Back to homepage

Latest News

राष्ट्रीय लोक अदालत में 77,762 मुकदमों का हुआ निस्तारण

राष्ट्रीय लोक अदालत में 77,762 मुकदमों का हुआ निस्तारण185

👤11-07-2021-

रायबरेली,राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन वैश्विक महामारी कोविड-19 के संदर्भ में शासन द्वारा दिये गये समस्त गाइडलाइन्स का पालन करते हुए जनपद न्यायालय में मा0 अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद की अध्यक्षता में किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का ई-शुभारम्भ माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद श्री एम0एन0 भण्डारी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश-पारिवारिक न्यायालय रवीन्द्र विक्रम सिंह, चेयरमैन-मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण गुरप्रीत सिंह बावा, प्रथम अपर जिला जज श्री ज़ैगम उद्दीन,अपर जिला जज उदयवीर सिंह (नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत) भी उपस्थित रहे। सभी न्यायिक अधिकारीगण द्वारा इस लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमे नियत कर निस्तारित करने का पूर्ण प्रयास किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव अभिनव जैन ने बताया कि आज की राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 77,762 मुकदमे जनपद न्यायालय के विभिन्न न्यायालयों एवं जनपद के अन्य राजकीय विभागों द्वारा नियत किये गये थे जिसमें से जनपद न्यायालयों में 1455 मामलों का निस्तारण किया गया तथा जनपद के अन्य राजकीय विभागों, बैंकों के 64,241 मामले निस्तारित किये गये एवं कुल 65,696 मामले निस्तारित किये गये तथा रुपये 69,552,088/ (छः करोड़ पन्चनब्बे लाख बावन हजार अठ्ठासी रुपये मात्र) के बाबत आदेश पारित किये गये।

🕔बलवंत कुमार

11-07-2021-


रायबरेली,राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन वैश्विक महामारी कोविड-19 के संदर्भ में शासन द्वारा दिये गये समस्त गाइडलाइन्स का पालन करते हुए जनपद न्यायालय में मा0 अध्यक्ष,...

Read Full Article
तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, पति से बोली मेरे बिना जीना सीखो

तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, पति से बोली मेरे बिना जीना सीखो135

👤11-07-2021-

लालगंज रायबरेली,प्यार का परवान इस कदर सिर चढ़ा कि  जहांं तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ पति को छोड़कर फरार हो गई। पत्नी पति से बोली- मेरे बिना रहना सीख लीजिये।पति विकलांग है।और बाहर भठ्ठे पर मुंशी का काम करता है। अभी हाल में अपने भाई की शादी में आया हुआ था। तब बीच में ही उसकी पत्नी तीनों बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार संभालिएगा। महिला के जाने के बाद उसके पति और तीनों बच्चों की हालत बुरी हो गई है। पति को धोखा देकर प्रेमी संग फरार हो गईं हैं।ताजा मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अचाकापुर गांव का है।बताया जा रहा कि महिला का किसी गैर मर्द के साथ चक्‍कर था। महिला का प्यार परवान चढ़ा और एक दिन मौका देखकर वो भाग गई। महिला ने अपने पति और तीनों बच्चों को छोड़कर बाकी का जीवन अपने प्रेमी के साथ गुजारने का निर्णय लिया। महिला अपने प्रेमी के साथ घर से 12.30 भाग गई। पति राकेश कुमार कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि मेरे तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं बच्चों का रो रो  कर बुरा हाल है। चौकी प्रभारी नरपतगंज आर राजकुमार ने बताया है कि मामला संज्ञान में आया है और औरत को ढूंढने की कोशिश कि जा रही हैं।

🕔 बलवंत कुमार

11-07-2021-


लालगंज रायबरेली,प्यार का परवान इस कदर सिर चढ़ा कि  जहांं तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ पति को छोड़कर फरार हो गई। पत्नी पति से बोली- मेरे बिना रहना सीख लीजिये।पति...

