Back to homepage

Latest News

हाफिज मो0 मोबीन अशरफी बने अपना दल के प्रदेश उपाध्यक्ष

हाफिज मो0 मोबीन अशरफी बने अपना दल के प्रदेश उपाध्यक्ष326

👤04-08-2021-
रायबरेली, अपना दल कमेरावादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने के बाद जनपद रायबरेली प्रथम आगमन पर हाफिज़ मो0 मोबीन अशरफी का पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित मुस्लिम समाज व धर्मगुरूओं ने फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत कर बधाई देते हुए राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया।  स्वागत से अभिभूत नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष हाफिज मो0 मोबीन अशरफी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, हम पूरे प्रदेश में अपना दल कमेरावादी के कारवांँ को आगे बढ़ायेंगे एवं अपना दल के संस्थापक यशःकायी डा0 सोने लाल पटेल के सपने को साकार करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगे।
स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष डा0 दल बहादुर पटेल, जिला महासचिव हमदान अहमद, श्रवण कुमार पटेल, देवेश पटेल, प्रेम नारायण मिश्रा, अली रज़ा उर्फ राजा घोसी, अच्छन भाई, हाफिज मो0 नसीम, आबिद अली, मौलाना अब्दुल हफीज कुरैशी, हाफिज मो0 इसराइल, मौलाना मो0 तौसीफ कारी, समीर अहमद, मौलाना मो0 आमिर, हाफिज मो0 लईक, मौलाना फिरोज नूरी, चाँद अली, खुर्शीद अहमद, अब्दुल मन्नान, मो0 तकी आदि लोग रहे।

🕔बलवंत कुमार

04-08-2021-

रायबरेली, अपना दल कमेरावादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने के बाद जनपद रायबरेली प्रथम आगमन पर हाफिज़ मो0 मोबीन अशरफी का पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित...

Read Full Article
महिला उत्पीड़न की जनसुनवाई की बैठक सम्पन्न राज्य महिला आयोग की सदस्य ने महिला उत्पीड़न की सुनवाई को जन-जन तक पहुचाने के लिए दिये निर्देश: अंजू प्रजापति

महिला उत्पीड़न की जनसुनवाई की बैठक सम्पन्न राज्य महिला आयोग की सदस्य ने महिला उत्पीड़न की सुनवाई को जन-जन तक पहुचाने के लिए दिये निर्देश: अंजू प्रजापति93

👤04-08-2021-
रायबरेली: उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति ने पी0डब्ल्यू0डी0 गेस्ट हाउस में महिलाओं से जुड़े उत्पीड़न व उनकी समस्याओं से जुड़े कई मुद्दो के बारे में जिले के अधिकारियों से समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने महिला जन सुनवाई करते हुए एक लालगंज की महिला फरियादी ने शिकायते करते हुए बताया कि अनुसूचित जाति की महिला है उसके एक अलीनगर लालगंज का एक व्यक्ति आये दिन उसको छेड़-छाड़ व भद्दे बोल बोलता है और कहा कि यदि घर या अन्य किसी भी जहां मेरे बारे में बताया तो मैं तुम्हे बरबाद करते हुए जान से मारदूंगा। मेरे द्वारा पूर्व में लालगंज थाने को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है। जिसपर कोई कार्यवाही नही की गई है इसी प्रकार बछरावां की कन्नावां की एक महिला फरियादी ने शिकायत करते हुए बताया कि उसके साथ एक व्यक्ति द्वारा बलत्कार किया गया है जिसकी सुनवाई थाना बछरावा द्वारा नही की गई है। दोनो प्रकरण पर महिला आयोग की सदस्य ने महिला पुलिस थाने की थाना अध्यक्ष उमा अग्रवाल व लालगंज व बछरावा थाने को निर्देश दिये कि प्रकरण को गम्भीरता से लेकर उसकी जांच आदि कर दोषी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करे। जन सुनवाई के दौरान और भी कई प्रकरण आये उस पर उन्होंने जिले के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी प्रकरण है उन सभी को तत्काल ही निकारण कराये जिससे सभी महिलाएं को कोई समस्या का समाना नही करना पडें।
महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति ने महिला ने महिला थाना अध्यक्ष को निर्देश दिये कि महिलाओं की सभी शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित महिला की रिपोर्ट और दोनो पक्षों की बात को सुनकर अपने स्तर से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जन सुनवाई के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि म.िहलाओं के उत्पीड़न व महिला से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक एवं समयबद्ध तरीके से किया जाये। महिलाओं उत्पीड़न से सम्बन्धी व महिलाओं से जुड़ी लाभ परक योजनाओं का प्रचार-प्रसार ग्राम पंचायत व ग्रामीणों के स्तर पर कराया जाये जिससे अधिक से अधिक महिलाएं जागरूक होकर लाभ ले सके।
इस मौके पर एस्ट्रा मजिस्ट्रेट विनय मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी कमलाकान्त, डीडी सूचना प्रमोद कुमार, मो0 राशिद सहित प्रोबेशन विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारी व सोशल मीडिया के सचिन उपस्थित रहेे।

