Back to homepage

Latest News

उर्वरक का वितरण पारदर्शिता के साथ किया जाय

उर्वरक का वितरण पारदर्शिता के साथ किया जाय543

👤12-11-2021-

आगरा। उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा, उप्र शासन जनपद की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देश दिये गये है कि उर्वरक का वितरण पारदर्शिता के साथ किया जाय। इसमें किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्र जहॉ आलू के अतिरिक्त गेंहू आदि की बुवाई प्रभावित हो रही है, वहॉ चिन्हित कर उर्वरक को अवश्य पहुंचाया जाय। साथ ही वितरण के कार्य में अधिकारियों की ड्यूटी लगायी जाय, जिससे कहीं भी कोई शिकायत की सम्भावना न रहें। उन्होंने उर्वरक के वितरण के लिये ट्रांसपोटेशन में तेजी लाये जाने के भी निर्देश दिये, जिससे उर्वरक सभी जगह समय से पहुंच सके। उप मुख्यमंत्री ने सड़को को गड्डामुक्त किये जाने के लिए विधानसभा जनप्रतिनिधियों से जानकारी प्राप्त करने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस कार्य को शीघ्र करते हुये गड्डामुक्त सड़के तैयार करायें तथा उनकी प्रगति से अवगत करायें।
बैठक में विभिन्न निर्माण कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी निर्माण कार्य कराये जाये, उनका शिलान्यास सम्बन्धित जन प्रतिनिधि से कराते हुये नियमानुसार शिलापट आदि लगवाये। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा वाले कार्यों को प्राथमिकता के साथ कराया जाय। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0  अटल बिहारी वाजपेयी के बटेश्वर में मूर्ति स्थापना तत्काल कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कंही कोई ऐसा कार्य न कराया जाय, जो अलोकप्रिय हो। उन्होंने सट्टा व अवैध खनन पर कड़ाई से रोक लगाने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
 उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि विद्युत कनेक्शन जरूरतमंद को तत्काल दें तथा जनसामान्य को निर्बाद्ध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये।  इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न वरती जाये। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों सहित आम जन से अपेक्षा की, कि मतदाता अभियान में तेजी लायी जाये और अधिक से अधिक ऐसे पात्र जिनकी आयु एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, उन्हें मतदाता बनवायें उनका पंजीकरण कराया जाय और उन्हें यह भी बताया जाय कि अच्छे गणतंत्र के लिये प्रत्येक मत का अपना महत्व होता है।
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने आश्वस्त किया कि उर्वरक की आपूर्ति शीघ्र ही सुनिश्चित कर ली जायेगी और आवश्यकता अनुरूप कृषकों को उपलब्ध करा दी जायेगी।
बैठक में सांसद/केन्द्रीय विधि न्याय मंत्री एस पी बघेल, महापौर नवीन जैन, विधायक रामप्रताप चौहान,महेश गोयल, पुरषोत्तम खण्डेलवाल, श्रीमती रानी पक्षालिका,योगेन्द्र उपाध्याय, श्रीमती हेमलता दिवाकर, महानगर अध्यक्ष भानू महाजन, जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह, नगर आयुक्त टीकाराम फुंडे आदि लोग उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

12-11-2021-


आगरा। उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा, उप्र शासन जनपद की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देश दिये गये है कि उर्वरक का वितरण पारदर्शिता के...

Read Full Article
बीडीसी सदस्यों ने अपने अधिकारों के लिए भरी हुंकार , किया प्रदर्शन

