Back to homepage

Latest News

कोतवाली पुलिस ने पशु कटान कर रहे 9 लोगों को किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने पशु कटान कर रहे 9 लोगों को किया गिरफ्तार942

👤11-07-2021-
मथुरा । कोतवाली पुलिस ने पशुओं का कटान कर रहे 9 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में अवैध संदिग्ध मीट बरामद किया है। कटान कर रहे सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
रविवार को शहर कोतवाली पुलिस कृष्णा नगर क्षेत्र अंतर्गत सुखदेव नगर में पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस को छापेमारी में बड़ी मात्रा में अवैध मांस मिला। मांस को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने मौके से 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए सभी लोगों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। वहीं, स्थानीय निवासी दीपक चौधरी ने बताया कि काफी लंबे समय से यह लोग अवैध कटान कर रहे थे। मुस्लिम क्षेत्र होने के कारण कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं होता था। रविवार जब पशुओं को काटते हुए यहां देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस सूचना पर यहां आई और सभी को थाने ले गई। पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपने नाम इकसाद पुत्र पप्पू कुरैशी ,सलीम पुत्र हनीफ ,मिराज मौहम्मद पुत्र सब्बीर अहमद निवासीगण सुखदेवनगर थाना कोतवाली,आश मौहम्मद पुत्र पप्पू उर्फ शाहिद कुरैशी निवासी ज्योतिनगर थाना कोतवाली ,गुलफाम पुत्र गौशाई निवासी व्यापारी मौहल्ला शेरगढ , मान सिह पुत्र रामजीलाल निवासी अम्बेडकर कालौनी थाना कोतवाली, शाहिद पुत्र रौनक अली निवासी सुखदेवनगर थाना कोतवाली,भूरा पुत्र हाजी मुन्ना निवासी दरेशी रोड थाना गोविन्दनगर , आजाद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी सुखदेवनगर थाना कोतवाली 
बताए।
शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया कि सुखदेव नगर में अवैध मांस की सूचना मिली थी। पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। अवैध मांस बरामद हुआ है, जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है। जब उनसे गोकशी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मीट संदिग्ध लग रहा है। जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा। पुलिस ने इनके पास से 30 कि0ग्रा0 अवैध मीट, मीट काटने वाले दो गढासे, एक कुल्हाडी, दो तराजू काँटों वाली, बाँट दो किलो का एक, एक एक किलो के दो बाँट, 
गिरफ्तार करने वाली टीम में सूरज प्रकाश शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, राकेश कुमार उ0नि0 चौकी प्रभारी कृष्णानगर थाना कोतवाली , सुभाष चन्द्र उ0नि0 चौकी कृष्णानगर , सन्दीप कुमार उ0नि0 चौकी बीएसए रोड, है0का0 करन सिह ,है0का0 रफीक खान ,है0का0 मनोज कुमार ,का0 अशोक शर्मा चौकी बीएसए रोड ,का0 रामलखन चौकी कृष्णानगर थाना कोतवाली शामिल रहे।

🕔इरफान अली

11-07-2021-

मथुरा । कोतवाली पुलिस ने पशुओं का कटान कर रहे 9 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में अवैध संदिग्ध मीट बरामद किया है। कटान कर रहे सभी आरोपियों से...

Read Full Article
राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन  ने आयोजित किया भव्य सम्मान समारोह

राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने आयोजित किया भव्य सम्मान समारोह360