🕔बलवंत कुमार

04-08-2021-

रायबरेली: उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति ने पी0डब्ल्यू0डी0 गेस्ट हाउस में महिलाओं से जुड़े उत्पीड़न व उनकी समस्याओं से जुड़े कई मुद्दो के बारे में जिले के अधिकारियों...

Read Full Article
राष्ट्रीय पर्व पर एकता, आपसी भाईचारे, आपसी सद्भाव बढ़ाने पर बल दें: एडीएम

राष्ट्रीय पर्व पर एकता, आपसी भाईचारे, आपसी सद्भाव बढ़ाने पर बल दें: एडीएम313

👤04-08-2021-

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने 75वाँ स्वतन्त्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2021 को कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेसिंग, मास्क का प्रयोग व सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए स्वतंत्रता दिवस को परम्परागत ढंग से मनाये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में अनावश्यक भीड़-भाड़ न की जाये। 15 अगस्त को प्रातः 9.00 बजे कलेक्ट्रेट सहित सभी सरकारी, गैर सरकार इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। जिसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग व सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया जाये। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को परम्परागत ढंग से सादगी के साथ मनाया जाए तथा निर्धारित समय के अनुसार झंडा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन होगा। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज में गुलाब की पंखुड़ियाँ बाँधकर फहराया जा सकता है। उन्होने विद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं में भी सोशल डिस्टेसिंग, मास्क सेनेटाइजर व प्रोटोकाल के अनुरूप ध्वजारोहण हेतु नियत समय पर ध्वजारोहण करने का निर्देश दिये हैं। 15 अगस्त को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने की संबंधित अधिकारी पूरी तरह से तैयारी कर ले।
जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष ने बचत भवन के सभागार में स्वतंत्रता दिवस के सम्बन्ध में बैठक करते हुए अधिकारियों को बताया कि स्वतंत्रता दिवस को कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के दृष्टिगत रखते हुए हेल्पलेस को पूरी तरह से सक्रिय रखा जाये। कलेक्ट्रेट परिसर/विकास भवन एवं जनपद के सभी समस्त सरकारी/गैर सरकारी संस्थानों में देश भक्ति गीत की रिकॉर्डिंग, 9.00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, प्रातः 9ः00 बजे, स्वतंत्रता संग्राम सेना.नियो को माल्यार्पण तथा सम्मान भी किया जायेगा। इसके अलावा वृक्षारोपण भी किया जायेगा। सीएमओ द्वारा जिला अस्पताल में असहाय, गरीब, निर्बल व कुष्ठ रोगियों को फलों का वितरण, डीएफओ द्वारा वृक्षारोपण किया जायेगा। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए अधिकारियों/कर्मचारियों को चुस्त दुरुस्त रहने के निर्देश दिये है। उन्होने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी/कर्मचारी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल व सोशल डिस्टेंसिंग मास्क का प्रयोग करते हुए वृक्षारोपण करें तथा साथ ही स्वतन्त्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व पर एकता, आपसी भाईचारे, आपसी सद्भाव पर बल दें। 14 अगस्त की पूर्व संध्या पर शहीद संध्या, सभी सरकारी भवनों एवं महापुरुषों की मूर्तियों पर प्रकाश मान तथा भारत माता के मन्दिर व सई नदी में दीपों का दीपदान भी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क सेनेटाइजेशन आदि कार्यक्रम किया जायेगा।

🕔बलवंत कुमार

04-08-2021-


जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने 75वाँ स्वतन्त्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2021 को कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेसिंग, मास्क का प्रयोग...

