Back to homepage

Latest News

अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा अमेठी जनपद के जगदीशपुर विधानसभा 184 का एक गाँव

अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा अमेठी जनपद के जगदीशपुर विधानसभा 184 का एक गाँव735

👤01-08-2021-
उत्तर प्रदेश सरकार सड़कों को लेकर भले ही संजीदा दिखाई पड़ रही हो सड़के गड्ढा मुक्त करने की बात करती हो लेकिन वास्तविकता इससे कोसों दूर है। जी हां हम बात कर रहे हैं वीवीआइपी जनपद अमेठी कि जहां की रहनुमाई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करती हैं इसके अतिरिक्त और भी कई चेहरे ऐसे हैं जो पहचान के मोहताज नहीं है ।ऐसे में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सुरेश पासी की 184 विधानसभा जगदीशपुर के तकिया गांव में नजारा ऐसा दिखाई पड़ रहा है। जिसको देखकर हर कोई सोचने को मजबूर हो जाएगा यह जो पानी भरा तालाब की तरह दिखाई पड़ रहा है। आपको बता दें कि वास्तव में तालाब नहीं सड़क है । ग्रामीण बताते हैं इसकी यह हालत पिछले 15 वर्षों से इसी तरह बनी हुई है । हमेशा इस में पानी भरा रहता है इसकी शिकायत ग्राम प्रधान, विधायक, प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस विभाग एवं अन्य अधिकारी गण के साथ जो भी आता है सभी से की जा चुकी है । लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं देता है। इसी पानी से होकर बच्चे बूढ़े मरीज सभी लोग गुजरने को मजबूर हैं । आप सोच सकते हैं कि जब उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री अपनी विधानसभा के रास्तों को दुरुस्त नहीं करवा पा रहे हैं। तो अन्य लोग उनसे क्या उम्मीद रखें ? जबकि ऐसे विधायक हैं जिनकी केंद्र और राज्य दोनों में सरकारी मौजूद हैं इसके बावजूद ग्रामीण दर-दर भटकने को मजबूर हैं।

🕔असद हुसैन

01-08-2021-

उत्तर प्रदेश सरकार सड़कों को लेकर भले ही संजीदा दिखाई पड़ रही हो सड़के गड्ढा मुक्त करने की बात करती हो लेकिन वास्तविकता इससे कोसों दूर है। जी हां हम बात कर रहे हैं वीवीआइपी...

Read Full Article
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ.प्र. की बैठक हुई संपन्न

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ.प्र. की बैठक हुई संपन्न910

👤01-08-2021-
जगदीशपुर, अमेठी। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ.प्र. की शाखा जनपद अमेठी द्वारा संचालित "जान है जहान है" बाळेश्वर जन सन्देश यात्रा जगदीशपुर पहुँची। जिसमें जनसंपर्क अभियान करते हुए माननीय राजेंद्र पांडेय "आदर्श" (गुरूजी) जिला अध्यक्ष अमेठी ने जगदीशपुर, शुकुलबाजार, मुसाफिरखाना आदि जगहों पर कोविड 19 के नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया। इसी क्रम में गुरुजी जगदीशपुर स्थिति लखनऊ जनहित जागरण के सह सम्पादकीय कार्यालय भी पहुंचे। वहाँ पहुंचकर समाचार पत्र के सह सम्पादक अदनान चौधरी से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाक़ात के दौरान उन्होंने तहसील इकाई मुसाफिरखाना, तिलोई व ब्लॉक इकाई जगदीशपुर, शुकुल बाज़ार के गठन पर व्यापक पर चर्चा भी की। इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष बाराबंकी राकेश गिरि, एस बी सिंह (जनसंदेश टाइम्स), मेराज खान (विधान केसरी), अंकित यादव (गौड़ की आवाज़,पहल टुडे), बिलाल अहमद (वायस ऑफ लखनऊ), अफसर अली (लखनऊ जनहित जागरण) व मोतीलाल मौर्य आदि उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन

01-08-2021-

जगदीशपुर, अमेठी। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ.प्र. की शाखा जनपद अमेठी द्वारा संचालित "जान है जहान है" बाळेश्वर जन सन्देश यात्रा जगदीशपुर पहुँची। जिसमें जनसंपर्क अभियान...

