Back to homepage

Latest News

रालोद नेता योगेश नौहवार की जमानत याचिका खारिज

रालोद नेता योगेश नौहवार की जमानत याचिका खारिज574

👤16-06-2021-

मथुरा। नौहझील के गांव मुड़लिया में पुलिस टीम पर हमले के आरोपी रालोद नेता योगेश नौहवार की जमानत याचिका बुधवार को खारिज कर दी गई। वहीं दूसरी ओर इसी मामले में 4 अन्य मुख्य आरोपियों ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। योगेश नौहवार की याचिका खारिज होने पर रालोद नेताओं में आक्रोश पनपता दिखाई दे रहा है।
बता दें कि 20 अप्रैल को नौहझील थाना क्षेत्र के गांव दिलू पट्टी मुड़लिया में पंचायत चुनाव के दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी द्वारा समर्थकों को अपने पक्ष में वोट करने के लिए दावत दी जा रही थी। सूचना मिलने पर दावत को रोकने के लिए पहुंची तत्कालीन थाना प्रभारी नौहझील लोकेश भाटी सहित पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। पुलिस जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर करीब एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि मुख्य आरोपियों में शामिल रालोद नेता योगेश नौहवार, जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी प्रमोद कुमार उर्फ सोनू प्रधान सहित अन्य मुख्य आरोपी न्यायालय की शरण में पहुंच गए थे और अन्तरिम जमानत ले ली थी। इसके बाद 21 मई को जब आरोपियों ने अंतरिम जमानत के लिए याचिका दायर की तो वह खारिज हो गई।
इस पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए रालोद नेता योगेश नौहवार को उनके राधापुरम एस्टेट स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया था, जबकि पंचायत सदस्य प्रत्याशी सोनू प्रधान सहित अन्य मुख्य आरोपी फरार हो गए। रालोद नेता योगेश नौहवार के अधिवक्ता उमाकांत चतुर्वेदी ने बताया कि 15 जून बुधवार को योगेश नौहवार की जमानत याचिका पर अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश कमलेश कुमार पाठक की न्यायालय में सुनवाई हुई, जिसे खारिज कर दिया गया। इसके चलते रालोद नेता योगेश नौहवार को अभी जेल से बाहर आने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सोनू प्रधान सहित अन्य 4 मुख्य आरोपियों के अधिवक्ता भानुप्रताप सिंह ने बताया कि चारों मुख्य आरोपियों की जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है।

रालोद नेताओं एवं ग्रामीणों में पनप रहा आक्रोश
पुलिस टीम पर हुए हमले में जब रालोद नेता योगेश नौहवार को मुख्य आरोपी बनाते हुए मुकदमा दर्ज किया गया था। तब रालोद नेताओं ने पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया था और इसे मुकदमे को फर्जी बताते हुए पुलिस के राजनीतिक दबाव में काम करने का आरोप लगाया था। इसके बाद भी जब योगेश नौहवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया तो रालोद नेताओं ने जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा था, जिसमें योगेश नौहवार की जल्द रिहाई की मांग की गई थी। इसके बाद भी अभी तक योगेश नौहवार जेल से बाहर नहीं आ सके हैं। इसके चलते रालोद नेताओं एवं योगेश नौहवार के समर्थक ग्रामीणों में पुलिस, प्रशासन एवं शासन के रवैये के खिलाफ रोष देखा जा रहा है।

🕔परवेज़ अहमद

16-06-2021-


मथुरा। नौहझील के गांव मुड़लिया में पुलिस टीम पर हमले के आरोपी रालोद नेता योगेश नौहवार की जमानत याचिका बुधवार को खारिज कर दी गई। वहीं दूसरी ओर इसी मामले में 4 अन्य मुख्य...

