Back to homepage

Latest News

परिसम्पत्तियों का समुचित रख-रखाव करें विभाग: डीएम

परिसम्पत्तियों का समुचित रख-रखाव करें विभाग: डीएम862

👤20-06-2021-

बहराइच 20 जून। सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड की उपस्थिति में शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में सरकारी परिसम्पत्तियों के रख-रखाव तथा उन्हें अवैध कब्ज़े से मुक्त कराये जाने के सम्बन्ध में आहूत बैठक में जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि सभी विभाग विभागीय सम्पत्तियों की पंजिका तैयार करें। यदि सरकारी भूमि पर किसी प्रकार का अवैध कब्ज़ा है तो उसे मुक्त कराया जाय। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि यदि किसी सरकारी सम्पत्ति पर किसी विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा अवैध रूप से कब्ज़ा कर रखा हो तो सम्पत्ति को मुक्त कराये जाने के साथ-साथ सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी की जाय।
बैठक के दौरान मोहल्ला नव्वागढ़ी में जल निकासी की समस्या पर चर्चा के दौरान ईओ नगर पालिका परिसर बहराइच को निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र में जलभराव की समस्या के समाधान हेतु प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर उसकी प्रति मा. जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराएं। गोण्डा एवं बलरामपुर से आने वाली सड़क के मिलान स्थल लखनऊ रोड हेतु भेजे गये प्रस्ताव की प्रति मा. जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करायी जाए ताकि वे भी सक्षम स्तर पर प्रयास कर सकें। बैठक के दौरान ग्राम भरथापुर के विस्थापन पर चर्चा के दौरान डीएफओ कतर्नियाघाट को निर्देश दिया गया कि कार्य में तेज़ी लायी जाय। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट आकाश दीप बधावन, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, नानपारा के राम आसरे वर्मा, मोतीपुर के ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता, अधि.अभि. लोक निर्माण खण्ड-1 ए.के. वर्मा, जल निगम के सौरभ सुमन, नलकूप खण्ड के कमलेश कुमार, ई.ओ. बहराइच पवन कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

20-06-2021-


बहराइच 20 जून। सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड की उपस्थिति में शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में सरकारी परिसम्पत्तियों के रख-रखाव तथा उन्हें अवैध कब्ज़े से मुक्त...

Read Full Article
जगतापुर क्षेत्रवासियों को मिली सीधी बस सेवा की सौगात सहकारिता मंत्री ने झण्डी दिखाकर बस को किया रवाना

जगतापुर क्षेत्रवासियों को मिली सीधी बस सेवा की सौगात सहकारिता मंत्री ने झण्डी दिखाकर बस को किया रवाना659

👤20-06-2021-
बहराइच / ब्यूरो प्रमुख 

बहराइच 20 जून। प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने ग्राम जगतापुर (कुड़वाताल) में आयोजित कार्यक्रम में जगतापुर-फखरपुर-जरवलरोड-लखनऊ तक परिवहन निगम की बस सेवा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक मो. इरफान, विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष सुबेद वर्मा, पूर्व प्रमुख मुन्ना सिंह, पार्टी पदाधिकारी, क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजन मौजूद रहे।
इस अवसर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि परिवहन निगम की बस सेवा के प्रारम्भ होने से क्षेत्रवासियों को आगे का सफर करने में बड़ी आसानी होगी। आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो जाने से क्षेत्रवासियों विशेषकर निर्धन वर्ग जिनके पास खुद के संसाधन नहीं हैं उन्हें बड़ी आसानी होगी। सहकारिता मंत्री ने कहा कि फखरपुर-भिलौराबासू मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि बस सेवा के संचालन तथा मार्गों के उच्चीकरण से क्षेत्र के विकास में भी सहयोग मिलेगा जिससे क्षेत्र में रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे। श्री वर्मा ने कहा कि केला बाहुल्य क्षेत्र को देखते हुए यहाॅ पर केला के व्यवसायिक विकास के प्रयास किये जा रहे हैं ताकि किसानों की आय में इज़ाफा हो सके। 
सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने लोगों को आगाह किया कि कोराना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए सभी लोग कोविड के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वैक्सीनेशन अवश्य कराएं क्योंकि कोराना संक्रमण के बचने का एक मात्र उपाय टीकाकरण ही है। इस अवसर पर एआरएम ने बस सेवा संचालन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की तथा के.के. त्रिपाठी व अन्य लोगों ने बस सेवा के संचालन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अर्जुन सिंह द्वारा प्रस्तुत गणेश वन्दना से हुआ। जबकि कार्यक्रम के समापन पर पार्टी पदाधिकारी राम पल्टन पाण्डेय द्वारा आभार ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पार्टी पदाधिकारी चन्द्रिका प्रसाद मिश्र द्वारा किया गया।