Read Full Article
जरूरतमंदों को उधार देकर चेक लेता था, फिर करता था ब्लैकमेल

जरूरतमंदों को उधार देकर चेक लेता था, फिर करता था ब्लैकमेल30

👤11-07-2021-

रायबरेली,सरकार की कड़ाई और वित्तीय लेन-देन के नियम बदले जाने के बावजूद जिले के ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में बगैर लाइसेंस के साहूकारी करने वाले सक्रिय है। जरूरतमंद लोगों को ज्यादा ब्याज दरों पर उधार देकर, उनसे ब्लैंक चेक ले लेताऔर फिर भोली भाली ग्रामीण जनता को डरा धमकाकर ब्लैक मेल करता है। एक ओर प्रदेश सरकार जहां भृष्टाचार को खत्म करने में लगी हुई है वहीं रायबरेली जनपद में कुछ खेल ऐसा चल रहा है कि गांव में रहने वाले भोले भाली जनता को कुछ पैसे देते हैं।और फिर उनसे ब्लैंक चेक लेकर मासूम लोगों को जालसाज चुंगल में फंसाकर उनसे दुगना पैसे ऐंठने का काम करते हैं। 2000 देते हैं और लोगों से ब्लैंक चेक पर साइन कराकर ले लेते हैं तारीख और डेट सब अपने आप डालते हैं। थोड़े से पैसे का लालच देकर गरीब लोगो को फंसा लेते हैं।और गरीब कमजोर लोग इनके जाल में फंस जाते हैं।यह खेल काफी दिनों से चल रहा है। जबकि 10से15प्रतिशत का ब्याज लगाते हैं।जब गरीब कमजोर पैसे वापस नहीं करते हैं। तो ब्लैंक लिया हुआ चेक कोर्ट में दाखिल करते हैं।ताकि जेल जाने के डर से लोग पैसे वापस करदे।ऐसा ही एक मामला गुरूबक्शगंज थाना क्षेत्र का है। जहां पर यह धंधा खूब फल फूल रहा है। लोगों से भरमार वसूली चल रही है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-07-2021-


रायबरेली,सरकार की कड़ाई और वित्तीय लेन-देन के नियम बदले जाने के बावजूद जिले के ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में बगैर लाइसेंस के साहूकारी करने वाले सक्रिय है। जरूरतमंद...

Read Full Article
मथुरा में ब्लाक प्रमुखों के चुनाव में भाजपा को मिली शिकस्त,  राया गोवर्धन  मथुरा में पार्टी हारी, नौझील में जीते

मथुरा में ब्लाक प्रमुखों के चुनाव में भाजपा को मिली शिकस्त, राया गोवर्धन मथुरा में पार्टी हारी, नौझील में जीते817

👤10-07-2021-

मथुरा । जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के बाद सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा की धींगा मुस्थी ब्लाक प्रमुख के चुनाव में काम नहीं आई। महानगर भाजपा के गोवर्धन और मथुरा ब्लॉक में पार्टी ने पराजय का स्वाद चख लिया है । वही समाचार लिखे जाने तक भारी कश्मकश के बीच नौझील में 2 वोट से भाजपा प्रत्याशी सुमन चौधरी चुनाव जीत गई है। वोट खराब हो जाने को लेकर पुन: मतगणना कराई गई। मौके पर जिलाधिकारी और एसएसपी मौजूद रहे। नौझील ब्लॉक पर हार-जीत को लेकर भारी हंगामा पूरे दिन होता रहा। एक बार तो सुमन चौधरी के हारने की अफवाह बहुत तेजी से फैल गई जिसको लेकर भाजपा नेता राजेश चौधरी अपने समर्थकों के साथ वहां धरने पर बैठने को मजबूर हो गए ।
   मथुरा ब्लॉक में श्रीमती प्रेमलता ने भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मुन्नी दिवाकर को 14 वोट से हरा दिया है। वही गोवर्धन में विपिन चौधरी ने भाजपा के भूपेंद्र चौधरी को 28 मतों से हराया है । पूर्व प्रमुख प्रीतम सिंह के भाई विपिन को 57 जबकि भूपेंद्र को 29 मत मिले हैं। राया में निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती चंचल मात्र 1 वोट से चुनाव जीती हैं उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सावित्री को हराया है। 40 चंचल को 39 सावित्री को जबकि एक वोट खारिज हो गया । मथुरा ब्लॉक में प्रेमलता को 42 मत मिले है 28 मुन्नी देवी को। इस प्रकार निर्दल प्रत्याशी प्रेमलता 14 वोट से चुनाव जीत गई हैं दो मत यहां खारिज हो गए।
जिले के 10 ब्लॉक में से 6 ब्लॉक क्रमश: फरह चोमुहां नंद गांव बलदेव छाता मांट में निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ है।

🕔 परवेज़ अहमद

10-07-2021-


मथुरा । जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के बाद सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा की धींगा मुस्थी ब्लाक प्रमुख के चुनाव में काम नहीं आई। महानगर भाजपा के गोवर्धन और मथुरा ब्लॉक...

