Back to homepage

Latest News

ब्लाक चित्तौरा ग्राम पंचायत रायपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 45 साल से ऊपर लोगो का हुआ कोरोना वैक्सिनेशन

ब्लाक चित्तौरा ग्राम पंचायत रायपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 45 साल से ऊपर लोगो का हुआ कोरोना वैक्सिनेशन12

👤23-06-2021-

बहराइच ब्यूरो प्रमुख
 ब्लाक चित्तौरा ग्राम पंचायत रायपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 45 साल से ऊपर लोगो का हुआ कोरोना वैक्सिनेशन ग्राम पंचायत रायपुर में 60 लोगो का जिसमे 30 महिला व 30 पुरुष को लगा टीका जिसमे महिलाओं और पुरुषों ने कोरोना वैक्सीन लगवाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया रायपुर प्रधान प्रतिनिधि पूर्व प्रधान शरीफ अहमद,अब्दुल कादिर,कोटेदार अब्दुल ज़ाकिर,वसीम खान,पूर्व प्रधान साबिरा बेगम,बलराम यादव,रज्जन सहित 60 लोगो ने कोरोना वैक्सीन लगवाया मौके पर रायपुर प्रधान राकेश कुमार,प्रधान प्रतिनिधि पूर्व प्रधान शरीफ अहमद,पर्यवेक्षक रमेश पाठक,ग्राम रोजगार सेवक विजय कुमार,क्षेत्रीय लेखपाल मुक्तदीर आलम,ग्राम पंचायत अधिकारी प्रमोद सिंह,एएनएम पुष्पा, डॉ0 रेखा वर्मा,आगनबाड़ी कार्यकत्री, शहाबुद्दीन अंसारी,लाल जी सफाई कर्मी,दीपक चौहान आदि लोग मौजूद रहे।‌ प्रधान प्रतिनिधि पूर्व प्रधान शरीफ अहमद ने लोगो से किया अपील कहा मैंने कोरोना टीके की पहली डोज़ लगवा लिया है,और आप सभी लोगो से निवेदन है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए कोरोना टीके की वैक्सीन जरूर लगाएं कोरोना वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित व असरदार है।

🕔मोहम्मद बिलाल

23-06-2021-


बहराइच ब्यूरो प्रमुख
 ब्लाक चित्तौरा ग्राम पंचायत रायपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 45 साल से ऊपर लोगो का हुआ कोरोना वैक्सिनेशन ग्राम पंचायत रायपुर में...

Read Full Article
दरवाजे के मुख्य द्वार पर गंदगी और कूड़े के ढेर लगने के साथ महामारी फैलने का खतरा बढ़ सकता है

दरवाजे के मुख्य द्वार पर गंदगी और कूड़े के ढेर लगने के साथ महामारी फैलने का खतरा बढ़ सकता है647

👤23-06-2021-
बहराइच  ब्यूरो प्रमुख

जरवल बहराइच के मोहल्ला सराय में गंदगी की भरमार मोहल्ला वासी हैं बेहाल,
अगर समय रहते जरवल नगर प्रशासन नहीं चेता तो भयंकर बीमारी से ग्रसित हो सकते मोहल्ला वासी जरवल कस्बा के मोहल्ला सराय स्थित दयाराम पुत्र छेद्दू के दरवाजे के मुख्य द्वार पर गंदगी और कूड़े के ढेर लगने के साथ महामारी फैलने का खतरा बढ़ सकता है,अगर समय रहते नगर प्रशासन नहीं चेता तो भयंकर बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं मोहल्ला वासी।
मोहल्ला सराय निवासी दयाराम पुत्र छेद्दू ने बताया कहा इस कूड़े के ढेर से मेरे घर में इतनी बदबू आती है,हम सभी लोगों को बर्दाश्त से बाहर हैं। भारत सरकार एक तरफ स्वच्छता अभियान चला रही है दूसरी हमारे घर के मुख्य द्वार पर कूड़े के ढेर हैं।
मोहल्ले में गन्दगी फैलने के कारण कई अन्य बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।
दयाराम पुत्र छेद्दू के मुख्य द्वार पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं वहां से उठती बदबू के कारण सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। लोगों को अब शुद्ध हवा की जगह कूड़े से आने वाली बदबू के साथ परेशान होना पड़ रहा है।
महेश कुमार ने कहा लोग कोरोना की वजह से लोग वैसे ही काफी भयभीत हैं, हैजा व कालरा फैलता है तो लोगों की मुश्किल बढ़ जाएगा,और कई कीमती जानें जा सकती हैं।

