Back to homepage

Latest News

बदमाशों ने बीयर से भरा केंटर लूटा, एफआईआर दर्ज

बदमाशों ने बीयर से भरा केंटर लूटा, एफआईआर दर्ज481

👤02-06-2021-

मथुरा। बल्देव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर बीयर से भरा केंटर के अलावा केंटर चालक और क्लीनर से नकदी और मोबाइल भी लूट कर ले गए। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। केंटर चालक ने बल्देव थाने में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।
  मंगलवार देर रात यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 128 पर नोएडा से मैनपुरी जा रहे बीयर की पेटियों से भरे केंटर का पीछे का टायर फट गया। केंटर चालक जसवंत नगर निवासी शिवकुमार और क्लीनर कासगंज निवासी पिंटू ने जैसे ही टायर बदला। तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां रुके और हथियार निका लिए। केंटर चालक और क्लीनर पर तमंचा रखकर बदमाशों ने जेब में रखे 2400 रुपए, दो मोबाइल और केंटर की चाबी लूट ली। बदमाश केंटर लूट कर आगरा की ओर भाग गए।
चालक शिवकुमार और क्लीनर पिंटू बल्देव थाने पहुंचे और घटना की सूचना दी। चालक ने पुलिस को बताया कि वह नोएडा से 700 पेटी बीयर लेकर मैनपुरी जा रहा था। उसके केंटर के पीछे का एक टायर माइल स्टोन 125 पर फट गया था। जैसे ही उन्होंने टायर बदला तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आ गए। तमंच दिखाकर उन्हें और उनके केंटर को लूट ले गए।
बल्देव थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव ने बताया कि बीयर की 700 पेटी से भरा केंटर को बदमाश रात को लूट गए हैं। केँ टर चालक की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

🕔परवेज़ अहमद

02-06-2021-


मथुरा। बल्देव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर बीयर से भरा केंटर के अलावा केंटर चालक और क्लीनर से नकदी और मोबाइल भी लूट...

Read Full Article
मथुरा से गायब हुए युवक का शव गोवर्धन के अडींग क्षेत्र में मिलने से सनसनी

मथुरा से गायब हुए युवक का शव गोवर्धन के अडींग क्षेत्र में मिलने से सनसनी942

👤02-06-2021-
मथुरा। मंगलवार को अडींग स्थित आगरा कैनाल की पटरी पर एक अज्ञात युवक (30) का शव मिलने से सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने इसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू किए काफी मशक्कत के बाद युवक की पहचान मथुरा स्थित कृष्णा नगर चौकी क्षेत्र में रहने वाले युवक के रूप में हुई जो कि सोमवार सांय से घर से गायब था और परिजनों ने उसकी गुमशुदगी मंगलवार सुबह चौकी कृष्णा नगर पर कराई थी ।इस मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। 
  बताते चलें कि मंगलवार को अडींग स्थित आगरा कैनाल की पटरी पर एक अज्ञात युवक (30)वर्ष का शव मिलने से सनसनी फैल गई । सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने युवक की पहचान कराने के प्रयास शुरू कर दिए मृत युवक ने जींस का पेंट और टीशर्ट पहन रखी थी। युवक की गर्दन पर धारदार हथियार के निशान और गहरे जख्म बेरहमी से हत्या की ओर इशारा कर रहे थे। मृतक के बाएं हाथ पर भी गहरे जख्म थे। घटना स्थल पर गाड़ी के पहिये के निशान के चिन्ह नजर आए। आशंका व्यक्त की जा रही थी कि युवक की हत्या कर शव फेंका गया है। राहगीरों की सूचना पर अडींग चौकी इंचार्ज राकेश गिरि मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
और आखिरकार पुलिस की कोशिश काम आई और मृत युवक की शिनाख्त मथुरा शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा नगर चौकी क्षेत्र स्थित विष्णुपुरी कालोनी निवासी योगेश शर्मा पुत्र सुरेश चंद्र शर्मा 30 वर्ष के रूप में हुई सूचना के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए परिजनों ने पुलिस को बताया कि यह हत्या है।
कहा कि सोमवार सांय योगेश शर्मा किसी कार्य की कहकर घर से निकला था। जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो उन्हें चिंता होने लगी आसपास के इलाके रिश्तेदारों व दोस्तों के यहां भी तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला सुबह तक जब वह वापस नहीं लौटा तो मंगलवार को परिजन कृष्णा नगर चौकी पर गए और योगेश की गुमशुदगी दर्ज कराई चौकी प्रभारी कृष्णानगर राकेश कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गायब हुए युवक के नंबर को सर्विलांस पर लगवा दिया यहां सोमवार सांय तक उसकी लोकेशन अड़ीग के जखन् गांव की मिली।
 शव मिलने की सूचना पर चौकी प्रभारी कृष्णानगर भी मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गए शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।इस संबंध में परिजनों ने उन्हीं की कॉलोनी विष्णुपुरी के रहने वाले गोल्डी उर्फ दीपक शर्मा व उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू करते हुए आरोपी नामजद युवक गोल्डी और दीपक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है
चौकी इंचार्ज राकेश कुमार बताया कि मृतक युवक योगेश ब्याज पर पैसे देने का कार्य करता था और वह अपनी पैथोलॉजी खोलना चाह रहा था इसके लिए उसे पैसा पैसा चाहिए था तो उसने कर द्वारों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया ताकि उसका पैसा वापस मिल सके इसी के चलते उसकी हत्या की गई है उन्होंने कहा कि जल्द ही इस घटना का पूरी तरह पर्दाफाश किया जाएगा और और हत्या करने वाले पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

