Back to homepage

Latest News

उप जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

उप जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण 281

👤28-10-2021-

इटौंजा लखनऊ , नगर पंचायत इटौंजा में पानी की टंकी द्वारा दूषित जल आपूर्ति होने के कारण जहां डायरिया से चार नागरिकों की मौत हो चुकी है वही उप जिला अधिकारी बीकेटी सिद्धार्थ आनन-फानन में नगर पंचायत इटौंजा पहुंचकर इसका जायजा लिया उन्होंने नगर पंचायत बीकेटी इटौंजा महोना के अधिशासी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि पानी की टंकी की साफ सफाई की जाए तथा ब्लीचिंग पाउडर डालकर पानी की सप्लाई की जाए जहां पाइप लीकेज होते है। वहां दुरुस्त किया जाए जिससे नालियों का गंदा पानी पाइप में ना जाए। इसके अलावा हैंडपंपों को दुरुस्त करने के लिए कड़े निर्देश दिए। यदि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटावा के प्रभारी एके दीक्षित ने बताया कि नगर पंचायत में 80 घरों का सर्वेक्षण किया गया। जिसमें कोई भी मरीज डायरिया का नहीं पाया गया इसके अलावा निशुल्क दवा का वितरण किया गया।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-10-2021-


इटौंजा लखनऊ , नगर पंचायत इटौंजा में पानी की टंकी द्वारा दूषित जल आपूर्ति होने के कारण जहां डायरिया से चार नागरिकों की मौत हो चुकी है वही उप जिला अधिकारी बीकेटी सिद्धार्थ...

Read Full Article
मुख्यमंत्री से श्रीलंका के उच्चायुक्त ने शिष्टाचार भेंट की

मुख्यमंत्री से श्रीलंका के उच्चायुक्त ने शिष्टाचार भेंट की450

👤28-10-2021-
लखनऊ  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  से आज यहां उनके सरकारी आवास पर श्रीलंका के उच्चायुक्त  मिलिन्दा मोरागोडा ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर श्रीलंका और भारत, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के मध्य सम्बन्धों को और प्रगाढ़ करने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया।मुख्यमंत्री  ने कहा कि प्राचीन काल से भारत और श्रीलंका के मध्य सांस्कृतिक सम्बन्ध हैं। श्रीलंका में स्थित रामायणकालीन स्थल भारत विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के साथ इन सम्बन्धों को और प्रगाढ़ करते हैं। उन्होंने अशोक वाटिका की एक शिला लेकर आने के लिए उच्चायुक्त के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीलंका में भगवान श्रीराम की स्मृतियों से जुड़े अनेक पावन स्थान हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान बुद्ध से जुड़े सर्वाधिक स्थल उत्तर प्रदेश में हम सभी का गौरव हैं। भगवान बुद्ध ने सारनाथ में अपना पहला उपदेश दिया था। कपिलवस्तु उनकी राजधानी थी। श्रावस्ती में सर्वाधिक चतुर्मास भगवान बुद्ध ने व्यतीत किए थे। सबसे अधिक कथाश्रवण और सत्संग का लाभ जिस धरती को मिला वह कौशाम्बी तथा इसी के साथ संकिसा एवं भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर भी उत्तर प्रदेश में है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लोकार्पित कुशीनगर इण्टरनेशनल एयरपोर्ट से अब श्रीलंका सहित पूरी दुनिया के बौद्ध श्रद्धालुओं के लिए इन पवित्र स्थानों की यात्रा सुगम हो गयी है।उच्चायुक्त ने अवस्थापना के क्षेत्र में प्रदेश की प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि एक्सप्रेस-वे सहित सड़क नेटवर्क को सुदृढ़ बनाने की दिशा में राज्य सरकार के प्रयास उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेंगे। उन्होंने उत्तर प्रदेश और श्रीलंका के मध्य एक एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किये जाने का प्रस्ताव रखा, जिसके माध्यम से सांस्कृतिक आदान-प्रदान एवं औद्योगिक गतिविधियों को आगे बढ़ाया जा सकेगा। मुख्यमंत्री  ने इस पर सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि इससे प्रदेश और श्रीलंका के सम्बन्ध और सुदृढ़ होंगे।
उच्चायुक्त ने मुख्यमंत्री  को श्रीलंका की यात्रा के लिए आमंत्रित किया, जिसे मुख्यमंत्री  ने स्वीकार कर लिया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-10-2021-
लखनऊ  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  से आज यहां उनके सरकारी आवास पर श्रीलंका के उच्चायुक्त  मिलिन्दा मोरागोडा ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर श्रीलंका और भारत, विशेष...