🕔मोहम्मद बिलाल

23-06-2021-

बहराइच  ब्यूरो प्रमुख

जरवल बहराइच के मोहल्ला सराय में गंदगी की भरमार मोहल्ला वासी हैं बेहाल,
अगर समय रहते जरवल नगर प्रशासन नहीं चेता तो भयंकर बीमारी से...

Read Full Article
यूपी पॉलीटेक्निक के छात्रों के ल‍िए राहत भरी खबर, अब 30 दिन में पूरा होगा छह महीने का कोर्स

यूपी पॉलीटेक्निक के छात्रों के ल‍िए राहत भरी खबर, अब 30 दिन में पूरा होगा छह महीने का कोर्स788

👤23-06-2021-लखनऊ। कोरोना काल में एक ओर जहां पालीटेक्निक की पढ़ाई बाधित हुई है तो दूसरी ओर परीक्षा का पैटर्न बदलने से विद्यार्थी और शिक्षक भी परेशान हैं। इस समस्या का समाधान खोजा है राजकीय पालीटेक्निक बरगढ़ चित्रकूट के शिक्षक चंद्रभान प्रजापति ने। उन्होंने न केवल एक महीने का बहुविकल्पीय कोर्स तैयार किया, बल्कि आनलाइन सोर्स देकर घर बैठे पढ़ाई करने का अवसर भी दे दिया है। उन्होंने ऐसा सिलेबस तैयार किया कि एक महीने में ही कोर्स पूरा हो जाएगा। अब तक पालीटेक्निक का कोर्स पूरा होने में छह महीने का समय लगता था। चंद्रभान ने परीक्षा की तैयारी के लिए बहुविकल्पीय प्रश्नों के अभ्यास का तरीका और प्रश्न बैंक तैयार किया है। सभी 58 ब्रांच की छात्र-छात्राओं के लिए यह खास कोर्स होगा। इससे पहले भी वह पाठ्यक्रम को सरल बनाने का कार्य करते रहे हैं।ऐसे तैयार किया प्रश्न बैंक : किसी भी सिलेबस का सिर्फ 20 से 30 फीसद भाग ही परीक्षा के दौरान पूछा जाता है। कोर्स में इस बात का ध्यान रखा गया है। निर्धारित पाठ्यक्रम के प्रमुख 10 पाठों के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न और उसके उत्तर तैयार किए गए। इनको याद करके विद्यार्थी पूरे कोर्स का ज्ञान हासिल कर सकते हैं। विस्तृत लिखने के बजाय छोटे-छोटे प्रश्न तैयार करके सभी 58 विषयों का प्रश्न बैंक बनाया गया है। इसको बनाने में तीन महीने का समय लगा। यूट्यूब के माध्यम से भी परीक्षा की तैयारी साझा की गई। कोरोना काल के लिए तैयार कोर्स : कोरोना काल में पहली बार बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। पहली बार आनलाइन होने वाली सेमेस्टर की एक परीक्षा के लिए यह बदलाव किया गया है। प्रमोट न करने के निर्णय के बाद विद्यार्थियों को कम समय में तैयारी के विकल्प के रूप में इसे देखा जा रहा है। अगले सेमेस्टर में पूर्व की भांति आफलाइन लिखित परीक्षा होगी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

23-06-2021-लखनऊ। कोरोना काल में एक ओर जहां पालीटेक्निक की पढ़ाई बाधित हुई है तो दूसरी ओर परीक्षा का पैटर्न बदलने से विद्यार्थी और शिक्षक भी परेशान हैं। इस समस्या का समाधान खोजा है...

