Back to homepage

Latest News

संपूर्ण मथुरा को तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग

संपूर्ण मथुरा को तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग141

👤14-09-2021-
मथुरा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा श्री कृष्ण जन्मस्थान के 10 वर्ग किलोमीटर के शहरी क्षेत्र को मांस मदिरा अंडा मुक्त किए जाने को देवकीनंदन महाराज ने महत्वपूर्ण निर्णय बताया साथ ही उन्होंने मथुरा सहित संपूर्ण बृज 84 कोस को तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग मुख्यमंत्री से की है।  प्रियाकांतजू मंदिर पर कथा उपरांत देवकीनंदन महाराज ने कहा कि मथुरा का कोई भी भाग ऐसा नहीं है इसे तीर्थ स्थल नहीं माना जाए ,यहां मांस,मदिरा,अंडा की बिक्री और सेवन भगवान की नगरी को अपमानित करना है ।पूर्ववर्ती सरकारों से इतर योगी सरकार ने श्रद्धालुओं की भावनाओं को समझते हुए धार्मिक स्थलों पर रोक लगाने का निर्णय ले रही है। यह संतों की भावनाओं का सम्मान है ।उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में प्रदेश सरकार संपूर्ण मथुरा वृंदावन को तीर्थ स्थल घोषित करेगी।

🕔 परवेज़ अहमद

14-09-2021-

मथुरा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा श्री कृष्ण जन्मस्थान के 10 वर्ग किलोमीटर के शहरी क्षेत्र को मांस मदिरा अंडा मुक्त किए जाने को देवकीनंदन महाराज ने महत्वपूर्ण...

Read Full Article
पीसीएस टॉपर जय जीत मिश्रा बनी सोहावल की एसडीएम

पीसीएस टॉपर जय जीत मिश्रा बनी सोहावल की एसडीएम992

👤14-09-2021-

2016 बैच की सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली टॉपर पीसीएस अफसर जय जीत कौर मिश्रा सोहावल की एसडीएम बनाई गई हैं यहां पर तैनात रहे स्वप्निल यादव रुदौली के एसडीएम पद पर भेजे गए हैं ज्ञातव्य हो कि कानपुर महानगर की मूल निवासी जय जीत कौर मिश्रा के पति मिर्जापुर निवासी आशुतोष मिश्र भी प्रांतीय पुलिस सेवा के ऑफिसर हैं जय जीत इससे पहले लखनऊ में तैनात थी पर सोहावल में एसडीएम पद पर उनकी पहली तैनाती है दैनिक जागरण से बात करते हुए मिश्रा ने बताया की जनहित से जुड़े कार्य व न्याय व्यवस्था को कायम रखना उनकी प्राथमिकता होगी तथा समाज के पिछले तब के के लोगों के चेहरे पर मुस्कान कायम हो यही उनका उद्देश्य होगा आज सुबह तहसील का चार्ज लेने के पश्चात बीएलओ की मीटिंग को संबोधित करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची मैं शामिल किए जाएं तथा अनुपयोगी व अपात्र व्यक्तियों के नाम बिना किसी पक्षपात के सूची से हटा दिया जाए

🕔(मो फहीम/संवाददाता)

14-09-2021-


2016 बैच की सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली टॉपर पीसीएस अफसर जय जीत कौर मिश्रा सोहावल की एसडीएम बनाई गई हैं यहां पर तैनात रहे स्वप्निल यादव रुदौली के एसडीएम पद पर भेजे...

Read Full Article
राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा

राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा998

👤14-09-2021-

अमेठी। छात्रों की छात्रवृत्ति रोके जाने तथा जीरो फीस की सुविधा समाप्त करने को लेकर समाजवादी छात्रसभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय गौरीगंज में प्रदर्शन किया। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर छात्रों की समस्याओं के निराकरण की मांग की।

सोमवार को सपा छात्रसभा के जिलाध्यक्ष कौशलेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गौरीगंज स्थित पार्टी कार्यालय से प्रदर्शन शुरू किया। कस्बे से होते हुए छात्रसभा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिसके बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते छात्रों की शैक्षिक व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हुआ है। साथ ही अभिभावकों की आर्थिक स्थिति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। लेकिन सरकार द्वारा जीरो फीस की सुविधा समाप्त कर दी गई है। वहीं पिछड़े व सामान्य वर्ग के गरीब परिवार के छात्रों की छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति रोक दी गई है। जिससे छात्रों को पढ़ाई जारी रखना मुश्किल हो गया है। सपा छात्र सभा ने राज्यपाल से दलित वर्ग के छात्रों के लिए जीरो फीस की सुविधा तथा सभी वर्गों के गरीब छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की बहाली कराए जाने की मांग की है। इस मौके पर सभासद अरुण यादव,
जि•कोषाध्यक्ष शशांक ओझा,मनोज जायसवाल,उदय प्रताप सिंह, अमित तिवारी,
मो. कलीम, विनोद गुप्ता, सचिन मिश्रा, रेहान सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन/इसराक अहमद

14-09-2021-


अमेठी। छात्रों की छात्रवृत्ति रोके जाने तथा जीरो फीस की सुविधा समाप्त करने को लेकर समाजवादी छात्रसभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय गौरीगंज में...