Read Full Article
खाद्य विभाग ने दूध और मेडिकल स्टोर से मल्टीविटामिन टेबलेट सीरप के भरे सैंपल

खाद्य विभाग ने दूध और मेडिकल स्टोर से मल्टीविटामिन टेबलेट सीरप के भरे सैंपल478

👤16-06-2021-

मथुरा। कोरोना काल के चलते कई महीनों से सोया हुआ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग बुधवार से पुन: जाग गया है। आज खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दूध विक्रेताओं के सैंपल भरे वही कई मेडिकल स्टोर से मल्टीविटामिन टेबलेट और सीरप के नमूने लिए।
खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के डी ओ डॉ. गौरी शंकर के निर्देशन में कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई जिसमें टीम ने सबसे पहले आर्य समाज रोड रेल फाटक पर दूध विक्रेताओं के यहां से दो नमूने दूध के लिए गए। उसके बाद टीम में कृष्णापुरी तिराहा से एक नमूना दूध का लिया गया फिर भरतपुर गेट से टीम ने एक नमूना दूध का लिया गया।
टीम ने कोसीकलां में तरुण बृजवासी डेरी के यहां कार्रवाई की वहां से टीम ने मूल पैक मदर डेयरी ब्रांड का दूध का नमूना लिया उसके बाद टीम ने मथुरा शहर के राधा नगर में शर्मा मेडिकल स्टोर से मल्टी विटामिन टैबलेट का नमूना तथा सौख रोड स्थित नवीन मेडिकल स्टोर से मल्टीग्रिक सिरप का नमूना श्वेता मेडिकल स्टोर अदिति मेडिकल स्टोर बाईपास स्थित माधवपुरी से डाइजीन सीरप का नमूना पुराने आईटीओ चौराहे स्थित भोले बाबा मेडिकल स्टोर से मल्टीविटामिन सीरप का नमूना लिया गया। डी ओ डॉ. गौरी शंकर के अनुसार टीम अब लगातार जनपद में छापा मार कार्य वाही करती रहेगी। टीम में खाद सुरक्षा अधिकारी डॉ शैलेंद्र रावत देवराज सिंह गजराज सिंह नंदकिशोर सोमनाथ तथा मुकेश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। चैकिंग के दौरान टीम ने मेडिकल स्टोर वालों को खाद्य लाइसेंस बनबाने हेतु जागरूक किया।

🕔 परवेज़ अहमद

16-06-2021-


मथुरा। कोरोना काल के चलते कई महीनों से सोया हुआ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग बुधवार से पुन: जाग गया है। आज खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने अलग-अलग स्थानों...

Read Full Article
गांव में पानी पर दबंगों का कब्जा, गांववासी बूंद-बूंद पानी को तरसे, डीएम से मिले

गांव में पानी पर दबंगों का कब्जा, गांववासी बूंद-बूंद पानी को तरसे, डीएम से मिले553

👤16-06-2021-


मथुरा। गोवर्धन क्षेत्र के कमई गांव में दबंगों ने पानी पर कब्जा कर लिया है। गांव में लगे पंप से वह लोगों को पानी नहीं भरने देते बल्कि मारपीट पर आमादा हो रहे हैं। इससे गांववासी लंबे समय से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। गांव के लोग बुधवार को इस समस्या को लेकर डीएम से मिले और अपनी समस्या बताई। डीएम ने जल्द समस्या के निदान का आश्वासन दिया है।
बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे कमई गांव के दर्जनों लोगों ने डीएम नवनीत सिंह चहल को बताया कि गांव में पीने के पानी की समस्या बड़ा रुप लेती जा रही है। गांववासियों ने बताया कि कुछ गांव के दबंग लोग हैं, जो मोटरों से पानी खींचते हैं और बर्वाद कर रहे हैं, लेकिन गांव के ही अन्य लोगों को वह पानी नहीं भरने दे रहे हैं। आए दिन पानी को लेकर बड़े विवाद की आशंका बनी रहती है। दबंग लोग हमेशा फसाद की फिराक में घूमते रहते हैं। गांववासियों ने मांग की है कि ऐसे दबंग व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए, ताकि सही समय से हमें पानी मिल सके।
उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में पानी की अधिक आवश्यकता होती है, लेकिन कुछ दबंग लोग हमें पानी नहीं भरने देते और उनके घर में जो पानी की टंकी जा रही हैं। उसमें मोटर लगाकर पानी खींचते हैं और ऊपर से नालियों में बहाते हैं और हमारे घर पर पानी नहीं पहुंचता। गांववासियों ने एक मांगपत्र डीएम को सौंपा, जिसमें गांव में पानी की पाइप लाइन डलवाने और घर-घर कनेक्शन देने की मांग की है। जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही अधीनस्थों को ग्राम में भेजकर समस्या का समाधान कराएंगे।
डीएम से गांव की समस्या रखने वालों में देवीराम, राजो, कमल, अशोक, लोकेन्द्र, हुकमचन्द, सुनीला, रेखा, फूलवती, भगवती, पूनम, दक्षमण, नेहनी, सुनीता, कविता, सविता, सोनिया, किरनदेवी, लज्जा, राजू, पप्पू, केशव आदि उपस्थित थे।