👤11-07-2021-

लालगंज रायबरेली राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन द्वारा कोरोना काल में समाज के जिन लोगों द्वारा समाज सेवा कर अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया गया। उन सभी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया सम्मान समारोह में अध्यक्षता डॉ ओ पी सिंह साहित्य भूषण तथा रामबाबू गुप्ता नगर अध्यक्ष लालगंज मुख्य अतिथि के रूप में तथा अंजनीश प्रताप सिंह उपायुक्त उद्योग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सबसे पहले कोरोना वैरियर्स के रूप में नगर के चिकित्सकों डॉ कफील, डॉ दुर्गेश नंदिनी, डॉ प्रियंका सिंह को सम्मानित किया गया तत्पश्चात नगर के विभिन्न समाचार पत्रों के पत्रकारों को कोराना वैरीयस के रूप में सम्मानित किया गया नरेंद्र बहादुर सिंह प्रधानाचार्य बैसवारा इंटर कॉलेज, आशीष प्रताप सिंह शिक्षक नेता, राम प्रताप सिंह, अवनींद्र बहादुर सिंह, राजेश फौजी, विश्वास बहादुर सिंह, सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए रामबाबू गुप्ता जी ने कहा कि संस्था द्वारा एक महान कार्य किया गया है समाज में जब अच्छे लोगों की कार्यों का सम्मान होता है तो वह समाज को पथ प्रदर्शक के रूप में कार्य करते हैं। अंजनीश प्रताप सिंह ने कहा कि समाज में मानवाधिकार एसोसिएशन पीड़ितों और शोषितों की आवाज बन चुका है। मैं एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूं कि समाज के कार्य बढ़-चढ़कर करते रहे। एसोसिएशन द्वारा अजय सिंह प्रदेश अध्यक्ष को उनके द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष जी ने अपने उद्बोधन में कहा की संस्था लोगों के अधिकारों के लिए तब तक लड़ती रहेगी जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति को न्याय नहीं मिल जाता। कार्यक्रम का संचालन सुरेश सिंह आचार्य जी ने किया कार्यक्रम में देवेंद्र प्रताप सिंह मंडल अध्यक्ष लखनऊ, अनूप चौधरी मंडल उपाध्यक्ष, अशोक कुमार सिंह जिला अध्यक्ष रायबरेली, ललित गुप्ता जी जिला उपाध्यक्ष, रणजीत सिंह जीतू जिला महासचिव, धर्मेंद्र गुप्ता जी जिला कल्याण सचिव, पवन कुमार जी तहसील अध्यक्ष सदर, कमलेश कुमार ब्लॉक अध्यक्ष सरेनी, धनंजय वर्मा ब्लाक अध्यक्ष महाराजगंज, देवेंद्र प्रताप सिंह ब्लॉक अध्यक्ष अमावा, अमरेंद्र शर्मा तहसील सचिव लालगंज, सतीश सिंह जिला विधिक सचिव, प्रीति सिंह जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, किरण देवी जिला उपाध्यक्ष, नेहा सिंह जिला प्रभारी, देवकी पाठक जिला महासचिव, प्रिया सिंह जिला विधिक सचिव, मोहित सोनी, सुरेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

🕔बलवंत कुमार

11-07-2021-


लालगंज रायबरेली राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन द्वारा कोरोना काल में समाज के जिन लोगों द्वारा समाज सेवा कर अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया गया। उन सभी का सम्मान समारोह...

Read Full Article
भाजपा समर्थित प्रत्याशी शिवराम रावत बने ब्लाक प्रमुख

भाजपा समर्थित प्रत्याशी शिवराम रावत बने ब्लाक प्रमुख475

👤11-07-2021-

 डलमऊ,रायबरेली प्रदेश में चल रहे ब्लॉक प्रमुख पद के लिए चुनाव में डलमऊ विकासखंड में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुए चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्री राम रावत ने भारी मतों से विजय श्री प्राप्त की शिवराम रावत ने अपने निकटतम निर्दलीय प्रत्याशी रूप रानी को 34 वोटों से हराकर ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर कब्जा किया वहीं सपा समर्थित प्रत्याशी इंद्रपाल गौतम को मात्र 5 वोटों से ही संतोष करना पड़ा ब्लाक प्रमुख पद के लिए हुए चुनाव में 89 वोटों में से 88 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया एक क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया कुल पड़े वोटों में से भाजपा समर्थित प्रत्याशी शिवराम रावत को 56 मत मिले निर्दलीय प्रत्याशी रही रूप रानी को 22 मत मिले जब सपा समर्थित प्रत्याशी को मात्र 5 मत ही मिले वहीं दूसरी तरफ गौरा ब्लाक में भाजपा समर्थित प्रत्याशी रही कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मोर की बहू सविता मौर्य को निर्विरोध ब्लाक प्रमुख घोषित किया गया।

🕔बलवंत कुमार

11-07-2021-


 डलमऊ,रायबरेली प्रदेश में चल रहे ब्लॉक प्रमुख पद के लिए चुनाव में डलमऊ विकासखंड में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुए चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी...

