Back to homepage

Latest News

बलात्कारी भागवताचार्य बालकृष्ण की जमानत खारिज

बलात्कारी भागवताचार्य बालकृष्ण की जमानत खारिज481

👤22-06-2021-

- फरार भागवताचार्य की पुलिस तलाश शुरू

मथुरा। होडल के बलात्कारी भागवताचार्य बालकृष्ण पुत्र श्री रमेश चंद शास्त्री की जिला एवं सत्र न्यायालय में आज जमानत खारिज हो गई है, यह बलात्कारी भागवताचार्य अपने क्रियाकलापों से कई राज्यों में चर्चित था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोसीकलां के सभ्रांत परिवार की महिला ने इस भागवताचार्य एवं इसके दो भाई नीरज पंडित एवं प्रदीप शर्मा पुत्रगण रमेश चंद शास्त्री के विरुद्ध बलात्कार एवं 420 के साथ अन्य धाराओं में 26 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इस संभ्रांत परिवार की महिला की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस ने पहले तो दर्ज नहीं की कई बार पीड़िता जिला पुलिस अधिकारियों के पास आकर के गुहार लगाई लेकिन इसके बाद 420 भागवताचार्य ने पीड़ित महिला और उसके पति के विरुद्ध हनीट्रैप की रिपोर्ट हरियाणा के होटल थाने में दर्ज करा दी जब यह मामला हाईलाइट हुआ तो मथुरा जिले के पुलिस कप्तान डॉ गौरव ग्रोवर के संज्ञान में आया उन्होंने इस पीड़ित महिला की रिपोर्ट कोसीकला थाने में दर्ज कराई इसके बाद पीड़ित महिला का बयान 161 और 164 एवं डॉक्टर परीक्षण  हुआ इस बीच पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए भागवताचार्य और उसके भाइयों ने जिला एवं सत्र न्यायालय में अंतरिम जमानत की अर्जी दाखिल कर दी नीरज और प्रदीप ने अलग-अलग तारीख में अपनी जमानत की अर्जी डाली जिस पर कोर्ट ने 30 जून को संज्ञान लेना है
आज कुख्यात बलात्कारी 420 भागवताचार्य बालकृष्ण के मामले में सुनवाई हुई जिसमें अभियुक्त के वकील ने भी जिरह की और पीड़िता की ओर से डीजीसी श्री शिवराम सिंह तरकर और कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने बहस की जिस पर आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बलात्कारी भागवताचार्य बालकृष्ण की जमानत याचिका खारिज कर दी है।
जमानत खारिज होने के तुरंत बाद ही पुलिस बलात्कारी भागवताचार्य बालकृष्ण की तलाश में जुट गई है भागवताचार्य फरार बताया जा रहा है।
यह बलात्कारी भागवताचार्य बालकृष्ण हाल ही में होडल में निवास करता है तथा मूलनिवासी यह मथुरा जिले के चोमुहां ब्लाक के अंतर्गत परखम ग्राम का निवासी बताया गया है।

🕔परवेज़ अहमद

22-06-2021-


- फरार भागवताचार्य की पुलिस तलाश शुरू

मथुरा। होडल के बलात्कारी भागवताचार्य बालकृष्ण पुत्र श्री रमेश चंद शास्त्री की जिला एवं सत्र न्यायालय में आज जमानत...