🕔मोहम्मद बिलाल

20-06-2021-

बहराइच / ब्यूरो प्रमुख 

बहराइच 20 जून। प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने ग्राम जगतापुर (कुड़वाताल) में आयोजित कार्यक्रम में जगतापुर-फखरपुर-जरवलरोड-लखनऊ...

Read Full Article
सेवा भारती द्वारा दो वेंटीलेटर सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल को किए गए भेंट

सेवा भारती द्वारा दो वेंटीलेटर सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल को किए गए भेंट591

👤20-06-2021-

आगरा। सेवा भारती द्वारा दो वेंटीलेटर प्रांत प्रचारक डॉ हरीश रौतेला के कर कमलों से  सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल को भेंट किए गए। हिंदू जागरण मंच बृज प्रांत के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजेश खुराना के अनुसार कार्यक्रम में उमेश गर्ग बृज प्रांत अध्यक्ष सेवा भारती, डॉ राकेश त्यागी सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल, पंकज खंडेलवाल विभाग कार्यवाह, केशव जी प्रांत प्रचार प्रमुख, अशोक जी कुलश्रेष्ठ प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, प्रमोद चौहान प्रांत संपर्क प्रमुख, सीकरी लोकसभा से सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष शराजकुमार चाहर, विभाग कार्यकारिणी सदस्य डॉ प्रशांत लवानिया, डॉ प्रशांत गुप्ता, डॉ रणवीर त्यागी, राधा किशन सचिव मातृ छाया, डॉ पंकज नगायच संस्कार भारती एवं आगरा शहर के विभिन्न वरिष्ठ डॉक्टर्स एवं महिला डॉक्टरो का सानिध्य प्राप्त हुआ।

🕔 विष्णु सिकरवार

20-06-2021-


आगरा। सेवा भारती द्वारा दो वेंटीलेटर प्रांत प्रचारक डॉ हरीश रौतेला के कर कमलों से  सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल को भेंट किए गए। हिंदू जागरण मंच बृज प्रांत के उपाध्यक्ष...

Read Full Article
मर्दानी’ के बलिदान दिवस पर विशेष शब्दांजली-

मर्दानी’ के बलिदान दिवस पर विशेष शब्दांजली-147

👤20-06-2021-


खूब लड़ी मर्दानी.. ही देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में मातृशक्ति की वीरता और शौर्य की बेमिसाल अमर कहानी है- डॉ. उमेश शर्मा

