Back to homepage

Latest News

यूनियन बैंक ने किया समृद्धि केंद्र का उद्घाटन

यूनियन बैंक ने किया समृद्धि केंद्र का उद्घाटन 968

👤16-09-2021-

अयोध्या यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा USK समृद्धि केंद्र का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्र प्रमुख मुकुल श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन कर फीता काटकर केक काटकर केंद्र का उद्घाटन किया उद्घाटन चौक क्षेत्र के मेन ब्रांच पर की गई मुख्य क्षेत्र प्रमुख मुकुल श्रीवास्तव ने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से अब ग्राहकों को ऋण देने में आसानी हो जाएगी अब जो भी ऋण अनुदान ग्राहकों को दिया जाएगा वह इस केंद्र के माध्यम से दिया जाएगा जिससे उनका कर जल्द से जल्द हो सकेगा और उन्हें बार-बार दौड़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और इस केंद्र का इंचार्ज विनोद मिश्रा जी की देखरेख में किया जाएगा अब तो जो भी लोन होंगे इस केंद्र के माध्यम से होंगे और सभी शाखाओं को इसे करने में आसानी होगी इस मौके पर अयोध्या शाखा के सभी ब्रांच मैनेजर मौजूद रहे और सभी ने विनोद मिश्रा को बधाई दी। श्यामल बसकी उप क्षेत्र प्रमुख ने कहा कि समृद्धि केंद्र का आयोजन किया गया है जिसमें 24 शाखाएं मिलकर काम करेंगे जिससे अब ग्राहकों को अपने काम में आसानी होगी और ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा होती हो तो वह आकर बैंक के कर्मचारी से संपर्क कर सकते हैं।

🕔तुफ़ैल अहमद

16-09-2021-


अयोध्या यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा USK समृद्धि केंद्र का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्र प्रमुख मुकुल श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन कर फीता काटकर केक...

Read Full Article
मथुरा में पूर्व कैबिनेट मंत्री की भतीजी मुन्ना भैया की पुत्री ने लगाई फांसी

मथुरा में पूर्व कैबिनेट मंत्री की भतीजी मुन्ना भैया की पुत्री ने लगाई फांसी601

👤14-09-2021-

मथुरा। प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे पंडित श्याम सुंदर शर्मा की भतीजी और समाजसेवी कृष्ण कुमार शर्मा मुन्ना की अवसाद से ग्रस्त चल रही पुत्री ने बीती रात्रि आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। इस खबर की जानकारी मिलते ही शर्मा परिवार में शोक की लहर दौड़ गई और उनके शुभचिंतक भारी संख्या में आवास पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आज दोपहर विधि विधान से अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहर के मयूर विहार स्थित पंडित कृष्ण कुमार शर्मा के आवास पर काफी समय से रह रही उनकी विवाहिता पुत्री डॉक्टर नीता शर्मा ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। डॉ नीता का विवाह करीब 18-19 वर्ष पूर्व अलीगढ़ में हुआ था। उनके एक पुत्र और पुत्री है। ससुराली जनों से अनबन चलने के कारण वह अपने पिता के आवास पर ही रह रही थी। डॉक्टर नीता ने शनिवार रात्रि करीब 8:45 बजे अपने कमरे का दरवाजा बंद कर गले में फंदा लगा लिया। काफी देर तक उनके कमरे से बाहर न आने पर परिवारी जनों को चिंता हुई तो उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का दृश्य देख कर सभी परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। तत्काल शव को फंदे से उतारा गया और समीप वर्ती गोयल नर्सिंग होम ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही ब्रज विहार कंपनी के निदेशक पवन चतुर्वेदी पहुंच गए उन्होंने पुलिस को घटनाक्रम से लिखित में अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भरा और आज सुबह पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई है। रविवार प्रातः लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो काफी संख्या में लोग मुन्ना भैया के घर पर पहुंच गए।

🕔परवेज़ अहमद

14-09-2021-


मथुरा। प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे पंडित श्याम सुंदर शर्मा की भतीजी और समाजसेवी कृष्ण कुमार शर्मा मुन्ना की अवसाद से ग्रस्त चल रही पुत्री ने बीती रात्रि...

