Back to homepage

Latest News

मथुरा जनपद में 284 ग्राम प्रधान 32305 पंचायत सदस्यों ने की ग्रहण शपथ

मथुरा जनपद में 284 ग्राम प्रधान 32305 पंचायत सदस्यों ने की ग्रहण शपथ850

👤25-05-2021-


मथुरा। कोरोना महामारी के बीच मंगलवार को 284 ग्राम पंचायतों में अध्यक्ष और 3305 पंचायत सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरुप शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सुबह 11 बजे से शुरु हुआ। कुछ ग्राम पंचायतों में शाम 3 बजे भी ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्यों ने शपथ ली। महामारी का ध्यान रखते हुए वर्चुअल माध्यम से शपथ दिलाई गई। जनपद की 504 ग्राम पंचायतों में से मात्र 284 ग्राम पंचायतों में ही सदस्यों की संख्या पंचायत का कोरम पूरा करते देखे गए।
पहले दिन में दो सत्र यानि सुबह और शाम के निर्धारित समय में विकासखंड बार एवं विकास खंड अधिकारियों ने ग्राम प्रधान और सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई। योजनाबद्ध तरीके से विकास खंड अधिकारी स्तर से ग्राम पंचायतों की अलग-अलग सूची तैयार कर ली गई है। उनकी सूची के आधार पर सदस्य को शपथ दिलाई गई।
आपको बत दें कि दो दिन शपथ ग्रहण समारोह हो जाने के बाद 27 मई को ग्राम पंचायतों में पहली बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को जागरुक करने और इसके रोकथाम को लेकर विचार विमर्श करने के बाद सुझाव शासन को भेजे जाएंगे। इस तरह के आदेश प्रदेश की योगी सरकार ने दो दो दिन पहले दिए थे।

🕔इरफान अली

25-05-2021-



मथुरा। कोरोना महामारी के बीच मंगलवार को 284 ग्राम पंचायतों में अध्यक्ष और 3305 पंचायत सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरुप...

Read Full Article
मथुरा में पीएम केयर्स फंड से आए वेंटिलेटर सीएमओ ने निजी अस्पताल को दिए, जन प्रतिनिधि हुए नाराज

मथुरा में पीएम केयर्स फंड से आए वेंटिलेटर सीएमओ ने निजी अस्पताल को दिए, जन प्रतिनिधि हुए नाराज163

👤25-05-2021-

मथुरा। स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर जनप्रतिनिधियो की मंशा के विपरीत पीएम केयर्स फंड से आए वेंटिलेटर निजी अस्पतालों को दे दिए। जबकि सरकारी अस्पताल स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। हाल ही में हुए एक वर्चुअल मीटिंग में अधिकारियों द्वारा इस इस बात का खुलासा किया गया तो जिले के मंत्री और विधायक हक्के बक्के रह गए और निजी अस्पतालों से वेंटिलेटरों को वापस करने को कहा गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पतालों से साठगांठ सामने आने के बाद जनप्रतिनिधयों ने निजी अस्पतालों पर मरीजों से अनाप-शनाप धन ऐंठने पर कार्रवाई करने की मांग की है। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि वह इस मामले में जांच करा रहे हैं और दोषी लोगों के खिलाफ हर संभव कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार को सांसद हेमा मालिनी ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह विधायक ठा. कारिंदा सिंह पूरन प्रकाश, जनार्दन शर्मा के साथ जिले की स्वास्थ्य सेवाओं एवं गेहूं खरीद केंद्र की व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर मुख्य विकास अधिकारी डॉ नितिन गौड सहित सभी उप जिलाधिकारी एवं सी एम ओ डा रचना गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्साधीक्षक एवम आदि की एन आई सी द्वारा संचालित जूम मीटिंग हुई।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ नितिन गौड़ अपने कार्यालय में ज़ूम मीटिंग में भाग लेते हुए। इस मीटिंग में जनप्रतिनिधियों ने जानकारी चाही कि पीएम केयर्स फंड से मथुरा आए वेंटीलेटरो की क्या स्थिति है तो सीएमओ ने बताया कि वह तत्कालीन सीएमओ द्वारा एक निजी मेडिकल कॉलेज को दे दिए गए। यह जानकर सभी जनप्रतिनिधि हक्के बक्के रह गए। मीटिंग में तय हुआ कि वेंटिलेटर तत्काल वापस लिए जाएं।
सांसद हेमा मालिनी ने मीटिंग में कहा की वेंटिलेटर आपरेट करने के लिए नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षित करने की बहुत आवश्यकता है। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए अभी से पूर्ण व्यवस्था किया जाना बहुत आवश्यक है यदि प्रशासन को किसी चीज की आवश्यकता हो तो वह लिखित में अवगत करा दें।
इसके अलावा कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण विधायक कारिंदा सिंह और पूरन प्रकाश ने गेहूं खरीद की व्यवस्थाओ को ठीक करने के लिए डी एम से कहा। बताया गया कि खरीद केंद्र पर बोरी न होने का बहाना कर किसान परेशान किए जा रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि वह गेहूं खरीद केंद्र की व्यवस्था अब से स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। ये जूम मीटिंग प्रत्येक सोमवार को पूर्वान्ह 11 बजे जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुआ करेगी।

