Back to homepage

Latest News

बेसहारा गोवंश का सहारा बने आचार्य कन्हैया लाल दीक्षित

बेसहारा गोवंश का सहारा बने आचार्य कन्हैया लाल दीक्षित971

👤25-06-2021-


गोवर्धन। तीर्थ स्थली गिरिराजजी धाम के देहात क्षेत्र में सड़को पर घूमते गोवंश की दुर्दशा को देख गांव भगौसा के आचार्य कन्हैया लाल दीक्षित का गो प्रेम जाग उठा तो उसने अपने घर में दस गोवंश की सेवा शुरु कर दी। वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने धीरे-धीरे गो सेवा को विस्तार रुप दे दिया। और आज वह 110 गोवंशों का पालन पोषण कर रहे हैं।
 लेकिन गोसेवक प्रशासन की उदाशीनता से आहत हैं।  उन्हें प्रशासन सहयोग करे तो वह गोसेवा को और विस्तार देंगे। नीमगांव से ईटीपी प्लांट को जोड़ने वाले गोशाला मार्ग जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ हैं। गोशाला में लाइट की भी कोई व्यवस्था नहीं है। इसके लिए वह लगातार प्रशासनिक कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसके चलते गोवंश और वहां सेवा कर रहे लोगों में प्रशासन के प्रति निराशा है। 
         गोवर्धन के निकटवर्ती छोटे से गांव भगौसा में रहने वाला नवयुवक कन्हैया लाल दीक्षित पेशे से कर्मकांडी पांडित्य है। 18 वर्ष की उम्र में कन्हैया लाल ने घर में गो वंश की सेवा की। इसके बाद उन्होंने दस गोवंश जुटा लिए। धीरे-धीरे गोसेवा का विस्तार कर लिया। अब उन्होंने नीमगांव में श्रीसुमंगला गोशाला का नाम देकर एक गोशाला का निर्माण किया है, वहां 110 गोवंश की सेवा हो रही है।  कन्हैया लाल आचार्य का प्रेम यहीं नहीं रुका, वह गोशाला में नित्य नियम से साधु संत बुलाकर हरिनाम भजन संकीर्तन गोवंश को सुना रहे हैं। 
आचार्य कन्हैया लाल दीक्षित ने बताया कि 18 वर्ष की उम्र में गो सेवा करना शुरु किया, आज भी कर रहे हैं। पहले गोवंश कम थे , लेकिन अब 110 गोवंशों की सेवा की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि गोवंश सड़कों पर घूम रहा है। सरकार से अनुदान नहीं मिलता। लोगों के सहयोग से गो सेवा हो रही है। प्रशासन सहयोग करें तो गोशाला का और विस्तार हो जाएगा। गोशाला को जाने वाला मार्ग भी जर्जर अवस्था में हैं। लाइट की भी कोई व्यवस्था नहीं है। विद्युत व्यवस्था के अभाव में गोवंश गर्मी से परेशान है। प्रशासनिक कार्यालयों में कई बार अधिकारियों से सड़क और विद्युत कनेक्शन के लिए गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

🕔परवेज़ अहमद

25-06-2021-



गोवर्धन। तीर्थ स्थली गिरिराजजी धाम के देहात क्षेत्र में सड़को पर घूमते गोवंश की दुर्दशा को देख गांव भगौसा के आचार्य कन्हैया लाल दीक्षित का गो प्रेम जाग उठा...

Read Full Article
सहायक श्रमायुक्त का आपत्तिजनक ऑडियो वायरल, मचा हड़कंप, सीएम योगी तक पहुंचा मामला

सहायक श्रमायुक्त का आपत्तिजनक ऑडियो वायरल, मचा हड़कंप, सीएम योगी तक पहुंचा मामला877