🕔परवेज़ अहमद

02-06-2021-

मथुरा। मंगलवार को अडींग स्थित आगरा कैनाल की पटरी पर एक अज्ञात युवक (30) का शव मिलने से सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने इसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू किए काफी मशक्कत के...

Read Full Article
लखनऊ ले जाकर 6 दिनों तक करता रहा हैवानियत

लखनऊ ले जाकर 6 दिनों तक करता रहा हैवानियत457

👤02-06-2021-छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में रेप व अपहरण के एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसने गांव में ही नाबालिग लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसा कर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ले गया। फिर उसने वहां लड़की की मांग में सिंदूर भरकर शादी रचा ली। लेकिन युवक को पता नहीं था कि पूरा मामला बेमेतरा पुलिस के रजिस्टर में दर्ज हो चुका है।मामला बेमेतरा जिले के जाता गांव का है। आरोपी यशवंत उर्फ संजय यादव (19 वर्ष) ने गांव की ही एक नाबालिग लड़की को पहले अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। उसके बाद उसने लड़की से शादी करने का वादा किया। फिर लड़की को भगाने का प्लान बनाया। 23 मई की रात लड़की के परिजन सो रहे थे। इसी दौरान आरोपी यशवंत नाबालिग को लेकर भाग गया।सुबह जब परिजनों ने लड़की को घर में नहीं देखा तो आस-पास व नाते रिश्तेदारों से पूछताछ की। लेकिन लड़की का कुछ पता नहीं चला। फिर थक हार कर परिजनों ने पुलिस में 24 मई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। दरअसल, मामला नाबालिग का था तो पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।रायपुर से ट्रेन के जरिए पहुंचा लखनऊ
यशवंत उर्फ संजय यादव पेशे से मजदूर है। मजदूरी के सिलसिले में वह लखनऊ आना जाना करता था। 23 मई को लड़की को लेकर ट्रक में बैठकर रायपुर पहुंचा। इसके बाद स्टेशन पहुंचा। फिर लखनऊ के लिए रवाना हो गया। लखनऊ पहुंचने के बाद आरोपी ने नाबालिग को किराए के मकान में रखा। इसी दौरान उसने नाबालिग की मांग में सिंदूर डालकर उससे शादी की।
दाढ़ी पुलिस ने अपहरण और रेप का केस किया दर्ज
बेमेतरा जिले के दाढ़ी थाना प्रभारी ढाल सिंह साहू ने बताया कि 24 मई को नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जांच पड़ताल के दौरान सूचना मिली कि नाबालिग लखनऊ के मल्लाहीटोला थाना ठाकुरगंज कोतवाली क्षेत्र में है। इसके बाद पुलिस की टीम लखनऊ पहुंची और यशवंत उर्फ संजय यादव के कब्जे से नाबालिग को बरामद कर लिया। 30 मई को दोनों को लखनऊ से वापस लाया गया।
जांच पड़ताल के दौरान नाबालिग ने बताया कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया था। फिर प्लान बनाकर घर से पहले रायपुर और फिर वहां से लखनऊ ले गया। नाबालिग ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। फिलहाल आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

02-06-2021-छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में रेप व अपहरण के एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसने गांव में ही नाबालिग लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसा कर उत्तर प्रदेश की राजधानी...

