Back to homepage

Latest News

एच एस डी पब्लिक स्कूल अएला में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

एच एस डी पब्लिक स्कूल अएला में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ 339

👤09-08-2021-
   आगरा। एच एस डी पब्लिक स्कूल अएला में युवाओं की टीम द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें युवा वर्ग के लोगों ने पहल कर ग्राम अएला में हाईस्कूल व इण्टर के छात्रों सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छत्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में आयोजन कर्ता पुष्पेन्द्र सिंह,अन्नू ,लल्लू,पंकज कुमार, सौरभ,आशू, छवी, एच के ठाकुर,आकाश,सनी,भोला, शिवम,जॉनसन आदि लोग मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

09-08-2021-

   आगरा। एच एस डी पब्लिक स्कूल अएला में युवाओं की टीम द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें युवा वर्ग के लोगों ने पहल कर ग्राम अएला में हाईस्कूल...

Read Full Article
तेज़ तर्रार आईपीएस विकास कुमार की आगरा एसपी सिटी पद का चार्ज सम्हाला

तेज़ तर्रार आईपीएस विकास कुमार की आगरा एसपी सिटी पद का चार्ज सम्हाला657

👤09-08-2021-
आगरा। बीते कुछ दिनों में बड़ी घटनाओं को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया है लेकिन पुलिस के जवाबी कार्यवाही भी काफी मज़बूत रही है आगरा पुलिस द्वारा बहुत जल्द इन घटनाओं का खुलासा कर दिया गया।आगरा के थाना एतमाद्दोला क्षेत्र में अपहरण के इरादे से की गई हत्या का आगरा एसपी सिटी ने विकास कुमार ने बहुत जल्द खुलासा कर दिया तेज़ तर्रार आईपीएस विकास कुमार की शुरुआती कार्यवाही काफी प्रभावशाली रही है।
थाना एतमाद्दोला क्षेत्र में एक सेल्स ऑफिसर संतोष की गुमशुदगी की रिपोट दर्ज हुई थी जिसपर तत्काल पुलिस ने संज्ञान लेते है हुए आगे की कार्यवाही की जिसमें सर्विलांस की मदद से पुलिस घटना को कारित करने वालों तक पहुंच गई। सुबह से ही पुलिस को जिन आरोपियों की तलाश में थी। उनकी आगरा शहर में मोजूदगी की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई जिसपर पुलिस के द्वारा तेज़ी से एक्शन लिया गया।
एक महिला जिसका नाम मोना है और इसका पति अजय दोनों को पुलिस द्वारा थाने पर लाया गया इन दोनों से पुलिस ने पूछताछ शुरू की जिसमें यह साफ हुआ कि मोना और उसका पति अजय पहले से संतोष को जानते थे। दो तारीख को संतोष मोना के घर आया था मोना के पति अजय ने पीछे से संतोष के सर पर रॉड नुमा हथियार से  प्रहार किया था। उस एक बार के प्रहार में ही संतोष की मृत्यु हो गई और उसके बाद इन दोनों ने शातिराना अंदाज में बॉडी को कंबल में लपेटकर ऑटो के माध्यम से कहीं फेंक दिया। आरोपी महिला की निशानदेही पर पुलिस ने बॉडी को बरामद कर लिया आगे की कार्यवाही पुलिस कर रही हैं। अग्रिम कार्यवाही कर महिला को न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड पर लिया गया है।

🕔विष्णु सिकरवार

09-08-2021-

आगरा। बीते कुछ दिनों में बड़ी घटनाओं को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया है लेकिन पुलिस के जवाबी कार्यवाही भी काफी मज़बूत रही है आगरा पुलिस द्वारा बहुत जल्द इन घटनाओं...

Read Full Article
कांग्रेस की विधानसभा स्तरीय पैदल मार्च चार विधानसभाओं में सम्पन्न

