Back to homepage

Latest News

सिटी हॉस्पीटल लेकर आया आधुनिक एम्बुलेंस, मिलेगी बड़ी सुविधा

सिटी हॉस्पीटल लेकर आया आधुनिक एम्बुलेंस, मिलेगी बड़ी सुविधा969

👤08-06-2021-

मथुरा। कोरोना काल में मरीजों की सुविधार्थ सिटी हॉस्पीटल आधुनिक एम्बुलेंस लेकर आया है। इस एम्बुलेंस में लाइफ सपोर्ट के सभी उपकरण मौजूद हैं।
 कोरोना महामारी के दौर में जब जनपद के अधिकतर डॉक्टर मरीजों को देखने में गुरेज कर रहे थे ।उस वक्त शहर का  सिटी हॉस्पिटल लगातार मरीजों को अपनी सेवाएं दे रहा था । यही नहीं बहुत से ऐसे मरीज भी यहां पहुंचे जिनके पास इलाज कराने के लिए पैसा भी नहीं था उस समय यहां के डॉक्टरों ने उनका निशुल्क इलाज भी किया या फिर काफी कम दाम में उसका इलाज हुआ यहां डॉक्टर गौरव भारद्वाज लगातार मरीजों की सेवा करते नजर आए। इस हॉस्पिटल में अब नई नई सुविधाएं शुरू हो रही हैं।
 सिटी हॉस्पीटल के संचालक डा.गौरव भारद्वाज के अनुसार जनपद में इस प्रकार की एम्बुलेंस की आवश्यकता थी। इसीलिए यह निर्णय लिया कि मरीजों के लिए आधुनिक एम्बुलेंस लाई जाए। आधुनिक एम्बुलेंस हॉस्पीटल को मिल गई है।
इस एम्बुलेंस में वेंटिलेटर,मानीटर,ह्दय को पंप करने वाली मशीन सहित लाइफ सेविंग के सभी उपकरण मौजूद हैं। एम्बुलेंस में चिकित्सक एवं स्टाफ मौजूद रहेगा।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को जरूरत पड़ने एवं मांग पर आधुनिक एम्बुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी। सिटी हॉस्पिटल में आधुनिक एम्बुलेंस आने पर आईएमए अध्यक्ष डा.नगेन्द्र गौड़,सचिव डा.शिशिर अग्रवाल,वरिष्ठ चिकित्सक डा.एसके वर्मन, पूर्व अध्यक्ष डा.मुकेश जैन,पूर्व सचिव डा.आशीष गोपाल,डा.मोहित गुप्ता,डा.मनोज गुप्ता सहित अन्य चिकित्सकों ने डा.गौरव को इसकी बधाई दी है।

🕔 परवेज़ अहमद

08-06-2021-


मथुरा। कोरोना काल में मरीजों की सुविधार्थ सिटी हॉस्पीटल आधुनिक एम्बुलेंस लेकर आया है। इस एम्बुलेंस में लाइफ सपोर्ट के सभी उपकरण मौजूद हैं।
 कोरोना महामारी...

Read Full Article
बिहार पीसीएस में चमकी पूर्वांचल की मेधा, नीलम ने बढ़ाया गोरखपुर का मान

