Back to homepage

Latest News

वृद्धाश्रम में वृद्ध जनों के लिए विधिक साक्षरता एवं कोरोना जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

वृद्धाश्रम में वृद्ध जनों के लिए विधिक साक्षरता एवं कोरोना जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन811

👤21-09-2021-

माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, अब्दुुल शाहिद के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के तत्वाधान में वृद्धजन आवास (वृद्धाश्रम), आई0टी0आई0 कैम्पस दूरभाष नगर, रायबरेली में वृद्धजनों के लिए पर विधिक साक्षरता एवं कोविड-19 जागरुकता शिविर का आयोजन में किया गया। सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कोविड-19 से बचाव, मास्क का प्रयोग और दो गज की दूरी का अनुपालन करने हेतु जागरुक किया गया। इस अवसर पर उपस्थित वृद्धजनों को यह बताया गया कि कैसे आप कानूनी जानकर बने अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहे। इस अवसर पर वृद्धाजनों को उनके निःशुल्क अधिकारों के विषय पर जानकारी दी गयी और बताया गया कि यदि वृद्धजनों की संपति पर किसी ने अतिक्रमण या कब्जा कर लिया है जो वृद्धजन पैसों की कमी के कारण अपना अधिकार नहीं प्राप्त कर पा रहे है तो वह निःशुल्क विधिक सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के कार्यालय में किसी कार्यदिवस में उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। वृद्धावस्था पेंशन आवेदन हेतु भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय अथवा पराविधिक स्वयं सेवकों से सम्पर्क कर सकते है। इस अवसर पर वृद्धाश्रम के अधीक्षक श्रीमती नीतू वर्मा,  पीएलवी पवन कुमार श्रीवास्तव, व महिला पराविधिक स्वयं सेवक अमिता गुप्ता, सहायक अधीक्षक  के0के0यादव आदि उपस्थित रहे।

🕔बलवंत कुमार

21-09-2021-


माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, अब्दुुल शाहिद के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के तत्वाधान में वृद्धजन आवास (वृद्धाश्रम),...

Read Full Article
27 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला की समाप्त

27 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला की समाप्त235

👤21-09-2021-

महराजगंज रायबरेली। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत टोडरपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब 27 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि टोडरपुर ग्राम निवासी ट्राली व्यवसाई मोनू उम्र 27 वर्ष पुत्र भवरेश्वर का अपने ही कारखाने पर रस्सी से शव लटकता हुआ मिला। जिसको देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बछरावां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।

🕔बलवंत कुमार

21-09-2021-


महराजगंज रायबरेली। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत टोडरपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब 27 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त...

Read Full Article
अलग-अलग थानों की पुलिस चोरों को गिरफ्तार कर बाइक व  विद्युत ट्रांसफर किया बरामद

अलग-अलग थानों की पुलिस चोरों को गिरफ्तार कर बाइक व विद्युत ट्रांसफर किया बरामद102

👤21-09-2021-

अयोध्या।पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अपराधियों की गिरफ्तारी। एक तरफ जहां पुलिस ने फर्जी लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार किया तो वहीं दूसरी तरफ चोरों की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त करते हुए चोरी हुई बाइक व विद्युत ट्रांसफार्मर बरामद किया। अपराधियों व चोरों की गिरफ्तारी का अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है, अभियानों के तहत सभी थानों की पुलिस की टीम गुंडे, बदमाशों, अपराधियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी में लगी हुई है, इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर पलाश बंसल के नेतृत्व में कैंट पुलिस ने सहादतगंज से चेकिंग के दौरान एक फर्जी लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार कर  सेना का फर्जी आई कार्ड बरामद किया।फर्जी लेफ्टिनेंट कर्नल की पहचान आलोक कुमार कश्यप पुत्र यतींद्र नाथ झा निवासी वार्ड नंबर 17 भगवती गोयल गर्ल्स हाई स्कूल के पीछे हटखोला कंपाउंड थाना फोरबींसगंज अररिया बिहार के रूप में हुई।
वहीं दूसरी तरफ बीकापुर पुलिस ने दो चोरों को खजुराहट चौराहे से गिरफ्तार कर दो मोटरसाइकिल यूपी 42 एबी 3155 हीरो स्प्लेंडर प्रो, यूपी 42 एडब्ल्यू 2265 सुपर स्प्लेंडर बरामद किया।पकड़े गये चोरों की पहचान महेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय चंद्र पाल सिंह निवासी अडसठ थाना हैदरगंज, विवेक मिश्रा पुत्र ओम प्रकाश मिश्रा निवासी सिसौली भग्गूजलालपुर थाना बीकापुर जनपद अयोध्या के रूप में हुई। वही महाराजगंज पुलिस ने भी चोरी हुआ विद्युत ट्रांसफार्मर बरामद कर दो चोरों को गिरफ्तार किया। चोरों की पहचान संदीप प्रजापति पुत्र इंद्र बहादुर निवासी गुनधौर, राकेश कुमार पुत्र करिया निवासी तेंदुआ थाना बीकापुर जनपद अयोध्या के रूप में हुई।