Read Full Article
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का सरकार पर तीखा हमला, उत्‍तर प्रदेश में महिला होना ही अपराध

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का सरकार पर तीखा हमला, उत्‍तर प्रदेश में महिला होना ही अपराध454

👤23-06-2021-लखनऊ। महिलाओं के प्रति अपराध को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। मथुरा और हमीरपुर की घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिला होना ही अपराध है। नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों का हवाला देते हुए प्रियंका ने कहा कि प्रदेश में हर दो घंटे में एक दुष्कर्म की घटना हो रही है।कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी ने बुधवार सुबह ट्वीट में लिखा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ ऐसे अपराध हो रहे हैं कि रूह कांप जाए, लेकिन प्रदेश की सरकार सो रही है। मथुरा में एक वर्ष से लड़की को परेशान कर रहे गुंडों ने घर में घुसकर उसे छत से फेंक दिया, वहीं हमीरपुर में छेडख़ानी से परेशान युवती आत्महत्या करने को मजबूर हो गई। ऐसी घटनाओं को देखकर लगता है कि प्रदेश के जंगलराज में महिलाओं की सुरक्षा भी भगवान के भरोसे है। इसके बाद प्रदेश मुख्यालय से जारी बयान में प्रियंका ने कहा कि सरकार सत्ता संघर्ष में व्यस्त है, जबकि प्रदेश में महिलाओं के प्रति लगातार बढ़ रही अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। योगी सरकार इतनी आत्ममुग्ध है कि महिलाओं के प्रति बढ़े अपराध पर केंद्रीय संस्थान एनसीआरबी द्वारा दिए गए आंकड़ों को भी नकार दे रही है। वर्ष 2020 में उप्र में नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, हर दो घंटे में एक दुष्कर्म की घटना को रिपोर्ट किया जाता है, जबकि बच्चों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला हर 90 मिनट में दर्ज हुआ है। वर्ष 2018 में उप्र में दुष्कर्म के कुल 4322 मामले दर्ज हुए थे। इसका सीधा मतलब है कि हर रोज करीब 12 मामले हो रहे थे। वर्ष 2018 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 59,445 मामले दर्ज किए गए। यानी प्रतिदिन 162 घटनाएं दर्ज की गईं, जो वर्ष 2017 के मुकाबले सात फीसद ज्यादा हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

23-06-2021-लखनऊ। महिलाओं के प्रति अपराध को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। मथुरा और हमीरपुर की घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा...

Read Full Article
कीचड़युक्त रास्ते, अधूरे शौचालय खोल रहे विकास की पोल

कीचड़युक्त रास्ते, अधूरे शौचालय खोल रहे विकास की पोल673

👤23-06-2021-पंचायती राज विभाग गांव में रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधा दिलाने के लिए प्रयासरत है। ग्राम पंचायतों को विकसित करने के लिए भारी भरकम बजट भी हर वर्ष खर्च किया जा रहा है। इसके बाद भी जनपद की गई ग्राम पंचायतों में सुविधाओं का अभाव है। इसका जीता-जागता नमूना विकास खंड मूरतगंज के बथुई में देखा जा सकता है। कीचड़युक्त रास्ते, निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय व बदहाल विद्यालय भवन यहां पर कराए गए विकास कार्यों की पोल खोल रहे हैं।ग्रामीणों को शहरी सुविधा दिलाने के लिए सरकार सड़क, बिजली, पानी व शौचालयों के निर्माण पर जोर दे रही है। इसके अलावा कायाकल्प योजना के तहत परिषदीय स्कूलों की मरम्मत कराने का प्रावधान है, लेकिन ग्राम पंचायत फादिलाबाद के बथुई गांव में सुविधाओं का अभाव है। गांव के विकास कुमार, धर्मेद्र व संजय का कहना है कि जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से रास्ते में बारिश का पानी भर जाता है। ऐसे में लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। सामुदायिक शौचालय पिछले छह माह से अधूरा पड़ा हुआ है। प्राथमिक विद्यालय बदहाल है। बाउंड्री न होने से मवेशियों ने स्कूल परिसर को अपना अड्डा बना रखा है। जल निकासी के लिए नाली का निर्माण कराने की मांग की गई थी, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। तैनात सफाईकर्मी नियमित गांव नहीं आता है इससे रास्ते में गंदगी फैली हुई है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत सचिव व एडीओ पंचायत से की थी। इसके बाद भी समस्या का निराकरण नहीं किया गया। गांव में जलनिकासी के लिए बनी नालियों की साफ सफाई न होने से बरसात का पानी रास्ते में भरा रहता है। इससे लोगों को घुटनों भर पानी से निकलना पड़ता है। शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दिया गया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

23-06-2021-पंचायती राज विभाग गांव में रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधा दिलाने के लिए प्रयासरत है। ग्राम पंचायतों को विकसित करने के लिए भारी भरकम बजट भी हर वर्ष खर्च किया जा रहा है।...