आगरा। जब देश मुस्लिम आक्रांताओं के आतंक और दमन के इतिहास का साक्षी और भुक्तभोगी रहा हो ,उस वक्त जहां अनगिनत मातृशक्ति अपना धर्म मान सम्मान बचाने के लिए जौहर कर चुकी हों, ऐसे इतिहास को आत्मसात न कर एक अमर मर्दानी का देश दुनिया के सामने आदर्श प्रस्तुत करना बेमिशाल और बेजोड़ व्यक्तित्व स्थापित किया जाना, महान मातृशक्ति ही नही पुरूष समाज के लिए भी आदर्श प्रस्तुत कर गया ऐसा व्यक्तित्व था रानी लक्ष्मीबाई का। शास्त्र व इतिहास के विद्वानों ने हमेशा कहा है कि जिन महापुरुषों और महान नायिकाओं का हृदय संस्कार और वीरोचित भाव से भरा होता है, वह एक ऐसे आदर्श चरित्र को जीता है, जो समाज के लिए प्रेरणा बनता है। और मर्दानी के रूप में इतिहास में आदर्श स्थापित करता है। डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि ऐसे व्यक्तित्व अपने उद्देश्य और सम्मान के लिए सदैव आत्मविश्वासी, कर्तव्यपरायण, स्वाभिमानी और धर्मनिष्ठ होते है। अडिंग होते हैं जो कि उनको महान बनाते हैं, ऐसी ही थीं विप्र पुत्री महारानी लक्ष्मीबाई। शायद देश में महिला सशक्तिकरण की बात रानी लक्ष्मीबाई के आदर्श को ही देखकर स्थापित हुई हो , जो कि वीरता संस्कार और शौर्य का का बेजोड़ आदर्श है।   देश में महिलाओं के सशक्तिकरण की बात आते ही महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की चर्चा जरूर होती है, रानी लक्ष्मीबाई महान नाम होने के साथ साथ एक आदर्श हैं और एक ऐसा आदर्श जो सटीक है उन सभी महिलाओं के लिए जो खुद को बहादुर मानती हैं और उनके लिए भी एक आदर्श हैं जो महिलाएं सोचती है कि वह महिलाएं हैं तो कुछ नहीं कर सकती। जो महिलाएं खुद को बहादुर मानती है। वो देश और समाज को दिशा देकर आदर्श प्रस्तुत करें और जो अपने को कमजोर मानती है वो प्रेरणा लेकर एक आदर्श व्यक्तित्व प्रस्तुत करने का प्रयास करें ,अवश्य ही महिलाओं के सशक्तिकरण का विषय सार्थक होगा । सभी महिलाएं रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस को उपरोक्त कार्य कर सार्थक बना सकती हैं, यही सच्ची श्रद्धांजलि ऐसे महान सच्ची राष्ट्रभक्त महान नायिका को होगी। आज के समय को धन में रखते हुये डॉ उमेश शर्मा ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई के व्यक्तिगत जीवन के संघर्ष से भी प्रेरणा ली जा सकती है, बचपन कठिन हो,युवावस्था में अथाह संघर्ष और जोखिम पूर्ण माहौल हो,तब अपने आपको सत्पथ पर अडिंग रखना , संस्कारों देश को बचाए रखना चुनौतीपूर्ण था , लेकिन कर दिखाया यह रानी को एक आदर्श के रूप में  ही तो स्थापित करता है। आज के परिदृश्य के अनुसार अगर हम चिंतन - मनन करें तो बेटियों को सुरक्शित रखने के लिए आत्मरक्षा के गुर सिखाना केवल औपचारिकता न हो , बल्कि विप्र पुत्री रानी को आदर्श माने कि उन्होने अश्वारोहण, किलाभंजन और शस्त्र-संधान में निपुणता हासिल की थी। इतिहास कहता है कि महारानी लक्ष्मीबाई ने झांसी किले के अंदर ही महिला-सेना खड़ी कर ली थी, जिसका संचालन वह स्वयं मर्दानी पोशाक पहनकर करती थीं. यही सच्ची महिला सशक्तिकरण कि प्रथम पहल थी , उनके पति राजा गंगाधर राव यह सब देखकर प्रसन्न रहते थे। जब रानी पर तीन माह के पुत्र की मृत्यु और उसके कुछ दिन बाद राजा की मृत्यु जैसी मुसीबतों का पहाड़ टूटा तो दुश्मनों ने मानवीयता और असामाजिकता कि हदें पर कर सत्ता लोलुपता से भरे अंग्रेजों ने अपनी कुटिल नीति के चलते झांसी पर चढ़ाई कर दी. रानी ने तोपों से युद्ध करने की रणनीति बनाते हुए कड़कबिजली, घनगर्जन, भवानीशंकर आदि तोपों को किले पर अपने विश्वासपात्र तोपची के नेतृत्व में लगा दिया, यह मनु से मर्दानी बनाने वाला रानी के जीवन का मार्ग था। 