Back to homepage

Latest News

1100 ग्राम अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

1100 ग्राम अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार53

👤24-07-2021-

पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी सलोन के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत  दिनांक 24 जुलाई 2021 को थाना नसीराबाद पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम नोनार मजरे परैया नमकसार थाना नसीराबाद रायबरेली को 1100 ग्राम अवैध गाँजा के साथ थाना क्षेत्र के नोनार मोड़ के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या-175/2021 धारा-8/20 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔बलवंत कुमार

24-07-2021-


पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी सलोन के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध...

Read Full Article
शिकायती पत्रों का निस्तारण तुरंत करें अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव

शिकायती पत्रों का निस्तारण तुरंत करें अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव485

👤24-07-2021-
महराजगंज रायबरेली कोतवाली परिसर मे आयोजित हुआ थाना दिवस । एडीएम  एवं एडिशनल एसपी की अध्यक्षता मे थाना दिवस आयोजित हुआ जहां फरियादियों ने अपनी फरियाद उच्च अधिकारियों से की थाना दिवस में कुल आठ शिकायतीपत्र आये जिनमें सात शिकायती पत्रों में मौके पर टीम भेजकर निस्तारण किया जा रहा है। वही एक शिकायतीपत्र पर एडिशनल एसपी के आदेश से गुमशुदगी का मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है। बताते चलें कि शासन के निर्देशानुसार आज कोतवाली परिसर में आयोजित हुए थाना दिवस में पहुंचे एडीएम राम अभिलाख व अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने उपस्थित कर्मचारियों व फरियादियों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कर्मचारी अपने अपने कार्यों का निर्वहन करें यदि क्षेत्र से कोई भी फरियादी शिकायती पत्र लेकर आता है तो 1 सप्ताह के अंदर मामले का निस्तारण करना सुनिश्चित करें अन्यथा निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी बक्से नहीं जाएंगे । इस मौके पर उप जिलाधिकारी सविता यादव तेजतर्रार कोतवाली प्रभारी रेखा सिंह  रमेश चंद तिवारी हरिकिशोर सिंह सुमित शुक्ला लेखपाल आद्या प्रसाद विपिन कुमार मौर्य ओम प्रकाश सोनी झब्बू राम श्रीकांत पांडे सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

🕔बलवंत कुमार

24-07-2021-

महराजगंज रायबरेली कोतवाली परिसर मे आयोजित हुआ थाना दिवस । एडीएम  एवं एडिशनल एसपी की अध्यक्षता मे थाना दिवस आयोजित हुआ जहां फरियादियों ने अपनी फरियाद उच्च अधिकारियों...

Read Full Article
पुलिस लाइन सभागार में व्यापारिक प्रकोष्ठ गठन एवं व्यापारिक सुरक्षा, भाईचारे को लेकर एक सगोष्ठी का आयोजन

पुलिस लाइन सभागार में व्यापारिक प्रकोष्ठ गठन एवं व्यापारिक सुरक्षा, भाईचारे को लेकर एक सगोष्ठी का आयोजन499

👤24-07-2021-

○रायबरेली जिले के पुलिस लाइन सभागार में व्यापारिक प्रकोष्ठ गठन एवं व्यापारिक सुरक्षा और भाई चारे को कायम रखते हुए एक सगोष्ठी रखी गयी जिससे जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे! श्री मान उपाधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ जिसमें शासन द्धारा व्यापारिक प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी भी मौजूद रहे! अध्यक्षता कर रहे श्रीवास्तव जी ने अलग- अलग जिले आये हुए व्यापारियों  को अपने- अपने क्षेत्र के थानो व चौकियों से ताल- मेल बना कर रखे जिससे कोई घटना न हो सके समय पर सारी समस्याओ का निदान हो सके ! इस सम्बन्ध में बारी-बारी सबने आपसी ताल -मेल बनाने को कहा, इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, विधानसभा अध्यक्ष ऊचांहार गिरजाशंकर त्रिपाठी, डलमऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष घनश्याम जयसवाल, एवं जिले के सभी व्यापारी नेता उपस्थित रहे!

🕔बलवंत कुमार

24-07-2021-


○रायबरेली जिले के पुलिस लाइन सभागार में व्यापारिक प्रकोष्ठ गठन एवं व्यापारिक सुरक्षा और भाई चारे को कायम रखते हुए एक सगोष्ठी रखी गयी जिससे जिले के सभी अधिकारी मौजूद...

