Back to homepage

Latest News

मथुरा में पिछले 4 महीने में तीसरी बार शून्य हुआ कोरोना संक्रमण

मथुरा में पिछले 4 महीने में तीसरी बार शून्य हुआ कोरोना संक्रमण416

👤30-06-2021-


मथुरा। कोरोना महामारी के बीते चार माह में तीसरी बार कोेरोना संक्रमण शून्य पर पहुंच गया है। 29 जून को ढाई हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट जनपद में हुए,लेकिन एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है। मथुरा जनपद में यह तीसरी बार हुआ है। इससे पहले भी 25 फरवरी और उसके बाद 24 जून को भी कोरोना संक्रमित एक भी व्यक्ति सामने नहीं आया था।
कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव ने बताया कि कोविड अब पूरी तरह नियंत्रण में हैं। पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहंी मिला है। जबकि कोरोना टेस्ट स्वास्थ्य टीम द्वारा लगातार किया जा रहा है। 29 जून को भी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों इसमें ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल हैं वहां करीब ढाई हजार कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इससे पहले भी दो बार कोरोना संक्रमण का ग्राफ शून्य पर पहुंच चुका है।
उन्होंने कहा लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करते रहना चाहिए। क्यों कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राय के मुताबिक देश में कोरोन महामारी की थर्ड वेव के आने की आशंका बनीं हुई है। फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ समय-समय पर हाथ धोते रहना चाहिए।

🕔इरफान अली

30-06-2021-



मथुरा। कोरोना महामारी के बीते चार माह में तीसरी बार कोेरोना संक्रमण शून्य पर पहुंच गया है। 29 जून को ढाई हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट जनपद में हुए,लेकिन एक भी...

Read Full Article
एएलसी की वायरल ऑडियो को लेकर विप्र समाज में उबाल, की बर्खास्तगी की मांग

एएलसी की वायरल ऑडियो को लेकर विप्र समाज में उबाल, की बर्खास्तगी की मांग80

👤30-06-2021-

मथुरा। सहायक श्रमायुक्त की कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ब्राह्मण संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। कई ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारियों ने सहायक श्रमायुक्त प्रभात कुमार सिंह के बर्खास्तगी की मांग करते हुए डीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया है। दरअसल सहायक श्रमायुक्त की कथित ऑडयो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें ब्राह्मण समाज पर जातिगत टिप्पणी करने के साथ ही ब्राह्मणो को भद्दी-भद्दी गालियां दी गई है। विभाग में तिवारी नामक एक अधिकारी को टारगेट कर यह ऑडियो में गाली दी गईं।
बुधवार को मथुरा के उत्तर प्रदेश युवा ब्राहमण महासभा और सवर्ण आर्मी मथुरा के नेतृत्व में सहायक श्रमायुक्त के खिलाफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन डीएम नवनीत सिंह चहल को दिया है। इसमें ब्राह्मणों को जातिगत टिप्पणी करने और गाली देने वाले अधिकारी को बर्खास्तगी की मांग की है। इससे पहले विप्र समाज के लोगों ने आरोपी अधिकारी के विरोध में जमकर प्रदर्शन कर किया और नारेबाजी की। विप्रों ने चेतावनी दी है कि यदि भ्रष्ट और जातिगत टिप्पणी करने वाले अधिकारी को बर्खास्त नहीं किया गया तो विप्र समाज सड़कों पर उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश युवा ब्राहमण महासभा के संस्थापक अध्यक्ष राजेश पाठक, जिला अध्यक्ष आशीष चतुर्वेदी, सवर्ण आर्मी मथुरा जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शर्मा, मीडिया प्रभारी राहुल तिवारी, जिला सम्पर्क प्रमुख लोकेश पंडित, घनश्याम गौतम सहित विप्र समाज के दर्जनों युवा मौजूद थे।

🕔परवेज़ अहमद

30-06-2021-


मथुरा। सहायक श्रमायुक्त की कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ब्राह्मण संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। कई ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारियों ने सहायक श्रमायुक्त...

