Back to homepage

Latest News

कोरोना का टीका लगवाने के लिए चप्पल-जूता रखकर लगाई लाइन

कोरोना का टीका लगवाने के लिए चप्पल-जूता रखकर लगाई लाइन185

👤26-09-2021-
शुकुल बाजार अमेठी कोरोना की तीसरी लहर का डर कहें या जागरूकता? लोगों में टीकाकरण कराने का उत्साह दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। भीड़ से बचकर पहले टीकाकरण कराने के लिए लोग सुबह ही टीकाकरण सत्रों पर पहुंच जा रहे हैं। कर कतार में चप्पल या ईंट रखकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। अपनी बारी आने पर लोग मौके पर पहुंचकर टीकाकरण करा रहे हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह छह बजे ही अधिक संख्या में लोग पहुंच जाते हैं । जबकि चार घंटे बाद दस बजे से टीका लगना शुरू होता है। सुबह पहुंचे लोगों ने कतार में चप्पल या ईंट रखकर दुकानों पर पहुंच गए। वहीं पर नाश्ता पानी करने के बाद अन्य कार्य निपटाने में जुट गए। फोन पर अपने पास खड़े व्यक्ति से पूछते रहे कि हमारे नंबर के पहले कितने लोग खड़े हैं। जवाब मिलता था कि अभी 20 लोग हैं। लेकिन जल्द आ जाइएगा। नंबर मिस हुआ तो टीका नहीं लग पाएगा। यही हाल अन्य टीकाकरण सत्रों की रही। कतार में कोई निशान रखकर लोग छाया में चले जाते हैं। एक-एक घंटे बाद अपनी जगह पहुंचकर पीछे वाले व्यक्ति से बोलते थे कि आपके पहले मै हूं। खड़ा होने की हिम्मत नहीं है। पेड़ की छाया में बैठा हूं इस तरह से लोग कोरोना की बैकसीन लगवाते हैं।

🕔असद हुसैन

26-09-2021-

शुकुल बाजार अमेठी कोरोना की तीसरी लहर का डर कहें या जागरूकता? लोगों में टीकाकरण कराने का उत्साह दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। भीड़ से बचकर पहले टीकाकरण कराने के लिए लोग...

Read Full Article
राष्ट्रीय राजपूताना यूथ ब्रिगेड की बैठक सम्पन्न हुई

राष्ट्रीय राजपूताना यूथ ब्रिगेड की बैठक सम्पन्न हुई 952

👤26-09-2021-

आगरा। रविवार  को संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश परमार के निवास अर्जुन नगर खेरिया मोड़ पर आयोजित की गई बैठक में आगामी आठ मई 2022 को महाराणा प्रताप जन्मोत्सव अर्जुन नगर में मनाने पर चर्चा हुई। इस पर सभी भाइयों ने महाराणा प्रताप जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा का आयोजन तय किया। जिसमें  महाराणा प्रताप जयंती आयोजन समिति का गठन किया गया। उस समिति का सर्वसम्मति से अध्यक्ष संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश परमार को बनाया गया। समिति का गठन अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा अगली बैठक तक तय किया जाएगा, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र सिकरवार ने महाराणा प्रताप जयंती शोभा यात्रा का आयोजन तय करने के लिए एवं समिति के अध्यक्ष बनने पर राजेश परमार को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा पूरी टीम को ऐसे महापुरुष की जयंती मनाने के लिए बहुत-बहुत आभार प्रकट किया और शुभकामनाएं दी क्योंकि महाराणा प्रताप जी ने समाज और देश के लिए बहुत बलिदान दिया है। ऐसे वीर शिरोमणि की जयंती मना कर सभी को जागरूक करने का कार्य जो करने जा रहे हैं उसके लिए यह एक सराहनीय प्रयास है। इस कार्यक्रम को आयोजन तय करने में निम्न क्षत्रिय भाई उपस्थित रहे। इसमें शिव चरण सिंह सिकरवार पूर्व अध्यक्ष जिलाध्यक्ष, सुखेन्द्र सिंह गौर , राजीव सिसोदिया , देवेंद्र धाकड़ , विमल सिकरवार , राहुल चौहान ,राजीव राजावत, संदीप परिहार, राम कुमार परमार, डॉ रणवीर सिंह तोमर, मनोज तोमर, तथा अन्य क्षत्रिय बंधु उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

26-09-2021-


आगरा। रविवार  को संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश परमार के निवास अर्जुन नगर खेरिया मोड़ पर आयोजित की गई बैठक में आगामी आठ मई 2022 को महाराणा प्रताप जन्मोत्सव अर्जुन...