बिहार पीसीएस में चमकी पूर्वांचल की मेधा, नीलम ने बढ़ाया गोरखपुर का मान471

👤08-06-2021-गोरखपुर। जिले के ग्राम मझगांवा जगतबेला निवासी एवं खजनी क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहुलाखोर में सहायक अध्यापक नीलम मिश्र ने बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पीसीएस परीक्षा में 56वीं रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। उनका चयन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद पर हुआ है। नीलम ने यह सफलता अर्जित कर उन महिलाओं के सामने उदाहरण भी प्रस्तुत किया है, जो पारिवारिक जिम्मेदारियों के बाद अपने सपनों को पूरा नहीं कर पातीं। श्रद्धा व शक्ति, उनकी दो बेटियां भी हैं। 2015 से परिषदीय शिक्षक के रूप में तैनात हैं। नौकरी के साथ ही घर पर बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा भी उन्हीं के कंधों पर है। नीलम बताती हैं कि विजया बैंक से सेवानिवृत्त हुए सूरजकुंड निवासी उनके पिता रामध्यान मिश्रा, ससुर उदय नरायण द्विवेदी एवं व्यवसाय करने वाले उनके पति नीरज द्विवेदी लगातार हौसला बढ़ाते रहे। बिहार पीसीएस-2018 का फाइनल परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। इसमें विभिन्न पदों पर पूर्वांचल के मेधावियों के नाम चमकते दिखे। शहर के हिमांशु पांडेय का सहायक निदेशक, समाज कल्याण के पद पर चयन हुआ है। बेलीपारके मनोरंजन शुक्ला रेवेन्यू आफिसर पद के लिए चुने गए हैं। जगतबेला की नीलम मिश्रा का चयन अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद पर हुआ है। रिजल्ट घोषित होते ही मेधावियों के घरों में जश्न सा माहौल हो गया। बधाई का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। समाज कल्याण विभाग में सहायक निदेशक पद पर चयनित मोहद्दीपुर निवासी हिमांशु पांडेय के पिता पारस पांडेय सेवानिवृत्त जीवन बीमा अधिकारी और माता चंद्रावती देवी गृहिणी हैं। एचपी चिल्ड्रेन अकादमी से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद हिमांशु ने रोहतक से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने परिवार के लोगों को मित्रजनों को दिया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-06-2021-गोरखपुर। जिले के ग्राम मझगांवा जगतबेला निवासी एवं खजनी क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहुलाखोर में सहायक अध्यापक नीलम मिश्र ने बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित...

Read Full Article
हरदोई में सपा नेता का पेट्रोलपंप कुर्क:अवैध और मिलावटी शराब के धंधे से अर्जित की थी संपत्ति,

हरदोई में सपा नेता का पेट्रोलपंप कुर्क:अवैध और मिलावटी शराब के धंधे से अर्जित की थी संपत्ति,979

👤08-06-2021-उत्तर प्रदेश के हरदोई के समाजवादी पार्टी के नेता सुभाष पाल की पत्नी और उनकी मां की गैस एजेंसी पेट्रोल पंप को प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी में कुर्क किया गया है। सपा नेता सुभाष पाल पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी हुई है। पुलिस के मुताबिक, सुधीर व सुभाष पाल ने 14 लोगों का गैंग बनाकर अपराधिक कृत्यों से यह संपत्ति अर्जित की है। अवैध व मिलावटी शराब का रजिस्टर्ड शराब माफिया घोषित हो चुका है। यहां प्रशासन ने लगभग 2.5 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की है।डीएम अविनाश कुमार ने सुरसा थाना के गडरियन पुरवा निवासी सुभाष पाल एवं उनके भाई सुधीर पाल पर की गई गैंगेस्टर की कार्यवाही के संबंध में एसपी की ओर से प्राप्त कराई गई रिपोर्ट की जांच में पाया कि दोनों भाइयों ने करीब 14 लोगों का गैंग बनाकर आपराधिक गतिविधियों को चलाया और अपराधिक गतिविधियों से संपत्ति को अर्जित किया। 8 मई 2020 को कोतवाली देहात में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे की विवेचना के दौरान सुभाष पाल और सुधीर पाल द्वारा गिरोह बनाकर अर्जित की गई संपत्तियों का मामला सामने आया है।पत्नी के नाम 18 लाख की गैस एजेंसी
डीएम ने सुभाष पाल की पत्नी सुनीता पाल के नाम से फतियापुर में गैस एजेंसी की भूमि है, जिसकी अनुमानित कीमत 18 लाख है। भूमि को सुभाष पाल ने पत्नी को लीज पर दे रखा है। सुधीर पाल ने यहीं पेट्रोल पंप भी संचालित कराया है। पेट्रोल पंप के लाइसेंस फीस 15 लाख सिक्योरिटी मनी 5 लाख और पंप आदि निर्माण की लागत 15 लाख से अधिक है। दो वाहन जिनकी अनुमानित कीमत 25 लाख है। ऐसे ही बिलग्राम मार्ग पर भूमि की कीमत करीब 10 लाख एवं उस पर निर्मित भवन की कीमत करीब 25 लाख रुपए है।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार मजिस्ट्रेट के साथ भारी पुलिस बल के साथ सपा नेता की माता व उनकी पत्नी की संपत्ति कुर्क कराने पहुंचे. एसपी अजय कुमार ने बताया कि इस प्रकार से उसने तमाम संपत्ति अर्जित की है और करीब 13 अन्य गुर्गे हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है।
🕔shahzan abbas naqvi

