Back to homepage

Latest News

दो श्रद्धालु युवक यमुना में डूबे, एक की बची जान दूसरे की तलाश जारी

दो श्रद्धालु युवक यमुना में डूबे, एक की बची जान दूसरे की तलाश जारी303

👤08-08-2021-

वृंदावन। रविवार को चामुण्डा घाट पर दो श्रद्धालु युवक यमुना स्नान के दौरान गहरे पानी में डूब गए। इनमें से गोताखोरों ने एक को यमुना से बाहर निकालकर बचा लिया जबकि दूसरे की तलाश जारी है। दोनों युवक अलीगढ़ से वृंदावन की परिक्रमा करने के लिए आए थे।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह अलीगढ़ निवासी गौरीशंकर पुत्र सुरेशचन्द्र और उसका साथी अंकित पुत्र संजय हरियाली अमावस्या पर वृंदावन की परिक्रमा करने के लिए आए थे। परिक्रमा करने के से पहले वह यमुना के चामुण्डा घाट पर स्नान करने लगे। यमुना में तेज बहाव के कारण दोनों गहरे पानी में डूब गए। तभी डूब रहे अंकित के हाथ में झांड़ी आ गई और वह काफी मशक्कत के बाद यमुना किनारे आ लगा। लेकिन उसका साथी गौरीशंकर गहरे पानी में डूब गया। मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से यमुना में उसकी तलाश में जुटी है।

🕔परवेज़ अहमद

08-08-2021-


वृंदावन। रविवार को चामुण्डा घाट पर दो श्रद्धालु युवक यमुना स्नान के दौरान गहरे पानी में डूब गए। इनमें से गोताखोरों ने एक को यमुना से बाहर निकालकर बचा लिया जबकि दूसरे...

Read Full Article
पिछले वर्ष की भांति ही इस बार मोहर्रम का पर्व मनेगा - एसडीएम

पिछले वर्ष की भांति ही इस बार मोहर्रम का पर्व मनेगा - एसडीएम62

👤08-08-2021-

रुदौली। अयोध्या - आगामी मोहर्रम पर्व पिछले साल की भांति ही मनाया जायेगा। जब तक कोई नया शासनादेश नहीं आयेगा इस बार भी वही नियम लागू रहेगा।इस बार भी डेढ़ फिट की ताजिया रखी जायेगी।ताजियों को प्रातः तड़के दफन कर दिया जायेगा।उक्त विचार उपजिलाधिकारी रूदौली विपिन सिंह ने मवई थाने में मोहर्रम पर्व पर आयोजित पीस कमेटी की बैठक में व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि पुराना नियम तथा प्रोटो काल इस बार भी निभाना है।
सीओ रूदौली रितेश कुमार सिंह ने कहा कि कही कोई विवाद या समस्या हो तो बताएं। कोरोना वायरस के कारण कितनी जटिल स्थित बन गयी थी।जब तक कोई कंट्रोल न हो तब तक स्थायी रूप से कोई जुलूस या गेदरिंग नही करना है।जैसे स्थितियां सामान्य हो जाएगी वैसे पुरानी परम्पराओं के तहत पुनः त्यौहार मनाया जाने लगेगा।उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर तमाम तरह की बेबुनियाद बाते वायरल की जाती है।सोशल मीडिया पर गलत सामाजिक विद्वेष फैलाया जाता है ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर कोतवाल मवई विश्वनाथ यादव,एसएसआई राम चेत यादव,उपनिरीक्षक अशोक कुमार, सैदपुर चौकी प्रभारी  विनय यादव,उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह,सुजीत मौर्या,ग्राम प्रधान कुशहरी पिंटू वर्मा,विक्रमा यादव, कमलेश वर्मा, मोहम्मद अहमद,तकमील अहमद, ग्राम प्रधान राम बरन, इरफान खाँ, मुजतबा खाँ,हरिश्चंद यादव,परमानन्द शुक्ला आदि लोग उपस्थित थे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-08-2021-


रुदौली। अयोध्या - आगामी मोहर्रम पर्व पिछले साल की भांति ही मनाया जायेगा। जब तक कोई नया शासनादेश नहीं आयेगा इस बार भी वही नियम लागू रहेगा।इस बार भी डेढ़ फिट की ताजिया...

