Back to homepage

Latest News

बूथ स्तर तक कमेटी का गठन होगा - मोहम्मद वसीम जिला अध्यक्ष प्रसपा बहराइच

बूथ स्तर तक कमेटी का गठन होगा - मोहम्मद वसीम जिला अध्यक्ष प्रसपा बहराइच749

👤07-09-2021-

बहराइच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आज  मासिक बैठक की गई जिसमें पार्टी संगठन को मजबूत करने व बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए मंथन किया गया ।
इस बैठक में जिला अध्यक्ष मोहम्मद वसीम ने कहा बहराइच का कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहा है और पार्टी विधानसभा के चुनाव से पूर्व बूथ स्तर तक कमेटी का गठन करने का काम करेगा और जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी की सरकार के अंदर भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है इसके खिलाफ आगामी समय पर बहराइच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी जिला कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रदर्शन करेगी ।
इस बैठक में जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा साबित अली  राणा ने कहा कि इस सरकार में सबसे ज्यादा उत्पीड़न हुआ है ।और इस बैठक मे पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी नरेंद्र कुमार ने संगठन की मजबूती के लिए जोड़ दिया और क्षेत्र की जनसमस्याओं से जिला कार्यालय पर अवगत कराया ।इस बैठक में जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति ओम प्रकाश राव जी ने अपने विचारों को रखते हुए कहा इस सरकार मे  भ्रस्टाचार खूब मची हुई है । इस बैठक में मोहम्मद काशिफ को नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा के मनोनीत किया गया, मोहम्मद हुसैन को मटेरा विधानसभा महासचिव अल्पसंख्यक सभा मनोनीत किया गया। इस बैठक में शब्बीर अहमद ,इसरार अहमद, पंकज कुमार त्रिपाठी, नरेंद्र कुमार यादव ,ओम प्रकाश पासवान ,मौलाना मोहसिन रजा ,खुर्शीद अहमद,रेहमान अहमद शकील अहमद आदि उपस्थित थे।

🕔मोहम्मद बिलाल

07-09-2021-


बहराइच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आज  मासिक बैठक की गई जिसमें पार्टी संगठन को मजबूत करने व बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए मंथन किया गया ।
क्रिटिकल गैप्स योजनान्तर्गत कराये गये कार्यो का डीएम ने किया उद्घाटन

क्रिटिकल गैप्स योजनान्तर्गत कराये गये कार्यो का डीएम ने किया उद्घाटन815

👤07-09-2021-

बहराइच । जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के साथ विकास भवन परिसर में क्रिटिकल गैप्स योजनान्तर्गत कार्यदायी सस्था उ. प्र. सहकारी विधायन एवं शीतगृह संघ लि. पैक्सफेड देवीपाटन मण्डल द्वारा निर्माण कराये गये शेड, ग्लोसाइन बोर्ड, आरओ विथ फ्रीज़र की स्थापना तथा शौचालय के उच्चीकरण कार्य का उद्धघाटन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने पौध रोपण भी किया। उद्घाटन अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, अधिशाषी अभियन्ता पैक्सफेड दिलीप शुक्ल, सहायक अभियन्ता पैक्सफेड चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

07-09-2021-


बहराइच । जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के साथ विकास भवन परिसर में क्रिटिकल गैप्स योजनान्तर्गत कार्यदायी सस्था उ. प्र. सहकारी...