Read Full Article
राधिका बिहार का सफेद हाथी अधिकारियों का कमाऊ पूत

राधिका बिहार का सफेद हाथी अधिकारियों का कमाऊ पूत846

👤10-07-2021-
मथुरा। वर्तमान शासन में राजनीतिक दलों के साथ-साथ नगर निगम के कर्मचारी एवं अधिकारी भी जनता से किस तरीके का व्यवहार करते हैं यह बहुत ही सोचनीय है आवास विकास की कॉलोनी राधिका विहार मैं आवास विकास द्वारा पानी की टंकी कॉलोनी वासियों की सुविधा के लिए बनाई गई थी जो कि वर्तमान में 2005 से बंद पड़ी हुई है किंतु सरकारी कागजों में वह टंकी चालू है राधिका विहार पानी की टंकी अधिकारी और कर्मचारियों के लिए लहर गिन कर खाने का कार्य कर रही है। भविष्य में इसकी स्थिति को देखते हुए यह किसी भी तरीके से उपयोग में नहीं है किंतु अधिकारियों द्वारा जबरन इसको चालू दिखाया जा रहा है आज कुछ अधिकारियों द्वारा आवास विकास द्वारा बिछाई गई लाइनों में जो कि 30 से 35 वर्ष पूर्व हैं उनका किसी भी तरीके से नवीनीकरण ना कर उन पर अन्य लाइनों को जोड़ा जा रहा है बिना किसी टेक्निकल जानकारी के इन लाइनों को जोड़ने पर अथवा अन्य कॉलोनियों को जोड़ने पर 35 साल पुरानी बिछी हुई पानी की लाइनें उसका दबाव नहीं झेल सकती हैं । कॉलोनी वासियों का कहना था कि जनहित में पूरी तरीके से सिविल के इंजीनियरों द्वारा निष्क्रिय टंकी को निरस्त कर जमींदोज कराएं जिससे भविष्य में किसी दुर्घटना को आमंत्रण ना दिया जा सके यदि अधिकारियों द्वारा जबरन इसको चालू किया जाता है  किसी भी तरीके की घटना एवं दुर्घटना होने पर समस्त घटना की जिम्मेदारी उन सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की होगी

🕔 परवेज़ अहमद

10-07-2021-

मथुरा। वर्तमान शासन में राजनीतिक दलों के साथ-साथ नगर निगम के कर्मचारी एवं अधिकारी भी जनता से किस तरीके का व्यवहार करते हैं यह बहुत ही सोचनीय है आवास विकास की कॉलोनी राधिका...

Read Full Article
फरह पुलिस द्वारा चोरी की महिन्द्रा बोलेरो पिकअप सहित वाहन चोर गिरफ्तार

फरह पुलिस द्वारा चोरी की महिन्द्रा बोलेरो पिकअप सहित वाहन चोर गिरफ्तार433

👤10-07-2021-
 मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियों / वाहन चोरी करने वालों के बिरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक फरह द्वारा मय टीम के चैकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर अभियुक्त सतीश उर्फ कान्हा पुत्र गिरवर नि0 धर्मपुरा थाना फरह को मय चोरी की महिन्द्रा बोलेरो पिक-अप रजि0 न0 UP 85 AH 9479 (थाना मगोर्रा मथुरा के मु0अ0स0 130/2021 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित) कस्बा ओल से गिरफ्तार किया गया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 352/2021 धारा 41/ 102 सीआरपीसी व 414 आईपीसी बनाम सतीश उर्फ कान्हा उपरोक्त  पंजीकृत किया गया है । विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र0निरी0 अवधेश प्रताप सिंह थाना फरह, ब0उ0नि0 सत्यवीर सिंह थाना फरह ,उ0नि0 अजय अवाना थाना फरह , है0का0 शरद कुमार , है0का राजेश कुमार , है0का0 सत्यपाल सिह थाना फरह शामिल रहे।

🕔 इरफान अली

10-07-2021-

 मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियों / वाहन चोरी करने वालों के बिरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक फरह द्वारा मय टीम के चैकिंग...

Read Full Article
बरसाना पुलिस द्वारा दस हजार के ईनामी फरार बलात्कारी तांत्रिक को किया गिरफ्तार

बरसाना पुलिस द्वारा दस हजार के ईनामी फरार बलात्कारी तांत्रिक को किया गिरफ्तार117

👤10-07-2021-

मथुरा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वांछित अभियुक्तों की धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक बरसाना आजादपाल मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर  कामा बार्डर से  मु0अ0सं0 189/2021 धारा 376 डी भा0द0वि0  से सम्बन्धित अभि0  नरेन्द्र सिंह गुर्जर पुत्र दरब सिंह निवासी नगला बन्डा महरावर थाना बयाना जिला भरतपुर (राजस्थान)  को गिरफ्तार किया गया। अभि0 नरेन्द्र सिंह गुर्जर दि0 04.06.2021 से मुकदमा उपरोक्त में फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। अभि0 के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 अभियुक्त नरेन्द्र सिंह गुर्जर पुत्र दरब सिह निवासी नगला बन्डा महरावर जिला भरतपुर राजस्थान द्वारा वादी की पत्नी पर जादू टोना कर बलात्कार कर भाग जाने के संबध मे मु0अ0सं0 189/21 धारा 376 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया था। विवेचना के मध्य अभि0 सन्दीप पुत्र वेदप्रकाश निवासी हाऊस न0 75 गली न0 05 बुराडी दिल्ली थाना बुराडी नई दिल्ली उम्र 46 वर्ष का नाम भी प्रकाश में आया था , जिसे पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