Read Full Article
नगर पंचायत डलमऊ में ट्रक की टक्कर से चौराहा एवं स्ट्रीट लाइटें हुई चकनाचूर

नगर पंचायत डलमऊ में ट्रक की टक्कर से चौराहा एवं स्ट्रीट लाइटें हुई चकनाचूर624

👤08-08-2021-
शनिवार देर रात लगभग 11 बजे एक अनियंत्रित ट्रक मुराई बाग चौराहे पर बने चबूतरे से टकरा गया जिससे चबूतरा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और जिसमें नगर पंचायत द्वारा लगाई गई लगभग ढाई लाख के स्ट्रीट लाइटें गिरकर टूट गई मौके पर पहुंची पुलिस ने लोडर एवं उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया डलमऊ नगर पंचायत के
मुराई बाग मुख्य चौराहे पर बने चबूतरे से शनिवार देर रात एक अनियंत्रित ट्रक चबूतरे से टकरा गया जिससे मुख्य चौराहे पर बने चबूतरा पूरी तरह चकनाचूर हो गया चबूतरे के मध्य लगे स्ट्रीट लाइटें एवं पोल ट्रक की जोरदार टक्कर से गिरकर टूट गया प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो एक तेज रफ्तार ट्रक रात करीब 11 बजे मुख्य चौराहे पर बने चबूतरे जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी की चौराहे के आसपास बने घरों में रहने वाले लोग निकल कर बाहर आ गए और देखा कि एक ट्रक चबूतरे से टकरा गया जिससे चबूतरे के मध्य लगा स्टील पोल जमीन पर गिर पड़ी और उसमें जल रही स्ट्रीट लाइटें बुझ गई और चौराहे पर अंधेरा छा गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक एवं उसके ड्राइवर को पकड़ लिया और ट्रक को स्थानीय चौकी पर खड़ा करा लिया गया है डलमऊ कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि शराब के नशे में धुत ट्रक ड्राइवर मुख्य चौराहे पर बने चबूतरे से आकर टकरा गया था जिससे चबूतरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है

🕔बलवंत कुमार

08-08-2021-

शनिवार देर रात लगभग 11 बजे एक अनियंत्रित ट्रक मुराई बाग चौराहे पर बने चबूतरे से टकरा गया जिससे चबूतरा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और जिसमें नगर पंचायत द्वारा लगाई गई लगभग ढाई...

Read Full Article
युवजन सभा जिलाध्यक्ष ने धूमधाम से मनाया महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन

युवजन सभा जिलाध्यक्ष ने धूमधाम से मनाया महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन387

👤08-08-2021-
अमेठी- समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी का विधानसभा तिलोई के पूर्व व भावी प्रत्याशी जैनुल हसन तथा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष शमशाद खान जायसी ने धूमधाम से मनाया जन्मदिन। निवर्तमान जिला मीडिया मोहम्मद रहबर सिद्दीकी ने बताया कि समाजवादी पार्टी युवजन सभा जायस नगर पालिका में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शमशाद खान जायसी ने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी जन्मदिन मनाया साथ ही अबू आसिम आज़मी के स्वस्थ जीवन तथा लम्बी उम्र की दुआएं की। उपस्थित पदाधिकारियों ने एक दूसरे को बधाई दी व केक खिलाया वहीं जैनुल हसन ने प्रदेश अध्यक्ष को बधाई देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में सपा सरकार बनाने का संकल्प लिया। इस मौके नगर अध्यक्ष अमरोज अंसारी, ॠषी राज सोनकर, इसराईल गुज़र, इलियास गुज़र, गोविंद सोनकर, अरसद, नदीम गुज़र आदि मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

08-08-2021-

अमेठी- समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी का विधानसभा तिलोई के पूर्व व भावी प्रत्याशी जैनुल हसन तथा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष शमशाद खान जायसी...

Read Full Article
अवैध शस्त्र/कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध शस्त्र/कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार251

👤08-08-2021-
 पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी महराजगंज के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 08 अगस्त 2021 को थाना महराजगंज पुलिस टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त जनमेजय उर्फ रूद्रनाथ द्विवेदी  पुत्र भालचन्द्र द्विवेदी निवासी डेडौवा मजरे पहाड़पुर थाना महराजगंज रायबरेली  को 01 अदद तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र के महावीर मार्ग से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-207/2021 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔बलवंत कुमार

08-08-2021-

 पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी महराजगंज के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध...