Read Full Article
एंबुलेंस की सेवा देने वालों के लिए तय हुआ किराया

एंबुलेंस की सेवा देने वालों के लिए तय हुआ किराया710

👤02-06-2021-उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी के समय आमजनों को उचित दर पर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने एवं एम्बुलेंस के किराये की दरों में एकरूपता के दृष्टिगत निजी अस्पताल एवं एम्बुलेंस सेवा प्रदाताओं की एम्बुलेंस के किराये की दर को निर्धारित कर दिया है।एम्बुलेंस संचालक द्वारा निर्धारित किराये से अधिक किराया लेने पर एम्बुलेंस का पंजीयन एवं चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किया जायेगा। इस संबंध में प्रमुख सचिव, परिवहन राजेश कुमार सिंह ने आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि चार श्रेणियों का एम्बुलेंस के किराये का निर्धारण किया गया है।
  • टाइप-ए रोड एम्बुलेंस एवं मेडिकल रेस्पांडर के के प्रथम 10 किलोमीटर के लिए 1500 रुपये एव 10 किलोमीटर के बाद 10 रुपये प्रति किलोमीटर की दर निर्धारित की गई है।
  • टाइप-बी रोड एम्बुलेंस एवं पेशेंट ट्रान्सपोर्ट एम्बुलेंस (आठ लाख रुपये तक की मारूती ओमनी, टाटा मैजिक, मारूती इको आदि) के प्रथम 10 किलोमीटर के लिए 1000 रुपये तथा 10 किलोमीटर के बाद 20 रुपये प्रति किलोमीटर देय होगा।
  • टाइप-सी रोड एम्बुलेंस एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस (आठ लाख रुपये से अधिक 10 लाख रुपये तक की महिन्द्रा बोलोरो आदि) के लिए प्रथम 10 किलोमीटर का किराया 1500 रुपए तथा इसके बाद 25 रुपये प्रति किलोमीटर निर्धारित किया गया है। साथ ही टाइप-डी रोड एम्बुलेंस एव एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस (10 लाख से अधिक की टाटा विंगर, फोर्स टेªवलर, टाटा 407 आदि) के प्रथम 10 किलोमीटर के लिए 2000 रुपये एवं इसके बाद 30 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से देय होगा।
उन्होंने बताया कि पेशेंट ट्रांसपोर्ट एम्बुलेंस, बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस एवं एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस के निर्धारित दरों में आक्सीजन, एम्बुलेंस उपकरण, पीपीई किट, ग्लव्स, मास्क, फेस शील्ड, सेनेटाइजर, चालक, अपेक्षित ईएमटी तथा डाक्टर सम्मलित हैं। प्रमुख सचिव ने बताया कि मोटर अधिनियम के तहत एम्बुलेंस को परमिट एवं कर से मुक्त रखा गया है।एम्बुलेंस का उपयोग व्यवसायिक न होकर अनन्य रूप से मरीज या घायल के परिवहन के लिए किया जाता है, जो एक प्रकार से सामाजिक सेवा है। उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस के किराये की दरों पर नियंत्रण हेतु विभिन्न जिलों में समय-समय पर अधिसूचनाएं जारी की गई हैं, जिनकी दरों में भिन्नता पाई गई। वर्तमान में कोविड-19 की महामारी के दृष्टिगत पूरे प्रदेश में एम्बुलेंस की दरों में एकरूपता के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

02-06-2021-उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी के समय आमजनों को उचित दर पर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने एवं एम्बुलेंस के किराये की दरों में एकरूपता के दृष्टिगत निजी अस्पताल एवं एम्बुलेंस...

