Back to homepage

Latest News

शिवालय परिवार सिन्धी समाज निरन्तर जारी रखेगा सेवा

शिवालय परिवार सिन्धी समाज निरन्तर जारी रखेगा सेवा202

👤08-06-2021-

ज्येष्ठ मास के द्वितीय मंगलवार के शुभ अवसर पर सिन्धी समाज के द्वारा हनुमानजी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व वंदन कर प्रसाद वितरण किया गया इस शुभ अवसर पर ॐ शिवालय परिवार के मुख्य महन्त श्री गणेश राय जी से  कहा कि ज्येष्ट माह के प्रत्येक मंगलवार को निरन्तर सेवा जारी रहेगी , सिन्धी सेंट्रल पंचायत के मुखिया व नाका हनुमानघड़ी वार्ड के लोकप्रिय पार्षद श्री ओमप्रकाश अंदानी जी कहते हैं सिन्धी समाज हमेशा सेवा भाव मे अग्रसर रहता है और रहेगा इस शुभ कार्य के लिए उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर कन्हैया लाल,प्रकाश रूपानी,विक्रम आहुजा,गोपी रूपानी,ठाकुर दास,भजन लाल,इंदर साधवानी, कैलाश साधवानी,राजेश जसवानी,आयुष रूपानी,मनीष खत्री (मोन्टी),राकेश जसवानी,बलराम रूपानी,इंदर सेहता आदि सिन्धी समाज के समान्नित जन उपस्थित रहे

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-06-2021-


ज्येष्ठ मास के द्वितीय मंगलवार के शुभ अवसर पर सिन्धी समाज के द्वारा हनुमानजी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व वंदन कर प्रसाद वितरण किया गया इस शुभ अवसर पर ॐ शिवालय परिवार...

Read Full Article
लखनऊ में वाहनों की बिक्री पर काेरोना का ब्रेक, लॉकडाउन में प्रभावित हुई 20 करोड़ से अधिक की बिक्री

लखनऊ में वाहनों की बिक्री पर काेरोना का ब्रेक, लॉकडाउन में प्रभावित हुई 20 करोड़ से अधिक की बिक्री246

👤06-06-2021-लखनऊ। कोरोना काल में वाहन बाजार बुरी तरह लड़खड़ा गया है। कारोबारियों को जोर झटका लगा है। करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ है। 23 अप्रैल से 31 मई के बीच वाहनों की बिक्री में 12 हजार तीन सौ से अधिक का अंतर आया है और तकरीबन 20 करोड़ का नुकसान हुआ है। जो आम दिनों में एक माह में करीब 40 करोड़ के आसपास रहता है। कारोबारी कहते हैं लंबी सहालग और त्योहार इस बार यह आंकड़ा 45 करोड़ को महज एक माह में आसानी से पार करा देते लेकिन लॉकडाउन ने व्यापार को बड़ी चोट दे दी है। कोरोना काल में वाहनों की बिक्री में जाेरदार गिरावट दर्ज की गई। तकरीबन 12 हजार तीन सौ से अधिक वाहनों की खरीद कम हुई है। वहीं लगभग 20 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ है।कारोबारियों का कहना है कि सहालग और त्योहारी सीजन से इन आंकड़ों में और इजाफा होने का अनुमान था। इस बार सहालग बड़ी और लंबे समय तक थी जो कारोबार को इस डेढ़ माह में 45 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करा देती। इसके अलावा 30- 35 लाख से अधिक कीमत वाले वाहन शोरूमों में खडे़ रहे। सालाना कारोबार 500 करोड़: एसएएस एजेंसी के मालिक गुंजित कालरा ने बताया कि कोरोना काल में वाहन बाजार को जोर का झटका लगा है। कई करोड़ के वाहन शोरूम और गोदाम में रखे रह गए हैं। खर्च ज्यों का त्यों है लेकिन आय नहीं हुई है। काफी बड़ा कारोबार प्रभावित हुआ है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-06-2021-लखनऊ। कोरोना काल में वाहन बाजार बुरी तरह लड़खड़ा गया है। कारोबारियों को जोर झटका लगा है। करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ है। 23 अप्रैल से 31 मई के बीच वाहनों की बिक्री...