गिरफ्तार करने वाली कैंट पुलिस 
थाना प्रभारी अरुण प्रताप सिंह, उ0नि0 विवेक कुमार राय,संदीप कुमार त्रिपाठी,का0 विशाल सरोज,कृष्ण वीर ।

गिरफ्तार करने वाली बीकापुर पुलिस
उ0नि0 सतीश चंद, क0 सौरभ कुमार, श्यामूपाल,सुखलाल, अब्दुल रकीब ।

गिरफ्तार करने वाली महाराजगंज पुलिस
 थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, उ0नि0 मंजीत सिंह,क0 बृजेश यादव, पुनीत कुमार, सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी, अमित कुमार, प्रदीप कुमार।

🕔 राकेश सिंह

21-09-2021-


अयोध्या।पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अपराधियों की गिरफ्तारी। एक तरफ जहां पुलिस ने फर्जी लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार किया तो वहीं दूसरी तरफ चोरों की गिरफ्तारी...

Read Full Article
ताज के पार्श्व में झुग्गी झोपड़ी वालों ने लगवाया जीत का टीका

ताज के पार्श्व में झुग्गी झोपड़ी वालों ने लगवाया जीत का टीका780

👤21-09-2021-

आगरा। कोविड से बचाव के लिए पूरे देशभर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। वेक्सीनेशन को लेकर अभी हाल में भारत ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है। लेकिन ताज महल के पार्श्व में मेहताब बाग के पास इंदिरा नगर मारवाड़ी बस्ती में भ्रम और डर के चलते अभी तक किसी ने भी वेक्सीनेशन नहीं कराया। उनका कहना था वेक्सीन लगवाने से वह मर जाएंगे। बाल अधिकार कार्यकर्ता नरेश पारस ने उनको वेक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया। चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राई) तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मारवाड़ी बस्ती की झुग्गी झोपड़ियों में विशेष शिविर लगाकर लोगों का वेक्सीनेशन कराया। 

डर के आगे जीत
जब स्वास्थ्य विभाग की टीम झुग्गी झोपड़ी में पहुंची तो अधिकांश लोग वेक्सीनेशन के डर से अपने घरों से गायब हो गए। कुछ आनाकानी करने लगे। सबके सामने यही सवाल था कि पहला टीका कौन लगवाएगा ? नरेश पारस ने लोगों को बताया कि उन्होंने खुद वेक्सीन लगवाई है। उन्हें कुछ नहीं हुआ और अब वेक्सीनमित्र बनकर अन्य लोगों के वेक्सीन लगवा रहे हैं। एक बुजुर्ग महिला ने आगे आकर वेक्सीन लगवाई। सभी उसको देखने लगे। जब उनको कुछ नहीं हुआ तब अन्य लोगों ने वेक्सीन लगवाई।

तकनीकी बनी रोड़ा
वेक्सीनेशन में तकनीकी भी आड़े आ रही है। एंड्रॉयड मोबाईल न होने के कारण ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा था। अधिकांश के पास मोबाईल नहीं था। डॉ.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के समाजसमाज विज्ञान संस्थान के छात्रों के सहयोग से लोगों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया।  चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राई) द्वारा जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से  शिविर लगाकर 80 लोगों का वेक्सीनेशन कराया।  