Read Full Article
बल्देव में धूमधाम से मना बृज के राजा दाऊजी महाराज का जन्मोत्सव, पाण्डेय समाज ने किया समाज गायन

बल्देव में धूमधाम से मना बृज के राजा दाऊजी महाराज का जन्मोत्सव, पाण्डेय समाज ने किया समाज गायन271

👤14-09-2021-

मथुरा। बल्देव षष्ठी तिथि को सुप्रसिद्ध दाऊजी मंदिर में दाऊजी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। पुजारी एवं बल्देव के पाण्डेय समाज के लोगों ने पंचामृत से दाऊजी महाराज का महाभिषेक किया और नवीन पोशाक धारण कराने के साथ ही माखन मिस्त्री का भोग लगाया। सुदूर क्षेत्रों से आए श्रद्धालु अपने आराध्य के श्रृंगार दर्शन कर भाव विभोर हो गए।
रविवार प्रात: मंदिर को रंगबिरंगे गुब्बारे और पुष्पों से सजाया गया। वहंीं मंदिर के शिखर पर विद्युत झालर लगाई गई। वेद मंत्रोच्चारण से बलदेव सहस्रनाम के वाचन के साथ पंचामृत से दाऊजी महाराज का अभिषेक किया गया। हीरा जवाहरात धारण कर विशेष श्रृंगार में श्रीदाऊजी महाराज एवं माता रेवती के मनोहारी दर्शन हो रहे थे। जन्माभिषेक के बाद मंदिर में दोपहर में पाण्डेय समाज द्वारा समाज गायन किया गया। इसमें विशेष पद श्री दाऊजी महाराज के जन्म उत्सव के गाए गए। विभिन्न वाद्य यंत्रों के साथ समाज गायन उच्च स्वर में मन्दिर प्रांगण गूंज उठा। कस्बा के अन्य मंदिर राधाकृष्ण मंदिर, कृष्ण बलराम मंदिर, गोड़ीय मठ मंदिर, बांके बिहारी मंदिर आदि में भी धर्मानुष्ठान कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मन्दिर में राजभोग उपरान्त आरती के दौरान श्रद्वालु भक्ति रस में सराबोर हो गये। मन्दिर परिसर धर्मानुष्ठानों के मुख्य आकर्षण का केन्द्र दधिकांधा रहा। यहां पर भक्तों में दही की बौछार से सराबोर होने की होड़ मच गई। इसी के साथ मंदिर में लुटाये गए। तत्पश्चात मंदिर परिसर में मल्ल विद्या, नारियल लुटाने का प्रदर्शन देख श्रद्धालु रोमांचक हो उठे। जन्मोत्सव पर बधाई गीतों का सिलसिला रात्रि पर्यन्त जारी रहा। अलबेला छैल छिकनिया ब्रज को राजा दाउदयाल रसिया गायन से भक्त गदगद हो उठे।
आयोजनों के उपरांत समाज गायन करते हुए मंदिर के सेवायत पंडा समाज के लोगों द्वारा कस्बा के क्षीर सागर की परिक्रमा करते हुए मोती बाजा, शिवरतन बाजार, होते हुए मल्ल विद्या में लूटे नारियलों को दिखाते हुए अपने-अपने घरों को चले जाते हैं। मौके पर संत राजेंद्र प्रसाद महाराज, उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी आदि अतिथियों का स्वागत चेयरमैन कमल कुमार पांडे ने किया। कार्यक्रम में गोकुल चेयरमैन संजय दीक्षित सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। मन्दिर के पुजारी रामनिवास शर्मा ने बताया कि लडके की शादी के बाद दूल्हे का सेहरा क्षीरसागर में सिराने की परम्परा है। यही कारण है कि क्षीरसागर में शादी के हजारों सेहरा मोहर क्षीरसागर में प्रवाहित किए गए है।

🕔परवेज़ अहमद

14-09-2021-


मथुरा। बल्देव षष्ठी तिथि को सुप्रसिद्ध दाऊजी मंदिर में दाऊजी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। पुजारी एवं बल्देव के पाण्डेय समाज के लोगों ने पंचामृत...