Read Full Article
मंच एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित करने के लिए लड़ाई लड़ेगा: मिश्रा

मंच एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित करने के लिए लड़ाई लड़ेगा: मिश्रा807

👤30-06-2021-
- युवा अधिवक्ताओं का मंच में स्वागत: पांडे
- महिला अधिवक्ताओं के हितों की हर स्तर पर आवाज उठेगी: अलका उपमन्यु
- राष्ट्रीय सँयुक्त अधिवक्ता मंच की मथुरा में हुई मीटिंग                      

मथुरा। राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्री अजीतकान्त मिश्रा एवं उत्तर प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ श्री हरेराम पाण्डेय के आतिथ्य मे बैठक की गई। श्री मिश्रा ने कहा के अधिवक्ताओं की हितों की लड़ाई मंच हर स्तर पर लड़ेगा।
छावनी परिषद अंतर्गत हनुमान नगर में महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अलका उपमन्यु एडवोकेट के निवास पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि संगठन का विस्तार 16 राज्यों में हो चुका है तथा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित कराने के लिए मंच की तरफ से प्रभावी आंदोलन किया गया, जिसमें ज्ञापन दिए गए  तथा हस्ताक्षर अभियान चलाए गए और ऑल इंडिया बार काउंसलिंग के चेयरमैन को भेजे गए जिसमें बार काउंसलिंग के चेयरमैन ने इसका संज्ञान लिया है जिसमें एक कमेटी गठित की गई है शीघ्र ही कमेटी की रिपोर्ट के बाद इसे पारित कराने की पहल होगी।
मंच के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हरेराम पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवा अधिवक्ता बड़ी संख्या में मंच से जुड़ रहे हैं। महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अलका उपमन्यु ने कहा कि महिला अधिवक्ताओं की हर स्तर पर आवाज उठाई जाएगी। राष्ट्रीय संगठन मंत्री मदन मोहन पांडेय ने सभी अधिवक्ताओं का आभार जताया और मथुरा जनपद टीम की सराहना की।  
मीटिंग की अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष स्पेशल डीजीसी पास्को कोर्ट श्रीमती अलका उपमन्यु ने करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सँयुक्त अधिवक्ता मंच सदैव ही अधिवक्ता हितों के लिए त्तपर रहता है एवम राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ.मदन मोहन पाण्डेय ने  बताया कि मंच नित नए आयाम स्थापित कर रहा है एवम इसके लिए राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच का प्रत्येक कार्यकता की मेहनत व मंच के प्रति निष्ठा के कारण ही सम्भव हुआ है और इसके लिए मंच का प्रत्येक सदस्य धन्यवाद का पात्र है। जनपद मथुरा की राष्ट्रीय सँयुक्त अधिवक्ता मंच की मीटिंग महिला प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अलका उपमन्यु के निवास पर की गई जिसमें प्रदेश सचिव श्री सुरेंद्र गौतम,अनिता चावला प्रदेश सचिव महिला प्रकोष्ठ, श्रीमती प्रतिभा सिंह जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, श्री सरदार सिंह मंडल सचिव, मंडल सचिव युवा प्रकोष्ठ सुमित गुप्ता, जिलाध्यक्ष संजीव गौतम, मंडल उपाध्यक्ष विजय गोस्वामी, जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री सौरभ गुप्ता, युवा प्रकोष्ठ वरिष्ठ महामंत्री श्रीकृष्ण देव चौधरी, श्री योगेश कुमार कौशिक, राजेश तरकर, पूजा शर्मा, ज्योति यादव,  सिद्धेश्वर उपमन्यु एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

🕔 परवेज़ अहमद

30-06-2021-

- युवा अधिवक्ताओं का मंच में स्वागत: पांडे
- महिला अधिवक्ताओं के हितों की हर स्तर पर आवाज उठेगी: अलका उपमन्यु
- राष्ट्रीय सँयुक्त अधिवक्ता मंच की मथुरा में हुई मीटिंग ...

