Back to homepage

Latest News

मथुरा ब्लॉक रोड पर प्राधिकरण ने चलाया श्रमदान अभियान, 200 से अधिक लोगों ने लिया भाग

मथुरा ब्लॉक रोड पर प्राधिकरण ने चलाया श्रमदान अभियान, 200 से अधिक लोगों ने लिया भाग903

👤29-06-2021-


उपाध्यक्ष नगेन्द्र प्रताप ने जलाई अलख

मथुरा। सोमवार को जिलाधिकारी आवास से मथुरा ब्लॉक की ओर जाने वाले मार्ग पर मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेन्द्र प्रताप के नेतृत्व में श्रमदान अभियान चलाया गया। इस अभियान में प्राधिकरण के सचिव से लेकर विभाग के चपरासी तक ने सहभागिता की। अभियान के दौरान यमुना जी के तट तक करीब दो किलो मीटर लम्बे नींम बाडी पथ-वे पर उगी खर-पतवार, कंटीली झाडी आदि की छटाई कर सफाई की गई। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष नगेन्द्र प्रताप, सचिव राजेश कुमार सिंह स्वयं पसीने में तरबतर होते हुए कटाई-छटाई करते देखे गये।
श्रमदान अभियान की जानकारी देते हुए उपाध्यक्ष नगेन्द्र प्रताप ने बताया कि प्राधिकरण के करीब 200 अधिकारी, अभियन्ता, लिपिक, चपरासी आदि ने इसमें सहभागिता की है। सफाई होने से वृक्षों को नया जीवन मिला है। टैंकर द्वारा मंगलवार को पानी दिया गया। इस दौरान वॉक कर रहे काफी संख्या में न्यायिक, प्रशासनिक अधिकारियों सहित आम नागरिक, अधिवक्ताओं ने श्रमदान अभियान की सराहना की।
अभियान में मुख्य अभियन्ता आर.के. जायसवाल, अधीक्षण अभियन्ता आर.पी.सिंह, अधिशासी अभियन्ता क्रमशः धीरेन्द्र वाजपेई, कौशलेन्द्र चौधरी, संजय नादर, सहायक अभियन्ता धर्मवीर शर्मा, राजीव माहेश्वरी, अवर अभियन्ता दिनेश गुप्ता, मनीष तिवारी, सुनील शर्मा, जे.के. जैन, सुनील अग्रवाल, जे.के. वर्मा,विमल कोहली, एस.डी. पालीवाल, अनिरूद्ध यादव, सर्वेश गुप्ता, मौ. यामीन, लिपिक वर्ग से राजकुमार गौस्वामी, श्याम सिंह, अरविन्द शर्मा, पुनीत शर्मा, मुन्ना बाबू, विजय बाबू, धर्मवीर, नन्द किशोर वर्मा, सुधीर, कमल, दीपक, प्रशान्त, पुष्कर तिवारी, सोनू शर्मा, कमल सिंह, सुनील, अमित के अलावा उज्जवल बृज संस्था के दो दर्जन कर्मचारियों ने सचिव अनंत शर्मा के नेतृत्व में भाग लिया।

🕔परवेज़ अहमद

29-06-2021-



उपाध्यक्ष नगेन्द्र प्रताप ने जलाई अलख

मथुरा। सोमवार को जिलाधिकारी आवास से मथुरा ब्लॉक की ओर जाने वाले मार्ग पर मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण के...