Read Full Article
रायबरेली में गेंहू चोरी के आरोप में तालीबानी सजा, युवक को दबंगों ने पेड़ से बांधकर पीटा

रायबरेली में गेंहू चोरी के आरोप में तालीबानी सजा, युवक को दबंगों ने पेड़ से बांधकर पीटा887

👤06-06-2021-

रायबरेली में दबंगों ने एक युवक को गेहूं चोरी करने का आरोप लगाकर उसे पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई की। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सतर्क हो गई। पीड़ित युवक से जानकारी लेने के बाद पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार करके कार्रवाई शुरू कर दी है। रायबरेली, जेएनएन। दबंगों ने एक युवक को गेहूं चोरी करने का आरोप में तालीबानी सजा दी गई। चाेरी का आरोप लगाकर यवुक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस सतर्क हो गई। पीड़ित युवक से जानकारी लेने के बाद पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार करके कार्रवाई शुरू कर दी है। वही गेहूं चोरी करने का मामला भी सामने आया। इसको लेकर भी कार्रवाई की जा रही है । शनिवार देर रात दो बजे बछरावां थाना क्षेत्र के घुरौना गांव निवासी मंगली पर अपने गांव के ही रहने वाले राजेंद्र मौर्य के घर से तीन बोरी गेहूं चोरी का आरोप लगाया गया। शक के आधार पर राजेंद्र मौर्य व उसके बेटे अमन मौर्य ने उसे पेड़ से बांध दिया । उससे चोरी का आरोप लगाकर पूछताछ करने लगे । पूछताछ के दौरान युवक ने कोई जानकारी नहीं दी तो उसे लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया । युवक खुद को निर्दोष बताकर छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन दबंगों का दिल नहीं पसीजा। इतना ही नहीं बाद में उसे पेड़ से बांध दिया और जमकर पिटाई की। पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी । रविवार को घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में खलबली मच गई। वीडियो में पिटते दिखाई दे रहे युवक के बारे में जानकारी जुटाकर पुलिस की एक टीम उसके पास पहुंची और उससे घटना की जानकारी ली । घटना में शामिल पिता-पुत्र राजेंद्र मौर्य व अमन को गिरफ्तार कर लिया है । चौकी इंचार्ज थुलेंडी अनिल सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक की तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराओंं के मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है । वही पीड़ित के द्वारा गेहूं चोरी करने का मामला भी प्रकाश में आया है । इसको लेकर भी कार्रवाई की जा रही है ।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-06-2021-


रायबरेली में दबंगों ने एक युवक को गेहूं चोरी करने का आरोप लगाकर उसे पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई की। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सतर्क हो गई। पीड़ित...

Read Full Article
लखनऊ में कैश लोडिंग कंपनी से निष्कासित युवक ने लगाई थी ATM में सेंध, दोस्‍त व उसकी मां समेत तीनों ग‍िरफ्तार

लखनऊ में कैश लोडिंग कंपनी से निष्कासित युवक ने लगाई थी ATM में सेंध, दोस्‍त व उसकी मां समेत तीनों ग‍िरफ्तार626