कांग्रेस की विधानसभा स्तरीय पैदल मार्च चार विधानसभाओं में सम्पन्न 484

👤09-08-2021-
बहराइच। आज दिनांक 9 अगस्त 2021 को अगस्त क्रांति के अवसर पर "भाजपा गद्दी छोड़ो" पैदल मार्च विधानसभा स्तर पर विधानसभा नानपारा, मटेरा, महसी व पयागपुर में संपन्न हुआ।
महसी विधानसभा में मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी ज्ञानेश शुक्ल जी रहे व अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष इं जय प्रकाश मिश्र "जे.पी" ने की।
विधानसभा नानपारा व मटेरा में मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष इं जय प्रकाश मिश्र "जे.पी" जी रहे।
पयागपुर विधानसभा में मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ज्ञानू रहे व अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष मुकुंद जी शुक्ल शेरा ने की।
चारों विधानसभाओं में भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महगांई, बेरोजगारी, गुंडाराज व भाजपा सरकार के खिलाफ जनसैलाब के साथ हुंकार भरी।
उक्त अवसर पर डॉ ए. एम सिद्दीकी, अली अकबर पप्पू, मुनऊ मिश्र, अलका महफूज, कमला सोनी, नूरी खान, आशा पाठक, विजय कुमार शर्मा, शेख जकरिया शेखू, हाजी महफूज, मिल्तुल रहमान, साबिर अली, मुस्तकीम सलमानी, हलीम अहमद, तारिक बेग, हमजा शाहिद, मो फरीद, दिवाकर पांडेय, राम समुझ यादव, श्रीराम एडवोकेट, विनय सिंह, दीपक त्रिवेदी, मनोज त्रिपाठी, महताब आलम, देवेंद्र श्रीवास्तव, सतीश सिंह, प्रेम सिंह, पांडु यादव, कृष्णकांत मिश्र, राम भजन त्रिवेदी, रवि कुमार, कुँवर साहब श्रीवास्तव, शिव कुमार रस्तोगी, इकबाल, ओमनाथ सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

09-08-2021-

बहराइच। आज दिनांक 9 अगस्त 2021 को अगस्त क्रांति के अवसर पर "भाजपा गद्दी छोड़ो" पैदल मार्च विधानसभा स्तर पर विधानसभा नानपारा, मटेरा, महसी व पयागपुर में संपन्न हुआ।
महसी...

Read Full Article
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान608

👤09-08-2021-

अमेठी जनपद के समस्त शहीद स्मारकों/स्थलों पर काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ के सुअवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। प्रातः 9:30 बजे विकासखंड गौरीगंज परिसर में स्थित शहीद स्मारक से नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड द्वारा निकाली गई प्रभातफेरी/तिरंगा यात्रा को मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी क्रम में विकासखंड गौरीगंज परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार व मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम गीत से की गई, कार्यक्रम में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/शहीदों के परिजनों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। इस दौरान विभिन्न विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा भेजी गई एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से लखनऊ में आयोजित महामहिम राज्यपाल महोदया व मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जन सामान्य को दिखाया गया। कार्यक्रम में वित्त एवं लेखाधिकारी आशुतोष मिश्र ने काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना के संबंध में जन सामान्य को विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश सिंह ने किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक वीके पांडे, उप जिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्य, जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार पांडे, परियोजना निदेशक आशुतोष दुबे, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक, अपर जिला सूचना अधिकारी शिव दर्शन यादव, खंड विकास अधिकारी गौरीगंज शशि कुमार तिवारी, जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र आराधना राजे सहित संबंधित अधिकारीगण, छात्र-छात्राएं एवं जनसामान्य मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

09-08-2021-


अमेठी जनपद के समस्त शहीद स्मारकों/स्थलों पर काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ के सुअवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। प्रातः 9:30 बजे विकासखंड...

Read Full Article
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम982

👤09-08-2021-
बहराइच 9 अगस्त 2021 को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर अंतर्गत सेनानी भवन प्रांगण मे स्थित त्रिमूर्तियों पर विधायक महसी, सदर व पयागपुर, जिलाधिकारी बहराइच, पुलिस अधीक्षक बहराइच सुजाता सिंह, महामंडलेश्वर रवि गिरि जी महाराज द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, प्रतिसार निरीक्षक और अन्य गणमान्य/संभ्रांत लोगों की उपस्थिति में माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया तथा संबोधित किया गया। पुलिस गार्द द्वारा सलामी दी गई तथा राष्ट्रधुन बजाई गई। 
इस पूरे कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 का लाइव प्रसारण भी हुआ तथा बच्चों के प्रोग्राम व महिला रिक्रूट आरक्षी गणों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति की गई।

🕔मोहम्मद बिलाल

09-08-2021-

बहराइच 9 अगस्त 2021 को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर अंतर्गत सेनानी भवन प्रांगण मे स्थित त्रिमूर्तियों पर विधायक महसी, सदर व पयागपुर, जिलाधिकारी...

Read Full Article
हाईवे पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए दो अपराधी कब्जे से 7 तमंचे व कारतूस बरामद

हाईवे पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए दो अपराधी कब्जे से 7 तमंचे व कारतूस बरामद660