🕔परवेज़ अहमद

25-05-2021-


मथुरा। स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर जनप्रतिनिधियो की मंशा के विपरीत पीएम केयर्स फंड से आए वेंटिलेटर निजी अस्पतालों को दे दिए। जबकि सरकारी अस्पताल स्वास्थ्य सेवाओं...

Read Full Article
गांव में चलाया सफाई अभियान

गांव में चलाया सफाई अभियान707

👤25-05-2021-

आगरा। इस समय जहा पूरा देश कोरोना महामारी के संक्रमण से जूझ रहा है। वही थाना सैयां अंतर्गत नगला मोहरे गांव के नवनिर्वाचित प्रधान एवं नेहरू युवा केंद्र  के  सहयोग से गांव में साफ सफाई का जिम्मा उठाया है। 
थाना सैयां अंतर्गत नगला मोहरे ग्राम पंचायत में मंगलवार को गांव के नवनिर्वाचित प्रधान पुत्र नवल किशोर एवं नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक सचिन शुक्ला ने खंड विकास अधिकारी राकेश त्रिपाठी को गांव की बदहाल स्थथि के बारे में अवगत कराया। तत्पश्चात खंड विकास अधिकारी सैयां ने गांव की साफ सफाई हेतु चार सफाईकर्मियों को गांव में भेजा जिन्होंने ग्राम प्रधान एवं नेहरू युबा केंद्र संघटन के सहयोग से पूरे गांव की साफ सफाई की तथा गांव के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। इस दौरान विपिन,इंद्रवती देवी , नीरज शुक्ला , स्पर्श पंडित  , कृष्णकांत शर्मा आदि गांव के युवा मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

25-05-2021-


आगरा। इस समय जहा पूरा देश कोरोना महामारी के संक्रमण से जूझ रहा है। वही थाना सैयां अंतर्गत नगला मोहरे गांव के नवनिर्वाचित प्रधान एवं नेहरू युवा केंद्र  के  सहयोग...

Read Full Article
ब्लैक फंगस और कोरोना का इलाज होम्योपैथी पद्धति से किया जाए : राजेश खुराना

ब्लैक फंगस और कोरोना का इलाज होम्योपैथी पद्धति से किया जाए : राजेश खुराना285

👤25-05-2021-

आगरा। आत्मनिर्भर एक प्रयास एवं आगरा स्मार्ट सिटी,भारत सरकार के सलाहकार सदस्य व वरिष्ठ समाजसेवी राजेश खुराना ने भाजपा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल और जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह को पत्र लिखा है।
पत्र के माध्यम से श्री खुराना ने अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश और केन्द्र सरकार से संस्तुति की जाए कि ब्लैक फंगस और कोरोना का इलाज नेमिनाथ होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज की तरह होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से भी किया जाए। इससे आगरा और उत्तर प्रदेश देश में होम्योपैथी से कोरोना और ब्लैक फंगस के इलाज में मॉडल बन सकता है। पत्र में मांग की गई है कि देशभर के होम्योपैथी चिकित्सकों को डॉ. प्रदीप गुप्ता से कोरोना और ब्लैक फंगस के इलाज की ट्रेनिंग दिलाई जाए। इसके बाद दोनों महामारी का समूल नाश किया जा सकता है। तीसरी लहर की भयावहता को भी समाप्त किया जा सकता है। 
आयुष मंत्रालय ने होम्योपैथी मेडिकल कॉलेजों को कोविड सेन्टर के रूप में विकसित किया है। डॉ. प्रदीप गुप्ता कोरोना संक्रमित छह बच्चों सहित 250 मरीज़ों का इलाज सफलतापूर्वक कर चुके हैं। वहीं, डॉ गुप्ता मरीजों को दिन में तीन बार छूकर और गले लगकर बिना मास्क या बिना पीपीई किट पहने इलाज करते हैं। कुछ गम्भीर कैसे को छोड़कर, होम्योपैथी दवा कोरोना के इलाज में बहुत ही कारगर साबित हो रहीं है, यह ब्लैक फंगस के इलाज में भी कारगर होगी। 