Read Full Article
ट्राली पलटने से कई लोग घायल

ट्राली पलटने से कई लोग घायल775

👤22-06-2021-

निघासन खीरी।क्षेत्र के धर्मापुर के गुनाखर टाण्डा गांव से गुलरीपुरवा माता राज राजेश्वरी के स्थान पर ट्रैक्टर ट्राली से जा रहे लोगों के साथ अनहोनी ने दस्तक दे दी अचानक गुलरी पुरवा मार्ग के हरसिंगपुर पुर गांव के पास मोड़ पड़ने से ट्रैक्टर के बीच मे ट्राली से जुड़ा हुक टूट गया और ट्राली चंद मिनटों में पलट गई और कई लोग ट्राली की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गए जिन्हें डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।क्षेत्र का सुप्रसिद्ध माता  राज राजेश्वरी देवी के मंदिर पर मान्यता मानी गई थी जिसको पूरी करने लिए धर्मापुर के ग्रामीणों ने भंडारे का आयोजन किया था इसी आयोजन में शामिल होने के लिए लोग जा रहे थे ।झंडी गुलरीपुरवा मार्ग के बीच मे तकरीबन पांच भयानक मोड़ है ।इस सड़क पर ट्रैक्टर में दो ट्रालियां चलाना खतरे से खाली नही ।ट्रैक्टर पर सवार लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर के पीछे एक डनलफ एक ट्राली जुड़ी थी अचानक से हरसिंहपुर मोड़ के पास सबसे पीछे वाली ट्राली का हुक डनलफ से उखड़ गया और पीछे की ट्राली बेकाबू होकर मोड़ पर खेत में पलट गई जिससे कई लोगों के गंभीर चोटें आई । मौके पर तुरंत झंडी चौकी की पुलिस पहुंच कर घाललों को एम्बुलेंस से सी एच सी भेजा।मौके पर तीन एम्बुलेंस पहुंच कर सी एच सी के लिए घायलों को लेकर तुरंत रवाना हुई।कुछ घायलों को प्राइवेट वाहन व ग्रामीणों की मदद से निजी वाहनो से सी एच सी पहंचे।इस बाबत सीएचसी प्रभारी डॉ लालजी पासी ने बताया की घायल अवस्था मे परिजनों समेत मरीज पहुँचे थे तकरीबन 35 लोगों का सीएचसी में प्राथमिक उपचार चल रहा है वहीं 28 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

22-06-2021-


निघासन खीरी।क्षेत्र के धर्मापुर के गुनाखर टाण्डा गांव से गुलरीपुरवा माता राज राजेश्वरी के स्थान पर ट्रैक्टर ट्राली से जा रहे लोगों के साथ अनहोनी ने दस्तक दे दी...

Read Full Article
लखनऊ में योगी पहुंचे पार्टी कार्यालय:सरकार और संगठन की बैठक खत्म

लखनऊ में योगी पहुंचे पार्टी कार्यालय:सरकार और संगठन की बैठक खत्म757

👤22-06-2021-उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में BJP कार्यालय में चल रही एक अहम बैठक खत्म हो गई है। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी CM भी मौजूद हैं। इसके अलावा बैठक में शामिल होने के लिए विनय कटियार, रमापति राम शास्त्री भी पहुंचे हैं। बैठक में कुछ पूर्व प्रदेश अध्यक्षों को भी बुलाया गया है। सभी एक साथ बैठकर चुनावी तैयारियों पर मंथन करेंगे।इससे पहले अपने तीन दिन के यूपी दौरे पर पहुंचे केंद्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष और यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह मंगलवार सुबह BJP मुख्यालय पर पहुंचे। सूत्रों के अनुसार बैठक में बीएल संतोष ने BJP नेताओं को बंगाल चुनाव से सबक लेने के लिए कहा है। उन्होंने बैठक में BJP पदाधिकारियों से कहा कि बंगाल चुनाव में जो गलतियां हुईं हैं उन्हें उत्तर प्रदेश में न दोहराया जाए। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद हैं।सांसद और विधायक भी मिलने पहुंच रहे
केंद्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष और यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह से मिलने के लिए लगातार अलग-अलग क्षेत्रों के सांसद और विधायक भी पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों नेता सांसदों और विधायकों से पंचायत चुनाव और फिर विधानसभा चुनाव पर अभी से फोकस करने के लिए बोल रहे हैं। दोनों नेताओं ने कई सांसदों और विधायकों से कहा है कि पंचायत चुनाव एक तरह से सेमीफाइनल है। इसके नतीजों का असर विधानसभा चुनाव में भी पड़ेगा। इसलिए इसे भी मजबूती के साथ लड़ना है। 

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

22-06-2021-उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में BJP कार्यालय में चल...