Read Full Article
डीएम ने की संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा

डीएम ने की संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा500

👤30-06-2021-
बहराइच 30 जून। मंगलवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में माह जुलाई में संचालित हो रहे संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान, संचारी रोगों व दिमागी बुखार के प्रभावी नियंत्रण अभियान के फील्ड में क्रियान्वयन की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। 
बैठक के दौरान डीएम ने बताया कि संचारी रोगों व दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण व इनका त्वरित, सही उपचार सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 से 31 जुलाई तक, दस्तक अभियान 12 से 25 जुलाई तथा आईडीए अभियान 12 से 26 जुलाई तक संचालित होगा। डीएम द्वारा निर्देश दिये गये कि सभी गतिविधियां कार्ययोजना के अनुसार संचालित की जाय। अभियान में आशा, आंगनबाड़ी साथ-साथ भ्रमण करे। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में फागिग व एंटीलार्वा का छिड़काव किया जाय। आशा, एएनएम फील्ड में सक्रियता से काम करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से जनसंपर्क, जन जागरण, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, वेक्टर कंट्रोल, वातावरणीय स्वच्छता सहित विभिन्न बिंदुओं पर बिंदुवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा अभियान के क्रियान्वयन, साफ सफाई अभियान, दस्तक अभियान में चिन्हीकरण, मेडिसिन किट वितरण पर भी विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीपीओ को निर्देश दिए गये कि सभी आंगनबाड़ी क्षेत्रों के कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चों की सूचीबद्ध कर उचित पोषाहार उपलब्ध कराया जाय तथा आवश्यकता होने पर ऐसे बच्चों को एनआरसी पर उपचार हेतु भर्ती कराया जाय।
सीएमओ डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, एसीएमओ डा जयन्त कुमार ने अभियान के दौरान संचालित होने वाली गतिविधियों तथा समस्त सम्बन्धित विभागों द्वारा अभियान के सफल संचालन हेतु आपेक्षित सहयोग की अपेक्षा की। इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, एसडीएम सदर सौरभ गंगवार आईएएस, डीआईओएस राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, बीएसए उदयराज, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत, प्रभारी चिकित्साधिकारीगण, यूनीसेफ डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि व अन्य सम्बन्धी मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

30-06-2021-

बहराइच 30 जून। मंगलवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में माह जुलाई में संचालित हो रहे संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक...

Read Full Article
डीएम ने टेड़वा बसन्तपुर नर्सरी का किया निरीक्षण

डीएम ने टेड़वा बसन्तपुर नर्सरी का किया निरीक्षण969

👤30-06-2021-

बहराइच  ब्यूरो प्रमुख 

बहराइच 30 जून। विकास खण्ड तेजवापुर के ग्राम टेड़वा बसन्तपुर में वन विभाग द्वारा 02 हेक्टेयर क्षेत्रफल में तैयार की गयी नर्सरी से पौधों के उठान का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने नर्सरी स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर में छितवन का पौधरोपण भी किया। 
निरीक्षण के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि ग्राम पंचायतों द्वारा वृक्षारोपण के लिए तैयार किये गये माइक्रोप्लान के अनुसार नर्सरी से ग्राम सभावार पौधों का उठान किया जा रहा है। जनपद में स्थापित कुल 30 नर्सरियों से 26 विभागों को 38.60 लाख पौधों का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, क्षेत्रीय वनाधिकारी डी.के. सिंह, वनरेंजर दीपक सिंह व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

30-06-2021-


बहराइच  ब्यूरो प्रमुख 

बहराइच 30 जून। विकास खण्ड तेजवापुर के ग्राम टेड़वा बसन्तपुर में वन विभाग द्वारा 02 हेक्टेयर क्षेत्रफल में तैयार की गयी नर्सरी से...