Read Full Article
कमला नगर टीचर्स एसोसिएशन ने किया भाजपा महानगर संयोजक का स्वागत

कमला नगर टीचर्स एसोसिएशन ने किया भाजपा महानगर संयोजक का स्वागत412

👤26-09-2021-

आगरा। भाजपा महानगर शिक्षक प्रकोष्ठ गठित होने के बाद महानगर संयोजक डॉ सुनील उपाध्याय ने शिक्षकों से संपर्क करना चालू कर दिया है। इस दौरान उनका जगह-जगह स्वागत भी किया जा रहा है।
रविवार को कमला नगर टीचर्स एसोसिएशन ने कमला नगर स्थित एमडी क्लासेस पर शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया। शिक्षक गोष्ठी का आरंभ भाजपा महानगर संयोजक डॉ सुनील उपाध्याय के स्वागत सम्मान से हुआ। उनको भाजपा में महानगर संयोजक बनाए जाने पर एसोसिएशन के शिक्षकों में खुशी की लहर है। एसोसिएशन के शिक्षकों ने भाजपा महानगर का आभार व्यक्त किया। आप्टा अध्यक्ष डॉ मोहित दीक्षित ने नई शिक्षा नीति की सराहना करते हुए कहा कि नई शिक्षा प्रणाली से शिक्षा तंत्र मजबूत होगा और युवा अपने सपने साकार करने में सक्षम होंगे। एसोसिएशन उपाध्यक्ष अनिल राजवानी ने कहां की  संस्कार युक्त शिक्षा से ही देश का संपूर्ण विकास संभव है। मुख्य प्रवक्ता के रूप में डॉ सुनील उपाध्याय ने नए भारत की नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। और शिक्षकों के द्वारा उठाई गई समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर डॉ सुनील उपाध्याय,डॉ मोहित दीक्षित,अनिल राजवानी, समीर सक्सेना, पुनीत चतुर्वेदी,मनोज शर्मा, सनी सलहोत्रा,अपूर्व बंसल, नितिन मित्तल ,ललित बंसल आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

26-09-2021-


आगरा। भाजपा महानगर शिक्षक प्रकोष्ठ गठित होने के बाद महानगर संयोजक डॉ सुनील उपाध्याय ने शिक्षकों से संपर्क करना चालू कर दिया है। इस दौरान उनका जगह-जगह स्वागत भी...

Read Full Article
शहरी ग्रामीण विकास रोजगार की नीव बनकर आ रही उद्यमी विकास योजना

शहरी ग्रामीण विकास रोजगार की नीव बनकर आ रही उद्यमी विकास योजना299

👤26-09-2021-
 -जनकल्याण केंद्र सस्ते सुलभ खाद्यान गावों तक पहुंचाने की देशव्यापी तैयारी 