Read Full Article
लखनऊ में योगी पहुंचे पार्टी कार्यालय:सरकार और संगठन की बैठक खत्म

लखनऊ में योगी पहुंचे पार्टी कार्यालय:सरकार और संगठन की बैठक खत्म869

👤22-06-2021-उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में BJP कार्यालय में चल रही एक अहम बैठक खत्म हो गई है। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी CM भी मौजूद हैं। इसके अलावा बैठक में शामिल होने के लिए विनय कटियार, रमापति राम शास्त्री भी पहुंचे हैं। बैठक में कुछ पूर्व प्रदेश अध्यक्षों को भी बुलाया गया है। सभी एक साथ बैठकर चुनावी तैयारियों पर मंथन करेंगे।इससे पहले अपने तीन दिन के यूपी दौरे पर पहुंचे केंद्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष और यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह मंगलवार सुबह BJP मुख्यालय पर पहुंचे। सूत्रों के अनुसार बैठक में बीएल संतोष ने BJP नेताओं को बंगाल चुनाव से सबक लेने के लिए कहा है। उन्होंने बैठक में BJP पदाधिकारियों से कहा कि बंगाल चुनाव में जो गलतियां हुईं हैं उन्हें उत्तर प्रदेश में न दोहराया जाए। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद हैं।सांसद और विधायक भी मिलने पहुंच रहे
केंद्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष और यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह से मिलने के लिए लगातार अलग-अलग क्षेत्रों के सांसद और विधायक भी पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों नेता सांसदों और विधायकों से पंचायत चुनाव और फिर विधानसभा चुनाव पर अभी से फोकस करने के लिए बोल रहे हैं। दोनों नेताओं ने कई सांसदों और विधायकों से कहा है कि पंचायत चुनाव एक तरह से सेमीफाइनल है। इसके नतीजों का असर विधानसभा चुनाव में भी पड़ेगा। इसलिए इसे भी मजबूती के साथ लड़ना है। 

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

22-06-2021-उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में BJP कार्यालय में चल...

Read Full Article
लखनऊ में देर रात बोलेरो से घूमने निकले आठ दोस्त गाड़ी समेत गोमती में गिरे, एक की मौत

लखनऊ में देर रात बोलेरो से घूमने निकले आठ दोस्त गाड़ी समेत गोमती में गिरे, एक की मौत442

👤22-06-2021-लखनऊ। सोमवार देर रात बोलेरो से घूमने के लिए निकले आठ दोस्त निशातगंज क्षेत्र में पेपर मिल कालोनी के पास गोमती रिवर फ्रंट पर गाड़ी चला रहे थे। ढाल से उतरते समय रफ्तार तेज होने के कारण गाड़ी से नियंत्रण खो गया और वह गोमती में जा गिरी। हादसे में गाड़ी का अगला शीशा टूट गया। चार दोस्त किसी तरह गेट खोलकर बाहर निकले। वह तैरना जानते थे और बाहर निकल आए। इसके बाद तीन और को बचा लिया। जबिक एक गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया। सूचना पर कुछ ही देर में महानगर पुलिस और एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) के जवानों ने करीब तीन घंटे के रेस्कयू में डूबे निखिल गुप्ता (17) का शव गोमती से बरामद कर लिया। दोस्तों ने बताया कि निखिल पारा क्षेत्र के बुद्धेश्वर का रहने वाला है। इंस्पेक्टर महानगर प्रदीप कुमार सिंह ने उसके घरवालों को सूचना दी। कुछ ही देर में परिवारीजन आ गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।  सूचना पर एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह और इंस्पेक्टर महानगर प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस टीम ने क्रेन मंगवाई। क्रेन और एसडीआरएफ के जवानों की मदद से कांटे में बोलेरो फंसाकर निकाली गई। नदी में गिरने के कारण गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई थी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

22-06-2021-लखनऊ। सोमवार देर रात बोलेरो से घूमने के लिए निकले आठ दोस्त निशातगंज क्षेत्र में पेपर मिल कालोनी के पास गोमती रिवर फ्रंट पर गाड़ी चला रहे थे। ढाल से उतरते समय रफ्तार तेज...