Read Full Article
जनपद न्यायाधीश ने डीएम व एसपी के साथ कारागार का किया निरीक्षण

जनपद न्यायाधीश ने डीएम व एसपी के साथ कारागार का किया निरीक्षण12

👤30-06-2021-

बहराइच 30 जून। जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के साथ संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण कर कारागार की साफ-सफाई, कारागार प्रशासन द्वारा बन्दियों को मुहैया करायी जा रही सुविधाओं, कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए की गयी व्यवस्था इत्यादि का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 
निरीक्षण के दौरान पाकशाला, चिकित्सालय, विभिन्न बैरकों, बन्दी पीसीओ इत्यादि का निरीक्षण किया गया। कारागार की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। इसके अलावा मा. सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत गठित उच्च अधिकार प्राप्त समिति की संतुतियों के आधार पर 65 वर्ष से अधिक आयु के सिद्धदोष बन्दियों को 60 दिवस के पेरोल पर रिहा किये जाने के सम्बन्ध में बैठक भी सम्पन्न हुई। 
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जगन्नाथ, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव, श्रीमती शिखा यादव, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, जेल अधीक्षक ए.एन. त्रिपाठी, जेलर बी.के. शुक्ल, डिप्टी जेलर देवकान्त वर्मा व एस.के. त्रिपाठी, चिकित्सक आभाष अंकुर श्रीवास्तव व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

30-06-2021-


बहराइच 30 जून। जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के साथ संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण...

Read Full Article
प्रदेश सचिव दिनेश दुबे को पुन : गोरखपुर मण्डल का प्रभारी नियुक्त किया गया

प्रदेश सचिव दिनेश दुबे को पुन : गोरखपुर मण्डल का प्रभारी नियुक्त किया गया627

👤30-06-2021-

दिल्ली गाजी पुर बार्डर पर  भाकियू की पंचायत हुई, जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत व चौ. राकेश टिकैत राष्ट्रीय प्रवक्ता, राजपाल शर्मा राष्ट्रीय महासचिव, प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रदेश सचिव दिनेश दुबे को पुनः
गोरखपुर मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया।
श्री दुबे ने राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा
कि मै देश व प्रदेश के किसानों के सम्मान व स्वाभिमान की लड़ाई लड़ता हूं और लड़ता रहूंगा।
जो जिम्मेदारी हमे मिली है उसका निष्ठा व ईमानदारी से निर्वाहन करूंगा।
प्रदेश के 18 मंडलों में 18 प्रभारी नियुक्त किए गए हैं जिसमे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी श्री दुबे को बनाया गया।
जिससे अयोध्या के किसानों ने काफी खुशी जताते हुए राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद दिया।
मुख्य रूप से लक्ष्मीकांत तिवारी, देव शरण,संजय पाण्डेय, अरविंद यादव, अजीत मिश्रा, शिव प्रसाद पाण्डेय,अशोक कुमार पाण्डेय,नकुल पाण्डेय, डॉ राम जनम वर्मा, गुरुदीन आद

🕔 शाहिदसिद्दीकी

30-06-2021-


दिल्ली गाजी पुर बार्डर पर  भाकियू की पंचायत हुई, जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत व चौ. राकेश टिकैत राष्ट्रीय प्रवक्ता, राजपाल शर्मा राष्ट्रीय महासचिव, प्रदेश...

Read Full Article
सलमानी समाज की हुई एक अहम बैठक

सलमानी समाज की हुई एक अहम बैठक661

👤30-06-2021-
बहराइच  ब्यूरो प्रमुख
 बहराइच कोरोना की दूसरी लहर से राहत मिलने के बाद सरकार की गाइड लाइन पर पूरे प्रदेश में जनजीवन पहले की तरह बहाल होने पर तमाम सामाजिक संगठन अपने अपने क्षेत्रों में कार्य कर रहे इसी कड़ी में सलमानी समाज के पूर्व  की भांति अपने समाज को जागरूक करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है आज रिसिया ब्लॉक के आजाद नगर मोहल्ले में एक मासिक मीटिंग समाज के पदाधिकारी चांद बाबू के आवास पर हुई जिसकी अध्यक्षता चांद बाबू सलमानी नेकी और मुख्य अतिथि के रूप में सलमानी फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मुस्तकीम सलमानी रहे मीटिंग को संबोधित करते हुए सलमानी फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मुस्तकीम सलमानी ने कहा कि कोरोना  काल में पूरे देश में हाहाकार मचा दिया है परंतु सलमानी समाज को आर्थिक मदद दुकान खोलने और रोजमर्रा की जिंदगी को बहाल करने के लिए शासन व प्रशासन पत्र लिखकर समाज की समस्याओं को लगातार अवगत कराया गया है मासिक मीटिंग का मतलब समाज को जागरूक करना है और अपनी छोटी बड़ी समस्याओं को अपने संगठन के माध्यम से अधिकारियों तक पहुंचा कर समस्या का समाधान निकालें   सलमानी फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं अंत में मुस्तकीम सलमानी ने समाज के लोगों से आह्वान भी किया कि करो ना की वैक्सीन जरूर लगवाएं  करोना को  हराना है तो  वैक्सीन लगवाना  इस मीटिंग के दौरान अशफाक सलमानी चांद बाबू मोहम्मद असलम मोइनुद्दीन मोहम्मद शाहिद साबिर सलमानी शाबान सलमानी समीम सलमानी  कुन्नु  सलमानी नायाब सलमानी अ कील सलमानी मोनीश  सलमानी आदि मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