Read Full Article
भूमि पूजन व जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

भूमि पूजन व जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न577

👤01-08-2021-
भेलसर। अयोध्या- शिक्षा से बच्चों का भविष्य सम्भव है। पूरे भारत वर्ष में शिक्षा की अलख जगाने वाले लक्ष्य संरक्षक अमरपाल सिंह लोधी की अगुवाई में  महारानी वीरांगना अवंती बाई लोधी समिति संस्थान का निर्माण कार्य शारदा सहायक नहर डेहवा जसमड़ के समीप भूमि पूजन का कार्य सम्पन्न हुआ।जिसके मुख्य अतिथि अलीगढ़ लक्ष्य कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर अजीत सिंह लोधी व आदरणीया सुश्री लक्ष्मी राजपूत एडवोकेट हाईकोर्ट लखनऊ व उनकी पूरी लक्ष्य टीम द्वारा व लक्ष्य टीम अयोध्या की टीम की गरिमामई उपस्थिति में भव्य भवन निर्माण का कार्य भूमि पूजन करके शुरू किया गया। तत्पश्चात क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र के प्रधान, वीडीसी व जिला पंचायत सदस्यों का अंगवस्त्र व स्मृतिचिंह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके समिति अध्यक्ष अखिलेश लोधी, उपाध्यक्ष राम कैलाश लोधी लक्ष्य जिला अध्यक्ष म सिंह लोधी, उपाध्यक्ष  रामेश्वर राजपूत  संरक्षक बुधराम लोधी, विनय कुमार लोधी,पवन कुमार राजपूत,अजय कुमार राजपूत,सोनू राजपूत,रंजीत राजपूत ,राम भवन लोधी, रोहित राजपूत, हरिश्याम राजपूत,शिवशंकर राजपूत जिला पंचायत सदस्य राम नेवल लोधी ,ग्राम प्रधान  पप्पू लोधी,अनिल कुमार लोधी जी,अखिलेश लोधी आदि पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।

🕔फहीम अहमद/ संवाददाता

01-08-2021-

भेलसर। अयोध्या- शिक्षा से बच्चों का भविष्य सम्भव है। पूरे भारत वर्ष में शिक्षा की अलख जगाने वाले लक्ष्य संरक्षक अमरपाल सिंह लोधी की अगुवाई में  महारानी वीरांगना अवंती...

