Back to homepage

Latest News

इस महीने रुदौली आयेंगे असदुद्दीन उवैसी

इस महीने रुदौली आयेंगे असदुद्दीन उवैसी373

👤01-08-2021-

रुदौली। अयोध्या- आल इण्डिया मजलिसे इत्तिहादुल मुस्लिमीन के कार्यकर्ताओं का जोश इस समय चरम पर है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के सभावित रूदौली दौरे को लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित है।
जिला अध्यक्ष शाहनवाज शमीम सिद्दीकी उर्फ शानू ने बताया कि इसी महीने किसी भी तारीख रुदौली आ सकते हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी नगर स्थित शैख मखदूम अहमद अब्दुल हक साहबे तोसा रह0 अलै0 की दरगाह पर हजारी देंगे। उन्होंने बताया कि उनके रूदौली दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिये कार्यकर्ताओं के साथ बराबर बैठकें की जा रही हैं। 
नगर में यह भी खबर गश्त कर रही है कि एमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूदौली दौरे पर सपा के कुछ कद्दावर नेता एआईएम आईएम का दामन थाम कर सपा को तगड़ा झटका दे सकते हैं। सपा के लिए एआईएमआईएम गले की फांस साबित होने जा रही है।

🕔शाहिद सिद्दीकी/संवाददाता

01-08-2021-


रुदौली। अयोध्या- आल इण्डिया मजलिसे इत्तिहादुल मुस्लिमीन के कार्यकर्ताओं का जोश इस समय चरम पर है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के सभावित रूदौली...

Read Full Article
जिलाधिकारी ने आज जनसुनवाई के दौरान सुनी जन समस्याएं

जिलाधिकारी ने आज जनसुनवाई के दौरान सुनी जन समस्याएं480

👤31-07-2021-

अमेठी जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए जन सामान्य की समस्याएं सुनी एवं उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में आए लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाएं तथा साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन पर नियमित रूप से ध्यान दें, 18 वर्ष से ऊपर आयु के सभी व्यक्ति अपना कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं। आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए जन समस्याएं सुनी तथा निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। आज जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी के समक्ष नाली विवाद, भूमि पर अवैध कब्जे, वसीयत, भूमि की पैमाइश, शौचालय, राशन, आवास आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जन सामान्य की शिकायतों को लंबित न रखा जाए, शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए, इसके साथ ही उन्होंने कहा जिस भी विभाग से संबंधित शिकायत लंबित पाई गई तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि/रा) एसपी सिंह, उपजिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्य सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

31-07-2021-


अमेठी जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए जन सामान्य की समस्याएं सुनी एवं उनके निस्तारण...

Read Full Article
रोटरी क्लब आगरा नॉर्थ ने केंद्रीय कारागार में किया वृक्षारोपण

रोटरी क्लब आगरा नॉर्थ ने केंद्रीय कारागार में किया वृक्षारोपण154

👤31-07-2021-

आगरा। रोटरी क्लब आगरा नॉर्थ द्वारा पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान करते हुए आज केंद्रीय कारागार, आगरा में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीआईजी जेल वी के सिंह ने पौधारोपण कर किया।कार्यक्रम में 100 से अधिक विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित किए गए। 
   पीडीजी आरएन अग्रवाल एवं रोटेरियन नरेश सूद ने पौधारोपण करते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला। रोटरी क्लब द्वारा किए गए विभिन्न सेवा कार्यों को भी उल्लेखित किया गया।
   कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीआईजी जेल वी के सिंह ने बोलते हुए कहा कि जेल के अंदर जो बंदी हैं उन्होंने जो कुछ भी समाज में नकारात्मक कार्य किया, लेकिन मानवता के नाते हमें सभी का ध्यान रखना है। रोटरी इस ओर अच्छा कार्य कर सकता है। वह यहां कि समस्याओं एवं कैदियों के रिहैबिलिटेशन को कराने में अपनी सहायता कर सकता है। उन्होंने वहां के कैदियों द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों को भी बताया तथा समाज के लोगों को जागृत करने के लिए उन्होंने कहा कि यहां के उत्पादों को अधिक मात्रा में अगर खरीदा जाए तो उससे बंदियों के परिवार को आर्थिक सहायता मिल सकती है।
  रोटरी क्लब की अध्यक्ष डॉ दीपा रावत ने अपने उद्बोधन में तेजी से बदलते पर्यावरण की स्थितियों पर प्रकाश डाला और सबको उसके प्रति जागरूक किया। उन्होंने इस परिवर्तन से मुकाबला करने का एकमात्र तरीका वृक्षारोपण बताया| उन्होंने सभी के समक्ष पेड़ों का पर्यावरण के प्रति महत्व बताया| पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए पेड़ बहुत आवश्यक है और ऑक्सीजन का कितना महत्व है यह हमें कोरोना की दूसरी लहर में पता चला। अतः हमें अधिक से अधिक ऑक्सीजन के एकमात्र प्राकृतिक स्रोत - पेड़ को सहेजना होगा।
  कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन राजराजन बंसल ने किया। ए जी रोटेरियन पंकज अग्रवाल ने क्लब के कार्यों की सराहना की। रोटेरियन राहुल वाधवा ने कोविड-19 से बचाव की किट भेंट की। 
   अंत में धन्यवाद ज्ञापन क्लब के सचिव रोटेरियन शेर सिंह भारती ने किया। 
   कार्यक्रम में डॉ मनोज रावत, एस पी कपूर, बी सी  चौरसिया, एस सी जैन, एम कुलश्रेष्ठ, अमनप्रीत, पवन गर्ग, राकेश भास्कर, आलोक मुद्गल, डॉ अश्विनी श्रीवास्तव, डॉ माया श्रीवास्तव, सुमन भास्कर, रुचिका जैन, आरती भारती, आदि लोगों का सहयोग रहा।