14 मार्च, 1857 से आठ दिन तक तोपें किले से आग उगलती रहीं। अंग्रेज सेनापति ह्यूरोज लक्ष्मीबाई की किलेबंदी देखकर दंग रह गया। रानी रणचंडी का साक्षात रूप रखे  शक्तिस्वरूपा की तरह पीठ पर दत्तक पुत्र दामोदर राव को बांधे भयंकर युद्ध करती रहीं. कैप्टन वाकर ने उनका पीछा किया और उन्हें घायल कर दिया। सोनरेखा नाले को रानी का घोड़ा पार नहीं कर सका, क्योंकि कायर दुश्मन सामने प्रहार करने कि हिम्मत नही रखता था, इसलिए एक सैनिक ने पीछे से रानी पर तलवार से ऐसा जोरदार प्रहार किया कि उनके सिर का दाहिना भाग कट गया और आंख बाहर निकल आई। घायल होते हुए भी शेरनी ने उस अंग्रेज सैनिक को मौत के घाट उतार दिया, ऐसा साहस और हिम्मत शायद ही किसी में हो,और वो शक्ति का रूप, जिसने रंणभेरी बजते ही अपनी नंगी तलवार से युद्ध क्षेत्र में चंडीरूप धर दुश्मन का संहार किया था, फिर अपने प्राण त्याग पंचतत्व में विलीन होकर इस धरा को धन्य कर गयी । इतिहास बताता है कि वीरांगना लक्ष्मीबाई के मन में अंग्रेजों के प्रति किस कदर घृणा थी, वह इस बात से पता चल जाता है कि जब रानी का अंतिम समय आया, तब ग्वालियर की भूमि पर स्थित गंगादास की बड़ी शाला में रानी ने संतों से कहा कि कुछ ऐसा करो कि मेरा शरीर अंग्रेज न छू पाएं। इसके बाद रानी स्वर्ग सिधार गईं और बड़ी शाला में स्थित एक झोंपड़ी को चिता का रुप देकर रानी का अंतिम संस्कार कर दिया और अंग्रेज देखते ही रह गए। इतिहासकार कहते हैं कि इससे पूर्व रानी के समर्थन में बड़ी शाला के ब्राह्मण संतों ने अंग्रेजों से भीषण युद्ध किया, जिसमें 745 संतों का बलिदान भी हुआ, पूरी तरह सैनिकों की भांति अंग्रेजों से युद्ध करने वाले संतों ने रानी को दिये वचन और उनके विश्वास को जीवंत रखने हेतु अपना जीवन न्यौछावर कर , रानी के शरीर की मरते दम तक रक्षा की। दिन 18 जून, 1857 को भले ही हम किसी भी दिवस के रूप में औपचारिक रूप से मना लें, लेकिन जब तक महिलाओ का सम्मान और उनको सुरक्शित माहौल न दे सकें तो ऐसे आदर्श मातृशक्ति को समाज की  सच्ची श्रद्धांजलि केवल औपचारिकता भर मात्र ही होगी। रानी लक्ष्मीबाई ने अपने मनु काल में की बाल्यावस्था में ही सिद्ध कर दिया कि वह न सिर्फ बेहतरीन सेनापति हैं बल्कि कुशल प्रशासक भी हैं। वह महिलाओं को अधिकार संपन्न बनाने की भी पक्षधर थीं। उन्होंने अपनी सेना में महिलाओं की भर्ती की थी। आज देश के कर्णाधारों, समाज के अगुआओं, हमे, आपको सभी को सोचना होगा कि कुछ लोग जो खुद को महिला सशक्तिकरण का अगुआ बताते हैं वह भी महिलाओं को सेना आदि में भेजने में या तो हिओचकते है ,या विरुद्ध हैं लेकिन ऐसे सब के लिए रानी लक्ष्मीबाई एक उदाहरण हैं कि अगर महिलाएं चाहें तो शशक्तिकरण व सुरक्शित रहने में अग्रणी भूमिका निभाएँगी ,कोई भी मजिल हासिल कर सकेंगी । देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली रानी लक्ष्मीबाई के अप्रतिम शौर्य कि धनी विप्र वंश को धन्य करने वाली , देश और समाज के लिए आदर्श स्थापित कर जीवंत उदाहरण बनाने वाली अमर रानी लक्ष्मीबाई को देश और समाज कि तरहफ से शत शत नमन। आज जब 21 वीं सदी में हम 19 वीं सदी की एक महिला की बात कर रहे हैं उन्हें याद कर रहे हैं उनके बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो मेरा मानना है कि यह सिर्फ एक रस्म अदायगी नहीं होनी चाहिए। केवल एक कार्यक्रम नहीं होना चाहिए बल्कि एक अवसर होना चाहिए। ऐसा अवसर जिससे हम कुछ सीख सकें, कुछ धरण कर सकें कुछ संकार आगे वाली पीढ़ी को दे सकें। रानी लक्ष्मीबाई के जीवन से सबसे महत्वपूर्ण और व्यवहारिक शिक्षा जो हमें मिलती है वो ये कि, अश्वारोहण, शौर्य हिम्मत जज्बा और निश्चय ,शस्त्र और शास्त्र विद्या, तार्किक बुद्धि, युद्ध कौशल, और ज्ञान ये सब किसी औपचारिक शिक्षा की मोहताज नहीं है। रानी लक्ष्मीबाई ने कोई औपचारिक शिक्षा ग्रहण नहीं की थी लेकिन उनकी युद्ध कौशल और सूझ बूझ ने ब्रिटिश साम्राज्य को भी आश्चर्य में डाल दिया था। अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना” उन्होंने अंग्रेजों के अन्याय के खिलाफ आवाज उठाकर न्याय के लिए लड़कर गीता का ज्ञान चरितार्थ करके  दिखाया। शायद इसलिए वो आज भी हमारे बीच जीवित हैं सिनेमा के जरिये,किस्सों में कहानियों में लोक गीतों में कविताओं में उनके नाम पर यूनिवर्सिटी, कॉलेज, होस्टेल्स जेलों की महिला बैरक के नाम या कोई प्रशासनिक कक्ष का नामकरण करके उनके पुतले बनाकर औपचारिकता करलें लेकिन इतना ही उपर्युक्त नही है, सच्चे प्रयास करो, उनका थोड़ा सा अंश हमारे भीतर भी जीवित हो उठे, शौर्य व संस्कारों का कोई अंकुरण हो जाये जिससे समाज और देश की रक्षा हो सके, यही एचएम सबकी तरफ से अमर मर्दानी  को सच्ची श्रद्धांजली होगी।