Read Full Article
बारिश होने से उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत

बारिश होने से उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत863

👤11-07-2021-
डलमऊ रायबरेली, रविवार दोपहर बाद शुरू हुई बारिश से लोगों को पड़ रही उमस भरी गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। इस बारिश से किसानों को धान की रोपाई के लिए राहत नहीं मिली। किसानों का कहना है कि दोपहर बाद बारिश के चलते गर्मी से जरूर राहत मिली है, लेकिन इतनी बारिश नहीं हो पाई कि वह धान की रोपाई कर सकें।उन्होंने कहा कि अगर चार-पांच घंटे तक तेज बारिश होती तो उससे किसानों को राहत मिलती। कई दिन से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को जरूर राहत मिली है।  कि जिस प्रकार रविवार को बारिश हुई है अगर एक- दो दिनों के भीतर इसी प्रकार की बारिश हो तो किसानों को धान की रोपाई के लिए बेहतर हो सकता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आसमान पर बादल थे, उससे लगता था कि दिन भर बारिश होगी लेकिन कुछ घंटों के बाद ही धूप निकल आई।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-07-2021-

डलमऊ रायबरेली, रविवार दोपहर बाद शुरू हुई बारिश से लोगों को पड़ रही उमस भरी गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। इस बारिश से किसानों को धान की रोपाई के लिए राहत नहीं मिली। किसानों...

Read Full Article
किस तरह बना खैराबाद का श्री साईं सेवा समिति कुष्ठ आश्रम

किस तरह बना खैराबाद का श्री साईं सेवा समिति कुष्ठ आश्रम666

👤11-07-2021-
खैराबाद। खैराबाद में बने श्री साईं आश्रम व कॉलोनी ग्राम अर्जुनपुर, करीमनगर व परिवहन कार्यशाला के निकट सीतापुर-खैराबाद रोड पर स्थित है या कॉलोनी निर्धन, बेसहारा, लाचार व कुष्ठ रोग से ग्रसित लोगों के लिए तत्कालीन जिलाधिकारी सीतापुर में सन 1993 ईस्वी के लगभग निर्माण कराया था। पूर्व में या लोग छोटी लाइन सीतापुर में जी0टी0 रोड पर झोपड़पट्टी में निवास करते थे। कॉलोनी में दो इंडिया मार्का नल वा विद्युत का प्रबंध है। सन 1995 ईस्वी में श्री साईं सेवा समिति सीतापुर के व्यवस्थापक श्री कृष्ण गोपाल जायसवाल ने एक अति सुंदर साईं मंदिर का निर्माण करवाकर श्री साईं की मूर्ति स्थापित कराई। समिति का उद्देश्य था कि मंदिर के माध्यम से श्रद्धालु व आस्था रखने वाले लोगों के द्वारा इन निर्धन लाचार लोगों के भोजन व आर्थिक सहायता हेतु सेवा की जा सके। श्री साईं सेवा समिति कुष्ठ आश्रम खैराबाद के प्रधान कॉलोनी में स्थाई निवास करने वाले श्री इब्राहिम शाह प्रत्येक वर्ष कस्बे के नगर पालिका अध्यक्ष तत्काल राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर आकर झंडारोहण करते हैं तथा  कॉलोनी में रहने वाले लोगों में फल आदि का वितरण करते हैं। 



🕔सरकार आलम

11-07-2021-

खैराबाद। खैराबाद में बने श्री साईं आश्रम व कॉलोनी ग्राम अर्जुनपुर, करीमनगर व परिवहन कार्यशाला के निकट सीतापुर-खैराबाद रोड पर स्थित है या कॉलोनी निर्धन, बेसहारा, लाचार...

