Back to homepage

Latest News

मिशन शक्ति फेज-3 अन्तर्गत ब्लाक सभागार तेजवापुर में सम्पन्न हुई बैठक

मिशन शक्ति फेज-3 अन्तर्गत ब्लाक सभागार तेजवापुर में सम्पन्न हुई बैठक866

👤23-09-2021-

बहराइच 23 सितम्बर। मिशन शक्ति फेज-3 अन्तर्गत विकास खण्ड तेजवापुर के सभागार में ब्लाक प्रमुख तेजवापुर की अध्यक्षता में ब्लाक टास्क फोर्स, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, ब्लॉक बाल सरक्षंण समिति, बाल विवाह प्रतिषेध इत्यादि के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई तथा स्वावलम्बन शिविर अन्तर्गत निराश्रित महिला पेशंन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य)/कोविड-19 इत्यादि योजनाओं से सम्बन्धित फार्म का वितरण किया गया तथा  समेकित बाल सेवा योजना, बाल श्रम उन्मूलन, बाल विवाह, बेटी बचाओं-बेटी पढाओ, लिंग भेद भाव, कन्या भू्रण हत्या, मानव तस्करी एंव महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक करने के साथ हेल्पलाइन नम्बरों की भी जानकारी प्रदान की गयी।
बैठक के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया ग्राम पचांयत स्तर पर ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक का शेडयूल बनाकर त्रैमासिक बैठक कराएं तथा आंगनबाडी कार्यकर्ताओं हेतु बाल संरक्षण योजना पर आधारित एक दिवस का कार्यशाला का आयोजन किया जाय। इस अवसर खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, आंगनबाडी कार्यकत्री, बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी, परामर्शदाता, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला शक्ति केन्द्र की जिला समन्वयक, ग्राम प्रधान एंव आमजन मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

23-09-2021-


बहराइच 23 सितम्बर। मिशन शक्ति फेज-3 अन्तर्गत विकास खण्ड तेजवापुर के सभागार में ब्लाक प्रमुख तेजवापुर की अध्यक्षता में ब्लाक टास्क फोर्स, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, ब्लॉक...

Read Full Article
सेंट एंथनी स्कूल की मनमानी को देख भड़के अभिभावक

सेंट एंथनी स्कूल की मनमानी को देख भड़के अभिभावक501

👤23-09-2021-

आगरा। उत्तर प्रदेश के शासनादेश के मुताबिक बालूगंज स्थित सेंट एंथनी स्कूल अपना कार्य नहीं कर रहा है। कई अभिभावकों से एकमुश्त फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही जो अभिभावक अभी कोरोना व डेंगू प्रकोप के चलते अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं उनके बच्चों को भी जबरन स्कूल आने के लिए मजबूर किया जा रहा है। आज बड़ी संख्या में अभिभावक, एंथोनी स्कूल के गेट पर पहुँचे तो उन्हें स्कूल के अंदर प्रवेश करने से मना कर दिया गया। छुट्टी का समय होते होते जैसे तैसे अभिभावक अंदर प्रवेश कर गए तो स्कूल प्रबंधन ने स्कूल के गेट को बंद करवा दिया और पुलिस को बुला लिया, रकाबगंज थाने से आए इंस्पेक्टर चित्र कुमार ने स्कूल वालों का पक्ष लेते हुए अभिभावकों को हड़काना शुरू कर दिया। जिससे वहां मौजूद महिलाएं आवेश में आ गई और पुलिस पर स्कूल प्रबंधन के साथ मिलीभगत होने का आरोप लगाया है। वहीं पर मौजूद एक अभिभावक शैलेंद्र कुमार की पुत्री की क्लास बंद कर दी गई है। अभिभावक शैलेन्द्र द्वारा शासन आदेश की कॉपी इस्पेक्टर को दिखाए जाने पर इंस्पेक्टर साहब ने अभिभावक को ही झिड़क दिया और कहा कि ये सब कागज़ अधिकारियों को दिखाओ जाकर मुझे नहीं और जहां शिकायत करनी है वहां शिकायत करो जाकर।
पापा संस्था की जिला सह संयोजक आगरा, राखी सिंह ने स्कूल प्रबंधन की कार्यप्रणाली और पुलिस की भाषा शैली का विरोध किया और कहां कि यह लोग अभिभावकों से बात करने का तरीका भी नहीं जानते बच्चों को शिक्षा क्या देते होंगे, राखी सिंह ने दो दिन का अल्टीमेटम जारी करते हुए स्कूल प्रबंधन को चेतावनी दी है कि स्कूल प्रबंधन शासनादेश के मुताबिक ही अपना कार्य करें अन्यथा दो दिन के बाद टीम पापा के राष्ट्रीय संयोजक दीपक सिंह सरीन के नेतृत्व में स्कूल के सैकड़ों अभिभावक स्कूल के गेट पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
आज के कार्यक्रम में सर्व एम एस पंवार, डॉक्टर वेदांत, स्वेता मदान, अरुण शर्मा, नीतू वर्मा, श्वेता मिश्रा, नितिन गुप्ता, योगिता दवेदी, कृति त्रिवेदी, तनिका माहेष्वरी, मयंक अग्रवाल आदि शामिल रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

