लखनऊ में बुजुर्गों की मदद से लिए बनी सीनियर सिटीजन सेल, थानों में मिलता है रजिस्ट्रेशन फॉर्म805
👤13-06-2021-लखनऊ। लखनऊ चौक के एक बुजुर्ग दंपती की कहानी बिल्कुल बागवान फिल्म जैसी है। बेटे और बहू उनका खर्च उठाने में असमर्थ थे। 90 वर्षीय बुजुर्ग अपने चौक स्थित पैतृक आवास में रहते हैं, जबकि उनकी पत्नी जानकीपुरम में। बुजुर्ग ने पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के निदे्रशन मे चल रहे सीनियर सिटीजन सेल में बीते 11 फरवरी को शिकायत की कि उनकी पत्नी से बेटा और बहू मिलने नहीं देते हैं। शिकायत मिली दोनों को सेल के अधिकारी और काउंसलर डा. इंदु सुभाष ने फोन करके बुलाया। बुजुर्ग ने लिखित प्रार्थनापत्र दिया। इसके बाद सेल से एक सम्मन बेटे और बहू को भेजा गया। दोनों पहली तारीख पर तो नहीं आए दूसरी तारिख पर 12 मार्च को मां के साथ पहुंचे। बुजुर्ग दंपती ने एक दूसरे को छह माह बात देखा तो उनकी आंखे भर आयीं।तत्कालीन जेसीपी कानून व्यवस्था नवीन अरोड़ा ने पूछतताछ शुरू की। बात चीत हुई पता चला कि मां पैतृक आवास में बेटी को हिस्सा देना चाहती हैं पर बेटे औैर बहू नहीं चाहते। इस पर दोनों की काउंसिलिंग की गई। जेसीपी नवीन आरोड़ा ने पूरे परिवार को समझाया। बुजुर्ग दंपती को एक साथ रखने को तैयार हो गए। इसके बाद बुजुर्ग दंपती के लिए माला मंगाई गई। दोनों ने एक दूसरे मिठाई खिलाई। बेटे और बहू ने आर्शिवाद लिया इसके बाद दोनों को साथ रहने के लिए पैतृक आवास चौक भेज दिया गया। इस तरह से बुजुर्गों के पारिवारिक मामले डालीगंज नबीउल्ला रोड स्थित जेसीपी कानून व्यवस्था के दफ्तर में स्थित सीनियर सिटीजन सेल में सुलझाए जाते हैं। बुजुर्गों की शिकायत आने पर पुलिस और काउंसलर उनकी हर संभव मदद करते हैं। डा. इंदू सुभाष ने बताया कि बीते साल लाकडाउन के दौरान वृंदावन कालोनी में रहने वाले एक बुजुर्ग की कई माह से कैंट स्थित एक बैंक से वृद्धा पेंशन नहीं मिली थी। उनका कूलर खराब था। मारे गर्मी के बहुत दिक्कत हो रही है। वृद्ध ने सीनियर सिटीजन सेल के टाल फ्री नंबर पर संपर्क किया। इसके बाद वहां एक टीम गई। इलेक्ट्रीशियन को बुलाकर कूलर ठीक कराया गया। बुजुर्ग के खाने की व्यवस्था की गई। बैंक अधिकारी से पेंशन के लिए बात की गई। इसके बाद उन्हें बैंक से चार दिन बाद पेंशन भी मिल गई। वर्ष 2013 में बने सेल के लिए सात लोगों का स्टॉफ आवंटित है। मौजूदा वक्त में दरोगा मंजेश जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। सेकेंड प्रभारी एचसीपी महावीर सिंह हैं। उन्होंने बताय कि मदद के लिए एक रजिस्ट्रेशन फार्म भरना होता है। जिसे थाने से प्राप्त किया जा सकता है। इसके साथ ही ऑनलाइन भी यह फार्म उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 9454403882 पर फोन कर किसी भी वक्त मदद प्राप्त की जा सकती है। महावीर सिंह ने बताया कि सीनियर सिटीजन सेल में सामान्यत पारिवारिक विवाद के मामले अधिक आते हैं। जिन्हें सुलझाने के लिए जांच सीओ/एसीपी स्तर के अधिकारी को दी जाती है। वह पूरे मामले की जांच करते हैं। दोनों पक्षों को बुलाकर काउंसर से काउंसिलिंग भी कराते हैं। सहायता से वृद्धों की मदद की जाती है। मामला न सुलझने पर वह रिपोर्ट बनाकर देते हैं। रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय को भेज दी जाती है। इस सेल में आने वाली शिकायतों का समाधान सात दिन में करना जरूरी है। यदि गंभीर शिकायत है तो उसका समाधान 15 दिन में करना अनिवार्य है।🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)
13-06-2021-लखनऊ। लखनऊ चौक के एक बुजुर्ग दंपती की कहानी बिल्कुल बागवान फिल्म जैसी है। बेटे और बहू उनका खर्च उठाने में असमर्थ थे। 90 वर्षीय बुजुर्ग अपने चौक स्थित पैतृक आवास में रहते...
Read Full Article▸
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article