🕔 विष्णु सिकरवार

31-07-2021-


आगरा। रोटरी क्लब आगरा नॉर्थ द्वारा पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान करते हुए आज केंद्रीय कारागार, आगरा में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीआईजी जेल...

Read Full Article
हत्या की घटना का अनावरण, 03 अभियुक्त गिरफ्तार

हत्या की घटना का अनावरण, 03 अभियुक्त गिरफ्तार439

👤31-07-2021-

बछरावां-रायबरेली, बछरावाँ सूचना मिली कि शुभम यादव पुत्र रामकुमार यादव (उम्र करीब 22 वर्ष) निवासी लकड़िया खेड़ा थाना बछरावां रायबरेली की डेड बॉडी संदिग्ध अवस्था में घर के बाहर मिली है । प्राप्त सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी महाराजगंज व थानाध्यक्ष बछरावां द्वारा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा मृत्यु का सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था । परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 387/2021 धारा-302 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी थी । 


पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी महराजगंज के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 31 जुलाई 2021 को थाना बछरावाँ व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 387/2021 धारा-302 भादवि का अनावरण करते हुये अभियुक्तगण-1-दीपू पुत्र स्व0 देवीप्रसाद निवासी ग्राम लकड़ियाखेड़ा मजरे मुबारकपुर सराय थाना बछरावाँ रायबरेली, 2-रामनेवल उर्फ कल्लू पुत्र रामदुलारे निवासी ग्राम लकड़ियाखेड़ा मजरे मुबारकपुर सराय थाना बछरावाँ रायबरेली, 3-वन्दना पत्नी स्व0 शुभम निवासी ग्राम लकड़ियाखेड़ा मजरे मुबारकपुर सराय थाना बछरावाँ रायबरेली को थाना क्षेत्र के राजामऊ तिराहे से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया तथा उनकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद लेदर का बेल्ट बरामद कर लिया गया है । अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर अभियुक्ता वन्दना द्वारा बताया गया कि मेरा पति मृतक शुभम मुझे मारता-पीटता व परेशान करता रहता था यह बात मेरे द्वारा अपने बहनोई दीपू को कई बार बतायी गयी थी । दीपू के मित्र रामनेवल उर्फ कल्लू जिसकी शादी नही हो रही थी । इसी बात को लेकर रामनेवल उर्फ कल्लू अक्सर परेशान रहता था उसने कई बार दीपू से अपनी शादी के लिये कहा तथा बदले में 50,000/- रूपये देने की बात भी कही थी । मृतक शुभम के पास एक चार पहिया वाहन था । दीपू द्वारा विचार किया गया कि अगर मै शुभम को रास्ते से हटा दूँ तो उसकी चार पहिया गाड़ी मिल जायेगी व वन्दना की शादी कल्लू से कराने पर मुझे 50,000/-रूपये भी मिल जायेगें तथा वन्दना मृतक शुभम की प्रताड़ना से छुटकारा मिल जायेगा । अभियुक्तगणों द्वारा पूर्व की योजनानुसार दिनाँक 25 जुलाई 2021 को मृतक शुभम को शराब पिलायी गयी तथा उसे लेदर की बेल्ट से गला दबाकर मार दिया गया ।

🕔बलवंत कुमार

31-07-2021-


बछरावां-रायबरेली, बछरावाँ सूचना मिली कि शुभम यादव पुत्र रामकुमार यादव (उम्र करीब 22 वर्ष) निवासी लकड़िया खेड़ा थाना बछरावां रायबरेली की डेड बॉडी संदिग्ध अवस्था में...