Read Full Article
गुरु पूर्णिमा पर गंगा घाटों के किनारे आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

गुरु पूर्णिमा पर गंगा घाटों के किनारे आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी823

👤24-07-2021-

डलमऊ रायबरेली,गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाटों के किनारे आस्था का सैलाब टूट पड़ा। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई इसके बाद गुरु का दर्शन करके आशीर्वाद लिया।शनिवार की सुबह से ही गंगा घाटों पर भारी भीड़ जमा होने लगी थी। पुलिस की ओर से लगाई गई व्यवस्था पूरी तरह से धड़ाम हो गई। जिले के डलमऊ,गेगासो, घाट पर हजारों श्रद्धालु पहुंचे तो पूरी दुनिया पूरी तरह से तार तार हो गए। भक्तों ने गंगा में स्नान किया इसके बाद मंदिर और गुरु के आश्रम में जाकर दर्शन-पूजन किया। कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया। किसी ने फल किसी ने अन्य किसी ने धन वितरण करके धूमधाम से गुरु पूर्णिमा का त्यौहार मनाया। खास बात यह रही कि गंगा घाटों पर स्नान के लिए पहुंचे महिला पुरुष और बच्चे किसी ने भी मुंह पर मास्क नहीं लगाया था। भारी भीड़ के आगे सभी व्यवस्थाएं फेल हो चुकी थी।

🕔बलवंत कुमार

24-07-2021-


डलमऊ रायबरेली,गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाटों के किनारे आस्था का सैलाब टूट पड़ा। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई इसके बाद गुरु का दर्शन...

Read Full Article
नदीमुल हक उर्फ तन्नू बने बहराईच नगर के अध्यक्ष

नदीमुल हक उर्फ तन्नू बने बहराईच नगर के अध्यक्ष960

👤24-07-2021-

समाजवादी पार्टी बहराईच के वरिष्ठ नेता नदीमुल हक उर्फ तन्नू बने बहराईच नगर के अध्यक्ष
सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी व प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल जी के निर्देशानुसार व विधायक मटेरा श्री यासर शाह जी की सहमति पर पार्टी के जिला कार्यालय पर नदीमुल हक उर्फ तन्नू को मनोनय पत्र देकर उन्हें नगर अध्यक्ष बहराईच बनने की बधाई दी।
वहाँ उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की।
नवनियुक्त नगर अध्यक्ष बहराईच बनने पर नदीमुल हक उर्फ तन्नू ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ साथ विधायक मटेरा श्री यासर शाह जी, जिलाध्यक्ष श्री रामहर्ष यादव जी व जिला कोषाध्यक्ष श्री अब्दुल मन्नान जी का कोटि कोटि आभार व्यक्त किया।

🕔मोहम्मद बिलाल

24-07-2021-


समाजवादी पार्टी बहराईच के वरिष्ठ नेता नदीमुल हक उर्फ तन्नू बने बहराईच नगर के अध्यक्ष
सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी...

Read Full Article
सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता में दिशा की बैठक सम्पन्न

सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता में दिशा की बैठक सम्पन्न458