Read Full Article
जेष्ठ माह के अंतिम मंगलवार पर हुआ भव्य भंडारा

जेष्ठ माह के अंतिम मंगलवार पर हुआ भव्य भंडारा524

👤22-06-2021-


बड़ागांव अयोध्या= सोहावल विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुस्तफाबाद के मजरे सहजेवरा स्थित माता रानी मंदिर के प्रांगण में जेष्ठ माह अंतिम मंगलवार पर भंडारे का शुभारंभ हुआ जिसका आयोजन राम नारायन अलोक कुमार,अनूप कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का व्यवस्थापन देख रहे हैं राम नारायण ने बताया कार्यक्रम में प्रभु श्री हनुमान जी की मूर्ति पर वह मुख्य अतिथि राघवेंद्र सिंह अनूप ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर भक्तों को पूडी, सब्जी, बूंदी,का प्रसाद वितरण किया गया। व्यवसाई मो0 जुनेद,पवन कुमार,महादेव राम सजीवन,मो0 सलमान ने बताया का कार्यक्रम में तमाम भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया जो देर शाम तक चलता रहा हम लोग हर अवसर पर एक दूसरे के पूरक रहते हैं।

🕔शिव कुमार पांडे

22-06-2021-



बड़ागांव अयोध्या= सोहावल विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुस्तफाबाद के मजरे सहजेवरा स्थित माता रानी मंदिर के प्रांगण में जेष्ठ माह अंतिम मंगलवार पर भंडारे...

Read Full Article
छोटी सी मासूम बच्ची से वैसी दरिंदे ने किया दुष्कर्म इलाज के दौरान बच्ची की हुई मौत... इस दरिंदे को जितनी सजा मिली उतनी कम

छोटी सी मासूम बच्ची से वैसी दरिंदे ने किया दुष्कर्म इलाज के दौरान बच्ची की हुई मौत... इस दरिंदे को जितनी सजा मिली उतनी कम819

👤22-06-2021-
बहराइच ब्यूरो प्रमुख
 निरीक्षक नानपारा द्वारा अवगत कराया गया है कि आज दिनांक 22/06/2021 को रात्रि 01:00 बजे से 01:30 बजे के मध्य  ग्राम  पतरहिया थाना कोतवाली नानपारा,  की नाबालिग बच्ची पुत्री राम सहारे लोध उम्र डेढ़ वर्ष को सोते समय परशुराम पुत्र मंगरे उम्र 30 वर्ष ने र प्राथमिक विद्यालय में ले जाकर दुराचार किया । पीड़िता के पिता श्री राम सहारे पुत्र श्री देवाराम की तहरीर पर मु0अ0सँ0 351/2021 धारा 376AB भा0द0वि0 व 5M/6 पॉक्सो एक्ट का पंजीकृत किया गया है।  अभियुक्त गिरफ्तार है , अभियुक्त के विरुद्ध NSA की कार्यवाही भी की जा रही है।  पीड़िता  का मेडिकल परीक्षण कराकर इलाज मेडिकल कॉलेज बहराइच में कराया जा रहा था। इलाज के दौरान पीड़िता की मृत्यु हो गई है। जिसके सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
गिरफ्तार शुदा ‌अभियुक्त परशुराम उपरोक्त का नियमानुसार मेडिकल परीक्षण कराकर माननीय न्यायालय रिमांड हेतु ले जाते समय जघन्यतम अपराध के अभियुक्त द्वारा पुलिस बल को चकमा देकर जंगल की ओर भागने का प्रयास किया गया अभियुक्त को आत्मसमर्पण हेतु ललकारा गया परन्तु नहीं रुकने पर पहले हवाई फायरिंग की गई, फिर भी नहीं मानने पर अन्य कोई चारा न देख पुलिस द्वारा अभियुक्त के पैर में गोली मारकर पुनः हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त का डॉक्टरी परीक्षण कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔मोहम्मद बिलाल

22-06-2021-

बहराइच ब्यूरो प्रमुख
 निरीक्षक नानपारा द्वारा अवगत कराया गया है कि आज दिनांक 22/06/2021 को रात्रि 01:00 बजे से 01:30 बजे के मध्य  ग्राम  पतरहिया थाना कोतवाली नानपारा,  की...

