Back to homepage

Latest News

समाजसेवी संस्थाएँ दलित – मलिन, अल्पसंख्यक बस्तियों में लगाए वैक्सीनेशन कैंप: अनुनय

समाजसेवी संस्थाएँ दलित – मलिन, अल्पसंख्यक बस्तियों में लगाए वैक्सीनेशन कैंप: अनुनय720

👤09-07-2021-

मथुरा। जनपद में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर समाजसेवी संस्थाओं और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जगह-जगह प्रतिदिन वैक्सीन कैंप लगवाये जा रहे है। शुक्रवार को एम आर ग्रुप द्वारा संचालित श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में वैक्सीनेशन कैंप मसानी बाईपास रोड पर लगाया गया जिसका शुभारंभ मथुरा वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा किया गया।
कैंप का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ करते हुए आईएएस अनुनय झा ने कहा कि जितनी तेजी से लोगों के वैक्सीन लगेगी उतनी ही तेजी से हमारा मथुरा जिला सुरक्षित होगा। उन्होंने सुरेश चंद मेमोरियल ट्रस्ट के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के कैंप दलित और मलिन, अल्पसंख्यक बस्तियों में भी लगाने के प्रयास की बहुत आवश्यकता है। कैंप में स्वीटी सुपारी के सीएमडी सुनील अग्रवाल व कन्हैया लाल अग्रवाल द्वारा सभी अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में स्वीटी सुपारी परिसर में आयोजित इस कैम्प में 18़ एवं 45़ के नागरिकों के लिए वैक्सीनेशन किया गया। शुभारंभ के दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ. आलोक, डॉ. मान पाल अर्बन नोडल अधिकारी, डॉ. भूदेव मुख्य रूप से मौजूद रहे। वैक्सीनेशन कैंप में डॉ रतन ,एएनएम लता सोलंकी, आशा कार्यकर्ती कमलेश सिंह, फार्मासिस्ट दर्याब सिंह, आलोक शेखर का सहयोग रहा।
वैक्सीनेशन परिसर में मौजूद सभी कर्मचारी अधिकारी के अलावा आसपास की फैक्ट्रियों के कर्मचारी एवं स्थानीय निवासियों ने जोश के साथ वैक्सीनेशन कराया। आगंतुक अतिथियों का स्वागत बनवारी लाल अग्रवाल द्वारा भी किया गया। केम्प में करीब 350 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। कैंप की व्यवस्थाओं में ओंकार नाथ अग्रवाल, गजेंद्र अग्रवाल,गो.आदित्य गजेंद्र अग्रवाल, परवेज़ अहमद, अतुल अग्रवाल, अखिल गर्ग आदि का विशेष सहयोग रहा।

🕔परवेज़ अहमद

09-07-2021-


मथुरा। जनपद में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर समाजसेवी संस्थाओं और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जगह-जगह प्रतिदिन वैक्सीन कैंप लगवाये जा रहे है। शुक्रवार...

Read Full Article
विगत 5 वर्षों से फरार चल रहा वंचित अभियुक्त गिरफ्तार

विगत 5 वर्षों से फरार चल रहा वंचित अभियुक्त गिरफ्तार594

👤09-07-2021-

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा संगठित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञान्नजय सिंह व क्षेत्र अधिकारी कैसरगंज के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक निखिल श्रीवास्तव थाना हुजूरपुर के नेतृत्व में हुजूरपुर पुलिस टीम द्वारा 5 वर्षों का वांछित अभियुक्त रमेश कुमार निषाद उर्फ मोटू पुत्र राम दुलारे निवास जगताराम पुरवा को गिरफ्तार कर न्यायाल भेजा गया।

🕔मोहम्मद बिलाल

09-07-2021-


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा संगठित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञान्नजय सिंह व क्षेत्र...

Read Full Article
विगत 5 वर्षों से फरार चल रहा वंचित अभियुक्त गिरफ्तार

विगत 5 वर्षों से फरार चल रहा वंचित अभियुक्त गिरफ्तार230

👤09-07-2021-

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा संगठित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञान्नजय सिंह व क्षेत्र अधिकारी कैसरगंज के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक निखिल श्रीवास्तव थाना हुजूरपुर के नेतृत्व में हुजूरपुर पुलिस टीम द्वारा 5 वर्षों का वांछित अभियुक्त रमेश कुमार निषाद उर्फ मोटू पुत्र राम दुलारे निवास जगताराम पुरवा को गिरफ्तार कर न्यायाल भेजा गया।

🕔मोहम्मद बिलाल

09-07-2021-


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा संगठित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञान्नजय सिंह व क्षेत्र...