🕔विष्णु सिकरवार

20-06-2021-



खूब लड़ी मर्दानी.. ही देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में मातृशक्ति की वीरता और शौर्य की बेमिसाल अमर कहानी है- डॉ. उमेश शर्मा

आगरा। जब देश मुस्लिम आक्रांताओं...

Read Full Article
बारिश मे गिरे घर के मलबे में दबकर ढाई घंटे बाद ग्रामीणों के सहयोग से सकुशल निकली मां बेटी

बारिश मे गिरे घर के मलबे में दबकर ढाई घंटे बाद ग्रामीणों के सहयोग से सकुशल निकली मां बेटी355

👤20-06-2021-
सोहावल अयोध्या गांव खिरौनी मे एक दुखद हादसा हुआ जिसमें श्याम प्रकाश गौड का घर रात में 3:00 बजे के लगभग बारिश की वजह से गिर गया घरवाले और अगल-बगल के लोग उस वक्त सो रहे थे गिरने की आवाज पर ग्रामीण दौड़े और गुहार पर पूरे गांव के साथ ग्रामीणों ने एक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जिसमें श्याम कुमार की मां विमला देवी और उनकी बहन ममता मलबे में दबी थी चमत्कारिक रूप से 2 घंटे तक चले इस प्रयास में दोनों मां बेटी सकुशल घर से निकली आलम यह था कई कुंतल मलवा ऊपर होने के बाद भी सुरक्षित रहना यह दैवीय चमत्कार ही लोग मान रहे हैं हम सब शासन प्रशासन को सूचना देकर निरीक्षण कराया गया अधिवक्ता दीपक सिंह ने प्रशासन सेअभिलंब आर्थिक सहायता और आवास की मांग किया है .

