Back to homepage

Latest News

यूपी में बारिश से ज्‍यादा साफ मौसम में सबसे अधिक सड़क हादसे, कोहरा और बरसात भी कम जानलेवा नहीं

यूपी में बारिश से ज्‍यादा साफ मौसम में सबसे अधिक सड़क हादसे, कोहरा और बरसात भी कम जानलेवा नहीं458

👤04-07-2021-लखनऊ । बारिश का मौसम है। मार्गों पर फिसलन है। ऐसे में सड़क पर बेतरतीब ढंग से फर्राटा न भरें और अपने वाहन की गति नियंत्रित कर लें। मामूली लापरवाही घातक साबित हो सकती है। बीते कैलेंडर वर्ष में हुए बरसात के मौसम में हादसे और मौतों के आंकड़ों पर नजर डालें तो हालात चिंताजनक हैं। प्रदेश में साल 2020 में 5,633 दुर्घटनाएं हुईं जिनमें 3,021 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 3,078 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हालांकि चौंकाने वाली बात ये है कि यूपी में साफ मौसम में सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं रिकार्ड हुई हैं। आप सोच रहे होंगे कि बरसात के मौसम में ही सबसे ज्यादा हादसे और मौत होती हैं। लेकिन हकीकत में ऐसा है नहीं। सर्वाधिक हादसे और मौतें की संख्या साफ और चमकदार मौसम में ज्यादा देखने को मिली है। आंकड़ों पर नजर डालेंगे तो आपका चौंकना लाजिमी है। बीते कैलेंडर वर्ष में साफ सीजन के दौरान सबसे ज्यादा 12,860 दुर्घटनाएं हुईं। इनमें 7,266 लोगों ने अपनी जान गंवाई और 8,394 गंभीर रूप से घायल हुए। दरअसल इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि बारिश, ओला, और कोहरे के सीजन में वाहन चालक अति सतर्कता बरतता है लेकिन साफ मौसम में गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति न केवल गति बढ़ाए रखते हैं बल्कि ड्राइविंग के प्रति लापरवाह भी हो जाते हैं। इसी का नतीजा है कि साफ मौसम में सबसे ज्यादा रिकार्ड हादसों और मौतों का आंकड़ा दर्ज किया गया है। परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि बारिश के मौसम में वाहन चालकों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। मामूली सी लापरवाही परिवारीजनों को न भूलने वाला जिंदगीभर का दंश दे जाती है। हालांकि बीते वर्ष की तुलना में हादसे कम हुए हैं लेकिन हालात चिंताजनक है। चालकों को ड्राइविंग के प्रति ज्यादा सचेत होने की जरूरत है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-07-2021-लखनऊ । बारिश का मौसम है। मार्गों पर फिसलन है। ऐसे में सड़क पर बेतरतीब ढंग से फर्राटा न भरें और अपने वाहन की गति नियंत्रित कर लें। मामूली लापरवाही घातक साबित हो सकती है।...

Read Full Article
लखनऊ में रक्षामंत्री ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का लिया जायजा

लखनऊ में रक्षामंत्री ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का लिया जायजा343