Read Full Article
वृंदावन में नगर निगम कर रहा सीवर के दूषित पानी की पेयजल आपूर्ति,लोग बूंद-बूंद पानी को तरसे

वृंदावन में नगर निगम कर रहा सीवर के दूषित पानी की पेयजल आपूर्ति,लोग बूंद-बूंद पानी को तरसे450

👤29-06-2021-

मथुरा। तीर्थनगरी वृंदावन के बड़े क्षेत्र में नगर निगम द्वारा सीवर के दूषित पानी की पेयजल के रुप में आपूर्ति की जा रही है। राधानिवास, गौरानगर, रामानुज नगर कालोनी के हजारों लोग विगत कई दिनों से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। लोगोें में नगर निगम की लापरवाही का लेकर रोष व्याप्त है।
  लंबे समय से खारी पेयजल आपूर्ति के बाद अब नगर निगम द्वारा पिछले करीब छह दिनों से सीवर के पानी की सप्लाई की जा रही है। पीले रंग का दुर्गंध युक्त पानी की आपूर्ति के चलते हजारों लोग पीने का पानी तो दूर सफाई कार्य के लिए भी बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। सुदूर क्षेत्रों में जहां-तहां लगे हैंडपंपों से दिनभर लोग सफाई कार्य और पीने के पानी की जुगत में लगे हैं। भीषण गर्मी में पानी की किल्लत का सामना कर रहे लोगों नगर निगम के प्रति रोष व्याप्त है।
गौरानगर निवासी अनिल कुमार, शिवकुमार, धनेश अग्रवाल का कहना है कि भीषण गर्मी में पिछले सात दिनों से पानी की समस्या से स्थानीय लोग जूझ रहे हैं। दुर्गंध युक्त पानी की आपूर्ति निगम द्वारा की जा रही है। वह पानी न पीने योग्य है न ही सफाई के योग्य है। स्नान एवं घर के अन्य कार्यों के लिए पानी दूर हैंडपंपों से लाना पड़ रहा है। पीने का पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है।
रामनिवास बघेल, संदीप कुमार का कहना है कि चुनाव के सभी जन प्रतिनिधि घर-घर वोट मांगने के लिए आ जाते हैं। लेकिन जब लोगों के सामने बिजली, पानी, सफाई जैसी समस्याओं से जूझने के समय में एक भी जन प्रतिनिधि लोगों की सुध नहीं लेता है। स्थानीय लोगों ने एक स्वर में कहा कि यदि जल्द पानी की समस्या का निदान नहीं हुआ तो वह नगर निगम कार्यालय में आन्दोलन करने को मजबूर होंगे। इसके लिए नगर निगम के अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
वहीं नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार तिवारी का कहना है कि गौरानगर में पानी की सप्लाई दो नलकूपों से जाती है। इनमें से एक नलकूप खराब हो गया है। खराब नलकूप को सही करने का कार्य किया जा रहा है। दूषित पानी की सप्लाई को दिखवाया जा रहा है।

🕔परवेज़ अहमद

29-06-2021-


मथुरा। तीर्थनगरी वृंदावन के बड़े क्षेत्र में नगर निगम द्वारा सीवर के दूषित पानी की पेयजल के रुप में आपूर्ति की जा रही है। राधानिवास, गौरानगर, रामानुज नगर कालोनी के...

Read Full Article
गांव का हो ऐसे विकास तो सचिव और प्रधान को करूंगी सम्मानित सीडीओ

गांव का हो ऐसे विकास तो सचिव और प्रधान को करूंगी सम्मानित सीडीओ574

👤29-06-2021-
"डेरामुंशी में बीते कार्यकाल में वृक्षारोपण के विकास से हुई खुश बोली डीएम सर को दिखाऊंगी"

