Back to homepage

Latest News

छोटी सी मासूम बच्ची से वैसी दरिंदे ने किया दुष्कर्म इलाज के दौरान बच्ची की हुई मौत... इस दरिंदे को जितनी सजा मिली उतनी कम

छोटी सी मासूम बच्ची से वैसी दरिंदे ने किया दुष्कर्म इलाज के दौरान बच्ची की हुई मौत... इस दरिंदे को जितनी सजा मिली उतनी कम615

👤22-06-2021-
बहराइच ब्यूरो प्रमुख
 निरीक्षक नानपारा द्वारा अवगत कराया गया है कि आज दिनांक 22/06/2021 को रात्रि 01:00 बजे से 01:30 बजे के मध्य  ग्राम  पतरहिया थाना कोतवाली नानपारा,  की नाबालिग बच्ची पुत्री राम सहारे लोध उम्र डेढ़ वर्ष को सोते समय परशुराम पुत्र मंगरे उम्र 30 वर्ष ने र प्राथमिक विद्यालय में ले जाकर दुराचार किया । पीड़िता के पिता श्री राम सहारे पुत्र श्री देवाराम की तहरीर पर मु0अ0सँ0 351/2021 धारा 376AB भा0द0वि0 व 5M/6 पॉक्सो एक्ट का पंजीकृत किया गया है।  अभियुक्त गिरफ्तार है , अभियुक्त के विरुद्ध NSA की कार्यवाही भी की जा रही है।  पीड़िता  का मेडिकल परीक्षण कराकर इलाज मेडिकल कॉलेज बहराइच में कराया जा रहा था। इलाज के दौरान पीड़िता की मृत्यु हो गई है। जिसके सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
गिरफ्तार शुदा ‌अभियुक्त परशुराम उपरोक्त का नियमानुसार मेडिकल परीक्षण कराकर माननीय न्यायालय रिमांड हेतु ले जाते समय जघन्यतम अपराध के अभियुक्त द्वारा पुलिस बल को चकमा देकर जंगल की ओर भागने का प्रयास किया गया अभियुक्त को आत्मसमर्पण हेतु ललकारा गया परन्तु नहीं रुकने पर पहले हवाई फायरिंग की गई, फिर भी नहीं मानने पर अन्य कोई चारा न देख पुलिस द्वारा अभियुक्त के पैर में गोली मारकर पुनः हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त का डॉक्टरी परीक्षण कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔मोहम्मद बिलाल

22-06-2021-

बहराइच ब्यूरो प्रमुख
 निरीक्षक नानपारा द्वारा अवगत कराया गया है कि आज दिनांक 22/06/2021 को रात्रि 01:00 बजे से 01:30 बजे के मध्य  ग्राम  पतरहिया थाना कोतवाली नानपारा,  की...

Read Full Article
जिलाधिकारी के निरीक्षण पर अनुपस्थित सहायक निदेशक मत्स्य को कारण बताओ नोटिस दिया

जिलाधिकारी के निरीक्षण पर अनुपस्थित सहायक निदेशक मत्स्य को कारण बताओ नोटिस दिया548