Read Full Article
जल की गुणवत्ता जांच हेतु प्रदान किया गया प्रशिक्षण

जल की गुणवत्ता जांच हेतु प्रदान किया गया प्रशिक्षण732

👤07-09-2021-

बहराइच । शासन के निर्देश के क्रम में जनपद वासियों को गुणवत्तायुक्त जल आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सोमवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में खण्ड विकास अधिकारियों, निकायों के अधिशाषी अधिकारियों के प्रतिनिधियों को जल परीक्षण का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसी प्रकार विकास खण्ड स्तर पर जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों की चयनित पांच महिलाओं व ग्राम प्रधानों को सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी के देख-रेख में जल परीक्षण का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण के लिए जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों व निकायों के प्रतिनिधियों को राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा उपलब्ध कराये गये फील्ड टेस्ट किट का वितरण भी किया गया। 
प्रशिक्षण के दौरान जल निगम के जल परीक्षण प्रयोगशाला के प्रभारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारियों, निकायों के अधिशाषी अधिकारियों के प्रतिनिधियों को जल परीक्षण के विधियों के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि गंद्लापन जल से छोटी आंत, बड़ी आंत, यकृत प्रभावित होने से आंत्र ज्वर, डेंगी, खुजली, हैजा, मेलरिआ, जल में पीएच (पोटेंसियल आफ हाइड्रोजनी) पाये जाने से छोटी आंत, बड़ी आंत, यकृत त्वचा, बाल प्रभावित होने से आंखों में जलन और त्वचा सम्बंधी रोग, जल की कठोरता से गुर्दा हड्ड़िया, रक्त प्रभावित होने के फलस्वरूप त्वचा, बालों और नाखूनों का शुष्क होना जैसे लक्षण पाये जाते है। 
इसके अलावा लौह युक्त जल से रक्त,तिल्ली व त्वचा प्रभावित होने से त्वचा की कोशिकाओं, त्वचा में तेल जमा होना, मुंहासे, पेट की समस्याएं, मतली और उल्टी आना, अर्सेनिक जल से रक्त, तंत्रिका तंत्र, रक्त कोशिका, लाल रक्त कोशिकाओं, परिसंचरण में गड़बड़ी, मस्तिष्क गुर्दा, यकृत प्रभावित होने से उल्टी, रक्त और परिसंचरण में गड़बड़ी, तंत्रिका तंत्र को नुकसान और अंततः मृत्यु, यकृत बड़ा होना, अंगों में झुनझुनी और सनसनी तथा फ्लोराइड युक्त जल से हड्ड़ियों, दांतो, जोड़ो की हानि और थाएरायड ग्रंथि प्रभावित होते है जिससे हड्ड़ियों/दांतो का भंगुर होना जैसे लक्षण पाये जाते है। 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानन्जय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार, आईएएस, नानपारा राम आसरे वर्मा, पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती, महसी एस.एन. त्रिपाठी, अधि. अभि जल निगम सौरभ सुमन सहित खण्ड विकास अधिकारी, निकायों के अधिकारियों के प्रतिनिधि व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

07-09-2021-


बहराइच । शासन के निर्देश के क्रम में जनपद वासियों को गुणवत्तायुक्त जल आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सोमवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी...

Read Full Article
एफजी गांधी कालेज के छात्र छात्राओं ने कानपुर यूनिवर्सिटी परीक्षाफल प्राप्त अंकों से संतुष्ट न होने पर युनिवर्सिटी विश्वविद्यालय के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे

एफजी गांधी कालेज के छात्र छात्राओं ने कानपुर यूनिवर्सिटी परीक्षाफल प्राप्त अंकों से संतुष्ट न होने पर युनिवर्सिटी विश्वविद्यालय के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे690

👤07-09-2021-

रायबरेली,एफजी कालेज के सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने कानपुर यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे हम आपको बता दें कि बीए तृतीय वर्ष के छात्र छात्राएं है।जो कि फिरोज गांधी कालेज में अध्यनरत है। छात्रों का कहना है।कि हमारी परीक्षा परिणाम कानपुर यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किया गया है। जिसमें हम छात्र पूरी तरह से असंतुष्ट हैं।हम लोग आज जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा गया। इससे पहले भी कई जनपदों में विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया आज वही जनपद रायबरेली में ए पी जी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने b.a. तृतीय परीक्षा परिणाम से संतुष्ट ना होने पर कानपुर यूनिवर्सिटी मुर्दाबाद के लगाए नारे छात्र छात्राओं के व्यक्तिगत प्रश्न पत्रों में 33% से कम अंक दिए गए हैं जिससे विद्यार्थी पूर्ण रूप से असंतुष्ट परीक्षाफल में निष्पक्ष रुप से जांच कराने की अपील की है और वही छात्र छात्राओं को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में असमर्थता प्रकट हो रही है। इस मौके पर रौनक कुमार, तुषार शर्मा, स्मृति सिंह, सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