🕔परवेज़ अहमद

16-06-2021-



मथुरा। गोवर्धन क्षेत्र के कमई गांव में दबंगों ने पानी पर कब्जा कर लिया है। गांव में लगे पंप से वह लोगों को पानी नहीं भरने देते बल्कि मारपीट पर आमादा हो रहे हैं।...

Read Full Article
निगम की टीम ने 4920 वर्ग मीटर भूमि को अवैध कब्जे से कराया मुक्त

निगम की टीम ने 4920 वर्ग मीटर भूमि को अवैध कब्जे से कराया मुक्त660

👤16-06-2021-


मथुरा। मथुरा वृंदावन नगर निगम सीमा के ग्रामीण क्षेत्रों में पशुचर भूमि पर निगम की टीम ने अवैध कब्जा करने से लोगों को रोक दिया है। नगर आयुक्त अनुनय झा के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त डीके सिंह ने वार्ड नंबर 53 बालाजीपुरम के राजस्व ग्राम तंतुरा में तीन स्थानों पर भूमि को अवैध कब्जा धारियों से मुक्त करा कर निगम का बोर्ड लगा दिया है निगम की टीम ने 4920 वर्ग मीटर भूमि की पैमाइश कर उसको खाली कराया है।
सहायक नगर आयुक्त डी के सिंह के अनुसार वार्ड नं. 53 बालाजीपुरम के राजस्व ग्राम तंतूरा की खसरा संख्या 160 रकवा 400 वर्गमीटर दर्ज कागजात पीली मिट्टी एवं खसरा संख्या 161 रकवा 810 दर्ज कागजात वृक्षारोपण की पैमाईश पूर्व में की गयी थी। इसके अतिरिक्त खसरा संख्या 145 रकवा 1080 वर्गमीटर, खसरा संख्या 146 रकवा 1500 वर्गमीटर खसरा संख्या 147 रकवा 1130 वर्गमीटर उक्त तीनो खसरा संख्या पशुचर भूमि के रूप में दर्ज हैं की पैमाईश 14 जून को राजस्व विभाग एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा करते हुए निशानदेही करा दी गयी। इस प्रकार उक्त 5 खसरा संख्या की कुल 4920 वर्गमीटर नगर निगम भूमि की पैमाईश कर खाली कराया गया। मंगलवार को उक्त सभी खसरा नम्बरान पर नगर निगम भूमि सम्पत्ति का बोर्ड लगा दिया गया।
कार्यवाही के समय मौके पर लेखपाल थान सिंह व प्रवर्तन दल के सूबेदार राजेश सिंह सूबेदार पदम सिंह धर्मवीर चौधरी योगेश कुमार उपस्थित रहे।

🕔परवेज़ अहमद

16-06-2021-



मथुरा। मथुरा वृंदावन नगर निगम सीमा के ग्रामीण क्षेत्रों में पशुचर भूमि पर निगम की टीम ने अवैध कब्जा करने से लोगों को रोक दिया है। नगर आयुक्त अनुनय झा के निर्देश...