Read Full Article
स्वदेशी जागरण मंच अयोध्या की हुई बैठक

स्वदेशी जागरण मंच अयोध्या की हुई बैठक127

👤08-08-2021-
सोहावल अयोध्या आज दिनांक 8 अगस्त को स्वदेशी जागरण मंच की बैठक अवध फैमिली बाजार साकेतपुरी के ऊपर ऑफिस में सम्पन्न हुई।  प्रान्त विचार प्रमुख रवि तिवारी जी,विभाग संयोजक राजीव श्रीवास्तव जी एवं जिला संयोजक  दीपक शुक्ला जी ने बैठक को सम्बोधित किया। बैठक में नए संयोजक दीपक शुक्ला जी का स्वागत किया गया। जिला संयोजक दीपक शुक्ला जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वदेशी हम भारतीयों का मूल मंत्र रहा है और इसी विचार के कारण हमने स्वतन्त्रता की लड़ाई को जीता है। आज आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना तभी पूर्ण होगी जब हम स्वदेशी विचार और व्यवहार के साथ जीवन यापन करेंगे। आज की बैठक में यह संकल्प लिया गया कि स्वदेशी जागरण मंच अयोध्या के संगठन को प्रत्येक गांव तक खड़ा किया जाएगा। रवि जी ने ऐसे सभी नौजवानों को स्वदेशी से जुड़ने का आवाहन किया जो समाज में परिवर्तन के लिए संकल्पित है। इस बैठक में प्रवीण जी,अनिरुद्ध जी,केहर जी, अभिषेक जी, आशीष जी आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे

🕔 मोहम्मद फहीम संवाददाता

08-08-2021-

सोहावल अयोध्या आज दिनांक 8 अगस्त को स्वदेशी जागरण मंच की बैठक अवध फैमिली बाजार साकेतपुरी के ऊपर ऑफिस में सम्पन्न हुई।  प्रान्त विचार प्रमुख रवि तिवारी जी,विभाग संयोजक...

Read Full Article
यातायात प्रभारी ने किया वाहन को चेकिंग, 13 वाहनों से वसूला जुर्माना

यातायात प्रभारी ने किया वाहन को चेकिंग, 13 वाहनों से वसूला जुर्माना439

👤08-08-2021-

पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच के निर्देशन में प्रभारी यातायात अनिल कुमार तिवारी मय हमराही के वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत नगर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर वाहन चेकिंग की गई , दौरान चेकिंग 11 बिना मास्क लगाए व्यक्तियों से ₹4700 नगद व 13 वाहनों से ₹53000/- जुर्माना किया गया जिसमें 02 ऐसे बुलेट वाहनों का चालान किया गया जिनमें तेज आवाज करने साथ पटाखा दगने वाला वाला साइलेंसर लगा हुआ था व 06 तेज आवाज करने वाले साइलेंसरों को बुलेट मोटरसाइकिलों से निकलवा कर यातायात शाखा में जमा करवाया गया l इसके अतिरिक्त थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कीर्तनपुर व ग्राम सभा गजपतिपुर के मानपुरवा में दोनों ग्राम प्रधानों की मौजूदगी में आम जनमानस को यातायात प्रभारी मय हमराही के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने हेतु यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया व यातायात नियमों संबंधित पंपलेट वितरित किया गया।
इस दौरान शशीकांत कौल दिवान जी, दिनेश चौहान, रविंद्र शुक्ला, राकेश शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

08-08-2021-


पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच के निर्देशन में प्रभारी यातायात अनिल कुमार तिवारी मय हमराही के वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत नगर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर वाहन...

