Back to homepage

Latest News

प्रशासनिक न्यायमूर्ति ने जिले के न्यायिक अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक

प्रशासनिक न्यायमूर्ति ने जिले के न्यायिक अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक142

👤02-09-2021-

बहराइच 02 सितम्बर। सिविल कोर्ट, बहराइच के मीटिंग हाल में बुधवार की शाम मा. प्रशासनिक न्यायमूर्ति जनपद बहराइच द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों के सम्बन्ध आहूत बैठक के दौरान समस्त न्यायिक अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि अधिकाधिक संख्या में वादों का निस्तारण कर वह आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को भव्य रूप से सफल बनायेंगे। मा. प्रशासनिक न्यायमूर्ति द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता के लिए न्यायिक अधिकारियों को प्रोत्साहित भी किया गया। 
इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच की सचिव द्वारा बताया गया कि  राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु बीते बुधवार को मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, गेंदघर बहराइच में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बहराइच के मा. पीठासीन अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पीठासीन अधिकारी द्वारा अधिवक्ताओं व बीमा कम्पनी के अधिकारीगण को निर्देशित किया गया है कि अधिकाधिक वादों को चिन्हित कर उनका निस्तारण आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में करा लिया जाये।
बैठक के दौरान मा. पीठासीन अधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि समस्त अधिवक्तागण एवं याचीगण इस बात का विशेष ध्यान रखे कि लोक अदालत में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड से बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों का किसी प्रकार से उल्लंघन न होने पाये। बैठक में मौजूद अधिवक्ताओं से राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में आ रही बाधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता के सम्बन्ध में सुझाव भी प्राप्त किये गये।

🕔मोहम्मद बिलाल

02-09-2021-


बहराइच 02 सितम्बर। सिविल कोर्ट, बहराइच के मीटिंग हाल में बुधवार की शाम मा. प्रशासनिक न्यायमूर्ति जनपद बहराइच द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त न्यायिक...

Read Full Article
राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 55 लाख 77 हज़ार

राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 55 लाख 77 हज़ार 302

👤02-09-2021-

बहराइच 02 अगस्त। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना अन्तर्गत प्रदेश के 521000 नवीन लाभार्थियों की स्वीकृति तथा पूर्व से पेंशन पा रहे 5577000 लाभार्थियों को वर्ष 2021-22 के प्रथम त्रैमास की पेंशन की धनराशि रू. 836.55 करोड़ का उत्तर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम में डी.बी.टी. के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में हस्तान्तरण किया गया। लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जनपद महराजगंज के प्रहलाद, हाथरस की श्रीमती शान्ती देवी, सोनभद्र की बसन्ती देवी, सुल्तानपुर के मनी राम, चित्रकूट के छोटे लाल इत्यादि से संवाद भी किया गया।
मा. मुख्यमंत्री ने पेंशन की धनराशि प्राप्त होने पर लाभार्थियों को बधाई एवं शुभाकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं का भी भरपूर लाभ उठाते हुए स्वस्थ एवं खुशहाल रहें। मा. मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों से यह भी जानकारी प्राप्त की कि उन्हें शासन की अन्य कल्याणकारी योजनाओं जैसे सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना, आवास, शौचालय एवं निःशुल्क खाद्यान्न वितरण योजना के तहत लाभा प्राप्त हो रहा है कि नहीं। इस सम्बन्ध में लाभार्थियों की ओर से सकारात्मक उत्तर प्राप्त हुए। राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों के खातों में पेंशन धनराशि के हस्तान्तरण, नवीन लाभार्थियों की स्वीकृति तथा लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के अवसर पर जिला सूचना विज्ञान केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, समाज कल्याण अधिकारी नलिन राज व जनपद के 20 वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थी मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

02-09-2021-


बहराइच 02 अगस्त। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना अन्तर्गत प्रदेश के 521000 नवीन लाभार्थियों की स्वीकृति तथा पूर्व से पेंशन पा रहे...