आगरा। शहरी व ग्रामीण विकास रोजगार की नीव बनकर आ रही उद्यमी विकास योजना। जनकल्याण केंद्र सस्ते सुलभ खाद्यान हर गावों से लेकर शहरी वार्डों में यूपी मध्य प्रदेश महाराष्ट्र हरियाणा हिमाचल पंजाब में रोजगार के पंख लगाए जायेंगे। यह जानकारी गुलजारीलाल नंदा फाउंडेशन के नेशनल चेयरमेन के आर अरुण ने देते हुए बताया कि योजना भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय में पंजीकृत कार्यक्रम है जिसे पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न नंदा जी की स्मृति में प्रस्तुत किया जा रहा है। 
        के आर अरुण ने स्पस्ट संकेत दिया है गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन ने कहा हैकि उद्यमियों के लिए कई श्रोत जनकल्याण केंद्र  की है। 
    श्री अरुण ने कहा कि छोटे बड़े उद्यमियों को हर उद्यम से जोड़ने के लिए कई योजनाएं हैं ताकि करौना काल के घाटे को व्यवसाई पूरा कर सकें। उन्होंने कहाकि कॉस्मेटिक होलसेल से काफी मुनाफा गावों तक दिलाया जाएगा महिलाएं युवक रतोजगर फैला सकेंगे। गौधन से लकड़ी पैदा करने व प्लास्टर बनाने से लेकर दीवाली दिए व फिनायल बनाने का रोजगार उद्यमी विकास योजना जनकल्याण केंद्र रोजगार हुनर युवक युवतियों को हुनरबाज बनाएगी। 
       समाज विग्यानी के आर अरुण ने कहाकि ईंधन बनाने के लिए वैकल्पिक योजना पर शोध चल रहा है गन्ना चावल से इथाइल पैदा होगा। जिससे डीजल 25 रूपये पेट्रोल 35 रूपये सस्ता मिल सकेगा। उन्होंने कहा की हर क्षेत्र में विकास के क्षेत्र में भावना प्रधान युवक युवतियों को शिक्षण प्रसिक्षण के किये अकादमी बनेगी।  बकायदा टेरिस गार्डन में जैविक सब्जियों से रोजगार श्रोत से भारी इनकम के रास्ते बनाये जा सकेंगे।  एमएसएमई मंत्रालय का लक्ष्य यही है हर हाथ रोजगार से देश मजबूत हो उद्यमिता से बेरोजगारी का मार्ग दूर हो।  उन्होंने कहा की युवाओं को नमो उदय  सुखद भविष्य से जुड़ने के लिए उद्यमिता के कदम एमएसएमई मंत्रालय में सफलतम योजनाए हैं।

🕔विष्णु सिकरवार

26-09-2021-

 -जनकल्याण केंद्र सस्ते सुलभ खाद्यान गावों तक पहुंचाने की देशव्यापी तैयारी 

आगरा। शहरी व ग्रामीण विकास रोजगार की नीव बनकर आ रही उद्यमी विकास योजना। जनकल्याण...

Read Full Article
साइकिल यात्रा संतकबीरनगर से चलकर सहादतगंज, अयोध्या पहुॅंची

साइकिल यात्रा संतकबीरनगर से चलकर सहादतगंज, अयोध्या पहुॅंची924

👤26-09-2021-
। जहॉं पर साइकिल यात्रा का नेतृत्व कर रहे अनिल यादव के साथ सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं का सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने जोरदार स्वागत किया और साइकिल यात्रा को लखनऊ के लिये झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा सभी वर्गों के विकास का काम करती है। जब भी प्रदेश में सपा की सरकार बनी है उसमें किसान, व्यापारी, नौजवान, छात्र, महिलायें सबके विकास के लिये अनेक योजनायें चलाकर लोगों को लाभ पहुँचाने का काम किया है। इस कार्यक्रम में मौजूद सपा प्रवक्ता चौ0 बलराम यादव ने बताया कि सन्तकबीरनगर से निकली साइकिल यात्रा का नेतृत्व अनिल यादव ने किया जिसमें सैकड़ों सपा कार्यकर्ता शामिल रहे। साइकिल यात्रा का हर जनपदों में जोरदार स्वागत हुआ। अयोध्या जनपद में सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने स्वागत कर लखनऊ के लिये झण्डी दिखाकर रवाना किया।
चौ0 बलराम यादव
प्रवक्ता
सपा अयोध्या

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-09-2021-

। जहॉं पर साइकिल यात्रा का नेतृत्व कर रहे अनिल यादव के साथ सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं का सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने जोरदार स्वागत किया और साइकिल यात्रा को लखनऊ के लिये...

