Back to homepage

Latest News

ग्राम शेखपुर जाफर में 1 वर्ष से अनुउपस्थित सफाईकर्मचारी नियुक्ति एवं ग्राम पंचायत में साफ सफाई करने के लिए प्रधान प्रतिनिध ने एडीओ पंचायत को ज्ञापन सौंपा

ग्राम शेखपुर जाफर में 1 वर्ष से अनुउपस्थित सफाईकर्मचारी नियुक्ति एवं ग्राम पंचायत में साफ सफाई करने के लिए प्रधान प्रतिनिध ने एडीओ पंचायत को ज्ञापन सौंपा657

👤21-05-2021-

अयोध्या सोहावल: ग्राम पंचायत शेखपुर जाफर में सफाई कर्मचारी नियुक्ति कराने के संबंध प्रार्थना में पत्र दिया।निवेदन है कि ग्राम पंचायत शेखपुर जाफर रौनाही तहसील सोहावल जनपद अयोध्या में कार्यरत सफाई कर्मचारी पिछले 1 वर्ष से अनुउपस्थित है जिसके कारण ग्राम पंचायत  शेखपुर जाफर के तीनों पुरवा  ,दलमीर खां और  ,पूरे अब्बू सईद , डाक बंगला  ,में सारी नालियां एवं नाले पूरी तरह से बंद है जिससे बरसात के मौसम में कोविड-19 बीमारी का खतरा बढ़ गया है।इसी कर्म में पूरे अब्बू सईद मोजा शेखपुर जाफर में NH3 राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थिते नाला पूरी तरह से बंद हो गया है जिसके कारण पूरे अबू सईद की नाली का पानी गांव में जमा हो रहा है। इसी कारण गांव में बीमारियां बनी रहती है। एडीओ पंचायत विशाल गौतम ने कहां 2 दिन के अंदर आपके गांव में टीम भेजकर सफाई करवाएंगे जल्द से जल्द सफाई कर्मी की नियुक्ति की जाएगी।

🕔(मो फहीम/संवाददाता)

21-05-2021-


अयोध्या सोहावल: ग्राम पंचायत शेखपुर जाफर में सफाई कर्मचारी नियुक्ति कराने के संबंध प्रार्थना में पत्र दिया।निवेदन है कि ग्राम पंचायत शेखपुर जाफर रौनाही तहसील...

Read Full Article
मथुरा में ब्लैक फंगस से एक मरीज की मौत, 2 और नए केस सामने आए,

मथुरा में ब्लैक फंगस से एक मरीज की मौत, 2 और नए केस सामने आए, 690

👤21-05-2021-

मथुरा। कोरोना महामारी का कहर अभी थमा नहीं कि ब्लैक फंगस लोगों के लिए जानलेवा साबित होने लगा है। जहां शुक्रवार को ब्लैक फंगस की चपेट में आए एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है। वहीं दो नए केस सामने आए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जिले के स्वास्थ्य विभाग के पास ब्लैक फंगस के मरीजों के बचाव को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है, बल्कि स्वास्थ्य विभाग ब्लैक फंगस के मरीजों के मामलों को दबा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मथुरा माधवपुरी निवासी प्रेमबिहारी मित्तल की ब्लैक फंगस की चपेट में आ गए थे। मथुरा में किसी तरह क उपचार और स्वास्थ्य सेवा न मिल पाने के लिए परिजन उन्हें जयपुर उपचार के लिए ले गए। जहां उपचार के दौरान 18 मई को उनकी मौत हो गई। वह मूलरुप से अड़ीग के रहने वाले थे।
बताया जा रहा है कि प्रेम बिहारी मित्तल पहले कोरोना संक्रमित हुए। कोरोना का उपचार के दौरान उनकी ब्लैक फंगस ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उनकी आंखों की रोशनी चली गई। एक के बाद जानलेवा बीमारी से परेशान परिजन उन्हें जयपुर उपचार के लिए ले गए। जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मरीज के निधन के तीन दिन बाद स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है। इससे स्पष्ट है कि स्वास्थ्य विभाग ब्लैक फंगस की चपेट में आए मरीजों का ट्रैस करने में लापरवाही बरत रहा है और मामलों को दबाने का प्रयास कर रहा है।
वहीं कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह ने शुक्रवार को दो और नए ब्लैक फंगस के मरीज सामने आने की पुष्टि की है। इनमें से एक मरीज मथुरा के चंदन वन और दूसरा वृंदावन का बताया जा रहा है। नोडल अधिकारी भूदेव सिंह और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस तरह के मामलों को दाबने का प्रयास में लगे हैं। जबकि यूपी की योगी सरकार इस कोरोना महामारी के समय लगातार मरीजों को ट्रैसिंग, टेस्टिंग और ट्रीट की रणनीति पर जोर देने के साथ ही पारदर्शिता बरतने पर जोर दे रही है।