Read Full Article
फर्जी बिल भेजकर वसूली का आरोप लगाते हुए अमेठी में महिलाओं ने एसडीओ को घेरा,धूप में घंटों रखा खड़ा

फर्जी बिल भेजकर वसूली का आरोप लगाते हुए अमेठी में महिलाओं ने एसडीओ को घेरा,धूप में घंटों रखा खड़ा283

👤14-09-2021-
उत्तरप्रदेश के अमेठी में सरकार की मिशन शक्ति योजना की अब तक की बेहतरीन तस्वीर देखने को मिली। सोमवार को किसान नेता रीता सिंह के नेतृत्व में महिलाओं ने विद्युत विभाग के एसडीओ राम चंद्र पांडेय को घंटों धूप में खड़ा कराए रखा। महिलाओं का आरोप था कि विभाग फर्जी बिल भेजकर वसूली कर रहा है। लो वोल्टेज और कटौती से ग्रामीण परेशान हैं।

नहीं हुआ सुधार तो सभी को बनाएंगे बंधक

किसान नेता रीता सिंह ने उपकेंद्र पर प्रदर्शन करते हुए बताया कि शाम को बिजली नहीं रहती है। सरकार की ओर से मिट्टी का तेल देना बंद कर दिया गया है। शासन से कहा जाता है कि 18 घंटे बिजली दी जाती है, लेकिन जनता को सिर्फ 10 से 12 घंटे बिजली मिल रही है। इसके अलावा कई गांवों में लकड़ी की बल्ली के सहारे लोग कनेक्शन लेकर गए हैं। इससे कभी भी कोई घटना घटित हो सकती है। जब से विद्युत विभाग का जन्म हुआ है तब से जो तार लगे हैं, उन्हें ठीक नहीं किया गया है। रीता सिंह ने कहा कि अगर अब भी सुधार नहीं किया गया तो सबको बंधक बना लेंगे।

एसडीओ ने कहा- कराएंगे जांच

वहीं मामले को लेकर एसडीओ राम चंद्र पांडेय ने बताया कि कुछ विद्युत आपूर्ति और कुछ बिल के संबंध में समस्याएं थीं, जिसको लेकर ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने कहा कि मीटर रीडिंग के अनुसार बिल दिया जा रहा है। यदि किसी का सही बिल नहीं आया है तो उसके लिए लिखित शिकायत पत्र दें, वह जांच कराएंगे। या तो सभी लोग अपने मीटर का स्वतः वीडियो बनाकर ले आएं, उसे ठीक करा दिया जाएगा।

🕔असद हुसैन/इसराक अहमद

14-09-2021-

उत्तरप्रदेश के अमेठी में सरकार की मिशन शक्ति योजना की अब तक की बेहतरीन तस्वीर देखने को मिली। सोमवार को किसान नेता रीता सिंह के नेतृत्व में महिलाओं ने विद्युत विभाग के...