Read Full Article
सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को विदाई

सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को विदाई614

👤31-07-2021-

रायबरेली,श्रीमान पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्री श्लोक कुमार द्वारा पुलिस विभाग से अपनी अधिवर्षता/ऐच्छिक आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुये कर्मचारियों को पुलिस कार्यालय स्थित बहुउद्देशीय किरण हाल में फूल माला व शाल पहनाकर सम्मानित किया तथा पुलिस विभाग में उनके द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान व उत्कृष्ट कार्य एवं उनकी कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की गयी तथा उपस्थित अधि0/कर्मचारीगणों द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गयी । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्री विश्वजीत श्रीवास्तव, प्रतिसार निरीक्षक श्री बृजेन्द्र सिंह एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे । सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों का विवरण निम्नवत् है-

🕔बलवंत कुमार

31-07-2021-


रायबरेली,श्रीमान पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्री श्लोक कुमार द्वारा पुलिस विभाग से अपनी अधिवर्षता/ऐच्छिक आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुये कर्मचारियों को पुलिस कार्यालय...

Read Full Article
वन विभाग ने जेसीबी मशीन से गिरवाए मकान, गुस्साए ग्रामीणों ने किया तहसील मुख्यालय का घेराव

वन विभाग ने जेसीबी मशीन से गिरवाए मकान, गुस्साए ग्रामीणों ने किया तहसील मुख्यालय का घेराव229

👤31-07-2021-

महाराजगंज/ रायबरेली तहसील क्षेत्र के करमगंज मजरे राघोपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने आज तहसील मुख्यालय पहुंचकर वन विभाग पर गांव सभा द्वारा आवंटित कॉलोनियों को जबरन जेसीबी मशीन से गिरवाए जाने का आरोप लगाया। 
आपको बता दें कि प्रधान प्रतिनिधि राजेश सिंह यादव उर्फ राजू की अगवाई में सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए कहां की विधवा महिला श्रीमती तारावती पत्नी नन्हा व कृष्णावती  पत्नी स्वर्गीय गब्बर का निर्माण कार्य चल रहा था जो लगभग पूरा बन चुका था सिर्फ छत पर निबा की थी जिसको वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा जेसीबी से गिरवा दिया गया है जबकि  उक्त भूमि पर  पूर्वजों के समय से कब्जा व दखल आजादी से पूर्व चला रहा है उसी भूमि पर विधवा महिलाएं सरकारी आवास का निर्माण कार्य करवा रही थी ग्रामीणों का दावा है कि पुरानी आबादी के अंदर 70 से 80 वर्षों से कब्जा वा दखल  चला रहा है और उसी स्थान पर आवास का निर्माण करवा रही थी। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को संबोधित शिकायती पत्र तहसीलदार रिचा सिंह को सौंपते हुए सरकारी गिराए गए आवासों में जो भी अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।मामले में तहसीलदार रिचा सिंह से बात की गई तो दूरभाष पर बताया कि शिकायत मिली है जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

🕔बलवंत कुमार

31-07-2021-


महाराजगंज/ रायबरेली तहसील क्षेत्र के करमगंज मजरे राघोपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने आज तहसील मुख्यालय पहुंचकर वन विभाग पर गांव सभा द्वारा आवंटित कॉलोनियों को...

Read Full Article
15 किलो 300ग्राम गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार*

15 किलो 300ग्राम गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार*441

👤31-07-2021-
महराजगंज रायबरेली,कोतवाली पुलिस ने नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले अभियुक्तों के खिलाफ तगड़ी कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर लिया और अभियुक्तों को जेल भेज दिया है मिली जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक रेखा सिंह को सूचना मिली की दो संदिग्ध लोग हलोर कस्बे में अवैध गांजे के साथ खड़े हुए हैं कोतवाल मय फोर्स के तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस को आता देख दोनों अभियुक्त भागने लगे किंतु पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया तलाशी लेने पर एक अभियुक्त विजय पुत्र महादेव निवासी ग्राम कैर के कब्जे से 5 किलो 100 ग्राम तथा दूसरे अभियुक्त उमेश पुत्र रामानंद निवासी मोन के कब्जे से 10 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत उन्हें जेल भेज दिया है

🕔बलवंत कुमार

31-07-2021-

महराजगंज रायबरेली,कोतवाली पुलिस ने नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले अभियुक्तों के खिलाफ तगड़ी कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 किलो...