Read Full Article
समाजवादी पार्टी ने की कार्यकारिणी घोषित की

समाजवादी पार्टी ने की कार्यकारिणी घोषित की563

👤08-08-2021- आगरा। प्रदेश अध्यक्ष माननीय डॉक्टर राजपाल कश्यप के निर्देशानुसार आगरा फतेहाबाद रोड़ पार्टी कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र राठौर ने अपनी कार्यकारिणी घोषित की और सभी पदाधिकारियों को लेटर देकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने और अपने अपने क्षेत्रों में वोट बढ़ाने मेहनत से काम करने की बात कही। साथ ही समाजवादी विचारधारा जन जन तक पहुंचाना है और मनोनयन पत्र बांटे। सभी पदाधिकारियों अपने गली मुहल्ले में समाजवादी विचारधारा की नीतियों को घर-घर बताने को कहा। महासचिव संतोष बघेल उपाध्यक्ष लाखन सिंह वर्मा. विवेक यादव.अनुज गुर्जर.कोषाध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद सुलेमान,सचिव असलम वारसी. राघवेंद्र  सिंह सोनी. श्याम सुंदर यादव. संजय नायक. लक्ष्मण कश्यप. अंकुश उर्फ योगेश राठौर.नरेंद्र लोधी.निशांत कुशवाह. शिव कुमार प्रजापति.अनवर अली. राजू सविता.कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत कुशवाह.जीतू यादव. लाखन सिंह कश्यप.मेहताब सिंह.मनीष प्रजापति. विक्रम बघेल.शैलेंद्र चौधरी.गौरव वर्मा. विकास चाहर. निशांत प्रजापति.मनोज कुमार.प्रवेंद्र कश्यप.अमित प्रजापति.अमित कुमार.मीडिया प्रभारी नितिन राठौर,छावनी विधान सभा अध्यक्ष सोनू चौरसिया आदि साथ ही सहयोगी जिलाध्यक्ष नंदकिशोर कश्यप. शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष सुलेखा श्रीवास्तव. प्रवल यादव. दिलीप राठौर उपाध्यक्ष. बलवीर यादव. हर नारायण वर्मा जिला कमेटी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
🕔विष्णु सिकरवार

08-08-2021- आगरा। प्रदेश अध्यक्ष माननीय डॉक्टर राजपाल कश्यप के निर्देशानुसार आगरा फतेहाबाद रोड़ पार्टी कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र राठौर ने अपनी कार्यकारिणी घोषित की...

Read Full Article
श्रावणी हरियाली अमावस्या पर प्रकृति के प्रति कृतज्ञता प्रगट करने हेतु परिवार के साथ पौधा रोपण करें : श्री राजेश खुराना

श्रावणी हरियाली अमावस्या पर प्रकृति के प्रति कृतज्ञता प्रगट करने हेतु परिवार के साथ पौधा रोपण करें : श्री राजेश खुराना423