👤25-06-2021-

श्रम विभाग के सभी कर्मचारियों ने सामूहिक ट्रांसफर की मांग की
आईपीएस अमिताभ ठाकुर और आरटीआई एक्टिविस्ट ने की शिकायत
परवेज़ अहमद
मथुरा। एक आपत्तिजनक ऑडियो वायरल होने से श्रम विभाग में हड़कंप मच गया है। सहायक श्रमायुक्त के ऑफिस का कथित ऑडियो है। जिसमें ब्राह्मणों को गाली देने के साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। इस मामले में आईपीएस अमिताभ ठाकुर और आरटीआई एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है।
गुरुवार को 8.54 मिनट की वायरल हुई आपत्तिजनक ऑडियो में जातिगत टिप्पणी करने के साथ ही ब्राह्मणों के लिए भद़दी गालियां दी गई है। इतना नहीं ऑडियो में पैसे का लेनदेन करके कार्य कराने और जान से मारने की धमकी देने और श्रम विभाग के अधिकार के संपर्क बदमाशों से भी होने की बात सामने आई है। ऑडियो में श्रम विभाग के कर्मचारी को भद़दी गाली देने के साथ ही उसे धमकी दी गई है। इस मामले में आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने इस आपत्तिजनक ऑडियो को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट़्वीट कर दी है। इसके अलावा आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने इस मामले में डीएम, एडीजी जोन आगरा एवं यूपी पुलिस को ट्वीट किया है। श्रम विभाग में कार्य करने वाले तिवारी नामक किसी अधिकारी का नाम भी उजागर हुआ है।
वीडियो वायरल होने और मामला सीएम योगी तक पहुंचाने के बाद से मथुरा के श्रम विभाग में हड़कंप मच गया है। इस मामले के बाद श्रम विभाग के एक अधिकारी की तबियत बिगड़ गई और वह अस्पताल में भर्ती हो गया है।
सहायक श्रमायुक्त प्रभात कुमार का कहना है कि ऑडियो किसी दूसरे व्यक्ति का है। उनका ऑडियो से कोई लेना देना नहीं है।

श्रम विभाग के सभी कर्मचारियों ने की सामूहिक ट्रांसफर की मांग

मथुरा श्रम विभाग के्र सभी कर्मचारियों ने विभाग के उच्चाधिकारियों से मथुरा से सामूहिक ट्रांसफर की मांग की है। श्रम विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों ने उप श्रमायुक्त आगरा क्षेत्र को लिखे पत्र में कहा कि मथुरा कार्यालय में बीओसी योजनाओं का लाभ दिलाए जाने के लिए दलाल सक्रीय हो गए हैं। कार्यालय में श्रमिकों को गुमराह कर धनराशि वसूल की जा रही है। इतना नहीं अराजकता के माहौल के बीच कर्मचारियों पर अपने अनुसार कार्य कराने का दबाव बनाया जा रहा है। कर्मचारी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। इसलिए उनका ट्रांसफर मथुरा से आगरा कर दिया जाए।


सामूहिक ट्रांसफर की मांग करने वालों में-

श्रम विभाग के वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार, वरिष्ठ सहायक डीएस दीक्षित, सुरेश कुमार, कनिष्ठ सहायक मुकेश कुमार शर्मा, पीसीसी पुष्पा देवी, संजू, कैलाश शामिल हैं।
श्रम विभाग कर्मचारी संघ के प्रांतीय प्रांतीय डीएस दीक्षित का कहना है कि संज्ञान में आया है कि सहायक श्रमायुक्त का एक ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें जातिगत टिप्पणी की गई है। जो कि अतिनिंदनीय है। कर्मचारी संघ ने सहायक श्रमायुक्त कार्यालय मथुरा के सभी कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों को प्रत्यावेदन भेजा है। इसमें एक जांच टीम गठित कर दलालों को समर्थन देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि ऑडियो वायरल के संबंध में भी जल्द ही संगठन की बैठक की जाएगी। इसक बाद निर्णय लिया जाएगा।

🕔परवेज़ अहमद

25-06-2021-


श्रम विभाग के सभी कर्मचारियों ने सामूहिक ट्रांसफर की मांग की
आईपीएस अमिताभ ठाकुर और आरटीआई एक्टिविस्ट ने की शिकायत
परवेज़ अहमद
मथुरा। एक आपत्तिजनक ऑडियो...