👤04-07-2021-रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रविवार को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ के आउटर रिंग रोड का मुआयना करने पहुंचे। बीकेटी के पास उन्होंने प्रोजेक्ट के काम की समीक्षा की। जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिए। लखनऊ वालों को साल 2022 में इस प्रोजेक्ट का उपहार मिल सकता है। इसमें शहर के बाहर निकलना आसान होगा। बड़ी गाड़ी शहर के अंदर नहीं आएगी और जाम से निजात मिलेगा।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दिसंबर माह तक 104 किमी की लंबाई वाले आउटर रिंग रोड का 80 प्रतिशत निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। सरकार ने मई 2022 में इसे शुरू करने का लक्ष्य रखा है। अनुमान के मुताबिक, निर्माण होने के बाद प्रतिदिन 42 हजार से अधिक गाड़ियां आउटर रिंग रोड से गुजरेंगी।लखनऊ शहर में भारी वाहन प्रवेश नहीं करेंगे
यह योजना हाईटेक के साथ खूबसूरती की मिसाल बताई जा रही है। इसके पूरा होने के बाद लखनऊ के अंदर भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे, बल्कि आउटर रिंग रोड पर फर्राटा भरते हुए अपना सफर तय करेंगे। इससे शहर के अंदर लगने वाले जाम की समस्या से बहुत बड़ी राहत मिल जाएगी। अभी लोग आए दिन चार से पांच घंटे के जाम में फंस जाते हैं। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) और पीडब्लूडी भी इसके निर्माण कार्य में शामिल हैं।
पांच नेशनल और छह स्टेट हाईवे को जोड़ेगी सड़क
लखनऊ के बाहर ही बाहर गुजरने वाली यह सड़क पांच नेशनल और 104 स्टेट हाईवे को जोड़ेगी। करीब 5500 करोड़ की लागत से बनने वाले आउटर रिंग रोड की लंबाई 104 किलोमीटर होगी। 104 गांवों को शहर से जोड़ेगी। यह रोड नौ ब्लॉकों को कवर कर रही है। इसमें फेज में बीकेटी से अस्ती रोड, कुर्सी रोड, बेहटा, इंदिरा कैनाल, मोहनलालगंज होते हुए कानपुर रोड स्थित बनी तक निर्माण होगा। दूसरे फेज में कानपुर रोड स्थित बनी से मोहान, काकोरी होते हुए बीकेटी तक निर्माण हो रहा है। आउटर रिंग रोड में लखनऊ समेत बाराबंकी के देवां, नवाबगंज तहसील समेत 43 गांव शामिल होंगे। लखनऊ और बाराबंकी को मिलाकर करीब 1500 एकड़भूमि का अधिग्रहण किया गया है।


🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-07-2021-रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रविवार को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ के आउटर रिंग रोड का मुआयना करने पहुंचे। बीकेटी के पास उन्होंने प्रोजेक्ट के काम की समीक्षा की। जल्द काम पूरा...

Read Full Article
सेमेस्टर फीस जमा करने से पहले स्टूडेंट्स करे डीन या एचओडी से संपर्क,फीस डिपाजिट की जारी हुई नई गाइडलाइन

सेमेस्टर फीस जमा करने से पहले स्टूडेंट्स करे डीन या एचओडी से संपर्क,फीस डिपाजिट की जारी हुई नई गाइडलाइन620