Read Full Article
पीस कमेटी की मीटिंग सलार गंज चौकी पर हुई सम्पन्न

पीस कमेटी की मीटिंग सलार गंज चौकी पर हुई सम्पन्न134

👤04-08-2021-

बहराइच। श्रावण मास व आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक थाना दरगाह प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार तिवारी द्वारा पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति/सभासद/ताजियादारो/मौलवी /मंदिर के पुजारी बुलाया गया उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया, तो कोई समस्या नहीं बताई गई प्रभारी निरीक्षक थाना दरगाह प्रभारी द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा दिए गए आदेशों व निर्देशों से सभी को अवगत कराया गया तथा कोविड-19 की गाइडलाइन से भी अवगत कराया गया। इस दौरान सलार गंज चौकी इंचार्ज त्रिलोकीनाथ मौर्या, गल्ला मंडी चौकी इंचार्ज अतिउल्लाह, उप निरीक्षक दरगाह थाना फिरोज अहमद, गौरव सिंह दरोगा एवं आदि लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

04-08-2021-


बहराइच। श्रावण मास व आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक थाना दरगाह प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार तिवारी द्वारा पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया...

Read Full Article
साइकिल यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मटेरा में हुई बैठक

साइकिल यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मटेरा में हुई बैठक983

👤04-08-2021-

बहराइच -मटेरा-आज दिनांक 4 अगस्त 2021 दिन बुधवार को जिला सचिव डॉक्टर अनवरुल रहमान खान की आवास  मटेरा विधायक पूर्व कैविनेट मंत्री यासर शाह के नीर्देश पर 284 विधानसभा मटेरा बहराइच  के अध्यक्ष जवाहर लाल यादव के अध्यक्षता में समाजवादियों ने एक बैठक की बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष जवाहर लाल यादव ने कहा कि कल 5 अगस्त को जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि के अवसर पर बहराइच स्थित सोहरवा पेट्रोल पंप से एक भब्य साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया है साइकिल यात्रा के माध्यम से क्षेत्र में गांव-गांव घूमकर सपा सरकार के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों को जनता के बीच में बताना और भाजपा सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार ,महंगाई व सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न आज मुद्दों पर चर्चा की जाएगी
आगे बैठक का संचालन कर रहे जिला सचिव डॉक्टर अनवरूल  रहमान खान ने बताया कि कल 5 अगस्त को स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र के जन्म जयंती पर तहसील स्तरीय साइकिल यात्रा की संदर्भ में बूथ स्तर पर नाम बढवाने समाजवादी बुलेटिन की वार्षिक सदस्य बनाने व जनपद में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी आगे उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह साइकिल यात्रा पांच से 10 किलोमीटर तक चलेगी आजकल सरकार में बेकारी ,महंगाई ,भ्रष्टाचार ,पुलिस उत्पीड़न ,किसान मजदूर ,नौजवान तथा महिलाओं की शोषणकारी नीतियों तथा लोकतंत्र विरोधी भाजपा सरकार के विरुद्ध यह साइकिल यात्रा चलेगी इस अवसर पर खुर्शीद भाई ,उबेद अहमद ,अच्छू भाई ,रियासत अली ,इसरार अहमद ,अतुल सिंह ,रामबहोरी  यादव ,शहजाद खान ,प्रेम सिंह ,विनय कुमार ,संजय कुमार ,आफताब अहमद ,मोहम्मद शमसुद्दीन मंसूरी ,इमरान आदि सैकड़ों कार्यकर्ता व जनता उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

04-08-2021-


बहराइच -मटेरा-आज दिनांक 4 अगस्त 2021 दिन बुधवार को जिला सचिव डॉक्टर अनवरुल रहमान खान की आवास  मटेरा विधायक पूर्व कैविनेट मंत्री यासर शाह के नीर्देश पर 284 विधानसभा मटेरा...

Read Full Article
पशु पालकों का गाय बछड़ों के पालन पोषण खत्म किये जाने से इनके वजूद को खतरा