Read Full Article
पशु आश्रय स्थल पिरखौली का खंड विकास अधिकारी सोहावल ने किया निरीक्षण

पशु आश्रय स्थल पिरखौली का खंड विकास अधिकारी सोहावल ने किया निरीक्षण625

👤25-06-2021-
सोहावल अयोध्या विकासखंड सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरखौली के पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण खंड विकास अधिकारी सोहावल रशेष गुप्ता ने किया निरीक्षण के दौरान भूसा,हरा चारा,पशु आहार,पर्याप्त मात्रा में पाया गया साफ सफाई,पशुओं की टैगिंग,रजिस्टर,पानी आदि व्यवस्था का बड़ी गहनता से निरीक्षण किया निरीक्षण में सभी चीजें संतोषजनक पाई गई छाया की व्यवस्था ठीक करने के लिए एक अधूरे पड़े सेड को जल्द पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया प्रधान द्वारा दिए जा रहे हैं अच्छे योगदान की सराहना की एडीओ एसटी आशीष तिवारी,हिटलर तिवारी शिवाजी सचिव पंकज मिश्रा ने बताया कि गौशाला का संचालन सुचारू रूप से चल रहा है बरसात के कारण कभी कभी कीचड़ की समस्या उत्पन्न होती है, उत्तरप्रदेश सरकार की  बेसहारा पशु संरक्षण योजना से बनी पिरखौली की गौशाला  से हजारों किसान लाभान्वित हो रहे हैं इससे पहले हजारों बीघा की फसल जानवरों द्वारा नष्ट कर दी जाती थी लेकिन जबसे ग्राम पंचायत पिरखौली में अस्थाई पशु आश्रय स्थल की स्थापना हुई है तब से क्षेत्र के किसानों हर्ष  का माहौल रहता है, मौके पर उपस्थित ग्राम वासी रामकेवल,रामभरत,रवि सिंह, मुकेश,महगू राम,गुड्डू,अंजनी रंजीत सिंह रज्जन शर्मा रामनरायन मौर्य राजकुमार त्यागी सुधीर सेन आदि ने बताया की पिरखौली गौशाला हम किसानों की के लिए बरदान साबित हो रही है इससे पहले हम लोग रात भर रखवाली करते थे तब भी पूरी फसल घर नही पहुँचती थी। जिसका सारा श्रेय प्रधान कप्तान तिवारी को हम लोग देते है।

🕔 मोहम्मद फहीम

25-06-2021-

सोहावल अयोध्या विकासखंड सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरखौली के पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण खंड विकास अधिकारी सोहावल रशेष गुप्ता ने किया निरीक्षण के दौरान भूसा,हरा चारा,पशु...

Read Full Article
भाजपा नेता बृजेश सिंह ने थामा कांग्रेस का हाथ

भाजपा नेता बृजेश सिंह ने थामा कांग्रेस का हाथ228

👤25-06-2021-

बहराइच  ब्यूरो प्रमुख
बहराइच। आज दिनांक 25 जून 2021 को जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष इं जय प्रकाश मिश्र "जे.पी" के आवास के डी पैलेस पर भाजपा नेता बृजेश सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर व झंडा देकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। 
बृजेश सिंह ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है। भाजपा का ग्राफ खत्म हो चुका है, भाजपा के नीतियों से जनता त्रस्त है। कांग्रेस इस समय जनता की जरूरत है। आगामी विधानसभा में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
इस अवसर पर बृजेश सिंह के साथ में भाजपा नेता गंगा प्रसाद पांडेय, रजनीश सिंह, श्याम नारायण व तेज बहादुर ने भी कांग्रेस का दामन थामा।
इस अवसर पर  : जिला उपाध्यक्ष मुकुंद जी शुक्ल शेरा, जिला उपाध्यक्ष कमला सोनी, जिला महासचिव हाजी महफूज, लाल बहादुर तिवारी, नदीम अहमद, महिपाल सिंह, राघवेंद्र द्विवेदी, अमर नाथ शुक्ल सहित तमाम कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

25-06-2021-


बहराइच  ब्यूरो प्रमुख
बहराइच। आज दिनांक 25 जून 2021 को जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष इं जय प्रकाश मिश्र "जे.पी" के आवास के डी पैलेस पर भाजपा नेता बृजेश सिंह ने कांग्रेस...