👤06-06-2021-लखनऊ। एटीएम में कैश लोडिंग करने वाली कंपनी से निकाले गए कस्टोडियन ने साथी और उसकी मां के साथ मिलकर मोहिबुल्लापुर स्थित एटीएम से 11 लाख, 15 हजार रुपये उड़ा दिए। पुलिस ने कैश लोडिंग कंपनी सीएमएस इंफो सिस्टम के मैनेजर श्रीकांत मिश्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज मां-बेटे समेत तीन आरोपितों को रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एटीएम से निकाला गया सारा कैश और तीन मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तारी की टीम में शामिल पुलिस कर्मियों को 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। डीसीपी रईश अख्तर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में गोमतीविहार फैजुल्लागंज निवासी शैलेंद्र सिंह उसकी मां नन्हीं सिंह (मूल निवासी बहादुरपुर नीमगांव लखीमपुर खीरी) साथी रवि सिंह चौहान निवासी खानीपुर मड़ियांव है। तीनों बीते 18 मई को मोहिबुल्लापुर स्थित एटीएम में गए थे। रवि और नन्हीं बाहर खड़ी थी। शैलेंद्र एटीएम के अंदर गया। उसने एटीएम की कैश ट्राली का कोड डाला। यह कोड उसे रवि ने बताया था। क्योंकि रवि को कोड पता था। रवि गोमतीनगर विराजखंड स्थित सीएमएस इंफो सिस्टम कैश लोडिंग कंपनी में नौकरी करता था। कुछ माह पहले उसे निकाल दिया गया था। कंपनी के कर्मचारी 20 मई को जब पहुंचे और चेक किया तो कैश कम मिला। इसके बाद मैनेजर ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। एक खाली प्लाट में तीनों रुपयों का बटवारा कर रहे थे, इस बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उन्हें दबोच लिया। इंस्पेक्टर मड़ियांव मनोज कुमार सिंह के मुताबिक चोरी की घटना कंपनी के नए कस्टोडियन की लापरवाही के कारण हुई है, जो रवि के निकालने जाने के बाद रखा गया। एटीएम में कैश ट्रे में जब रुपये डाले जाते हैं तो उसका कोड कस्टोडियन के पास होता है। मोहिबुल्लापुर स्थित बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम रुपये डालने का काम सीएमएस इंफो सिस्टम कंपनी द्वारा ही किया जाता है। चूंकि नौकरी के दौरान यहां पर रुपये डालने आता था इस लिए उसे कोड की जानकारी थी। नियमतः जब किसी कैश लोडिंग कंपनी का कर्मचारी नौकरी छोड़ता है तो एटीएम की कैश ट्रे का कोड बदल दिया जाता है। रवि के स्थान पर जो कर्मचारी कंपनी कस्टोडियन का काम कर रहा था। उसने कोड नहीं बदला इस कारण चोरी हुई। कंपनी का मैनेजर का दावा है कि उनके कई अन्य एटीएम से भी रुपये चोरी हो चुके हैं। कंपनी के नए कस्टोडियन की भूमिका की भी जांच की जा रही है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-06-2021-लखनऊ। एटीएम में कैश लोडिंग करने वाली कंपनी से निकाले गए कस्टोडियन ने साथी और उसकी मां के साथ मिलकर मोहिबुल्लापुर स्थित एटीएम से 11 लाख, 15 हजार रुपये उड़ा दिए। पुलिस ने कैश...

Read Full Article
बाराबंकी में 80 हजार रुपये के ल‍िए ससुर ने क‍िया बहू का सौदा, गुजरात के आठ आरोपित गिरफ्तार

बाराबंकी में 80 हजार रुपये के ल‍िए ससुर ने क‍िया बहू का सौदा, गुजरात के आठ आरोपित गिरफ्तार844

👤06-06-2021-बाराबंकी। पैसे के लिए एक व्यक्ति ने अपनी बहू का ही सौदा कर दिया। उसने गुजरात के एक युवक से 80 हजार में उसे बेच दिया। इतना ही नहीं बहू को धोखे में रखकर उसके साथ भेज भी दिया। जानकारी पर पति ने शिकायत की तो महिला थाना पुलिस ने गुजरात से विवाह करने आए युवक सहित कुल आठ लोगों को गिरफ्तार कर मानव तस्करी का मुकदमा लिखा है।एएसपी डॉ अवधेश सिंह ने बताया कि रामनगर के मल्लापुर गांव में रहने वाले चंद्रराम वर्मा के पुत्र प्रिंस ने 2019 में असम की एक युवती से प्रेम विवाह कर लिया था। प्रिंस इस युवती से इंटरनेट मीडिया के जरिए संपर्क में आया था। प्रिंस पत्नी के साथ गाजियाबाद में रहता और टैक्सी चलता था। इसी गांव का रामू गौतम जो गुजरात अहमदाबाद में रहता था लॉकडाउन में वापस आया और उसने चंद्रराम से बताया कि अहमदाबाद के उमेडा आडेव आदिनाथ नगर में रहने वाले साहिल पंचा की शादी नहीं हो रही है। उसे दुल्हन चाहिए, जिसके लिए वह रुपये देगा। इस पर चंद्रराम ने अपने पुत्र प्रिंस की पत्नी को ही बेचने की साजिश रच डाली। इसके तहत चंद्रराम ने प्रिंस को अपनी तबीयत खराब होने का हवाला देकर तीन जून को बहु को बुला लिया।  पहले से तय साजिश के तहत रामू गौतम ने अहमदाबाद से साहिल व उसके कुछ रिश्तेदारों को दुल्हन देने के लिए बुला लिया था। इसी बीच प्रिंस को अपने बहनाेई से इस साजिश की जानकारी मिली तो वह पांच जून को घर पहुंच गया, लेकिन वहां न उसकी पत्नी थी और न ही पिता। तलाशने के दौरान जानकारी हुई कि अहमदाबाद से आए लोग उसकी पत्नी को ले जा रहे हैं। प्रिंस की सूचना पर सक्रिय हुई महिला थाना प्रभारी शकुंतला उपाध्याय ने पुलिस टीम के साथ रेलवे स्टेशन के बाहर से महिला को बरामद शादी करने आए युवक सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। महिला को उसके ससुर ने यह कहकर आरोपितों के साथ भेजा था कि वह लोग उसे गाजियाबाद में पति प्रिंस के पास छोड़ देंगे। एएसपी ने बताया कि मामला मानव तस्करी का है इसमें फरार चंद्रराम व रामू गौतम की तलाश चल रही है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-06-2021-बाराबंकी। पैसे के लिए एक व्यक्ति ने अपनी बहू का ही सौदा कर दिया। उसने गुजरात के एक युवक से 80 हजार में उसे बेच दिया। इतना ही नहीं बहू को धोखे में रखकर उसके साथ भेज भी दिया।...