Read Full Article
जिन जिलों में 600 से कम सक्रिय केस वहां शुरू होगी OPD, आने से पहले तय कराना होगा अपना समय; 11 जिलों में अभी लागू नहीं होगा

जिन जिलों में 600 से कम सक्रिय केस वहां शुरू होगी OPD, आने से पहले तय कराना होगा अपना समय; 11 जिलों में अभी लागू नहीं होगा509

👤02-06-2021-उत्तर प्रदेश के सभी अस्पतालों में जल्द ही ओपीडी की सेवाएं शुरू हो जाएंगी। प्रदेश के वह जिलें जहां 600 से कम केस हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया कि प्रदेश के 64 जिलों में मेडिकल कॉलेजों और स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में सीमित संख्या के साथ जनरल ओपीडी का प्रारंभ किया जाएगा। हालांकि इस दौरान ओपीडी में आने के लिए मरीज का समय पहले से तय किया जाएगा।हर जिले में इसके लिए अस्पताल प्रशासन की तरफ से नंबर जारी या ऑन लाइन व्यवस्था जारी की जाएगी। इसके पीछे की दलील है कि अपॉइंटमेंट सिस्टम अनावश्यक भीड़ को रोकने में कारगर होगा। इस दौरान पहले की तरह इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे जारी रखने को भी कहा गया है।11 जिलों में अभी नहीं शुरू होगी यह व्यवस्थालखनऊ समेत प्रदेश के वह 11 जिलें जहां अभी भी कोरोना संक्रमित केस 600 से ज्यादा है, वहां यह व्यवस्था नहीं शुरू होगी। यहां अभी केस कम होने का इंतजार किकया जाएगा। देश में एक्टिव कोविड मरीजों की कुल संख्या 30 हजार से भी कम हो चुकी है।वर्तमान में 28,694 कोरोना मरीजों का इलाज होता है। अब तक 16 लाख 44 हजार 511 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। दावा है कि रिकवरी रेट 97.1 फीसदी हो गया है। 24 घंटे में कुल 3,31,511 टेस्ट किए गए, इसमें 1514 नए मरीज मिलें है। 4,439 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

02-06-2021-उत्तर प्रदेश के सभी अस्पतालों में जल्द ही ओपीडी की सेवाएं शुरू हो जाएंगी। प्रदेश के वह जिलें जहां 600 से कम केस हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया...

Read Full Article
कारोबारियों ने कहा 7 जून के बाद बिना आदेश के खोल देंगे दुकानें, लॉकडाउन से हुआ बहुत नुकसान

कारोबारियों ने कहा 7 जून के बाद बिना आदेश के खोल देंगे दुकानें, लॉकडाउन से हुआ बहुत नुकसान591

👤02-06-2021-बाजारों की बंदी को लेकर अब लखनऊ के कारोबारियों की नाराजगी बढ़ने लगी है। सीएम, डिप्टी सीएम और जिलाधिकारी से गुहार लगाने के बाद भी बाजार न खोले जाने से नाराज कारोबारियों ने चेतावनी दी है कि अगर 7 मई के बाद भी लॉकडाउन नहीं हटाया गया तो वह अपनी दुकानें खुद खोलना शुरू कर देंगे।कारोबारियों ने दलील दी कि लखनऊ में लॉकडाउन से पहले ही कारोबारियों ने दुकानें बंद कर रखी थीं। उस दौरान किसी आदेश का इंतजार नहीं किया गया था। अब जब पूरे प्रदेश में लॉकडाउन खोलने की बात हो रही तो यहां के कारोबारियों की दुकानें बंद है। फेसबुक और वाट्सऐप समेत कई जगह पर व्यापारी संगठन सरकार के प्रति नाराजगी जता रहे है।उसके अलावा जिलाधिकारी और अन्य लोगों के माध्यम से दुकानें खोलने की मांग कर रहे है। ज्ञापन देने वालों में लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल कोषाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता महामंत्री अनुराग मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष uttam kapur और संसदीय महामंत्री विनोद अग्रवाल शामिल थे।अब 100 से भी कम केस मिल रहे
कारोबारियों का कहना है कि लखनऊ में अब 100 से भी कम केस मिल रहे हैं। ऐसे में यहां बाजार खोल देना चाहिए। लखनऊ रिटल के साथ होल सेल का भी बड़ा बाजार है। यहां से करीब दस से ज्यादा जिलों में माल जाता है। लेकिन जब होल सेल की सप्लाई नहीं होगी तो बाकी जगह पर काम की किल्लत भी रहेगी। साइकल व्यापार मंडल के अध्यक्ष नवीन अरोड़ा ने ऐलान किया है कि 7 मई के बाद वह लोग खुद अपनी दुकानें खोल देंगे लेकिन अगर सरकार उससे पहले बाजार खोलने की अनुमति देती है तो यह बेहतर होगा।
एक लाख रिटेल कारोबारियों को हो रही परेशानी
लखनऊ में जीएसटी धारक एक लाख से ज्यादा रिटेल कारोबारी है। इनके माध्यम से करोड़ों का काम होता है। लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा और कोषाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता बताते है कि अब बाजार खोल देना चाहिए। व्यापारी खुद कोरोना से बचाव की लड़ाई में सबसे पहले आया था। जब पूरे प्रदेश में बंदी थी तो लखनऊ में बाजार बंद कर दिया गया था। सहालग की वजह से बड़ी डिमांड है, लोग निराश होकर वापस लौट रहे हैं और उनको लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है।
ई-कामर्स को छूट देकर हमे बर्बाद किया जा रहा
उप्र मोबाइल असोसिएशन के अध्यक्ष नीरज जौहर बताते है कि एक तरफ हमारी दुकानों को बंद कर दिया गया है। दूसरी तरफ सरकार ने ऑन लाइन को पूरी तरह से कारोबार करने की छूट दे रही है। ऐसे में मंशा जाहिर होता है कि रिटेल सेक्टर को लेकर सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