सभी को लगे वेक्सीन, तभी होगी जीत
नरेश पारस ने कहा कि झुग्गी झोपड़ी और मलिन बस्तियों के लोगों का शत प्रतिशत वेक्सीनेशन कराकर ही कोरोना से जंग जीती जा सकती है। जल्दी ही दुबारा शिविर लगाया जाएगा। वह लगातार झुग्गी झोपड़ी और मलिन बस्तियों के लोगों को वेक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का भी सहयोग मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रमाकांत और सहायक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी हरेन्द्र कुमार ने वेक्सीनेशन कराया। डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के समाज विज्ञान संस्थान के समाज कार्य के छात्र शरद कुमार, ललित धाकड़ व शुभम चौधरी तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री लीला का विशेष सहयोग रहा। नरेश पारस ने सभी का आभार जताया।

🕔 विष्णु सिकरवार

21-09-2021-


आगरा। कोविड से बचाव के लिए पूरे देशभर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। वेक्सीनेशन को लेकर अभी हाल में भारत ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है। लेकिन ताज महल के पार्श्व...

Read Full Article
वित्तीय प्रबन्धन के लिए प्रशिक्षित किये गये प्रभारी चिकित्साधिकारी

वित्तीय प्रबन्धन के लिए प्रशिक्षित किये गये प्रभारी चिकित्साधिकारी331

👤21-09-2021-

बहराइच 21 सितम्बर। वित्तीय प्रबन्धन पर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में एक दिवसीय जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में जनपद के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण के दौरान वित्तीय प्रबन्धन ऑडिट, क्रय प्रकिया, पीएफएमएस, एफएएमएस आदि विषयों पर मण्डलीय लेखा प्रबन्धक सुशील श्रीवास्तव एवं जनपद के लेखा प्रबन्धक प्रशान्त श्रीवास्तव के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जयन्त कुमार, डीपीएम सरजू खान सहित अन्य समबन्धित मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

21-09-2021-


बहराइच 21 सितम्बर। वित्तीय प्रबन्धन पर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में एक दिवसीय जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में जनपद...

Read Full Article
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने किया जिला कारागार का निरीक्षण739

👤21-09-2021-

बहराइच । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच की सचिव श्रीमती द्वारा सोमवार को जिला कारागार, बहराइच का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव श्रीमती शिखा यादव द्वारा बंदियो को उनके निःशुल्क मुकदमे की पैरवी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने की प्रक्रिया व प्ली बारगेनिंग के बारे में बताया गया। उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे सिद्धदोष बंदी जिनकी अपील माननीय न्यायालय में दाखिल नही हो पायी है, वे अपनी अपील जेल अपील के माध्यम कर सकते हैं। उन्होंने बन्दियों को प्रत्येक माह आयोजित होने वाली जेल लोक अदालत के माध्यम से अपने छोटे-मोटे वादों का शीघ्र निस्तारण कराये जाने हेतु प्रोत्साहित भी किया।
बंदियो को कोरोना (कोविड-19) से बचाव हेतु दो गज की दूरी, मास्क का प्रयोग करने तथा समय-समय पर साबुन से हाथ धुलने हेतु जागरुक करते हुए जेल प्रशासन को निर्देश दिया कारागार में निरूद्ध शत-प्रतिशत बंदियो का जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कराएं, प्रतिदिन जेल परिसर का संपूर्ण सेनेटाइजेशन करें, बंदियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करें कि प्रत्येक बन्दी द्वारा अनिवार्य रूप से मास्क पहना जाये। कारागार के निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा बन्दियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए मौके पर मौजूद डिप्टी जेलर देवकान्त व चिकित्स को निर्देश दिया कि बन्दियों की जो भी समस्याएं हैं उनका नियमानुसार निराकरण कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।

🕔 मोहम्मद बिलाल

21-09-2021-


बहराइच । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच की सचिव श्रीमती द्वारा सोमवार को जिला कारागार, बहराइच का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव श्रीमती शिखा यादव...