👤08-08-2021-
मथुरा।थाना हाईवे पुलिस व एसओजी एवं सर्विलांस टीम द्वारा की गयी संयुक्त कार्यवाही में दो अवैध असलाह तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से  07 तमंचे व 40 कारतूस अलग अलग बोर बरामद।
  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे के नेतृत्व  में एसओजी टीम मथुरा व सर्विलांस सेल मथुरा व उ0नि0 ललित कुमार चौकी प्रभारी मण्डी थाना हाईवे द्वारा मय पुलिस बल के बीएसएनएल आफिस के पास ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा से मुखबिर खास की सूचना पर दो अवैध असलाह तस्कर -भूरा सिंह पुत्र रघुवीर सिंह नि0 गाँव मिर्जापुर थाना इगलास जिला अलीगढ ,-शिशुपाल सिंह पुत्र रघुवीर सिंह नि0 गाँव मिर्जापुर थाना इगलास जिला अलीगढ को गिरफ्तार किया गया पकडे गये दोनों तस्करों के कब्जे से 05 अदद तमंचा 315 बोर मय 20  जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो अदद तमंचा 32 बोर मय 20 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुए । उक्त तीनो अभियुक्तो के विरुद्ध थाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये । 
 अभि0 भूरा सिंह व अभियुक्त शिशुपाल सिंह दोनो सगे भाई हैं जो अवैध असलाह व कारतूस सप्लाई करने वालों से खरीदते हैं तथा खरीदे गये अवैध असलाहो की फोटो फेसबुक पर पोस्ट करते हैं जिससे खरीदने वाले ग्राहक मिलते हैं जिनसे फेसबुक मेसेन्जर एप के माध्यम से बात करके ये लोग अवैध असलाह व कारतूस अपने ग्राहको को बेचते हैं व मुनाफा कमाते हैं ।

🕔 परवेज़ अहमद

08-08-2021-

मथुरा।थाना हाईवे पुलिस व एसओजी एवं सर्विलांस टीम द्वारा की गयी संयुक्त कार्यवाही में दो अवैध असलाह तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से  07 तमंचे व 40 कारतूस अलग अलग बोर बरामद।
दो श्रद्धालु युवक यमुना में डूबे, एक की बची जान दूसरे की तलाश जारी

दो श्रद्धालु युवक यमुना में डूबे, एक की बची जान दूसरे की तलाश जारी313

👤08-08-2021-

वृंदावन। रविवार को चामुण्डा घाट पर दो श्रद्धालु युवक यमुना स्नान के दौरान गहरे पानी में डूब गए। इनमें से गोताखोरों ने एक को यमुना से बाहर निकालकर बचा लिया जबकि दूसरे की तलाश जारी है। दोनों युवक अलीगढ़ से वृंदावन की परिक्रमा करने के लिए आए थे।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह अलीगढ़ निवासी गौरीशंकर पुत्र सुरेशचन्द्र और उसका साथी अंकित पुत्र संजय हरियाली अमावस्या पर वृंदावन की परिक्रमा करने के लिए आए थे। परिक्रमा करने के से पहले वह यमुना के चामुण्डा घाट पर स्नान करने लगे। यमुना में तेज बहाव के कारण दोनों गहरे पानी में डूब गए। तभी डूब रहे अंकित के हाथ में झांड़ी आ गई और वह काफी मशक्कत के बाद यमुना किनारे आ लगा। लेकिन उसका साथी गौरीशंकर गहरे पानी में डूब गया। मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से यमुना में उसकी तलाश में जुटी है।

🕔परवेज़ अहमद

08-08-2021-


वृंदावन। रविवार को चामुण्डा घाट पर दो श्रद्धालु युवक यमुना स्नान के दौरान गहरे पानी में डूब गए। इनमें से गोताखोरों ने एक को यमुना से बाहर निकालकर बचा लिया जबकि दूसरे...

Read Full Article
पिछले वर्ष की भांति ही इस बार मोहर्रम का पर्व मनेगा - एसडीएम

पिछले वर्ष की भांति ही इस बार मोहर्रम का पर्व मनेगा - एसडीएम244

👤08-08-2021-

रुदौली। अयोध्या - आगामी मोहर्रम पर्व पिछले साल की भांति ही मनाया जायेगा। जब तक कोई नया शासनादेश नहीं आयेगा इस बार भी वही नियम लागू रहेगा।इस बार भी डेढ़ फिट की ताजिया रखी जायेगी।ताजियों को प्रातः तड़के दफन कर दिया जायेगा।उक्त विचार उपजिलाधिकारी रूदौली विपिन सिंह ने मवई थाने में मोहर्रम पर्व पर आयोजित पीस कमेटी की बैठक में व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि पुराना नियम तथा प्रोटो काल इस बार भी निभाना है।
सीओ रूदौली रितेश कुमार सिंह ने कहा कि कही कोई विवाद या समस्या हो तो बताएं। कोरोना वायरस के कारण कितनी जटिल स्थित बन गयी थी।जब तक कोई कंट्रोल न हो तब तक स्थायी रूप से कोई जुलूस या गेदरिंग नही करना है।जैसे स्थितियां सामान्य हो जाएगी वैसे पुरानी परम्पराओं के तहत पुनः त्यौहार मनाया जाने लगेगा।उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर तमाम तरह की बेबुनियाद बाते वायरल की जाती है।सोशल मीडिया पर गलत सामाजिक विद्वेष फैलाया जाता है ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर कोतवाल मवई विश्वनाथ यादव,एसएसआई राम चेत यादव,उपनिरीक्षक अशोक कुमार, सैदपुर चौकी प्रभारी  विनय यादव,उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह,सुजीत मौर्या,ग्राम प्रधान कुशहरी पिंटू वर्मा,विक्रमा यादव, कमलेश वर्मा, मोहम्मद अहमद,तकमील अहमद, ग्राम प्रधान राम बरन, इरफान खाँ, मुजतबा खाँ,हरिश्चंद यादव,परमानन्द शुक्ला आदि लोग उपस्थित थे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-08-2021-


