Back to homepage

Latest News

ओरल हाईजीन डे पर लगाया निशुल्क चेकप कैम्प

ओरल हाईजीन डे पर लगाया निशुल्क चेकप कैम्प498

👤01-08-2021-

आगरा। ओरल हाईजीन डे के उपलक्ष्य में दीवानी गेट नंबर एक के सामने निशुल्क डेन्टल चैकप कैम्प का आयोजन ग्यारह से तीन बजे तक डेन्टोनेशन डेन्टल एण्ड कॉसमेटिक क्लीनिक पर लगाया गया।
डा़ प्रतिष्ठा अरोड़ा ने बताया कि कैम्प में आये करीब पचास लोगों का निशुल्क परामर्श,ऐक्सरा,मुह की साफ सफाई, मुफ्त दवाईयां,मरीजों को दांतों के रखरखाव के लिए जागरूक किया गया।
डा़ विपुल अरोड़ा ने बताया कोरोना कॉल में मुह पर मास्क लगाने के कारण मास्क माउथ हो जाता है मुह में सुखापन आ जाता है। जिससे दांतों में कीड़ा लगने की और मुह के मसुड़ो की बीमारी होने की संभावनाये बड़ जाती है। मुह से बदबू आने लगती है इसके बचाव के लिये दिन में दो बार सुबह व रात को ब्रशिंग करना जरूरी होता है एवम दिन में चार से पांच लीटर पानी जरूर पीना चाहिये और ब्रश करने के बाद माउथ बॉश का उपयोग करना चाहिये।

🕔विष्णु सिकरवार

01-08-2021-


आगरा। ओरल हाईजीन डे के उपलक्ष्य में दीवानी गेट नंबर एक के सामने निशुल्क डेन्टल चैकप कैम्प का आयोजन ग्यारह से तीन बजे तक डेन्टोनेशन डेन्टल एण्ड कॉसमेटिक क्लीनिक...

Read Full Article
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जयंती 16 को मनाई जाएगी, तैयारियों को लेकर हुई बैठक

वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जयंती 16 को मनाई जाएगी, तैयारियों को लेकर हुई बैठक 898

👤01-08-2021-
आगरा। खेरागढ़ कस्बे के सत्य साई एजूकेशनल एकेडमी में रविवार को लोधी समाज की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी समाज के लोगों ने वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की 16 अगस्त को जयंती को धूमधाम से खेरागढ़ में मनाए जाने की तैयारियो को लेकर चर्चा की।  बैठक में केपी सिंह लोधी,डा०विजेन्द्र सिंह ,जितेन्द्र सिंह प्रधान,कमल सिंह लोधी , ग्राम पंचायत अधिकारी पुरूषोतम सिंह, हरिपाल सिंह,राहुल कुमार,नरेश राजपूत,प्रेम सिंह आदि मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

01-08-2021-

आगरा। खेरागढ़ कस्बे के सत्य साई एजूकेशनल एकेडमी में रविवार को लोधी समाज की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी समाज के लोगों ने वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की 16 अगस्त को जयंती...

Read Full Article
रिमझिम बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

रिमझिम बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त693

👤01-08-2021-
रायबरेली,भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों को बारिश ने राहत दे दी है। रिमझिम फुहारों के बीच मौसम सुहावना रहा। लगातार बारिश के चलते लोग अपने घरों में ही कैद रहे। बाजारों में चहल-पहल नहीं रही। रिमझिम बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।जिले की जनता को बारिश का बेसब्री से इंतजार था। उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो चुके थे। लोगों की मुराद पूरी हुई और शनिवार रात से लगातार बारिश हो रही है। सोमवार दिन में पूरे दिन झड़ी लगी रही और शाम तक बारिश लगातार होती रही। बारिश के कारण मौसम में अचानक परिवर्तन आ गया है।

🕔बलवंत कुमार

01-08-2021-

रायबरेली,भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों को बारिश ने राहत दे दी है। रिमझिम फुहारों के बीच मौसम सुहावना रहा। लगातार बारिश के चलते लोग अपने घरों में ही कैद रहे। बाजारों...