Read Full Article
सरकार द्वारा पंचायतों में मांस बिक्री पर रोक के बावजूद क्षेत्र व जिला पंचायत के बाजारों में खुलेआम किया जा रहा है पशुधन व मांस विक्रय

सरकार द्वारा पंचायतों में मांस बिक्री पर रोक के बावजूद क्षेत्र व जिला पंचायत के बाजारों में खुलेआम किया जा रहा है पशुधन व मांस विक्रय679

👤27-10-2021-
सरोजनीनगर ।  जिला व क्षेत्र पंचायत के बाजारों में सरकार द्वारा लगाई गई रोक के बावजूद खुलेआम बाजारों में पशुधन व मांस विक्री की जा रही है ।इस् के लिए थाना बंथरा प्रभारी को पुलिस आयुक्त के नाम हिन्दू जागरण मंच के लखनऊ जिलाध्यक्ष सूर्य भान विश्वकर्मा शांडिल्य ने एक ज्ञापन सौंपा ।श्री विश्वकर्मा ने ज्ञापन में लिखा है कि जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत की बाजारों में खुलेआम पशुधन व मांस विक्रय किया का रहा है ।जबकि सरकार द्वारा इन पंचायतों में मांस की विक्री पर रोक लगा रखी है ।कॉविड महामारी 19 को दृष्टिगत खुले में मांस विक्री पर रोक है ।बावजूद इसके भी कुछ विभागीय अधिकारियो व पुलिस प्रशासन की मिली भगत से पशु धन व मांस विक्री का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है ।मालूम हो कि उत्तर प्रदेश तत्कालीन महामहिम राज्य पाल राम नाईक ने सरकार द्वारा भेजे गए अध्यादेश जिला व क्षेत्र पंचायत में पशु वध का अधिकार समाप्त कर दिया गया है को मंजूरी भी दी थी । इसके लिए जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत की बाजारों में रोक लगाई जाए ।जिसमे
ह रौनी ,लतीफ नगर ,सादुल्ला नगर , भटगांव व लो न हा के साथ ही अवैध खनन व जुआ खेलने पर रोक लगा कर शांति व्यवस्था बनाई जाय ।यही नहीं उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश का पालन सख्ती से कराया जाय ।इसके लिए बुधवार को हिन्दू जागरण मंच जिला मंत्री संतोष सिंह ,जिलाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति सुबोध कुमार , तहसील अध्यक्ष युवा वाहिनी शिवम् सिंह ,थाना संयोजक बंथरा युवा वाहिनी हिमांशु कुमार ,मंडल अध्यक्ष खुश हाल गंज ,युवा मोर्चा ब्रजभान  विश्वकर्मा , तहसील उपाध्यक्ष सूरज कुमार ,आकाश कुमार ,वंश का कनौजिया , रामलाल ,कृष्ण पाल प्रजापति ,सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे ।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

27-10-2021-
सरोजनीनगर ।  जिला व क्षेत्र पंचायत के बाजारों में सरकार द्वारा लगाई गई रोक के बावजूद खुलेआम बाजारों में पशुधन व मांस विक्री की जा रही है ।इस् के लिए थाना बंथरा प्रभारी...