👤24-07-2021-

बहराइच 24 जुलाई। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। बैठक में कोविड-19 प्रबन्धन, टीकाकरण, जनपद में ऑक्सीजन प्लाण्ट की व्यवस्था एवं क्रियाशीलता, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, मनरेगा, दीन दयाल अन्त्योदय योजना(एनआरएलएम), दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पेंशन योजनाएं, आवास योजना, श्याम प्रसाद मुर्खजी रर्बन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा येजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, डिजिटल भारत, भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, समेकिक विद्युत विकास योजना, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा कर मा. जनप्रतिनिधियों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। 
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की समीक्षा के दौरान मा. जनप्रतिनिधियों द्वारा सुझाव दिये गये कि कैम्प आयोजित कर श्रमिकों का पंजीकरण किया जाय ताकि अधिक से अधिक श्रमिक योजना का लाभ प्राप्त कर सके। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना की समीक्षा के दौरान मा. जनप्रतिनिधियों के द्वारा सुझाव दिये गये कि योजना अन्तर्गत क्षेत्र पंचायत के प्रस्ताव को भी सम्मिलित किया जाय। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की समीक्षा के दौरान सुझाव दिये गये कि ऐसे रणनीति तैयार की जाय कि अधिक से अधिक प्रशिक्षार्थियों को सेवायोजित किया जाय। सांसद कैसरगंज श्री सिंह ने जिलाधिकारी से प्रशिक्षण प्रदाता एजेन्सियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किये गये अभ्यर्थियों का सत्यापन कराये जाने का सुझाव दिया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान सांसद बहराइच  अक्षयवर लाल गोंड व विधायक महसी सुरेश्वर सिंह द्वारा कटाई घाट मार्ग की तथा विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी द्वारा पयागपुर क्षेत्र के सड़कों की मरम्मत कराये जाने का सुझाव दिया गया। 
पेंशन योजना की समीक्षा के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि 24487 नये वृद्धापेंशन स्वीकृत किये गये है इस बात पर मा. जनप्रतिधियों द्वारा प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए सुझाव दिये गये कि अधिक से अधिक पात्र लोगों को पेंशन योजनाओं से आच्छादित किया जाय। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा के दौरान सांसद कैसरगंज द्वारा सुझाव दिये गये कि बहराइच व नगर पंचायत जरवल में आवासीय योजना से आपात्र किये गये लोगों का सत्यापन करा लिया जाय। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा के दौरान विधायक महसी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सुझाव दिये गये कि ग्राम विकास अधिकारियों व ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना की पात्रता आदि के बारे में विधिवत रूप से जानकारी प्रदान कर दी जाय ताकि अधिक से अधिक पात्र लोगों को आवासीय योजना का लाभ प्राप्त हो सके। 
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान सांसद बहराइच द्वारा अमृत पेयजल परियोजना की अद्यतन स्थिति से अवगत कराने, विधायक महसी द्वारा पूर्ण पाइप लाइन पेयजल परियोजनाओं का शुभारम्भ मा. जनप्रतिनिधियों से कराने, विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर, मिहींपुरवा क्षेत्र के अड़गोड़वा में पेयजल परियोजना को शुरू कराने, विधायक पयागपुर ने सोहरियावां से पेयजल परियोजना से सम्बन्धित समस्या का समाधान कराये जाने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। विद्युत विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान विधायक महसी द्वारा प्रवर्तन कार्य से सम्बन्धित समस्या उठाये जाने के सम्बन्ध में सांसद कैसरगंज द्वारा प्रवर्तन कार्यवाई के दौरान व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाये जाने के निर्देश दिये गये। जबकि विधायक बलहा द्वारा मिहींपुरवा क्षेत्र में अलग विद्युत फीडर करने, जरही लाइन को चालू कराने व विधायक पयागपुर ने विद्युत उपकेन्द्र का उद्घाटन कराये जाने के सुझाव दिये गये। समग्र शिक्षा अभियान की समीक्षा के दौरान मा. जनप्रतिनिधियों द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कटान से अस्तित्वविहीन प्रा.वि. के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कराये जाने के लिए बीएसए को सुझाव दिये गये। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन की समीक्षा के दौरान मा. जनप्रतिनिधियों द्वारा सुझाव दिये गये कि निलम्बित व सम्बद्ध उचित दर दुकानों का नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय। साथ ही कैम्प आयोजित कर आपात्र लोगों का नाम हटाकर पात्र लोगों को शामिल किया जाय ताकि अधिक से अधिक पात्र लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिल सके। 
मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान अध्यक्ष/सांसद कैसरगंज ने सुझाव दिया कि टेढ़ी सरयू व मनवर नदियों, जनपद के पुराने तालाबों, झीलों की कार्ययोजना तैयार कराकर समुचित साफ-सफाई कराया जाय। साथ ही झीलों, तालाबों को नहरों से भी जोड़ा जाये ताकि गर्मी के मौसम में भी पर्याप्त मात्रा में झीलों और तालाबों में जल मौजूद रहे। उन्होंने यह भी बताया कि झीलों, तालाबों की साफ-सफाई के कार्य से आमजन मानस द्वारा काफी सराहना की जा रही है। इसी प्रकार अन्य योजनाओं और कार्यक्रम की समीक्षा कर मा. जनप्रतिनिधियों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। 
बैठक के अन्त में सांसद कैसरगंज श्री सिंह ने निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधि व अधिकारी बेहतर तालमेल व समन्वय के साथ टीम भावन से कार्य करते हुए जनपद को विकास के पथ पर आगे ले जायें। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सबका साथ, सबका विकास के सिद्धान्त पर बिना भेदभाव के सभी पात्र लोगों तक पहुंचाया जाय। बैठक के दौरान मा. जनप्रतिधियों द्वारा जो महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये है उसका पालन करते हुए जिले के विकास को गति प्रदान की जाय। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा अभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया गया कि बैठक के दौरान मा. जनप्रतिनिधियों द्वारा जो महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए है उसका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। बैठक का संचालन पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह ने किया। 
बैठक के शुभारम्भ अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह को सीडीओ द्वारा सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड़ को, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी को डीडीओ द्वारा, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह को डीएफओ द्वारा, विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर को अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा रूद्रांक्ष का पौध भेंट किया गया। जबकि नवनिर्वाचित प्रमुखगणों व अन्य जनप्रतिनिधियों का प्रशासन व विकास के अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि संजीव सिंह, सुनील सिंह, विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, प्रमुखगण व अन्य जनप्रतिनिधि, एसपी सुजाता सिंह, सीडीओ कविता मीना, एडीएम जयचन्द्र पाण्डेय, सीआरओ प्रदीप कुमार यादव, डीएफओ बहराइच मनीष सिं, कतर्नियाघाट आकाशदीप बधावन, डीडीओ राजेश कुमार मिश्र, सीएमओ डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