Read Full Article
क्षेत्र में जल निकासी न होने से नरकीय जीवन जी रही महिलाओं ने किया रोड़ जाम

क्षेत्र में जल निकासी न होने से नरकीय जीवन जी रही महिलाओं ने किया रोड़ जाम929

👤06-06-2021-

आगरा। जिले के यमुना पार स्थित घाट बजरिया चौराहे पर अचानक से दर्जनों की संख्या में महिलाएं हाथों में सीढ़ी व अन्य सामान लेकर पहुंच गई। देखते ही देखते चौराहे पर उन्होंने जाम लगा दिया। महिलाओं के सड़क पर आने की वजह से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिसकी सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। महिलाओं को पुलिस ने बार-बार मौके से हटाने की कोशिश की लेकिन महिलाएं पुलिस की एक भी बात सुनने को तैयार नहीं हुई। इस दौरान पुलिस और महिलाओं की झड़प भी हुई।
दरअसल एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के घाट बजरिया व आसपास के इलाके में लोग जल निकासी की उचित व्यवस्था ना होने के कारण जलभराव के बीच नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। लगातार जिला प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद भी कोई उचित कार्यवाही नहीं हो रही है जिसके विरोध में महिलाओं ने आज घाट बजरिया चौराहे पर सीढ़ियां और घर का सामान लेकर जाम लगा दिया। और निगम अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगी।
प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना था कि उनके क्षेत्र में जल निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। क्षेत्र के नाले और नालियां भी चोक हो चुकी हैं। साथ ही यहां के लोगों ने उन पर अतिक्रमण कर रखा है जिससे स्थिति और भयावह हो चुकी है। आलम यह है कि गलियों में कई फुट तक पानी भर गया है जो अब लोगों के घरों में घुस रहा है। गंदे पानी के घर में घुसने की वजह से संक्रमण का खतरा भी फैल रहा है।
महिलाओं के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और महिलाओं को समझाने का प्रयास करने लगी। लेकिन महिलाएं अपनी जिद पर अड़ी रही और उनका कहना था कि जब तक उन्हें अपनी समस्या का पूर्ण रूप से निदान नहीं मिल जाता तब तक वह यहां से नहीं हटेंगे। काफी मसक्कत के बाद पुलिस ने महिलाओं को समझा बुझाकर हटाकर जाम खुलवाया।

🕔विष्णु सिकरवार

06-06-2021-


आगरा। जिले के यमुना पार स्थित घाट बजरिया चौराहे पर अचानक से दर्जनों की संख्या में महिलाएं हाथों में सीढ़ी व अन्य सामान लेकर पहुंच गई। देखते ही देखते चौराहे पर उन्होंने...