बीडीसी सदस्यों ने अपने अधिकारों के लिए भरी हुंकार , किया प्रदर्शन 661

👤12-11-2021-

ऊंचाहार ( रायबरेली) क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के आवाहन पर शुक्रवार को ऊंचाहार के बीडीसी सदस्यों ने जबरदस्त एकता का प्रदर्शन करते हुए अपने अधिकारों के लिए न सिर्फ हुंकार भरी अपितु उग्र प्रदर्शन करके एक ज्ञापन भी सौंपा है ।
     बीडीसी सदस्यों ने शुक्रवार को अपने संगठन के आवाहन पर ब्लाक मुख्यालय में एकत्र हुए । सदस्यों का नेतृत्व अभिलाष चन्द्र कौशल ने किया । बड़ी संख्या में बीडीसी सदस्यों ने अपने स्वाभिमान और सम्मान के लिए पूर्व में प्रेषित आठ सूत्रीय मांग के समर्थन में नारेबाजी की और सरकार से मांग स्वीकार करने का अनुरोध किया । सदस्यों का यह भी कहना था कि क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में पारित प्रस्तावों के अनुरूप कार्य नहीं हो रहे है । जिसके कारण न सिर्फ गांवों का विकास ठप है अपितु ग्रामीण जनता परेशान है । बीडीसी सदस्यों ने ऊंचाहार क्षेत्र के विकास को लेकर विभिन्न समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि आम जनमानस बीडीसी सदस्यों से विकास कार्यों की अपेक्षा करता है , जबकि ब्लाक का शीर्ष नेतृत्व इस मामले में उदासीन है ।  संघ प्रांतीय उपाध्यक्ष मनीष कौशल ने कहा कि पूरे जिले के18 ब्लॉकों में एक साथ आज ज्ञापन दिया गया जिसमें रोहनिया ब्लॉक व जगतपुर ब्लॉक में भी जोर शोर से ज्ञापन दिया और उन्होंने जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक लड़ाई जारी रहेगी।इस मौके पर प्रमुख रूप से गुड्डन यादव , विजय पाल , सुनील निषाद , अमर जीत , सुनील पासी , संदीप पटेल , सुनील जायसवाल , सीता पति , घनश्याम , हरेंद्र पासी , धीरज विश्वकर्मा , उमेश साहू , लवकुश पासी , राम रतन , सुनील कुमार, विजय यादव, राजू गुप्ता, आशीष पांडे, उमेश सोनकर, अमरेश पासी ,जगलाल जायसवाल, रोहनिया ब्लॉक से राकेश तिवारी ,आशीष द्विवेदी, शिव शंकर यादव, भीम सिंह पटेल, लालती देवी, रमेश कुमार, मीना सिंह समेत करीब सैकड़ों बीडीसी सदस्य मौजूद  थे ।

🕔बलवंत कुमार

12-11-2021-


ऊंचाहार ( रायबरेली) क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के आवाहन पर शुक्रवार को ऊंचाहार के बीडीसी सदस्यों ने जबरदस्त एकता का प्रदर्शन करते हुए अपने अधिकारों के लिए न सिर्फ...

Read Full Article
कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने सावित्री पाली क्लीनिक का उदघाटन किया

कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने सावित्री पाली क्लीनिक का उदघाटन किया657

👤12-11-2021-

महराजगंज रायबरेली।  क्षेत्र क़े बछरावां रोड स्थित सावित्री पाली क्लीनिक सें getटर का फीता काट प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुशील पासी ने उदघाटन किया। आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोग बहुतायत क़ी संख्या में उपस्थित रहे।  बताते चले क़ी महिला अस्पताल क़े पास स्थित भवन में सावित्री पाली क्लीनिक सेंटर का शुभारंभ किया गया आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेसी नेता सुशील पासी ने कहा क़ी कोरोना काल में इलाज क़ी अव्यवस्था क्षेत्र में देखने क़ो मिली किन्तु पाली क्लीनिक खुलने से क्षेत्रीय लोगो क़ो चिकित्सक़ीय लाभ का फायदा मिल सकेगा। मौके पर पाली क्लीनिक क़े संचालक राकेश तिवारी ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया इस मौके पर आदित्य तिवारी, विचित्र चौधरी, डा.ए क़े पाल, अशोक अवस्थी,माला सिंह, संतोष तिवारी, मों इरशाद, संदीप मौर्य, राजकुमार जायसवाल, बबलू गुप्ता, शिवाकांत विश्वकर्मा, रमजान, मों अकील, उदयभान विश्वकर्मा,मुकेश तिवारी, आलोक विश्वकर्मा सहित दर्जनो लोग उपस्थित रहे।
फोटो-

🕔बलवंत कुमार

12-11-2021-


महराजगंज रायबरेली।  क्षेत्र क़े बछरावां रोड स्थित सावित्री पाली क्लीनिक सें getटर का फीता काट प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुशील पासी ने उदघाटन किया। आयोजित कार्यक्रम...