Read Full Article
बेटी की शादी के लिए दी आर्थिक सहायता

बेटी की शादी के लिए दी आर्थिक सहायता407

👤27-10-2021-

बीकेटी, लखनऊ। राजधानी की समाजसेवी संस्था जन ज्योति सेवा समिति बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में चाहे किसी गरीब असहाय की बेटी की शादी हो या फिर किसी गरीब का इलाज हो या फिर अन्य कोई समस्या हो उसके निदान के लिए हमेशा चौबीसों घंटे खड़ी रहती है।इसी क्रम में बुधवार को बीकेटी के चक पृथ्वीपुर के मजरे अर्जुनपुर गांव निवासी एक निर्धन परिवार को उसकी बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहायता देकर एक कमजोर असहाय व निर्धन के परिवार में खुशी का माहौल बनाया दिया। बता दें कि जन ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष व जीसीआरजी ग्रुप आफ टेक्नोलॉजी के चेयरमैन डॉ अभिषेक यादव चौबीसों घंटे क्षेत्र में रहकर लगातार गरीब परिवारों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।श्री यादव ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के चक पृथ्वीपुर के मजरे अर्जुनपुर गांव के निवासी राजेंद्र कुमार एवं उनकी पत्नी  गुडिया ने अपनी पुत्री शिल्पी की शादी के लिए मुझे संपर्क किया।उन्होंने यह भी बताया कि राजेंद्र कुमार एवं उनकी पत्नी भूमिहीन है, और मजदूरी करके अपना परिवार चलाते है। परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए तुरंत उनकी बेटी की शादी के लिए सहयोग राशि उपलब्ध करायी है,तथा सरकार से जो कुछ भी सहायता मिल सकती हैं ।उसे भी उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। समाज में रहकर दूसरों की सहायता करना ही सबसे बड़ा परोपकार है।उन्होंने कहा कि मैं कोई धर्म जाति से भेदभाव ना कर कर हमेशा गरीब परिवारों की मदद करता रहूंगा।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

27-10-2021-


बीकेटी, लखनऊ। राजधानी की समाजसेवी संस्था जन ज्योति सेवा समिति बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में चाहे किसी गरीब असहाय की बेटी की शादी हो या फिर किसी गरीब...

Read Full Article
इटौंजा में अधिशासी अधिकारी ने किया निरीक्षण

इटौंजा में अधिशासी अधिकारी ने किया निरीक्षण315

👤27-10-2021-

बीकेटी लखनऊ  राजधानी लखनऊ की नगर पंचायत इटौंजा में डायरिया से ग्रसित मरीजों का हाल जानने निकले अधिशासी अधिकारी इटौंजा के समस्त वार्ड का निरीक्षण कर लोगों को डायरिया व डेंगू से बचाव के लिए जानकारी उपलब्ध कराई। ईओ ग्रजेश कुमार वैश्य द्वारा वार्ड में पीड़ित से मुलाकात कर जानकारी देते हुए बताया पानी को उबालकर पीये और अपने आसपास साफ सुथरा बनाए रखें जिससे इस बीमारी को दूर भगाया जा सके। इस समय बाहर की चीजों को खाने से बचें। साथ ही नगर पंचायत इटौंजा में सफाई कर्मियों को सख्त निर्देश दिया कि वह प्रतिदिन साफ सफाई का कार्य पूरा कर हर हफ्ते में दो से तीन बार छिड़काव अवश्य करें। इस मौके पर इटौंजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अनिल भी उपस्थित रहे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

27-10-2021-


बीकेटी लखनऊ  राजधानी लखनऊ की नगर पंचायत इटौंजा में डायरिया से ग्रसित मरीजों का हाल जानने निकले अधिशासी अधिकारी इटौंजा के समस्त वार्ड का निरीक्षण कर लोगों को डायरिया...