Read Full Article
एथलेटिक्स विजेता को पुर्व विधायक आनंद सेन ने किया सम्मानित

एथलेटिक्स विजेता को पुर्व विधायक आनंद सेन ने किया सम्मानित762

👤02-09-2021-

सोहावल अयोध्या उन्नाव में चल रही जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट अंडर 13 में जनपद अयोध्या के आर एल विद्या इंटर कॉलेज बरवा मसौधा की छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमें छात्रा अंकिता ने 400 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल एवं 800 मीटर की दौड़ में सिल्वर मेडल प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है बीकापुर विधानसभा के पूर्व विधायक आनंद सेन यादव ने शहीद भवन पर प्रतियोगिता में भाग लेने गई आर एल विद्या इंटर कॉलेज की छात्राओं अंकिता पुत्री राकेश वर्मा, मानसी पुत्री उदय राज, निधि पुत्री रामकिशन, कोमल पुत्री रामफेर एवं टीम के कोच रविंद्र कुमार को सम्मानित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाएं बहुत हैं लेकिन सरकार द्वारा कोई सुविधा ना होने की वजह से यह प्रतिभाएं सामने नहीं आ पा रही हैं बिना किसी उचित खेल सुविधा के जिस तरह छात्राओं ने उन्नाव में प्रदर्शन किया है यह हम सब के लिए गर्व की बात है टोक्यो ओलंपिक में भी भारत की बेटियों ने मेडल प्राप्त करके देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है भविष्य में सपा की सरकार बनने पर खेलकूद की सुविधाओं को और अधिक बढ़ावा दिया जाएगा।

🕔मोहम्मद फहीम संवाददाता

02-09-2021-


सोहावल अयोध्या उन्नाव में चल रही जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट अंडर 13 में जनपद अयोध्या के आर एल विद्या इंटर कॉलेज बरवा मसौधा की छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमें छात्रा...

Read Full Article
जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया का अयोध्या आगमन

जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया का अयोध्या आगमन 361

👤01-09-2021-

अयोध्या रामनगरी से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा के रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने जन संकल्प यात्रा की शुरूआत कर दी है।राजा भैया भी यूपी 2022 विधानसभा चुनाव के चुनावी मैदान में कमर कसकर उतर चुके हैं।प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है।इसी कड़ी में राजा भैया भी मंगलवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे।उन्होंने राम जन्मभूमि में रामलला व हनुमान गढ़ी का दर्शन कर अयोध्या से चुनावी शंखनाद किया हैं।कुंडा बेती राजभवन से आज राजा भैया के गाड़ियों के काफिले के साथ जन संकल्प यात्रा निकाली।जहां प्रतापगढ़ से लेकर रामनगरी अयोध्या में राजा भैया का श्री राणी सती मंदिर मोती नगर मसौधा पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुभाष सिंह, भाई मधुबन सिंह की अगुवाई में पार्टी के पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया।इस तरह उनका  अयोध्या में जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ।
-वही रामनगरी में दर्शन पूजन के बाद सर्किट हाउस में मीडिया से मुखतिब होते हुए राजा भैया ने कहा कि भगवान राम हमारे आराध्य है। हम सबके दिल मे है। चुनाव पर कहा कि प्रदेश में जहां से मजबूत सीटे होंगी वहीं से चुनाव लड़ेगे। जीतने के लिए चुनाव लड़ेंगे। अभी किसी पार्टी से गठबंधन की कोई बात नहीं।अयोध्या से मुख्यमंत्री द्वारा चुनाव लड़े जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेंगे। राजा भैया ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि जो किसान दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे है, वह किसान नहीं हैं।किसान तो खेतों में पसीना बहा रहा है।वही किसान है। वही राजा भैया ने कहा कि जनसत्ता दल का गठन नवंबर 2018 में हुआ था पूरे प्रदेश देश में कोविड की चपेट में आया। उस मंजर को आप सभी लोगों ने देखा। अब ईश्वर से कृपा से कोविड का असर समाप्त हो चुका।राजा भैया ने कहा कि अपने कार्यकर्ताओं से मिलने उनकी राय जानने और जनता का आशीर्वाद लेने के लिए पूरे प्रदेश में दौरे का आयोजन है।जिसका शुभारंभ भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लेकर आज से शुरू हुआ है।

🕔तुफैल अहमद

01-09-2021-


अयोध्या रामनगरी से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा के रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने जन संकल्प यात्रा की शुरूआत कर दी है।राजा भैया...