अयोध्या बड़ागांव = ग्राम पंचायत -डेरामूशी में बीते कार्यकाल में जिस तरह वृक्षारोपण हुआ और उसकी सुरक्षा करते हुए अधिक से अधिक वृक्ष को सुरक्षित रखते हुए बड़ा किया यह पर्यावरण को बढ़ावा देने की बहुत बढ़िया पहल वह विकास है। डेरामुसी के प्रधान वह ग्राम पंचायत सचिव द्वारा पर्यावरण को बढ़ाने की देने दिशा में बेहतरीन काम किया ऐसे प्रधान को जिले पर सम्मानित किया जाएगा। ऐसे प्रधान व सचिव का औरों को अनुसरण करना चाहिए यह बातें सीडीओ अयोध्या अनीता यादव ने सोहावल विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत डेरामुसी गांव स्थित वृक्षारोपण की तैयारी का जायजा लेने पहुंची के अवसर पर कहा। प्रधान प्रतिनिधि राजेश प्रताप सिंह, ग्राम पंचायत सचिव महानुभाव मिश्रा ने बताया होने वाले वृक्षारोपण की तैयारी के लिए लगभग 500 सौ से अधिक गडृडे खुदवा कर खाद डालवाया गया है।इस अवसर पर सीडीओ अनीता यादव,ने नीम,वह डीसी मनरेगा नगेंद्र मोहन त्रिपाठी नहीं चितवन का वृक्षारोपण किया।
        इस मौके पर बीडीओ सोहावल रषेश गुप्ता, ग्राम पंचायत सचिव महानुभाव मिश्रा,प्रधान प्रतिनिधि राजेश प्रताप सिंह,पंकज मिश्र, अनिल सिंह,डब्लू तिवारी, राजकुमार, ग्रामीण मौजूद रहे।

🕔"शिव कुमार पांडे"

29-06-2021-

"डेरामुंशी में बीते कार्यकाल में वृक्षारोपण के विकास से हुई खुश बोली डीएम सर को दिखाऊंगी"

अयोध्या बड़ागांव = ग्राम पंचायत -डेरामूशी में बीते कार्यकाल में जिस...

Read Full Article
डीएम ने तहसील सदर में जन सुनवाई कक्ष का किया उदघाटन

डीएम ने तहसील सदर में जन सुनवाई कक्ष का किया उदघाटन576

👤29-06-2021-
बहराइचब्यूरो प्रमुख
बहराइच 29 जून। जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने तहसील सदर बहराइच में जनसुनवाई कक्ष, पार्किंग स्टैण्ड तथा महिला शौचालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, तहसीलदार राज कुमार बैठा, तहसीलदार न्यायिक सतीश कुमार वर्मा, अधिशाषी अभियन्ता पैक्सफेड दिलीप शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। 
तहसील में जनसुनवाई कक्ष के निर्माण से आने वाले फरियादियों को बैठने आदि की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन भी सुनिश्चित कराया जा सकेगा। तहसील में स्टैण्ड की व्यवस्था से आने वाले फरियादियों, वादकारियों, अधिवक्ताओं आदि को अपने वाहनों को सुरक्षित स्टैण्ड पर खड़ा करने में भी सुविधा होगी। इसके साथ ही तहसील में महिला शौचालय की व्यवस्था होने से तहसील आने वाली महिला फरियादियों को भी सुविधा प्राप्त होगी।

🕔 मोहम्मद बिलाल

29-06-2021-

बहराइचब्यूरो प्रमुख
बहराइच 29 जून। जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने तहसील सदर बहराइच में जनसुनवाई कक्ष, पार्किंग स्टैण्ड तथा महिला शौचालय का उद्घाटन किया। इस अवसर...

Read Full Article
जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई मंजू सिंह

जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई मंजू सिंह880

👤29-06-2021-
बहराइच ब्यूरो प्रमुख

बहराइच 29 जून। जिला पंचायत बहराइच के अध्यक्ष पद हेतु दो विधिमान्य उम्मीदवारों में से एक उम्मीदवार श्रीमती नेहा अजीज़ पत्नी मेराज अहमद द्वारा अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के उपरान्त विधिवत रूप से केवल एक ही नाम निर्दिष्ट उम्मीदवार श्रीमती मंजू सिंह पत्नी अतुल वीर सिंह, निवासिनी ग्राम हरिहरपुर, ब्लाक हुज़ूरपुर, तहसील व ज़िला बहराइच के शेष रह जाने के फलस्वरूप उन्हें निर्वाचित घोषित किया गया है।
जिला पंचायत बहराइच के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित प्रत्याशी श्रीमती मंजू सिंह को जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी (जिला पंचायत अध्यक्ष) बहराइच डाॅ. दिनेश चन्द्र द्वारा अपने न्यायालय कक्ष में अन्य अधिकारियों व गणमान्यजनों की उपस्थिति में प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।