02-06-2021-बाजारों की बंदी को लेकर अब लखनऊ के कारोबारियों की नाराजगी बढ़ने लगी है। सीएम, डिप्टी सीएम और जिलाधिकारी से गुहार लगाने के बाद भी बाजार न खोले जाने से नाराज कारोबारियों ने...

Read Full Article
बाराबंकी में पुलिस की मौजूदगी में हर्ष फायरिंग, कुर्सी थानाध्यक्ष जानकारी से कर रहे इन्कार

बाराबंकी में पुलिस की मौजूदगी में हर्ष फायरिंग, कुर्सी थानाध्यक्ष जानकारी से कर रहे इन्कार664

👤01-06-2021-बाराबंकी। समारोह में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जोकि कुर्सी थाना के एक गांव आयोजित तिलक समाराेह का बताया जा रहा है। इसमें पुलिसकर्मी भी मौजूद दिख रहे हैं। हालांकि, स्थानीय पुलिस जानकारी से इन्कार कर रही है। यह वीडियो कुर्सी थाना के अकबरपुर के देशराज यादव के बेटे सुभाष यादव के 31 मई को आयोजित तिलक समारोह का बताया जा रहा है। 18 सेकंड के वायरल इस वीडियो में लाेग न तो शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं और ज्यादातर बिना मास्क के ही हैं। इसी दौरान एक युवक बैठे-बैठे बंदूक लोड करता है और आसमान में फायर कर देता है।इस मौके पर उसके आसपास कई लोग बैठे हैं। अचानक हुई फायरिंग से वहां मौजूद एक बच्ची सहम भी गई। इसी वीडियो के दूसरे हिस्से में बाहर तीन पुलिसकर्मी बैठकर नाश्ता करते दिख रहे हैं। बताया जाता है कि यह पुलिसकर्मी पीआरवी के हैं। पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में हर्ष फायरिंग का यह वीडियो चर्चा में है। वहीं, प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने प्रकरण की जानकारी से इन्कार करते हुए जांच कराए जाने की बात कही है। जिले में हर्ष फायरिंग का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले 25 अक्टूबर 2020 को बाराबंकी जिले के रामसनेही घाट कोतवाली क्षेत्र के राजेपुर गांव में एक मुंडन संस्कार में हुई हर्ष फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई थी। घटना के बाद आरोपी लाइसेंसी रिवाल्वर छोड़कर मौके से भाग गए थे। वहीं, 30 नवंबर 2020 को ग्राम सेमरायं में तीस नवंबर को रविंद्र कुमार सिंह उर्फ नन्हकऊ के पुत्र के तिलकोत्सव में गोंडा जिले आए रिश्तेदार ने अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी। गोली के छर्दे रविंद्र के भतीजे प्रभाकर सिंह के हाथ व भतीजी मुस्कान की कमर में लगे। दोनों को जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भेजा गया था।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-06-2021-बाराबंकी। समारोह में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जोकि कुर्सी थाना के एक गांव आयोजित तिलक समाराेह का बताया जा रहा है। इसमें पुलिसकर्मी...

