Back to homepage

Latest News

भाजपा नेता अतुल सिंह के द्वारा चौपाल लगाकर जनसमस्याएँ सुनने का कार्यक्रम निरन्तर जारी

भाजपा नेता अतुल सिंह के द्वारा चौपाल लगाकर जनसमस्याएँ सुनने का कार्यक्रम निरन्तर जारी648

👤10-08-2021-
रायबरेली,भाजपा नेता अतुल सिंह ने ऊंचाहार विधानसभा के गौरा ब्लॉक के मेलथुआ,पुराना पुरवा,घूरी,थुलरई,गौरा खसपरी आदि गांवों में नुक्कड़ सभा एवं चौपाल लगाकर मोदी एवं योगी सरकार की उपलब्धियां बताई एवं जनसमस्याएँ सुनी।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि मोदी सरकारगांव,गरीब,किसान,नौजवान सभी खुश हैं,गरीबों को पक्का मकान के साथ-साथ विद्युत कनेक्शन,गैस कनेक्शन,चिकित्सा के लिए आयुष्मान भारत कार्ड योजना का लाभ मिल रहा है।किसानों को किसान सम्मान निधि देकर मोदी जी ने सम्मानित करने का काम किया है।आज विश्व में भारत की अलग पहचान बनाने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश को मजबूत करने में लगी हैं,और उत्तर प्रदेश से भ्रष्टाचार पूरी तरह से खत्म करने की दिशा में काम कर रहे हैं योगी जी।श्री सिंह ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सबको वैक्सीन लगवाना बहुत जरुरी है।श्री सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनी और उसे पूरा करने का भरोसा दिलाया।श्री सिंह ने कहा कि ऊंचाहार विधानसभा को लोग चारागाह न समझें,यहां की जनता सिर्फ़ विकास चाहती है।जनता की सेवा करना हम सब का कर्तव्य है।इस अवसर पर प्रमुख रुप से भाजपा नेता डीएन पाठक,मंडल अध्यक्ष अनुराग मिश्रा,युवा नेता कलराज़ मिश्रा,हरिकेश सिंह,कोकिला सिंह,प्रधान अखिलेश यादव,प्रधान रामशंकर,प्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम यादव,प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार,प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप कुमार

🕔बलवंत कुमार

10-08-2021-

रायबरेली,भाजपा नेता अतुल सिंह ने ऊंचाहार विधानसभा के गौरा ब्लॉक के मेलथुआ,पुराना पुरवा,घूरी,थुलरई,गौरा खसपरी आदि गांवों में नुक्कड़ सभा एवं चौपाल लगाकर मोदी एवं योगी...

Read Full Article
रेलवे स्टेशन के अंडर ग्राउंड पास में जलभराव से  ग्रामीण परेशान

रेलवे स्टेशन के अंडर ग्राउंड पास में जलभराव से ग्रामीण परेशान199

👤10-08-2021-

जनपद रायबरेली डलमऊ के बरारा बुजुर्ग रेलवे स्टेशन के अंडर ग्राउंड पास में जलभराव के कारण आने जाने में भरी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है बारिश के पानी के अंदर से आने जाने भी पानी में हील कर जाना पड़ रहा है गांव को ही लोगो को नही बल्कि वहा से आने जाने वाले राहगीरों को भी भरी दिक्कत का सामना करना पड़ा है सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं और छोटे बच्चो को को रही है ग्रामीणों ने बताया कि जलभराव की सूचना आला अधिकारियों को भी दी गई है लेकिन इसकी सुनवाई नही हुई कुछ लोग तो जलभराव के कारण ऊपर से ही आना जाना शुरू कर दिया है ऐसे में देखने वाली बात यह है की खबर छपने में बाद जलभराव की समस्या से राहगीरों वा ग्रामीणों को निजात मिल पाती है या फिर इसी तरह जूझना पड़ेगा आपको बताते चलें जनपद रायबरेली डलमऊ के बरारा बुजुर्ग का है लोगो में अक्रोस देखने को मिला

🕔दानिश

10-08-2021-


जनपद रायबरेली डलमऊ के बरारा बुजुर्ग रेलवे स्टेशन के अंडर ग्राउंड पास में जलभराव के कारण आने जाने में भरी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है बारिश के पानी के अंदर से...