Read Full Article
प्रदेश के विकास के लिए किसानों का समृद्धशाली होना आवश्यक

प्रदेश के विकास के लिए किसानों का समृद्धशाली होना आवश्यक507

👤14-09-2021-

किसानों को समस्त लाभाकारी योजनाओं से लाभान्वित करें

मथुरा । किसी भी देश की खुशहाली उस देश के किसानों की खुशहाली पर निर्भर होती है। किसान जितना अधिक खुश रहेगा, संपन्न होगा, उतना ही देश और प्रदेश का विकास होगा। वर्तमान समय में खेती और फलों के लिए विभिन्न प्रकार के नये-नये तरीकों को अपनाया जा रहा है। मथुरा जनपद के किसानों को भी अच्छा परीक्षण एवं उत्तम किस्म के बीजों के साथ उन्नत कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाये, जिससे वह अपनी आय को दोगुना से अधिक कर सके।
उक्त विचार मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 नितिन गौड़ ने कलेक्टेªट सभागार में कृषि गवर्निंग बाडी, फूड सिक्योरिटी मिशन की बैठक लेते हुए व्यक्त किये। उन्होंने किसानों को डेªगन फूड एवं अनेक फलदार खेती करने के लिए भी प्रोतसाहित करने के निर्देश दिये। उन्होंने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिये कि किसानों को आवश्यकतानुसार जिप्सम एवं अन्य उर्वरकों को उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने कहा कि कृषि से संबंधित सभी यंत्रों पर शासन द्वारा दिये जा रहे अनुदान से अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जाये।
श्री गौड़ ने आत्मा योजना के अन्तर्गत होने वाली गवर्निंग बोर्ड बैठक में सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना तथा सब मिशन आन एग्रीकल्चर मैकेनाइजशन योजना वर्ष-2021-22 के प्राप्त लक्ष्यों का अनुमोदन किया।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक, वरिष्ठ वैज्ञानिक एसके0 मिश्रा, जिला उद्यान अधिकारी जगदीश प्रसाद सहित विभिन्न उन्नतशील किसान बैठक में उपस्थित थे।

🕔परवेज़ अहमद

14-09-2021-


किसानों को समस्त लाभाकारी योजनाओं से लाभान्वित करें

मथुरा । किसी भी देश की खुशहाली उस देश के किसानों की खुशहाली पर निर्भर होती है। किसान जितना अधिक खुश...

Read Full Article
प्रियंका के ब्राह्मण युवजन सभा की प्रदेश प्रवक्ता बनने से ख़ुशी की लहर

प्रियंका के ब्राह्मण युवजन सभा की प्रदेश प्रवक्ता बनने से ख़ुशी की लहर187

👤14-09-2021-


मथुरा । ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज दीक्षित द्वारा सोनई राया निवासी निवासी श्रीमती प्रियंका उपाध्याय को संगठन का प्रदेश प्रवक्ता बनाये जाने पर क्षेत्रीय लोगो ने हर्ष व्यक्त किया है ।
ज्ञात रहे श्रीमती उपाध्याय द्वारा कोरोना काल मे पिछले वर्ष अपने एसएमडी स्कूल में छात्र छात्राओं की तीन महीने की फीस माफ की थी और गरीब असहाय लोगो को राशन वितरित किया था । हर्ष व्यक्त करने बालो में व्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एड. नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनोज शर्मा पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा अरविंद शर्मा गोविंद राम चौबे विशाल पराशर पुनीत चौबे देवीचरन सारस्वत पवन सारस्वत मनोज शर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है।

🕔परवेज़ अहमद

14-09-2021-



मथुरा । ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज दीक्षित द्वारा सोनई राया निवासी निवासी श्रीमती प्रियंका उपाध्याय को संगठन का प्रदेश प्रवक्ता बनाये जाने...

Read Full Article
समाजवादी छात्र सभा ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन, छात्रों के हित में की ये दो मांगें

समाजवादी छात्र सभा ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन, छात्रों के हित में की ये दो मांगें511

👤14-09-2021-

मथुरा। समाजवादी पार्टी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं द्वारा यूपी की राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में दिया। उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि कोरोना महामारी के चलते निर्धन छात्रों की फीस माफ की जाए और उन्हें छात्रवृत्ति दी जाए।
उत्तर प्रदेश में दलित, पिछड़े अल्पसंख्यक, गरीब सामान्य वर्ग के छात्र कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह से पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हैं। कोविड-19 के चलते बड़ी संख्या में ऐसे छात्र हैं जो फीस भरने में असमर्थ हैं। समाजवादी पार्टी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में सोमवार को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की है कि दलित एवं गरीब छात्रों की फीस माफ की जाए व छात्रवृत्ति दी जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो समाजवादी पार्टी छात्र सभा आंदोलन करेगी।

🕔परवेज़ अहमद

14-09-2021-


मथुरा। समाजवादी पार्टी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं द्वारा यूपी की राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में दिया। उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि कोरोना...