Read Full Article
प्रदेश में तैयार हुई विकास की ज़मीन पर लहलहाने लगी निवेश की फसल

प्रदेश में तैयार हुई विकास की ज़मीन पर लहलहाने लगी निवेश की फसल 424

👤21-09-2021-

बहराइच। उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान प्रदेश सरकार की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रदेश सरकार व्यापारियों की सबसे हितैषी सरकार है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में व्यापारी कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। श्री गुप्ता ने कहा कि अपराध व अपराधियों से मुक्त हो चुके उत्तर प्रदेश में  विकास की जो जमीन तैयार हुई है उस पर निवेश की फसल लहलहाने लगी है। 
 उपाध्यक्ष श्री गुप्ता ने सरकार द्वारा व्यापारियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जनपद में नई इकाईयोंं को लगाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी देने के साथ-साथ 10 वर्षों के बिजली के बिलों में सरचार्ज की छूट भी प्रदान की जा रही है। स्थानीय स्तर पर लोगों को रोज़गार उपलब्ध हो सके इसके लिए कोल्ड स्टोरेज लगाने वालों को भी सरकार द्वारा इसी प्रकार की सुविधाएं दी जा रही है। इसके अलावा फूड फैक्ट्री लगाने वालों को प्रदेश सरकार द्वारा 15 प्रतिशत तथा केंद्र सरकार द्वारा 35 प्रतिशत अनुदान दिलाकर खाद्य प्रंसस्करण उद्योग बढ़ाया दिया जा रहा है, ताकि स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक रोज़गार के अवसर उपलब्ध होने के साथ-साथ किसानों को भी उनकी उपज का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।  
इसी प्रकार छोटे तथा बड़े व्यापारियों के साथ साथ पीएम स्वानिधि योजनान्तर्गत प्रदेश में 8.80 लाख स्ट्रीट वेन्डर्स को भी लाभान्वित किया गया। श्री गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश में दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होने के साथ-साथ ईज़ आफ डुईंग बिजनेस रैकिंग में भी देश में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास सरकार का मुख्य उद्देश्य है।

🕔 मोहम्मद बिलाल

21-09-2021-


बहराइच। उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान प्रदेश सरकार की...

Read Full Article
थाना मटेरा के क्षेत्र में नही थम रही हैं चोरियां

थाना मटेरा के क्षेत्र में नही थम रही हैं चोरियां318

👤21-09-2021-


मटेरा (बहराइच) थाना मटेरा क्षेत्र में चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही है आए दिन चोर कहीं ना कहीं लाखों पर हाथ साफ करते रहते हैं तमाम शिकायतों के बावजूद भी पुलिस अनजान बनी हुई है ताजा मामला थाना मटेरा क्षेत्र के करीब 500 मीटर की दूरी पर चोरों ने बड़ी घटना का अंजाम दिया है जिसमें जेवर समेत कई लाख लेकर बड़े आसानी से फरार हो गए हैं पुलिस को भनक तक नहीं लगी बड़ी बात यह है कि जब थाने के सामने इस तरह चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा है तो पूरे क्षेत्र का हाल क्या होगा जब नजदीकी क्षेत्र में पुलिस का दबदबा कायेम नहीं है तो पूरे क्षेत्र में चोरों पर पुलिस लगाम कैसे कस पाएगी बड़ा सवाल

🕔मोहम्मद बिलाल

21-09-2021-



मटेरा (बहराइच) थाना मटेरा क्षेत्र में चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही है आए दिन चोर कहीं ना कहीं लाखों पर हाथ साफ करते रहते हैं तमाम शिकायतों के बावजूद भी पुलिस...

Read Full Article
डॉक्टर के घर डकैती कांड: ठेकेदार के बेटे ने दिया था अंजाम, पुलिस ने किए पांच गिरफ्तार

डॉक्टर के घर डकैती कांड: ठेकेदार के बेटे ने दिया था अंजाम, पुलिस ने किए पांच गिरफ्तार658