🕔मोहम्मद बिलाल

29-06-2021-

बहराइच ब्यूरो प्रमुख

बहराइच 29 जून। जिला पंचायत बहराइच के अध्यक्ष पद हेतु दो विधिमान्य उम्मीदवारों में से एक उम्मीदवार श्रीमती नेहा अजीज़ पत्नी मेराज अहमद...

Read Full Article
गोरखपुर में इस वर्ष भी नहीं बढ़ेगा जमीन, मकान व दुकान का मूल्य- पूर्ववत रहेगा सर्किल रेट

गोरखपुर में इस वर्ष भी नहीं बढ़ेगा जमीन, मकान व दुकान का मूल्य- पूर्ववत रहेगा सर्किल रेट343

👤29-06-2021-गोरखपुर। गोरखपुर में लगातार छठे साल सर्किल रेट में वृद्धि से लोगों को राहत मिलने की संभावना है। कोरोना काल एवं बड़े पैमाने पर चल रही विकास योजनाओं के कारण माना जा रहा है कि इस बार भी यहां कि सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी नहीं की जाएगी। हालांकि इसपर अंतिम फैसला जिलाधिकारी का होगा। वहीं मंडल के अन्य जिलों देवरिया, कुशीनगर व महराजगंज में जुलाई से सर्किल रेट को लेकर सर्वे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। एक अगस्त से वहां नया सर्किल रेट लागू हो सकता है।2016 से ही सर्किल रेट में नहीं हुई बढ़ोत्तरीगोरखपुर में 2016 से ही सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। जिले में विकास की कई परियोजनाएं चल रही हैं और कई पाइपलाइन में हैं, जिनके लिए जमीन की जरूरत है। हालांकि निबंधन विभाग का लक्ष्य हर साल 10 से 15 फीसद बढ़ जाता है और सर्किल रेट न बढ़ने से राजस्व का लक्ष्य प्राप्त करने में परेशानी होती है। लेकिन जमीन, मकान, दुकान खरीदने वाले लोगों को इससे राहत मिली है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

29-06-2021-गोरखपुर। गोरखपुर में लगातार छठे साल सर्किल रेट में वृद्धि से लोगों को राहत मिलने की संभावना है। कोरोना काल एवं बड़े पैमाने पर चल रही विकास योजनाओं के कारण माना जा रहा...

Read Full Article
गोरखपुर में इस वर्ष भी नहीं बढ़ेगा जमीन, मकान व दुकान का मूल्य- पूर्ववत रहेगा सर्किल रेट

गोरखपुर में इस वर्ष भी नहीं बढ़ेगा जमीन, मकान व दुकान का मूल्य- पूर्ववत रहेगा सर्किल रेट387

👤29-06-2021-गोरखपुर। गोरखपुर में लगातार छठे साल सर्किल रेट में वृद्धि से लोगों को राहत मिलने की संभावना है। कोरोना काल एवं बड़े पैमाने पर चल रही विकास योजनाओं के कारण माना जा रहा है कि इस बार भी यहां कि सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी नहीं की जाएगी। हालांकि इसपर अंतिम फैसला जिलाधिकारी का होगा। वहीं मंडल के अन्य जिलों देवरिया, कुशीनगर व महराजगंज में जुलाई से सर्किल रेट को लेकर सर्वे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। एक अगस्त से वहां नया सर्किल रेट लागू हो सकता है।2016 से ही सर्किल रेट में नहीं हुई बढ़ोत्तरीगोरखपुर में 2016 से ही सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। जिले में विकास की कई परियोजनाएं चल रही हैं और कई पाइपलाइन में हैं, जिनके लिए जमीन की जरूरत है। हालांकि निबंधन विभाग का लक्ष्य हर साल 10 से 15 फीसद बढ़ जाता है और सर्किल रेट न बढ़ने से राजस्व का लक्ष्य प्राप्त करने में परेशानी होती है। लेकिन जमीन, मकान, दुकान खरीदने वाले लोगों को इससे राहत मिली है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