Read Full Article
गन्ने के खेत में गला रेता और चेहरा बुरी तरह जला हुआ मिला एक अज्ञात शव

गन्ने के खेत में गला रेता और चेहरा बुरी तरह जला हुआ मिला एक अज्ञात शव206

👤25-06-2021-

बहराइच ब्यूरो प्रमुख

जनपद बहराइच थाना खैरी घाट से बहुत बड़ी खबर थाना खैरी घाट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम वैवाही में एक गन्ने के खेत में मिली अज्ञात युवक की लाश गन्ने के खेत में लाश मिलने से पूरे ग्राम में दहशत का माहौल
ग्राम वासियों ने तुरंत स्थानीय थाने को दी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन और जांच में जुटी मामला थाना खैरी घाट क्षेत्र का है।

🕔मोहम्मद बिलाल

25-06-2021-


बहराइच ब्यूरो प्रमुख

जनपद बहराइच थाना खैरी घाट से बहुत बड़ी खबर थाना खैरी घाट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम वैवाही में एक गन्ने के खेत में मिली अज्ञात युवक...

Read Full Article
कप्तान सुजाता सिंह के नेतृत्व चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन तमंचा के तहत नानपारा कोतवाली बैठक संपन्न

कप्तान सुजाता सिंह के नेतृत्व चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन तमंचा के तहत नानपारा कोतवाली बैठक संपन्न593

👤25-06-2021-
बहराइच ब्यूरो प्रमुख
सजग होकर करे असलहे की सुरक्षा - अपर पुलिस अधीक्षक -(आप्रेशन तमंचा के तहत लोगो को किया जागरूक - बलहा(बहराइच)लोगो को सुरक्षा और संरक्षा के लिए असलहे दिए गए है लोग इसे संभाल कर इसे बेटे की तरह हिफाजत करे, यदि कोई आसपास असलहे का निर्माण या गलत प्रयोग कर रहा है तो उसकी जानकारी सम्बन्धित थाने को दे उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।उक्त बातें अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने राजा बाजार चौकी नानपारा में लोगो को संबोधित करते हुए कही।आप्रेशन तमंचा के तहत कप्तान सुजाता सिंह के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में असलहा धारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब संभ्रांत लोग है हर तरह से चौकस रहे।एडिशनल ने कहा कि बंदूक के साथ साथ कारतूस की पूरी डिटेल और इसका इस्तेमाल तथा खोखा की पूरी डिटेल रखे। कोतवाल संजय कुमार सिंह ने कहा की आप सब ऑपरेशन तमंचा का उद्देश्य को सही तरीके से सुन और समझ ले तथा हम सबका एक दूसरे का पूरक बनते हुए सहयोग करें।श्री सिंह ने कोविड़ वैक्सीन लगवाने का भी लोगो से आह्वान किया।मीटिंग में अन्य लोगों के अलावा इचार्ज सुरेश यादव,अरविंद यादव सहित तमाम पत्रकार और आधा सैकड़ा से अधिक असलहाधारी मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

25-06-2021-

बहराइच ब्यूरो प्रमुख
सजग होकर करे असलहे की सुरक्षा - अपर पुलिस अधीक्षक -(आप्रेशन तमंचा के तहत लोगो को किया जागरूक - बलहा(बहराइच)लोगो को सुरक्षा और संरक्षा के लिए असलहे...

Read Full Article
रायबरेली में खाकी ने पेश की अनूठी म‍िसाल, कोतवाल रेखा ने क‍िया दुखि‍यारी युवती का कन्‍यादान

रायबरेली में खाकी ने पेश की अनूठी म‍िसाल, कोतवाल रेखा ने क‍िया दुखि‍यारी युवती का कन्‍यादान990