👤08-08-2021-
 आगरा। श्रावणमास की अमावस्या की तिथि को हरियाली अमावस्या यानी सावन अमावस्या और श्रावणी अमावस्या के नाम से भी जानते हैं। इस पावन दिन पर पौधा लगाना शुभ माना गया है। हरियाली अमावस्या के दिन कृषि उपकरणों की भी पूजा की जाती है। ये पर्व हरीयाली और प्रकृति के महत्व को भी बताता है। भूखे और दीन लोगों को दान पुण्य के रूप में कुछ भेट देने का भी रिवाज़ हैं।
इस महत्वपूर्ण विचार के साथ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए आगरा स्मार्ट सिटी भारत सरकार के सलाहकार सदस्य एवम आत्मनिर्भर एक प्रयास के चेयरमैन श्री राजेश खुराना ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम अपने पूर्वजों द्वारा लगाए पेड़ों का लाभ ले रहे हैं और यदि आज की पीढ़ी ने पौधे नहीं रोपे तो हमारी आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी। पीपल का वृक्ष 24 घंटे ऑक्सीजन देता है। हमारी मौजूदा पीढ़ी का यह दायित्व है कि वह भावी पीढ़ी के लिए एक समृद्ध एवं सुदृढ़ प्राकृतिक संपदा को सुरक्षित रखने का प्रयास करे। अगर सांस लेने के लिए शुद्ध ऑक्सीजन चाहिए तो इतना तो करना ही होगा। यदि आज की पीढ़ी ने पौधे नहीं रोपे तो हमारी आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी। श्रावणी हरियाली अमावस्या पर प्रकृति के प्रति कृतज्ञता प्रगट करने हेतु परिवार के साथ आओ हम सब मिलकर संकल्प ले,अपने पर्यावरण की रक्षा के लिए हम अधिक से अधिक वृक्षारोपण करेंगे। याद रहे यही पौधे आज हर मर्ज के रामबाण हैं। महामारी कोविड-19 का संक्रमण इंसान द्वारा प्रकृति से की गई छेड़छाड़ का ही नतीजा है। पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण से मानव जीवन पूरी तरह प्रभावित रहा है, ऑक्सीजन की कमी के लिए हमने वृक्ष के महत्व को जाना। हॉस्पिटल में ऑक्सीजन के लिए जाते थे तभी सभी को पता चला कि ऑक्सीजन कहां से आता है। इसलिये प्राकृतिक संसाधनों का हमें उतना ही उपयोग करना चाहिए जितना आवश्यक हो, ज्यादा दोहन या प्रकृति के साथ ज्यादा छेड़छाड़ विनाश का कारण बनती है। हमारी मौजूदा पीढ़ी का यह दायित्व है कि वह भावी पीढ़ी के लिए एक समृद्ध एवं सुदृढ़ प्राकृतिक संपदा को सुरक्षित रखने का प्रयास करे। हम अपने पूर्वजों द्वारा लगाए पेड़ों का लाभ ले रहे हैं और यदि आज की पीढ़ी ने पौधे नहीं रोपे तो हमारी आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी। पीपल का वृक्ष 24 घंटे ऑक्सीजन देता है। गांव में संक्रमित लोग पीपल के नीचे लेटने से उनको ऑक्सीजन भरपूर मिली और वह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए वन महोत्सव के अवसर पर मैं समस्त प्रदेशवासियों से अनुरोध करता हूँ कि प्राकृतिक संसाधनों का समुचित उपयोग, प्रकृति प्रेमी जीवन शैली, नदियों को प्रदूषण मुक्त करने में योगदान एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संतुलन स्थापित करने में अपना अमूल्य योगदान दें। अगर सांस लेने के लिए शुद्ध ऑक्सीजन चाहिए तो इतना तो करना ही होगा। याद रहे यही पौधे आज हर मर्ज के रामबाण हैं। हमको अग्नि दान देने के लिए लकड़ी की आवश्यकता पड़ती है, यदि हम संकल्प करें कि जब हम मृत्यु को प्राप्त हों उसके लिए लकड़ी की आवश्यकता पड़ेगी। इसी सोच के साथ पांच पेड़ अवश्य लगाएं और उन्हें अपने बच्चों की तरह पालते हुए उनका ध्यान रखें और बड़ा करें।

वहीं, इस महत्वपूर्ण विचार को आगे बढ़ाते हुए आत्मनिर्भर एक प्रयास की फाउंडर एवं वरिष्ठ समाजसेविका नोनिता खुराना का कहा कि कोरोना संकट काल में आज सम्पूर्ण विश्व में पर्यावरण सरक्षण की हवा जोरों पर हैं। ऐसे में इस प्रकार के तीज त्योहारों को मनाने से हम पर्यावरण संरक्षण में बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं। इस दिन विभिन्न स्थानों पर मेलों और पूजा पाठ का भी आयोजन किया जाता हैं। पीपल तथा आंवले के वृक्ष की इस दिन पूजा कर एक नया वृक्ष लगाने का सकल्प भी किया जाता हैं।हरियाली को समर्पित यह त्यौहार इस वर्ष 08 अगस्त को पड़ रहा हैं।  वर्षो पुरानी परम्परा के निर्वहन के रूप में हरियाली अमावस्या के दिन एक नया पौधा लगाना और जरूरतमंदों की मदद करना शुभ माना जाता हैं। इस लिए श्रावणी हरियाली अमावस्या पर प्रकृति के प्रति कृतज्ञता प्रगट करने हेतु परिवार के साथ पौधा रोपण करें। इस पर्व के ठीक तीन दिन बाद हरियाली तीज का पर्व भी आता हैं। पेड़ों के महत्व को हमारे वेदों और पुराणों में अच्छी तरह से महिमामंडित किया गया हैं।  हमारे धार्मिक ग्रंथो में सजीव और निर्जीव जीवों से पर्वत और पेड़ पौधो में भी इश्वर का वास बताया जाता हैं। पीपल का सर्वगुणसंपन्न होने के साथ इसमे त्रिदेवों का वास भी माना जाता हैं। ठीक इसी तरह आंवले के वृक्ष में भगवान श्री लक्ष्मीनारायण का वास माना जाता हैं। अमावस्या के दिन कई शहरों में हरियाली अमावस्या के मेलों का भी आयोजन किया जाता हैं। इस कृषि उत्सव को सभी समुदायों के लोग आपस में मिलकर मनाते हैं। तथा एक दुसरे को गुड़ और धानी की प्रसाद देकर आने वाली मानसून त्रतु की शुभकामना देते हैं। इस दिन अपने हल और कृषि यंत्रो का पूजन करने का रिवाज हैं। अमावस्या कि हर महीने 2 और इस तरह वर्ष में 24 अमावस्या होती हैं। इस तिथि को अपने पितरों की आत्मा को शांति के लिए हवन पूजा पाठ दान दक्षिणा देने का विशेष महत्व हैं। अमावस्या में सावन महीने की हरियाली अमावस्या का अपना अलग ही महत्व हैं। सावन की फूल बहार और खुशनुमे पर्यावरण का स्वागत करने के लिए हरियाली अमावस्या को एक पर्व की भांति मनाया जाता हैं। इस दिन विभिन्न स्थानों पर मेलों और पूजा पाठ का भी आयोजन किया जाता हैं। हरियाली अमावस्या के दिन उत्तर भारत में मथुरा और वृंदावन के खासकर बांके बिहारी मंदिर एंव द्वारकाधिश मंदिर विशेष पूजा और दर्शन के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। कई अन्य शिव मन्दिरों में भी लोग अमावस्या के दिन दर्शन और पवित्र स्नान करने जाते हैं। इस दिन स्नानादि करने के पश्तात पीपल अथवा तुलसी के वृक्ष की पूजा कर परिक्रमा करे। भूखे और दीन लोगों को दान पुण्य के रूप में कुछ भेट दे। यदि आप सर्पदोष, शनी की दशा और प्रकोप व पितृपीड़ा से परेशान हो तो हरियाली अमावस्या के दिन शिवलिंग पर जल और पुष्प चढ़ाए।