Read Full Article
झाडू लगाकर जताया विरोध

झाडू लगाकर जताया विरोध13

👤31-08-2021-
लखनऊ । मंगलवार को नियुक्ति की मांग को लेकर प्रशिक्षु दरोगाओं ने ईको गार्डेन में झाडू लगाकर विरोध जताया।
इतना ही नहीं प्रशिक्षु दरोगाओं ने प्रशिक्षण के दौरान मिली ट्रेनिंग का अभ्यास किया और मार्चपास्ट करके सरकार जल्द से जल्द देश सेवा का मौका दिये जाने की अपील की। प्रशिक्षु दरोगा बीते सात दिनों से ईको गार्डेन में धरना दे रहे हैं। प्रशिक्षु उपनिरीक्षक विजय कुमार यादव ने बताया कि दरोगा में भर्ती से पहले वह सीआईएसएफ में उपनिरीक्षक कार्य कर रहे थे। अब बीते 15 माह से बेरोजगार हैं। वह बताते हैं कि अगर उन्हें प्रशिक्षण के छह माह में ही वापस कर दिया जाता तो वह अपनी पुरानी नौकरी ज्वॉइन कर लेते। सरकार ने कोर्ट में जिस मामले को विचाराधीन होने के नाम पर उन्हें घर भेज दिया था। वह मामला ट्रेनिंग शुरू होने के पांच माह बाद ही सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था। हिमांशु त्रिपाठी व अरुण कुमार बताते हैं कि 2016 उप निरीक्षक भर्ती प्रक्रिया पांच वर्ष बात भी पूरी नहीं हो सकी है। विरोध स्वरूप एक तारीख से अब सभी प्रशिक्षु चना और भूजा बेचेंगे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

31-08-2021-
लखनऊ । मंगलवार को नियुक्ति की मांग को लेकर प्रशिक्षु दरोगाओं ने ईको गार्डेन में झाडू लगाकर विरोध जताया।
इतना ही नहीं प्रशिक्षु दरोगाओं ने प्रशिक्षण के दौरान मिली ट्रेनिंग...

Read Full Article
गौशाला में गौ को अर्पण किया 56 भोग

गौशाला में गौ को अर्पण किया 56 भोग738

👤31-08-2021-
उत्तर प्रदेश लखनऊ की संस्था लोक परमार्थ सेवा समिति ने चंद्रोदय मंदिर की गौशाला में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन दिन गौ माताओं को 56 भोग अर्पण कर युगल सरकार व गौ माता के चरणों में सबके भले की प्राथना के साथ साथ यह भी प्राथना की गई कि उत्तर प्रदेश सरकार गौ माता को राज्य माता का दर्जा प्रदान करे।
कार्यक्रम का प्रारंभ 30 अगस्त 2021 को श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन दिन शाम को 5 बजे सामूहिक हरिनाम कीर्तन हरे कृष्ण महामंत्र के साथ हुआ। सभी श्रद्धालु भक्त हरे कृष्ण महामंत्र करते हुए पूर्ण मस्ती के साथ नृत्य करते हुए कृष्ण भक्ति में झूम उठे। इसके बाद गौ पूजन का कार्य का हुआ। गौ माता को 56 भोग की सेवा लोक परमार्थ सेवा  समिति द्वारा की गई। गौ माताओं हेतु 56 भोग को तैयार करवाने वाले चंद्रोदय मंदिर से जुड़े विवेक कुमार ने बताया कि गौ माताओं भोग में जौ के लड्डू तिल के लड्डू गरी के लड्डू चुनी के लड्डू जवार के लड्डू बाजरा के लड्डू सहित कुल 12 प्रकार के लड्डू अश्वगंधा आलू का हलवा लौकी गुड टमाटर अमरूद केले रोटी गुड का सरबत  सुजी का हलवा सतावरी  पालक  हरा चारा सहित कुल 56 प्रकार भोग गौ माताओं को श्रद्धा भाव से अर्पित किया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

