्बरपुर पश्चिमी मोहल्ला निवासी युवक की पत्नी सास को चकमा देकर व पति की गैर मौजूदगी में चार बच्चों समेत सोने चाँदी के आभूषण...

Read Full Article
पैग़म्बर पर अभद्र भाषा का उपयोग करने वाले वसीम रिज़वी का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूँका पुतला

पैग़म्बर पर अभद्र भाषा का उपयोग करने वाले वसीम रिज़वी का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूँका पुतला959

👤12-11-2021-


ऊँचाहार, रायबरेली। पैग़म्बर मोहम्मद स0अ0 पर शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज़वी द्वारा अपमानजनक भाषा का उपयोग करने पर नगर में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा उसका पुतला फूंका गया है। 
      सोमवार को नगर के वार्ड नम्बर पाँच सारायँ मोहल्ला में तंजीमें हैदरी मुस्तफाबाद के सदस्यों समेत दर्जनों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज़वी का पुतला फूंका है। आरोप है कि वसीम रिज़वी द्वारा मुस्लिम समुदाय के पैग़म्बर मोहम्मद स0 अ0 पर अपमानजनक भाषा का उपयोग किया गया है साथ ही एक पुस्तक प्रकाशित की गई है। आरोप है कि उस पुस्तक में पैग़म्बर के बारे में तथ्यहीन बातें कहीं गई हैं तथा पुस्तक पर पैग़म्बर का चित्रण किया गया है जो अशोभनीय है इस बात से आक्रोशित होकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वसीम रिज़वी का पुतला फूँककर विरोध जताया है। इस सम्बंध में सय्यद अली रज़ा व मेहंदी हसन ने बताया कि शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज़वी पुनः वक़्फ़ बोर्ड का अध्यक्ष न बनने से बौखलाकर पैग़म्बर मोहम्मद स0अ0 पर अपमानजनक बातें की गई है एवं मोहम्मद स0अ0 पर एक कथित पुस्तक प्रकाशित की गई है जिससे हम सब मुस्लिम समुदाय के लोग आक्रोशित हैं तथा वसीम रिज़वी का पुतला फूँककर विरोध जताया गया है। इसके साथ ही प्रशासन से भी कार्रवाई की माँग की गई है।

🕔बलवंत कुमार

12-11-2021-



ऊँचाहार, रायबरेली। पैग़म्बर मोहम्मद स0अ0 पर शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज़वी द्वारा अपमानजनक भाषा का उपयोग करने पर नगर में मुस्लिम समुदाय के लोगों...

Read Full Article
प्रसूता की मदद के लिए चिल्लाती रही महिलाएं फार्मासिस्ट बनाता रहा था वीडियो

प्रसूता की मदद के लिए चिल्लाती रही महिलाएं फार्मासिस्ट बनाता रहा था वीडियो877

👤12-11-2021-

आगरा। बाह सरकारी अस्पताल में आए दिन अपने कारनामों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाला फार्मेसिस्ट एवं स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से सुर्खियों में है। जानकारी के अनुसार बुधवार को गांव सुन्सारपुरा से एक प्रसूता ट्रैक्टर ट्राली मैं अपने परिजनों के साथ प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची। वही प्रसूता दर्द के कारण करा रही थी और प्रसूता के साथ आई महिलाएं फार्मेसिस्ट से अपने मरीज को ट्रैक्टर ट्राली से नीचे उतारने की गुहार लगा रही थी। वही तैनात फार्मासिस्ट मदद करने की बजाय परिवार की महिलाओं पर नाराज हो गया कहा यह मेरा काम नहीं है। महिलाओं ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से शिकायत की बात कही तो फार्मेसिस्ट आग बबूला हो गया और वही प्रसूता दर्द से कराती रही और फार्मासिस्ट प्रसूता का वीडियो बनाता रहा।
वंहा तैनात फार्मासिस्ट आए दिन मरीजों और तीमारदारों के साथ गलत व्यवहार को लेकर चर्चा में रहता है। करीब एक माह पूर्व चिकित्सा अधीक्षक ने डेंगू वार्ड में फार्मासिस्ट की ड्यूटी लगाई थी। वही कमीशन के चक्कर में मरीजों के परिजनों से अपने चहेते मेडिकल स्टोर से दवा मंगाने को लेकर मरीजों के परिजनों से तकरार भी हुई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसकी शिकायत लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की थी। सीएमओ ने शिकायत कर्ताओं को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया था। वहीं इससे पूर्व भी एक शिकायत को लेकर फार्मासिस्ट पर कार्यवाही हो चुकी है। फार्मासिस्ट के द्वारा मरीजों तथा तीमारदारों से गलत व्यवहार दबंगई को लेकर क्षेत्र की जनता में रोष व्याप्त है। वहीं चिकित्सा अधीक्षक डॉ जितेंद्र वर्मा का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है अगर परिजन शिकायत करेंगे तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

🕔विष्णु सिकरवार

12-11-2021-


आगरा। बाह सरकारी अस्पताल में आए दिन अपने कारनामों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाला फार्मेसिस्ट एवं स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से सुर्खियों में है। जानकारी के अनुसार...

Read Full Article
बकरी चोरों को महराजगंज पुलिस ने दबोचा

बकरी चोरों को महराजगंज पुलिस ने दबोचा445

👤12-11-2021-

महराजगंज रायबरेली बकरी चोरी कर बेचने जा रहे दो चोरो को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा। वहीं जामा तलाशी  के दौरान दोनो युवकों के पास से दो देशी  कट्टे व 4 कारतूस भी बरामद किए। 
सघन चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने मांझगांव पुल के पास एक बकरा व एक बकरी ले जा रहे युवकों को रोक लिया। पकड़े गये युवकों के संदिग्ध दिखने पर पुलिस ने जामा तलाशी  ली तो उनके पास से 12 बोर के दो तमन्चे एवं 4 जिन्दा कारतूस भी बरामद हुए। पकड़े गये युवकों में शिवरतनगंज थाना निवासी मो0 शहजाद उर्फ इमरान पुत्र बादशाह (20) एवं अशर्फाबाद निवासी रामबृक्ष उर्फ मंगा पासी पुत्र अयोध्या पासी (20) ने दौरान पूंछताछ बकरी चोरी की बात स्वीकार की। पुलिस ने दोनो युवकों को जेल भेजा है।

🕔बलवंत कुमार

12-11-2021-


महराजगंज रायबरेली बकरी चोरी कर बेचने जा रहे दो चोरो को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा। वहीं जामा तलाशी  के दौरान दोनो युवकों के पास से दो देशी  कट्टे व 4 कारतूस भी बरामद...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article