Read Full Article
अखिल भारतीय अधिवक्ता महासभा के जिला उपाध्यक्ष बने नासिर अली

अखिल भारतीय अधिवक्ता महासभा के जिला उपाध्यक्ष बने नासिर अली224

👤09-07-2021-
बहराइच  ब्यूरो प्रमुख

अखिल भारतीय अधिवक्ता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अकबर जी के निर्देश अनुसार अखिल भारतीय अधिवक्ता महासभा की नीतियों एवं कार्य करने की समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए अखिल भारतीय अधिवक्ता महासभा का विस्तार करते हुए बहराइच जिले का उपाध्यक्ष नासिर अली को मनोनीत किया गया है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्षता अशरफ अली सिद्दीकी ने किया गया तथा संचालन मोहम्मद फैजान के द्वारा किया गया अपने अधिवक्ता नासिर अली जी को बहराइच जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

🕔मोहम्मद बिलाल

09-07-2021-

बहराइच  ब्यूरो प्रमुख

अखिल भारतीय अधिवक्ता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अकबर जी के निर्देश अनुसार अखिल भारतीय अधिवक्ता महासभा की नीतियों एवं कार्य करने...

Read Full Article
मंगलवार पर हुआ भंडारे का आयोजन

मंगलवार पर हुआ भंडारे का आयोजन532

👤07-07-2021-

अयोध्य सोहावल सरायनामू ग्राम पंचायत में  मंगलवार को सामूहिक भंडारे का आयोजन किया गया । में पहुचें भंडारे का आयोजन गांव में अमन और शांति स्थापित करने के लिए हनुमान जी के प्राचीन मंदिर पर आयोजित किया गया। ग्राम प्रधान राम बचन यादव कहते हैं जीत के बाद गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भगवान से प्रार्थना की गई तत्पश्चात प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया बंजारे में ग्राम सभा की हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाया। इस इस अवसर पर चौकी प्रभारी सतीचौरा देवेंद्र नाथ राय पवन तिवारी उमाशंकर तिवारी,रामसेवक निषाद, महेश तिवारी, सुरेश यादव, कल्लू यादव, राधेश्याम कनौजिया ,जगदीश यादव, राम सजीवन सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

🕔(मो फहीम/संवाददाता)

07-07-2021-


अयोध्य सोहावल सरायनामू ग्राम पंचायत में  मंगलवार को सामूहिक भंडारे का आयोजन किया गया । में पहुचें भंडारे का आयोजन गांव में अमन और शांति स्थापित करने के लिए हनुमान...

Read Full Article
गर्मी से बेहाल सांप ले रहे शहर में शरण, वाइल्डलाइफ एसओएस कर रही रेस्क्यू

गर्मी से बेहाल सांप ले रहे शहर में शरण, वाइल्डलाइफ एसओएस कर रही रेस्क्यू761

👤07-07-2021-
                                                
आगरा। मथुरा आगरा में साँपों को शहर में देखे जाने की घटनाओं ने वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट को काफी व्यस्त रखा हुआ है। अकेले पिछले एक सप्ताह में, टीम ने 18 से अधिक साँपों से जुड़ी रेस्क्यू कॉल्स का जवाब दिया है, जिसमें पांच फुट लंबे रैट स्नेक की कॉल भी शामिल है। जिसे आगरा के दयालबाग स्थित पुष्पा फार्म के अंदर मैरिज हॉल से रेस्क्यू किया गया था। उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से लू की चपेट में हैं, जिसके कारण सांप और अन्य जंगली जानवरों को आश्रय के लिए ठंडे स्थानों की तलाश में जंगल से बाहर निकलने को मजबूर होना पड़ रहा है। यही वजह है की आगरा और मथुरा में वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट काफी व्यस्त है।
सम्बंधित एक घटना में, आगरा के दयालबाग स्थित पुष्पा फार्म के मैरिज हॉल से पांच फुट लंबे रैट स्नेक को बचाया। गर्मी से राहत की तलाश में सांप ने एयर कूलर में शरण ली थी। वाइल्डलाइफ एसओएस टीम ने सावधानी से सांप को बाहर निकाला और कपड़े के बैग में स्थानांतरित कर दिया।
इसी बीच, मथुरा के रायपुरा जाट स्थित पिपरोथ गांव में रहने वाले परिवार को पांच फुट लंबे कोबरा और वुल्फ स्नेक ने झकझोर कर रख दिया. दोनों सांप ईंट की चारदीवारी के खांचे के बीच दिखाई दिए, जिसके तुरंत बाद वाइल्डलाइफ एसओएस टीम ने दोनों साँपों को सुरक्षित रूप से बचाया। इसके बाद पुलिस लाइन, आगरा में एक घर के बगीचे से टीम ने वुल्फ स्नेक भी रेस्क्यू किया। एनजीओ ने आगरा के राजपुर चुंगी स्थित प्रेम नगर में एक घर के किचन सिंक से मॉनिटर लिजार्ड को भी बचाया। बचाए गए इन सभी सांप एवं मॉनिटर लिजार्ड को कुछ घंटों के लिए निगरानी में रखने के बाद वापस जंगल में छोड़ दिया गया। वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने कहा, “ऐसी घटनाएं वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट की स्थापना के पीछे प्रेरक शक्ति रही हैं। हमारा लक्ष्य लोगों में जंगली जानवरों के प्रति शिक्षा और जागरूकता फैला कर गलतफहमियों को दूर करना है जिससे वे इन अविश्वसनीय जानवरों के प्रति संवेदनशील बने और हमारे संरक्षण के प्रयासों का समर्थन करें। वाइल्डलाइफ एसओएस के डायरेक्टर कंज़रवेशन प्रोजेक्ट्स, बैजूराज एम.वी ने कहा अधिक गर्मी के साथ ही साँपों से जुड़ी रेस्क्यू कॉल्स बढ़ जाती है, इसलिए हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारी हेल्पलाइन पर ऐसी किसी भी घटना को रिपोर्ट करें। पिछले एक हफ्ते में ही, हमने ऐसी 18 से अधिक कॉल्स का जवाब दिया है।