24-07-2021-


बहराइच 24 जुलाई। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सौहार्दपूर्ण वातावरण में...

Read Full Article
गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया

गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया502

👤24-07-2021-

सोहावलअयोध्या। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अयोध्या में रही धूम अयोध्या के हर मंदिरों में दूरदराज से भक्तगण पहुंचकर किए अपने अपने गुरु के दर्शन वहीं सुरक्षा व्यवस्था के किये गए पुख्ता इंतजाम ।
अयोध्या नयेघाट स्थित  तुलसीदास छावनी मंदिर में हर साल की भांति इस साल भी गुरु पूर्णिमा का पर्व कोविड-19 को देखते हुए मनाया गया। इस दौरान मंदिर के महंत जनार्दन दास ने बताया कि इस साल कोरोना काल के चलते  सीमित दायरे में मंदिर में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया पूजा अर्चना के साथ भंडारे का आयोजन हुआ, आज का दिन गुरु  शिष्य के लिये बहुत अहम माना गया है गुरु के मार्गदर्शन के रास्ते पर चलकर ही शिष्य सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ता है, आज के दिन सभी शिष्य अपने अपने गुरु से आशीर्वाद लेकर जीवन में आगे बढ़े। 
वहीं दूसरी तरफ राम जन्मभूमि के  पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा की गुरु का सम्मान करना चाहिए उनके आशीर्वाद से जीवन के सभी कार्य सफल होते हैं। गुरु और शिष्य की परंपरा सदियों से चली आ रही है इसे शिष्य बनाए रखें गुरु के द्वारा बताए गए मार्ग पर  चलकर ही शिष्यों का कल्याण होगा। गुरु अपने ज्ञान से शिष्य के सभी  दोषो को दूर कर  बाहर निकालने वाला मार्गदर्शक भी होता है।

🕔 मोहम्मद फहीम संवाददाता

24-07-2021-


सोहावलअयोध्या। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अयोध्या में रही धूम अयोध्या के हर मंदिरों में दूरदराज से भक्तगण पहुंचकर किए अपने अपने गुरु के दर्शन वहीं सुरक्षा व्यवस्था...

Read Full Article
थाना गौरीगंज में आयोजित थाना दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी जन समस्याएं

थाना गौरीगंज में आयोजित थाना दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी जन समस्याएं820

👤24-07-2021-

अमेठी शासन के निर्देश पर जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से माह के तृतीय शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी अरुण कुमार गौरीगंज थाने में आयोजित थाना दिवस में पहुंचकर जन समस्याओं को सुना एवं उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सभी लेखपालों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि जो भी शिकायतें हैं उनका जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने सभी लेखपालों तथा कानूनगो को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्रों में जो भी समस्याएं हैं चाहे भूमि विवाद से संबंधित हो तथा नाली, चकमार्ग पर कब्जे, सरकारी भूमि पर कब्जे, तालाबों पर कब्जे, अवैध अतिक्रमण इत्यादि से संबंधित शिकायतें हो उनको तत्काल संज्ञान में लेकर निस्तारण कराया जाए तथा जहां पर पुलिस बल की आवश्यकता हो वहां पर संबंधित थाने से संपर्क कर पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी लेखपाल तथा कानूनगो के क्षेत्र में कोई भी शिकायत लंबित पाई गई तो  संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक वीके पांडे, पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरीगंज गुरमीत सिंह, थानाध्यक्ष गौरीगंज, नायब तहसीलदार, लेखपाल व कानूनगो सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

24-07-2021-


अमेठी शासन के निर्देश पर जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से माह के तृतीय शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी...