👤22-06-2021-

परवेज़ अहमद
मथुरा । जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मुकुन्द विकास स्थित वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जनपद में कोई भी व्यक्ति बिना वैक्सीन लगवाये न रहे और छूटे हुए व्यक्तियों को खोज कर वैक्सीन लगायी जाये। उन्होंने कहा कि आगामी लहर के दृष्टिगत स्वास्थ्य से संबंधी कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन सेन्टर प्राथमिक विद्यालय बाद का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीण वासियों से आग्रह किया कि इस अभियान में सब अपना-अपना सहयोग प्रदान करें और अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस बीमारी में सभी का योगदान अनिवार्य है। शासन की मंशा है कि ग्रामीण स्तर से लेकर शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगनी चाहिए, जिससे कोरोना को हराया जा सकता है।
श्री चहल ने रेलवे जंक्शन के पास वन विभाग की नर्सरी का निरीक्षण किया और वृक्षों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि वृक्षों का रख रखाव बहुत अच्छा होना चाहिए और पेड़ों को समय से पानी दिया जाये, इसके साथ ही किये गये वृक्षारोपण की रियल टाइमिंग जियो टैगिंग कराना सुनिश्चित करें।
डीएम ने अपरान्ह में राजीव भवन का औचक निरीक्षण किया, जिसमें साफ-सफाई, खुले हुए विद्युत तारों को ठीक करने, खुले रखे हुए इनवेटर की बैट्री को बाॅक्स में रखने, जगह-जगह गुटखा, पान, मसाले आदि की गंदगी को साफ करने, सिलिंग वाले स्थानों की रंगाई पुताई करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उक्त निर्देशों का पालन समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ अनुपस्थित मिलने पर सहायक निदेशक मत्स्य को कारण बताओ नोटिस दिया गया।

🕔परवेज़ अहमद

22-06-2021-


परवेज़ अहमद
मथुरा । जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मुकुन्द विकास स्थित वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जनपद में कोई भी व्यक्ति बिना वैक्सीन...

Read Full Article
लूट व डकैती की योजना बना रहे चार अभियुक्तो को वृन्दावन पुलिस ने नाजायज छुरो के साथ किया गिरफ्तार

लूट व डकैती की योजना बना रहे चार अभियुक्तो को वृन्दावन पुलिस ने नाजायज छुरो के साथ किया गिरफ्तार 833

👤22-06-2021-


मथुरा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी सदर मथुरा व प्रभारी निरीक्षक वृन्दावन ने मय पुलिस टीम के द्वारा लूट, डकैती की योजना बना रहे 4 अभियुक्तो  राजकुमार पुत्र रमेश नि0 रंजीत, कालिया पुत्र गजानन्द , बुद्दु पुत्र रमेश , रामकिशन पुत्र किशोरीलाल निवासिगढ़ रंजीत नगर कच्ची बस्ती वार्ड न0 65 भरतपुर थाना कोतवाली जिला भरतपुर, राजस्थान को जुगल घाट तिराहे पर पीपल के पेड के नीचे से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तो के कब्जे नाजायज 4 अदद छुरा व एक अदद कार TATA INDIGO रजि0 न0 RJ5CA2673 बरामद हुई है । जिसके सम्बन्ध में थाना वृन्दावन पर क्रमशः  मु0अ0सं0 526/2021 धारा 398/401 भा0द0वि0 बनाम राजकुमार आदि 04 नफर उपरोक्त, मु0अ0सं0 527/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम राजकुमार उपरोक्त, मु0अ0सं0 528/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम कालिया उपरोक्त, मु0अ0सं0 529/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम बुद्धू उपरोक्त व मु0अ0सं0 530/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम रामकिशन उपरोक्त पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो को जेल भेजा जा रहा है ।  
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शशि प्रकाश शर्मा थाना वृन्दावन ,उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी केशवधाम , उ0नि0 अमित कुमार अस्थायी चौकी प्रभारी थाना वृन्दावन ,है0का0 आनन्द, है0का0 सुखवीर, का0 अमित कुमार व  का0  रामसुन्दर थाना वृन्दावन शामिल रहे।

🕔 इरफ़ान अली

22-06-2021-



मथुरा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी सदर मथुरा व प्रभारी निरीक्षक वृन्दावन ने मय पुलिस टीम के द्वारा लूट, डकैती की योजना बना...