Read Full Article
समाजवादी छात्र सभा बीकापुर की कार्यकारिणी का विस्तार व बैठक

समाजवादी छात्र सभा बीकापुर की कार्यकारिणी का विस्तार व बैठक961

👤26-09-2021-

सोहावल अयोध्या । समाजवादी छात्र सभा के विधानसभा अध्यक्ष विकास वर्मा के आयोजन एवं नेतृत्व में अभरन धाम मंदिर पर आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन यादव व संचालन संतोष यादव ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप वा छात्र सभा के जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा उपस्थित रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग माननीय अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए अभी से जी जान से लग जाएं 2022 में सपा सरकार बन रही है सरकार बनते ही सभी का काम और सम्मान होगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्र सभा के जिलाध्यक्ष राजेश बर्मा संगठन को सक्रिय रखने व संगठन का विस्तार करने के लिए विकास वर्मा की सराहना की,संगठन के विस्तार के क्रम में सोहावल ब्लॉक का अध्यक्ष सनी सिंह को उपाध्यक्ष सूर्यकांत पांडे विवेक यादव सुनील पाठक महासचिव विनोद कुमार रावत; सचिव -शिव वरदान पांडे रितेश यादव मुकेश कुमार रवि शर्मा को बनाया गया मसोधा ब्लॉक का अध्यक्ष पिंटू वर्मा उपाध्यक्ष संतोष यादव आशीष यादव दिलशाद अहमद महासचिव प्रेम कुमार यादव सचिव विकास यादव बृजेश कुमार विकास रावत आकाश कुमार धर्मेंद्र यादव विकास यादव कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार को मनोनीत किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से शत्रुघन यादव बाबा रामदीन दीपक सिंह एडवोकेट रंजीत रावत राजाराम यादव बाबुल सिंह लकी यादव विजय कुमार विनोद कुमार  अंकित कुमार कोरी रवि वर्मा आर एस यादव बाबा जसवंत दास की उपस्थिति रही

🕔 मोहम्मद फहीम संवाददाता

26-09-2021-


सोहावल अयोध्या । समाजवादी छात्र सभा के विधानसभा अध्यक्ष विकास वर्मा के आयोजन एवं नेतृत्व में अभरन धाम मंदिर पर आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन यादव...

Read Full Article
 अटेवा का शंखनाद पेंशन बहाली को लेकर किया गोष्टी

अटेवा का शंखनाद पेंशन बहाली को लेकर किया गोष्टी 311

👤26-09-2021-

अयोध्या में अटेवा पेंशन मंच का पहला मंडलीय अधिवेशन व गोष्ठी जिला पंचायत भवन के सभागार में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष NMOPS उत्तर प्रदेश विजय कुमार उर्फ बंधु ने शिरकत किया  गोष्ठी में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अटेवा उत्तर प्रदेश विजय कुमार बंधु ने कहा की 2022 चुनाव नजदीक आ रहा है मगर पुरानी पेंशन बहाली को प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार बहाल करे क्योंकि ऐसे तो नहीं कर्म भाव एनपीएस व भारत छोड़ो अभियान के तहत अयोध्या मंदिर की समीक्षा मेरे द्वारा की जा रही है बहुत ही प्रबलता के साथ प्रदेश सरकार से मांग है कि पुरानी पेंशन को बहाल करें उन्होंने यह भी कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि शिक्षकों को पुरानी पेंशन नहीं दी जा रही है|वही राजनैतिक नेताओ सांसद पर आरोप लगाया कि एक नहीं दो नहीं तीन नहीं चार  रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि किस नैतिकता से ले रहे हैं ना कानून की दृष्टिकोण से अच्छा है उन्होंने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी युवा योगी जी से मांग किया कि शिक्षकों की पुरानी पेंशन को बहाल करें पेंशन एनपीएस से हमारा भविष्य बर्बाद किया गया वहीं सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि निजी करण से वर्तमान भी मारा बर्बाद किया जा रहा है अस्पताल रेलवे स्टेशन बस स्टेशन आदि को जब सरकार के द्वारा निजी हाथों में दी जाएगी तो उसने काम करने वाला व्यक्ति आखिर कहां जाएगा इसीलिए मैं कहता हूं कि निजी करण और मध्य वर्ग के के खिलाफ षडयंत क्योंकि रेलवे स्टेशन पर गरीब आदमी कहां पर जाएगा वीर एक बार बंद होने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डालमिया विधायक रह पाएंगे स्कूल में बच्चों को शिक्षा में दिला पाएंगे यूपी सरकार देश को गिरवी रख रखने का काम कर रही है जिसका अटेवा पेंशन पुर जोर विरोध करता है पुणेरी कहा कि योगी सरकार इस बात को समझें कि इस देश को आज जो है गिरवी रख दिया गया है उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को बनाया गया है देश को बढ़ाने की ना कि देश को बेचने के लिए फिलहाल उन्होंने यह भी कहा कि 2022 के चुनाव में भाजपा सरकार को पीएम मोदी व सीएम योगी को 2022 के चुनाव में भुगतना पड़ेगा चुनाव को लेकर उन्हें यह भी कहा कि सभी राजनीतिक पार्टी ने अयोध्या का से संगना किया है तो अटेवा पेंशन योजना मंच भी अयोध्या से शंखनाद कर रही है क्योंकि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान की जन्म स्थली है रामजी से आया हूं कि मेरी पुरानी पेंशन को सरकार बहाल करें यह कहा कि भगवान श्रीराम को 14 साल का बनवास हुआ था मगर अटेवा पेंशन बहाल को 16 साल का बनवास हो गया है ।