Read Full Article
श्रीराम की चोरी हुई मूर्ति चार हजार रुपये में बेची, बरामद नहीं

श्रीराम की चोरी हुई मूर्ति चार हजार रुपये में बेची, बरामद नहीं76

👤16-06-2021-

चोर सहित कबाड़ी गिरफ्तार
मथुरा। शहर के होलिकेश्वर महादेव मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से नकदी और सामान जरूर बरामद कर लिया गया है लेकिन प्रभु श्रीराम की मूर्ति बरामद नहीं हो सकी है। चोरों ने यह मूर्ति करीब चार हजार रुपये की किसी राह चलते कबाड़ी को बेच दी थी।
शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत होली वाली गली में नौ जून की रात चोरों ने होलिकेश्वर महादेव मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। प्रभु श्रीराम की मूर्ति के संग 10 हजार रुपये की नकदी और सामान चोरी कर ले गए थे। चोर सीसीटीवी में कैद हुए थे। कोतवाली में मंदिर के पुजारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दो चोरों को लाला नवल किशोर चौकी क्षेत्र के जीआईसी चौराहे के पास से गिरफ्तार करके चोरी का खुलासा कर डाला।
सीओ सिटी वरुण कुमार सिंह ने बताया कि क्राइम इंस्पेक्टर अमित बैनीवाल और चौकी भरतपुरगेट प्रभारी सोनू सिंह ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए मनीष पुत्र उदयचंद निवासी कुम्हारपाड़ा, जैंत, वृंदावन और शहजाद पुत्र शहीद निवासी मछली मंडी, भरतपुरगेट, कोतवाली है। इनके पास से घटना में चोरी किया गया एक म्यूजिक सिस्टम, दो स्पीकर इन्टेक्स कंपनी, एक पेनड्राइव, 2350 रुपये और 110 ग्राम नशीला पाउडर (एल्प्राजोलम) बरामद किया गया है। सीओ सिटी ने बताया कि प्रभु श्रीराम जी की मूर्ति को इन चोरों ने राह चलते कबाड़ी को बेच दिया था। दोनों नशेबाज हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अमित बेनीवाल निरीक्षक अपराध थाना कोतवाली, उ.नि. अनुज कुमार तिवारी, उ.नि. सोनू सिह चौकी प्रभारी भरतपुर गेट, है.का. सर्वेन्द्र कुमार, का. अजयपाल, का. जितेन्द्र कुमार थाना कोतवाली शामिल रहे।

🕔इरफान अली

16-06-2021-


चोर सहित कबाड़ी गिरफ्तार
मथुरा। शहर के होलिकेश्वर महादेव मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से नकदी...

Read Full Article
शांति भंग मामले में मांट एसडीएम कोर्ट ने पीएफआई के 4 सदस्यों को किया दोषमुक्त