Read Full Article
वृंदावन के मंदिरों का सिटी मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण, कहा- कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

वृंदावन के मंदिरों का सिटी मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण, कहा- कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई648

👤01-06-2021-

मथुरा। ब्रज के अनलॉक होने के पहले दिन सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव ने वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर सहित प्रमुख मंदिरों की स्थिति का जायजा लिया। मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए कोरोना संक्रमण से पर्याप्त इंतजामात करने और कोरोना नियमों का पालन करने को कहा है।
मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट जवाहन लाल श्रीवास्तव वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर, इस्कॉन मंदिर, प्रेम मंदिर गए। यहां दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना सक्रमण से सुरक्षा के इंतजामात का निरीक्षण किया। भीड़ को नियंत्रित करने और कोविड के नियमों के पालन कराने पर जोर दिया।
सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभी सामान्य रूप से दुकान है सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुलेंगे होटल स्कूल कॉलेज पर अभी सरकार ने खोलने की अनुमति नहीं दी है। शादी विवाह में 25 लोगों से अधिक एकत्रित नहीं किये जा सकते। किसी भी सार्वजनिक स्थल पर कोई भी भीड़ वाला कार्यक्रम नहीं किया जा सकता।
नगर मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव ने नियो न्यूज़ से हुई खास बातचीत में कहा कि कोरोना का खतरा अभी बरकरार है तीसरी लहर की संभावनाएं भी बन सकती हैं ऐसे में लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करना बेहद आवश्यक है अगर जो लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं करेंगे , कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।

🕔 परवेज़ अहमद

01-06-2021-


मथुरा। ब्रज के अनलॉक होने के पहले दिन सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव ने वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर सहित प्रमुख मंदिरों की स्थिति का जायजा लिया। मंदिर...

Read Full Article
लखनऊ में हाई प्रोफाइल जिस्मफरोशी रैकेट, उज्बेकिस्तान की दो और दिल्ली की चार लड़कियां गिरफ्तार

लखनऊ में हाई प्रोफाइल जिस्मफरोशी रैकेट, उज्बेकिस्तान की दो और दिल्ली की चार लड़कियां गिरफ्तार228

👤01-06-2021-लखनऊ। प्रदेश की राजधानी में कोरोना संक्रमण काल में भी अय्याशी चरम पर है। थाइलैंड की स्पा गर्ल के बाद अब उज्बेकिस्तान की कॉल गर्ल पकड़ी गई हैं। लखनऊ में मंगलवार को हाई प्रोफाइल जिस्मफरोशी रैकेट पकड़ में आया है। गोमतीनगर के विकल्प खंड के होटल से पुलिस ने उज्बेकिस्तान की दो और दिल्ली की चार लड़कियों को पकड़ा है। इनका कनेक्शन इंटरनेशनल जिस्म फरोशी रैकेटसे भी है।लखनऊ के पॉश एरिया गोमतीनगर के विकल्प खंड में जिस्म फरोशी रैकेट लम्बे समय से चल रहा था। यहां पर विदेशी लड़कियां भी पकड़ी गई हैं। पुलिस अब इस होटल के मालिक और मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। पुलिस के अनुसार वेबसाइट की मदद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रैकेट चल रहा है। चिनहट पुलिस ने साइबर सेल की मदद से वेबसाइट और व्हाट्सएप की मदद से चलने वाले इस बड़े रैकेट को पकड़ा है। इसमें दो उज्बेकिस्तान और चार दिल्ली की लड़कियां हैं। इनको गिरफ्तार किया गया है। इस जिस्म फरोशी रैकेट का सरगना मौके से दबोचा गया है। पुलिस के छापे के दौरान अफरातफरी में चार लड़के मौके से भाग निकले जबकि तीन कमरों में मिली दो विदेशी युवतियों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें दो लड़कियां पंजाब की है। फरार लड़कों की तलाश में दबिश भी दी गई है।एडीसीपी कासिम आब्दी के मुताबिक उन्हें इस होटल में विदेशी युवतियों के साथ कुछ लड़कों के होने की सूचना मिली थी। इस पर चिनहट पुलिस के साथ छापा मारा गया। इसमें उजेकिस्तान की दो युवतियां थी जिन्हें रूस की निवासी बताया गया था। पकड़े गये चार युवकों में दो व्यापारी है। इनके घर वालों को सूचना दे दी गई है। होटल मैनेजर ने रजिस्टर में इनका जिक्र भी नहीं कर रखा था। चिनहट के एक बड़े होटल से देह व्यापार का धंधा चला रहा था। आज चिनहट पुलिस और एडीसीपी ईस्ट की क्राइम ब्रांच ने हाईप्रोफाइल रैकेट को पकड़ा। पुलिस का छापा पडऩे के बाद होटल परिसर में खलबली मच गई। लड़कियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस होटल के मालिक और मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। एडीसीपी ने बताया कि इन लोगों ने सुबह ही होटल बुक कराया था। होटल के एक कर्मचारी ने बताया कि इनमें कई लड़के यहां अक्सर आते रहते हैं। दो कमरों में चार लड़कियां दो दिन से रुकी हुई थी। एडीसीपी ने बताया कि अभी इस मामले में कई जानकारियां जुटायी जा रही है। कुछ लड़के फरार हुए हैं, उनकी तलाश की जा रही है। यह भी पता किया जा रहा है कि इन लोगों को नशा भी उपलब्ध कराया जाता था अथवा नहीं।पुलिस के अनुसार किसी वेबसाइट की मदद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिस्म फरोशी रैकेट चल रहा है। वेबसाइट हैंडल करने वाले आईटी एक्सपर्ट की तलाश में साइबर सेल को लगाया गया है। ग्राहक साइट के माध्यम से उससे संपर्क करते थे। इसके बाद लड़कियों की तस्वीरें और रेट ग्राहकों को वह व्हाट्सएप पर भेज देता था। इसके बाद लड़की को ग्राहक के बताए पते पर भेज दिया जाता था। पुलिस पकड़ी गई उज्बेकिस्तान और दिल्ली की लड़कियों से पूछताछ कर रही है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-06-2021-लखनऊ। प्रदेश की राजधानी में कोरोना संक्रमण काल में भी अय्याशी चरम पर है। थाइलैंड की स्पा गर्ल के बाद अब उज्बेकिस्तान की कॉल गर्ल पकड़ी गई हैं। लखनऊ में मंगलवार को हाई...