Read Full Article
स्लग :- सीओ सिटी ने सड़कों पर चलने वाले लोगों को किया जागरूक यातायात नियमों का पढ़ाया पाठ

स्लग :- सीओ सिटी ने सड़कों पर चलने वाले लोगों को किया जागरूक यातायात नियमों का पढ़ाया पाठ896

👤10-11-2021-

 रायबरेली।प्रदेश में नवम्बर के चलते यातायात माह चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत लोगो को सड़क पर चलने के लिए जागरूक किया जा रहा है।आज इसी कड़ी में रायबरेली शहर की क्षेत्राधिकारी वंदना सिंह ने अपने मातहतों के साथ शहर में यातायात नियमो का उल्लंघन कर रहे लोगो को जागरूक किया।इस दौरान उन्होंने हेलमेट के बिना चल रहे बाइक सवारों को गुलाब देकर उन्हें जागरूक किया।साथ ही बाइक पर दो से ज्यादा सवारी होने पर उन्होंने लोगो को चेतवानी देते हुए यातायात नियमो का पालन करने की सलाह दी।
 दरअसल यातायात नियमों का पालन कराने के लिए सीओ सदर वंदना सिंह के द्वारा आज सिविल लाइन डिग्री कॉलेज चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को हिदायत दी गई और साथ ही लोगों को जो हेलमेट या सीट बेल्ट लगाकर नहीं चल रहे थे उनको गुलाब का फूल देकर गांधीगिरी दिखाते हुए हिदायत दी गई कि वह हेलमेट और सीट बेल्ट लगा कर चले अन्यथा चालान किया जाएगा

🕔 बलवंत कुमार

10-11-2021-


 रायबरेली।प्रदेश में नवम्बर के चलते यातायात माह चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत लोगो को सड़क पर चलने के लिए जागरूक किया जा रहा है।आज इसी कड़ी में रायबरेली शहर की क्षेत्राधिकारी...

Read Full Article
प्राधामिक विद्यालय में जल भरने से शिक्षक परेशान

प्राधामिक विद्यालय में जल भरने से शिक्षक परेशान 241

👤10-11-2021-

डलमऊ रायबरेली।जनपद रायबरेली डलमऊ विकासखंड क्षेत्र के खोदायपुर प्राधामिक विद्यालय में जल भरा हुआ है काफी दिनों से बच्चो को आने जाने में भरी दिक्कततो का सामना करना पड़ रहा लेकिन अध्यापक और रामशंकर प्रधान की लतापवाही के करण ही बच्चो को भरी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।एक तरफ भारतीय जनता पार्टी भारत को  स्वच्छ  बनाने में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है दूसरी ओर प्रधान और अध्यापक पालिता लगाते नजर आरहे है बारिश की वजह से  गंदा पानी भर जाने से अनेक बीमारी फैल रही है कोरोना अभी भी पूरी तरह से  खत्म  भी नही हुआ और दूसरी तरफ प्रधान और अध्यापक की लापरवाही आए दिन बढ़ती ही जा रही है आपको बताते चले ताजा मामला जनपद रायबरेली डलमऊ विकासखंड क्षेत्र के खोदयपुर प्राधामिक विद्यालय का है देखने वाली बात यह है की रामशंकर प्रधान और अध्यापकों की आंख खुलती भी है या नहीं।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

10-11-2021-


डलमऊ रायबरेली।जनपद रायबरेली डलमऊ विकासखंड क्षेत्र के खोदायपुर प्राधामिक विद्यालय में जल भरा हुआ है काफी दिनों से बच्चो को आने जाने में भरी दिक्कततो का सामना करना...