30-06-2021-

बहराइच  ब्यूरो प्रमुख
 बहराइच कोरोना की दूसरी लहर से राहत मिलने के बाद सरकार की गाइड लाइन पर पूरे प्रदेश में जनजीवन पहले की तरह बहाल होने पर तमाम सामाजिक संगठन...

Read Full Article
मध्य वायुकमान के सभी वायुसेना स्टेशन अलर्ट पर

मध्य वायुकमान के सभी वायुसेना स्टेशन अलर्ट पर192

👤30-06-2021-लखनऊ। जम्मू एयरपोर्ट पर हुए ड्रोन हमले जैसी नापाक साजिश से निपटने के लिए वायुसेना ने मोर्चा संभाला है। वायुसेना ने चीन से सटी उत्तराखंड की सीमा तक आसमान में नजर रखने वाले बीकेटी वायुसेना स्टेशन सहित मध्य वायुकमान के सभी वायुसेना स्टेशनों को अलर्ट किया है। मध्य वायुकमान के सभी वायुसेना स्टेशनों की सुरक्षा मेमौरा वायुसेना स्टेशन में लगे इंटीग्रेटेड एयर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम (आइएसीसीएस) और इसके राडार से होगी, जो हवा में ही दुश्मनों के ड्रोन को मार गिराने में सक्षम है।बीकेटी वायुसेना स्टेशन के अलावा मध्य वायु कमान में बरेली, गोरखपुर और आगरा सहित कई वायुसेना स्टेशन में फाइटर स्क्वाड्रन तैनात हैं। जो हर समय आसमान की सुरक्षा में एक मजबूत दीवार की तरह खड़ी रहती हैं। बीकेटी वायुसेना स्टेशन को पिछले वर्ष ही अपग्रेड किया गया था। वहीं फाइटर कंट्रोलर को प्रशिक्षण देने वाले मेमौरा वायुसेना स्टेशन को भारतीय वायुसेना ने (आइएसीसीएस) तकनीक से लैस कर दिया है। यह सिस्टम और राडार मेमौरा वायुसेना स्टेशन से दुश्मन देशों के लड़ाकू विमानों, ड्रोन, माइक्रोलाइट विमान और गुब्बारे के भारतीय सीमा में आते ही उसकी सीधी तस्वीर वायुसेना के आपरेशनल रूम को भेज सकेगा। वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक मेमौरा वायुसेना स्टेशन में आइएसीसीएस पूरी तरह आपरेशनल है। यह सिस्टम देश के सभी वायुसेना स्टेशन के राडारों से जुड़ा है। मेमौरा वायुसेना स्टेशन का यह सिस्टम तय करेगा कि देश में किस हिस्से से वायुसेना को जवाबी कार्रवाई करनी है।इसलिए अहम है यह सिस्टम : आइएसीसीएस को भारतीय वायुसेना में 2009 में शामिल किया गया था। मेमौरा वायुसेना स्टेशन में लगे इस तकनीक को भारत इलेक्ट्रानिक्स लि. ने विकसित किया है। मध्य वायुकमान ने मेमौरा वायुसेना स्टेशन को वायुसेना के आइएसीसीएस केलिए चुना था। वर्ष 2018 में मेमौरा वायुसेना स्टेशन में इस प्रणाली का परीक्षण शुरू किया गया था। वायुसेना ने परीक्षण के बाद इसे अपग्रेड कर आपरेशनल कर दिया। यह सिस्टम मिसाइल हमलों के दौरान भी कार्रवाई करने में सक्षम है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