🕔परवेज़ अहमद

21-05-2021-


मथुरा। कोरोना महामारी का कहर अभी थमा नहीं कि ब्लैक फंगस लोगों के लिए जानलेवा साबित होने लगा है। जहां शुक्रवार को ब्लैक फंगस की चपेट में आए एक व्यक्ति की उपचार के...

Read Full Article
स्वर्गीय राजीव गांधी जी की तीसवी पुण्यतिथि कांग्रेसियों ने मनाई

स्वर्गीय राजीव गांधी जी की तीसवी पुण्यतिथि कांग्रेसियों ने मनाई725

👤21-05-2021-

बहराइच / ब्यूरो प्रमुख
बहराइच शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल के नेतृत्व में तथा राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय प्रियंका गांधी जी के आवाहन पर भारत रतन आधुनिक भारत के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की तीसवी पुण्यतिथि पर जिला अस्पताल के द्वार पर कोविड-19 से पीड़ित परिवार को भोजन वितरण एवं मास्क वितरण कर स्वर्गीय राजीव गांधी जी की शहादत को याद किया गया कोरोना काल के शुरुआती दिनों से ही जिले के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री आदर्श अग्रवाल जी द्वारा लगातार भोजन वितरण, राशन वितरण, मास्क वितरण, दवा वितरण, एवं मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराना व हॉस्पिटल में मरीजों को बेड उपलब्ध कराना  तथा उनको जनहित में किए जाने वाले कार्य को युद्ध स्तर पर करते आ रहे हैं जिससे बड़े स्तर पर आमजन लंबित हुए आदर्श अग्रवाल ने कहा जब तक स्थितियां सामान्य नहीं हो जाएंगी जनसेवा जारी रहेगी एवं उपस्थित लोगों से अपील की किसी भी परिस्थिति में शहर कांग्रेस कमेटी सदैव जन सेवा में उपस्थित रहेगी इस मौके पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकीब नदीम पीसीसी सदस्य, फजल खान, वरिष्ठ नेता अनिल सिंह, डॉक्टर इमरान, गोपाल मिश्रा, चौधरी अब्दुल मोइद खान, एवं आदि लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

21-05-2021-


बहराइच / ब्यूरो प्रमुख
बहराइच शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल के नेतृत्व में तथा राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय प्रियंका गांधी जी के आवाहन पर भारत रतन...