Read Full Article
पूर्व सिंचाई मंत्री मुन्ना सिंह चौहान की जयंती पर बोले जल शक्तिव व श्रम मंत्री

पूर्व सिंचाई मंत्री मुन्ना सिंह चौहान की जयंती पर बोले जल शक्तिव व श्रम मंत्री634

👤31-07-2021-

बड़ागांव अयोध्या = पिछले तीन सालों में भारत के कई राज्यों में बाढ़ से हुई तबाही लेकिन उत्तर प्रदेश पूरी तरह से सुरक्षित रहा जनहानि, धनहानि,पशुहानि,किसी प्रकार की कोई हानि नहीं।जो जमीनों का पटाव प्रभावित होने वाला क्षेत्रफल था वो 2015 और 16 में 15 लाख हेक्टेयर बाढ़ से हुआ था प्रभावित।पिछले साल घटकर 6 हज़ार हेक्टेयर हुआ। इससे पहले 12 हज़ार हेक्टयर था दिन प्रतिदिन प्रदेश सरकार के द्वारा किए गए कार्यों से बाढ़ बचाव के कार्य से नहीं हो रहा नुकसान।सभी अधिकारियों को दिए गए हैं डायरेक्शन।तट बंधो की करते रहे निगरानी। बाढ़ से निपटने के लिए हर तरह की तैयारी। सीएम ने अंतरविभागीय बैठक कर सभी अधिकारी को दिए हैं निर्देश।राहत के लिए राहत आयुक्त को दिए गए हैं निर्देश।जगह-जगह लगाई गई है नावें। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ हर जगह पर पूरी तरह से तैयार।बाढ़ की दृष्टि से प्रदेश सरकार की पूरी तैयारी। जिस तरह से प्रदेश सरकार ने किया है कार्य नहीं आएगी।बातें महोली सोहावल तहसील के चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज में उपस्थित मौजूदा सरकार के जल शक्ति मंत्री मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने पूर्व सिंचाई मंत्री स्वर्गीय मुन्ना सिंह की पांचवी पुण्यतिथि पर कहीं इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित की।श्रद्धांजलि सभा में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी शिरकत करते  हुए अपने सम्बोधन में कहा ब्राह्मणों की सबको याद आ रही है चरण वंदना हो रहा है ब्राह्मण बुद्धिजीवी वर्ग में वह बसपा के झांसे में आने वाला नहीं है। बसपा की खटिया खड़ी हो गई है वह पतन के रास्ते पर तेजी से चल रहा है कहा पूर्व सिंचाई मंत्री मुन्ना सिंह चौहान के सुपुत्र डॉक्टर अमित सिंह चौहान आपके बेटे हैं आप उनके गार्जियन है इनको मजबूत कर आगे बढ़ाईए। कार्यक्रम में उपस्थित कैबिनेट मंत्री का विधायक शोभा सिंह चौहान ने पुष्प गुच्छ देकर,विधायक प्रतिनिधि सिंह चौहान,मेयर ऋषिकेश उपाध्याय,विधायक गोसाईगंज प्रताप तिवारी खब्बू ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।
       इस मौके पर विधायक बीकापुर शोभा सिंह चौहान प्रतिनिधि अमित सिंह चौहान,अयोध्या मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, गोसाईगंज विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू,भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे"खुन्नू" पूरा ब्लाक प्रमुख शिवेंद्र सिंह धनपतगंज ब्लाक प्रमुख यश भद्र सिंह मोनू, तीन कलश तिवारी मंदिर के महंत गिरीश पति त्रिपाठी, राज पिछड़ा वर्ग आयोग के उप मंत्री बलराम मौरिया,पूर्व जिला उपाध्यक्ष अवधेश पांडे,प्रधान अमरीश पांडे, प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान,जिला पंचायत प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित,ब्लाक प्रमुख मसौथा अभिषेक सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, भाजपा नेता करूणापति मिश्र सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

🕔"शिव कुमार पांडेय"

31-07-2021-


बड़ागांव अयोध्या = पिछले तीन सालों में भारत के कई राज्यों में बाढ़ से हुई तबाही लेकिन उत्तर प्रदेश पूरी तरह से सुरक्षित रहा जनहानि, धनहानि,पशुहानि,किसी प्रकार की...