👤04-07-2021-लखनऊ विश्वविद्यालय में सेमेस्टर फीस डिपाजिट करने में स्टूडेंट्स को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा था, उससे निजात दिलाने के मकसद से अब एलयू प्रशासन ने फीस डिपाजिट करने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है।विश्वविद्यालय प्रशासन ने रविवार को कहा है कि फीस डिपॉजिट करने से पहले स्टूडेंट्स को कंसर्न डिपार्टमेंट के प्रभारी से संपर्क करना होगा।वही स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी डाटा रिसोर्स सेंटर (यूडीआरसी) के माध्यम से पोर्टल पर फीस डिपाजिट करने की अनुमति देंगे।स्टूडेंट्स इन सभी जिम्मेदारों से फोन अथवा ईमेल से भी संपर्क कर सकते हैं।फीस डिपॉजिट करने से पहले इनसे करना होगा संपर्क -यूजी कोर्स के स्टूडेंट - कंसर्न डीन ऑफिस से करे संपर्क,पीजी कोर्स के स्टूडेंट - कंसर्न एचओडी ऑफिस से करे संपर्क,संस्थानों में संचालित पाठ्यक्रम - कंसर्न डायरेक्टर ऑफिस से करे संपर्क,ऑनलाइन ऐसे कर सकते हैं शुल्क का भुगतान -1. फीस ऑनलाइन मोड में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा करना होगा।क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान के मामले में सुनिश्चित करें कि आपके कार्ड में भुगतान की समुचित सीमा है।एक से अधिक कार्ड का उपयोग नहीं किया जा सकता है।2. कुछ मामलों में पेमेंट गेटवे पर पेमेंट का समाधान तुरंत नहीं किया जाता है।यदि भुगतान का तुरंत समाधान नहीं किया जाता है तो स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे भुगतान अपडेट होने के लिए 24 घंटे वेट करें। इन्क्वारी के लिए तकनीकी हेल्पलाइन 0522 4150500 पर कार्य दिवसों में सुबह 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं।डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से -1. डिमांड ड्राफ्ट का विकल्प उन सभी कोर्स के स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध है, जहां शुल्क 40 हजार रुपये से अधिक है।2. हालांकि यदि कोई स्टूडेंट बैंक ऋण सुविधा का लाभ उठा रहा है तो वह कॉलम 1 में संबंधित अफसर के माध्यम से बैंक ड्राफ्ट विकल्प के साथ सबमिशन प्राप्त कर सकते हैं, जो उनके फीस डिपाजिट करने की अनुमति देते हैं।3. ड्राफ्ट वित्त अधिकारी, लखनऊ विश्वविद्यालय के पक्ष में लखनऊ में पेयबेल होना चाहिए।इसे एचडीएफसी बैंक की किसी भी शाखा में चालान के साथ जमा करना होगा।स्टूडेंट द्वारा की जाने वाली आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश, बैंक चालान पर ही मेंशन होंगे।4. यदि भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाता है, तो फीस रसीद शाखा के साथ डाटा के मिलान के बाद ही उपलब्ध होगी।बैंक में ड्राफ्ट जमा करने के बाद इसमें 15 कार्य दिवस तक का समय लग सकता है।5. यदि किसी स्टूडेंट्स ने अतिरिक्त शुल्क जमा कर दिया है तो वह अतिरिक्त शुल्क वापसी के लिए भुगतानों के प्रमाण के साथ कंम्प्यूटर केंद्र पर संपंर्क कर सकता है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-07-2021-लखनऊ विश्वविद्यालय में सेमेस्टर फीस डिपाजिट करने में स्टूडेंट्स को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा था, उससे निजात दिलाने के मकसद से अब एलयू प्रशासन ने फीस डिपाजिट करने...

Read Full Article
10वीं और 12वीं के 56 लाख बच्चों का रिजल्ट 15 जुलाई तक

10वीं और 12वीं के 56 लाख बच्चों का रिजल्ट 15 जुलाई तक118

👤04-07-2021-लखनऊ। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से दोनों कक्षाओं के बच्चों के अंकपत्र तैयार कर लिए जाने का दावा किया गया है। परिषद के अधिकारियों के अनुसार जुलाई माह के मध्य तक अंकपत्र जारी कर दिए जाएंगे। तैयार अंकपत्र परिषद द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय भेजे जाएंगे और उसके एक सप्ताह के भीतर विद्यार्थियों को अंक पत्रों का वितरण कर दिया जाएगा। प्रदेश के 56 लाख बच्चों का है मामलाः एशिया का सबसे बड़ा बोर्ड कहा जाने वाला यूपी बोर्ड कोरोना काल में भी परीक्षा परीक्षा परिणाम जारी किए जाने को लेकर अन्य बोर्डों से बढ़त बनाए हुए है। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि प्रदेश भर के करीब 56 लाख विद्यार्थियों का रिजल्ट तैयार करने का काम पूरा कर लिया गया है। जल्द ही परिणाम घोषित होंगे।  जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल में पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 50300 और इंटरमीडिएट में पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या करीब 50200 है। इस तरह लखनऊ में दोनो बोर्डों के कुल विद्यार्थियों की संख्या एक लाख पांच सौ है। डेटा फीडिंग का काम हो चुका पूराः शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार स्कूलों से बच्चों के अंकों का ब्योरा परिषद को पहले ही भेजा जा चुका है। डेटा फीडिंग का काम पूरा लगभग पूरा कर लिया गया है। अब अंकों को लेकर बनाई गई नियमावली के अनुसार अंकों के कलकुलेशन की प्रक्रिया चल रही है। माह के मध्य तक अंकपत्र की सॉफ्ट कॉपी तैयार कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे, वहीं, भौतिक रूप से माह के अंत तक अंक पत्र तैयार कर वितरित करा दिए जाएंगे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-07-2021-लखनऊ। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से दोनों कक्षाओं के बच्चों के अंकपत्र तैयार कर लिए जाने का दावा किया...