08-06-2021-उत्तर प्रदेश के हरदोई के समाजवादी पार्टी के नेता सुभाष पाल की पत्नी और उनकी मां की गैस एजेंसी पेट्रोल पंप को प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी में कुर्क किया गया है। सपा नेता सुभाष...

Read Full Article
लूट के आरोपी को पुलिस ने हाईवे से दबोचा ,सीकरी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

लूट के आरोपी को पुलिस ने हाईवे से दबोचा ,सीकरी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता 624

👤08-06-2021-
आगरा। पुलिस ने दिनदहाड़े लूट के आरोपी को मण्डीगुर गांव के समीप हाईवे से  दबोचा,लुटेरे से पुलिस ने   किसान से लूटे गए 29 हजार 700 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को आज जेल भेज दिया।
विगत दिवस मुखबिर की सूचना पर सब इंस्पेक्टर सुनील तोमर व चौमापुलिस चौकी इंचार्ज अनुज फोकट ने पुलिसकर्मियों के साथ मण्डीगुड नहर के समीप मंटोला थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर बुरहान उर्फ कैमरा पुत्र फजाल को दबोचा। पुलिस टीम ने लुटेरे से ₹29 हजार 700 बरामद किए। साथ ही लूट में प्रयुक्त की गई अपाचे बाइक को बरामद किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके किसान से पहचान कराई। हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में कई टीमें लगाई गई थी। पकडे गए हाईवे लूट के आरोपी बुरहान पर आगरा जनपद के थाना एत्माद्दौला,थाना नाई की मंडी,सिकंदरा,लोहा मंडी ,मंटोला आदि में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। क्षेत्राधिकारी महेश कुमार ने बताया कि लूट के आरोपी को जेल भेजा गया है।
बताते चलें कि विगत तीन दिन पूर्व  ग्राम चुरियारी निवासी किसान कल्याण सिंह उर्फ कलुआ से दिनदहाड़े नेशनल हाईवे ग्राम नगर के समीप  मोटरसाइकिल को रुकवाकर  32000 हजार रुपए लूट लिए थे। पुलिस के हाथ में बड़ी सफलता लगी है।

🕔विष्णु सिकरवार

08-06-2021-

आगरा। पुलिस ने दिनदहाड़े लूट के आरोपी को मण्डीगुर गांव के समीप हाईवे से  दबोचा,लुटेरे से पुलिस ने   किसान से लूटे गए 29 हजार 700 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर...