🕔बलवंत कुमार

07-09-2021-


रायबरेली,एफजी कालेज के सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने कानपुर यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे हम आपको बता दें कि बीए तृतीय वर्ष...

Read Full Article
स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाउंड्री पर पड़ा कूड़े का ढेर

स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाउंड्री पर पड़ा कूड़े का ढेर319

👤07-09-2021-

रायबरेली।स्वच्छता अभियान पर केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार पानी की तरह पैसा बहा रही है। बावजूद इसके स्वच्छता कम गंदगी ज्यादा दिखाई पड़ रही है। सरकार की योजनाओं को अमली जामा पहनाने वाले  एसपी कार्यालयों के बाहर कूड़े का अंबार लगा हुआ है। कार्यालयों के बाहर बांउड्री वाल के पास  गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिसमे बड़े बड़े मच्छर पनप रहे हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास बनी बांउड्री वाल व आसपास के इलाकों से कूड़ा ला कर कर तिराहे पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है। प्रदेश में कोविड 19महामारी वा डेंगू जैसी बिमारी भयानक रूप ले रही है। जनपद के आला अधिकारी इस बात से बेखबर बैठे हुए हैं। लेकिन जहां पर रोज हजारों की संख्या में फरियादी अपनी फरियाद लेकर रोज आते हैं। कूड़ा का ढेर बांउड्री के पास लगने से वहां रोज आ  रहे  हैं।लोगों के लिए बीमारी का घर साबित हो रहा है।लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। यह हालत पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायबरेली का है। कार्यालय के पूरब तरफ गंदगी का अंबार लगा रहता है। बरसात में तो उधर से गुजरना मुश्किल हो जाता है। नगर पालिका जब मंडल के मुख्य स्थान पर ध्यान नही दे रहा है तो अन्य स्थानों का अंदाजा खुद ब खुद लगाया जा सकता है।

🕔बलवंत कुमार

07-09-2021-


रायबरेली।स्वच्छता अभियान पर केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार पानी की तरह पैसा बहा रही है। बावजूद इसके स्वच्छता कम गंदगी ज्यादा दिखाई पड़ रही है। सरकार की योजनाओं को...

Read Full Article
गौरी खालसा में कैंप लगाकर हुआ टीकाकरण

गौरी खालसा में कैंप लगाकर हुआ टीकाकरण104

👤06-09-2021-
शहजान अब्बास

हरदोई। शहरों के साथ-साथ गांवों में भी कोरोना टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। इसके चलते जूनियर हाईस्कूल गौरी खालसा में वैक्शीनेशन कैंप लगाया गया। शिविर में वैक्सीन की लगवाने आए लोगों ने दिल चस्पी के साथ टीका लगवाया। कैंप में हर वर्ग के 175 लोगों को टीका लगाया गया। टीकाकरण के लिए  स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र गौरी खालसा की टीम मौजूद रही। तपेश्वरी देवी एएनएम ने कहा कि वैक्सीन के लिए अब कोई रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं है। कैंप में आप अपना आधार कार्ड लेकर आएं और वहीं आपका रजिस्ट्रेशन होगा। वैक्सीन नि:शुल्क लगाई जा रही है और लोग ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगाकर कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में अपना योगदान दें। वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना नियमों का पालन करना होगा क्योंकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है और तीसरी लहर का खतरा भी मंडरा रहा है। लोग एक दूसरे से शारारिक दूरी बना कर रखे और हाथों को सेनिटाइजर से साफ करें।  कैंप में लोगों के लिए खास प्रबंध किया गया था। महिलाओं और बुजुर्गों के लिए अलग से वैक्सीन की व्यवस्था की हुई थी। इस टीकाकरण के मौके पर ग्राम प्रधान अजीम हैदर, शमशाद हैदर, नामे हैदर, अजादार, शरीफुल हसन, मोहम्मद आबिद, रियाज अब्बास (मोहम्मद), मो. मुशर्रफ, दरूदे, शहनवाज अब्बास, पंजतनी, शहनूर अब्बास, शजर अब्बास, मेंहदी हसन, चांद बाबू, राम चन्द्र, राम प्रसाद, बउआ, कैलाश, नन्हे लाल आदि लोग मौजूद रहे।  