Read Full Article
बाद गांव के शिवम पहलवान ने जीता गोल्ड, हुआ भव्य स्वागत

बाद गांव के शिवम पहलवान ने जीता गोल्ड, हुआ भव्य स्वागत142

👤14-09-2021-

मथुरा। यूथ गेम्स डेवलपमेंट फेडरेशन द्वारा जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद के बाद गांव निवासी शिवम पहलवान ने कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर बाद गांव का नाम रोशन किया है। शिवम पहलवान के मथुरा में प्रथम आगमन पर गांव के युवाओं एवं सरदारी ने गोल्ड मेडल जीतकर गांव का नाम रोशन करने के लिए ढ़ोल-नगाड़ों के साथ गांव में जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया है। ग्रामीणों ने बताया कि जयपुर में हुई तीन दिवसीय राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेकर शिवम पहलवान ने अन्य राज्यों के पहलवानों को हराकर गोल्ड मेडल जीता है, जिससे ग्रामीणों में हर्ष की लहर है। शिवम पहलवान के प्रथम आगमन पर बाद गांव गलियों में ढ़ोल नगाड़ों के साथ जगह-जगह पर शिवम पहलवान का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। जिसके उपरांत बाद गांव स्थित श्रीहित हरिवंश धर्मार्थ औषधालय पर एकत्रित होकर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। वहीं गोल्ड जीतने वाले शिवम पहलवान रिफाइनरी क्षेत्र प्रेस क्लब पहुंचे, जहां क्षेत्रीय लोगों ने भी शिवम पहलवान का भव्य स्वागत किया। वहीं मीडिया से बातचीत में शिवम पहलवान ने बताया कि वह स्व. मोहन पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम गणेशरा में कुश्ती का अभ्यास कर रहे हैं। उनके गोल्ड जीतने पर गांव की सरदारी ने जो हौसलाअफजाई किया है वह यादगार पल हैं, भविष्य में भी वह गांव व प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने के लिए मेहनत करते रहेंगे।
 गांव की सरदारी ने शिवम के प्रथम आगमन पर जगह-जगह पर भव्य स्वागत करते हुए कहा की गांव के युवाओं को शिवम से प्रेरणा लेनी चाहिए व नशे जैसी आदतों से युवाओं को बचना चाहिए। वहीं डॉक्टर संदीप कुमार बघेल ने शिवम पहलवान के गोल्ड जीतने पर भव्य स्वागत किया एवं हर्ष करते हुए कहा कि शिवम ने गांव के युवाओं को शिवम पहलवान से प्रेरणा लेनी चाहिए कि वह भी ऐसे ही गांव का नाम रोशन करते रहें। गांव व क्षेत्र के युवाओं को शिवम पहलवान से प्रेरित होकर शरीर को स्वस्थ बनाए रखना चाहिए व प्रतिभावान खिलाड़ियों का सभी लोगों को सम्मान करना चाहिए ताकि ब्रज क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारा जा सके। जिससे युवाओं का भी मनोबल का बढ़ता है। इस मौके पर बालो भगत, बिहारी सिंह, चंदन सिंह तरकर, कल्याण लंबरदार, पदम सिंह, लक्ष्मण ठाकुर, रालोद नेता रोहित प्रताप, संजय बघेल, जितेन्द्र पाल, मदन, सूखी नेता, देवेन्द्र, आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

🕔परवेज़ अहमद

14-09-2021-


मथुरा। यूथ गेम्स डेवलपमेंट फेडरेशन द्वारा जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद के बाद गांव निवासी शिवम पहलवान ने कुश्ती प्रतियोगिता...