Read Full Article
जिला कौशल समिति बैठक सम्पन्न मांग के अनुसार ट्रेड चयन के दिये गये निर्देश

जिला कौशल समिति बैठक सम्पन्न मांग के अनुसार ट्रेड चयन के दिये गये निर्देश664

👤31-07-2021-

बहराइच 31 जुलाई। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कौशल समिति बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत 2020-21 के प्रगति की , पीएमकेवीवाई 3.0 के अन्तर्गत हेल्थ सेक्टर, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व अन्य बिन्दुओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 
जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्रदाता एजेन्सियों को निर्देश दिया कि निर्धारित ट्रेड में युवाओं को गुणवत्तापरक प्रशिक्षण प्रदान किया जाय ताकि प्रशिक्षित अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा सके। उन्होंने प्राचार्य आईटीआई को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण प्रदाता एजेन्सीवार समीक्षा करें जिस प्रशिक्षण प्रदाता एजेन्सी से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को कम रोजगार प्राप्त हो रहा है ऐसे एजेन्सियों का कोटा कम किया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मांग के अनुसार ट्रेड का चयन कर युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाय। उन्होंने सुझाव दिया कि कुकिंग ट्रेड में भी युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाय। 
इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, बीएसए अजय कुमार, डीपीओ जी.डी. यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह, प्रिंसिपल आईटीआई प्रदीप अग्निहोत्री, प्रशिक्षण प्रदाता एजेन्सियों के प्रतिनिधि व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

31-07-2021-


बहराइच 31 जुलाई। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कौशल समिति बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री...

Read Full Article
कोविड टीकाकरण जागरूकता वाहन को डीएम ने दिखायी हरी झण्डी

कोविड टीकाकरण जागरूकता वाहन को डीएम ने दिखायी हरी झण्डी934

👤31-07-2021-

बहराइच 31 जुलाई। वरदान, सघन कोविड टीकाकरण जागरूकता अभियान का जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने सीडीओ कविता मीना के साथ कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। वरदान पिरामल स्वास्थ्य और जनपद बहराइच की एक पहल है इसका क्रियावन जनपद के  ब्लाक विशेश्वरगंज में किया जाना है। इस अभियान में स्वयंसेवको और विभिन्न सरकारी कार्यकर्ताओं के  समेकित प्रयासों से समुदायों को कोरोना टीकाकरण के बारे में जागरूक करके उनका टीकाकरण करया जायेगा। 
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने कहा कि वरदान कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभाग और पिरामल स्वास्थ्य एक साथ मिलकर टीकाकरण के कवरेज को बढाने का कार्य करेंगे। इस पहल से जनपद के अन्तर्गत लोगों को जागरूक करने के लिए अनेकों गतिविधियाँ संचालित होंगी। इसी कड़ी में “जागरूकता वैन” को संचालित किया गया है। जागरूकता वाहन के माध्यम से लोगो को टीकाकरण का लाभ की जानकारी दी जाएगी। स्वयंसेवको का चयन किया गया है जो स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ हर गाँव में लोगो को टीकाकरण के बारे में जानकारी देंगे और उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगे। 
उद्घाटन के दौरान पिरामल स्वास्थ्य के द्वारा जिले के प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ताओ हेतु हेतु उपलब्ध कराये गये कोरोना किट, जिसमें पल्स ऑक्सिमेटर, थर्मामीटर, मास्क, ग्लव्स, सैनिटाइजर को जिलाधिकारी ने सीडीओ के साथ 10 के एएनएम को मेडिकल किट का वितरण किया। शेष किट को खण्ड स्तर पर सीएचसी के माध्यम से वितरण कराया जाएगा। इस अवसर सीएमओ डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, पिरामल स्वास्थ्य की स्टेट मैनेजर श्रीमती भावना बक्शी व जिला परिवर्तन प्रबंधक बालमुकुंद शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

31-07-2021-


बहराइच 31 जुलाई। वरदान, सघन कोविड टीकाकरण जागरूकता अभियान का जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने सीडीओ कविता मीना के साथ कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता वाहन को हरी झण्डी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article