Read Full Article
ग्राम प्रधानों का किया जोरदार स्वागत

ग्राम प्रधानों का किया जोरदार स्वागत452

👤08-06-2021-

आगरा। सैंया के गांव खेड़िया में नवागत ग्राम प्रधान आकाश परमार ग्राम पंचायत उदेना और मुकेश धाकरे ग्राम प्रधान मेवली फतेहवाद ब्लाक के प्रधान का माला व स्वाफ़ा पहना कर जोरदार स्वागत किया। खेड़िया निवासी गुड्डू सिकरवार  सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वह समाज सुधार के कार्यों में काफी सक्रिय रहते हैं। मंगलवार को अपने ग्राम खेड़िया में बुलाकर दोनों प्रधानों का जोरदत स्वागत किया गुड्डू ने बताया कि वे दोनों प्रधानों के साथ मिलकर विकास के कार्य करायेंगे।
इस दौरान लोहरे पंडित, राजेन्द्र सिंह, पुरन सिंह, पप्पू सिंह, जनक सिंह,विष्णु सिकरवार,रामप्रकाश सिंह, किशन सिंह,दिलीप सिंह, तालेबर सिंह प्रधान,रामावतार, ऋषिकेश, सुरेंद्र सिंह,सत्यवीर परमार,मनोज परमार,दयाशंकर,अमीरी सिंह,भगीरथ,यश पल, किशन सिंह,भगवान दास,लाठ साहब सिंह,राजेन्द्र भगत, आदि लोग मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

08-06-2021-


आगरा। सैंया के गांव खेड़िया में नवागत ग्राम प्रधान आकाश परमार ग्राम पंचायत उदेना और मुकेश धाकरे ग्राम प्रधान मेवली फतेहवाद ब्लाक के प्रधान का माला व स्वाफ़ा पहना...

Read Full Article
सैंया पुलिस ने अपहरण में वांछित पांच हजार का इनामी पकड़ा

सैंया पुलिस ने अपहरण में वांछित पांच हजार का इनामी पकड़ा323

👤08-06-2021-
आगरा। थाना सैंया 2012 में ग्राम जौनई से किशोरी के अपहरण में वांछित चल रहे पांच हजार रूपये के इनामी आरोपी को सैंया पुलिस ने थाना अछनेरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के साथ रह रही युवती को भी बरामद किया है। आरोपी ने अपह्त किशोरी से शादी कर ली थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।  प्रभारी निरीक्षक हंसराज भदौरिया ने बताया कि 23 नवम्वर 2012 को ग्राम जौनई निवासी रवि गांव की ही किशोरी को ले गया था। किशोरी के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी के न मिलने पर पुलिस ने उस पर पांच हजार रूपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने सोमवार रात्रि बड़ी बस्ती, थाना अछनेरा से आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके साथ रह रही युवती को भी बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है उसे न्यायालय मे पेश किया जायेगा। पुलिस ने रवि के साथ रह रही युवती को बरामद किया है। युवती ने बताया कि उसने रवि से शादी कर ली है। उनके दो बेटियां भी हैं।

🕔विष्णु सिकरवार

08-06-2021-

आगरा। थाना सैंया 2012 में ग्राम जौनई से किशोरी के अपहरण में वांछित चल रहे पांच हजार रूपये के इनामी आरोपी को सैंया पुलिस ने थाना अछनेरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस...

Read Full Article
कोरोना योद्धाओं डॉक्टर ,सफाई कर्मियों को बांटे मास्क

कोरोना योद्धाओं डॉक्टर ,सफाई कर्मियों को बांटे मास्क367

👤08-06-2021-

आगरा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगनेर पर नेहरू युवा केन्द्र आगरा युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार की आगरा जिले की जिला युवा अधिकारी संदीप कौर  के तत्वाधान में जगनेर ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक शिवम मुदगल के द्वारा कोरोना योद्धाओं डॉक्टर ,सफाई कर्मियों ,और वैक्सीन लगवाने बाले व्यक्तियों को मास्क विरतण  किया गया। स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।  सहयोगी पुष्पेंद्र मुदगल ,धर्मेंद्र शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

08-06-2021-


आगरा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगनेर पर नेहरू युवा केन्द्र आगरा युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार की आगरा जिले की जिला युवा अधिकारी संदीप कौर  के तत्वाधान...