Read Full Article
पीसीएस टॉपर जय जीत मिश्रा बनी सोहावल की एसडीएम

पीसीएस टॉपर जय जीत मिश्रा बनी सोहावल की एसडीएम520

👤14-09-2021-

2016 बैच की सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली टॉपर पीसीएस अफसर जय जीत कौर मिश्रा सोहावल की एसडीएम बनाई गई हैं यहां पर तैनात रहे स्वप्निल यादव रुदौली के एसडीएम पद पर भेजे गए हैं ज्ञातव्य हो कि कानपुर महानगर की मूल निवासी जय जीत कौर मिश्रा के पति मिर्जापुर निवासी आशुतोष मिश्र भी प्रांतीय पुलिस सेवा के ऑफिसर हैं जय जीत इससे पहले लखनऊ में तैनात थी पर सोहावल में एसडीएम पद पर उनकी पहली तैनाती है दैनिक जागरण से बात करते हुए मिश्रा ने बताया की जनहित से जुड़े कार्य व न्याय व्यवस्था को कायम रखना उनकी प्राथमिकता होगी तथा समाज के पिछले तब के के लोगों के चेहरे पर मुस्कान कायम हो यही उनका उद्देश्य होगा आज सुबह तहसील का चार्ज लेने के पश्चात बीएलओ की मीटिंग को संबोधित करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची मैं शामिल किए जाएं तथा अनुपयोगी व अपात्र व्यक्तियों के नाम बिना किसी पक्षपात के सूची से हटा दिया जाए

🕔(मो फहीम/संवाददाता)

14-09-2021-


2016 बैच की सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली टॉपर पीसीएस अफसर जय जीत कौर मिश्रा सोहावल की एसडीएम बनाई गई हैं यहां पर तैनात रहे स्वप्निल यादव रुदौली के एसडीएम पद पर भेजे...

Read Full Article
कंपनी नाम बदल कर युवक को लगाया करोडों का चूना

कंपनी नाम बदल कर युवक को लगाया करोडों का चूना 752

👤12-09-2021-
नाम बदलकर लोगों को ठग रही एक नेटवर्किंग कंपनी के खिलाफ बिहार के एक परिवार के 6 सदस्यों ने बीते 8 अगस्त से यात्रा शुरू की यात्रा के 25 वें  दिन देवरा कोट गांव पहुंची। 
जनहित में पदयात्रा का बैनर लिए दिल्ली जा रहे पीड़ित सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया सेफ शॉप नाम की कंपनी ने शुरू में उनको जाल में फसाने के लिए पैसा लगवा कर कुछ सामान दिया उसके बाद उनको और लोगों को जोड़ने को कहा गया जिससे उन्होंने अपना पैसा खर्च कर कई सारे लोगों को पैसा कमाने के लालच में उस कंपनी से जोड़ा लेकिन बाद में मिलने वाला पैसा उनको नहीं मिला और अन्य लोगों को भी कोई लाभ नहीं हुआ जिससे समाज में उनकी भद्दगी  हुई।
88 वर्षीय अपनी मां मंजू देवी अपनी पत्नी तथा दो बेटियों और एक बेटे के साथ जन जागरूकता फैलाने हेतु यात्रा कर रहे सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया ईजी विग नाम से देश के बेरोजगार युवाओं को लूटने के बाद कंपनी का नाम सेफ़ शॉप रख लिया। इनके अनुसार इनका करोड़ों का नुक्सान हुआ है तथा खेत आदि बेंच कर इन्होने उसकी भरपायी की।
उक्त परिवार प्रधानमंत्री से दो वर्ष पहले जन्तर मन्तर पर धरना दिया था। जिसपर उसे सांत्वना देकर लौटा दिया गया था,लेकिन कार्यवाही न होने पर परिवार ने दोबारा प्रधानमंत्री से मिलने के लिए यात्रा शुरु की।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-09-2021-

नाम बदलकर लोगों को ठग रही एक नेटवर्किंग कंपनी के खिलाफ बिहार के एक परिवार के 6 सदस्यों ने बीते 8 अगस्त से यात्रा शुरू की यात्रा के 25 वें  दिन देवरा कोट गांव पहुंची। 
जनहित...