🕔तुफैल अहमद

26-09-2021-


अयोध्या में अटेवा पेंशन मंच का पहला मंडलीय अधिवेशन व गोष्ठी जिला पंचायत भवन के सभागार में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष...

Read Full Article
सुमित मिश्रा हत्या मामले का यूपी मानव अधिकार ने लिया संज्ञान

सुमित मिश्रा हत्या मामले का यूपी मानव अधिकार ने लिया संज्ञान581

👤25-09-2021-

कहा पुलिस ने नहीं की सही विवेचना न ही विवेचक को दिया सही निर्देश

लखनऊ। बहुचर्चित सुमित हत्या मामले में आखिरकार उप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए कड़ा रूख़ अपनाते हुए पुलिसिया कार्रवाई को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। आयोग ने अपने आदेष में साफ तौर आदेश जारी करते हुए कहा कि सुमित हत्या के मामले में जिन अभियुक्तों पर धारा 302 का मुकद्मा दर्ज किया है वह पूरी तरह से अनुचित है। आयोग ने साफ कहा कि मामला तो धारा 304 का था क्योंकि अभियुक्तों ही मृतक को अस्पताल लेकर गए थे। इससे मृतक को अभियुक्तों द्वारा जान से मारने की कोई मंषा प्रतीत ही नहीं होती। आयोग ने अपने आदेश में आगे यह भी कहा है कि पुलिस द्वारा अभियुक्त के पिता ललित पांडे को बिना किसी ठोस साक्ष्य के धारा 120बी के अंतर्गत शामिल कर दिया है जो निराधार है। आयोग ने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए साफ कहा है कि मामला 302 के अंतर्गत दर्ज होने के संबंध में स्पेशल रिर्पोट केस है और इसका पुलिस उपायुक्त के द्वारा पर्यवेक्षण किया गया होगा। 
आयोग ने अपने आदेश में पुलिस की कार्यशैली पर खेद जताते हुए कहा कि इस प्रकरण में न तो सहायक पुलिस आयुक्त न ही पुलिस उपायुक्त द्वारा विवेचना की गहराई से समीक्षा की गई न ही विवेचक को ठोस निर्देश ही दिय गए।
उप्र मानव अधिकार आयोग ने लिखित आदेश पारित करते हुए लखनऊ पुलिस आयुक्त को आदेशित करते हुए लिखा है कि हत्या से संबंधि मामले की पुलिस उपायुक्त स्वयं समीक्षा करें और साक्ष्यों एवं तथ्यों के आधार पर निष्पक्ष कार्यवाही विवेचना के दौरान करायें। आयोग ने विवेचना की संपूर्ण रिपोर्ट इस माह के अंत तक आयोग के समक्ष प्रेषित करने को कहा है। 