🕔(मो फहीम/संवाददाता)

20-06-2021-

सोहावल अयोध्या गांव खिरौनी मे एक दुखद हादसा हुआ जिसमें श्याम प्रकाश गौड का घर रात में 3:00 बजे के लगभग बारिश की वजह से गिर गया घरवाले और अगल-बगल के लोग उस वक्त सो रहे थे गिरने...

Read Full Article
इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेसन की निःशुल्क एम्बुलेंस पहुँची रौनाही

इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेसन की निःशुल्क एम्बुलेंस पहुँची रौनाही797

👤20-06-2021-

सोहावल। अयोध्या जनपद अयोध्या के धन्नीपुर में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को मिली 5 एकड़ भूमि पर मस्जिद कम्युनिटी किचन चैरिटेबल हॉस्पिटल आदि बनाने के लिए गठित इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन संस्था की ओर से क्षेत्र की जनता के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराई गई एंबुलेंस सेवा रौनाही पहुंच गई यह सेवा सोमवार से जनता के लिए उपलब्ध रहेगी।  रविवार को लखनऊ से एम्बुलेंस की चाभी देकर आम जनता के लिए समर्पित की गई इस निः शुल्क सेवा के वाहन को संस्था के अध्यक्ष जुफर फारूकी ने रवाना किया। दोपहर बाद तहसील सोहावल के गांव रौनाही भेजी गई इस एम्बुलेंस की देखरेख रौनाही निवासी सोहराब खान व चालक इफ्तेखार को सौंपी गई है। एम्बुलेंस लेकर गांव पहुँचे संस्था की ओर से अधिकृत किये गए सोहराब खान ने बताया संस्था के सचिव व प्रवक्ता अतहर हुसैन के निर्देशानुसार आम जनता के लिए यह निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा सोहावल क्षेत्र से जिला अस्पताल व सीएच सी सोहावल के बीच अभी लोगो की मांग पर उपलब्ध रहेगी। इसके लिए संपर्क न0 9956833151 और 9935228383 से एम्बुलेंस की मांग की जा सकती है।

🕔(मो फहीम/संवाददाता)

20-06-2021-


सोहावल। अयोध्या जनपद अयोध्या के धन्नीपुर में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को मिली 5 एकड़ भूमि पर मस्जिद कम्युनिटी किचन चैरिटेबल हॉस्पिटल आदि बनाने के लिए गठित इंडो...