Read Full Article
राज्यपाल से विकराल महंगाई पर रोक लगाने की मांग

राज्यपाल से विकराल महंगाई पर रोक लगाने की मांग987

👤27-10-2021-
लखनऊ । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष व सामाजिक उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी की अगुवाई मे बुधवार को एक व्यापारी प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल से मुलाकात की और उनको सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के जरिये राज्यपाल का ध्यान कारोबार से जुडेÞ कई अहम बिंदुओं की ओर कराया। रामबाबू ने बताया ािक व्यापारियों ने मांग रखी कि  अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी विदेशी आॅनलाइन कम्पनियों पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाये, एमएसएमई के तहत फुटपाथ व्यापारियों को को 10 हजार की जगह मदद की राशि 50 हजार की जाये, स्वर्णकार व्यापारियों के साथ हो रही लूट, हत्या, डकैती, छिनैती को देखते हुए प्राथमिकता पर शस्त्र लाइसेंस की संस्तुति मिले। इसके अलावा स्वर्णकार व्यापारियों के ऊपर से 411 और 412 जैसी संगीन धारा, समाप्त करते हुए उनके साथ हुए वारदात पर मुआवजा का प्रावधान लागू हो, लॉकडाउन के दौरान पंजीकृत हुए मुकदमे वापस हो। साथ ही व्यापारी दुर्घटना बीमा की राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया जाए। इसके अलावा डीजल, पेट्रोल और गैस को जीएसटी के दायरे में लाने के साथ ही देश-प्रदेश में दिनोंदिन बढ़ती हुई विकराल महंगाई पर अविलंब रोक लगाने की संस्तुति की।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

27-10-2021-
लखनऊ । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष व सामाजिक उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी की अगुवाई मे बुधवार को एक व्यापारी प्रतिनिधिमंडल...

Read Full Article
महापौर ने दीपावली हाथकरघा मेले का किया उद्घाटन

महापौर ने दीपावली हाथकरघा मेले का किया उद्घाटन614

👤27-10-2021-
लखनऊ । राजधानी के हजरतगंज स्थित एक होटल में एक जिला एक उत्पाद के तहत दीपावली हाथकरघा 2021 मेले का शुभारम्भ शहर की महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया। मेला 5 नवम्बर तक चलेगा। मेले का आयोजन महिला हैण्डलूम हैण्डक्राफ्ट और विकास संस्था चंदेरी मध्य प्रदेश की तरफ से किया गया। आयोजक जुबैर और प्रबंधक गुप्ता ने बताया कि मेले में चंदेरी साड़ी, महेश्वर साड़ी, बारहसिवनी, कोसा, सिल्क साड़ी, सांरगपुर, सीहोर, भैरोगढ़, प्रिंट एवं बाग प्रिंट के हाथकरघा बुनकरों द्वारा निर्मित साड़ियों के अलावा डिजानइर बेडशीट और डेÑस मैटेरियल का पूरा रेंज उपलब्ध है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

27-10-2021-
लखनऊ । राजधानी के हजरतगंज स्थित एक होटल में एक जिला एक उत्पाद के तहत दीपावली हाथकरघा 2021 मेले का शुभारम्भ शहर की महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया। मेला 5 नवम्बर तक चलेगा। मेले...

Read Full Article
डेंगू के मिले 5 मरीज , हड़कंप

डेंगू के मिले 5 मरीज , हड़कंप533

👤27-10-2021-

गोरखपुर ।जिले में डेंगू का का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शायद यही वजह है कि जिले में लगातार डेंगू मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। बीते तीन दिनों में जिला अस्पताल में डेंगू के 5 नए मरीज भर्ती होने से हड़कंप मच गया। इनमें चार पुरुष और एक महिला है। एक मरीज की ट्रैवेल हिस्ट्री है। अन्य चार मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों में एक शाहपुर का युवक है। जिसकी किराने की दुकान है। युवक की उम्र 19 वर्ष है। तेज बुखार के कारण प्लेटलेट्स काफी गिर गया। इसके कारण युवक दो दिन पहले डेंगू वार्ड में अचेत हो गया। डॉक्टरों ने उसे गहन निगरानी में 24 घंटे रखा। जिसके बाद उसकी हालत में सुधार हुआ। चौरीचौरा निवासी महिला भी डेंगू से पीड़ित मिली है। पहले उसका इलाज निजी अस्पताल में हुआ। वहां से हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया।उनके शरीर में प्लेटलेट्स की मात्रा तेजी से कम हो रही थी। अब उनकी हालत स्थिर है। राजस्थान के बीकानेर के निजी कंपनी में काम करने वाले चिलुआताल निवासी युवक में भी डेंगू की पुष्टि हुई है। परिजनों ने उसे बीकानेर से बुलाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

27-10-2021-


गोरखपुर ।जिले में डेंगू का का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शायद यही वजह है कि जिले में लगातार डेंगू मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। बीते तीन दिनों में जिला अस्पताल...