Read Full Article
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद आवश्यक: जिलाधिकारी

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद आवश्यक: जिलाधिकारी938

👤20-06-2021-

बहराइच ब्यूरो प्रमुख
बहराइच 20 जून। कोविड टीकाकरण व प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के प्रति आम लोगों में जन जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने तहसील कैसरगंज के ग्राम बांसगांव में पहुंच कर क्लस्टर वार अभियान की समीक्षा की तथा सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कोविड वैक्सीनेशन कराने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण बहुत आवश्यक है। टीका पूरी तरह सुरक्षित है इसलिए बिना किसी भ्रांति में आए सभी लोग टीकाकरण अवश्य कराएं जिससे कोरोना महामारी के संक्रमण से बचा जा सके। जिलाधिकारी द्वारा संचारी रोगों के प्रभावी नियंत्रण के लिए व्यक्तिगत साफ-सफाई के साथ वातावरण के साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के प्रति ग्राम वासियों को जागरूक किया गया। 
उन्होंने ग्राम वासियों को बताया कि स्वास्थ्य कर्मी गांव-गांव जाकर टीकाकरण कर रहे है। टीकाकरण अभियान में अपनी शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए टीकाकरण अभियान को सफल बनाये। स्वयं टीकाकरण कराये और परिवार के प्रत्येक सदस्य का भी टीकाकरण कराएं। साथ ही दूसरों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी डा. चन्द्र ने 21 जून को विश्व योगा दिवस मनाये जाने वाले योग दिवस के बारे मे ग्राम वासियों को जानकारी प्रदान की तथा सूक्ष्म प्राणायाम करके बताया भी और योग का प्रदर्शन भी कराया। 
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, तहसीलदार शिव प्रसाद, खण्ड विकास अधिकारी कैसरगंज सन्दीप कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कैसरगंज डॉ0 एन.के.सिंह, नयाब तहसीलदार विजय कुमार, एडीओ पंचायत तेज नारायन राव, बीसीपीएम रामप्रताप व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखमल खां तथा ग्रामवासी मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

20-06-2021-


बहराइच ब्यूरो प्रमुख
बहराइच 20 जून। कोविड टीकाकरण व प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण...

Read Full Article
परिसम्पत्तियों का समुचित रख-रखाव करें विभाग: डीएम

परिसम्पत्तियों का समुचित रख-रखाव करें विभाग: डीएम594

👤20-06-2021-

बहराइच 20 जून। सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड की उपस्थिति में शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में सरकारी परिसम्पत्तियों के रख-रखाव तथा उन्हें अवैध कब्ज़े से मुक्त कराये जाने के सम्बन्ध में आहूत बैठक में जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि सभी विभाग विभागीय सम्पत्तियों की पंजिका तैयार करें। यदि सरकारी भूमि पर किसी प्रकार का अवैध कब्ज़ा है तो उसे मुक्त कराया जाय। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि यदि किसी सरकारी सम्पत्ति पर किसी विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा अवैध रूप से कब्ज़ा कर रखा हो तो सम्पत्ति को मुक्त कराये जाने के साथ-साथ सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी की जाय।
बैठक के दौरान मोहल्ला नव्वागढ़ी में जल निकासी की समस्या पर चर्चा के दौरान ईओ नगर पालिका परिसर बहराइच को निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र में जलभराव की समस्या के समाधान हेतु प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर उसकी प्रति मा. जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराएं। गोण्डा एवं बलरामपुर से आने वाली सड़क के मिलान स्थल लखनऊ रोड हेतु भेजे गये प्रस्ताव की प्रति मा. जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करायी जाए ताकि वे भी सक्षम स्तर पर प्रयास कर सकें। बैठक के दौरान ग्राम भरथापुर के विस्थापन पर चर्चा के दौरान डीएफओ कतर्नियाघाट को निर्देश दिया गया कि कार्य में तेज़ी लायी जाय। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट आकाश दीप बधावन, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, नानपारा के राम आसरे वर्मा, मोतीपुर के ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता, अधि.अभि. लोक निर्माण खण्ड-1 ए.के. वर्मा, जल निगम के सौरभ सुमन, नलकूप खण्ड के कमलेश कुमार, ई.ओ. बहराइच पवन कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

20-06-2021-


बहराइच 20 जून। सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड की उपस्थिति में शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में सरकारी परिसम्पत्तियों के रख-रखाव तथा उन्हें अवैध कब्ज़े से मुक्त...