Read Full Article
यमुना में 31 अक्टूबर तक नाले गिरने से रोकने का ऊर्जा मंत्री का दावा खोखला होगा साबित

यमुना में 31 अक्टूबर तक नाले गिरने से रोकने का ऊर्जा मंत्री का दावा खोखला होगा साबित882

👤22-06-2021-

मथुरा । विश्वधर्म रक्षक दल ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के 31 अक्टूबर 22 तक यमुना जी में नाले गिरने से रोकने के दावों को खोखला बताते हुए इसे चुनावी शिगूफा करार दिया है। सामाजिक संस्था विश्वधर्म रक्षक दल के संयोजक विजय चतुर्वेदी का कहना है कि 7 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है कई सौ करोड रुपए नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर बर्बाद हो चुके हैं यमुना की स्थिति पहले से भी अधिक बदतर हो गई है।
उन्होंने ऊर्जा मंत्री के दावे पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इस चुनावी वर्ष में मथुरा-वृंदावन क्षेत्र से कैसे यमुना प्रदूषण दूर होगा वह विचारणीय है। मथुरा वृंदावन के नालो का 260 एमएलडी प्रदूषित जल प्रतिदिन यमुना जी में प्रवाहित होता है उस पर 40 एमएलडी के जल शोधन संयंत्र से कैसे काबू पा सकता है।
समाजसेवी विजय चतुर्वेदी का कहना है कि वह यमुना को प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए अब तक लगभग 560 पत्र केंद्र राज्य सरकार आदि को लिख चुके हैं तथा दर्जनों आरटीआई दाखिल कर चुके हैं जिनमें गोलमोल जवाब के साथ कार्य की इतिश्री कर ली जाती है।
उन्होंने सरकार को सुझाव दिया है कि समूची यमुना को प्रदूषण से मुक्त करने की बात इस समय सपने जैसी है परंतु मथुरा वृंदावन क्षेत्र में इस समस्या का निदान निकाला जा सकता है। उनका कहना है कि वृंदावन से गोकुल तक यमुना किनारे 8 डाया की अंडरग्राउंड पाइप लाइन डालकर नालों के प्रदूषित जल को यमुना में गिरने से रोका जा सकता है। इस कार्य पर मात्र ₹25 करोड़ का व्यय अनुमानित है । नव निर्माणाधीन जल संयंत्र मात्र 30% ही जल को शोधन कर पा रहे हैं पाइप लाइन से निकले पानी को खेती के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। लाखों करोड़ों रुपए व्यय होने के बावजूद सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट सफेद हाथी बने हुए हैं ।
उन्होंने आरोप लगाया है कि गंगा दशहरा पर्व पर शहरी क्षेत्र में यमुना स्वच्छ निर्मल दिखाई दे रही थी लेकिन अगले दिन घाटों पर अपने यमुना की पुन: नालो जैसी स्थिति हो गई। अब इसका एक मात्र हल जमुना किनारे 13 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन डालना ही जिससे काफी हद तक प्रदूषण नियंत्रित किया जा सकता है।

🕔 परवेज़ अहमद

22-06-2021-


मथुरा । विश्वधर्म रक्षक दल ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के 31 अक्टूबर 22 तक यमुना जी में नाले गिरने से रोकने के दावों को खोखला बताते हुए इसे चुनावी शिगूफा...