Read Full Article
लखनऊ.. आधी अधूरी तैयारियों में शुरू हुए ऑनलाइन चालान

लखनऊ.. आधी अधूरी तैयारियों में शुरू हुए ऑनलाइन चालान524

👤04-07-2021-लखनऊ शहर में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम यानी आईटीएमएस के माध्यम से बिना पूरी तैयारी किए ही ऑनलाइन चालान शुरू हो गए हैं। 132 चौराहों पर 700 हाईटेक कैमरे से यातायात नियम तोड़ने वालों का चालान करने का दावा हवाहवाई साबित हो रहा है। लखनऊ में किसी चौराहे पर स्टॉप लाइन नहीं है तो कहीं पर जेब्रा लाइन। इसमें सबसे ज्यादा जाम लगने वाले चौराहों में प्रमुख खुरर्म नगर चौराहा हो या पॉलीटेक्निक चौराहा। 1090 चौराहा से लेकर कमता चौराहा तक पर बनाई गई जेब्रा लाइन साफ दिखना भी बंद हो गई है। इसके चलते चौराहों पर कहां पर वाहनों को रोके इसको लेकर लोगों के मन में भ्रम की स्थित बनी हुई है।यातायात नियम के अनुसार ट्रैफिक सिग्नल के पास वाहनों के रुकने के लिए स्टॉप लाइन और सड़क क्रास करने वालों के लिए जेब्रा लाइन बनाई जाती है। जिससे सिग्नल रेड होने पर स्टॉप लाइन के पहले वाहन रोके जाने पर पैदल यात्री जेब्रा लाइन से सड़क पार कर सकें। शहर में कई चौराहों पर स्टॉप लाइन न होने से वाहन चालक जेब्रा लाइन पर वाहन खड़ा कर दे रहे हैं। वहीं जहां जेब्रा लाइन भी नहीं है चौराहे तक लोग वाहन लेकर पहुंच जा रहे हैं। इससे वहां पर जाम की स्थित बन जाती है।ऑनलाइन चालान पर तीन सवारी व हेलमेट तक ही सिमटी कार्रवाई
स्टॉप लाइन व जेब्रा लाइन की हर चौराहे पर व्यवस्था न होने से चालान तीन सवारी व हेलमेट न पहनने वालों तक ही सिमट कर रह गई है। 132 चौराहों पर चालान अभी भी पहले की तरह ही हजरतगंज और हाई कोर्ट चौराहे तक ही सभी नियम पर चालान करने तक ही सीमित रह गया है।
एक जुलाई से शुरू हुआ ऑनलाइन चालान
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के मुख्यालय में स्थित आईटीएमएस कंट्रोल रूम से यातायात नियम तोड़ने वालों का चालान किया जा रहा है। यहां से 132 प्रमुख चौराहों पर लगे कैमरों की फुटेज के आधार पर चालान करने का दावा किया जा रहा है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-07-2021-लखनऊ शहर में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम यानी आईटीएमएस के माध्यम से बिना पूरी तैयारी किए ही ऑनलाइन चालान शुरू हो गए हैं। 132 चौराहों पर 700 हाईटेक कैमरे से यातायात...