🕔 विष्णु सिकरवार

07-07-2021-

                                                
आगरा। मथुरा आगरा में साँपों को शहर में देखे जाने की घटनाओं ने वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस...

Read Full Article
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल रामबाग ने संयुक्त रूप से किया वृक्षारोपण, पौधे संरक्षण का लिया संकल्प

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल रामबाग ने संयुक्त रूप से किया वृक्षारोपण, पौधे संरक्षण का लिया संकल्प35

👤07-07-2021-
  आगरा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल रामबाग ने वृक्षारोपण किया। जहां दर्जन भर पौधे लगाकर कार्यकर्ताओं द्वारा पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया गया। बजरंग दल रामबाग के कार्यकर्ताओं ने बताया कि जिस तरह हम लोग परिवार के सभी सदस्यों की परवाह करते हैं देख रेख करते हैं ठीक उसी तरह पेड़ लगाकर अपने परिवार का सदस्य मानकर खाद पानी देते रहे पेड़ो की सुरक्षा करें और हर वर्ष पेड़ लगाए। इसी कड़ी में वृक्षारोपण करते रहें, ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे प्रान्त संगठन मंत्री विश्व हिन्दू परिषद सुनील कुमार,प्रान्त संयोजक बजरंगदल राकेश त्यागी, थाना एत्मादुद्दौला देवेंद्र शंकर पाण्ड्य,अनुज ठाकुर,हिन्दू नमित,सजल गुप्ता, लेखराज,किशोर,दीपक,गौर,करोसिया,भानु ,राहुल,आकाशअग्रवाल,कवि,कृष्णा,प्रिंस,उत्कर्ष,सुमित,प्रमोद,माखन,अमन,विकाश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

07-07-2021-

  आगरा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल रामबाग ने वृक्षारोपण किया। जहां दर्जन भर पौधे लगाकर कार्यकर्ताओं द्वारा पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया गया। बजरंग दल रामबाग के...

Read Full Article
कौस्तुभ बनाए गए आईटी के जिला सहसंयोजक

कौस्तुभ बनाए गए आईटी के जिला सहसंयोजक629

👤07-07-2021-
बड़ागांव अयोध्या = सोहावल तहसील क्षेत्र के सारंगापुर निवासी पूर्व प्रधान साधु शरण तिवारी के सुपुत्र कौस्तुभ मणि तिवारी को भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के प्रति समर्पित वह निष्ठावान होने का मिला इनाम बनाए गये भाजपा आईटी विभाग के जिला सहसंयोजक। जिसकी पुष्टि भारतीय जनता पार्टी अयोध्या जनपद के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे "खुन्नू" ने की। इस अवसर पर कौस्तुभ मणि तिवारी ने कहा भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश टीम ने जिस तरह विश्वास जताते हुए आईटी विभाग का जिला सहसंयोजक बनाया उस पर खरा उतर कर बीकापुर विधानसभा में युवाओं को जोड़कर होने वाले 2022 के चुनाव के लिए और मजबूत करूंगा। कौस्तुभ मणि तिवारी को आईटी विभाग का सहसंयोजक बनाए जाने पर कप्तान तिवारी,युवा नेता हिटलर तिवारी,समाज सेवी संजीव सिंह,सभापति गौतम पांडे,गिरजेश त्रिपाठी, रंजीत सिंह, विक्रांत गोस्वामी,मुनीम गोस्वामी,राजकुमार त्यागी, गौरव पांडे,विकास पांडे, विवेक पांडे,सहित तमाम लोगों ने खुशी व्यक्त की है।

🕔"शिव कुमार पांडे"

07-07-2021-

बड़ागांव अयोध्या = सोहावल तहसील क्षेत्र के सारंगापुर निवासी पूर्व प्रधान साधु शरण तिवारी के सुपुत्र कौस्तुभ मणि तिवारी को भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के प्रति समर्पित...