Read Full Article
मथुरा में कैंट बिजली घर पर विभिन्न समस्याओं को लेकर जूनियर इंजीनियरों ने किया सामूहिक उपवास

मथुरा में कैंट बिजली घर पर विभिन्न समस्याओं को लेकर जूनियर इंजीनियरों ने किया सामूहिक उपवास64

👤14-09-2021-

मथुरा। 18 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य विद्युत परिषद जूनियर संगठन की मथुरा इकाई द्वारा सोमवार को कैंट बिजली घर पर 24 घंटे का सामूहिक उपवास कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कारपोरेशन स्तर पर कई बार हुई वार्ता में संवर्ग की लंबित वेतन विसंगतियां एसीपी वर्षिक अधिष्ठान संबंधी समस्याएं के साथ-साथ विभाग की बदल रही कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा की। राज्य विद्युत परिषद जूनियर संगठन के आव्हान पर प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों पर 24 घंटे का सामूहिक उपवास /अनशन सोमवार को रखा जा रहा है।
सोमवार को कैंट बिजली घर पर सामूहिक उपवास /अनशन कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि पिछले वर्ष से लगातार चल रही कोरोना महामारी में सरकार की अपेक्षा के अनुरूप हमने निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखी जिसकी मुख्यमंत्री द्वारा प्रसंशा की गई थी । इस दौरान हजारो की संख्या में संगठन के सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हुए और बड़ी संख्या में दिवंगत हुए परंतु इस बेहद कठिन समय मे भी हमारे द्वारा विद्युत उत्पादन पारेषण अथवा वितरण में अपने स्तर तक व्यवधान नही आने दिया।
वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन से अनुरोध किया कि अवर अभियंताओ /प्रोन्नत सहायक अभियंताओं की लंबित न्यायोचित माँगो एवम पूर्व में बनी विभिन्न सहमतियों /समझौतों के अनुरूपता में समस्याओं का प्रभावी निराकरण हेतु तत्काल आदेश दिए जाने जरूरी है।
सभा की अध्यक्षता इ. प्रमोद कुमार ने की। उपाध्यक्ष इ. अशोक यादव सचिव इ. सुनील कुमार सिंह प्रचार सचिव इ. सत्येंद्र मौर्य इ. होशियार सिंह इ. गजेंद्र सिंह (एसडीओ) इ. सामर्थ श्रीवास्तव ( एसडीओ) इ. अजीत सिंह इ. दानवीर सिंह इ. ध्रुव साहू इ. राकेश यादव इ. दीपक कुमार इ. सचिन कुमार इ. रवि मौर्य इ.व्यासमुनि इ. संजय यादव आदि मौजूद रहे।

🕔परवेज़ अहमद

14-09-2021-


मथुरा। 18 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य विद्युत परिषद जूनियर संगठन की मथुरा इकाई द्वारा सोमवार को कैंट बिजली घर पर 24 घंटे का सामूहिक उपवास कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर...

Read Full Article
संपूर्ण मथुरा को तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग

संपूर्ण मथुरा को तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग518

👤14-09-2021-
मथुरा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा श्री कृष्ण जन्मस्थान के 10 वर्ग किलोमीटर के शहरी क्षेत्र को मांस मदिरा अंडा मुक्त किए जाने को देवकीनंदन महाराज ने महत्वपूर्ण निर्णय बताया साथ ही उन्होंने मथुरा सहित संपूर्ण बृज 84 कोस को तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग मुख्यमंत्री से की है।  प्रियाकांतजू मंदिर पर कथा उपरांत देवकीनंदन महाराज ने कहा कि मथुरा का कोई भी भाग ऐसा नहीं है इसे तीर्थ स्थल नहीं माना जाए ,यहां मांस,मदिरा,अंडा की बिक्री और सेवन भगवान की नगरी को अपमानित करना है ।पूर्ववर्ती सरकारों से इतर योगी सरकार ने श्रद्धालुओं की भावनाओं को समझते हुए धार्मिक स्थलों पर रोक लगाने का निर्णय ले रही है। यह संतों की भावनाओं का सम्मान है ।उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में प्रदेश सरकार संपूर्ण मथुरा वृंदावन को तीर्थ स्थल घोषित करेगी।

🕔 परवेज़ अहमद

14-09-2021-

मथुरा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा श्री कृष्ण जन्मस्थान के 10 वर्ग किलोमीटर के शहरी क्षेत्र को मांस मदिरा अंडा मुक्त किए जाने को देवकीनंदन महाराज ने महत्वपूर्ण...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article