👤25-06-2021-रायबरेली। यूं तो यूपी पुलिस तरह-तरह की कारगुजारियों को लेकर चर्चा में रहती है, लेकिन इस बार वह अनूठी पहल के कारण सुर्खियों में है। पुलिस की पहल पर न सिर्फ गरीब बेटी के हाथ पीले हो सके, बल्कि खुद ही उसने मेजबानी और कन्यादान भी कराया। मामला महराजगंज का है। पहरावा निवासी सुखदेव यादव की पुत्री सोनिका दो बहनों व भाइयों में सबसे बड़ी है। सुखदेव की छह मई 2020 को बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। कलावती, सोनिका की सगी मां है, लेकिन उसके पिता की दूसरी पत्नी होने के कारण पुनर्विवाह के समय साथ लाई पुत्री बबली व सुमन को अधिक प्यार करती है। इन दोनों की शादी भी उसने धूमधाम से कर दी। पति की मौत के बाद कलावती संपत्ति में सोनिका व उसके भाई बहनों को हिस्सा नहीं देना चाह रही है। मामला कोतवाली पहुंचा। कोतवाल रेखा सिंह हकीकत से रूबरू हुईं। सोनिका की शादी मे मदद न करने के मामले को लेकर कलावती को फटकार भी लगाई। पुलिस की फटकार के बाद ही जब मां, सोनिका के विवाह में मदद को तैयार नहीं हुई, तो कोतवाल ने ही समाजसेवियों की मदद से उसके हाथ पीले करने का जिम्मा उठा लिया।  उसके पिता द्वारा तय किए गए रिश्ते को अमलीजामा पहना दिया। वर कोहली मजरे रूपामऊ निवासी आनंद व उसके परिवारजन के अलावा सोनिका व  उसके रिश्तेदारों से बात कर शादी की तारीख भी पक्की कर दी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

25-06-2021-रायबरेली। यूं तो यूपी पुलिस तरह-तरह की कारगुजारियों को लेकर चर्चा में रहती है, लेकिन इस बार वह अनूठी पहल के कारण सुर्खियों में है। पुलिस की पहल पर न सिर्फ गरीब बेटी के हाथ...

Read Full Article
स्पुतनिक वी वैक्‍सीन के लिए देने पड़ेंगे 1145 रुपये, लखनऊ के मेदांता अस्पताल में म‍िलेगी सुव‍िधा

स्पुतनिक वी वैक्‍सीन के लिए देने पड़ेंगे 1145 रुपये, लखनऊ के मेदांता अस्पताल में म‍िलेगी सुव‍िधा666

👤25-06-2021-लखनऊ। स्पुतनिक-वी वैक्सीन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। राजधानी में शनिवार से कोवैक्सीन, कोविशील्ड के साथ-साथ स्पुतनिक-वी का विकल्प भी लोगों को मिलेगा। मेदांता अस्पताल में लोग स्पुतनिक-वी वैक्सीन लगवा सकते हैं। यह लखनऊ का पहला अस्पताल है जिसमें स्पुतनिक-वी की सुविधा होगी। स्पुतनिक के लिए 1145 रुपये चुकाने होंगे। पहले ही दिन वैक्सीन के सभी स्लॉट भर गए।कोरोना की दूसरी लहर के बाद लोग तेजी से वैक्सीन लगवा रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वैक्सीन लगाई जा रही है, जबकि प्राइवेट अस्पताल में राशि देनी पड़ रही है। अभी तक सभी जगहों पर कोवैक्सीन या फिर कोविशील्ड लगाई जा रही थी। शनिवार से स्पुतनिक-वी वैक्सीन का विकल्प भी लोग चुन सकेंगे। कोविन पोर्टल के माध्यम से लोग पंजीकरण करा सकते हैं। दांता के निदेशक डा. राकेश कपूर के मुताबिक कोरोना मरीजों को यहां बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। टीकाकरण को भी बढ़ावा देने की दिशा में सारे प्रयास किए जा रहे हैं। स्पुतनिक-वी वैक्सीन का विकल्प भी लोग चुन सकेंगे। सरकार के तय मानकों के आधार पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी। डा. कपूर के मुताबिक स्पुतनिक-वी की भी दो डोज ही लगाई जाएगी। पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी। कोवैक्सीन व कोविशील्ड की भी दो डोज लोगों को लगवानी पड़ रही है।   
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

25-06-2021-लखनऊ। स्पुतनिक-वी वैक्सीन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। राजधानी में शनिवार से कोवैक्सीन, कोविशील्ड के साथ-साथ स्पुतनिक-वी का विकल्प भी लोगों को मिलेगा। मेदांता...