श्री खुराना ने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना के बाद पूरे देश में ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) बीमारी की दहशत है। उत्तर प्रदेश समेत में महामारी घोषित है। ब्लैक फंगस के इलाज में कारगर दवाओं की भारी कमी है, ऐसे में सरकार को होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से इलाज पर विचार करना चाहिए। नेमिनाथ होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और पूर्व जिला होम्योपैथी अधिकारी डॉ. प्रदीप गुप्ता ब्लैक फंगस का इलाज़ व दवा निःशुल्क वितरित करने के लिए तैयार हैं। यह पूरे देश,प्रदेश और जनपद के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। क्योंकि जैसा कि ज्ञात हैं कि कोविड-19 की कोई भी दवा अब तक आधिकारिक नहीं है। रात दिन ना देखते हुए हमारे चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ अपनी जान पर खेलकर संक्रमित मरीज़ों का इलाज कर रहे हैं। अपने अनुभव से दवाइयों और स्टरायड्स को आजमाते हैं। मरीज की जान बचाने के लिए अधिक स्टेरॉयड्स का प्रयोग करना पड़ता है। यही कारण है कि ब्लैक फंगस महामारी के रूप में फैल रहा है। इस बीमारी के बढ़ते मरीजों के इलाज में समस्या आ रही है। इसलिए होम्योपैथी और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से इलाज के बारे में केन्द्र व राज्य सरकार जल्द से जल्द उचित विचार करे।

🕔विष्णु सिकरवार

25-05-2021-


आगरा। आत्मनिर्भर एक प्रयास एवं आगरा स्मार्ट सिटी,भारत सरकार के सलाहकार सदस्य व वरिष्ठ समाजसेवी राजेश खुराना ने भाजपा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल और जिलाधिकारी प्रभु...

Read Full Article
सोहावल में वर्चुअल ढंग से प्रधानों को दिलाई गई शपथ

सोहावल में वर्चुअल ढंग से प्रधानों को दिलाई गई शपथ679

👤25-05-2021-
बड़ागांव अयोध्या - 
56 ग्राम पंचायतों वाले विकास खंड  सोहावल में वर्चुअल तरीके से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को उनके पद और गोपनीयता की दिलाई गई शपथ
मंगलवार को लगभग 11 बजे सोहावल ब्लॉक मुख्यालय से बीडीओ रशेष कुमार ने मोबाइल के जरिए वीडियो कॉलिंग,फोन व व्हाट्सएप के माध्यम से वर्चुअल शपथ ग्रहण की शुरुआत किया। इस दौरान ग्राम पंचायत में मौके पर पहुंचकर ग्राम सचिव ने अपने-अपने क्षेत्र के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस दौरान ग्राम पिलखावां,सनाहा,देवराकोट में तैनात चर्चित ग्राम सचिव आशीष तिवारी ने ग्राम प्रधान मनीराम रावत और सदस्य आभा सिंह सुखराम वर्मा आदि को शपथ दिलवाई। इस दौरान ग्रामवासी शत्रोहन वर्मा,सुधीर सिंह,अनंतराम निषाद, जोखूराम रावत, सुधीर सिंह,राम शरण तिवारी,लालता प्रसाद पांडे, आदि लोग मौजूद रहे। शपथ ग्रहण के बाद ग्राम सचिव ने ग्राम वासियों को धन्यवाद प्रस्तुत किया। पूंछे जाने पर बीडीओ सोहावल रशेष कुमार ने बताया कि कल मंगलवार को चिर्रा मोहम्मदपुर हाजीपुर बरसेण्डी,शेखपुर जाफर, रसूलपुर सकरावल,कोला अरथर, गोपीनाथपुर,रौनाही, सीवार,इब्राहिमपुर दिवली, सहित 17 ग्राम पंचायतों में कल बुधवार को वर्चुअल शपथ ग्रहण करवाया गया। उन्होंने बताया कि रोस्टर अनुसार तीन पालियों में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई।

🕔"शिव कुमार पांडे"

25-05-2021-

बड़ागांव अयोध्या - 
56 ग्राम पंचायतों वाले विकास खंड  सोहावल में वर्चुअल तरीके से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को उनके पद और गोपनीयता की दिलाई...