29-06-2021-गोरखपुर। गोरखपुर में लगातार छठे साल सर्किल रेट में वृद्धि से लोगों को राहत मिलने की संभावना है। कोरोना काल एवं बड़े पैमाने पर चल रही विकास योजनाओं के कारण माना जा रहा...

Read Full Article
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार682

👤28-06-2021-गोरखपुर,। गुलरिहा पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। दोपहर बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। एक आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। पीपीगंज के बुढ़ेली गांव का रहने वाला कन्हैया लाल गुप्ता गुलरिहा क्षेत्र के बिस्टौली गांव में स्थित मजार पर झाड़ फूंक करता था। उसी दौरान उसकी जान पहचान कैम्पियरगंज के दिनेश सिंह व शैलेश पांडेय से हो गई।तीनों ने शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर कई युवकों से लाखों रुपये लिए थे। गुलरिहा पुलिस ने सात जनवरी 2020 को चिलुआताल क्षेत्र के मोहरीपुर निवासी विजय शर्मा की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने का केस दर्ज किया था।दिनेश ङ्क्षसह ने पहले ही कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।अपहरण व दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तारखोराबार थाना क्षेत्र में अपहरण व दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोपहर बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। बेलवार के रहने वाले आरोपित राजू ने इलाके की रहने वाली किशोरी का अपहरण कर लिया था। पुलिस ने रायगंज के पास उसे गिरफ्तार कर अपहृत को बरामद किया।किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमे में दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट की धारा बढ़ा दी है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-06-2021-गोरखपुर,। गुलरिहा पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। दोपहर बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। एक आरोपित ने कोर्ट...

Read Full Article
देश को सही दिशा – दशा केवल अधिवक्ता वर्ग ही दिखा सकता है: श्याम सुन्दर

देश को सही दिशा – दशा केवल अधिवक्ता वर्ग ही दिखा सकता है: श्याम सुन्दर901

👤28-06-2021-


जिला कांग्रेस कमेटी (विधि विभाग) की प्रथम कार्यकारिणी बैठक जिला कार्यालय पर संपन्न