Read Full Article
आप्टा ने की कोचिंग सेंटर्स खोलने की मांग

आप्टा ने की कोचिंग सेंटर्स खोलने की मांग220

👤01-08-2021-

आगरा। कोचिंग सेंटर्स डेढ़ साल से बंद है। जिसकी वजह से कोचिंग संचालकों की  स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। वही सीबीएसई व अन्य बोर्ड ने  बोर्ड एग्जाम का सिलेबस भी जारी कर कर दिया है और सरकार प्रतियोगिता परीक्षा भी करा रही है। विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण हेतु कोचिंग सेंटर खुलवाने की मांग को लेकर रविवार को आप्टा ने शहीद स्मारक संजय प्लेस पर शिक्षा बचाओ के तहत सत्याग्रह किया।
शहर में ज्यादातर कोचिंग सेंटर्स किराए पर हैं। लंबे समय से कोचिंग सेंटर बंद होने से संचालकों की हालत बद से बदतर हो गई है और वहीं दूसरी तरफ बिल्डिंग का किराया ,बिजली का बिल व अन्य खर्चों की वजह से कोचिंग संचालक मानसिक तनाव से गुजर रहे। सरकार ने बोर्ड और प्रतियोगिताएं  परीक्षाएं कराने का ऐलान कर दिया है। इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर्स खुलना आवश्यक है। कोचिंग सेंटर को खुलवाने के लिए आगरा प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन के शिक्षकों ने शिक्षा बचाओ के तहत शहीद स्मारक संजय प्लेस पर सत्याग्रह किया।
आप्टा संस्थापक व संयोजक डॉ सुनील उपाध्याय ने बताया कि लंबे समय से कोचिंग सेंटर के बंद होने से संचालकों की हालत तो खराब हुई है वही विद्यार्थियों का भविष्य भी अंधकारमय होता चला जा रहा है। शिक्षा शिक्षक शिक्षार्थी और शिक्षालयों को बचाने के लिए सरकार को शिक्षण संस्थानों को खोल देना चाहिए। अध्यक्ष डॉ मोहित दीक्षित ने कहा की बोर्ड एग्जाम और प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर का खुला अति आवश्यक है।
उपस्थित रहे संस्थापक व संयोजक डॉ सुनील उपाध्याय अध्यक्ष डॉ मोहित दीक्षित, उमेश टिन्ना, संदीप जैन ,पवन धनवानी, वैभव बंसल ,हरीश चौधरी, सत्यवीर सिसोदिया, जयदीप पवार, अंकुर जैन ,अपूर्व बंसल, शैलेंद्र शर्मा ,अरविंद कटारा ,संतोष गुप्ता ,मुकेश मिरचंदानी, अनिल उपाध्याय, विपिन राजपूत ,रोहित दीक्षित, अश्विनी कुमार ,मोहित सिंह, संजय गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

01-08-2021-


आगरा। कोचिंग सेंटर्स डेढ़ साल से बंद है। जिसकी वजह से कोचिंग संचालकों की  स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। वही सीबीएसई व अन्य बोर्ड ने  बोर्ड एग्जाम का सिलेबस...

Read Full Article
ओरल हाईजीन डे पर लगाया निशुल्क चेकप कैम्प

ओरल हाईजीन डे पर लगाया निशुल्क चेकप कैम्प395

👤01-08-2021-

आगरा। ओरल हाईजीन डे के उपलक्ष्य में दीवानी गेट नंबर एक के सामने निशुल्क डेन्टल चैकप कैम्प का आयोजन ग्यारह से तीन बजे तक डेन्टोनेशन डेन्टल एण्ड कॉसमेटिक क्लीनिक पर लगाया गया।
डा़ प्रतिष्ठा अरोड़ा ने बताया कि कैम्प में आये करीब पचास लोगों का निशुल्क परामर्श,ऐक्सरा,मुह की साफ सफाई, मुफ्त दवाईयां,मरीजों को दांतों के रखरखाव के लिए जागरूक किया गया।
डा़ विपुल अरोड़ा ने बताया कोरोना कॉल में मुह पर मास्क लगाने के कारण मास्क माउथ हो जाता है मुह में सुखापन आ जाता है। जिससे दांतों में कीड़ा लगने की और मुह के मसुड़ो की बीमारी होने की संभावनाये बड़ जाती है। मुह से बदबू आने लगती है इसके बचाव के लिये दिन में दो बार सुबह व रात को ब्रशिंग करना जरूरी होता है एवम दिन में चार से पांच लीटर पानी जरूर पीना चाहिये और ब्रश करने के बाद माउथ बॉश का उपयोग करना चाहिये।

🕔विष्णु सिकरवार

01-08-2021-


आगरा। ओरल हाईजीन डे के उपलक्ष्य में दीवानी गेट नंबर एक के सामने निशुल्क डेन्टल चैकप कैम्प का आयोजन ग्यारह से तीन बजे तक डेन्टोनेशन डेन्टल एण्ड कॉसमेटिक क्लीनिक...