क्या था पूरा मामला?
विगत 15 जुलाई को सुमित मिश्रा नाम के एक युवक की थाना अलीगंज में हत्या हो गई थी जिसके इल्ज़ाम में सुमित मिश्रा की पत्नी के एक भाई तथा उसके दोस्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने उन वर धारा 302 के तहत मुकद्मा दर्ज कर जेल भेज दिया था। हालांकि सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीद के मुताबिक सुमित की मौत एसएचओ पन्नालाल यादव द्वारा बेरहमी से की गई पिटाई के कारण हुआ था जिसका खुद सुमित की पत्नी ने खुलासा किया था। उप्र मानव अधिकार आयोग द्वारा पूरे प्रकरण का संज्ञान लेने के बाद आयोग ने जिस प्रकार का आदेश लखनऊ पुलिस आयुक्त को दिया है इससे अभियुक्त के पिता ललित पांडे ने संतुष्टि जताते हुए कहा कि हमें पुलिस आयुक्त से पूरे न्याय की उम्मीद है।


🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

25-09-2021-


कहा पुलिस ने नहीं की सही विवेचना न ही विवेचक को दिया सही निर्देश

लखनऊ। बहुचर्चित सुमित हत्या मामले में आखिरकार उप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए कड़ा...

Read Full Article
चौरी चौरा शताब्दी अमृत महोत्सव के अवसर पर जन-जागरूकता का किया गया आयोजन

चौरी चौरा शताब्दी अमृत महोत्सव के अवसर पर जन-जागरूकता का किया गया आयोजन251

👤23-09-2021-

उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग रायबरेली द्वारा ग्राम शिवगंज, उड़वा ब्लाक जगतपुर में खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अवधेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में चैरी-चैरा अमृत महोत्सव के अवसर पर जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आजादी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया। खादी ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा स्वरोजगार योजनान्तर्गत उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना आदि लाभ परक योजनाओं के बारे में उपस्थित ग्रामवासियों को स्वतः रोजगार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं में निम्न ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है। जिससे की ग्राम अंचल में स्वरोजगार अपनाकर स्वावलंबी बने।
आयोजित कार्यक्रम जय सिंह तोमर, अनिल मिश्रा, अमित मिश्रा आदि ने उक्त ग्राम वासियों को उनके गांव के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में मैकू लाल, अवध बिहारी, निम्बा आदि के जीवन के सम्बन्ध में आजादी के लिए किये गये योगदान के बारे में बताया। खादी ग्रामोद्योग द्वारा स्थापित इकाई के हिमांशु ने बिस्कुट आदि का स्टाल लगाकर लो

🕔बलवंत कुमार

23-09-2021-


उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग रायबरेली द्वारा ग्राम शिवगंज, उड़वा ब्लाक जगतपुर में खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अवधेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में चैरी-चैरा अमृत महोत्सव...

Read Full Article
डिफाल्टर सन्दर्भों का निस्तारण न करने पर दण्डित होंगे अधिकारी :डीएम

डिफाल्टर सन्दर्भों का निस्तारण न करने पर दण्डित होंगे अधिकारी :डीएम5

👤23-09-2021-

बहराइच 23 सितम्बर। आईजीआरएस सन्दर्भों की समीक्षा हेतु बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक ढंग से किया जाय।
समीक्षा के दौरान पाया गया कि समाज कल्याण विभाग के सर्वाधिक 14, जल निगम के 13, लो.नि.वि. (प्रा.ख.)े 11, एम.ओ.आई.सी. तेजवापुर के 10, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के 09, जिला पंचायत राज विभाग के 07, खाद्य एवं रसद विभाग, बेसिक शिक्षा व सहा.वि.अधि.(पं.) पयागपुर के 06-06, बी.डी.ओ. रिसिया व नवाबगंज, सिंचाई जल संसाधन तथा प्राचार्य मेडिकल कालेज के स्तर पर 05-05 कुल 102 सन्दर्भ डिफाल्टर श्रेणी के पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि तत्काल शिकायतों का निस्तारण कर आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने सभी अधिकारियों को सचेत किया कि निस्तारण न होने की दशा में प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करने की कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि आई.जी.आर.एस. सन्दर्भों के निस्तारण की प्रतिदिन समीक्षा भी करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला विकास राजेश कुमार मिश्र, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

23-09-2021-


बहराइच 23 सितम्बर। आईजीआरएस सन्दर्भों की समीक्षा हेतु बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने अधिकारियों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article