Read Full Article
कसौधन समाज द्वारा शुभम रूद्र हुए सम्मानित

कसौधन समाज द्वारा शुभम रूद्र हुए सम्मानित75

👤12-09-2021-

सोहावल क्षेत्र की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था सामाजिक सेवा भाव संस्थान के मुखिया समाजसेवी शुभम रूद्र को समाज कल्याण व परोपकार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने से प्रसन्न होकर कश्यप जयंती के शुभ अवसर पर कसौधन समाज के अयोध्या जनपद के जिला अध्यक्ष ओम बाबू व उनके सहयोगियों ने स्मृति चिन्ह व अभिनंदन पत्र देकर शुभम रूद्र को सम्मानित किया इस अवसर पर ओम बाबू ने कहा कि शुभम रूद्र व उनकी संस्था द्वारा जनहित में लगातार किए जा रहे कार्यों से कसौधन समाज का नाम रोशन हो रहा है ज्ञातव्य हो कि क्षेत्र व सुचिता गंज बाजार के व्यापारियों की मदद से शुभम रूद्र के सामाजिक संगठन ने कई बेसहारा लड़कियों की शादी कराई है तथा कई बेसहारा बच्चों को सहारा दिया है

🕔(मो फहीम/संवाददाता)

12-09-2021-


सोहावल क्षेत्र की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था सामाजिक सेवा भाव संस्थान के मुखिया समाजसेवी शुभम रूद्र को समाज कल्याण व परोपकार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने से...

Read Full Article
संग्रामपुर के पुन्नपुर मे पांच लोग बिजली की करेंट से घायल दो की हालत गंभीर

संग्रामपुर के पुन्नपुर मे पांच लोग बिजली की करेंट से घायल दो की हालत गंभीर 277

👤12-09-2021-

अमेठी/संग्रामपुर के ग्रामसभा पुन्नपुर के कन्नपुर मे केश सिंह के निवास पर पानी का पीने का नल की फटी पाइप को बदल रहे थे ।पाइप लोहे की होने के कारण का वैलेन्स बिगड़ने पर पाइप का झुकाव चलती हुए बिजली के नगे तार पर पड़ी ।जिसमे पांच लोग अमन पुत्र अशोक सिंह ,सागर पुत्र केश सिंह ,शिवानी सिंह पुत्री केश सिंह मिस्त्री विमल पुत्र माताफेर व अशोक यादव पुत्र राजा राम पाइप पकड़े से जिसमे अमन का शरीर पाइप पर चिपक गया था वही सागर का हाथ भी चिपक गया तीनो लोगो को तगड़ा झटका लगा ।बिजली विभाग को सूचित करके जिरहा फीडर से तत्काल बिजली बंद कराई गई ।सूचना पर संग्रामपुर से एम्बुलेंस के माध्यम से संग्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।लेकर डाक्टरों की कमी के कारण  यहां फर्मासिस्ट बीजेद्र यादव ने प्राथिमक उपचार करके सी एम ओ अमेठी से बात करके गौरीगंज जिला अस्पताल भेजा ।संग्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अफरातफरी मंच गई करीब एक पीडित के पीछे दर्जनों  लोग इकट्ठा होकर एक घायल पर कम्प्रेस कर रहे थे ।यहां पर पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुनील सिंह ,महेन्द्र सिंह एल आई सी ,कल्लू तिवारी , जगदेव सिंह दिनेश सिंह केदार सिंह सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद रही ।

🕔असद हुसैन/इसराक अहमद

12-09-2021-


अमेठी/संग्रामपुर के ग्रामसभा पुन्नपुर के कन्नपुर मे केश सिंह के निवास पर पानी का पीने का नल की फटी पाइप को बदल रहे थे ।पाइप लोहे की होने के कारण का वैलेन्स बिगड़ने...

Read Full Article
वाल्मीकि समाज के श्री कुणाल चौधरी को लोहिया वाहिनी का प्रदेश सचिव बनाए जाने पर अम्बेडकर शिक्षा सेवा संस्थान ने उनका स्वागत किया

वाल्मीकि समाज के श्री कुणाल चौधरी को लोहिया वाहिनी का प्रदेश सचिव बनाए जाने पर अम्बेडकर शिक्षा सेवा संस्थान ने उनका स्वागत किया 675

👤12-09-2021-

दिनांक 11 सितंबर 2021 को अम्बेडकर शिक्षा सेवा संस्थान ने राधा कृष्णा गेस्ट हाउस पार्क रोड लखनऊ में समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव बनाए जाने पर श्री कुणाल चौधरी जी का भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक श्री विजय वाल्मीकि जी व श्री उमेश वाल्मीकि जी प्रदेश सचिव के अगुवाई में स्वागत कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ वाल्मीकि जी, सुनील कुमार SK, प्रमोद हंस दिनेश वाल्मीकि संजय BLTC, धीरज सूर्यवंशी, दीपू वाल्मीकि उस पंडित जी, नेहाल वैद्य, मुकुल नायब, पंकज चौधरी, रोहित चौधरी व संस्था के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे ।

🕔 सुमित कुमार

12-09-2021-


दिनांक 11 सितंबर 2021 को अम्बेडकर शिक्षा सेवा संस्थान ने राधा कृष्णा गेस्ट हाउस पार्क रोड लखनऊ में समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव बनाए जाने पर श्री...