Read Full Article
महामारी दूर करने के लिए शिव मंदिर में किया रुद्राभिषेक

महामारी दूर करने के लिए शिव मंदिर में किया रुद्राभिषेक903

👤10-08-2021-
सावन में देवाधिदेव भगवान शिव के पूजन की धूम पूरे जिले में है। पहले दिन की ही तरह तीसरे दिन भी भक्तों में भारी उत्साह रहा। देश से कोरोना वैश्विक महामारी दूर करने के लिए सावन के तीसरे सोमवार पर  समाजसेवी शशिभूषण द्विवेदी ने रालपुर स्थिति सौ वर्ष पुराने द्वारिकेश्वर महादेव मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर आदिदेव महादेव का बिल्वपत्र से श्रृंगार कर भस्म लगाया।आचार्य  के वैदिक मंत्रोचार के बीच भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए रुद्राभिषेक कर आरती उतारी। उन्होंने कहा कि सावन भगवान महादेव का प्रिय महीना होता है। इसमें उनको जल, बेल पत्र, पुष्प, दूध आदि चढ़ाकर प्रसन्न करना चाहिए। इससे जीवन के कष्ट दूर होते हैं। रोग, शोक नष्ट होता है। भगवान शिव सहज ही प्रसन्न होकर सबकुछ देने वाले हैं।इस सुअवसर पर प्रांजल द्विवेदी, अतुल बाजपेई सहित भक्तगण मौजूद रहे।

🕔 एजेंसी

10-08-2021-

सावन में देवाधिदेव भगवान शिव के पूजन की धूम पूरे जिले में है। पहले दिन की ही तरह तीसरे दिन भी भक्तों में भारी उत्साह रहा। देश से कोरोना वैश्विक महामारी दूर करने के लिए सावन...

Read Full Article
भाजयुमो के प्रदेश मंत्री दीपक पटेल का सोहवाल में हुआ स्वागत

भाजयुमो के प्रदेश मंत्री दीपक पटेल का सोहवाल में हुआ स्वागत56

👤10-08-2021-

सोहावल अयोध्या दीपक मल्ल पटेल को भाजयुमो का प्रदेश मंत्री बनाये जाने के बाद अयोध्या प्रथम आगमन पर सुरेन्द्र कोरी जी मण्डल उपाध्यक्ष की अगुवाई में सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ सोहावल तहसीन पुर टोलप्लाज़ा जोरदार स्वागत किया गया | इस मौके पर प्रदेश मंत्री ने 2022 के चुनाव में बीजेपी के 350 से अधिक सीटो पर जीतने की बात कही और युवा कार्यकर्ताओं से अपनी पूरी ऊर्जा के साथ चुनाव की तैयारी करने को कहा | इस मौके पर मण्डल उपाध्यक्ष आनंद वर्मा, युवा भाजपा नेता अनुभव पांडेय, समाजसेवी पटेल  पवन वर्मा, शुभम पटेल, अरविंद रावत, अमर चौधरी, मनीष कोरी, सन्तोष कोरी, शशि तिवारी, नवनीत मिश्रा, शिवम पांडेय, शास्वत पांडेय, बृजेश कोरी, पवन कोरी, राजनाथ कोरी आदि सेकड़ो कार्यकता मौजूद रहे |

🕔मोहम्मद फहीम संवाददाता

10-08-2021-


सोहावल अयोध्या दीपक मल्ल पटेल को भाजयुमो का प्रदेश मंत्री बनाये जाने के बाद अयोध्या प्रथम आगमन पर सुरेन्द्र कोरी जी मण्डल उपाध्यक्ष की अगुवाई में सैकड़ो कार्यकर्ताओं...