पशु पालकों का गाय बछड़ों के पालन पोषण खत्म किये जाने से इनके वजूद को खतरा366

👤04-08-2021-

रुदौली।अयोध्या- ग्रामीणों ने पशु पालकों के गाय बछड़ों के पालन पोषण से किनारा कशी अख्तियार कर लेने व नई नस्ल के प्रवान न चढ़ने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि लम्बे समय तक ऐसा ही चलता रहा तो आशंका है कि आने वाले कुछ दशकों में इनकी नस्लें विलुप्त हो जायेगी। इसकी जिम्मेदार सरकार होगी।
तराई क्षेत्र के पशुपालक ग्रीश तिवारी, शिव कुमार यादव, अभय राज सिंह, गुलाम यादव,दर्शन मिश्रा व राजन यादव ने बताया कि गाय व बछड़ों की बिक्री  रोक दिये जाने से मवेशी मालिकों ने इनके पालन पोषण का काम छोड़ दिया है। अक्सर देखा गया है कि जिन चीजों का प्रयोग खत्म हो जाता है। धीरे धीरे उनका वजूद समाप्त हो जाता है। हाथी, घोड़े व गदहे जिसका ताजा उदाहरण हैं। स्थिति यह है कि गाय, बछड़े व सांड आदि गौशाला में कम खेतों, सड़कों व अधिकतर  गाँव की आबादी में नजर आते हैं। जिनसे किसान, राहगीर व गाँव के बाशिंदे परेशान हैं। ग्रामीण सुलखान यादव, सौरव सिंह, राज किशोर मिश्र, प्रदीप यादव, राम बरन वर्मा व जगत नरायन पाण्डेय आदि ने बताया कि अब जबकि प्रत्येक ब्लाकों में गौशालएं स्थापित हो चुकी हैं। तो प्रशासन को इन बेसहारा जानवरों को गौशाला भेज देना चाहिए जिससे किसान निश्चित होकर खेती कर सकें, इन्हें खेतों में बाढ़ लगाकर फसलों की रखवाली करने पर बाध्य न होना पड़े। और फसलों के नुकसान के साथ-साथ इनके हमलों से किसी के भी हताहत होने का भी खतरा न रहे। इन जानवरों के कारण सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं पर भी रोक लग सके।और गांव में भी इनके कारण अफरा तफरी का माहौल न देखने को मिले, यदि प्रशासन चाहे तो उत्पन्न समस्याओं का निराकरण सम्भव है।
इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी अखलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बेसहारा जानवरों को बराबर पकड़ कर गौशाला भेजने का कार्य किया जा जाता है।

🕔शाहिद सिद्दीकी

04-08-2021-


रुदौली।अयोध्या- ग्रामीणों ने पशु पालकों के गाय बछड़ों के पालन पोषण से किनारा कशी अख्तियार कर लेने व नई नस्ल के प्रवान न चढ़ने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि...

Read Full Article
सलमानी समाज द्वारा नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा

सलमानी समाज द्वारा नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा680

👤03-08-2021-

जनपद बहराइच के सलमानी समाज के द्वारा नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार को ज्ञापन सौंपा और सलमानी समाज के अध्यक्ष मुस्तकीम सलमानी ने बताया की विकेट लॉकडाउन को लेकर शनिवार व रविवार को सप्ताहिक बंदी रहती है जिसमें सलमानी समाज के लोगों का जैसे ब्यूटी पार्लर मेंस पार्लर की दुकानें रविवार को बंद रहती है जिससे उनको परेशानी होती है और उनके कारोबार में नुकसान होता है जिससे बहुत से दुकाने बंद होने के कारण लोगों को परिवार चलाना मुश्किल हो जाता है इसलिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिसे सलमानी समाज के द्वारा ये मांग की गई है कि रविवार के दिन उनकी सैलून की दुकान खोली जाए जिससे सलमानी समाज के लोग भी अपना कारोबार कर सके और इस महंगाई के हालात में जीने गुजारा कर सकें।
इस दौरान मुस्तकीम सलमानी जिला अध्यक्ष, खालिद सलमानी, मोनिश सलमानी, राहिल सलमानी, अनस सलमानी, गुलसाद सलमानी, नूर सलमानी,  आदि लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

03-08-2021-


जनपद बहराइच के सलमानी समाज के द्वारा नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार को ज्ञापन सौंपा और सलमानी समाज के अध्यक्ष मुस्तकीम सलमानी ने बताया की विकेट लॉकडाउन को लेकर शनिवार...

Read Full Article
प्रधान संघ के अध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुआ सम्पन्न, राजेश यादव बने प्रधान संघ अध्यक्ष

प्रधान संघ के अध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुआ सम्पन्न, राजेश यादव बने प्रधान संघ अध्यक्ष706

👤03-08-2021-

डलमऊ रायबरेली, स्थानीय विकास खंड डलमऊ मे मंगलवार को नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों की बैठक में संगठन के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से देवगांव के ग्राम प्रधान राजेश यादव को प्रधान संघ डलमऊ का ब्लाक अध्यक्ष चुना गया। सभी ग्राम प्रधानों ने सर्वसम्मति से ग्राम प्रधान राजेश यादव स्थानीय विकास खंड के सभागार मे मंगलवार को नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों की बैठक में संगठन के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया।इस दौरान सर्वसम्मति से देवगांव के ग्राम प्रधान राजेश यादव को प्रधान संघ डलमऊ का ब्लाक अध्यक्ष चुना गया। प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि हम प्रधानों के हक की लडांई लडता रहूंगा।सभी ग्राम प्रधानों ने सर्वसम्मति से ग्राम प्रधान राजेश यादव के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसे उपस्थित ग्राम प्रधानों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया।  पंचायत स्तर पर नौ कार्यकारिणी सदस्यों का भी गठन किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान शिवप्रताप यादव,ग्राम प्रधान कल्लू यादव,विपुल सिंह, पूर्व प्रधान अमर यादव, आदि ग्राम प्रधान मौजूद थे।

🕔बलवंत कुमार

03-08-2021-


डलमऊ रायबरेली, स्थानीय विकास खंड डलमऊ मे मंगलवार को नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों की बैठक में संगठन के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से देवगांव...