Read Full Article
खनऊ में दवा लेने जा रहे युवकों को पुलिसकर्मियों ने पीटा

खनऊ में दवा लेने जा रहे युवकों को पुलिसकर्मियों ने पीटा668

👤21-05-2021-लखनऊ। भाई की दवाई लेने निकले आजादनगर आलमबाग निवासी शिखर गुप्ता की कृष्णानगर कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों ने पिटाई कर दी। पुलिसकर्मियों ने लाठी डंडे से शिखर को पीटा। आरोप है कि शिखर की जेब मे रखे 1620 रुपये भी छीन लिए। पुलिसकर्मियों की यह करतूत सीसी फुटेज में कैद हो गई है। पीड़ित ने एसीपी कृष्णानगर को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।शिखर के मुताबिक 12 मई को वह भाई की दवाई लेने के लिए मेडिकल कॉलेज जा रहे थे। देर रात में करीब 12 से 12:30 बजे के करीब कार खराब हो गई, जिसे शिखर व उनके दोस्त ठीक करने की कोशिश कर रहे थे। शिखर फोन पर दूसरी गाड़ी की व्यवस्था करने के लिए बात करने लगे। आरोप है कि इसी बीच कृष्णानगर कोतवाली में तैनात चार पुलिसकर्मी वहां पहुँचे और उनकी तलाशी लेने लगे। तलाशी में जब कुछ न मिला तो पुलिसकर्मियों ने गाली गलौज की और लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी। पीड़ित का कहना है कि दारोगा शशिकांत सिंह ने उसे बुलाया और फोन बंद करवा दिया और उसकी पिटाई करने लगे। इस बीच कांस्टेबल विक्रांत व अन्य ने भी पीड़ित को पीटा। शिखर ने विक्रांत पर जेब में रखे रुपये छिनने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि पुलिस की पिटाई में उसे गंभीर चोट आई है। वह ठीक से चल नहीं पा रहा है और एक आंख से उसे दिखाएं देना बंद हो गया है। डीसीपी मध्य सोमेन बर्मा के मुताबिक मामले की जांच एसीपी कृष्णानगर को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

21-05-2021-लखनऊ। भाई की दवाई लेने निकले आजादनगर आलमबाग निवासी शिखर गुप्ता की कृष्णानगर कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों ने पिटाई कर दी। पुलिसकर्मियों ने लाठी डंडे से शिखर को पीटा।...

Read Full Article
राजकीय बाल शिशु गृह के 3 बच्चों की मौत,

राजकीय बाल शिशु गृह के 3 बच्चों की मौत, 903

👤21-05-2021-

मथुरा। राजकीय बाल शिशु गृह के बीमार तीन बच्चों की एक-एक कर मौत हो गई। बताया जा रहा है बच्चे प्री मेम्योर होने के साथ ही काफी बीमार थे। वह जिला महिला अस्पताल के एसएनसूयी में भर्ती थे। लेकिन इनका कोरोना टेस्ट नहीं किया गया। जबकि इसी बाल शिशु गृह में पिछले दिनों 52 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद बाल शिशु गृह में कोरोना टेस्ट किया गया तो फिर बीस लोग कोरोना पॉजिटिव मले थे।
जानकारी के मुताबिक गत 15 मई को रानी नाम की बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई। उसके ठीक दो दिन बाद महिला जिला अस्पताल में काजल नाम की बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद गुरुवार 20 मई को अंश नामक बच्चे की उपचार के दौरान मौत हे गई है। मृतक बच्चो का पोस्ट मॉर्टम कराया गया।
कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि राजकीय बाल शिशु गृह के तीन बच्चे जिनकी मौत हुई है। वह काफी बीमार होने के साथ ही प्री मेक्योर थे। इनका इलाज जिला महिला अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। उनका कोरोना टेस्ट नहीं किया गया था।

🕔परवेज़ अहमद

21-05-2021-


मथुरा। राजकीय बाल शिशु गृह के बीमार तीन बच्चों की एक-एक कर मौत हो गई। बताया जा रहा है बच्चे प्री मेम्योर होने के साथ ही काफी बीमार थे। वह जिला महिला अस्पताल के एसएनसूयी...