रुदौली। अयोध्या - आगामी मोहर्रम पर्व पिछले साल की भांति ही मनाया जायेगा। जब तक कोई नया शासनादेश नहीं आयेगा इस बार भी वही नियम लागू रहेगा।इस बार भी डेढ़ फिट की ताजिया...

Read Full Article
नगर पंचायत डलमऊ में ट्रक की टक्कर से चौराहा एवं स्ट्रीट लाइटें हुई चकनाचूर

नगर पंचायत डलमऊ में ट्रक की टक्कर से चौराहा एवं स्ट्रीट लाइटें हुई चकनाचूर681

👤08-08-2021-
शनिवार देर रात लगभग 11 बजे एक अनियंत्रित ट्रक मुराई बाग चौराहे पर बने चबूतरे से टकरा गया जिससे चबूतरा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और जिसमें नगर पंचायत द्वारा लगाई गई लगभग ढाई लाख के स्ट्रीट लाइटें गिरकर टूट गई मौके पर पहुंची पुलिस ने लोडर एवं उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया डलमऊ नगर पंचायत के
मुराई बाग मुख्य चौराहे पर बने चबूतरे से शनिवार देर रात एक अनियंत्रित ट्रक चबूतरे से टकरा गया जिससे मुख्य चौराहे पर बने चबूतरा पूरी तरह चकनाचूर हो गया चबूतरे के मध्य लगे स्ट्रीट लाइटें एवं पोल ट्रक की जोरदार टक्कर से गिरकर टूट गया प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो एक तेज रफ्तार ट्रक रात करीब 11 बजे मुख्य चौराहे पर बने चबूतरे जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी की चौराहे के आसपास बने घरों में रहने वाले लोग निकल कर बाहर आ गए और देखा कि एक ट्रक चबूतरे से टकरा गया जिससे चबूतरे के मध्य लगा स्टील पोल जमीन पर गिर पड़ी और उसमें जल रही स्ट्रीट लाइटें बुझ गई और चौराहे पर अंधेरा छा गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक एवं उसके ड्राइवर को पकड़ लिया और ट्रक को स्थानीय चौकी पर खड़ा करा लिया गया है डलमऊ कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि शराब के नशे में धुत ट्रक ड्राइवर मुख्य चौराहे पर बने चबूतरे से आकर टकरा गया था जिससे चबूतरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है

🕔बलवंत कुमार

08-08-2021-

शनिवार देर रात लगभग 11 बजे एक अनियंत्रित ट्रक मुराई बाग चौराहे पर बने चबूतरे से टकरा गया जिससे चबूतरा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और जिसमें नगर पंचायत द्वारा लगाई गई लगभग ढाई...

Read Full Article
युवजन सभा जिलाध्यक्ष ने धूमधाम से मनाया महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन

युवजन सभा जिलाध्यक्ष ने धूमधाम से मनाया महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन844

👤08-08-2021-
अमेठी- समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी का विधानसभा तिलोई के पूर्व व भावी प्रत्याशी जैनुल हसन तथा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष शमशाद खान जायसी ने धूमधाम से मनाया जन्मदिन। निवर्तमान जिला मीडिया मोहम्मद रहबर सिद्दीकी ने बताया कि समाजवादी पार्टी युवजन सभा जायस नगर पालिका में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शमशाद खान जायसी ने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी जन्मदिन मनाया साथ ही अबू आसिम आज़मी के स्वस्थ जीवन तथा लम्बी उम्र की दुआएं की। उपस्थित पदाधिकारियों ने एक दूसरे को बधाई दी व केक खिलाया वहीं जैनुल हसन ने प्रदेश अध्यक्ष को बधाई देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में सपा सरकार बनाने का संकल्प लिया। इस मौके नगर अध्यक्ष अमरोज अंसारी, ॠषी राज सोनकर, इसराईल गुज़र, इलियास गुज़र, गोविंद सोनकर, अरसद, नदीम गुज़र आदि मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

08-08-2021-

अमेठी- समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी का विधानसभा तिलोई के पूर्व व भावी प्रत्याशी जैनुल हसन तथा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष शमशाद खान जायसी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article