Read Full Article
जगतापुर क्षेत्रवासियों को मिली सीधी बस सेवा की सौगात सहकारिता मंत्री ने झण्डी दिखाकर बस को किया रवाना

जगतापुर क्षेत्रवासियों को मिली सीधी बस सेवा की सौगात सहकारिता मंत्री ने झण्डी दिखाकर बस को किया रवाना653

👤20-06-2021-
बहराइच / ब्यूरो प्रमुख 

बहराइच 20 जून। प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने ग्राम जगतापुर (कुड़वाताल) में आयोजित कार्यक्रम में जगतापुर-फखरपुर-जरवलरोड-लखनऊ तक परिवहन निगम की बस सेवा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक मो. इरफान, विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष सुबेद वर्मा, पूर्व प्रमुख मुन्ना सिंह, पार्टी पदाधिकारी, क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजन मौजूद रहे।
इस अवसर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि परिवहन निगम की बस सेवा के प्रारम्भ होने से क्षेत्रवासियों को आगे का सफर करने में बड़ी आसानी होगी। आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो जाने से क्षेत्रवासियों विशेषकर निर्धन वर्ग जिनके पास खुद के संसाधन नहीं हैं उन्हें बड़ी आसानी होगी। सहकारिता मंत्री ने कहा कि फखरपुर-भिलौराबासू मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि बस सेवा के संचालन तथा मार्गों के उच्चीकरण से क्षेत्र के विकास में भी सहयोग मिलेगा जिससे क्षेत्र में रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे। श्री वर्मा ने कहा कि केला बाहुल्य क्षेत्र को देखते हुए यहाॅ पर केला के व्यवसायिक विकास के प्रयास किये जा रहे हैं ताकि किसानों की आय में इज़ाफा हो सके। 
सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने लोगों को आगाह किया कि कोराना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए सभी लोग कोविड के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वैक्सीनेशन अवश्य कराएं क्योंकि कोराना संक्रमण के बचने का एक मात्र उपाय टीकाकरण ही है। इस अवसर पर एआरएम ने बस सेवा संचालन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की तथा के.के. त्रिपाठी व अन्य लोगों ने बस सेवा के संचालन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अर्जुन सिंह द्वारा प्रस्तुत गणेश वन्दना से हुआ। जबकि कार्यक्रम के समापन पर पार्टी पदाधिकारी राम पल्टन पाण्डेय द्वारा आभार ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पार्टी पदाधिकारी चन्द्रिका प्रसाद मिश्र द्वारा किया गया।

🕔मोहम्मद बिलाल

20-06-2021-

बहराइच / ब्यूरो प्रमुख 

बहराइच 20 जून। प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने ग्राम जगतापुर (कुड़वाताल) में आयोजित कार्यक्रम में जगतापुर-फखरपुर-जरवलरोड-लखनऊ...

Read Full Article
सेवा भारती द्वारा दो वेंटीलेटर सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल को किए गए भेंट

सेवा भारती द्वारा दो वेंटीलेटर सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल को किए गए भेंट740

👤20-06-2021-

आगरा। सेवा भारती द्वारा दो वेंटीलेटर प्रांत प्रचारक डॉ हरीश रौतेला के कर कमलों से  सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल को भेंट किए गए। हिंदू जागरण मंच बृज प्रांत के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजेश खुराना के अनुसार कार्यक्रम में उमेश गर्ग बृज प्रांत अध्यक्ष सेवा भारती, डॉ राकेश त्यागी सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल, पंकज खंडेलवाल विभाग कार्यवाह, केशव जी प्रांत प्रचार प्रमुख, अशोक जी कुलश्रेष्ठ प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, प्रमोद चौहान प्रांत संपर्क प्रमुख, सीकरी लोकसभा से सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष शराजकुमार चाहर, विभाग कार्यकारिणी सदस्य डॉ प्रशांत लवानिया, डॉ प्रशांत गुप्ता, डॉ रणवीर त्यागी, राधा किशन सचिव मातृ छाया, डॉ पंकज नगायच संस्कार भारती एवं आगरा शहर के विभिन्न वरिष्ठ डॉक्टर्स एवं महिला डॉक्टरो का सानिध्य प्राप्त हुआ।

🕔 विष्णु सिकरवार

20-06-2021-


आगरा। सेवा भारती द्वारा दो वेंटीलेटर प्रांत प्रचारक डॉ हरीश रौतेला के कर कमलों से  सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल को भेंट किए गए। हिंदू जागरण मंच बृज प्रांत के उपाध्यक्ष...