Read Full Article
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जयंती 16 को मनाई जाएगी, तैयारियों को लेकर हुई बैठक

वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जयंती 16 को मनाई जाएगी, तैयारियों को लेकर हुई बैठक 226

👤01-08-2021-
आगरा। खेरागढ़ कस्बे के सत्य साई एजूकेशनल एकेडमी में रविवार को लोधी समाज की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी समाज के लोगों ने वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की 16 अगस्त को जयंती को धूमधाम से खेरागढ़ में मनाए जाने की तैयारियो को लेकर चर्चा की।  बैठक में केपी सिंह लोधी,डा०विजेन्द्र सिंह ,जितेन्द्र सिंह प्रधान,कमल सिंह लोधी , ग्राम पंचायत अधिकारी पुरूषोतम सिंह, हरिपाल सिंह,राहुल कुमार,नरेश राजपूत,प्रेम सिंह आदि मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

01-08-2021-

आगरा। खेरागढ़ कस्बे के सत्य साई एजूकेशनल एकेडमी में रविवार को लोधी समाज की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी समाज के लोगों ने वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की 16 अगस्त को जयंती...

Read Full Article
रिमझिम बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

रिमझिम बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त75

👤01-08-2021-
रायबरेली,भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों को बारिश ने राहत दे दी है। रिमझिम फुहारों के बीच मौसम सुहावना रहा। लगातार बारिश के चलते लोग अपने घरों में ही कैद रहे। बाजारों में चहल-पहल नहीं रही। रिमझिम बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।जिले की जनता को बारिश का बेसब्री से इंतजार था। उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो चुके थे। लोगों की मुराद पूरी हुई और शनिवार रात से लगातार बारिश हो रही है। सोमवार दिन में पूरे दिन झड़ी लगी रही और शाम तक बारिश लगातार होती रही। बारिश के कारण मौसम में अचानक परिवर्तन आ गया है।

🕔बलवंत कुमार

01-08-2021-

रायबरेली,भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों को बारिश ने राहत दे दी है। रिमझिम फुहारों के बीच मौसम सुहावना रहा। लगातार बारिश के चलते लोग अपने घरों में ही कैद रहे। बाजारों...

Read Full Article
संगठन के बिस्तार पर बिचार विमर्श

संगठन के बिस्तार पर बिचार विमर्श223

👤01-08-2021-

 अयोध्या। सोहावल  पूर्ब के तय कार्यक्रम के अनुसार महीने के पहले रविवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संघ अयोध्या की तहसील इकाई सोहावल की मासिक बैठक जिला संयोजक अरुण पाण्डेय की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य मुद्दा संगठन का बिस्तार और आगामी वर्ष के लिए नामांकन को लेकर रहा जंहा भागीदारी निभाते हुए मो0 फहीम ने कहा सदस्यो की संख्या बढ़ाने के साथ नए वर्ष के लिए शुल्क व नबीनिकरण का कार्य 15 दिसंबर तक हर हाल में पूरा कर लिया जाय।  जिला उपाध्यक्ष राम कल्प पाण्डेय ने इस बात पर बल दिया कि संगठन की इकाई का पत्रकार कल्याण कोष इसी माह हर हाल में खुल जाना चाहिए ताकि योजना मूर्ति रूप में आ सके। अशोक मिश्र व पी के पाण्डेय ने कहा संगठन का एज बड़ा कार्यक्रम जिले में कराया जाना चाहिए इसके लिए जिला इकाई  को बिस्वास में लिया जाना चाहिए। बैठक में मौजूद जिला संयोजक अरुण पाण्डेय ने कहा संगठन की मजबूती और बिस्तार के लिए हम एक जोड़े दो के फार्मूले पर चलकर अपनी इकाई का बिस्तार आसानी से कर सकते है। पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना संगठन की एक महत्वपूर्ण कड़ी है इसे जल्द से जल्द शुरू किया जाना चाहिए। मौजूद लोगों में डीपी वर्मा अशोक मिश्र तहसील अध्यक्ष राम सुरेश सिंह बाबा शामिल रहे।

🕔 मोहम्मद फहीम संवाददाता

01-08-2021-


 अयोध्या। सोहावल  पूर्ब के तय कार्यक्रम के अनुसार महीने के पहले रविवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संघ अयोध्या की तहसील इकाई सोहावल की मासिक बैठक जिला संयोजक...