30-06-2021-लखनऊ। जम्मू एयरपोर्ट पर हुए ड्रोन हमले जैसी नापाक साजिश से निपटने के लिए वायुसेना ने मोर्चा संभाला है। वायुसेना ने चीन से सटी उत्तराखंड की सीमा तक आसमान में नजर रखने वाले...

Read Full Article
मुनव्वर राना ने जताया जान का खतरा, भाई-भतीजों पर लगाया आरोप

मुनव्वर राना ने जताया जान का खतरा, भाई-भतीजों पर लगाया आरोप873

👤30-06-2021-रायबरेली। बेटे पर हुए हमले के बाद प्रख्यात शायर मुनव्वर राना ने खुद की भी जान का खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि संपत्ति की लालच में भाई और भतीजे हत्या की साजिश रच रहे। यदि पुलिस हरकत में नहीं आई तो उनकी जान को खतरा हो सकता है। हालांकि यह बातें उन्होंने कुछ लोगों से मौखिक रूप से ही साझा कीं। इस बाबत कोई लिखित शिकायत नहीं की है। इसकी पुष्टि अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने की है।सोमवार की शाम कोतवाली नगर क्षेत्र में मुनव्वर राना के बेटे पर बाइक सवार हमलावरों ने गोलियां चलाई थीं। गनीमत रही की गोलियां उन्हें लगने के बजाय कार में लगीं। इस मामले में उन्होंने चाचा और चचेरे भाइयों के विरुद्ध रिपोर्ट यहां कोतवाली नगर में नामजद दर्ज कराई है। इसी घटना के बाद कोतवाली पहुंचे मुनव्वर राना ने खुद की भी जान का खतरा बताया था। हालांकि उन्होंने इसकी लिखित शिकायत नहीं की है। एएसपी ने बताया हमले में नामजद आरोपितों से पूछताछ करने के साथ ही सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल की जा रही है। यदि मुनव्वर राना भी लिखित शिकायत देते हैं तो इस मामले में भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल वे वर्तमान में लखनऊ में रह रहे हैं। प्रख्यात शायर मुनव्वर राना के बेटे पर जानलेवा हमले के मामले में शक के आधार पर आरोपित उनके भाइयों और भतीजे से पुलिस ने पूछताछ की है। राजघाट में साढ़े आठ बीघा कीमती भूखंड को लेकर परिवार में तनातनी की बात सामने आई है। इस बीच पुलिस ने गोली चलाने वालों की तस्वीर सीसी फुटेज के जरिए हासिल कर ली है। उनकी गिरफ्तारी के बाद से पूरे मामले का राजफाश हो सकेगा। साेमवार की शाम करीब छह बजे मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना पर जानलेवा हमला हुआ था। गनीमत थी कि गोली कार पर लगी। जवाब में तबरेज ने भी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोलियां चलाईं, लेकिन हमलावर भाग निकले। उन्होंने मामले में चाचा राफे राना, इस्माइल राना, शकील राना, जमील राना और चचेरे भाई यासिर राना पर हमला कराने का संदेह जताते हुए एफआइआर दर्ज कराई है। आरोपितों में इस्माइल राना मुंबई में थे, जिन्हें यहां बुला लिया गया है। मंगलवार को राफे और इनके पुत्र मोहसिन तथा जमील, शकील से कोतवाली पुलिस ने पूछताछ की। इसके बाद इन्हें छोड़ दिया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

30-06-2021-रायबरेली। बेटे पर हुए हमले के बाद प्रख्यात शायर मुनव्वर राना ने खुद की भी जान का खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि संपत्ति की लालच में भाई और भतीजे हत्या की साजिश रच रहे। यदि...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article