Read Full Article
जल नीति को जल निधि बनाने की कवायद पर जोर दे योगी सरकार

जल नीति को जल निधि बनाने की कवायद पर जोर दे योगी सरकार 112

👤06-06-2021-
 
     -वर्षा जल सहेजना सार्थक होगा बोला गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन 
     
आगरा। कोरोना कॉल में सक्रमण मुक्ति में सभी पैथियों के पंडित मिलकर कोरोना जंग जीत सकते हैं। ऐसे कठिन दौर में पौधरोपण के लिए लम्बी दुरी तय करना कठिन है इसलिए गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन  के चेयरमेन के आर अरुण ने 100 परिवारों से आरम्भ इस वर्ष घर घर वाटिका दस हजार परिवारों तक पहुंच बनाएगी का संदेश रखा है। ताकि घर के आसपास पौधारोपण करें, इससे आप हम गरमी, भूक्षरण, धूल इत्यादि से बचाव तो कर ही सकते हैं। पक्षियों को बसेरा भी दे सकते हैं, फूल वाले पौधों से आप घरों को मनमोहक माहौल के साथ साथ अनेक कीट-पतंगों को आश्रय व भोजन दे सकते हैं। 
     समाज विज्ञानी अरुण ने कहा कि जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए खास कदम उठने चाहिए धरती को जैविक राज्य चाहिए तभी तपती धरती की प्यास बुझेगी। हिमालय तक हर खाली जगह पेड़ों से भर दी जाए तो पर्यावरण स्वच्छ मजबूत हो सकेगा इसके लिए वे पर्यावरण क्षेत्र के पंडितों का संगठन एक जुट कर रहे हैं ताकि संयुक्त मिशन रिजल्ट सामने आ सके। 
     भारतरत्न नंदा जी के परम् शिष्य कृष्ण राज अरुण ने कहा कि धरती की तपन आग का गोला बनती जा रही है अर्थात हिमालय से ग्लेशियर पिघल रहे हैं यह गंभीर संकट है। नदियों का शोषण उसे प्रदूषित करना भविष्य के लिए उचित नहीं है।  जिन नदियों को पूजा जाता है उन्ही में लाशे फेंकना उचित नहीं हैं हमें आने वाले समय में हर बून्द के लिए तरसना होगा। 
     राज्य सरकारें जल नीति को जल निधि बनाये - 
   गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन (जी एनएफ)चेयरमेन के आर अरुण ने राज्य सरकारों से आग्रह किया है कि हार्वेस्टिंग प्रणाली पर जोर होना चाहिए। जल नीति को जल निधि बनाने पर जोर दिया जाए। घरों की लीकेज से सैकड़ों लीटर पानी वेस्ट जाता है इसकी रोक होनी चाहिए। बारिस का पानी वेस्ट ना जाये इसलिए घरों की छतों पर अलग संग्रह होना चाहिए। ओसधी से भरपूर बारिस का पानी घरों की छतों से बहता हुआ गलियों सड़कों को बर्बाद करता हुआ नदियों में बाढ़ का रूप लेकर समुंन्दर में हर साल समा जात है। यदि इस पानी का सही संग्रह किया गया तो धरती जीव जंतु प्यासे नहीं रहेंगे। यह कार्य तब सम्भव होगा जब राज्य सरकारें विकास खंडों से गावों तक कुए तालाब बावड़ियां स्वच्छ करवाई जाएँ। 
 हार्वेस्टिंग घरों में पानी संग्रह 
   वेस्टेज रोकें  गौर करें पानी के लिए जगह-जगह टैप और फिटिंग्स लगी रहती हैं। इनसे पहले काफी पानी वेस्ट होता था, लेकिन इन दिनों कंपनीज ने इनकी डिजाइन काफी चेंज कर दी है, जिससे कि 25 परसेंट तक पानी के वेस्टेज को कम किया जा सकता है।
पानी वेस्टेज का एक बड़ा रीजन लीकेज भी होता है। अगर एक सेकेंड में एक ड्रॉप भी वेस्ट हो रही है, तो तीन हजार लीटर गैलन वॉटर पर हर साल वेस्ट हो रहा है। टैप के वॉशर को रिपेयर कराकर इसे बचाया जा सकता है।
    अरुण के अनुसार बेहतर कार्य संस्थाओं व व्यक्ति प्रतिभाओं को हम इस वर्ष पुरुस्कार के लिए चयनित करेंगे जिन्होंने रोल मॉडल करिश्मे दिखाए हैं।

🕔विष्णु सिकरवार

06-06-2021-

 
     -वर्षा जल सहेजना सार्थक होगा बोला गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन 
     
आगरा। कोरोना कॉल में सक्रमण मुक्ति में सभी पैथियों के पंडित मिलकर कोरोना...