Read Full Article
दिन रात कोविड मरीजों की सेवा में जुटे है  डॉ. अजीत

दिन रात कोविड मरीजों की सेवा में जुटे है डॉ. अजीत418

👤18-05-2021-

मथुरा। अपनी जान की परवाह किए बगैर जो चिकित्सक आज के दौर में कोरोना के मरीजों के बीच ज्यादा से ज्यादा समय बिता कर उन्हें स्वस्थ कर घर भेज रहे हैं वह चिकित्सक वाकई देवतुल्य हैं । ऐसे ही चिकित्सकों में डॉ. मेजर अजीत सिंह सिकरवार का नाम आता है । युवा चिकित्सक डॉ अजीत सिंह पहले सैन्य चिकित्सा में आए और मेजर पद पाया । वर्तमान में वह वृंदावन के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में अनुभवी फिजीशियन के तौर पर कोरोना के मरीजों के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं । टेली मेडिसिन से भी रोगियों की काउंसलिंग कर रहे हैं ।
डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि इंसान के लिए यह मुश्किल का दौर चल रहा है । लोग बीमार हो रहे हैं इस दौर में हर चिकित्सक को चाहिए कि वह लोगों को का विश्वास ना खोए । कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए हर मरीज को स्वास्थ व संतुष्ट करने का अपना धर्म निभाएं । उन्होंने बताया में ज्यादा से ज्यादा समय कोरोना के मरीजों के लिए दे रहा हूं । रामकृष्ण मिशन अस्पताल में ड्यूटी के अलावा दिन भर लोग फोन कर जानकारी लेते हैं व उन्हें सलाह देते हैं । मरीज और उनके तीमारदारों को मानसिक रूप से संतुष्ट करना भी अपना नैतिक दायित्व समझते हैं । लोग कोरोना होने पर आइसोलेशन में रहें और दवाई लें । मन में विश्वास रखें । सुबह योगा एंव व्यायाम जरूर करें । काढ़ा पीयें और भाप जरूर लें ।

🕔 इरफान अली

18-05-2021-


मथुरा। अपनी जान की परवाह किए बगैर जो चिकित्सक आज के दौर में कोरोना के मरीजों के बीच ज्यादा से ज्यादा समय बिता कर उन्हें स्वस्थ कर घर भेज रहे हैं वह चिकित्सक वाकई देवतुल्य...

Read Full Article
मथुरा में किसी भी सूरत में यमुना में शव नहीं होंगे प्रवाहित

मथुरा में किसी भी सूरत में यमुना में शव नहीं होंगे प्रवाहित595

👤18-05-2021-


नगर निगम में आयोजित बेव-बैठक में दिशा निर्देश देते नगर आयुक्त अनुनय झा।
महापौर की अध्यक्षता में अधिकारी- पार्षदों की निगरानी कमेटी गठित

मथुरा । प्रदेश में जिस तरह नदियों में शव बहाए जा रहे हैं उसको लेकर शासन-प्रशासन बहुत चिंतित है मथुरा में भी यमुना नदी में शव बहाए जाने की घटनाओं को रोकने के लिए नगर निगम के मेयर की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है जोकि यह सुनिश्चित करेगी कि किसी भी सूरत में यमुना में शव प्रवाहित नहीं किए जाए। इस संबंध में मथुरा-वृन्दावन नगर में भी ये निगरानी रखी जायेगी कि किसी शव को यमुना नदी में प्रवाहित या जल समाधि तो नही दी जा रही है। इसे रोकने के लिए महापौर डा. मुकेश आर्य बन्धु की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। समिति में नगरायुक्त सहित अपर नगर आयुक्त, सहायक अभियंता वि/यां, उपाध्यक्ष कार्यकारिणी समिति तथा 10 पार्षदगणों को शामिल किया गया है। बैठक में सैनेटाइजेशन, फागिंग, चूना छिड़काव, शवों के दाह संस्कार, सफाई सहित अनेक मुद्दों पर भी चर्चा की गयी।
नगर निगम में आयोजित बेव-बैठक में सोमवार को महापौर की अध्यक्षता में शासन के निर्देश पर एक समिति का गठन किया गया। यह समिति शवों को नदियों में जल समाधि या नदी में प्रवाहित करने से रोकने का काम करेगी और इस पर पूरी निगरानी रखेगी। समिति में शासन के निर्देशानुसार महापौर डा. मुकेश आर्यबन्धु अध्यक्ष, नगरायुक्त अनुनय झा संयोजक/सचिव राधाकृष्ण पाठक उपाध्यक्ष कार्यकारिणी समिति सत्येन्द्र तिवारी अपर नगर आयुक्त एवं अनिल रंजन-सहायक अभियंता वि/या समिति सदस्य होंगे। इसके अतिरिक्त महापौर द्वारा समिति में नामित 12 पार्षदों में रामदास चतुर्वेदी हेमन्त अग्रवाल कुलदीप सिंह मुन्ना निषाद रसिक बल्लभ तिलकवीर रवि यादव आकाश महावर राजवीर सिंह तुलसीराम को शामिल किया गया है।
नगर आयुक्त महोदय अनुनय झा ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत होती है और उसका परिवार दाह संस्कार में सक्षम नहीं है तो निगम द्वारा उसके परिवार को अधिकतम पांच हजार रुपये तक की सहायता अन्तेष्टि क्रिया हेतु दी जा रही है। गठित समिति द्वारा समय-समय पर यमुना नदी किनारे क्षेत्रों एवं शवदाहगृहों का निरीक्षण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त यमुना पार मोक्षधाम पर लकडी संग्रहण हेतु स्टोर का निर्माण कराया गया है, शवों की अन्त्येष्टि हेतु ध्रूवघाट पर नवीन रैंपों का निर्माण कार्य कराया गया है। नगर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए सफाई, सैनेटाइजेशन, चूना छिड़काव, एंटीलार्वा छिडकाव, फॉगिंग तथा यमुना घाटों पर प्रतिदिन सैनिटाइजेशन एवं छिडकाव कराया जा रहा है।