Read Full Article
प्रधान संघ अध्यक्ष चुनाव में इंद्रसेन उर्फ पिंटू यादव जीते

प्रधान संघ अध्यक्ष चुनाव में इंद्रसेन उर्फ पिंटू यादव जीते598

👤22-06-2021-

बारुन-अयोध्या।ब्लॉक मुख्यालय मिल्कीपुर में मंगलवार को गहमागहमी के बीच प्रधान संघ अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ।
चुनाव कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने किया। पर्यवेक्षक के रुप में पूर्व जिला अध्यक्ष रामबरन यादव जिला संरक्षक रामचेत यादव प्रदेश महासचिव अनिल तिवारी के नेतृत्व में अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने चुनाव में हिस्सा लिया। नामांकन करने वालों में इंद्रसेन यादव उर्फ पिंटू यादव, गजेंद्र सिंह गुड्डू ,अनुराग ने पर्चा दाखिल कर अपने-अपने पक्षों में ग्राम प्रधानों से मतदान की अपील किया।
जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि आज सम्पन्न हुए प्रधान संघ के चुनाव में इंद्रसेन यादव उर्फ पिंटू यादव को 27 मत गजेंद्र सिंह गुड्डू 19 मत अनुराग को 21 मत हासिल हुए।
इस प्रकार इंद्रसेन यादव ने 6 मतों से जीत हासिल की। 
जिला अध्यक्ष ने विजई प्रत्याशी इंद्रसेन यादव को प्रधान संघ का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दिया। वही नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रसेन यादव ने विकासखंड सभी प्रधानों को विजयश्री दिलाने की सहयोग पर धन्यवाद देते हुए प्रधान हित में काम करने का वादा किया।

🕔(मो फहीम/संवाददाता)

22-06-2021-


बारुन-अयोध्या।ब्लॉक मुख्यालय मिल्कीपुर में मंगलवार को गहमागहमी के बीच प्रधान संघ अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ।
चुनाव कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष...

Read Full Article
यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: पुलिया से टकराई कार, मां-बेटे की मौत, पिता-पुत्री घायल

यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: पुलिया से टकराई कार, मां-बेटे की मौत, पिता-पुत्री घायल520

👤22-06-2021-

मथुरा । बलदेव क्षेत्र में सोमवार रात को यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 129 के समीप पुलिया से टकराकर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता और पुत्री घायल हो गए। कार सवार परिवार रिश्तेदार के यहां शादी समारोह से लौटकर आगरा से दिल्ली जा रहा था। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के इंदिरा विहार निवासी अभिषेक (28) पुत्र रमेश हंस अपनी मां संतोष (55), पिता रमेश हंस (60) और बहन हिना (25) के साथ आगरा में अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गए थे। रात के करीब 10 बजे दिल्ली लौटे रहे थे। जैसे ही वह थाना बलदेव क्षेत्र में माइलस्टोन 129 पर पहुंचे तो उनकी कार पुलिया से टकरा गई। हादसे में अभिषेक और उसकी मां की मौत हो गई। जबकि पिता रमेश और बहन हिना घायल हो गईं। 
सूचना पर पहुंची थाना बलदेव पुलिस ने घायलों को एक्सप्रेसवे की एम्बुलेंस से आगरा के अस्पताल के लिए भिजवाया, जबकि दोनों शवों को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने कार को क्रेन से हटवाकर मार्ग सुचारू किया। बलदेव थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र यादव ने बताया कि हादसे में मां और बेटे की मौत हुई है। पिता-पुत्री घायल हुए हैं। चालक को झपकी लगने से अनियंत्रित हुई कार पुलिया से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 
बॉक्स
जनपद पुलिस ने ईमानदारी का परिचय देते हुए दुर्घटना पीड़ितों के परिजनों को करीब ₹9 लाख की संपत्ति सौंपकर मिसाल कायम की
दुर्घटना के बाद पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हुआ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया इस दौरान कार की तलाशी में पुलिस को 5 लाख 17 हजार 990 रुपये व ज्वैलरी कीमत करीब 8 लाख रुपये व अन्य सामान मिला जिसे पुलिस ने अपने पास रख लिया मंगलवार को रमेश हंस के दामाद वरुण कोचड पुत्र विजय कुमार निवासी 1185 सन्तनगर बुराडी दिल्ली मो0नं0 9958801898 को सम्पूर्ण नगदी व ज्वैलरी कीमत करीब 8 लाख रुपये व अन्य सामान को सुपुर्द किया गया पुलिस के इस कार्य की सभी ने सराहना की ।

🕔परवेज़ अहमद

22-06-2021-


मथुरा । बलदेव क्षेत्र में सोमवार रात को यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 129 के समीप पुलिया से टकराकर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई,...