Read Full Article
बाह ब्लॉक के गांव रामपुर चंदसैनी में उप स्वास्थ्य केंद्र  बेहाल ग्रामीणों में आक्रोश

बाह ब्लॉक के गांव रामपुर चंदसैनी में उप स्वास्थ्य केंद्र बेहाल ग्रामीणों में आक्रोश284

👤06-06-2021-
आगरा। कोरोना कॉल में एक तरफ लोग वेक्सीन लगवाने के लिए अपने घर से लगभग दस किलोमीटर की दूरी तय करके हॉस्पिटल तक जाते हैं। गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र का हाल इतना बेहाल है। वहां पर कोई भी स्टाफ मौजूद नहीं जबकि सरकार यह दावा करती है हर गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र बने हुए सरकार की योजन नाकाम साबित हो रही है।
गांव के रहने वाले लोगों ने बताया कि लगभग पांच साल पहले जो उप स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया था जिसमें अभी तक कोई चिकित्सक नहीं आया है। ग्रामीणों ने बताया उप स्वास्थ्य केंद्र की शिकायत जिलाधिकारी आगरा से की गई है।
वही जनसत्ता दल के जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह भदौरिया ने बताया कोरोना कॉल में हमारे यहां के ग्रामीण लोग इलाज करवाने के लिए बाहर तक की दूरी तय करते हैं। जबकि हमारा उप स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़ा हुआ है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

🕔 विष्णु सिकरवार

06-06-2021-

आगरा। कोरोना कॉल में एक तरफ लोग वेक्सीन लगवाने के लिए अपने घर से लगभग दस किलोमीटर की दूरी तय करके हॉस्पिटल तक जाते हैं। गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र का हाल इतना बेहाल है।...

Read Full Article
गेंहू की खरीद नहीं होने पर किसानों में आक्रोश

गेंहू की खरीद नहीं होने पर किसानों में आक्रोश513

👤06-06-2021-
आगरा। सरकारी गेंहू खरीद केंद्रों पर किसानों से गेहूं नहीं खरीदने पर किसानों में आक्रोश व्याप्त है।
अछनेरा के गांव नगला अरुआ में शुक्रवार को किसानों ने बताया कि सरकारी गेंहू खरीद केंद्रों पर हमें करीब आठ दिन हो गये है। आठ दिन से हम अपने टेक्टरों में लदे गेंहू को बेचने के लिए सरकारी गेंहू खरीद केंद्र पर अपने ट्रैक्टरों के साथ बैठे हैं और अधिकारियों ने अभी तक हमारा गेंहू नहीं खरीदा है कभी कह देते हैं कि बारदाना नहीं है कभी कहते हैं। कि अभी आदेश जारी नहीं हुए हैं तरह तरह के बहाने लगाकर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। किसानों के गेंहू से भरे ट्रेक्टर खुले आसमान के नीचे खड़े हुए हैं। दो दिन पहले बरसात में गेहूं भीग गये है अगर बरसात फिर से आ गई तो उनके साल भर की गेंहू की बर्बाद हो जाएगी।
किसानों का कहना है कि गेहूं खरीद केंद्र पर अवैध वसूली भी की जा रही है। एक किलो गेंहू और बीस रुपये प्रति कुंटल और कुछ पैसे अलग से भी वसूली जाते हैं।
गेंहू खरीद की अंतिम तारीख 15 जून है जो कि अभी आने वाली है किसानों को डर है कि यदि गेंहू जल्द ही नहीं खरीदा जाता है। तो 
गेंहू में किसानों को काफी नुकसान हो सकता है किसानों ने सरकार से जल्द ही किसानों के गेंहू की खरीद करने की मांग की है।

🕔विष्णु सिकरवार

06-06-2021-

आगरा। सरकारी गेंहू खरीद केंद्रों पर किसानों से गेहूं नहीं खरीदने पर किसानों में आक्रोश व्याप्त है।
अछनेरा के गांव नगला अरुआ में शुक्रवार को किसानों ने बताया कि...