मथुरा। इस देश को सही दिशा और दशा केवल अधिवक्ता वर्ग ही दे सकता है। देश की स्वतंत्रता से लेकर आज तक हमेशा अधिवक्ता वर्ग ने अग्रणी भूमिका अदा की है। आज देश में तानाशाही चल रही है। संवैधानिक मूल्यों को तार-तार किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में अधिवक्ताओं की भूमिका और भी प्रासंगिक हो जाती है।
उक्त उद्गार सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी (विधि विभाग) की जिला कार्यालय सेठवाड़ा पर आयोजित प्रथम कार्यकारिणी बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्याम सुंदर उपाध्याय ने व्यक्त किए।
बैठक में विशिष्ट अतिथि के तौर पर बोलते हुए उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अब्दुल जब्बार एड ने कहा कि इस देश में हमेशा अधिवक्ता वर्ग ने गरीब मजदूरों की आवाज को बुलंद किया है। अधिवक्ता वर्ग को देश को बचाने के लिए अगली भूमिका अदा करनी चाहिए।
अध्यक्षता करते हुए अजय शर्मा एडवोकेट ने कहा कि प्रत्येक अधिवक्ता वर्ग को सोशल मीडिया पर सक्रिय होना चाहिए। हर एक पदाधिकारी को 10 अधिवक्ता जोड़कर संगठन को मजबूत करना चाहिए।
कार्यकारिणी बैठक में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी बृज बिहारी सारस्वत ने कहा कि देश में सांप्रदायिक ताकते सर उठा रही हैं इसलिए अधिवक्ता वर्ग को एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना चाहिए। सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग सुशील सागर एड. ने कहा के आज देश में समाज का हर वर्ग दुखी है केवल व्यापारी वर्ग सरकार को चला रहे हैं इसलिए हमें सरकार के हर जनविरोधी निर्णय का विरोध करना चाहिए।
कार्यकारिणी बैठक में सर्वश्री अनिल कुमार तिवारी एड विक्रम चौधरी गोकुलेश शर्मा तीर्थराज शर्मा अजय भास्कर शाहिद खान भोजपाल सिंह सुरेश चंद पाठक आलोक गौतम अरुण भारती श्याम प्रजापति संदीप मित्तल प्रवीण कुमार भारद्वाज महेश उपाध्याय शाहनवाज खान दिलीप चौधरी नंदकिशोर पाराशर देवेंद्र सिंह अनिल दीक्षित अभिषेक पाठक चतुर्वेदी आदित्य गौतम, सुधीर शर्मा लक्ष्मण तौमर कुमारी प्रियंका चौधरी श्रीमती भारती अग्रवाल अश्वनी शर्मा शाहरुख खान राधारमण शर्मा अभिषेक कनौजिया गिरवर सिंह दधीच कुमार सतीश सारस्वत सौरभ शर्मा व सूरज सारस्वत तहसील अध्यक्ष मथुरा मनोज शर्मा महेंद्र सिंह तहसील अध्यक्ष महावन अजीत सिंह तहसील अध्यक्ष मांट कैलाश चंद शर्मा तहसील अध्यक्ष छाता राकेश कुमार कौशिक तहसील अध्यक्ष गोवर्धन गुरूदत्त शर्मा मोहन श्याम शर्मा देवेंद्र कुमार बलदेव सिंह मणिशंकर श्रीमती बृजबाला चतुर्वेदी रमाशंकर भारद्वाज जहीर आलम सर्वेश शर्मा व दिनेश सैनी आदि उपस्थित थे।

🕔 परवेज़ अहमद

28-06-2021-



जिला कांग्रेस कमेटी (विधि विभाग) की प्रथम कार्यकारिणी बैठक जिला कार्यालय पर संपन्न

मथुरा। इस देश को सही दिशा और दशा केवल अधिवक्ता वर्ग ही दे सकता...

Read Full Article
शेरगढ पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 120 पौवा देशी शराब मस्ताना मार्का सहित गिरफ्तार किया

शेरगढ पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 120 पौवा देशी शराब मस्ताना मार्का सहित गिरफ्तार किया192

👤28-06-2021-

मथुरा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शराब माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में को  थाना शेरगढपुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर रान्हेरा बम्बा पुलिया शेरगढ छाता रोड से एक अभियुक्त भगत सिंह पुत्र डोरी उर्फ अशोक कुमार निवासी ग्राम रान्हेरा थाना शेरगढ को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से 120 पौवा देशी शराब मस्ताना हरियाणा मार्का अबैध शराब बरामद हुई अभियुक्त ने पुछताछ के दौरान बताया कि इस शराब को हम हरियाणा से सस्ते दामों में खरीद कर लाते है तथा आस पास के गाँवों में मंहगे दामो में बेचते है। अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। 
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी शेरगढ़ प्रशान्त त्यागी ,उप निरी0 राजेश कुमार ,है0का0 दुर्वेश कुमार, है0का0 छविराम सिंह,का0 रोहित कुमार,  थाना शेरगढ शामिल रहे।

🕔 इरफान अली

28-06-2021-


मथुरा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शराब माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में को  थाना शेरगढपुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर रान्हेरा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article