Read Full Article
बीती रात अज्ञात चोरों ने उड़ाया बोलेरो वाहन

बीती रात अज्ञात चोरों ने उड़ाया बोलेरो वाहन921

👤11-07-2021-

जहां एक तरफ अमेठी पुलिस अधीक्षक जनपद में अपराध को कम करने के लिए लगातार मातहतों को निर्देशित कर अपराधियों पर निगरानी रखने व अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहे हैं।वही दूसरी तरफ पुलिस कर्मियों की लापरवाही से वाहन चोरी जैसी घटनाओं को अपराधी अंजाम दे कर खुले आम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।ताजा मामला अमेठी जनपद के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बगल बने घर प्रतापपुर गाँव के पास का है।जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के बाहर खड़ी बोलेरो UP 32 CV 8217 गाड़ी को पार करते हुए पुलिस गश्त की पोल खोल दी है।और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। आपको बता दें की जिस गाड़ी को चोरों ने पार किया वह गाड़ी सद्दाम नाम का ड्राइवर लगभग 9 महीने से उसे चला रहा था और अपने ही घर वाहन को खड़ा करता था आपको बता दे की गाड़ी मालिक का नाम गुलजार अहमद है जोकि थाना बाजार शुकुल क्षेत्र के ग्राम सभा नेवाज मदार गढ़ का रहने वाला है वही ड्राइवर की माने तो उसका कहना है कि कल शाम बोलेरो वाहन लेकर किसी काम से बाजार शुकुल गया था और वहां से वापस आकर बोलेरो वाहन को अच्छी तरीके से लॉक करके अपने ही घर पर जहां रोज बोलेरो वाहन खड़ी होती थी उसी स्थान पर ले जाकर खड़ी कर दी और सोने चले गए सुबह उठकर देखा तब तक बहुत देर हो चुकी थी बहुत खोजबीन करने के बाद पता यह चला की बेचू टेंट हाउस के यहां सीसीटीवी कैमरा उनकी दुकान पर रोड के सामने लगा हुआ है जिसे चेक करने पर पता यह चला की बोलेरो वाहन 12 बज कर  44 मिनट 53 सेकंड पर उनके दुकान से काफी तेज रफ्तार में निकली और सीसीटीवी फुटेज में देखने से यह भी पता चला कि जो चोरों का गैंग था उनके पास भी एक बोलेरो थी जिससे वह खुद इस घटना को अंजाम देने के लिए आए हुए थे जो कि सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा गया क्यों पहले पीड़ित की बोलेरो वाहन जो चोरी गई वो निकलती है और उसके  पीछे से चोरों की बोलेरो निकलती है जिससे साफ तौर से जाहिर है की चोर पहले से ही पूरी व्यवस्था करके घटना को अंजाम देने के लिए आए थे खबर लिखे जाने तक थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने बताया कि चोरी की घटना संज्ञान में आई है लेकिन तहरीर अभी  प्राप्त नहीं हुई है ।

🕔 असद हुसैन/इसराक अहमद

11-07-2021-


जहां एक तरफ अमेठी पुलिस अधीक्षक जनपद में अपराध को कम करने के लिए लगातार मातहतों को निर्देशित कर अपराधियों पर निगरानी रखने व अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहे...

Read Full Article
किसी भी संगठन की रीढ़ मजबूत कार्य कारिणी होती है- देव बख्श वर्मा