Read Full Article
संगठन के बिस्तार पर बिचार विमर्श

संगठन के बिस्तार पर बिचार विमर्श937

👤01-08-2021-

 अयोध्या। सोहावल  पूर्ब के तय कार्यक्रम के अनुसार महीने के पहले रविवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संघ अयोध्या की तहसील इकाई सोहावल की मासिक बैठक जिला संयोजक अरुण पाण्डेय की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य मुद्दा संगठन का बिस्तार और आगामी वर्ष के लिए नामांकन को लेकर रहा जंहा भागीदारी निभाते हुए मो0 फहीम ने कहा सदस्यो की संख्या बढ़ाने के साथ नए वर्ष के लिए शुल्क व नबीनिकरण का कार्य 15 दिसंबर तक हर हाल में पूरा कर लिया जाय।  जिला उपाध्यक्ष राम कल्प पाण्डेय ने इस बात पर बल दिया कि संगठन की इकाई का पत्रकार कल्याण कोष इसी माह हर हाल में खुल जाना चाहिए ताकि योजना मूर्ति रूप में आ सके। अशोक मिश्र व पी के पाण्डेय ने कहा संगठन का एज बड़ा कार्यक्रम जिले में कराया जाना चाहिए इसके लिए जिला इकाई  को बिस्वास में लिया जाना चाहिए। बैठक में मौजूद जिला संयोजक अरुण पाण्डेय ने कहा संगठन की मजबूती और बिस्तार के लिए हम एक जोड़े दो के फार्मूले पर चलकर अपनी इकाई का बिस्तार आसानी से कर सकते है। पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना संगठन की एक महत्वपूर्ण कड़ी है इसे जल्द से जल्द शुरू किया जाना चाहिए। मौजूद लोगों में डीपी वर्मा अशोक मिश्र तहसील अध्यक्ष राम सुरेश सिंह बाबा शामिल रहे।

🕔 मोहम्मद फहीम संवाददाता

01-08-2021-


 अयोध्या। सोहावल  पूर्ब के तय कार्यक्रम के अनुसार महीने के पहले रविवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संघ अयोध्या की तहसील इकाई सोहावल की मासिक बैठक जिला संयोजक...

Read Full Article
दो बाइक में आमने सामने भीषण टक्‍कर, एक की मौत, दो गंभीर रायबरेली में बाइक दुर्घटना में एक की मौत

दो बाइक में आमने सामने भीषण टक्‍कर, एक की मौत, दो गंभीर रायबरेली में बाइक दुर्घटना में एक की मौत283

👤01-08-2021-

लालगंज रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के केशव पुरम मजरे गोविंदपुर वलौली गांव निवासी आकाश सोनी अपने मित्र रामप्रताप निवासी बन्नामऊ के साथ रविवार की सुबह घर से किसी काम के लिए निकला था। वही साकेत नगर मजरे आलमपुर निवासी अमनदीप अपने साथी अभिषेक सिंह निवासी पलिया बिरसिंहपुर के साथ बाइक से लालगंज की तरफ आ रहा था। कोतवाली के निकट लालगंज-फतेहपुर मुख्य मार्ग पर आमने-सामने बाइकों के मध्य टक्कर हो गई। इसमें दोनों बाईकों पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लालगंज पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने आकाश सोनी को मृत घोषित कर दिया। वहीं रामप्रताप को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर दशा में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अभिषेक सिंह ने बताया कि आकाश की बाइक स्लिप होकर फिसलते हुए आई और उसकी बाइक से टकरा गई थी। मृतक आकाश दो भाई व एक बहन में छोटा था। मृतक के भाई विकास ने बताया कि आकाश ई रिक्शा चलाता था। वह सुबह घर में रिक्शा खड़ा कर अपने दोस्त के साथ किसी काम के लिए निकला था। उसकी मौत की सूचना मिलते ही माता सावित्री समेत परिवार जन का रो रो कर बुरा हाल है।

🕔बलवंत कुमार

01-08-2021-


लालगंज रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के केशव पुरम मजरे गोविंदपुर वलौली गांव निवासी आकाश सोनी अपने मित्र रामप्रताप निवासी बन्नामऊ के साथ रविवार की सुबह घर से किसी...