🕔विष्णु सिकरवार

08-08-2021-

 आगरा। श्रावणमास की अमावस्या की तिथि को हरियाली अमावस्या यानी सावन अमावस्या और श्रावणी अमावस्या के नाम से भी जानते हैं। इस पावन दिन पर पौधा लगाना शुभ माना गया है। हरियाली...

Read Full Article
राष्ट्रीय राजपूताना यूथ ब्रिगेड ने तय की जिम्मेदारी

राष्ट्रीय राजपूताना यूथ ब्रिगेड ने तय की जिम्मेदारी113

👤08-08-2021-
 आगरा। राष्ट्रीय राजपूताना यूथ ब्रिगेड की बैठक का आयोजन राजपुर पर किया गया। जहाँ बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. डी एस चौहान ने संगठन के नए सदस्यों और पदाधिकारीयों के बारे में सभी को अबगत कराया। तदोपरांत राष्ट्रीय सह महासचिव अमर राजावत ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतियों पर चर्चा की। बैठक के बाद संगठन में नए चेहरों को तवज्जो देते हुए राजू चौहान को जिलाध्यक्ष और संदीप सिंह तौमर को युवा अध्यक्ष, मोहन सिंह सिकरवार को जिला संगठन मंत्री, सूरज सिंह भदौरिया को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा भी अन्य लोगों को जिम्मेदारी दी गई। जिसके बाद समस्त जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्ष के सम्मान कार्यक्रम का भी प्रस्ताव किया गया। जिसे लोगों ने मान लिया जिसके बाद समाज के प्रत्याशी औऱ आगामी चुनाव में समाज के प्रत्याशी उतारने को लेकर बात कही, बैठक में प्रस्ताव हुआ कि समाज के लोगों पर लगाए गए फर्जी मुक़दमे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
बैठक में राजेश परमार, ओपी धाकरे, दिनेश कुशवाह, विक्रम जादौन, प्रदीप सिकरवार, गजेंद्र परमार,डॉ राकेश सिकरवार, मोहन सिंह,महिपाल सिकरवार, लक्ष्मण सिंह,सूर्यकांत चौहान, संजय सिकरवार,आदित्य सिकरवार, मुनेश परमार, नरेंद्र चौहान,अनिल राठी आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

08-08-2021-

 आगरा। राष्ट्रीय राजपूताना यूथ ब्रिगेड की बैठक का आयोजन राजपुर पर किया गया। जहाँ बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. डी एस चौहान ने संगठन के नए सदस्यों और पदाधिकारीयों के...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article