Read Full Article
मथुरा में हाईवे पर चलती कार पर गिरा बजनी गार्डर, व्यापारी पिता पुत्र बाल बाल बचे

मथुरा में हाईवे पर चलती कार पर गिरा बजनी गार्डर, व्यापारी पिता पुत्र बाल बाल बचे196

👤24-06-2021-

मथुरा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाजना-अलवर रेलवे पुल के पास लोहे का एक बजनी गार्डर सड़क से गुजरती एक कार पर जा गिरा जिससे उसमें सवार व्यापारी पिता पुत्र बाल बाल बचे हैं । कार में प्रसिद्ध फर्म जुगल किशोर नवल किशोर के परिजन दिनेश अग्रवाल और उनका पुत्र राघव सवार थे । उन्होंने पुलिस को इस संबंध में रेलवे की लापरवाही को लेकर लिखित में तहरीर दी है।
  गुरुवार को राधा वैली कॉलोनी स्थित आवास से दिनेश अग्रवाल अपने पुत्र राघव के साथ कार द्वारा दुकान पर जा रहे थे। राधव कार चला रहा था जैसे ही वह बसेरा होटल से आगे बाजना अलवर रेलवे पुल के पास पहुंचे ही थे कि अचानक ऊपर से बजनी गार्डर कार पर आ गिरा। किस्मत अच्छी थी कि गार्डर कार के पिछले हिस्से को ही अपनी चपेट में ले पाया जिससे दोनों पिता-पुत्र बाल-बाल बच गए। दुर्घटना होते ही वहां काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। दोनों तरफ का यातायात रुक गया। पीड़ित दिनेश अग्रवाल ने बताया कि यह उनका और बेटे का दूसरा जन्म है । उन्होंने कहा पलक झपकते ही हुए इस हादसे की कल्पना से उनके होश फाख्ता हो गए हैं। घटना के पश्चात क्रेन द्वारा गार्डर एक तरफ किया गया तब कहीं जाकर यातायात चालू हो सका। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगो को शांत किया।

🕔परवेज़ अहमद

24-06-2021-


मथुरा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाजना-अलवर रेलवे पुल के पास लोहे का एक बजनी गार्डर सड़क से गुजरती एक कार पर जा गिरा जिससे उसमें सवार व्यापारी पिता पुत्र बाल बाल बचे...

Read Full Article
मथुरा- वृंदावन की वैध एवं अवैध कालौनियों को चिन्हांकन करेगा निगम और प्राधिकरण

मथुरा- वृंदावन की वैध एवं अवैध कालौनियों को चिन्हांकन करेगा निगम और प्राधिकरण998

👤24-06-2021-

मथुरा। मथुरा वृंदावन नगर निगम क्षेत्रार्न्तगत समस्त वैध एवं अवैध कालौनियों को चिन्हांकन कराये जाने के लिए विकास प्राधिकरण और निगम में सहमति बन गई है। इस संबंध में गुरूवार को एक बैठक नगर आयुक्त अनुनय झा की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय में हुई।
बैठक में नगर आयुक्त श्री झा ने निर्देश दिए कि नगर निगम क्षेत्रार्न्तगत समस्त स्वीकृत कालौनियों को हस्तांतरित कराये जाने हेतु नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर स्वीकृत कालौनियों को नगर निगम को हस्तांतरित कराये जाने की कार्यवाही की जायेगी। हस्तांतरण से पूर्व समस्त कालौनियों का स्थलीय निरीक्षण विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम के अधिकारियों द्वारा किया जायेगा ।
बैठक में तय हुआ कि नगर निगम क्षेत्रार्न्तगत समस्त अनाधिकृत कालौनियां की सूची तैयार कर कॉलौनाइजर एवं बिल्डरों को नोटिस विकास प्राधिकरण दुवारा जारी किया जायेगा ।
बैठक में नगर निगम के अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता, नगर निगम के प्रभारी मुख्य अभियंता, आवास-विकास के सहायक अभियंता मौजूद रहे ।

🕔परवेज़ अहमद

24-06-2021-


मथुरा। मथुरा वृंदावन नगर निगम क्षेत्रार्न्तगत समस्त वैध एवं अवैध कालौनियों को चिन्हांकन कराये जाने के लिए विकास प्राधिकरण और निगम में सहमति बन गई है। इस संबंध...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article