Read Full Article
मेधावी छात्र छात्राओं को दिए गए पुरुस्कार

मेधावी छात्र छात्राओं को दिए गए पुरुस्कार36

👤01-08-2021-
ब्यूरो रायबरेली। सरेनी रायबरेली।स्थानीय विद्यालय एस.एम. सिंह सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा ।इंटरमीडिएट में छात्र अंशू जायसवाल ने सर्वाधिक अंक 84%, अंशुल ने 83.6%,अशोक ने 82.2% ,ओमप्रकाश ने 79.6% व महेक ने 78.8% अंक प्राप्त किए ।वहीं हाई स्कूल में शिवानी व वंदना ने 88% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रही जबकि अनुपमा ने 86%, महिमा ने 85.3%, दिव्या व देवेंद्र ने 85% और साहिल ने 84.6% अंक हासिल किए। छात्र अंशू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व माता-पिता को दिया तथा कहा कि मैं आईपीएस बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं ।प्रधानाचार्य मनजय सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।प्रबंधक भीम सिंह ने कहा कि बच्चों के साथ गुरुजनों की मेहनत को कम कर आंकना अनुचित होगा,अतः बच्चों के साथ सभी शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं ।व्यवस्था प्रमुख अंजय सिंह ने उपस्थित सभी लोगों का मुंह मीठा कराया ।इस मौके पर स्वामी दयाल, अमित कुमार ,प्रभाकर सिंह ,अभिषेक तिवारी ,बृजेश यादव,महेंद्र सिंह,चंद्रशेखर ,रमेश साहू ,
गायत्री सिंह,सविता तिवारी नेहा सिंह,आलोक, कृष्णा,यश,काजल,रंजना आदि गुरुजन,अभिभावक व बच्चें मौजूद रहे।

🕔बलवंत कुमार

01-08-2021-

ब्यूरो रायबरेली। सरेनी रायबरेली।स्थानीय विद्यालय एस.एम. सिंह सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा ।इंटरमीडिएट में छात्र अंशू जायसवाल ने...

Read Full Article
दीवार गिरने से बालिका की मौत

दीवार गिरने से बालिका की मौत 209

👤01-08-2021-
जगदीशपुर अमेठी ।  दीवार गिरने से नानी के घर आई बारह वर्षीय बालिका गम्भीर रूप से घायल हो गई ।जिसे ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डाक्टरों द्वारा उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया वहीं ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई । 
जगदीशपुर विकास खंड के अंतर्गत रूदीलाल मजरे बढौली गाँव में सुबह जगनारायण यादव के मकान की जर्जर व पुरानी दीवार गिरने से ननिहाल आई हुई एक बारह वर्षीय बालिका साक्षी निवासी कन्ने गाँव कोतवाली मोहनगंज उसकी चपेट में आ गई जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई ।जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जगदीशपुर में भर्ती कराया गया जहाँ डाक्टरों द्वारा उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया जहाँ घायल को ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई ।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-08-2021-

जगदीशपुर अमेठी ।  दीवार गिरने से नानी के घर आई बारह वर्षीय बालिका गम्भीर रूप से घायल हो गई ।जिसे ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डाक्टरों द्वारा उसे ट्रामा...

Read Full Article
डलमऊ उन्नाव प्रयागराज मार्ग में गदागंज के पास रोड़ बडे़ गडढो में तब्दील

डलमऊ उन्नाव प्रयागराज मार्ग में गदागंज के पास रोड़ बडे़ गडढो में तब्दील 523

👤01-08-2021-

डलमऊ रायबरेली। प्रयागराज मार्ग डलमऊ व उन्नाव जाने वाले हाईवे में इतने गडढे हो गये है जिसके कारण लोगों को आने- जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इससे उनकी जान का भी खतरा बना रहता है ,क्योंकि बारिश के कारण गडढे भरे रहते है पानी की वजह से रास्ता नही दिख रहा उससे लोगों के गिरने का अन्देशा बढ़ जाता है आज सुबह से मूसलाधार बारिश की वजह से गडढे पूरी तरह से भर गये हैं जिससे वाहनो को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता रहा है गदागंज क्षेत्र के आक्रोश में आये लोगों ने लोक निर्माण अधिकारियों के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा अधिकारियों ने गडढे की भराई नही करायी नहीं  तो ऐसी रोड नही होती,कि इसपे चलना मतलब जान हथेली पर रख कर चलना !आखिर क्यों ध्यान नही दे रहे अधिकारी व ठेकेदार क्यो उसकी भराई नही करवा रहे जहाँ आये दिन हादसे होते रहते लेकिन किसी को कुछ फर्क नहीं पडता, सरकार की मंशा खड़ा मुक्त रोड लेकिन उनी मंशा पर पानी फेर रहे अधिकारी व ठेकेदार नहीं करना चाहते गढढो की भराई जब तक कोई बड़ी घटना न घट जाये!

🕔बलवंत कुमार

01-08-2021-


डलमऊ रायबरेली। प्रयागराज मार्ग डलमऊ व उन्नाव जाने वाले हाईवे में इतने गडढे हो गये है जिसके कारण लोगों को आने- जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इससे...