Read Full Article
दि आयुष्मान फाउंडेशन ने रागिनी बहन को शादी में दिया उपहार

दि आयुष्मान फाउंडेशन ने रागिनी बहन को शादी में दिया उपहार697

👤10-11-2021-

सोहावल अयोध्या जिले में लगातार कई वर्षों से सामाजिक कार्य करने वाली दि आयुष्मान फाउंडेशन की टीम ने एक और बहन रागिनी की शादी में कूलर, सूट और साड़ी देकर बहन को वैवाहिक जीवन के लिए अपनी शुभकामनाएं देने उसके घर पहुँची | रानी बाज़ार के अमोना ( पूरे मेडई पासी का पुरवा ) निवासी बड़ी बहन सुमन व ग्रामवासी फाउंडेशन से मिले उपहार से बेहद खुश नजर आए और पूरी टीम को धन्यवाद कहा | माता-पिता के स्वर्गवास होने पर बड़ी बहन सुमन ही बहन की शादी कर रही है | इस मौके पर सक्रिय सदस्य संतोष कोरी ने फाउंडेशन को सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों को धन्यवाद अर्पित किया | संस्था के पदाधिकारियों में अध्यक्ष समाजसेवी पटेल पवन वर्मा, सुरेन्द्र कोरी, शुभम पटेल, सन्तोष कुमार, अमर बहादुर, अरविंद रावत व प्रदीप कुमार मौजूद रहे |

🕔मोहम्मद फहीम संवाददाता

10-11-2021-


सोहावल अयोध्या जिले में लगातार कई वर्षों से सामाजिक कार्य करने वाली दि आयुष्मान फाउंडेशन की टीम ने एक और बहन रागिनी की शादी में कूलर, सूट और साड़ी देकर बहन को वैवाहिक...

Read Full Article
श्री राम भगवंत विद्यापीठ इंटर कॉलेज में दो दिवसीय खेल का आयोजन हुआ संपन्न

श्री राम भगवंत विद्यापीठ इंटर कॉलेज में दो दिवसीय खेल का आयोजन हुआ संपन्न727

👤10-11-2021-

 सोहावल अयोध्या ।सोहावलतहसील क्षेत्र में मंगलवार को दो दिवसीय शुरू हुए खेल महोत्सव का शुभारंभ बीकापुर विधायक शोभा सिंह चौहान के साथ कबड्डी प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने किया खेल में कबड्डी खो-खो लंबी दौड़ लंबी कूद वॉलीबॉल सहित अन्य खेल के साथ बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। बुधवार को समापन के दौरान पूर्व सांसद निर्मल खत्री ने खेल में विजेता टीम को ट्रॉफी और इनाम दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण  कुमार पांडे व जिला पंचायत सदस्य सोनाली रावत ने बच्चों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य आलोक मिश्रा व्यवस्थापक और कबड्डी कोच राकेश मौर्य उपेंद्र शुक्ला गिरजेश त्रिपाठी अतुल मिश्रा वीरेंद्र मिश्रा एडवोकेट सुधीर कुमार मिश्रा सहित क्षेत्र के कई गणमान्य जनों की उपस्थिति मौजूद रही।

🕔 मोहम्मद फहीम संवाददाता

10-11-2021-


 सोहावल अयोध्या ।सोहावलतहसील क्षेत्र में मंगलवार को दो दिवसीय शुरू हुए खेल महोत्सव का शुभारंभ बीकापुर विधायक शोभा सिंह चौहान के साथ कबड्डी प्रदेश अध्यक्ष विकास...

Read Full Article
मतदाता सूची में ऑनलाइन व ऑफलाइन अपना नाम दर्ज कराएं

मतदाता सूची में ऑनलाइन व ऑफलाइन अपना नाम दर्ज कराएं136

👤10-11-2021-
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान 2022 के द्वारा निर्वाचक नामावली के शुद्धतम के प्रकाशन के दृष्टिगत जनपद के नागरिक को विशेष रूप से मारता तिथि 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवक एवं युवतियों से अपील की है कि वह निर्धारित प्रारूप (फार्म-6  प्रारूप) ऑनलाइन या ऑफलाइन भरकर मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज करा ले। उन्होंने जनपद के युवक/युवतियों से अपना आस-पास के अन्य लोगों को भी जागरूक कर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने विस्थापन की अवस्था में नाम को स्थानांतरित कराने, नाम या पते में त्रुटि की दशा में उसका संशोधन कराने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विगत 7 नवंबर के बाद अब 13, 21 व 27 नवंबर को भी बूथों पर विशेष कैंप लगेंगा। जिसमें 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवक पहुंच कर फार्म-6 भर कर मतदाता बन सकते हैं उसी समय आवश्यकतानुसार नाम हटाने, संशोधन करने व परिवर्तन के लिए भी निर्धारित प्रारूप ऊपर भी फॉर्म भरे जाएंगे।

🕔बलवंत कुमार

10-11-2021-

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान 2022 के द्वारा निर्वाचक नामावली के शुद्धतम के प्रकाशन के दृष्टिगत जनपद के...