Read Full Article
जिलाधिकारी ने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में टीम-9, स्वास्थ्य व अन्य अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

जिलाधिकारी ने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में टीम-9, स्वास्थ्य व अन्य अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश716

👤22-07-2021-
अमेठी जिलाधिकारी अरुण कुमार ने  आज सीएमओ कार्यालय में संचालित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में प्रभारी इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम, प्रभारी सर्विलांस, प्रभारी सैम्पलिंग, प्रभारी स्टोर, प्रभारी टीकाकरण, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों तथा टीम-9 के अधिकारियों के साथ कोविड-19 व उसके टीकाकरण के संबंध में चल रही समस्त कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान समस्त उपजिलाधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में चल रहे कोविड टीकाकरण की प्रगति के संबंध में जानकारी ली तथा लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक टीकाकरण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।  डीएम ने कहा कि लोगों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर का प्रयोग करने के संबंध में जागरूक किया जाए। जिलाधिकारी ने तीसरी लहर को लेकर चल रही तैयारियों से संबंधित जानकारी ली तथा पूर्व में ही अस्पतालों में समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश सीएमओ को दिए। इसके साथ में जिलाधिकारी ने हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, दवाएं, डॉक्टर/पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा राउंड, बिस्तार एवं चादर बदलने की व्यवस्था, हॉस्पिटल परिसर के अंदर एवं बाहर नियमित साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था नियमित रूप से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों तथा होम आइसोलेट में रह रहे लोगों से लगातार फीडबैक लेने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए साथ ही कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेते हुए निस्तारण कराने के निर्देश दिए।

🕔असद हुसैन

22-07-2021-

अमेठी जिलाधिकारी अरुण कुमार ने  आज सीएमओ कार्यालय में संचालित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में प्रभारी इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम, प्रभारी सर्विलांस, प्रभारी...

Read Full Article
अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष ने किया समीक्षा बैठक

अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष ने किया समीक्षा बैठक69

👤22-07-2021-

अमेठी उ0प्र0 के अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष राम नरेश पासवान ने आज पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस अमेठी में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार उत्पीड़न सहायता एवं अनुसूचित जाति/जनजाति के मामलों में पंजीकृत मुकदमों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि त्वरित गति से कार्यवाही कर अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के उत्पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिलाने व अपराधियों पर दण्डात्मक कार्यवाही आदि विधिक कार्यवाही कराकर न्याय दिलाये जाने में आगे आये और सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करें। बैठक में उपजिलाधिकारी अमेठी महात्मा सिंह, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज गुरमीत सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), अपर जिला सूचना अधिकारी शिव दर्शन यादव, श्रम विभाग, डूडा, उद्योग केंद्र विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उपाध्यक्ष राम नरेश पासवान ने अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों के विरूद्ध घटित होने वाले अपराधों का पंजीकरण तथा उसकी विवेचना तत्परता से किये जाने का निर्देश दिया है साथ ही यह भी निर्देशित किया है कि घटना सत्य पाये जाने पर पुलिस आरोप पत्र न्यायालय को तत्परता से प्रेषित करें तथा उत्पीड़न सहायता के प्रस्ताव जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय को प्रेषित किया जाये। 
उपाध्यक्ष ने कहा कि जिला समाज कल्याण अधिकारी से स्वीकृत कराते हुए सहायता राशि पीड़ित लाभार्थी के खाते में शीघ्रता से अन्तरित करायें। अनुसूचित जाति/जनजाति के परिवार के मुखिया/कमाऊ सदस्य की मृत्यु अथवा स्थायी अपंगता की दशा में प्रतिमाह निर्धारित पेंशन धनराशि दिलाये जाने की कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया है। प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति/जनजाति लोगों के हितो के प्रति पूरी तरह से गम्भीर है। उन्होंने जनपद में एससी/एसटी के 27 लम्बित अनुदान प्रस्ताव प्रकरणों पर शीघ्र समयबद्ध तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों के लिए शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ दिलाया जाने के निर्देश दिए तथा योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए पात्रों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

🕔असद हुसैन

22-07-2021-


अमेठी उ0प्र0 के अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष राम नरेश पासवान ने आज पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस अमेठी में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार उत्पीड़न सहायता एवं...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article