Read Full Article
लखनऊ-आगरा की तरह मथुरा में भी लागू होगा हाईटेक ट्रैफिक सिस्टम

लखनऊ-आगरा की तरह मथुरा में भी लागू होगा हाईटेक ट्रैफिक सिस्टम257

👤02-07-2021-

अब बिना हैल्मेट के चौराहे से गुजरने पर होगा ऑटोमैटिक चालान
 
मथुरा। प्रदेश के बडे शहर लखनऊ, आगरा महानगर की तर्ज पर मथुरा में भी हाई टेक यातायात सिस्टम लागू करने की योजना तैयार की जा रही है। इस एकीकृत ट्रैफिक मैनेजमैंट सिस्टम के तहत मथुरा-वृन्दावन के 20 चौराहों को चिन्हित कर उनका सौन्दर्यीकरण किया जायेगा। अपराध पर अकुंश लगे इसके लिए शहरी क्षेत्र में हाई डैफिनेशन के कैमरे भी चौराहों पर लगाकर यातायात नियम तोडने वालों से जुर्माना भी वसूला जायेगा। वहीं ट्रैफिक कंट्रोल करने को एक कंट्रोल रूम भी बनेगा जहां से समूचे मथुरा वृंदावन के चौराहों की कैमरों द्वारा निगरानी रखी जायेगी। मथुरा शहर वासियों के लिए अब बिना हेलमेट चलना आसान नही होगा। अब तक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की नजर से बचकर भागने वाले दुपहिया वाहन चालक कैमरे की नजर से कहीं नही बच सकेंगे। नगर निगम और यातायात विभाग इस दिशा में एक कार्य योजना बनाकर उसे लागू करके ही योजना बना रहा है।
नगर आयुक्त अनुनय झा ने एसपी सिटी एमपी सिंह, एसपी ट्रैफिक, कमल किशोर विद्युत विभाग और पीडब्लूडी के अधिकारियों की एक जुम बैठक अपने आवास पर की। सभी विभाग के अधिकारियों की राय लेकर उन्होंने मथुरा-वृन्दावन में 20 प्रमुख चौराहों का नगर निगम के द्वारा सौन्दर्यीकरण की योजना बनाई है।
इन चौराहों पर हाईडेफिनेशन सीसी टीवी कैमरे लगाने के साथ ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम भी लगाए जायेंगे। इन कैमरों की रेंज इतनी तीव्र होगी कि चौराहों से तीन सवारी और बिना हेलमेट वाले वाहन चालान से नही बच सकेंगे। कैमरे की रेंज में आते ही वाहन की नम्बर प्लेट स्वत: स्कैन होकर आटोमेटिक उसका ऑनलाइन चालान हो जायेगा । चौराहों पर कुछ गुप्त कैमरे ऐसे भी लगाए जायेंगे जो अपराधियों के लिए जान लेवा साबित होगें। पुलिस और प्रशासन का इस बात पर भी ध्यान रहेगा कि अपराधी अपराध करने के उपरांत कैमरे की नजर से नही बच पाएं।

🕔परवेज़ अहमद

02-07-2021-


अब बिना हैल्मेट के चौराहे से गुजरने पर होगा ऑटोमैटिक चालान
 
मथुरा। प्रदेश के बडे शहर लखनऊ, आगरा महानगर की तर्ज पर मथुरा में भी हाई टेक यातायात सिस्टम लागू...

Read Full Article
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: मथुरा में चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस, ड्रोन से रखी जाएगी नजर

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: मथुरा में चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस, ड्रोन से रखी जाएगी नजर995

👤02-07-2021-

मथुरा । जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए होने वाले मतदान को लेकर पुलिस ने चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। एक जोन और चार सेक्टरों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी के जवान मुस्तैद रहेंगे। हर गतिविधियों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। अंदर सीसीटीवी कैमरों में वोटिंग होगी। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह को सुरक्षा की पूरी बागडोर सौंपी गई हैं। शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए मतदान होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा और रालोद ने प्रत्याशी उतारे हैं। भाजपा से किशन सिंह चौधरी और रालोद से राजेंद्र सिंह सिकरवार चुनाव मैदान में हैं। अन्य दल चुनाव नहीं लड़ रहे। जिले में कुल 33 जिला पंचायत सदस्य हैं। 
यह है सदस्यों की स्थिति
- कुल जिला पंचायत के सदस्य- 33
- बसपा- 13
- भाजपा- 8
-रालोद- 8
- सपा- 1
- निर्दलीय- 3
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कलक्ट्रेट से लेकर एसएसपी आवास तक ड्रोन से हर गतिविधियों पर नजरें रखी जाएंगी, वहीं कलक्ट्रेट में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में पूरी चुनाव प्रक्रिया होगी। कलक्ट्रेट में जिला पंचायत सदस्यों के अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं मिल सकेगा। पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह को दी गई है। खुद एसएसपी भी पूरी मॉनिटरिंग करते रहेंगे।
एसएसपी आवास के सामने होंगे वाहन पार्क
एसएसपी आवास के सामने वाहन पार्क हो सकेंगे। आगरा जाने वाले वाहन पेट्रोल पंप से होकर तहसील पर निकल सकेंगे। जिला कारागार से लेकर टैंक चौराहे तक पुलिस और पीएसी के जवान पूरी तरह मुस्तैद रहेंगे। 
यह रहेगी फोर्स
एसपी सिटी, सीओ-4, एसएचओ-8, एसआई-45, मुख्य आरक्षी-आरक्षी-95, महिला एसआई-तीन, महिला आरक्षी-8, पीएसी-एक कंपनी।
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए मतदान को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी के जवान मुस्तैद रहेंगे। हर गतिविधियां पर ड्रोन व सीसीटीवी से नजरें रखी जाएंगी। पारदर्शिता से चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराया जाएगा।