Read Full Article
मथुरा में पद़्मश्री से सम्मानित विदेशी महिला गो भक्त को जान का खतरा, मिल रही धमकियां

मथुरा में पद़्मश्री से सम्मानित विदेशी महिला गो भक्त को जान का खतरा, मिल रही धमकियां113

👤22-06-2021-

मथुरा। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार में राष्ट्रपति द्वारा जिस गोभक्त विदेशी महिला को पद्मश्री से सम्मानित किया गया मथुरा के समीप राधाकुण्ड में जान को खतरा हो गया है। जमीन को कब्जाने की नीयत से असामाजिक तत्वों द्वारा विदेशी महिला को जान से मारने की धमकी मिल रही है। महिला ने एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
 कृष्ण की नगरी में गायों की सेवा करने वाली विदेशी महिला भक्त को अपराधी किस्म के लोगों द्वारा जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। धमकियों से घबराई पद़मश्री से सम्मानित महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची और सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पीड़ित महिला फ्रेडरिक लिरिना बू्रनिंग का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा गौशाला की जमीन को कब्जाने की नियत से उसे जान से मारने की धमकियां दी जा रही है और गौशाला की जमीन को खाली कर यहां से चली जाने के लिए कहां जा रहा है। स्थानीय थाने में भी शिकायत करने के बावजूद अभी तक महिला की कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं पहले भी कई बार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इनके द्वारा शिकायती पत्र दिया जा चुका है। इसके बावजूद भी कार्रवाई न होने पर विदेशी महिला गोभक्त न्याय की खातिर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर लगा रही हैं।
यह विदेशी महिला मूल रूप से जर्मनी की रहने वाली सुदेवी दासी है इनका असली नाम फ्रेडरिक लिरिना ब्रूनिंग है यह भक्त कृष्ण की गायों की सेवा और घायल गायों का उपचार मथुरा के राधा कुंड क्षेत्र में कौनाई रोड पर एक गौशाला मे रहकर करती चली आ रही है विदेशी महिला भक्त को पदम श्री अवार्ड से 2019 में सम्मानित भी किया जा चुका है।

🕔 परवेज़ अहमद

22-06-2021-


मथुरा। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार में राष्ट्रपति द्वारा जिस गोभक्त विदेशी महिला को पद्मश्री से सम्मानित किया गया मथुरा के समीप राधाकुण्ड में जान...

Read Full Article
मथुरा में 2 साल में ही 60 करोड़ की लागत से बना रेलवे ओवर ब्रिज होने लगा ढ़ेर