Read Full Article
नाबार्ड द्वारा निर्मित हाट बाजार में हो रही अनियमितताओं को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन

नाबार्ड द्वारा निर्मित हाट बाजार में हो रही अनियमितताओं को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन858

👤10-08-2021-

 बारुन-अयोध्या।नव भारतीय किसान संगठन के जिला कार्यालय कर्मडांडा पटखौली बाजार में किसानों ने कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा संचालन राजीव शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल शुक्ला व विशिष्ट अतिथि शुऐब राइन जिला अध्यक्ष बाराबंकी रहे। कार्यक्रम में कर्मडांडा में नाबार्ड द्वारा निर्माणाधीन बाजार हाट में हो रही अनियमितताओं समेत किसानों से जुड़ी अन्य समस्याओं को लेकर संगठन ने तहसीलदार मिल्कीपुर व खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर मनीष मौर्य को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल शुक्ला ने कहा कि मौजूदा सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है और किसान की समस्याओं के प्रति संवेदनशील नही है।जल्द ही कृषि कानूनों समेत विभिन्न मुद्दों के साथ लखनऊ में लाखों किसानों के साथ प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सभाराज मौर्य,अनीस फतेहपुरी, बाबू खान, बीपी सिंह, सेठी चौधरी,आफताब अंसारी, रामचंद्र मौर्य,उस्मान राइन, दानिश सिद्दीकी, जैद राइन, रामराज, परशुराम रावत प्रधान, रामानंद दुबे, दिलदार अली, महिला जिला उपाध्यक्ष चिंतामणि मिश्रा, देवी प्रसाद, देव प्रताप देवा, शिव पूजन मिश्रा आदि समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम संवाददाता

10-08-2021-


 बारुन-अयोध्या।नव भारतीय किसान संगठन के जिला कार्यालय कर्मडांडा पटखौली बाजार में किसानों ने कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिव...

Read Full Article
श्री पेट्रोल पंप का शुभारंभ विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया

श्री पेट्रोल पंप का शुभारंभ विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया223

👤10-08-2021-
अयोध्या देवकाली ओवर ब्रिज के पास साकेत पूरी कॉलोनी में श्री पेट्रोल पंप का शुभारंभ हुआ। भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड डीलर का  श्री पेट्रोल पंप का शुभारंभ अयोध्या विधानसभा के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने फीता काटकर किया। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता रहे व पेट्रोलियम  असोसिएशन  के अध्यक्ष राजेश सिंह व हीरो शो रूम के प्रबन्धक चंद्र प्रकाश गुप्ता व अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर श्री पेट्रोल पंप के प्रबंधक राजेश वर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर आये विधायक वेद प्रकाश गुप्ता का माल्यार्पण किया व राम जी की प्रतिमा दिया व पेट्रोलियम असोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह का भी माल्यर्पण व राम जी की प्रतिमा देकर स्वागत किया। श्री पट्रोल पंप के प्रबन्धक राजेश वर्मा ने बताया कि आज श्री पेट्रोल पंप का शुभारंभ विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने फीता काट कर किया।राजेश वर्मा ने कहा कि ये विधायक जी के प्रयास से परिक्रमा मार्ग पर ये पेट्रोल पंप खुला इसका मैं विधायक जी का आभार प्रकट करता हूँ।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

10-08-2021-

अयोध्या देवकाली ओवर ब्रिज के पास साकेत पूरी कॉलोनी में श्री पेट्रोल पंप का शुभारंभ हुआ। भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड डीलर का  श्री पेट्रोल पंप का शुभारंभ अयोध्या...

Read Full Article
खैराबाद डी0जे0 कालेज चुंगी पे पुलिस द्वारा चलाया गया विशेष चैकिंग अभियान

खैराबाद डी0जे0 कालेज चुंगी पे पुलिस द्वारा चलाया गया विशेष चैकिंग अभियान232

👤10-08-2021-
खैराबाद। यातायात निदेशालय द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुपालन व सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध आज खैराबाद के डी0जे0 कालेज चौराहें पर कार व मोटर साइकिल का चैकिंग अभियान चलाया गया आज देर शाम खैराबाद थानाध्यक्ष अम्बर सिंह जी व शेखसराय चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र बहादुर सिंह जी की मौजूदगी में कार व मोटरसाइकिल के चालान किये गए और नियमानुसार रोड पे कार व मोटरसाइकिल चलाने के निर्देश दिए गए तथा पुलिस के द्वारा संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गई मोटरसाइकिल पे तीन लोग या हैलमेट न होने पर चालान भी काटे गए।

🕔सरकार आलम

10-08-2021-

खैराबाद। यातायात निदेशालय द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुपालन व सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों...