Read Full Article
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बैठक सम्पन्न

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बैठक सम्पन्न520

👤10-11-2021-

कोविड वैक्सिनेशन में शत प्रतिशत सहयोग करने वाली ग्राम सभा के प्रतिनिधियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वक्ताओं द्वारा कोविड वैक्सीन 19 को लेकर जागरूक किया गया, तथा उन्हें अपनी ग्राम सभा में कोविड वैक्सिनेशन का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया गया। विदित हो कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगढ़ में विकास खण्ड के प्रधान व प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें कोविड वैक्सीन 19 के वैक्सिनेशन की जागरूकता व महत्वत्ता को विधिवत जानकारी दी गयी। वैक्सिनेशन में शत प्रतिशत लक्ष्य पाने वाली विकास खण्ड की 39 में से 3 ग्राम सभा किशुनदासपुर, राम शाहपुर तथा जलामा प्रधान को सम्मानित किया गया। इस मौके अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राम प्रसाद, खण्ड विकास अधिकारी अभिषेक पटेल, चिकित्सा प्रभारी डॉ अवनीश चन्द्र श्रीवास्तव, ए डी ओ पँचायत रामदीन, सचिव लाल बहादुर, इन्द्रपाल, मिथिलेश कुमार, राकेश कुमार, संदीप जायसवाल, प्रधान राजेन्द्र कुमार यादव,  शिव दर्शन यादव, अमरजीत, राजेश मिश्रा, हनुमान प्रसाद, रामपाल राधे, मुकेश मिश्रा, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

🕔 असद हुसैन/इसराक अहमद

10-11-2021-


कोविड वैक्सिनेशन में शत प्रतिशत सहयोग करने वाली ग्राम सभा के प्रतिनिधियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वक्ताओं द्वारा कोविड...

Read Full Article
भट्ठा संचालकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भट्ठा संचालकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन213

👤10-11-2021-

अमेठी /ईंट निर्माता समिति उत्तर प्रदेश के आहवान सोमवार  को  ईंट उधमी कल्याण समिति अमेठी ने लाल ईंट पर  जी एस टी कर दर में अत्यधिक  वृद्धि के प्रस्ताव का विरोध करते हुए , समिति के अध्यक्ष जितेंद्र विजय सिंह ने केन्द्रीय वित्त मन्त्री के नाम का ज्ञापन  जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रोटोकॉल अधिकारी  एस डी एम सुश्री सविता यादव को सौंपा।  महामन्त्री मनोहर कुमार गावरी ने बताया कि कॉउंसलिंग की बैठक में ईंट पर बिना आई टी सी क्लेम किये कर दर 1 प्रतिशत से 6 प्रतिशत व आई टी सी क्लेम लेने पर जी एस टी कर दर 5  प्रतिशत से 12 प्रतिशत लागू किये जाने का प्रस्ताव किया  गया है।उन्होंने बताया  की बैठक में 20 लाख टर्नओवर पर कम्पोजीशन का प्रस्ताव किया जाना हास्यास्पद है । क्योंकि जी एस टी नियमों में  40 लाख का टर्नओवर  कर मुक्त है । उन्होंने कहा की कर दर बढ़ाने से ईंटों की कीमत  काफी बढ़ जाएगी ।  ज्ञापन देते समय हबीब भाई,के डी मिश्रा,हरिदास,रविन्द्र सिंह राठौर,नईम भाई, प्रकाश मिश्रा,चंद्रेश सिंह,श्रीराम,रिज़वान,,राजाराम पांडेय ,यूनुस खान,खालिद हुसैन व कई सम्मानित भट्ठा स्वामी उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन/इसराक अहमद

10-11-2021-


अमेठी /ईंट निर्माता समिति उत्तर प्रदेश के आहवान सोमवार  को  ईंट उधमी कल्याण समिति अमेठी ने लाल ईंट पर  जी एस टी कर दर में अत्यधिक  वृद्धि के प्रस्ताव का विरोध...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article