🕔शहजान अब्बास नकवी

06-09-2021-

शहजान अब्बास

हरदोई। शहरों के साथ-साथ गांवों में भी कोरोना टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। इसके चलते जूनियर हाईस्कूल गौरी खालसा में वैक्शीनेशन...

Read Full Article
महगांई के विरोध में  कांग्रेस नेता राजू पण्डित का अनोखा प्रदर्शन

महगांई के विरोध में कांग्रेस नेता राजू पण्डित का अनोखा प्रदर्शन759

👤05-09-2021-

अमेठी/कांग्रेस नेता राजू पंडित ने अमेठी सांसद के 13 रूपए किलो चीनी का वादा याद दिलाते हुए ग्रामीणो को बेची 13 रूपए किलो चीनी गौरीगंज विधानसभा के रामगंज बाजार में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्टाल लगाकर बेची चीनी।आज अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी जी के द्वारा अमेठी की जनता से किए गए झूठे वादे को याद दिलाने के लिए 13 रुपये किलो चीनी का वितरण गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक शाहगढ़ के रामगंज बाजार में किया गया जनता ने बढ़ चढ़कर 13 रुपये किलो चीनी खरीदने के लिए लंबी लाइन लगाई और अमेठी सांसद के द्वारा किए गए झूठे वादे के खिलाफ अपना आक्रोश दिखाया।

🕔असद हुसैन/इसराक अहमद

05-09-2021-


अमेठी/कांग्रेस नेता राजू पंडित ने अमेठी सांसद के 13 रूपए किलो चीनी का वादा याद दिलाते हुए ग्रामीणो को बेची 13 रूपए किलो चीनी गौरीगंज विधानसभा के रामगंज बाजार में कांग्रेस...