Read Full Article
बस की चपेट में आने से बाइक  पर सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक हुई मौत

बस की चपेट में आने से बाइक पर सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक हुई मौत 621

👤07-07-2021-

ढखेरवा निघासन हाईवे मार्ग पर लखाही पेट्रोल पंप के सामने एक निजी बस की  चपेट में आने से बाइक सवार महिला की  मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है जबकि बाइक चालक  अब्दुर्रहीम निवासी अतरिया गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसको एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक महिला  हादसा पलिया से लखनऊ जा रही एक निजी बस से बताई जा रही है। हालांकि शारदा नगर पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है।
आपको बताते चलें मृतक महिला आसिया बानो अपने मायके  धौरहरा गई हुई थी आज सुबह लगभग 5:00 बजे अपने पति  अब्दुर्रहीम के साथ धौराहरा  से अपने घर अतरिया  जाते समय
रास्ते में लखाही पेट्रोल पंप के पास बड़ा हादसा हो गया जिससे आसिया बानो की मौके पर ही मौत हो गई  पति अब्दुल रहीम गंभीर रूप से घायल जिसको सीएचसी रमिया बेहड़ एंबुलेंस के द्वारा भेज दिया गया हालत नाजुक बताई जा रही है दोनों के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं परिजनों में  रो रो कर बुरा हाल

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

07-07-2021-


ढखेरवा निघासन हाईवे मार्ग पर लखाही पेट्रोल पंप के सामने एक निजी बस की  चपेट में आने से बाइक सवार महिला की  मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है जबकि बाइक चालक  अब्दुर्रहीम...

Read Full Article
रौनाही उपडाकघर में कोर बैंकिंग सेवा का प्रवर अधीक्षक डाकघर आर एन यादव ने किया शुभारम्भ

रौनाही उपडाकघर में कोर बैंकिंग सेवा का प्रवर अधीक्षक डाकघर आर एन यादव ने किया शुभारम्भ714

👤07-07-2021-
सोहावल अयोध्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार करते हुए डिजिटल इंडिया की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए फैजाबाद डाक मंडल के अंतर्गत रौनाही, डाभसेमर, रसूलाबाद डाकघरों के कार्य को भी कोर बैंकिंग सेवा (सीबीएस) से जोड़ा गया है | वर्ष 2018 में फैजाबाद मण्डल के डाकघरों को सीबीएस सेवा से जोड़ा गया था परंतु तकनीकी कारणों से मण्डल के 14 डाकघरों को इस सेवा का लाभ नही मिल सका था । आज रौनाही, डाभसेमर, रसूलाबाद डाकघरों में कोर बैंकिंग सेवा का शुभारंभ करते हुए फैजाबाद मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर आर एन यादव ने कहा कि अब डाकघर के सभी सेवाओं को एक पोर्टल (सिंगल विन्डो सिस्टम) के अंतर्गत कार्य किया जा सकेगा। यह डाकघर के कर्मचारियों की कार्य कुशलता को बेहतर करेगा तथा इस प्रकार विभिन्न तकनीकी समस्या से निजात मिलेगा । इसके साथ ही विभाग के उपभोक्ताओं को “कम समय में बेहतर सेवा” उपलब्ध भी होगा | इस सुविधा से अब रौनाही सहित डाभसेमर, रसूलाबाद डाकघर के सम्मानित उपभोक्ता अब किसी भी सी०बी०एस० डाकघर में अपने सुकन्या समृद्धि, बचत खाता, पीपीएफ डाक जीवन बीमा आदि खातों का लेनदेन कर सकेंगे । साथ ही यह भी बताया कि मण्डल के शेष डाकघरों को भी सीबीएस सेवा का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा ।  इस दौरान निरीक्षक डाकघर सिंकू रावत, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, सिस्टम मैनेजर अमित तिवारी, सब पोस्टमास्टर राज कुमार वर्मा, पवन कुमार गुप्ता सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे ।

🕔(मो फहीम/संवाददाता)

07-07-2021-

सोहावल अयोध्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार करते हुए डिजिटल इंडिया की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए फैजाबाद डाक मंडल के अंतर्गत रौनाही, डाभसेमर, रसूलाबाद डाकघरों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article