मथुरा में 2 साल में ही 60 करोड़ की लागत से बना रेलवे ओवर ब्रिज होने लगा ढ़ेर631

👤22-06-2021-

मथुरा। गोविन्द नगर एवं जन्म भूमि से जोड़ने वाले रेलवे ओवर ब्रिज 2 साल में ही धराशायी होने लगा है। करीब 60 करोड़ की लागत से सेतु निगम द्वारा बनाए गए पुल के बीच में एक बड़ा हिस्सा टूट कर गिर गया है। स्थानीय प्रशासन और अफसर मामले को लेकर चुप्पी साधे हैं। वहीं लोग दो साल में ही पुल के टूट जाने से हैरान है और इसे बड़ा भ्रष्टाचार बता रहे हैं।
 यूपी में सपा शासन काल में शुरु हुए रेलवे ओवर ब्रिज वर्ष 2018 में बनकर तैयार हुआ। स्थनीय नेताओं ने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए लोकार्पण किया। लेकिन करीब 60 करोड़ की लागत से बना पुल दो साल भी टूटने लगा है। पुल के बीच में करीब दस पुुट लंबा और पांच फुटसे अधिक चौड़े हिस्से का लेंटर धराशायी हो गया। पुल के नीचे रह रहे लोग बाल-बाल बचे। वहीं पुल पर रफ्तार के साथ चलने वाले वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं। टूटे पुल के कारण बड़ा हादसा कभी हो सकता है। बहरहाल निर्माण पूर्ण होने के दो साल बाद ही पुल का एक बड़ा हिस्सा टूटने पर सेतु निगम ने दोनों ओर से बोर्ड लगा कर वाहन चालकों को चेतावनी दी है। और एक हिस्से में वाहनों के आवागमन भी पिछले पांच दिनों से रोक लगा दी है।
स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि इस पुल के बनने के कुछ दिन बाद ही नीचे से लेंटर झड़ने लगा था। आए दिन लेटर गिरने से सरिया निकल आई थी। पुल पर वाहन निकलते थे तो बड़ी दुर्घटना होने का डर लगा रहता था।
जानकारों का कहना है कि पुल निर्माण करने के नाम पर यह एक बड़ा घोटाला है। सेतु निगम द्वारा बनाया गया पुल दो साल भी नहीं चल सका। इस घोटाले में न सिफ्र सेतु निगम बल्कि तत्कालीन प्रशासनिक अफसर और नेता भी शामिल हो सकते हैं। लोगों का कहना हेै कि अंग्रेजी शासन में मथुरा में बने रेलवे पुल और अलीगढ वाला पुल अभी तक जनउपयोग में आए। लेकिन दो साल पहले ही लोकार्पण होने वाले पुल टूटने लगे हैं। यह चौकाने वाली बात है। इससे भ्रष्टाचार के साथ-साथ लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है

🕔 परवेज़ अहमद

22-06-2021-


मथुरा। गोविन्द नगर एवं जन्म भूमि से जोड़ने वाले रेलवे ओवर ब्रिज 2 साल में ही धराशायी होने लगा है। करीब 60 करोड़ की लागत से सेतु निगम द्वारा बनाए गए पुल के बीच में एक बड़ा...

Read Full Article
बलात्कारी भागवताचार्य बालकृष्ण की जमानत खारिज

बलात्कारी भागवताचार्य बालकृष्ण की जमानत खारिज956

👤22-06-2021-

- फरार भागवताचार्य की पुलिस तलाश शुरू

मथुरा। होडल के बलात्कारी भागवताचार्य बालकृष्ण पुत्र श्री रमेश चंद शास्त्री की जिला एवं सत्र न्यायालय में आज जमानत खारिज हो गई है, यह बलात्कारी भागवताचार्य अपने क्रियाकलापों से कई राज्यों में चर्चित था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोसीकलां के सभ्रांत परिवार की महिला ने इस भागवताचार्य एवं इसके दो भाई नीरज पंडित एवं प्रदीप शर्मा पुत्रगण रमेश चंद शास्त्री के विरुद्ध बलात्कार एवं 420 के साथ अन्य धाराओं में 26 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इस संभ्रांत परिवार की महिला की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस ने पहले तो दर्ज नहीं की कई बार पीड़िता जिला पुलिस अधिकारियों के पास आकर के गुहार लगाई लेकिन इसके बाद 420 भागवताचार्य ने पीड़ित महिला और उसके पति के विरुद्ध हनीट्रैप की रिपोर्ट हरियाणा के होटल थाने में दर्ज करा दी जब यह मामला हाईलाइट हुआ तो मथुरा जिले के पुलिस कप्तान डॉ गौरव ग्रोवर के संज्ञान में आया उन्होंने इस पीड़ित महिला की रिपोर्ट कोसीकला थाने में दर्ज कराई इसके बाद पीड़ित महिला का बयान 161 और 164 एवं डॉक्टर परीक्षण  हुआ इस बीच पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए भागवताचार्य और उसके भाइयों ने जिला एवं सत्र न्यायालय में अंतरिम जमानत की अर्जी दाखिल कर दी नीरज और प्रदीप ने अलग-अलग तारीख में अपनी जमानत की अर्जी डाली जिस पर कोर्ट ने 30 जून को संज्ञान लेना है
आज कुख्यात बलात्कारी 420 भागवताचार्य बालकृष्ण के मामले में सुनवाई हुई जिसमें अभियुक्त के वकील ने भी जिरह की और पीड़िता की ओर से डीजीसी श्री शिवराम सिंह तरकर और कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने बहस की जिस पर आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बलात्कारी भागवताचार्य बालकृष्ण की जमानत याचिका खारिज कर दी है।
जमानत खारिज होने के तुरंत बाद ही पुलिस बलात्कारी भागवताचार्य बालकृष्ण की तलाश में जुट गई है भागवताचार्य फरार बताया जा रहा है।
यह बलात्कारी भागवताचार्य बालकृष्ण हाल ही में होडल में निवास करता है तथा मूलनिवासी यह मथुरा जिले के चोमुहां ब्लाक के अंतर्गत परखम ग्राम का निवासी बताया गया है।