23-09-2021-


आगरा। उत्तर प्रदेश के शासनादेश के मुताबिक बालूगंज स्थित सेंट एंथनी स्कूल अपना कार्य नहीं कर रहा है। कई अभिभावकों से एकमुश्त फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है।...

Read Full Article
खिलाड़ियों को सम्मानित कर बढ़ाया हौंसला

खिलाड़ियों को सम्मानित कर बढ़ाया हौंसला367

👤23-09-2021-

आगरा। चाहरवाटी के गांव बैमन में युवा रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रजेश चाहर ने स्पोर्ट्स डेवलपमेंट प्रमोशन एसोसिएशन (S.D.P.A.) उत्तर प्रदेश फेडरेशन के अंतर्गत गोल्ड मैडल जीतने वाले टीम कप्तान कबड्डी  राहुल लवानिया, बतन चाहर, देवेश चाहर व एथलेटिक्स में ब्रॉन्ज विजेता अश्वनी डागुर , सतेंद्र चाहर, विष्णु चाहर , सिल्वर विजेता सौरभ चाहर।  800 मीटर की दौड़ में गोल्ड जीतने वाले कमल चाहर को उनके घर जाकर बधाई दी  शुभकामनाएं दी और कहा कि आपसे इस पूरे क्षेत्र के साथ साथ प्रदेश और देश को उम्मीद रहेगी। आगे भी इसी तरह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए खेलकर गोल्ड जीतेंगे और  क्षेत्र और देश का नाम रौशन करेंगे।
इस मौके पर बृजेश चाहर के साथ यतेंद्र चाहर, अवनीष चाहर, रुमाल पहलवान, सुभाष शर्मा, रितराम, केशव,हरिशकर लवानिया, आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

23-09-2021-


आगरा। चाहरवाटी के गांव बैमन में युवा रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रजेश चाहर ने स्पोर्ट्स डेवलपमेंट प्रमोशन एसोसिएशन (S.D.P.A.) उत्तर प्रदेश फेडरेशन के अंतर्गत गोल्ड...