👤21-09-2021-

आगरा। आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 2-बी में डॉक्टर जसवंत राय के घर में डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कारपेंटर के बेटे मुशर्रफ ने पूरी घटना को अंजाम दिलवाया था। पुलिस ने तीन बदमाश और रकम छिपाने वाले गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने आरोपियों से चार लाख रुपये से अधिक की रकम भी बरामद की है। सरगना पूर्व में भी डकैती कर चुका है। बता दें कि डॉ. जसवंत राय के घर में विगत शनिवार रात को साढ़े आठ बजे पांच बदमाशों ने डकैती डाली थी। तमंचे की बट मारकर डॉ. जसवंत को घायल कर दिया था। उनकी पत्नी डॉ. सुनीता और अनुज वधू सीमा को भी बंधक बना लिया था। इसके बाद आठ लाख कैश और बारह लाख के जेवरात लूटकर ले गए थे। बदमाश आते ही परिवार से कैश और जेवरात के बारे में पूछ रहे थे, चाभी मांगी थी। इसके बाद अंदर के कमरे में घसीटकर ले गए थे। पीछे के कमरे की जानकारी किसी परिचित को ही हो सकती थी। इसलिए पुलिस का शक किसी जानकार पर था। पुलिस ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस टीम लगी हैं। कई अहम सुराग मिले। पुलिस टीम ने उनपर कार्य किया और सफलता पाई पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

🕔विष्णु सिकरवार

21-09-2021-


आगरा। आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 2-बी में डॉक्टर जसवंत राय के घर में डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कारपेंटर के बेटे मुशर्रफ ने पूरी घटना को अंजाम दिलवाया था।...

Read Full Article
सात अक्टूबर को प्रियंका गांधी की आगरा में होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए कोंग्रेस ने की बैठक : उपेंद्र सिंह

सात अक्टूबर को प्रियंका गांधी की आगरा में होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए कोंग्रेस ने की बैठक : उपेंद्र सिंह179

👤21-09-2021-

आगरा। कोंग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता उपेंद्र सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश की पुनः जिम्मेदारी मिलने के बाद आगरा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू अपने साथियों के साथ हर्ष व्यक्त करते हुए सात अक्टूबर को राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आगरा आगमन को लेकर बैठक आयोजित कर आगामी रैली को सफल बनाने की रणनीति बनायी गयी। इस संदर्भ में राष्ट्रीय नेता व प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश उपेंद्र सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि सात अक्टूबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी की आगरा में होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए रणनीति बना ली हैं। यह रैली जबरदस्त होगीं। इस रैली को सफल बनाने के लिए गाँव-गाँव में जाकर ग़रीब,मजदूर, किसान,बेरोजगार नोजवानों व बेतहासा महँगाई की मार झेल रहीं महिलाओं से भी जनसंपर्क किया जा रहा हैं। प्रियंका गांधी रैली के बाद आगरा से शुरू होने वाली बस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। 86 एत्मादपुर विधानसभा से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक को 86 विधानसभा एत्मादपुर के संभावित उम्मीदवार व 90 विधानसभा आगरा ग्रामीण विधानसभा के संभावित उम्मीदवारों को सम्बोधित किया। बैठक में तय किया गया कि आगरा की सभा में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी की जाएगी और 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार को जिताकर विधानसभा में पहुँचायेगे। वहीं, आगरा में होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए जनपद के गाँव-गाँव में जाकर कांग्रेस कमेटी ने जनसंपर्क किया। काँग्रेस की 7 अक्टूबर 2021 को आगरा में होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए 86 एत्मादपुर विधानसभा के गांव नगला मेहराम, नगला जार वास अचलू आदि गाँवो में जनसंपर्क किया जा रहा हैं। ग्रामीणों में उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार के प्रति भारी नाराजगी है। इस सरकार में मजदूर वर्ग के व्यक्तियों को आसमान चूमती महगाई ने तोड़ कर रख दिया है। गरीब लोगों को सरसों का तेल 200 रुपये किलो व घरेलू गैस सिलेंडर 900 रुपये का खरीदना पड़ रहा है। जनसंपर्क में 86 एत्मादपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के संभावित उम्मीदवार व 90 आगरा ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के संभावित उम्मीदवार भी बैठक में शामिल रहे। 7अक्टूबर को प्रियंका गांधी की आगरा में होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए कोंग्रेस पार्टी ने पूरी रणनीति बना ली हैं।

🕔विष्णु सिकरवार

21-09-2021-


आगरा। कोंग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता उपेंद्र सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश की पुनः जिम्मेदारी मिलने के बाद आगरा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article