31-08-2021-
उत्तर प्रदेश लखनऊ की संस्था लोक परमार्थ सेवा समिति ने चंद्रोदय मंदिर की गौशाला में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन दिन गौ माताओं को 56 भोग अर्पण कर युगल सरकार व गौ माता के चरणों...

Read Full Article
अगले महीने 03 करोड़ से अधिक टीके लगाने का लक्ष्य-सहगल

अगले महीने 03 करोड़ से अधिक टीके लगाने का लक्ष्य-सहगल 913

👤31-08-2021-

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री के 3टी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट अभियान के साथ-साथ अभिनव प्रयोग करते हुए टीकाकरण से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को नियंत्रित करने में सफलता मिली है। इस अभिनव प्रयोग सेें कोरोना संक्रमण में कमी आयी है। उन्होंने बताया कि 3टी के कारण ही 30 अप्रैल, 2021 के एक्टिव मामले 3,10,783 से घटकर मात्र 256 हो गये है तथा 30 अप्रैल के प्रतिदिन कोविड केस 38 हजार से घटकर 19 हो गये है। प्रदेश में सक्रिय मामले कम होने पर भी कोविड-19 के टेस्ट करने की संख्या घटाई नहीं जा रही हैं। प्रदेश देश में 07 करोड़ 15 लाख से अधिक टेस्ट किये जा चुके है। कुछ दिन पूर्व एक दिन में 30 लाख टीके लगाये गये थे। उन्होंने बताया कि इस महीने लगभग 02 करोड़ टीके लगाये गये है। अगले महीने 03 करोड़ से अधिक टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस के माध्यम से सरकारी मशीनरी/निगरानी समितियों द्वारा उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ की जनसंख्या में से अब तक लगभग 17.24 करोड़ से अधिक लोगों से उनका हालचाल जाना गया है। उन्होंने बताया कि संक्रमण को आरम्भिक स्तर पर ही रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बेहतर प्रयास किये जा रहे है। इसके लिए लगातार टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड की तीसरी लहर की आशंका देखते हुए सभी जरूरी प्रयास यथाशीघ्र पूरी की जाए। मेडिकल कॉलेजों में पीडियाट्रिक आईसीयू/आइसोलेशन बेड 6600 से अधिक तैयार हो गये है। अब तक प्रस्तावित 554 ऑक्सीजन प्लांट में से 357 क्रियाशील हो चुके हैं। शेष निर्माणाधीन प्लांट शीघ्र क्रियाशील हो जायेंगे। उन्होेंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने फिरोजाबाद का दौरा कर वायरल बुखार से पीड़ित बच्चों के परिवारों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

31-08-2021-


लखनऊ: अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री के 3टी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट अभियान के साथ-साथ अभिनव प्रयोग करते हुए टीकाकरण से प्रदेश में कोरोना संक्रमण...