🕔परवेज़ अहमद

02-07-2021-


मथुरा । जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए होने वाले मतदान को लेकर पुलिस ने चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। एक जोन और चार सेक्टरों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी के जवान...

Read Full Article
वृंदावन में बोलीं सांसद हेमा मालिनी- ब्रज के लोक कलाकारों के लिए तैयार हो रहे हैं रंगमंच

वृंदावन में बोलीं सांसद हेमा मालिनी- ब्रज के लोक कलाकारों के लिए तैयार हो रहे हैं रंगमंच925

👤02-07-2021-

मथुरा । वृंदावन में शुक्रवार को ब्रज के लोक कलाकारों ने सांसद हेमा मालिनी से मुलाकात की। इस दौरान लोक कलाकारों ने अपनी समस्याओं के साथ ब्रज में लोक कला के उत्थान को लेकर अनेक पहलू सांसद के समक्ष रखे। इस पर सांसद ने कहा कि ब्रज के लोक कलाकारों के लिए ब्रज में अनेक रंगमंच तैयार हो रहे हैं। 
शुक्रवार को सांसद की पहल पर ही उनके आवास पर मुलाकात के लिए लोक कलाकार पहुंचे। कलाकार मुरारी लाल शर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने किसान, मजदूर व अन्य के लिए सुविधाएं कोरोना के वजह से प्रदान की हैं लेकिन लोक कलाकारों के लिए ऐसी कोई भी योजना नहीं है।
कलाकार श्रीनाथ शर्मा ने कहा कि अयोध्या की भांति ब्रज क्षेत्र में सरकारी स्तर पर रासलीला व लोक कलाकारों के कार्यक्रम नियमित कराने की योजना बने। डॉ. सीमा मोरवाल ने कलाकारों के लिए बीमा और श्रीबांके बिहारी शर्मा ने संगीत विद्यालयों की आवश्यकता जताई। 
सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि ब्रज में पारसोली, मुक्ता काशी रंगमंच, जवाहर बाग, रसखान की समाधि, वृंदावन में गीता शोध संस्थान में ऑडिटोरियम व मुक्ताकाशी रंगमंच का निर्माण यहां की विभिन्न विधाओं के कार्यक्रम अनवरत कराने के लिए किए जा रहे हैं। इस संदर्भ में सीएम और केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्री से चर्चा करेंगी। 
प्रदेश सरकार के चार वर्षों के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने के लिए शुक्रवार को सांसद हेमा मालिनी ने डैंपियर नगर में जनता से संवाद किया। सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चार वर्षों में जो कार्य किया है, वह पूर्व की प्रदेश की सरकार नहीं कर पाई है। महिला सुरक्षा, प्रदेश को गुंडामुक्त, प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति, व्यापारियों को सुरक्षा के साथ-साथ प्रदेश में विकास की अनेक योजनाओं को लागू करके हर वर्ग को राहत प्रदान की है।
सांसद ने डैंपियर नगर में वार्ड-45 में तीन करोड़ रुपये से बनी सड़कों और नालियों का लोकार्पण किया। इस दौरान महापौर मुकेश आर्य बंधु, पार्षद राजेश सिंह मिंटू, संजय गोविल, चिंताहरण चतुर्वेदी, मिलन भाटिया, संजीव गर्ग, नितिन अग्रवाल, नीतू गर्ग, मिट्टल पाठक, एसई एसपी मिश्रा, स्नेहलता गर्ग, सौरभ गुप्ता, रिंकू मिश्रा, कल्पना गर्ग, दीक्षा सिंह, अंकिता सिंह मौजूद रहीं।