शांति भंग मामले में मांट एसडीएम कोर्ट ने पीएफआई के 4 सदस्यों को किया दोषमुक्त285

👤16-06-2021-

मथुरा। जिला कारागार में बंद पीएफआई के 4 सदस्यों को उपजिलाधिकारी कोर्ट ने शांति भंग के मामले में दोष मुक्त कर दिया है। दरअसल, छह महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्यों पर शांति भंग का आरोप सिद्ध नहीं कर पाई, जिसके चलते मंगलवार को कोर्ट ने पीएफआई सदस्यों को आरोप मुफ्त कर दिया।
जनपद के मांट उपजिलाधिकारी कोर्ट ने पीएफआई के 4 सदस्यों को शांति भंग की 151 की धारा में दोष मुफ्त कर दिया। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि छह महीने से ज्यादा समय भी जाने के बाद भी पुलिस पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्यों पर शांति भंग का आरोप सिद्ध नहीं कर पाई। हालांकि पीएफआई के ये सदस्य अन्य मामलों में जिला कारागार में बन्द रहेंगे।
मांट टोल प्लाजा पर बीते 5 अक्टूबर को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के चार सदस्यों अतीकुर्रहमान, आलम, मसूद, सिद्दीकी कप्पन को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पकड़े गए व्यक्तियों में एक केरल का निवासी भी था, जिनके पास से लैपटॉप, मोबाइल, जस्टिस फॉर हाथरस के पंपलेट बरामद हुए थे। पुलिस ने चारों पीएफआई के सदस्यों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियों, देशद्रोह और शांति भंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया था।
आरोपियों के खिलाफ 3 अप्रैल को दाखिल हुई थी चार्जशीट
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के पकड़े गए सदस्यों के मामले में नोएडा एसटीएफ की टीम जांच कर रही है। फिलहाल पीएफआई सदस्य अतीकुर्रहमान, मसूद, आलम, सिद्दीकी कप्पन जिला कारागार में बंद हैं। पीएफआई सदस्यों पर देशद्रोह और विदेशों से फंडिंग के मामले मे नोएडा एसटीएफ ने 3 अप्रैल को पांच हजार पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी।
पीएफआई एवं सीएफआई के सदस्यों ने एसटीएफ की कार्रवाई को बताया अवैध
जनपद के मांट उपजिलाधिकारी कोर्ट ने पीएफआई के 4 सदस्यों को शांति भंग की धारा 151 में दोष मुफ्त कर दिया है। पुलिस ने फर्जी 151 की धारा लगाकर सदस्यों को जेल भेज दिया था। छह माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोप सिद्ध नहीं कर पाई, जिसके चलते सभी को दोष मुफ्त किया गया है।
-मधुवन दत्त चतुर्वेदी, अधिवक्ता आरोपी पक्ष

🕔 परवेज़ अहमद

16-06-2021-


मथुरा। जिला कारागार में बंद पीएफआई के 4 सदस्यों को उपजिलाधिकारी कोर्ट ने शांति भंग के मामले में दोष मुक्त कर दिया है। दरअसल, छह महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद...

Read Full Article
युवा सपा नेता मनोज वर्मा ने निघासन इंटर कालेज में फीता काटकर टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

युवा सपा नेता मनोज वर्मा ने निघासन इंटर कालेज में फीता काटकर टूर्नामेंट का किया शुभारंभ57

👤13-06-2021-

निघासन:- नगर पंचायत निघासन में CPL क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ युवा सपा नेता मनोज वर्मा ने फीता काट कर किया।मैच  गोविंद पुर फार्म और निघासन के बीच खेला गया। दोनों टीमो के बीच टॉस हुआ जिसमें गोविंद पुर फार्म के कप्तान ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला  किया। बल्लेबाजी करते हुए गोविंद पुर फार्म की टीम ने रबाडा के शानदार 14 गेंद में 59 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम 14 ओवर में विशाल 169 रनो का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। सेकेंड इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी निघासन की टीम के ओपनर संदीप मौर्या और अभिषेक कुमार ने ठोस सुरवात दी पहले विकेट के रुप पे संदीप मौर्या का विकेट गिरा नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये लोकल ब्वाय रवि वर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 69 रन की पारी खेल कर अपनी टीम को मैच जीतवा दिया। रवि वर्मा को अच्छी बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ दा मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि मनोज वर्मा के द्वारा दिया गया। इस दौरान सुधीर यादव,रवि दिक्षित,जितेंद्र वर्मा, सचिन शाक्य,रोहित मौर्या,पवन कश्यप, शुभम चतुर्वेदी,लकी वर्मा,रमन वर्मा,नीरज जोशी ,अजय जोशी,मो0 इमरान, सचिन, आदि लोग उपस्थिति रहे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-06-2021-


निघासन:- नगर पंचायत निघासन में CPL क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ युवा सपा नेता मनोज वर्मा ने फीता काट कर किया।मैच  गोविंद पुर फार्म और निघासन के बीच खेला गया। दोनों...