Read Full Article
जिलाधिकारी के निरीक्षण पर अनुपस्थित सहायक निदेशक मत्स्य को कारण बताओ नोटिस दिया

जिलाधिकारी के निरीक्षण पर अनुपस्थित सहायक निदेशक मत्स्य को कारण बताओ नोटिस दिया308

👤22-06-2021-

परवेज़ अहमद
मथुरा । जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मुकुन्द विकास स्थित वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जनपद में कोई भी व्यक्ति बिना वैक्सीन लगवाये न रहे और छूटे हुए व्यक्तियों को खोज कर वैक्सीन लगायी जाये। उन्होंने कहा कि आगामी लहर के दृष्टिगत स्वास्थ्य से संबंधी कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन सेन्टर प्राथमिक विद्यालय बाद का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीण वासियों से आग्रह किया कि इस अभियान में सब अपना-अपना सहयोग प्रदान करें और अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस बीमारी में सभी का योगदान अनिवार्य है। शासन की मंशा है कि ग्रामीण स्तर से लेकर शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगनी चाहिए, जिससे कोरोना को हराया जा सकता है।
श्री चहल ने रेलवे जंक्शन के पास वन विभाग की नर्सरी का निरीक्षण किया और वृक्षों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि वृक्षों का रख रखाव बहुत अच्छा होना चाहिए और पेड़ों को समय से पानी दिया जाये, इसके साथ ही किये गये वृक्षारोपण की रियल टाइमिंग जियो टैगिंग कराना सुनिश्चित करें।
डीएम ने अपरान्ह में राजीव भवन का औचक निरीक्षण किया, जिसमें साफ-सफाई, खुले हुए विद्युत तारों को ठीक करने, खुले रखे हुए इनवेटर की बैट्री को बाॅक्स में रखने, जगह-जगह गुटखा, पान, मसाले आदि की गंदगी को साफ करने, सिलिंग वाले स्थानों की रंगाई पुताई करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उक्त निर्देशों का पालन समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ अनुपस्थित मिलने पर सहायक निदेशक मत्स्य को कारण बताओ नोटिस दिया गया।

🕔परवेज़ अहमद

22-06-2021-


परवेज़ अहमद
मथुरा । जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मुकुन्द विकास स्थित वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जनपद में कोई भी व्यक्ति बिना वैक्सीन...

Read Full Article
लूट व डकैती की योजना बना रहे चार अभियुक्तो को वृन्दावन पुलिस ने नाजायज छुरो के साथ किया गिरफ्तार

लूट व डकैती की योजना बना रहे चार अभियुक्तो को वृन्दावन पुलिस ने नाजायज छुरो के साथ किया गिरफ्तार 940

👤22-06-2021-


मथुरा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी सदर मथुरा व प्रभारी निरीक्षक वृन्दावन ने मय पुलिस टीम के द्वारा लूट, डकैती की योजना बना रहे 4 अभियुक्तो  राजकुमार पुत्र रमेश नि0 रंजीत, कालिया पुत्र गजानन्द , बुद्दु पुत्र रमेश , रामकिशन पुत्र किशोरीलाल निवासिगढ़ रंजीत नगर कच्ची बस्ती वार्ड न0 65 भरतपुर थाना कोतवाली जिला भरतपुर, राजस्थान को जुगल घाट तिराहे पर पीपल के पेड के नीचे से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तो के कब्जे नाजायज 4 अदद छुरा व एक अदद कार TATA INDIGO रजि0 न0 RJ5CA2673 बरामद हुई है । जिसके सम्बन्ध में थाना वृन्दावन पर क्रमशः  मु0अ0सं0 526/2021 धारा 398/401 भा0द0वि0 बनाम राजकुमार आदि 04 नफर उपरोक्त, मु0अ0सं0 527/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम राजकुमार उपरोक्त, मु0अ0सं0 528/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम कालिया उपरोक्त, मु0अ0सं0 529/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम बुद्धू उपरोक्त व मु0अ0सं0 530/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम रामकिशन उपरोक्त पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो को जेल भेजा जा रहा है ।  
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शशि प्रकाश शर्मा थाना वृन्दावन ,उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी केशवधाम , उ0नि0 अमित कुमार अस्थायी चौकी प्रभारी थाना वृन्दावन ,है0का0 आनन्द, है0का0 सुखवीर, का0 अमित कुमार व  का0  रामसुन्दर थाना वृन्दावन शामिल रहे।