🕔 परवेज़ अहमद

02-07-2021-


मथुरा । वृंदावन में शुक्रवार को ब्रज के लोक कलाकारों ने सांसद हेमा मालिनी से मुलाकात की। इस दौरान लोक कलाकारों ने अपनी समस्याओं के साथ ब्रज में लोक कला के उत्थान...

Read Full Article
शिलापट अनावरण व  नींव  रखने के साथ मीसा में शुरू हुआ गौशाला का निर्माण

शिलापट अनावरण व नींव रखने के साथ मीसा में शुरू हुआ गौशाला का निर्माण177

👤02-07-2021-

बड़ागांव अयोध्या= विधानसभा रुदौली विकास के ग्राम सभा मीसा के मजरे मेंहदौरा में बृहद गौशाला  निर्माण के लिए रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव द्वारा शिलापट अनावरण व जिला अधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा के नींव रखने के साथ ही निर्माण कार्य शुरू हो गया। गौशाला  निर्माण स्थल पर समारोहपूर्वक  भूमि पूजन किया गया। जिसकी इस क्षेत्र में सख्त जरूरत थी। इस अवसर पर, मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव,खण्ड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी  ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामतेज रावत,डा० बजरंग बली यादव,नेता भाजपा अनिल विश्वकर्मा,रघुनाथ लोधी, रामचंद्र लोधी, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

🕔"शिव कुमार पांडे"

02-07-2021-


बड़ागांव अयोध्या= विधानसभा रुदौली विकास के ग्राम सभा मीसा के मजरे मेंहदौरा में बृहद गौशाला  निर्माण के लिए रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव द्वारा शिलापट अनावरण...

Read Full Article
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रचार वाहन को मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रचार वाहन को मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना721

👤02-07-2021-

उप कृषि निदेशक अमेठी सत्येन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे ’’भारत का अमृत महोत्सव-भारत@75’’ के अन्तर्गत दिनांक 01 जुलाई 2021 से 07 जुलाई 2021 तक फसल बीमा/प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सप्ताह मनाया जायेगा, जिसमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध कराने हेतु जनपद के समस्त विकास खण्डों/न्याय पंचायतों/ग्राम पंचायतों में प्रचार वाहन द्वारा भ्रमण कर प्रचार प्रसार किया जायेगा। जिसके क्रम में उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज दिनांक 02 जुलाई 2021 को जनपद के समस्त विकास खण्डों/न्याय पंचायतों/ग्राम पंचायतों में रूट चार्ट के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत प्रचार वाहन को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकार रवाना किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला कृषि अधिकारी, जनपदीय प्रतिनिधि फसल बीमा योजना के साथ-साथ कृषि विभाग एवं फसल बीमा कम्पनी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। उन्होनें बताया कि खरीफ 2021 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत ऋणी एवं गैर ऋणी कृषकों हेतु फसल बीमा की अन्तिम तिथि दिनांक 31 जुलाई 2021 निर्धारित है इसके साथ ही उन्होनें जनपद के समस्त ऋणी कृषकों को सूचित करते हुए कहा कि यदि आप द्वारा फसल बीमा नही कराया जाना है तो इसकी सूचना सम्बन्धित बैंक को लिखित रूप में अवश्य उपलब्ध करायें।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

02-07-2021-


उप कृषि निदेशक अमेठी सत्येन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे ’’भारत का अमृत महोत्सव-भारत@75’’ के अन्तर्गत दिनांक...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article