Read Full Article
पुलिस ने युवती की हत्या का किया खुलासा

पुलिस ने युवती की हत्या का किया खुलासा0

👤23-09-2021-

अयोध्या। पुलिस ने युवती की हत्या का किया खुलासा। युवती के प्रेमी ने ही अपने  दोस्तों के साथ  मिलकर दिया था घटना को अंजाम।  प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की दूसरी जगह शादी तय होने पर, कर दी हत्या। मामला थाना कोतवाली रुदौली क्षेत्र से जुड़ा है, जहाँ मो. अनस  उर्फ मोनू की इश्क की दीवानगी इतनी पागल हो गई, की प्रेमिका की दूसरी जगह शादी तय होने पर कर दी हत्या। जानकारी के मुताबिक मोहम्मद अनस का एक युवती से दो-तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन एक दिन मृतका कि शादी उसके मर्जी से उड़ीसा का रहने वाला सत्यनारायण से तय हो जाती है, यह बात जब मोहम्मद अनस को पता चली तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक योजना बनाई,और प्रेमिका को रुदौली कस्बे के ही एक क्लीनिक में 14 सितंबर को बुलाया जहां पर मुकेश कुमार यादव कंपाउंडर का काम करता था। उसी क्लीनिक में प्रेमिका को बेहोशी का इंजेक्शन दिया और फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर,युवती की गला दबाकर  हत्या कर दी। और हत्या करने के बाद का  शव कायस्थाना में रोड के किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने छानबीन करते हुए हत्या में शामिल सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान
मो. अनस पुत्र जान मोहम्मद निवासी पुरे मलिक कस्बा थाना  रुदौली को0, मो.हाफिज पुत्र मो. मतीन  निवासी ग्राम परसोली थाना रुदौली, मुकेश की कुमार यादव पुत्र रामचंद्र यादव निवासी मीरापुर थाना को0 रुदौली के रूप में हुई।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 
रुदौली प्रभारी निरीक्षक  विनोद बाबू मिश्रा, व0उ0नि0 लल्लन सिंह राठौर,उ0नि0 रंजीत सिंह यादव,का0 पिंटू यादव प्रवेश दीक्षित सौरभ दीक्षित अंकित यादव,विशाल यादव।

🕔राकेश सिंह

23-09-2021-


अयोध्या। पुलिस ने युवती की हत्या का किया खुलासा। युवती के प्रेमी ने ही अपने  दोस्तों के साथ  मिलकर दिया था घटना को अंजाम।  प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी ने अपनी...

Read Full Article
अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई- नारायण कुमार कुशवाहा

अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई- नारायण कुमार कुशवाहा320

👤23-09-2021-

महाराजगंज- रायबरेली कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को जेल पहुंचाने के साथ कानून से खिलवाड़ करने वाले बदमाशों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी नवागत कोतवाली प्रभारी नारायण कुमार कुशवाहा ने कहा कि रजिस्टर्ड अपराधियों के साथ महिला अपराधों पर तत्काल रूप से कार्रवाई की जाएगी जाम की समस्या को हल करने के लिए मास्टर प्लान बना कर इसे दूर किया जाएगा ।श्री नारायण कुमार कुशवाहाने कहा कि फरियादियों की समस्याओं को हल करने के लिए पुलिसकर्मियों को विशेष निर्देश दिए जाएंगे साथ ही सभी पुलिसकर्मियों की जवाबदेही भी तय की जाएगी।।

🕔बलवंत कुमार

23-09-2021-


महाराजगंज- रायबरेली कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को जेल पहुंचाने के साथ कानून से खिलवाड़ करने वाले बदमाशों पर सख्त कार्रवाई...

Read Full Article
विकास खण्डों में गरीब कल्याण दिवस पर मेले का आयोजन 25 सितम्बर को