Read Full Article
वैक्शीनेशन कैम्प ने 476 लोगों ने कराया टीकाकरण

वैक्शीनेशन कैम्प ने 476 लोगों ने कराया टीकाकरण777

👤31-08-2021-
लखनऊ  यहियागंज व्यापार मंडल के तत्वाधान में वैक्शीनेशन कैंप का आयोजन नादान महल रोड स्थित सिद्घनाथ मंदिर में किया गया। वैक्शीनेशन कैंप में 476 लोगों ने वैक्शीनेशन कराया। यह जानकारी संगठन के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि संगठन के पदाधिकारियों की मांग पर कैम्प को दो दिन के और बढ़ाया गया है। अब 1 और 2 सितम्बर को भी वैक्शीनेशन कैम्प अपने निर्धारित समय से लगेगा। कैंप में मुख्य रूप से अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र, महामंत्री नीरज गुप्ता, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, युवा अध्यक्ष कुश मिश्रा, युवा वरिष्ठ महामंत्री समीर जैन, महामंत्री महेश प्रसाद गुप्ता, वैभव जैन, ललित सुमानी, संजय गुप्ता, नरेश कुमार, रोहित गुप्ता, ऋ तुराज रस्तोगी, मनु अग्रवाल, विभु अग्रवाल, सैरान अब्बास, नवीन मल्होत्रा, ऋ तुराज गुप्ता के साथ नागरिक सुरक्षा संगठन के सिपाही मुस्तैद रहे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

31-08-2021-
लखनऊ  यहियागंज व्यापार मंडल के तत्वाधान में वैक्शीनेशन कैंप का आयोजन नादान महल रोड स्थित सिद्घनाथ मंदिर में किया गया। वैक्शीनेशन कैंप में 476 लोगों ने वैक्शीनेशन कराया।...

Read Full Article
हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड ने मुख्य सचिव को भेंट किए 4800 हैण्ड सैनेटाइजर

हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड ने मुख्य सचिव को भेंट किए 4800 हैण्ड सैनेटाइजर414

👤31-08-2021-
लखनऊ। हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड ने सीएसआर फंड से 500 एमएल के 4800 हैण्ड सैनेटाइजर मुख्य सचिव को भेंट किए। इसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये है। हिन्दुस्तान यूनीलीवर के प्रतिनिधि राजीव सिंह ने सैनेटाइजर मुख्य सचिव के कार्यालय में भेंट की। इस अवसर पर मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड के उपस्थित प्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए सराहना की। इस अवसर पर हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड के राजीव सिंह एवं अन्य प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

31-08-2021-
लखनऊ। हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड ने सीएसआर फंड से 500 एमएल के 4800 हैण्ड सैनेटाइजर मुख्य सचिव को भेंट किए। इसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये है। हिन्दुस्तान यूनीलीवर के प्रतिनिधि...

Read Full Article
नीदरलैण्ड राजदूत के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने से मुलाकात की

नीदरलैण्ड राजदूत के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने से मुलाकात की400

👤31-08-2021-
लखनऊ।(आरएनएस ) नीदरलैण्ड के राजदूत मार्टेन वेन डेन बर्ग के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य सचिव आरके तिवारी से मुलाकात की।  इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश और नीदरलैण्ड के सहयोग से कई परियोजनाओं पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यूपी देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है तथा ईज आफ डुइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश दूसरा स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और नीदरलैण्ड के बीच व्यापार एवं निवेश की असीम संभावनायें हैं। प्रदेश निवेशकों को व्यापार के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराता है, जिसके कारण प्रदेश भारत में इंडस्ट्रियल हब की तरह विकसित हो रहा है। उन्होंने बताया कि देश में सबसे बड़ा शहरी तंत्र उत्तर प्रदेश में विकसित है तथा स्मार्ट एवं अमृत सिटी में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी उत्तर प्रदेश की है। मेट्रो रेल परियोजना को प्रदेश के विभिन्न शहरों में बहुत तेजी से विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में निवेश की असीम संभावनायें हैं। वेस्ट मैनेजमेंट क्षेत्र में पारस्परिक सहयोग से अच्छा कार्य किया जा रहा है।  इस अवसर पर मुख्य सचिव ने नीदरलैण्ड के प्रतिनिधियों को ओडीओपी के उत्पाद भी भेंट किये।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

31-08-2021-
लखनऊ।(आरएनएस ) नीदरलैण्ड के राजदूत मार्टेन वेन डेन बर्ग के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य सचिव आरके तिवारी से मुलाकात की।  इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article