किसी भी संगठन की रीढ़ मजबूत कार्य कारिणी होती है- देव बख्श वर्मा 308

👤11-07-2021-

रूदौली।अयोध्या- ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक बैठक नगर के अकबरगंज में संपन्न हुई। जिसमें संगठन की कार्य कारणी को मजबूत करने पर चर्चा हुई और संगठन का सम्मेलन अक्टूबर में कराने पर सहमति बनी। जनपद का सम्मेलन अक्टूबर माह में होगा। बैठक में सभी पत्रकार साथियों ने अपने अपने सुझाव रखे। बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्ता ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष देव बक्श वर्मा रहे तथा संचालन विश्वनाथ तिवारी ने किया ।
जिला अध्यक्ष देव बक्स वर्मा ने कहा संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल के आदर्श के पद चिन्हों पर चलते हुए संगठन को आगे बढ़ाना है। किसी भी संगठन की रीढ़ उसकी मजबूत कार्यकारिणी होती है। कार्यकारिणी जितना मजबूत होगी संगठन उतना ही मजबूत होगा। आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बालेश्वर लाल जी ने जो वट वृक्ष लगाया था वह पूरे प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में आगे बढ रहा है। आज जरूरत हैं कि पत्रकार साथी अपनी लेखनी समाज हित, सामाजिक कार्य गरीबों के हित तथा नकारात्मक कार्यों को रोकने वाला संतुलन बनाए रखने के लिए जनहित में करते रहे।
जिला मंत्री जितेंद्र यादव ने कहा कि सम्मेलन से संगठन की मजबूती को बल मिलेगा। जिले पर बड़े स्तर का सम्मेलन जरूर होना चाहिए।
जिला संगठनमंत्री विश्व नाथ तिवारी ने कहा के संस्थापक जी के आदर्शों पर चलते हुए पत्रकारों के हित के लिए शासन स्तर पर पत्राचार करने की बात कही।
जिला प्रचार मंत्री रामराज ने तहसील स्तर पर ग्रामीण पत्रकारों के  लिए प्रेस क्लब बनवाने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार करने का सुझाव दिया।
तहसील अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रताप वर्मा ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पुरोधा अद्भुत व्यक्तित्व के धनी संघर्षशील व संगठन के नेतृत्व की क्षमता रखने वाले हम लोगों के मसीहा और संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी द्वारा स्थापित एसोसि एशन को ऊंचाइयों की तरफ ले जाना है।
रूदौली तहसील अध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्ता ने कहा कि रूदौली तहसील सम्मेलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगी। उन्होंने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। 
जिला कार्यकारणी सदस्य राम सने ह  लोधी ने कहा कि पत्रकारिता समाज का चौथा स्तंभ है समाज को इससे बहुत कुछ मिलता है। वहीं ग्रामीण पत्रकार ग्रामीण क्षेत्र का प्रधान सेवक होता है और जनता के सुख दुख में शामिल रहता है।
प्रेम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि किसी भी पत्रकार की समस्या होने पर हम लोगों को एकजुट होकर सामने आना होगा। सत्य मार्ग पर चलते हुए हमें आगे बढ़ना है।
पत्रकारों के बैठक में प्रभांशु श्रीवास्तव, दिलीप राजपूत, शचींद्र प्रकाश, वीरेन्द्र कुमार यादव, जय सिंह विश्वकर्मा, पंकज कुमार आर्य, अमित बहादुर राजपूत, बृजेश कुमार यादव, विश्व नाथ तिवारी, प्रेम प्रकाश,दिलीप,आदि ने भी संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत बनाए जाने पर बल दिया और कहा कि किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। संगठन की मजबूती के लिए सम्मेलन कराया जाना चाहिए।

🕔शाहिद सिद्दीकी

11-07-2021-


रूदौली।अयोध्या- ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक बैठक नगर के अकबरगंज में संपन्न हुई। जिसमें संगठन की कार्य कारणी को मजबूत करने पर चर्चा हुई और संगठन का सम्मेलन अक्टूबर...

Read Full Article
राष्ट्रीय लोक अदालत में 77,762 मुकदमों का हुआ निस्तारण

राष्ट्रीय लोक अदालत में 77,762 मुकदमों का हुआ निस्तारण86

👤11-07-2021-

रायबरेली,राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन वैश्विक महामारी कोविड-19 के संदर्भ में शासन द्वारा दिये गये समस्त गाइडलाइन्स का पालन करते हुए जनपद न्यायालय में मा0 अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद की अध्यक्षता में किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का ई-शुभारम्भ माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद श्री एम0एन0 भण्डारी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश-पारिवारिक न्यायालय रवीन्द्र विक्रम सिंह, चेयरमैन-मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण गुरप्रीत सिंह बावा, प्रथम अपर जिला जज श्री ज़ैगम उद्दीन,अपर जिला जज उदयवीर सिंह (नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत) भी उपस्थित रहे। सभी न्यायिक अधिकारीगण द्वारा इस लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमे नियत कर निस्तारित करने का पूर्ण प्रयास किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव अभिनव जैन ने बताया कि आज की राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 77,762 मुकदमे जनपद न्यायालय के विभिन्न न्यायालयों एवं जनपद के अन्य राजकीय विभागों द्वारा नियत किये गये थे जिसमें से जनपद न्यायालयों में 1455 मामलों का निस्तारण किया गया तथा जनपद के अन्य राजकीय विभागों, बैंकों के 64,241 मामले निस्तारित किये गये एवं कुल 65,696 मामले निस्तारित किये गये तथा रुपये 69,552,088/ (छः करोड़ पन्चनब्बे लाख बावन हजार अठ्ठासी रुपये मात्र) के बाबत आदेश पारित किये गये।

🕔बलवंत कुमार

11-07-2021-


रायबरेली,राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन वैश्विक महामारी कोविड-19 के संदर्भ में शासन द्वारा दिये गये समस्त गाइडलाइन्स का पालन करते हुए जनपद न्यायालय में मा0 अध्यक्ष,...