Read Full Article
खैराबाद की प्रसिद्ध ऐतिहासिक कर्बला

खैराबाद की प्रसिद्ध ऐतिहासिक कर्बला477

👤13-06-2021-

खैराबाद । खैराबाद की कर्बला ग्राम ज़मय्यतपुर क्षेत्र में स्थित है। विशाल क्षेत्र में फैला प्रसिद्ध मेला मैदान जहां पर खैराबाद के अधिकांश ताजिये दफन होते हैं। जनपद का सबसे प्रसिद्ध 52 डंडे का ताजिया भी इसी कर्बला में दफन किया जाता है। तीज तथा 40वें के ताजिये ईदगाह पर दफन होते हैं।
 कर्बला जी0टी0 रोड तथा रेलवे स्टेशन के निकट स्थित है। पास ही प्रसिद्ध बी0सी0एम0, हॉस्पिटल, शीतलन तालाब और ईदगाह भी है। कर्बला के पश्चिम कर्बला नाम से मंसूब कर्बला पुरवा ग्राम है। कर्बला सन 1840 ईस्वी में मुंशी मेंडीलाल निवास मोहल्ला भुलनपुर और सैय्यद अली (मीर मन्नू) पुत्र मीरन जान की जमीदारी में थी। इसका क्षेत्रफल 6, एकड़ 23 डिसमिल लगभग 90 बीघा भूमि है, जिसकी चार दीवारी सन 1860ईस्वी लखोरी ईट द्वारा सैयद अली ने निर्मित कराई। समय लगभग निर्माण में मु0 3500/- रुपए की लागत आई थी।


🕔सरकार आलम

13-06-2021-


खैराबाद । खैराबाद की कर्बला ग्राम ज़मय्यतपुर क्षेत्र में स्थित है। विशाल क्षेत्र में फैला प्रसिद्ध मेला मैदान जहां पर खैराबाद के अधिकांश ताजिये दफन होते हैं। जनपद...

Read Full Article
न्यायमूर्ति संजय यादव इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने दिलाई शपथ

न्यायमूर्ति संजय यादव इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने दिलाई शपथ786

👤13-06-2021-लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय यादव अब मुख्य न्यायाधीश बने हैं। उत्तर प्रदेश राजभवन लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दिन में 12 बजे न्यायमूर्ति संजय यादव को पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाई।न्यायमूर्ति संजय यादव ने रविवार को राजभवन में इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश पद की शपथ ली। उनको राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के विधि एवं कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, मुख्य सचिव आरके तिवारी, डीजीपी एचसी अवस्थी तथा न्यायमूर्ति संजय यादव के परिवार के सदस्य मौजूद थे। इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय यादव का कार्यकाल इसी महीने की 25 तारीख तक ही है। इससे पहले वह 14 अप्रैल से कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम कर रहे थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने अब इलाहाबाद हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव को यहीं मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। केंद्रीय विधि मंत्रालय की ओर से बीते गुरुवार को जारी अधिसूचना के बाद उनकी नियुक्ति शपथ ग्रहण और कार्यभार संभालने की तिथि से प्रभावी होगी। उनका कार्यकाल 13 दिन का ही है। वह 25 जून 2021 को रिटायर होंगे। इलाहाबाद हाईकोर्ट में उनकी मुख्या न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति संबंधी अधिसूचना अपर सचिव विधि व न्याय राजिंदर कश्यप ने जारी की है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय यादव का जन्म 26 जून 1961 को हुआ है। वह 25 अगस्त 1986 में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुए। उन्होंने जबलपुर हाईकोर्ट में सिविल, रेवेन्यू के साथ संवैधानिक मामलों में वकालत की। उन्होंने मार्च 1999 से अक्टूबर 2005 तक सरकारी अधिवक्ता के रूप में काम किया। संजय यादव मध्य प्रदेश के डिप्टी एडवोकेट जनरल भी रहे। दो मार्च 2007 को वह मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के अपर न्यायाधीश नियुक्त हुए और जनवरी 2010 में स्थायी जज बने। वह दो बार मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी रहे। आठ जनवरी 2021 को वह मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से स्थानांतरित होकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश बने। इसके बाद यहां 14 अप्रैल से वह कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के पद पर कार्य कर रहे थे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-06-2021-लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय यादव अब मुख्य न्यायाधीश बने हैं। उत्तर प्रदेश राजभवन लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दिन...