Read Full Article
बड़े मंगल के शुभ अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने प्रसाद वितरण की किया शुरुआत

बड़े मंगल के शुभ अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने प्रसाद वितरण की किया शुरुआत 527

👤08-06-2021-फ़ोटो रौनाही अयोध्या, बड़ागाँव बाजार स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के सामने जेष्ठ माह के बड़े मंगल के शुभ अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य के पुत्र शैलेश कुमार छोटू के द्वारा बूंदी के प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्णा कुमार पांडेय खुन्नू ने प्रसाद वितरित कर किया। इस अवसर पर बोलते हुए श्री पांडेय ने कहा शैलेश कुमार ने प्रसाद वितरित कर बहुत ही नेक कार्य किया है इसकी जितनी प्रसंशा की जाए कम है। इस मौके पर भाजपा नेता कप्तान तिवारी,सर्वेश सिंह बड़े बाबू,करेरु प्रधान प्रतिनिध गिरजेश त्रिपाठी बब्बू,पूर्व प्रधान आमिर जाफरी,श्री प्रकाश शुक्ला,रंजीत सिंह,सूरज गोस्वामी,लाले यादव,ज़ीशान हैदर,दीपू यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-06-2021-फ़ोटो रौनाही अयोध्या, बड़ागाँव बाजार स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के सामने जेष्ठ माह के बड़े मंगल के शुभ अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य के पुत्र शैलेश कुमार छोटू के द्वारा...

Read Full Article
कलस्टर बनाकर शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाय - डा. दिनेश चन्द्र

कलस्टर बनाकर शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाय - डा. दिनेश चन्द्र597

👤08-06-2021-
बहराइच 08 जून। सोमवार को देर शाम सीएमओ कार्यालय में कोविड संक्रमण के रोकथाम से सम्बन्धित गतिविधियों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने सीएमओ को निर्देश दिया कि जनपद में शत प्रतिशत लक्षित वर्ग का टीकाकरण सुनिश्चित करायें। 
उन्होनें निर्देश दिया कि कलस्टर बनाकर शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करायें। एक कलस्टर में शत प्रतिशत टीकाकरण होने के पश्चात् दूसरे कलस्टर में टीकाकरण सत्र संचालित किया जाय। उन्होनें यह भी निर्देश दिया कि कलस्टर में टीकाकरण सत्र का ग्राम स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। इसके अलावा मुनादी के माध्यम से भी टीकाकरण सत्र का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाय। इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, सीएमओ डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, सीएमएस डा. ओ.पी. पाण्डेय, प्रतिरक्षण अधिकारी डा. वी.पी. वर्मा, एसीएमओ डा. जयन्त कुमार, डा. अजीत चन्द्रा, व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

08-06-2021-

बहराइच 08 जून। सोमवार को देर शाम सीएमओ कार्यालय में कोविड संक्रमण के रोकथाम से सम्बन्धित गतिविधियों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने सीएमओ को निर्देश...

Read Full Article
तहसील व सी.एच.सी. महसी का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

तहसील व सी.एच.सी. महसी का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण332

👤08-06-2021-

बहराइच 08 जून। जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र ने तहसील महसी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महसी व तहसील महसी का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महसी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने चिकित्सालय की साफ-सफाई, कोल्ड चेन व्यवस्था तथा वैक्सीनेशन कक्ष का अवलोकन किया। वैक्सीनेशन कक्ष के निरीक्षण के दौरान डाॅ. चन्द्र ने राजी चैराहा निवासी अरविन्द सिंह का अपने समक्ष टीकाकरण कराया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. प्रवीण पाण्डेय को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन करायें। 
इसी प्रकार तहसील भवन महसी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी व तहसीलदार कोर्ट, विभिन्न पटलों एवं कक्षों का निरीक्षण कर भवन की साथ-साथ तथा अभिलेखों के रख-रखाव के बारे में जानकारी प्राप्त की। डीएम ने एसडीएम एस.एन. त्रिपाठी को निर्देश दिया कि ग्रामों का कलस्टर बनवाकर टीकाकरण कराया जाय तथा ग्राम स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के माध्यम से टीकाकरण्ध सत्र का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करायें।

🕔मोहम्मद बिलाल

08-06-2021-


बहराइच 08 जून। जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र ने तहसील महसी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महसी व तहसील महसी का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article