Read Full Article
जिला जज अब्दुल शाहिद ने राष्ट्रीय लोक अदालत का किया शुभारम्भ

जिला जज अब्दुल शाहिद ने राष्ट्रीय लोक अदालत का किया शुभारम्भ973

👤12-09-2021-

आजादी का अमृत महोत्सव राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशन व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जनपद के विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पूरी तैयारियो के मध्य जनपद न्यायालय मे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया। दीवानी न्यायालय के सभागार में जनपद न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अब्दुल शाहिन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत को आयोजित किए जाने का उद्देश्य आमजन को शीघ्र, सुलभ व सक्षम न्याय दिलाने व न्याय शुल्क वापस प्राप्त कर आपसी भाई चारा बढ़ाना है। लोक अदालत के माध्यम से जटिल कार्यवाहियों व अन्य परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है। त्वरित, सस्ता व सुलभ न्याय प्रत्येक भारतीय नागरिक का मौलिक अधिकार है। उन्होंने उपस्थित न्यायाधीशों अधिवकताओं से कहा कि कानून की किताबों के साथ ही अन्य समाज से जुड़ी अन्य पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। क्योकि न्याय से जुड़ी समस्या/निस्तारण भी समाज से जुड़ी गतिविधियों से ही विषय आता है। वादी का न्याय शीघ्र से शीघ्र दिलानें मे न्यायिक नियमों/धारों के अनुसार दिलाना चाहिए। उन्होंने पैन की ताकत पर बल देते हुए कहा कि कलम तलवार से ज्यादा ताकतवर होती है। (pen is more mightier than sword) जिसका न्याय दिलाने की प्रक्रिया में अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए।
आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुमित कुमार द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में व्यापक स्तर पर बैंक से सम्बन्धित प्री-लिटिगेशन मामले, ई-चालान, बीमा, राजस्व, विद्युत, जल, सर्विस में वेतन एवं भत्ते, श्रम, मोटर दुर्घटना, उपभोक्ता विवाद, स्थाई लोक अदालत, सर्विस मैटर,वन अधिनियम, रेलवे क्लेम, आपदा क्षतिपूर्ति, अपील दाण्डिक, सिविल एवं प्रकीर्ण वाद, मूल वाद,  पारिवारिक मामले आदि सहित अन्य छोट-.मामलें राष्ट्रीय लोक अदालत से सम्बन्धित है।

🕔बलवंत कुमार

12-09-2021-


आजादी का अमृत महोत्सव राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशन व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जनपद के विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पूरी...

Read Full Article
डटा रहा अभ्यर्थियों का हुजूम

डटा रहा अभ्यर्थियों का हुजूम766

👤11-09-2021-
लखनऊ, राजधानी में शनिवार को भी 69000 शिक्षक भर्ती धरना  लगातार जारी रहा । प्रदर्शनकारियो ने आरक्षण व्यवस्था गलत तरीके से लागू करने का आरोप लगाते हुए ओबीसी और एसी अभ्यर्थियों का धरना लगातार 84 दिन से लगातार जारी है । ओबीसी एससी संगठित मोर्चा के बैनर तले धरना दे रहे।  प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया हैं कि ओबीसी और एसी वर्ग की करीब 20 हजार सीट दूसरे समुदाय के लोगों को दे दी गई है। इसकी वजह से वह लोग नौकरी से वंचित हैं। धरनाकारी  ओबीसी में 27 फीसदी और एससी में 21 फीसदी आरक्षण व्यवस्था लागू करने की मांग कर रहे हैं।
इस अन्दोलन में  पदाधिकारी विजय यादव ने आरोप लगाया है कि ओबीसी और एससी कोटे की सीट पर ठीक से चयन नहीं हुआ है। इसी कारण करीब 22 हजार सीट पर धांधली हुई है। इस दौरान 27 सितंबर तक मांग पूरी नहीं होने पर  धरनाकारी विधानसभा घेराव की चेतावनी दी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग की अनदेखी की वजह से भर्तियां नहीं हो पा रही हैं। हम बीते कई महीनों से मंत्री से मुख्यमंत्री तक को मांग पत्र दे चुके हैं।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-09-2021-

लखनऊ, राजधानी में शनिवार को भी 69000 शिक्षक भर्ती धरना  लगातार जारी रहा । प्रदर्शनकारियो ने आरक्षण व्यवस्था गलत तरीके से लागू करने का आरोप लगाते हुए ओबीसी और एसी अभ्यर्थियों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article