🕔 इरफ़ान अली

22-06-2021-



मथुरा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी सदर मथुरा व प्रभारी निरीक्षक वृन्दावन ने मय पुलिस टीम के द्वारा लूट, डकैती की योजना बना...

Read Full Article
यमुना में 31 अक्टूबर तक नाले गिरने से रोकने का ऊर्जा मंत्री का दावा खोखला होगा साबित

यमुना में 31 अक्टूबर तक नाले गिरने से रोकने का ऊर्जा मंत्री का दावा खोखला होगा साबित725

👤22-06-2021-

मथुरा । विश्वधर्म रक्षक दल ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के 31 अक्टूबर 22 तक यमुना जी में नाले गिरने से रोकने के दावों को खोखला बताते हुए इसे चुनावी शिगूफा करार दिया है। सामाजिक संस्था विश्वधर्म रक्षक दल के संयोजक विजय चतुर्वेदी का कहना है कि 7 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है कई सौ करोड रुपए नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर बर्बाद हो चुके हैं यमुना की स्थिति पहले से भी अधिक बदतर हो गई है।
उन्होंने ऊर्जा मंत्री के दावे पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इस चुनावी वर्ष में मथुरा-वृंदावन क्षेत्र से कैसे यमुना प्रदूषण दूर होगा वह विचारणीय है। मथुरा वृंदावन के नालो का 260 एमएलडी प्रदूषित जल प्रतिदिन यमुना जी में प्रवाहित होता है उस पर 40 एमएलडी के जल शोधन संयंत्र से कैसे काबू पा सकता है।
समाजसेवी विजय चतुर्वेदी का कहना है कि वह यमुना को प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए अब तक लगभग 560 पत्र केंद्र राज्य सरकार आदि को लिख चुके हैं तथा दर्जनों आरटीआई दाखिल कर चुके हैं जिनमें गोलमोल जवाब के साथ कार्य की इतिश्री कर ली जाती है।
उन्होंने सरकार को सुझाव दिया है कि समूची यमुना को प्रदूषण से मुक्त करने की बात इस समय सपने जैसी है परंतु मथुरा वृंदावन क्षेत्र में इस समस्या का निदान निकाला जा सकता है। उनका कहना है कि वृंदावन से गोकुल तक यमुना किनारे 8 डाया की अंडरग्राउंड पाइप लाइन डालकर नालों के प्रदूषित जल को यमुना में गिरने से रोका जा सकता है। इस कार्य पर मात्र ₹25 करोड़ का व्यय अनुमानित है । नव निर्माणाधीन जल संयंत्र मात्र 30% ही जल को शोधन कर पा रहे हैं पाइप लाइन से निकले पानी को खेती के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। लाखों करोड़ों रुपए व्यय होने के बावजूद सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट सफेद हाथी बने हुए हैं ।
उन्होंने आरोप लगाया है कि गंगा दशहरा पर्व पर शहरी क्षेत्र में यमुना स्वच्छ निर्मल दिखाई दे रही थी लेकिन अगले दिन घाटों पर अपने यमुना की पुन: नालो जैसी स्थिति हो गई। अब इसका एक मात्र हल जमुना किनारे 13 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन डालना ही जिससे काफी हद तक प्रदूषण नियंत्रित किया जा सकता है।

🕔 परवेज़ अहमद

22-06-2021-


मथुरा । विश्वधर्म रक्षक दल ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के 31 अक्टूबर 22 तक यमुना जी में नाले गिरने से रोकने के दावों को खोखला बताते हुए इसे चुनावी शिगूफा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article