🕔 इरफान अली

10-07-2021-


मथुरा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वांछित अभियुक्तों की धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक बरसाना आजादपाल मय टीम द्वारा मुखबिर की...

Read Full Article
चार मंजिला से खेलते-खेलते मासूम की गिरने से मौत, पौन घंटे बाद परिजनों पड़ा मिला शव

चार मंजिला से खेलते-खेलते मासूम की गिरने से मौत, पौन घंटे बाद परिजनों पड़ा मिला शव178

👤10-07-2021-

मथुरा। राधापुरम एस्टेट के सामने शुक्रवार को अशोका हाइट में चौथी मंजिल स्थित फ्लैट से गिरकर 4 साल के मासूम की मौत हो गई, जबकि परिजनों को इस घटना का तब पता चला जब परिजनों ने उसे फ्लैट और उसके आसपास काफी तलाशा। बच्चे का शव अशोका हाइट के पीछे मलवे में पड़ा मिला। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोककर हाल बुरा है।  राधापुरम एस्टेट के सामने अशोका हाइट में चार मंजिल पर एक फ्लैट में रहने वाले विजेन्द्र का चार साल का पुत्र दक्ष शर्मा खेल रहा था। तभी खेलते-खेलते वह चार मंजिल से नीचे गिर गया। उस समय बच्चे के पास कोई नहीं थी। यही कारण है कि गिरते वक्त बच्चे को कोई देख नहीं पाया। बच्चा अशोका हाइट के पीछे पड़़े मलवे में जा गिरा। मासूम दक्ष के सिर में गंभीर चोटें आई थी। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों को जब फ्लैट और उसके आसपास बच्चा नहीं दिखा तो उसकी तलाश होने लगी। करीब पौन घंटे तलाश करने के बाद बच्चा का शव बिल्डिंग के पीछे मलवे पर पड़ मिला। बच्चे की मौत होने पर परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, उनका रो-रोकर हाल बुरा हो गया। बच्चे को उसके पिता विजेन्द्र अपने पैतृक गांव कोसीकलां ले आए हैं और उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

🕔परवेज़ अहमद

10-07-2021-


मथुरा। राधापुरम एस्टेट के सामने शुक्रवार को अशोका हाइट में चौथी मंजिल स्थित फ्लैट से गिरकर 4 साल के मासूम की मौत हो गई, जबकि परिजनों को इस घटना का तब पता चला जब परिजनों...

Read Full Article
तमंचे की नोक पर बाइक सवार बदमाशों ने राहगीर से की लूटपाट, घटना से गांववासियों में रोष

तमंचे की नोक पर बाइक सवार बदमाशों ने राहगीर से की लूटपाट, घटना से गांववासियों में रोष758

👤10-07-2021-

मथुरा।गोवर्धन के पलसों गांव स्थित गैस गोदाम के समीप एक व्यक्ति को तमंचे की नोक पर दो बाइक सवार 4 बदमाशों ने लूट लिया। व्यक्ति से 25 हजार रुपए लूट ले गए और जान से मारने की धमकी दे गए। घटना से गांववासियों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस भी घटना की जांच पड़ताल में लगी है।
शुक्रवार शाम करीब साढे़ सात बजे महरौली निवासी नवल सिंह गोवर्धन स्थित बैंक एटीएम से 40 हजार रुपए निकाल कर मोटरसाइकिल से घर आ रहे थे। तभी रास्ते में पलसों गांव स्थित गैस गोदाम के समीप दो बाइक पर सवार हथियारों से लैस चार बदमाशों ने पीछे से उनमें टक्कर मार दी। नवल सिंह गिर गए। इससे पहले वह कुछ समझ पाते तभी बदमाशों ने उन पर तमंचा तान दिया और जान से मारने की धमकी दे दी। जब नवल सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों का सामना करने का प्रयास किया। तब तक बदमाश उनके पास रखी नकदी लूट कर भाग गए। बदमाश एक जेब में रखे 25 हजार रुपए लूट ले गए। कछ ही समय में आसपास के गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे। तब तक बदमाश आखों के ओझल हो गए।
घटना की सूचना मौके पर पुलिस पीड़ित और गांव के लोगों से जांच पड़ताल की है। लूट की घटना से जहां लोगों में रोष व्याप्त है वहीं उन्हें इस तरह की घटना से भय बना हुआ है कि अब किसी भी एक व्यक्ति का पैसे लेकर आवागमन करना सुरक्षित नहीं है।
गोवर्धन थाना प्रभारी प्रदीप कुमार का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। चार अज्ञात बदमाशों ने 25 हजार रुपए की लूट की है। जांच की जा रही है। बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