विकास खण्डों में गरीब कल्याण दिवस पर मेले का आयोजन 25 सितम्बर को397

👤23-09-2021-

शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त विकास खण्डों में 25 सितम्बर को आयोजित किये जाने वाले गरीब कल्याण दिवस पर मेले का आयोजन किया जाना है कार्यक्रम की सफलता के लिए विकास खण्डवार नोडल अधिकारियों को नामित कर दिया गया है। नामित नोडल अधिकारी विकास खण्डों में लगाये जाने वालें मेले की सम्पूर्ण व्यवस्था देखेंगे तथा अपनी आख्या कार्यक्रम क्रियान्वयन की वेबसाइट ााअनचसाव/हउंपसण्बवउ पर अपलोड कराकर जनपद के नामित नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को भी उपलब्ध करायेंगे। विकास खण्ड राही में परियोजना निदेशक डीआरडीए, अमावां- जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), सतावं-जिला समाज कल्याण अधिकारी, हरचन्दपुर-अधिशाषी अभियन्ता नलकूप, लालगंज-उपायुक्त उद्योग, सरेनी-अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण-2, खीरों- अधिशाषी अभियन्ता जलनिगम, डलमऊ-भूमि संरक्षण अधिकारी ऊसर सुधार, जगतपुर-जिला कृषि अधिकारी, दीनशाहगौरा-जिला कृषि रक्षा अधिकारी, ऊँचाहार-जिला उद्यान अधिकारी, रोहनिया-सहायक निदेशक बचत, महाराजगंज-अधिशाषी अभियन्ता प्रान्तीखण्ड लो0नि0, बछरावां-अधि0अभि0 ग्रामीण अभियंत्रण, शिवगढ़-अधि0अभि0 शारदा नगर खण्ड दक्षिणी, सलोन उपायुक्त श्रम रोजगार, नोडल अधिकारी नामित किये गये है। इसी प्रकार विकासखंड डीह के गरीब कल्याण दिवस मेले के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी तथा छतोह- अधि0अभि0 सिंचाई खण्ड को नामित किया गया।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि 25 सितम्बर को गरीब कल्याण मेला में खाद्य एवं रसद विभाग का स्टाल आयोजित किया जाएगा प्रत्येक स्टाल पर गैस एजेंसी के संचालक/आपूर्ति विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहेंगे जिसके नोडल अधिकारी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी पारस नाथ पाल रहेंगे। गरीब कल्याण मेले में ऐसे व्यक्ति पात्रता के बावजूद राशन कार्ड से वंचित, जिनके पास राशन कार्ड, जिन सदस्यों का नाम छूट गया आदि सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। लाभार्थी योजनावार खाद्यान्न का वितरण मूल्य, घटतौली आदि का शिकायतों का निस्तारण करा सकते है। उज्ज्वला योजना 2.0 के अन्तर्गत ऐसे परिवार जो कि सभी दशा में गैस कनेक्शन से आच्छादित नहीं है पात्रता की श्रेणी में आते है मेले में आकर आवेदन पत्र आदि का लाभ जानकारी प्राप्त कर सकते है। जन सामान्य अपने विकास खण्डों में आकर जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

🕔 बलवंत कुमार

23-09-2021-


शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त विकास खण्डों में 25 सितम्बर को आयोजित किये जाने वाले गरीब कल्याण दिवस पर मेले का आयोजन किया जाना है कार्यक्रम की सफलता...

Read Full Article
डीएम ने बीएसए कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

डीएम ने बीएसए कार्यालय का किया औचक निरीक्षण706

👤23-09-2021-

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बेसिक शिक्षा विभाग का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कार्यालयों में अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों के प्रति गंभीर दिखे और चेताया कि समय से कार्यालय में आना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त रखने के साथ ही कार्यालय सहायक के सभी पटलों पर किसी भी दशा में शासनकी कार्य लंबित न रहे। पत्रावलियों के रख-रखाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके अलावा प्रतिदिन किये जाने वाले कार्यो का अपनी डायरी में अंकन करे तथा वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवलोकित कराये। उन्होंने कहा कि जिन शिक्षक आदि की शिकायतें प्राप्त होती है उनका निस्तारण समयबद्ध तरीके से करें। शासन व आईजीआरएस पोर्टल आदि प्राप्त शिकायतों/संदर्भो का निस्तारण गुणवत्ता व समयबद्ध तरीके से किया जाए।

🕔बलवंत कुमार

23-09-2021-


जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बेसिक शिक्षा विभाग का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कार्यालयों में अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों के प्रति गंभीर दिखे और चेताया...