Read Full Article
मर्दानी’ के बलिदान दिवस पर विशेष शब्दांजली-

मर्दानी’ के बलिदान दिवस पर विशेष शब्दांजली-885

👤20-06-2021-


खूब लड़ी मर्दानी.. ही देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में मातृशक्ति की वीरता और शौर्य की बेमिसाल अमर कहानी है- डॉ. उमेश शर्मा

आगरा। जब देश मुस्लिम आक्रांताओं के आतंक और दमन के इतिहास का साक्षी और भुक्तभोगी रहा हो ,उस वक्त जहां अनगिनत मातृशक्ति अपना धर्म मान सम्मान बचाने के लिए जौहर कर चुकी हों, ऐसे इतिहास को आत्मसात न कर एक अमर मर्दानी का देश दुनिया के सामने आदर्श प्रस्तुत करना बेमिशाल और बेजोड़ व्यक्तित्व स्थापित किया जाना, महान मातृशक्ति ही नही पुरूष समाज के लिए भी आदर्श प्रस्तुत कर गया ऐसा व्यक्तित्व था रानी लक्ष्मीबाई का। शास्त्र व इतिहास के विद्वानों ने हमेशा कहा है कि जिन महापुरुषों और महान नायिकाओं का हृदय संस्कार और वीरोचित भाव से भरा होता है, वह एक ऐसे आदर्श चरित्र को जीता है, जो समाज के लिए प्रेरणा बनता है। और मर्दानी के रूप में इतिहास में आदर्श स्थापित करता है। डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि ऐसे व्यक्तित्व अपने उद्देश्य और सम्मान के लिए सदैव आत्मविश्वासी, कर्तव्यपरायण, स्वाभिमानी और धर्मनिष्ठ होते है। अडिंग होते हैं जो कि उनको महान बनाते हैं, ऐसी ही थीं विप्र पुत्री महारानी लक्ष्मीबाई। शायद देश में महिला सशक्तिकरण की बात रानी लक्ष्मीबाई के आदर्श को ही देखकर स्थापित हुई हो , जो कि वीरता संस्कार और शौर्य का का बेजोड़ आदर्श है।   देश में महिलाओं के सशक्तिकरण की बात आते ही महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की चर्चा जरूर होती है, रानी लक्ष्मीबाई महान नाम होने के साथ साथ एक आदर्श हैं और एक ऐसा आदर्श जो सटीक है उन सभी महिलाओं के लिए जो खुद को बहादुर मानती हैं और उनके लिए भी एक आदर्श हैं जो महिलाएं सोचती है कि वह महिलाएं हैं तो कुछ नहीं कर सकती। जो महिलाएं खुद को बहादुर मानती है। वो देश और समाज को दिशा देकर आदर्श प्रस्तुत करें और जो अपने को कमजोर मानती है वो प्रेरणा लेकर एक आदर्श व्यक्तित्व प्रस्तुत करने का प्रयास करें ,अवश्य ही महिलाओं के सशक्तिकरण का विषय सार्थक होगा । सभी महिलाएं रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस को उपरोक्त कार्य कर सार्थक बना सकती हैं, यही सच्ची श्रद्धांजलि ऐसे महान सच्ची राष्ट्रभक्त महान नायिका को होगी। आज के समय को धन में रखते हुये डॉ उमेश शर्मा ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई के व्यक्तिगत जीवन के संघर्ष से भी प्रेरणा ली जा सकती है, बचपन कठिन हो,युवावस्था में अथाह संघर्ष और जोखिम पूर्ण माहौल हो,तब अपने आपको सत्पथ पर अडिंग रखना , संस्कारों देश को बचाए रखना चुनौतीपूर्ण था , लेकिन कर दिखाया यह रानी को एक आदर्श के रूप में  ही तो स्थापित करता है। आज के परिदृश्य के अनुसार अगर हम चिंतन - मनन करें तो बेटियों को सुरक्शित रखने के लिए