Read Full Article
बसपा के लिए उत्तर प्रदेश में ही मुफीद रहा अन्य दलों से गठबंधन, बाहरी राज्यों में नहीं रहा भाग्यशाली

बसपा के लिए उत्तर प्रदेश में ही मुफीद रहा अन्य दलों से गठबंधन, बाहरी राज्यों में नहीं रहा भाग्यशाली74

👤13-06-2021-लखनऊ । पंजाब में शिरोमणी अकाली दल से गठबंधन करके बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश से बाहर राजनीतिक पांव जमाने की कोशिश की है। बीएसपी के लिए बाहरी राज्यों में गठबंधन भले ही सुखद नहीं रहा, लेकिन उत्तर प्रदेश में सत्ता के शिखर तक पहुंचने में गठजोड़ की राजनीति बेहद मुफीद रही है। वर्ष 1993 में समाजवादी पार्टी से मिलकर चुनाव लड़ने का फायदा बसपा को मिला और मायावती पहली बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन हुईं। वर्ष 1996 में कांग्रेस से मिल कर विधानसभा चुनाव लड़ा तो बसपा अपना वोट प्रतिशत बढ़ाने में कामयाब रही। वर्ष 2019 में बसपा ने समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल से मिलकर चुनाव लड़ा तो लोकसभा में प्रतिनिधित्व बढ़ाया। हालांकि यह अलग बात है कि बसपा का गठबंधन किसी दल से लंबा नहीं चल सका।बसपा की गठबंधन की राजनीति पर थोड़ा विस्तार से नजर डालें तो 1984 में गठन के बाद बहुजन समाज पार्टी ने वर्ष 1991 का विधानसभा चुनाव अकेले लड़ा था। इसमें 10.26 प्रतिशत वोट हासिल कर पार्टी ने 12 विधायक जिताने में कामयाबी पायी थी। करीब दो वर्ष बाद समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर चुनाव लड़ा तो न केवल राममंदिर लहर को रोकने का श्रेय मिला, बल्कि प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पहली कोई दलित महिला बैठने में सफल रही। हालांकि सत्ता की भूख हावी होने के कारण सपा से गठबंधन दरक गया। बसपा ने सपा से दामन छुड़ा कर भाजपा के सहारे मायावती को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बनाए रखा। वर्ष 1996 में बसपा का गठबंधन कांग्रेस से था। यह गठबंधन सपा बसपा गठबंधन की तरह चमत्कारी नहीं रहा, लेकिन बहुजन समाज पार्टी ने पांच वर्ष में अपने वोटों में इजाफा किया। 1991 में 10.26 प्रतिशत वोट पाकर 12 विधानसभा सीटों पर सिमटी बसपा ने 1996 में 27.73 मत प्रतिशत के साथ 67 सीटों पर कब्जा जमा लिया। गठबंधन की सीढ़ियों के सहारे आगे बढ़ती बसपा उत्तर प्रदेश में वर्ष 2007 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में कामयाब हो गयी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-06-2021-लखनऊ । पंजाब में शिरोमणी अकाली दल से गठबंधन करके बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश से बाहर राजनीतिक पांव जमाने की कोशिश की है। बीएसपी के लिए बाहरी राज्यों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article