🕔 परवेज़ अहमद

10-07-2021-


मथुरा।गोवर्धन के पलसों गांव स्थित गैस गोदाम के समीप एक व्यक्ति को तमंचे की नोक पर दो बाइक सवार 4 बदमाशों ने लूट लिया। व्यक्ति से 25 हजार रुपए लूट ले गए और जान से मारने...

Read Full Article
राधा वैली में 40 फुट गहरी सीवर लाइन की सफाई के दौरान सफाईकर्मी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

राधा वैली में 40 फुट गहरी सीवर लाइन की सफाई के दौरान सफाईकर्मी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा886

👤10-07-2021-

मथुरा। राधा वैली में सीवर की सफाई के दौरान एक सफाई कर्मी की मौत हो गई। करीब 20 फुट गहरी सीवर लाइन में जहरीली गैस से उसका दम घुट गया था। अचेतावस्था में उसे साथी कर्मचारी और गांव वासी सिटी अस्पताल ले गए। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने मौके पर मृतक के शव का रखकर प्रदर्शन किया। ठेकेदार के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। श्री राम ग्रुप की राधा वैली में प्राईवेट सफाई कर्मचारी संतोष कुमार कॉलोनी में नाली व सड़क सफाई का कार्य काफी दिनों से कर रहा था। शुक्रवार को कॉलोनी के मंदिर के पास सीवर लाइन चोक हो गई और पानी सड़क पर आने लगा इस पर कॉलोनी के ठेकेदार ने संतोष से कहा कि वह सीवर लाइन को खोल दे बिना कुछ सोचे समझे कर्मचारी सीवर खोलने के उसमें सीडी लटका कर नीचे उतर गया इसी दौरान सीवर में बन रही गैस से वह वही अचेत होकर गिर गया। उसके साथी ने उसे आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं आया तो उसका साथी कर्मचारी मौके से भाग गया। तभी वहां से गुजर रही महिला ने दूसरे एक युवक से सीवर लाइन में एक व्यक्ति के होने की जानकारी दी। युवक गोविन्द पुर दौड़ा। वहां से कई लोगों को अपने साथ लाया और पौन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद संतोष कुमार को सीवर लाइन से बाहर निकाला।
अचेतावस्था संतोष कुमार को सिटी हॉस्पीटल ले गए। जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव को राधावैली के उसी घटना स्थल पर ले गए और प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया। मौके पर पहुंचे ठेकेदार ने चार लाख रुपए आर्थिक सहायता मृतक के परिजनों को देने का आश्वासन दिया। तब परिजन शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले गए हैं। मृतक करीबन 40 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र जग्गो लाल निवासी गांव टर्रका जिला हाथरस का निवासी है। वह यहां अपने रिश्तेदार के यहां गोविंदपुर में रह रहा था।
वहीं राधावैली के सफाई ठेकेदार और सुपरवाइजर ने इस मामले में चुप्पी साध ली है। सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि गहरी सीवर लाइन की सफाई के दौरान सफाई कर्मचारियों के लिए सुरक्षात्मक उपाय क्यों नहीं किए गए। सफाई कर्मचारी की मौत के लिए कौन जिम्मेदार होगा। क्या पुलिस एवं जिला प्रशासन सफाई कर्मचारी की मौत के मामले में हस्तक्षेप कर मृतक परिवार को न्याय दिलाएगा।
मथुरा-वृंदावन नगर निगम के महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु ने बताया कि श्रीराम गु्रप की राधावैली कॉलोनी हैं। उसी का वह कर्मचारी था। मृतक नगर निगम का कर्मचारी नहीं था।

🕔परवेज़ अहमद

10-07-2021-


मथुरा। राधा वैली में सीवर की सफाई के दौरान एक सफाई कर्मी की मौत हो गई। करीब 20 फुट गहरी सीवर लाइन में जहरीली गैस से उसका दम घुट गया था। अचेतावस्था में उसे साथी कर्मचारी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article