Read Full Article
अनलॉक ब्रज: गिरिराज नगरी में खुले बाजार, लौटी रौनक, लोगों ने ली राहत की सांस

अनलॉक ब्रज: गिरिराज नगरी में खुले बाजार, लौटी रौनक, लोगों ने ली राहत की सांस31

👤01-06-2021-

गोवर्धन। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के थमते ही अनलॉक हुए गोवर्धन में मंगलवार सुबह सात बजे दुकानदार ने अपनी-अपनी दुकानें खोली और लंबे समय से बंद दुकानो की सफाई की साथ ही ग्राहकों को भी आवश्यक सामान दिया। बाजारों में फिर से चहल-पहल होने लगी। बाजार नई गाईडलाइन के अनुसार सप्ताह में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार सायं सात बजे खोले जाएंगे। शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी।
नई गाइडलाइन के अनुसार मंगलवार को गोवर्धन गिरिराज नगरी के धार्मिक स्थल और प्रतिष्ठानों के खुलने से बाजारों में रौनक बढ़ गई। गोवर्धन दानघाटी मंदिर, मुकुट मुखारबिंद मंदिर खुले और गोवर्धन के बड़ा बाजार, डीग अड्डा, सौख अड्डा, दासविसा व राधाकुंड में संगम कुंड पर गिरिराज जी मंदिर, हनुमान तिराहा, बड़ा बाजार आदि स्थानों पर दुकान खुलने से सामान खरीदने को लोगों की भीड़ देखी गई। दुकानदारों को प्रतिष्ठानों का खोलने का समय बढ़ने से व्यापारियों व ग्राहकों ने राहत की सांस ली है।
शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में यह व्यवस्था तब तक लागू रहेगी, जब तक सक्रिय केस की संख्या कम बहुत कम न हो जाये। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट, मास्क व फेस कवर का प्रयोग करना होगा। ऑटो पर चालक समेत दो तथा ई-रिक्शा पर चालक समेत तीन तथा चार पहिया पर चार लोगों के आने-जाने की छूट रहेगी। साफ-सफाई विशेष ध्यान रखते हुए व सैनिटाइजेशन की व्यवस्था को पूरा करते हुए खुलने के निर्देश दिए है।
एसडीएम राहुल यादव ने बताया कि शासन द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देश का अनुपालन कराया जाएगा। निर्देशों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई भी होगी।

🕔परवेज़ अहमद

01-06-2021-


गोवर्धन। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के थमते ही अनलॉक हुए गोवर्धन में मंगलवार सुबह सात बजे दुकानदार ने अपनी-अपनी दुकानें खोली और लंबे समय से बंद दुकानो की सफाई की...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article