Read Full Article
तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, पति से बोली मेरे बिना जीना सीखो

तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, पति से बोली मेरे बिना जीना सीखो397

👤11-07-2021-

लालगंज रायबरेली,प्यार का परवान इस कदर सिर चढ़ा कि  जहांं तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ पति को छोड़कर फरार हो गई। पत्नी पति से बोली- मेरे बिना रहना सीख लीजिये।पति विकलांग है।और बाहर भठ्ठे पर मुंशी का काम करता है। अभी हाल में अपने भाई की शादी में आया हुआ था। तब बीच में ही उसकी पत्नी तीनों बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार संभालिएगा। महिला के जाने के बाद उसके पति और तीनों बच्चों की हालत बुरी हो गई है। पति को धोखा देकर प्रेमी संग फरार हो गईं हैं।ताजा मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अचाकापुर गांव का है।बताया जा रहा कि महिला का किसी गैर मर्द के साथ चक्‍कर था। महिला का प्यार परवान चढ़ा और एक दिन मौका देखकर वो भाग गई। महिला ने अपने पति और तीनों बच्चों को छोड़कर बाकी का जीवन अपने प्रेमी के साथ गुजारने का निर्णय लिया। महिला अपने प्रेमी के साथ घर से 12.30 भाग गई। पति राकेश कुमार कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि मेरे तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं बच्चों का रो रो  कर बुरा हाल है। चौकी प्रभारी नरपतगंज आर राजकुमार ने बताया है कि मामला संज्ञान में आया है और औरत को ढूंढने की कोशिश कि जा रही हैं।

🕔 बलवंत कुमार

11-07-2021-


लालगंज रायबरेली,प्यार का परवान इस कदर सिर चढ़ा कि  जहांं तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ पति को छोड़कर फरार हो गई। पत्नी पति से बोली- मेरे बिना रहना सीख लीजिये।पति...

Read Full Article
जरूरतमंदों को उधार देकर चेक लेता था, फिर करता था ब्लैकमेल

जरूरतमंदों को उधार देकर चेक लेता था, फिर करता था ब्लैकमेल228

👤11-07-2021-

रायबरेली,सरकार की कड़ाई और वित्तीय लेन-देन के नियम बदले जाने के बावजूद जिले के ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में बगैर लाइसेंस के साहूकारी करने वाले सक्रिय है। जरूरतमंद लोगों को ज्यादा ब्याज दरों पर उधार देकर, उनसे ब्लैंक चेक ले लेताऔर फिर भोली भाली ग्रामीण जनता को डरा धमकाकर ब्लैक मेल करता है। एक ओर प्रदेश सरकार जहां भृष्टाचार को खत्म करने में लगी हुई है वहीं रायबरेली जनपद में कुछ खेल ऐसा चल रहा है कि गांव में रहने वाले भोले भाली जनता को कुछ पैसे देते हैं।और फिर उनसे ब्लैंक चेक लेकर मासूम लोगों को जालसाज चुंगल में फंसाकर उनसे दुगना पैसे ऐंठने का काम करते हैं। 2000 देते हैं और लोगों से ब्लैंक चेक पर साइन कराकर ले लेते हैं तारीख और डेट सब अपने आप डालते हैं। थोड़े से पैसे का लालच देकर गरीब लोगो को फंसा लेते हैं।और गरीब कमजोर लोग इनके जाल में फंस जाते हैं।यह खेल काफी दिनों से चल रहा है। जबकि 10से15प्रतिशत का ब्याज लगाते हैं।जब गरीब कमजोर पैसे वापस नहीं करते हैं। तो ब्लैंक लिया हुआ चेक कोर्ट में दाखिल करते हैं।ताकि जेल जाने के डर से लोग पैसे वापस करदे।ऐसा ही एक मामला गुरूबक्शगंज थाना क्षेत्र का है। जहां पर यह धंधा खूब फल फूल रहा है। लोगों से भरमार वसूली चल रही है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-07-2021-


रायबरेली,सरकार की कड़ाई और वित्तीय लेन-देन के नियम बदले जाने के बावजूद जिले के ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में बगैर लाइसेंस के साहूकारी करने वाले सक्रिय है। जरूरतमंद...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article