Read Full Article
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया पुनः वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया पुनः वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन986

👤09-08-2021-

मेगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूरे उजागर गांव प्रधान राजेश बहादुर सिंह के निज निवास में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष के के दीक्षित जी ने मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पासन और दीप प्रज्वलन कर के वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई। शिविर में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने उत्साह दिखाया। सुबह शिविर शुरू होने से पहले ही टीकाकरण को लोगों की भीड़ जुटने लगी। कैंप के समापन तक लगभग 200 लोगों ने टीकाकरण करवाया। वैक्सीनेशन मेगा कैंप में अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने तथा इससे बचने के लिए जागरूक किया जा रहा था। नगर मंत्री अंश गुप्ता ने बताया कि हमारे कार्यकर्ता लगातार वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करते रहें है हम सभी को वैक्सीनेशन कराना चाहिए इससे डरने की जरूरत नहीं है । टीका लगवाने में लापरवाही न बरतें बल्कि इसे तत्काल लगवाएं क्योंकि कोरोना से बचाव के लिए टीका ही सुरक्षा कवच है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष केके दीक्षित, तहसील सह संयोजक ओमनी गुप्ता एवं विकास त्रिवेदी, नगर मंत्री अंश गुप्ता, नगर मीडिया कार्य संयोजक अंकित गुप्ता, नगर खेल संयोजक ज्योति, सूरज सोनी, आलोक सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

🕔बलवंत कुमार

09-08-2021-


मेगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूरे उजागर गांव प्रधान राजेश बहादुर सिंह के निज निवास में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। विद्यार्थी...

Read Full Article
कोटेदार के ऊपर फिर एक आरोप फिर लोग उतर आए सड़कों पर

कोटेदार के ऊपर फिर एक आरोप फिर लोग उतर आए सड़कों पर793

👤09-08-2021-
महराजगंज/रायबरेली: तहसील क्षेत्र के जमुरावां गांव में कोटेदार के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए और जमकर नारेबाजी की। लोगों का आरोप है कि, कोटेदार के यहां राशन लेने जाने पर उनके साथ अभद्रता करता है, और राशन देने में आनाकानी भी करता है। एक महिला ने अपनी शिकायत में कोटेदार पर अश्लील और अमर्यादित भाषा प्रयोग किए जाने का भी आरोप लगाया है, और 2 महिलाओं ने उपजिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर कोटेदार के आचरण की जांच कराने और कोटा निरस्त कर किसी शभ्य आदमी को कोटा दिए जाने की मांग की है।
    आपको बता दें कि, जमुरावां गांव का कोटा विगत काफी वर्षों से राजेंद्र कुमार त्रिपाठी नामक कोटेदार द्वारा संचालित किया जा रहा है। पिछले दो-तीन दिनों से गांव वाले कोटेदार के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं। प्रायः लोगों की शिकायत है कि, कोटेदार राशन लेने गए लोगों के साथ दुर्व्यवहार करता है, आज सैकड़ों ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान रोशन लाल और उनके प्रतिनिधि दीपू यादव की अगुवाई में गांव के मुख्य सड़क पर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की। बाद में तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी सविता यादव के कार्यालय में शिकायती पत्र देकर कोटेदार के खिलाफ जांच करवा कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
   मामले के पीछ जमरावां गांव की रहने वाली निर्मला पत्नी राममिलन ने अलग से शिकायती पत्र देकर कहां है कि, प्रार्थिनी अनुसूचित जाति की सदस्या है। आरोप है कि, कोटेदार जब उनसे मिलता है तो धमकी भरे लहजे में कहता है कि, साली पासिन तेरा वह हाल करूंगा कि, किसी को मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहोगी। भद्दी भद्दी गालियां देकर जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी करता है। 
    वही गांव के ही रहने वाले राम सुफल की पत्नी राजेश्वरी ने भी शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि, वह सुबह राशन लेने कोटेदार के पास गई तो कोटेदार ने बताया कि, राशन उसके घर पर है, वहीं चलें और राशन ले लें। जब वह उनके घर गई तो कोटेदार ने उसके भाई ग्राम प्रधान रोशन पासी को गालियां देते हुए पीड़िता को भी धमकाया कि, तुझे जान से मरवा दूंगा और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
   इन्होंने भी कोटेदार पर राशन डकारने तथा उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल शिकायती पत्र मिलने पर एसडीएम ने सक्षम अधिकारी द्वारा कोटेदार के विरुद्ध जांच कर रिपोर्ट मांगी है। यदि अधीनस्थों ने निष्पक्ष रिपोर्ट दे दी, तो यह पक्का तय है कि, कोटेदार के खिलाफ अधिकारी एक्शन जरूर लेंगे।
   उधर कोटेदार का नंबर लेकर उनसे भी बातचीत कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, तो उनका फोन आउट ऑफ कवरेज बता रहा था।