Read Full Article
प्रथम अयोध्या टैलेंट हंट  का हुआ रंगारंग आयोजन

प्रथम अयोध्या टैलेंट हंट का हुआ रंगारंग आयोजन984

👤23-09-2021-
सोहावल अयोध्या ।प्रथम अयोध्या टैलेंट हंट 2021 प्रस्तुतकर्ता स्कूल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एक्टिविटीज डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वाधान में बाल नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम संपन्न कराया गया जिसमें विजेता प्रथम स्थान पर सना बानो द्वितीय स्थान पर पलक तृतीय स्थान पर सेजल रही आयोजक सचिव रविंद्र कुमार ने बताया ऐसे छोटे-छोटे कार्यक्रमों का आयोजन करके ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई प्रतिभा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे और आने वाले समय में नृत्य प्रतियोगिताओं के साथ-साथ अन्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन करवाया जाएगा जिस किसी भी बच्चे को प्रतियोगिता में भाग लेना है वह कार्यालय लाला पुरवा गद्दोपुर निकट आरटीओ ऑफिस में आकर के अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है और जो भी प्रतियोगिताएं होंगी उसमें भाग लेकर के अपनी प्रतिभा का टैलेंट जिला स्तर पर राज्य स्तर पर राष्ट्रीय स्तर नाम रोशन कर सकता है कार्यक्रम की संयुक्त आयोजक जतिन कुमार रहे यह प्रतियोगिता लाला का पुरवा खोजनपुर अयोध्या में संपन्न हुई इस मौके पर शालू कमलेश वीरेंद्र अभिषेक वीरेंद्र कुमार मौजूद रहे

🕔मोहम्मद फहीम संवाददाता

23-09-2021-

सोहावल अयोध्या ।प्रथम अयोध्या टैलेंट हंट 2021 प्रस्तुतकर्ता स्कूल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एक्टिविटीज डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वाधान में बाल नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम...

Read Full Article
जलभराव की समस्या से निजात मिलना हो रहा है मुश्किल

जलभराव की समस्या से निजात मिलना हो रहा है मुश्किल135

👤23-09-2021-

अयोध्या।जलभराव की समस्या से अभी तक निजात मिलना हो रहा है मुश्किल। नाका विद्युत सब स्टेशन पर चारों तरफ जल भराव की स्थिति बनी हुई है एक तरफ जहां नगर निगम के अधिकारी दौरा कर जलभराव की समस्याओं को दूर करने का निर्देश दे रहे हैं, लेकिन अभी तक शहरों की कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या ज्यो की ज्यो  बनी हुई है। नाका विद्युत सब स्टेशन राम जी समोसा के पीछे  इतना पानी भरा हुआ है कि लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

23-09-2021-


अयोध्या।जलभराव की समस्या से अभी तक निजात मिलना हो रहा है मुश्किल। नाका विद्युत सब स्टेशन पर चारों तरफ जल भराव की स्थिति बनी हुई है एक तरफ जहां नगर निगम के अधिकारी...

Read Full Article
कुढासादात से याकुबपुर मार्ग बना तालाब घुटनों के उपर भरा पानी

कुढासादात से याकुबपुर मार्ग बना तालाब घुटनों के उपर भरा पानी 961

👤23-09-2021-


भेलसर:(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुढासादात से याकुबपुर मार्ग पर सड़क के बीच गहरा गढढा होने की वजह से सड़क पर लगभग घुटनों से ऊपर पानी भरा हुआ है जिससे दर्जनों गांव के लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसमें आये दिन लोग उसी रास्ते से होकर गुजरने को मजबूर हैं गहरा गढढा और पानी अधिक होने की वजह से कई लोग पानी में गिरकर  चोटहिल भी हो चुके हैं इस मार्ग से होकर दर्जनों गांव के लोगों का रोज् आना जाना लगा रहता है  रसूलपुर सिधौना आसूमऊ सहनी याकुबपुर लौटनबाग भिटौरा जुनेदपुर गेरौढा आदि गांव के लोगों का एक मात्र आसान रास्ता है पानी में अक्सर जहरीले विषयले   जानवर का भी खतरा बना रहता  है लोगों का कहना है कि काफीे दिनों  सड़क पर गढढे हो चुके हैं लेकिन अभी तक किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया नाहि किसी जिम्मेदार व्यक्ति ने लोगों का कहना है कि पानी निकालने का कोई रास्ता बनाया जाए जिससे लोगों को आने जाने में आसानी हो

🕔 फहीम अहमद/ संवाददाता

23-09-2021-



भेलसर:(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुढासादात से याकुबपुर मार्ग पर सड़क के बीच गहरा गढढा होने की वजह से सड़क पर लगभग घुटनों से ऊपर पानी भरा हुआ है जिससे...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article