Read Full Article
चौधरी चरण सिंह सभागार में सर्वसम्मति से प्रधान संघ सोहावल का हुआ गठन

चौधरी चरण सिंह सभागार में सर्वसम्मति से प्रधान संघ सोहावल का हुआ गठन778

👤03-08-2021-

सोहावल अयोध्या
विकासखंड सोहावल के चौधरी चरण सिंह सभागार में सर्वसम्मति से प्रधान संघ सोहावल का हुआ गठन प्रधान संघ संरक्षक अम्बरीष पांडेय अध्यक्ष शिवाकांत तिवारी उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह धमसादीन रावत महामंत्री योगेंद्र सिंह फौजी अखिलेश सोनी मंत्री देवनाथ चौरसिया राकेश रावत दुर्गा प्रसाद निषाद मुकेश कुमार कोषाध्यक्ष सूर्यनरायन गुप्ता संयुक्त मंत्री अयोध्या प्रसाद वर्मा कार्यकारिणी सदस्य नदीम मलिक मुन्ना मिश्रा वीरेंद्र प्रताप सिंह जगन्नाथ निषाद अमन प्रताप रघुवंश मणि अमित कुमार रामचंद्र रावत अनुज कुमार मिश्रा विष्णु निषाद रामकिशुन इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि गिरजेश तिवारी कप्तान तिवारी सर्वेश सिंह वीरेंद्र प्रताप सिंह पिंकू अबिरल तिवारी जीत बहादुर यादव करमराज सर्वेश कुमार मौर्य प्रधान राजेश तिवारी नीरज कनौजिया प्रधान मनीराम रामबचन यादव विनीता  सहित आदि लोग मौजूद रहे।

🕔(मो फहीम/संवाददाता)

03-08-2021-


सोहावल अयोध्या
विकासखंड सोहावल के चौधरी चरण सिंह सभागार में सर्वसम्मति से प्रधान संघ सोहावल का हुआ गठन प्रधान संघ संरक्षक अम्बरीष पांडेय अध्यक्ष शिवाकांत...

Read Full Article
गरीब को नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

गरीब को नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ608

👤03-08-2021-

डलमऊ रायबरेली,प्रदेश सरकार भले ही गरीबों को पीएम आवाज दिला कर लव कराने का दावा कर रही है लेकिन अभी भी बहुत गरीब परिवार इस योजना के वर्जित है बरसात के महीने में पुराने मकानों में रहने को मजबूर हैं बारिश से बचने के लिए इस परिवारों को पॉलिथीन या दूसरे के छत का सहारा लेना पड़ रहा है एक तरफ केंद्र सरकार झोपड़पट्टी या कच्चे मकानों को आवाज देने की बात कर रही है तो वही प्रधानमंत्री आवाज के लिए असल हकदार मिट्टी के मकान में वह झोपड़ी में रहने के लिए मजबूर हैं सिस्टम को झेल रही है डलमऊ डलमऊ मियां टोला में भी आवाज से 1 सीटों में से एक एक है पति नहीं के पास जमीन भी नहीं है यह आज भी झोपड़ी बनाकर जीवन यापन कर रही है छत के नाम पर भी नहीं है और थोड़ी सी बारिश होने के बाद छप्पर चारों और से टपकने लगता है इस दौरान घर में खाने-पीने व अन्य रखा हुआ सामान भी भीग जाता है मोनू ने बताया की या बेहद गरीब है और ना तो इनके पति हैं और ना ही कोई लड़का सिर्फ इनकी एक लड़की है और उसका भी पति भी 2 साल पहिले खत्म हो चुका है ये अकेली औरत दूसरे के घर में काम कर के अपना जीवन यापन कर रही है ताजा मामला जनपद रायबरेली डलमऊ मिया टोला वार्ड नंबर 7 का है

🕔 बलवंत कुमार

03-08-2021-


डलमऊ रायबरेली,प्रदेश सरकार भले ही गरीबों को पीएम आवाज दिला कर लव कराने का दावा कर रही है लेकिन अभी भी बहुत गरीब परिवार इस योजना के वर्जित है बरसात के महीने में पुराने...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article