आत्मरक्षा के गुर सिखाना केवल औपचारिकता न हो , बल्कि विप्र पुत्री रानी को आदर्श माने कि उन्होने अश्वारोहण, किलाभंजन और शस्त्र-संधान में निपुणता हासिल की थी। इतिहास कहता है कि महारानी लक्ष्मीबाई ने झांसी किले के अंदर ही महिला-सेना खड़ी कर ली थी, जिसका संचालन वह स्वयं मर्दानी पोशाक पहनकर करती थीं. यही सच्ची महिला सशक्तिकरण कि प्रथम पहल थी , उनके पति राजा गंगाधर राव यह सब देखकर प्रसन्न रहते थे। जब रानी पर तीन माह के पुत्र की मृत्यु और उसके कुछ दिन बाद राजा की मृत्यु जैसी मुसीबतों का पहाड़ टूटा तो दुश्मनों ने मानवीयता और असामाजिकता कि हदें पर कर सत्ता लोलुपता से भरे अंग्रेजों ने अपनी कुटिल नीति के चलते झांसी पर चढ़ाई कर दी. रानी ने तोपों से युद्ध करने की रणनीति बनाते हुए कड़कबिजली, घनगर्जन, भवानीशंकर आदि तोपों को किले पर अपने विश्वासपात्र तोपची के नेतृत्व में लगा दिया, यह मनु से मर्दानी बनाने वाला रानी के जीवन का मार्ग था। 14 मार्च, 1857 से आठ दिन तक तोपें किले से आग उगलती रहीं। अंग्रेज सेनापति ह्यूरोज लक्ष्मीबाई की किलेबंदी देखकर दंग रह गया। रानी रणचंडी का साक्षात रूप रखे  शक्तिस्वरूपा की तरह पीठ पर दत्तक पुत्र दामोदर राव को बांधे भयंकर युद्ध करती रहीं. कैप्टन वाकर ने उनका पीछा किया और उन्हें घायल कर दिया। सोनरेखा नाले को रानी का घोड़ा पार नहीं कर सका, क्योंकि कायर दुश्मन सामने प्रहार करने कि हिम्मत नही रखता था, इसलिए एक सैनिक ने पीछे से रानी पर तलवार से ऐसा जोरदार प्रहार किया कि उनके सिर का दाहिना भाग कट गया और आंख बाहर निकल आई। घायल होते हुए भी शेरनी ने उस अंग्रेज सैनिक को मौत के घाट उतार दिया, ऐसा साहस और हिम्मत शायद ही किसी में हो,और वो शक्ति का रूप, जिसने रंणभेरी बजते ही अपनी नंगी तलवार से युद्ध क्षेत्र में चंडीरूप धर दुश्मन का संहार किया था, फिर अपने प्राण त्याग पंचतत्व में विलीन होकर इस धरा को धन्य कर गयी । इतिहास बताता है कि वीरांगना लक्ष्मीबाई के मन में अंग्रेजों के प्रति किस कदर घृणा थी, वह इस बात से पता चल जाता है कि जब रानी का अंतिम समय आया, तब ग्वालियर की भूमि पर स्थित गंगादास की बड़ी शाला में रानी ने संतों से कहा कि कुछ ऐसा करो कि मेरा शरीर अंग्रेज न छू पाएं। इसके बाद रानी स्वर्ग सिधार गईं और बड़ी शाला में स्थित एक झोंपड़ी को चिता का रुप देकर रानी का अंतिम संस्कार कर दिया और अंग्रेज देखते ही रह गए। इतिहासकार कहते हैं कि इससे पूर्व रानी के समर्थन में बड़ी शाला के ब्राह्मण संतों ने अंग्रेजों से भीषण युद्ध किया, जिसमें 745 संतों का बलिदान भी हुआ, पूरी तरह सैनिकों की भांति अंग्रेजों से युद्ध करने वाले संतों ने रानी को दिये वचन और उनके विश्वास को जीवंत रखने हेतु अपना जीवन न्यौछावर कर , रानी के शरीर की मरते दम तक रक्षा की। दिन 18 जून, 1857 को भले ही हम किसी भी दिवस के रूप में औपचारिक रूप से मना लें, लेकिन जब तक महिलाओ का सम्मान और उनको सुरक्शित माहौल न दे सकें तो ऐसे आदर्श मातृशक्ति को समाज