Read Full Article
पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने थामा सपा का दामन

पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने थामा सपा का दामन 918

👤25-05-2021-

बहराइच
 बहराइच सपा कार्यालय की चौखट चूम कर पूर्व विधायक दिलीप वर्मा दाखिल हुवे कार्यालय में अपने दर्जनों समर्थकों संग थामा सपा का दामन कहा 14 वर्षों के बाद घर वापसी पर अच्छा लगा। हर दिन घर की याद सताती थी। सपा जिला अध्यक्ष के हाथों सपा की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण के समय जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव , पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी नारायन यादव, आनन्द यादव पूर्व विधायक राम तेज़ यादव, शब्बीर बाल्मीकी, सपा नेता अब्दुल मन्नान, ज़फ़र उल्ला खान बन्टी, जयंकर सिंह ,अर्जुन गुप्ता, मेराज़ खां, लड्डन खां, समेत दर्जनों नेता रहे पार्टी कार्यालय पर उपस्थित ।

🕔मोहम्मद बिलाल

25-05-2021-


बहराइच
 बहराइच सपा कार्यालय की चौखट चूम कर पूर्व विधायक दिलीप वर्मा दाखिल हुवे कार्यालय में अपने दर्जनों समर्थकों संग थामा सपा का दामन कहा 14 वर्षों के बाद...

Read Full Article
मेला जेठ स्थगित- इस वर्ष भी नही आ पांयगी ग़ाज़ी मियां की बारातें

मेला जेठ स्थगित- इस वर्ष भी नही आ पांयगी ग़ाज़ी मियां की बारातें 9

👤25-05-2021-

बहराइच /ब्यूरो प्रमुख

विश्व प्रसिद्ध सूफी बुजुर्ग हज़रत सैय्यद सालार मसऊद ग़ाज़ी (रह0) की दरगाह पर सैकड़ों वर्षों से एक माह तक चलने वाला मेला जेठ कोरोना संक्रमण और लाक डाउन के कारण स्थगित कर दिया गया है। इस वर्ष भी साहिबे आस्ताना की मज़ार पर देश के विभिन्न प्रान्तों व उत्तर प्रदेश के दर्जनों जनपदों  से गाजे बाजे, निशान और पलंग पीढ़ीयों के साथ  आने वाले ग़ाज़ी मियां की मशनवी (प्रतीकात्मक ) बारातें नही आ सकेंगी और ना ही मेला लगेगा ।
दरगाह शरीफ प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सैय्यद शमशाद अहमद एडवोकेट ने सभी  श्रद्धालुओं ( आशिकाने ग़ाज़ी )  से अपील करते हुवे कहा किCovid-19 महामारी के दृष्टिगत  लॉकडौन  चल रहा है दरगाह शरीफ का वार्षिक मेला जेठ जो 27 मई ब्रहस्पतिवार  2021से होना था और मुख्य दिवस बारात का दिन 30 मई रविवार प्रस्तावित था कोरोना महामारी के दृष्टिगत उक्त मेला जेठ के सभी कार्यक्रम स्थागित किये जाते हैँ सभी ज़ायरीन/आम लोगों से निवेदन है कि इस अवसर पर  लोग अपने अपने घरों पर ही रहकर नज़र नियाज़ कराएं और उक्त मेला जेठ में दरगाह शरीफ न आयं ।
ना ही लगेगा मेला ।
बहराइच
विश्व प्रसिद्ध सूफी बुजुर्ग हज़रत सैय्यद सालार मसऊद ग़ाज़ी (रह0) की दरगाह पर सैकड़ों वर्षों से एक माह तक चलने वाला मेला जेठ कोरोना संक्रमण और लाक डाउन के कारण स्थगित कर दिया गया है। इस वर्ष भी साहिबे आस्ताना की मज़ार पर देश के विभिन्न प्रान्तों व उत्तर प्रदेश के दर्जनों जनपदों  से गाजे बाजे, निशान और पलंग पीढ़ीयों के साथ  आने वाले ग़ाज़ी मियां की मशनवी (प्रतीकात्मक ) बारातें नही आ सकेंगी और ना ही मेला लगेगा ।
दरगाह शरीफ प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सैय्यद शमशाद अहमद एडवोकेट ने सभी  श्रद्धालुओं ( आशिकाने ग़ाज़ी )  से अपील करते हुवे कहा कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत  लॉकडौन  चल रहा है दरगाह शरीफ का वार्षिक मेला जेठ जो 27 मई ब्रहस्पतिवार  2021से होना था और मुख्य दिवस बारात का दिन 30 मई रविवार प्रस्तावित था कोरोना महामारी के दृष्टिगत उक्त मेला जेठ के सभी कार्यक्रम स्थागित किये जाते हैँ सभी ज़ायरीन/आम लोगों से निवेदन है कि इस अवसर पर  लोग अपने अपने घरों पर ही रहकर नज़र नियाज़ कराएं और उक्त मेला जेठ में दरगाह शरीफ न आयं ।