Read Full Article
गोविंदाचार्य ने मोदी-योगी के गाये गुड़गान, फिर से बनेगी सरकार

गोविंदाचार्य ने मोदी-योगी के गाये गुड़गान, फिर से बनेगी सरकार953

👤05-09-2021-


मथुरा। अपनी बेबाक कार्यशैली के चलते लम्बे समय तक भाजपा से अलग-अलग पड़े पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री गोविंदाचार्य के सुर बदल गए हैं उनका कहना है कि आगामी चुनावों में एक बार फिर योगी और मोदी की सरकार की वापसी होगी। 7 साल से भाजपा की केंद्र में सरकार बनने के बाद अलग-थलग पड़े पूर्व पार्टी नेता गोविंदाचार्य 18 दिन के लिए निकाली जा रही अपनी यमुना दर्शन यात्रा कार्यक्रम में मथुरा वृंदावन आए हैं।
इस दौरान उन्होंने एक विशेष भेंट में कहा कि मैं मानता हूं सामाजिक और सांस्कृतिक विषयों के बारे में दोनों सरकारें केंद्र और राज्य की सफल रही हैं । अच्छी मेहनत भी हो रही है परिश्रम और पहल ये मोदी और योगी दोनों के स्वभाव में है। सामाजिक और आर्थिक विषयों के बारे में अभी बहुत कुछ अपेक्षा है हम तो अभी भी अपेक्षा करते हैं कि अगर अभिनव और निर्मल देश कि नदियां हो सकती है तो नरेंद्र मोदी उसके लिए सक्षम हैं और जनता को भरोसा भी है इसलिए हम चाहेंगे मोदी जी इस दिशा में सक्रिय पहल और हस्तक्षेप करें इसमें सभी नदियां उनका प्राकृतिक प्रवाह उनकी निर्मलता वापस आ सके जैसा कई वर्ष पहले हुआ करता था।
यूपी में होने वाले चुनाव में योगी सरकार की वापसी पर उन्होंने कहा कि इसका मुझे आकलन नहीं है फिर भी मैं अंदाज से कह सकता हूं की वापसी हो जाएगी। महंगाई के सवाल पर उनका मानना है कि अब ऐसी टेक्नोलॉजी होनी चाहिए जिसमें मैनपॉवर रिप्लेसमेंट हो और दूसरा कुछ और नए प्रयोग करने की जरूरत है जैसे पेट्रोलियम और बाकी पर लाखों करोड़ खर्च हो रहे हैं तो उस पर थोड़ा सुधार किया जाये इलेक्ट्रिक कार ऑटो दुपहिया वाहन चलें जिससे काफी बचत होगी क्योंकि पेट्रोलियम पदार्थो की 80 फ़ीसदी खपत दो पहिया और तीन पहिया में होती है। इलेक्ट्रिक के साथ सोलर एनर्जी वाहनों को प्रयोग में लाया जाए तो 2 लाख करोड़ रूपया प्रति वर्ष मुनाफा है इसमें और बढ़ोतरी होगी।
अपनी यमुना दर्शन यात्रा के बारे चिंतक गोविंदाचार्य ने बताया की 28 अगस्त से यमुनोत्री से शुरुआत होनी थी लेकिन वहां पर भूस्खलन और सड़क बह जाने के परिणाम स्वरूप यात्रा की शुरुआत विकास नगर में यमुना मंदिर पूजन से शुरू हुई और 18 दिन की यात्रा का 15 तारीख को प्रयागराज में समापन होगा।
ज्ञात रहे कि गोविंदाचार्य ने ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एड से सिटी हॉस्पिटल में जाकर मिले और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ महामंडलेश्वर डॉ अवशेषानंद महाराज एवं डॉ. प्रहलाद सिंह भी थे।

🕔परवेज़ अहमद

05-09-2021-



मथुरा। अपनी बेबाक कार्यशैली के चलते लम्बे समय तक भाजपा से अलग-अलग पड़े पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री गोविंदाचार्य के सुर बदल गए हैं उनका कहना है कि आगामी...

Read Full Article
शहरवासियों को मिला उच्च चिकित्सकीय सुविधा युक्त हॉस्पिटल

शहरवासियों को मिला उच्च चिकित्सकीय सुविधा युक्त हॉस्पिटल233

👤05-09-2021-

उद्घाटन मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण व महामंडलेश्वर योगी नवल गिरी  महाराज ने फीता काट कर किया।