🕔परवेज़ अहमद

22-06-2021-


- फरार भागवताचार्य की पुलिस तलाश शुरू

मथुरा। होडल के बलात्कारी भागवताचार्य बालकृष्ण पुत्र श्री रमेश चंद शास्त्री की जिला एवं सत्र न्यायालय में आज जमानत...

Read Full Article
ट्राली पलटने से कई लोग घायल

ट्राली पलटने से कई लोग घायल241

👤22-06-2021-

निघासन खीरी।क्षेत्र के धर्मापुर के गुनाखर टाण्डा गांव से गुलरीपुरवा माता राज राजेश्वरी के स्थान पर ट्रैक्टर ट्राली से जा रहे लोगों के साथ अनहोनी ने दस्तक दे दी अचानक गुलरी पुरवा मार्ग के हरसिंगपुर पुर गांव के पास मोड़ पड़ने से ट्रैक्टर के बीच मे ट्राली से जुड़ा हुक टूट गया और ट्राली चंद मिनटों में पलट गई और कई लोग ट्राली की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गए जिन्हें डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।क्षेत्र का सुप्रसिद्ध माता  राज राजेश्वरी देवी के मंदिर पर मान्यता मानी गई थी जिसको पूरी करने लिए धर्मापुर के ग्रामीणों ने भंडारे का आयोजन किया था इसी आयोजन में शामिल होने के लिए लोग जा रहे थे ।झंडी गुलरीपुरवा मार्ग के बीच मे तकरीबन पांच भयानक मोड़ है ।इस सड़क पर ट्रैक्टर में दो ट्रालियां चलाना खतरे से खाली नही ।ट्रैक्टर पर सवार लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर के पीछे एक डनलफ एक ट्राली जुड़ी थी अचानक से हरसिंहपुर मोड़ के पास सबसे पीछे वाली ट्राली का हुक डनलफ से उखड़ गया और पीछे की ट्राली बेकाबू होकर मोड़ पर खेत में पलट गई जिससे कई लोगों के गंभीर चोटें आई । मौके पर तुरंत झंडी चौकी की पुलिस पहुंच कर घाललों को एम्बुलेंस से सी एच सी भेजा।मौके पर तीन एम्बुलेंस पहुंच कर सी एच सी के लिए घायलों को लेकर तुरंत रवाना हुई।कुछ घायलों को प्राइवेट वाहन व ग्रामीणों की मदद से निजी वाहनो से सी एच सी पहंचे।इस बाबत सीएचसी प्रभारी डॉ लालजी पासी ने बताया की घायल अवस्था मे परिजनों समेत मरीज पहुँचे थे तकरीबन 35 लोगों का सीएचसी में प्राथमिक उपचार चल रहा है वहीं 28 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

22-06-2021-


निघासन खीरी।क्षेत्र के धर्मापुर के गुनाखर टाण्डा गांव से गुलरीपुरवा माता राज राजेश्वरी के स्थान पर ट्रैक्टर ट्राली से जा रहे लोगों के साथ अनहोनी ने दस्तक दे दी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article