🕔मोहम्मद बिलाल

25-05-2021-


बहराइच /ब्यूरो प्रमुख

विश्व प्रसिद्ध सूफी बुजुर्ग हज़रत सैय्यद सालार मसऊद ग़ाज़ी (रह0) की दरगाह पर सैकड़ों वर्षों से एक माह तक चलने वाला मेला जेठ कोरोना संक्रमण...

Read Full Article
शाने अवध खैराबाद की प्राचीनतम मार्केट लतीफ मार्केट

शाने अवध खैराबाद की प्राचीनतम मार्केट लतीफ मार्केट177

👤24-05-2021-

खैराबाद। लतीफ मार्केट का निर्माण व स्थापना सन् 1976 ईस्वी में हाजी मोहम्मद लतीफ कानपुरी द्वारा हुईं।उन्हीं के नाम पर इस मार्केट का नाम लतीफ मार्केट पड़ा। इनका विवाह सन 1966 ईस्वी में मोहल्ला महेन्द्री टोला खैराबाद में जुम्मन अली की पुत्री से हुआ। ससुराल होने के कारण खैराबाद में आना जाना रहता था। शादी के बाद 7 साल तक कोई संतान नहीं हुई। संतान की लालसा में उन्होंने दूसरा विवाह जुम्मन अली के भाई की पुत्री से किया जिससे उनको 8 संतान प्राप्त हुई। खैराबाद से संबंध बनाए रखने के लिए उनके दिल में एक मार्केट बनाने का ख्याल आया। नगर पालिका परिषद से नजूल भूमि अलाट करवा कर लतीफ मार्केट का निर्माण करवाया। इसके निर्माण में 1 वर्ष लगा जिसका उद्घाटन कस्बे के प्रमुख मुफ्ती सैयद नजमुल हसन रिजवी ने किया।
यह मार्केट नई बाजार तथा पुरानी बाजार के मध्य मोहल्ला बक्सरिया टोला में स्थित है। इसी के निकट धनी व्यवसाई व प्रसिद्ध राजनीतिक लोगों का निवास है। 10 वर्षों तक मार्केट में सन्नाटा छाया रहा। सन् 1985 ईस्वी के बाद धीरे-धीरे चहल-पहल बढ़ने लगी। लतीफ मार्केट की प्रगति होती गई देर रात तक दुकानें खुलने के कारण कस्बे की बिक्री में बढ़ोतरी होती रही। आज यह कस्बे की सफल मार्केट बन गई। महिलाओं के श्रृंगार का सामान यहां पर अधिक मिलने के कारण महिलाओं की अधिक भीड़ रहती है। रेडीमेड जनरल स्टोर की दुकान अधिक है। इस मार्केट में आधुनिक सुंदर चूड़ियों की भी दुकानें हैं। 
ईद- होली एवं सहालग में इस मार्केट की चहल-पहल देखने योग्य होती है। विशेषकर रमजान शरीफ में देर रात तक दुकानें खुलती हैं। 15 रमजान के बाद ईद की चहल-पहल बिक्री में बढ़ोतरी अधिक होती है। सारी सारी रात दुकानें खुली रहती हैं। पूरे मार्केट की सजावट होती है। बिजली की कृत्रिम रोशनी में पूरी मार्केट दुल्हन की तरह लगती है। रात भर महिलाएं खरीद-फरोख्त करती हैं।


🕔सरकार आलम

24-05-2021-


खैराबाद। लतीफ मार्केट का निर्माण व स्थापना सन् 1976 ईस्वी में हाजी मोहम्मद लतीफ कानपुरी द्वारा हुईं।उन्हीं के नाम पर इस मार्केट का नाम लतीफ मार्केट पड़ा। इनका विवाह...