Read Full Article
दो बाइक में आमने सामने भीषण टक्‍कर, एक की मौत, दो गंभीर रायबरेली में बाइक दुर्घटना में एक की मौत

दो बाइक में आमने सामने भीषण टक्‍कर, एक की मौत, दो गंभीर रायबरेली में बाइक दुर्घटना में एक की मौत554

👤01-08-2021-

लालगंज रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के केशव पुरम मजरे गोविंदपुर वलौली गांव निवासी आकाश सोनी अपने मित्र रामप्रताप निवासी बन्नामऊ के साथ रविवार की सुबह घर से किसी काम के लिए निकला था। वही साकेत नगर मजरे आलमपुर निवासी अमनदीप अपने साथी अभिषेक सिंह निवासी पलिया बिरसिंहपुर के साथ बाइक से लालगंज की तरफ आ रहा था। कोतवाली के निकट लालगंज-फतेहपुर मुख्य मार्ग पर आमने-सामने बाइकों के मध्य टक्कर हो गई। इसमें दोनों बाईकों पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लालगंज पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने आकाश सोनी को मृत घोषित कर दिया। वहीं रामप्रताप को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर दशा में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अभिषेक सिंह ने बताया कि आकाश की बाइक स्लिप होकर फिसलते हुए आई और उसकी बाइक से टकरा गई थी। मृतक आकाश दो भाई व एक बहन में छोटा था। मृतक के भाई विकास ने बताया कि आकाश ई रिक्शा चलाता था। वह सुबह घर में रिक्शा खड़ा कर अपने दोस्त के साथ किसी काम के लिए निकला था। उसकी मौत की सूचना मिलते ही माता सावित्री समेत परिवार जन का रो रो कर बुरा हाल है।

🕔बलवंत कुमार

01-08-2021-


लालगंज रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के केशव पुरम मजरे गोविंदपुर वलौली गांव निवासी आकाश सोनी अपने मित्र रामप्रताप निवासी बन्नामऊ के साथ रविवार की सुबह घर से किसी...

Read Full Article
मेधावी छात्र छात्राओं को दिए गए पुरुस्कार

मेधावी छात्र छात्राओं को दिए गए पुरुस्कार697

👤01-08-2021-
ब्यूरो रायबरेली। सरेनी रायबरेली।स्थानीय विद्यालय एस.एम. सिंह सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा ।इंटरमीडिएट में छात्र अंशू जायसवाल ने सर्वाधिक अंक 84%, अंशुल ने 83.6%,अशोक ने 82.2% ,ओमप्रकाश ने 79.6% व महेक ने 78.8% अंक प्राप्त किए ।वहीं हाई स्कूल में शिवानी व वंदना ने 88% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रही जबकि अनुपमा ने 86%, महिमा ने 85.3%, दिव्या व देवेंद्र ने 85% और साहिल ने 84.6% अंक हासिल किए। छात्र अंशू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व माता-पिता को दिया तथा कहा कि मैं आईपीएस बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं ।प्रधानाचार्य मनजय सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।प्रबंधक भीम सिंह ने कहा कि बच्चों के साथ गुरुजनों की मेहनत को कम कर आंकना अनुचित होगा,अतः बच्चों के साथ सभी शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं ।व्यवस्था प्रमुख अंजय सिंह ने उपस्थित सभी लोगों का मुंह मीठा कराया ।इस मौके पर स्वामी दयाल, अमित कुमार ,प्रभाकर सिंह ,अभिषेक तिवारी ,बृजेश यादव,महेंद्र सिंह,चंद्रशेखर ,रमेश साहू ,
गायत्री सिंह,सविता तिवारी नेहा सिंह,आलोक, कृष्णा,यश,काजल,रंजना आदि गुरुजन,अभिभावक व बच्चें मौजूद रहे।

🕔बलवंत कुमार

01-08-2021-

ब्यूरो रायबरेली। सरेनी रायबरेली।स्थानीय विद्यालय एस.एम. सिंह सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा ।इंटरमीडिएट में छात्र अंशू जायसवाल ने...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article