Read Full Article
डा. वी.के. वर्मा को युग काव्य प्रणेता सम्मान

डा. वी.के. वर्मा को युग काव्य प्रणेता सम्मान68

👤27-10-2021-
बस्ती । जिला चिकित्सालय में आयुष चिकित्साधिकारी एवं कवि, साहित्यकार डा. वी.के. वर्मा को कबीर संस्थान अयोध्या द्वारा युग काव्य प्रणेता सम्मान से सम्मानित किया गया। डा. वर्मा को मिले इस सम्मान पर कलेक्टेªट परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें स्मृति चिन्ह और प्रमाण-पत्र, अंगवस्त्र भेंट किया गया।
वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला ने कहा कि डा. वी.के. वर्मा कुशल चिकित्सक होने के साथ ही संवेदनशील नागरिक हैं और कोरोना काल में उन्होने मरीजों की सेवा के साथ ही प्रतिदिन कोरोना पर काव्य सृजन कर लोगों को खतरोें से सचेत किया। वरिष्ठ कवि डा. रामकृष्ण लाल जगमग ने कहा कि डा. वी.के. वर्मा गौतम बुद्ध पर प्रबन्ध काव्य का सृजन कर रहे हैं। इसका शीघ्र प्रकाशन होगा।
डा. वी.के. वर्मा को कबीर संस्थान अयोध्या द्वारा युग काव्य प्रणेता सम्मान से सम्मानित किये जाने पर प्रमुख अधीक्षक डा. आलोक वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनूप कुमार श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसेन, डा. सी.एल. कन्नौजिया, डा. सी.के. वर्मा, डा. राकेशमणि त्रिपाठी, डा. ए.के. कुशवाहा, डा. सतीश चौधरी, डा. जुनैद अहमद,  विनय कुमार श्रीवास्तव, श्याम प्रकाश शर्मा, ओम प्रकाश धर द्विवेदी, आशुतोष नारायण मिश्र, चन्द्रबली मिश्र, पेशकार मिश्र आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

27-10-2021-
बस्ती । जिला चिकित्सालय में आयुष चिकित्साधिकारी एवं कवि, साहित्यकार डा. वी.के. वर्मा को कबीर संस्थान अयोध्या द्वारा युग काव्य प्रणेता सम्मान से सम्मानित किया गया। डा....

Read Full Article
एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने वाले 4 युवाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने वाले 4 युवाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार501

👤27-10-2021-
संत कबीर नगर, जनपद के कोतवाली थाना पुलिस को एटीएम फ्राड करनेबवालो पर शिकंजा कसने में  बड़ी कामयाबी मिली है। सीओ सदर अंशुमान ने बताया कि जौनपुर जनपद के रहने वाले ये चारों युवक एटीएम में जाकर खड़े हो जाते थे और भोलेभाले लोगो को सहायता करने का झांसा देकर कार्ड बदल लेते थे और उनका पिन जानकर पैसा उड़ा लेते थे।मुखबीर की सटीक सूचना पर उनके वाहन के बारे में जानाकरी मिली थी जिसका इस्तेमाल ये अपराध करते वक्त करते थे , वाहन को ट्रेस कर इन्हें पकड़ा जा सका। इनके कब्जे से पुलिस को विभिन्न बैंकों के 41 एटीएम कार्ड, 7 एंड्रॉयड फोन, 17 हज़ार 6 सौ  पचास रुपये , व एक मारुति एस्प्रेसो चार पहिया वाहन पुलिस को मिला गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों में दीपक ,मो हासिम,पंकज गौतम, सज्जन भारती, है ये सभी जनपद जौनपुर के निवसी है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

27-10-2021-
संत कबीर नगर, जनपद के कोतवाली थाना पुलिस को एटीएम फ्राड करनेबवालो पर शिकंजा कसने में  बड़ी कामयाबी मिली है। सीओ सदर अंशुमान ने बताया कि जौनपुर जनपद के रहने वाले ये चारों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article