Read Full Article
गौशाला में अव्यवस्थाओं पर बिफरी उपजिलाधिकारी

गौशाला में अव्यवस्थाओं पर बिफरी उपजिलाधिकारी188

👤24-05-2021-

आगरा। नवागत उपजिलाधिकारी संगीता राघव ने खेरागढ़ के चीत स्थित गोशाला का औचक निरीक्षण किया और अव्यवस्था पर संबंधित को फटकार लगाई गौशाला में आलम ये था कि बीमार गौवंशों को पानी तक नहीं पिलाया गया था। यहाँ 11 गौवंश मरे मिले तथा एक दर्जन गौवंश बीमारी की हालत में मिले। उपजिलाधिकारी ने इनके लिये व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
साथ ही उपजिलाधिकारी को पशु चिक्तिसा अधिकारी मौके से नदारद मिले। गौवंशों के बीच गंदगी का अंबार मिला उपजिलाधिकारी ने एनजीओ संचालक को फोन पर व्यवस्था सुधारने और लापरवाही पर कार्यवाई के निर्देश भी दिये।
साथ ही नवागत उपजिलाधिकारी खेरागढ़ संगीता राघव ने खेरागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने कोविड वैक्सीन को लेकर भी जायजा लिया और मौजूद लोगों से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जागरूक करने की अपील भी की।
उपजिलाधिकारी ने परिसर के प्रसव कक्ष, कोविड जांच केंद्र, के साथ रजिस्टर इत्यादि की भी जांच की और  अस्पताल अधीक्षक को सफाई नियमित रूप से करने की हिदायत दी और परिसर की साफ सफाई को लेकर नाराज़गी व्यक्त की। उपजिलाधिकारी संगीता राघव ने बताया कि वे आगामी दिनों में तहसील के स्वास्थ्य केन्दों का निरीक्षण करती रहेंगी। उन्होंने कस्बा में  दुकानदारों को हिदायत देते हुए कई दुकानों के चालान काटे।

🕔विष्णु सिकरवार

24-05-2021-


आगरा। नवागत उपजिलाधिकारी संगीता राघव ने खेरागढ़ के चीत स्थित गोशाला का औचक निरीक्षण किया और अव्यवस्था पर संबंधित को फटकार लगाई गौशाला में आलम ये था कि बीमार गौवंशों...

Read Full Article
मेरी लाइन - कोरोना मुक्त लाइन” अभियान का शुभारंभ

मेरी लाइन - कोरोना मुक्त लाइन” अभियान का शुभारंभ456

👤24-05-2021-

लखीमपुर खीरी वामा सारथी के तत्वाधान में पुलिस लाइन खीरी में "मेरी लाइन - कोरोना मुक्त लाइन" अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें पुलिस लाइन में आवासित पुलिस परिवारों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करने के लिए पंपलेट बांटे गए इसके अतिरिक्त निः शुल्क मास्क और सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया। इस मौके पर वामा सारथी जनपद अध्यक्षा वामा सारथी, पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन, जनपद खीरी, श्रीमती अंशू (पत्नी विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक खीरी) द्वारा पुलिस लाइन में कोविड-19 संक्रमण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया एवं परिवार कल्याण केंद्र में बनाए जा रहे मास्क की गुणवत्ता का भी अध्यक्षा वामा सारथी द्वारा जायजा लिया गया। बताते चलें कि अब तक पुलिस लाइन खीरी में 10,000 से भी ज्यादा मास्क तैयार करके पुलिसकर्मियों एवं पुलिस परिवारों में निःशुल्क वितरित किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिसार निरीक्षक को प्रतिदिन पुलिस लाइन के आवासीय परिसर एवं कार्यस्थलों को अनिवार्य रूप से सैनिटाइज कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

24-05-2021-


लखीमपुर खीरी वामा सारथी के तत्वाधान में पुलिस लाइन खीरी में "मेरी लाइन - कोरोना मुक्त लाइन" अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें पुलिस लाइन में आवासित पुलिस परिवारों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article