Read Full Article
ऐतिहासिक नगर पालिका परिषद का इतिहास

ऐतिहासिक नगर पालिका परिषद का इतिहास26

👤20-06-2021-

खैराबाद। खैराबाद नगर पालिका परिषद जनपद की सबसे प्राचीन नगर पालिका है। जिला गजेटियर के अनुसार इसका गठन ब्रिटिश काल में 30 मार्च सन 1869 ईस्वी में हुआ था। इस नगर पालिका से पूर्व मोहल्ला अर्जुनपुर में बाबू दौलत सिंह के निवास के निकट नगर पालिका स्थिति थीं। जहां वादी के फैसले होते थे। म्युनिसिपल बोर्ड के रूप में अदालत लगती थी। कुछ वर्षों पूर्व कमरों व कोटरी के चिन्ह मौजूद थे। ब्रिटिश काल में नगर पालिका परिषद खैराबाद जहां पर वर्तमान में कार्यालय है, वहां पर अदालत लगती थी, जिसका न्यायाधीश अंग्रेज अंग्रेजी मजिस्ट्रेट होता था। मजिस्ट्रेट के बैठने का स्थान आधुनिक अदालतों के समान होता था, जहां पर वादों का फैसला होता था। व्यवस्था के अनुसार बोर्ड के 15 सदस्य थे जो कस्बे के सम्मानित व्यक्तियों द्वारा चेक किए जाते थे।बोर्ड का चेयरमैन डिप्टी कमिश्नर होता था जो अधिकतर अंग्रेज होता था। सर्वप्रथम कस्बे का चेयरमैन बोर्ड के सदस्यों द्वारा सन 1910 ईस्वी में चयनित किया गया। रायबहादुर शंकर सहाय साहब 7 मार्च सन 1910 को प्रथम चेयरमैन बोर्ड द्वारा चयनित हुए। सम्पूर्ण कस्बे की भूमिका सर्वेक्षण सन 1927-29 ईसवी में हुआ। नजूल भूमि, मकान, दुकान, परती भूमि, कृषि व फुलवारी आदि के गाटा नंबर वर्तमान में वही है जो सन 1881 ईसवी के सर्वे रजिस्टर में दर्ज है। इन वर्षों में जो अतिक्रमण हुआ उसका विवरण भी नगरपालिका के रजिस्टर नंबर 45 में दर्ज है जो वर्तमान में उर्दू भाषा में सुरक्षित है।


🕔सरकार आलम

20-06-2021-


खैराबाद। खैराबाद नगर पालिका परिषद जनपद की सबसे प्राचीन नगर पालिका है। जिला गजेटियर के अनुसार इसका गठन ब्रिटिश काल में 30 मार्च सन 1869 ईस्वी में हुआ था। इस नगर पालिका...

Read Full Article
भाकियू की मांग पर जिला प्रशासन ने जनपद के दो  क्रय केन्द्र रूदौली व तारून को चालू करवाया

भाकियू की मांग पर जिला प्रशासन ने जनपद के दो क्रय केन्द्र रूदौली व तारून को चालू करवाया169

👤20-06-2021-
संवाददाता 
रुदौली। अयोध्या- भाकियू के प्रदेश सचिव दिनेश कुमार दूबे ने कल जनपद सभी क्रय केन्द्रो का  निरीक्षण किया जिसमें   क्रय केंद्र गोसाईंगंज मण्डी में दो फैजाबाद मण्डी में तीन रूदौली के हयात नगर  में एक   केन्द्र चालू पाये गये. सोहावल, मिल्कीपुर, बीकापुर तहसील में एक भी क्रय केन्द्र चालू नही पाये गये. योगी सरकार ने 22 जून तक किसानों की मांग पर गेहूं खरीद को बढ़ा दिया है, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा तीनों तहसीलों में गेहूं खरीद हेतु केन्द्र को नहीं चालू कराया  जिससे  किसानों में काफी आक्रोश था. जिला प्रशासन से श्री  दूबे ने मांग की  जनपद के सभी क्रय केंद्र  चालू किये जाये. श्री दूबे की मांग को जिला प्रशासन  व डिप्टी आरएमओ ने  ध्यान में रखते आज जनपद के रूदौली में एक और तारून में एक क्रय केन्द्र चालू करवा दिया है. श्री दूबे ने कहा कि  2१ जून तक जनपद के सभी किसानों का गेहूं  क्रय कर लिया जाये अन्यथा 22 जून को  किसान अपना गेहूं लखनऊ विधानसभा ले जाने को मजबूर होगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.

🕔 शाहिद सिद्दीकी

20-06-2021-

संवाददाता 
रुदौली। अयोध्या- भाकियू के प्रदेश सचिव दिनेश कुमार दूबे ने कल जनपद सभी क्रय केन्द्रो का  निरीक्षण किया जिसमें   क्रय केंद्र गोसाईंगंज मण्डी में...