🕔 बलवंत कुमार

09-08-2021-

महराजगंज/रायबरेली: तहसील क्षेत्र के जमुरावां गांव में कोटेदार के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए और जमकर नारेबाजी की। लोगों का आरोप है कि, कोटेदार के यहां राशन लेने जाने पर...

Read Full Article
समाजवादी व्यापार सभा के तत्वाधान में व्यापारियों ने शहीद स्मारक पर चढ़ाये पुष्प

समाजवादी व्यापार सभा के तत्वाधान में व्यापारियों ने शहीद स्मारक पर चढ़ाये पुष्प73

👤09-08-2021-
समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी के नेतृत्व में व्यापारियों ने शहीद स्मारक मुंशीगंज में पुष्प चक्र व पुष्प अर्पित कर ज्ञात-अज्ञात शहीदों के प्रतिकृतज्ञता ज्ञापित की।  जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी ने कहा कि आज के दिन 9 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आन्दोलन चला था।  बाद में 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था।  सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओ.पी. यादव ने कहा कि शहीदों के नमन से राष्ट्रीय भावना मजबूत होती है।  7 जनवरी 1921 को किसान आन्दोलन में शहीद हुए किसानों की स्मृति में मुंशीगंज में शहीद स्मारक बनवाया गया है।  किसान आन्दोलन में जनपद के हजारों किसान मारे गये थे, सई नदी का पानी लाल हो गया था।  जनपद के के विभिन्न क्षेत्रों से किसान आये थे।  किसान आन्दोलन में जगतपुर थाना क्षेत्र के अकेले उड़वा ग्राम से 123 व्यक्ति 6 जनवरी 1921 को गिरिफ्तार हुए थे, जिसमें महिलाएँ व बच्चे शामिल थे।  जिला महामंत्री शत्रुघ्न पटेल ने कहा कि इस आन्दोलन में बद्री प्रसाद यादव, सद्धू प्रसाद यादव व दादी श्रीमती इन्दिरा यादव गिरिफ्तार हुई थी।  जिला उपाध्यक्ष अस्मित यादव ने कहा कि आज हम सब संकल्प लें कि अन्याय के विरूद्ध हर स्तर पर आवाज बुलन्द करेंगे।  नगर महामंत्री संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि इस आन्दोलन में ओ.पी. यादव के नाना महाबीर यादव घायल हुए थे।  इसी से प्रेरित होकर उनकी माँ उमराई यादव वानर सेना में शामिल होकर जेल गयी थी।  युवा नेता जितेन्द्र मौर्य ने कहा कि यह स्मारक हमें संघर्ष की प्रेरणा देता है।  

इस अवसर पर सुशील मौर्य, संजय पासी, पवन अग्रहरि, मो0 उजैर, पूर्व सभासद मो0 आसिफ, मो0 शाकिब कुरैशी, शबी हैदर, अफसर हुसैन शानू, नौशाद राईनी आदि लोग उपस्थित रहे।

🕔बलवंत कुमार

09-08-2021-

समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी के नेतृत्व में व्यापारियों ने शहीद स्मारक मुंशीगंज में पुष्प चक्र व पुष्प अर्पित कर ज्ञात-अज्ञात शहीदों के प्रतिकृतज्ञता...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article