की  सच्ची श्रद्धांजलि केवल औपचारिकता भर मात्र ही होगी। रानी लक्ष्मीबाई ने अपने मनु काल में की बाल्यावस्था में ही सिद्ध कर दिया कि वह न सिर्फ बेहतरीन सेनापति हैं बल्कि कुशल प्रशासक भी हैं। वह महिलाओं को अधिकार संपन्न बनाने की भी पक्षधर थीं। उन्होंने अपनी सेना में महिलाओं की भर्ती की थी। आज देश के कर्णाधारों, समाज के अगुआओं, हमे, आपको सभी को सोचना होगा कि कुछ लोग जो खुद को महिला सशक्तिकरण का अगुआ बताते हैं वह भी महिलाओं को सेना आदि में भेजने में या तो हिओचकते है ,या विरुद्ध हैं लेकिन ऐसे सब के लिए रानी लक्ष्मीबाई एक उदाहरण हैं कि अगर महिलाएं चाहें तो शशक्तिकरण व सुरक्शित रहने में अग्रणी भूमिका निभाएँगी ,कोई भी मजिल हासिल कर सकेंगी । देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली रानी लक्ष्मीबाई के अप्रतिम शौर्य कि धनी विप्र वंश को धन्य करने वाली , देश और समाज के लिए आदर्श स्थापित कर जीवंत उदाहरण बनाने वाली अमर रानी लक्ष्मीबाई को देश और समाज कि तरहफ से शत शत नमन। आज जब 21 वीं सदी में हम 19 वीं सदी की एक महिला की बात कर रहे हैं उन्हें याद कर रहे हैं उनके बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो मेरा मानना है कि यह सिर्फ एक रस्म अदायगी नहीं होनी चाहिए। केवल एक कार्यक्रम नहीं होना चाहिए बल्कि एक अवसर होना चाहिए। ऐसा अवसर जिससे हम कुछ सीख सकें, कुछ धरण कर सकें कुछ संकार आगे वाली पीढ़ी को दे सकें। रानी लक्ष्मीबाई के जीवन से सबसे महत्वपूर्ण और व्यवहारिक शिक्षा जो हमें मिलती है वो ये कि, अश्वारोहण, शौर्य हिम्मत जज्बा और निश्चय ,शस्त्र और शास्त्र विद्या, तार्किक बुद्धि, युद्ध कौशल, और ज्ञान ये सब किसी औपचारिक शिक्षा की मोहताज नहीं है। रानी लक्ष्मीबाई ने कोई औपचारिक शिक्षा ग्रहण नहीं की थी लेकिन उनकी युद्ध कौशल और सूझ बूझ ने ब्रिटिश साम्राज्य को भी आश्चर्य में डाल दिया था। अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना” उन्होंने अंग्रेजों के अन्याय के खिलाफ आवाज उठाकर न्याय के लिए लड़कर गीता का ज्ञान चरितार्थ करके  दिखाया। शायद इसलिए वो आज भी हमारे बीच जीवित हैं सिनेमा के जरिये,किस्सों में कहानियों में लोक गीतों में कविताओं में उनके नाम पर यूनिवर्सिटी, कॉलेज, होस्टेल्स जेलों की महिला बैरक के नाम या कोई प्रशासनिक कक्ष का नामकरण करके उनके पुतले बनाकर औपचारिकता करलें लेकिन इतना ही उपर्युक्त नही है, सच्चे प्रयास करो, उनका थोड़ा सा अंश हमारे भीतर भी जीवित हो उठे, शौर्य व संस्कारों का कोई अंकुरण हो जाये जिससे समाज और देश की रक्षा हो सके, यही एचएम सबकी तरफ से अमर मर्दानी  को सच्ची श्रद्धांजली होगी।

🕔विष्णु सिकरवार

20-06-2021-



खूब लड़ी मर्दानी.. ही देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में मातृशक्ति की वीरता और शौर्य की बेमिसाल अमर कहानी है- डॉ. उमेश शर्मा

आगरा। जब देश मुस्लिम आक्रांताओं...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article