Read Full Article
दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट मामला सीसीटीवी में हुआ कैद

दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट मामला सीसीटीवी में हुआ कैद 709

👤20-06-2021-
-अयोध्या में जमीनी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट की घटना सामने आई है।वही इस मारपीट की सारी घटना सीसीटीवी फूटेज कैमरे में कैद हुई। दरसअल पूरा मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के मकूबल साकिन मोहल्ला मियागंज राठहवेली का है।जहां जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है।मारपीट की सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुई।इस मारपीट में 3 लोग काफी जख्मी हुए हैं।जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।आपको बता दें कि अयोध्या शहर के पूर्व एडीजे फैज़ाबाद के समधी और दामाद, भाई पर जानलेवा हमला हुआ।इस घटना में घायल हुए पिता व उनके दो बेटे है।ज़िला अस्पताल में भर्ती हैं। पीड़ित का आरोप है। कि 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही किया जिसके चलते पीड़ित न्याय के लिए दर दर की ठोकरे का रह है।इस मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसके बाद भी कोतवाली नगर की पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नही किया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी खुले आम घूम रहै है और पीड़ित व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। दूसरे पक्ष के लोगों ने मो०अलीम,को लोहे की रॉड से उनके सर पर हमला किया गया है। यह पूरा मामला 17 जून की दोपहर का बताया जा रहा है। फिलहाल घायलो में पीड़ित में पिता और दो बेटों के इलाज का इलाजः जिला अस्पताल में चल रहा है। दबंगो के खिलाफ पूर्व में कोर्ट के आदेश के बाद कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत है। और पुलिस आरोपी दबंगो के खिलाफ कार्यवाही करने से बच रही है।अब देखना वाली बात है सवाल यह उठता है आखिरकार पुलिस आरोपी दंबगो नके खिलाफ कार्यवाही क्यों नही कर रही है पीड़ित का घर पूरा परिवार डरा व सहमा हुआ है।

🕔(मो फहीम/संवाददाता)

20-06-2021-

-अयोध्या में जमीनी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट की घटना सामने आई है।वही इस मारपीट की सारी घटना सीसीटीवी फूटेज कैमरे में कैद हुई। दरसअल पूरा मामला कोतवाली...

Read Full Article
सीएससी पर गंदगी देखकर अधीक्षक को लगाई मंत्री ने फटकार

सीएससी पर गंदगी देखकर अधीक्षक को लगाई मंत्री ने फटकार996

👤20-06-2021-

मलिहाबाद,लखनऊ। रविवार को प्रभारी राज्यमंत्री सुरेश खन्ना ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद का निरीक्षण किया इस दौरान उन्हें काफी गंदगी दिखी गंदगी देखकर मंत्री ने सीएससी अधीक्षक को जमकर फटकार लगाई।वित्त एवं संसदीय राज्य मंत्री सुरेश खन्ना ने रविवार को अचानक मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरिक्षण किया। इस दौरान उन्हें सीएचसी में काफी गंदगी दिखी जिसपर वो भड़क गए और अधिक्षक को जमकर फटकार लगाई। सीएचसी पर वो लगभग 30 मिनेट रुके हर चीज को उन्होंने बखूबी देखा समझा। मंत्री को कई खामियां नजर आई जिसपर उन्होंने अधिक्षक से स्पस्टीकरण माँगा है। अगर स्पस्टीकरण नही दिया गया तो कई लोगों पर गाज गिर सकती है।  राज्य मंत्री सुरेश खन्ना ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरिक्षण करने के बाद उन्होंने ब्लाक मलिहाबाद का निरिक्षण किया वहाँ उन्हें व्यवस्थाएं बेहतर मिली। उन्होंने वहाँ पौधरोपण भी किया तथा पौधरोपण के लिए सभी को जकरुक किया। उसके बाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की तथा रसीले आमों का स्वाद चखा उसके बाद सुरेश खन्ना माल क्षेत्र के लिए रवाना हो गए। इस बीच मलिहाबाद क्षेत्र की विधायक जय देवी कौशल भी मौजूद रहीं।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

20-06-2021-


मलिहाबाद,लखनऊ। रविवार को प्रभारी राज्यमंत्री सुरेश खन्ना ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद का निरीक्षण किया इस दौरान उन्हें काफी गंदगी दिखी गंदगी देखकर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article