Read Full Article
5 अगस्त को अन्न उत्सव कार्यक्रम को प्रत्येक राशन की दुकानों पर भव्य तरीके से मनाये जाने की तैयार करे पूर्ण: सीएम

5 अगस्त को अन्न उत्सव कार्यक्रम को प्रत्येक राशन की दुकानों पर भव्य तरीके से मनाये जाने की तैयार करे पूर्ण: सीएम415

👤01-08-2021-
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदियत्नाथ जी ने वर्चुअल के माध्यम से निर्देश दिये है कि प्रदेश में मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा 5 अगस्त को अन्न उत्सव कार्यक्रम को भव्य रूप से मानया जाए प्रत्येक कोटेदार की दुकानों पर 100 से 150 के बीच के राशनकार्ड धारको को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन वितरण के साथ-साथ बैग वितरण कर कार्य अन्य महोत्सव को सफल बनाए जाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ले। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों सहित स्वतंत्रा सेनानी या उनके परिजनों को अवश्य बुलाए सम्मान तरीके से राशनकार्ड धारकों को राशन व बैग वितरण कराये। प्रदेश में 5 अगस्त को 80 हजार राशन वितरण  की दुकानो पर पात्रग्रस्त अन्त्योदय के 3 करोड़ हितग्राही जुड़े है। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण उचित दिशा निर्देश भी दिये।
इसी क्रम में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जिला पूर्ति अधिकारी सहित समस्त एसडीएम को निर्देश दिये है कि वह कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए समस्त कोटेदारों की दुकानों पर मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुरूप समस्त कोटेदारों की दुकानों के नोडल अधिकारी नामित करते हुए 5 अगस्त को आयोजित होने वाले अन्न महोत्सव कार्यक्रम की व्यवस्था को दुरूस्त कराये। इसके अलावा बरसात को देखते हुए ऐसे स्थान पर कार्यक्रम का आयोजन करे जहां पर 100 से 150 तक राशन कार्ड धारक बैठ सके वह कोरोना पोटोकाल के साथ साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित रहने के साथ ही बरसात की बचाव रहे। कोटेदार समस्त जिन को राशन सहित बैग दिया जाना है उनको समय से बुला लें। जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के साथ ही उसकी आयोजित कार्यक्रम की फोटो खींचकर जिला पूर्ति अधिकारी व एडीएम ई जिला सूचना अधिकारी कार्यालय में वितरित किये गये राशन की सूचना सहित उपलब्ध कराये। डीएसओ इसे तत्काल सूचना को मुख्यालय को भेज दें।

🕔बलवंत कुमार

01-08-2021-

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदियत्नाथ जी ने वर्चुअल के माध्यम से निर्देश दिये है कि प्रदेश में मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा 5 अगस्त को अन्न उत्सव कार्यक्रम को भव्य रूप से...

Read Full Article
बैसवारा उन्नत फाउंडेशन की ओर से वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

बैसवारा उन्नत फाउंडेशन की ओर से वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न201

👤01-08-2021-

सरेनी, रायबरेली , प्रदेश सरकार के आह्वान पर कोरोनावायरस जैसी महामारी को देखते हुए बैसवारा उन्नति फाउंडेशन ने लगातार सुर्खियों में तब्दील था करोना जैसी महामारी में बैसवारा उन्नति फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार सिंह ने लगातार गांव में सेनेटाइज करने का कार्य जारी रखा था lऔर गांव में जा जाकर दवा वितरण का कार्य भी किया गया था lयहां सरकार आए दिन वृक्षारोपण का कार्यक्रम करवा रही है lउसी को ध्यान में रखते हुए गुलालपुर, तखत खेड़ा विद्यालय गांव में वृक्षारोपण करके गांव का गौरव बढ़ा दियाl बैसवारा उन्नति फाउंडेशन आए दिन एक न एक कार्य करती हैl वृक्षारोपण के कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष आमोद  कुमार सिंह, प्रदेश सचिव शुभम राजपूत ,आशु भैया व,सुबोध सिंह प्रधानाध्यापक गुलालपुर अनिल सिंह ,अमन सिंह ,सरोज सिंह, संतोष सिंह, तेजप्रताप लाला आदि लोग मौजूद रहेl

🕔बलवंत कुमार

01-08-2021-


सरेनी, रायबरेली , प्रदेश सरकार के आह्वान पर कोरोनावायरस जैसी महामारी को देखते हुए बैसवारा उन्नति फाउंडेशन ने लगातार सुर्खियों में तब्दील था करोना जैसी महामारी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article