Read Full Article
कोरोना से जंग के लिए जागो मथुरा जागो का शंखनाद

कोरोना से जंग के लिए जागो मथुरा जागो का शंखनाद120

👤06-06-2021-
   
मथुरा।नगर के प्रतिष्ठित उद्योगपति ब समाजसेवी सुनील कुमार अग्रवाल द्वारा अपने पूज्य पिताजी की स्मृति में एम आर ग्रुप द्वारा संचालित श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वधान में शहर के हृदय स्थल होली गेट पर मास्क व सैनिटाइजर वितरण हेतु कैंप लगाया गया ।
इस कैंप का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा  फीता काटने के बाद सभी को मास्क व सैनिटाइजर देकर शुरू किया । इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा निशुल्क मास्क व सैनिटाइजर वितरण कैंप की सराहना करते हुए कहा कि  सुनील अग्रवाल  द्वारा राष्ट्रहित में किए जा रहे प्रयास सराहनीय है ।उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि आगे भी वह इसी तरह के रचनात्मक कार्यों को करते रहेंगे ।
एसडीएम सदर क्रांति शेखर ने एम आर ग्रुप द्वारा लगाए गए कैंप की सराहना करते हुए कहा कि जब से वह आए हैं तभी से देख रहे हैं कि यह ग्रुप किसी भी तरह की आपदा हो या समाज सेवा में सबसे आगे रहता है ।उन्होंने ग्रुप के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह इसी तरह और आगे बढ़े और समाज सेवा के कार्य करते रहे ।
सिटी मजिस्ट्रेट श्री जवाहर लाल श्रीवास्तव जी ने ने भी एम आर ग्रुप द्वारा सैनिटाइजर व मास्क वितरण किए जाने की सराहना करते हुए कहा कि इस वक्त कोरोना महामारी चल रही है और लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह के कैंप का आयोजन किया जाना जरूरी है उन्होंने मास्क व सैनिटाइजर बांटे जाने की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सराहनीय कदम है उन्होंने लोगों से मास्क व सैनिटाइजर के अलावा 2 गज की दूरी का पालन करने के लिए भी कहा। इस अवसर पर एम आर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमुख उद्योगपति सुनील कुमार अग्रवाल ने कहा कि उनके पिताजी श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल के द्वारा दिखाए गए मार्ग तथा पिताजी के नाम को सजीव रखने हेतु इस ट्रस्ट का गठन किया गया है और समाज एवं धर्म के कार्यों को करने के लिए वह कटिबद्ध है इसी क्रम में गौ सेवा बंदर सेवा चिकित्सा सेवा आदि अन्य विभिन्न प्रकार की सेवाएं अनवरत जारी हैं इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए ट्रस्ट के सौजन्य से ब्रज वासियों पत्रकार बंधुओं अधिवक्ताओं और गरीब मजदूर वर्ग को कोरोना संक्रमण के बचाव एवं जागरूक करने हेतु हजारों मास एवं सैनिटाइजर वितरित किए गए हैं और यह कार्यक्रम तब तक चलता रहेगा तब तक इस जनपद से कोरोना खत्म नहीं हो जाता।
इस मौके पर एसपी सिटी एमपी सिंह ,एसपी ट्रैफिक कमल किशोर, सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर श्रीवास्तव, सीओ सिटी वरुण कुमार, सीओ ट्रैफिक एनपी सिंह, के अलावा जीएलए के सीईओ नीरज अग्रवाल,लव कुमार बंसल डायरेक्टर एम आर ग्रुप
 स्वीटी सुपारी परिवार के कन्हैया लाल अग्रवाल विवेक,दीपक ,सचिन, गौरव सहित काफी संख्या में शहर के गणमान्य लोग व अधिकारी मौजूद रहे

🕔परवेज़ अहमद

06-06-2021-

   
मथुरा।नगर के प्रतिष्ठित उद्योगपति ब समाजसेवी सुनील कुमार अग्रवाल द्वारा अपने पूज्य पिताजी की स्मृति में एम आर ग्रुप द्वारा संचालित श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article