मथुरा। शहर के दरेसी रोड डीगगेट क्षेत्र में  मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल" का उदघाटन पशुधन व दुग्ध विकास एवं मत्स्य पालन विभाग मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण व महामंडलेश्वर योगी नवल गिरी जी महाराज के कर कमलों से हुआ, इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि शहर के मध्य उच्च चिकित्सकीय सुविधा से युक्त हॉस्पिटल से जनसामान्य लाभान्वित होगा, महामंडलेश्वर योगी नवल गिरी जी ने अपने आशीर्वचन में हॉस्पिटल की उत्तरोत्तर उन्नति की कामना की, हॉस्पिटल संचालक द्वारा डॉक्टर सौरभ सिंह तल्यान(शिशु रोग विशेषज्ञ)व डॉक्टर विवेक चांडक (हड्डी रोग विशेषज्ञ), ने बताया कि उनके द्वारा इस हॉस्पिटल में सभी प्रकार के रोगों की चिकित्सा विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के साथ कम व्यय पर की जायेगी ताकि सामान्य जन को उचित कीमत पर बेहतर उपचार मिल सके, उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में आईसीयू, एनआईसीयू भर्ती की सुविधा, प्राईवेट वार्ड, जनरल वार्ड, पैथोलॉजी, डिजिटल एक्सरे, सी-आर्म एवं दूरबीन द्वारा टूटी हड्डी का ऑपरेशन, ट्रोमा एवं जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी, नार्मल/सिजेरियन डिलीवरी, आंखों की जांच, उपचार व ऑपरेशन, बच्चों का उपचार व टीकाकरण, नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञ,त्वचा रोग विशेषज्ञ,सभी प्रकार की सर्जरी की सुविधा एवं इमरजेंसी सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी तथा सभी रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम हर समय उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री सरदार सिंह, पूर्व विधायक कुशलपाल सिंह, फतह सिंह चौधरी पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता(फौजदारी) , समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष तनवीर अहमद एडवोकेट, कायम कुरैशी, प्रमुख उद्योगपति व समाजसेवी सतीशचन्द्र अग्रवाल ब्रजवासी, पवन चतुर्वेदी , मो० हाजी इकबाल (मंडी अध्यक्ष),  जितेन्द्र चौधरी (मंडी उपाध्यक्ष), गौरव सिंह (एडवोकेट),हिमांशु तल्यान (एडवोकेट),संजय रुहेला,बिट्टू रावत व विभिन्न गणमान्य लोग व चिकित्सकगण उपस्थित रहे...

🕔परवेज़ अहमद

05-09-2021-


उद्घाटन मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण व महामंडलेश्वर योगी नवल गिरी  महाराज ने फीता काट कर किया।

मथुरा। शहर के दरेसी रोड डीगगेट क्षेत्र में  मल्टीस्पेशलिटी...

Read Full Article
मिशन शक्ति फेज-III/एण्टी रोमियो जागरुकता अभियान

मिशन शक्ति फेज-III/एण्टी रोमियो जागरुकता अभियान753

👤05-09-2021-
 पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्री श्लोक कुमार के निर्देशन में “मिशन शक्ति फेज-III” अभियान के सम्बंध में बीट महिला आरक्षियों द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव, कस्बों एवं सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित मिशन शक्ति कक्ष पर महिलाओं/ बालिकाओं की समस्याओं से अवगत होकर उनकी सुरक्षा आदि के संबंध में वार्ता की गयी तथा उन्हे उच्चाधिकारियों के नम्बर प्रदान किये गये व विभिन्न योजनाओं जैसे- (वूमेन पावर लाइन 1090), (महिला हेल्प लाइन 181), (एम्बुलेंस सेवा 108),(मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन 1076), (पुलिस आपातकालीन सेवा 112), (चाइल्ड हेल्पलाइन 1098), (स्वास्थ्य सेवा 102), (ऑन लाइन साइबर फ्राड हेल्प लाइन नं-155260) आदि नम्बरों के सम्बंध में जानकारी प्रदान की गयी । साथ ही जनपद के समस्त थानों की एन्टी रोमियों टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत बस अड्डा/सार्वजनिक स्थानों/प्रमुख चौराहों/ कस्बों/प्रमुख बाजारों/ मन्दिर/ शिवालयों/स्कूलों आदि के आस-पास गश्त करते हुए संघन चेकिंग की गयी । इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़कों/शोहदों की चेकिंग की गयी ।

🕔 बलवंत कुमार

05-09-2021-

 पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्री श्लोक कुमार के निर्देशन में “मिशन शक्ति फेज-III” अभियान के सम्बंध में बीट महिला आरक्षियों द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव, कस्बों एवं...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article