🕔परवेज़ अहमद

18-05-2021-



नगर निगम में आयोजित बेव-बैठक में दिशा निर्देश देते नगर आयुक्त अनुनय झा।
महापौर की अध्यक्षता में अधिकारी- पार्षदों की निगरानी कमेटी गठित

मथुरा...

Read Full Article
मरम्मत के दौरान तीन मंजिला बिल्डिंग हुई धराशाई, 6 मजदूर हुए घायल, 2 गंभीर

मरम्मत के दौरान तीन मंजिला बिल्डिंग हुई धराशाई, 6 मजदूर हुए घायल, 2 गंभीर619

👤18-05-2021-


मथुरा। गोविंद नगर क्षेत्र में सरस्वती कुंड के समीप एक निर्माणाधीन इमारत मरम्मत के कार्य के दौरान वह भरभरा कर गिर गई। इमारत के धराशाई होने से कार्य कर रहे आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए। बिल्डिंग को ढहने से क्षेत्र में हलचल मच गई। पुलिस न हादसे में घायल हुए मजदूरों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
हादसे में घायल हुए मजदूर अजय निवासी सरस्वती कुंड ने बताया कि वह और उसके आधा दर्जन साथी तीन मंजिला इमारत पर मरम्मत का कार्य कर रहे थे। इस इमारत में नीचे निवाड़ फैक्ट्री का कार्य चलता है। अचानक बिल्डिंग गिरने से मनीष, शूरवीर, दीपक, रामप्रकाश, अजय सहित लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिनमें 2 मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस न मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी

🕔इरफान अली

18-05-2021-



मथुरा। गोविंद नगर क्षेत्र में सरस्वती कुंड के समीप एक निर्माणाधीन इमारत मरम्मत के कार्य के दौरान वह भरभरा कर गिर गई। इमारत के धराशाई होने से कार्य कर रहे आधा...

Read Full Article
जमुनापार पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को मय चोरी की मोटर साईकिल एक नाजायज छुरा के साथ गिरफ्तार किया

जमुनापार पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को मय चोरी की मोटर साईकिल एक नाजायज छुरा के साथ गिरफ्तार किया 267

👤18-05-2021-

मथुरा। जमुना पार पुलिस ने चेकिंग के दौरान डहरुआ फाटक राया रोड से अभियुक्त अन्नू पुत्र देवेन्द्र शर्मा निवासी उघई थाना सादाबाद जनपद हाथरस को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे मु0अ0सं0 189/21 धारा 379 भादवि में चोरी गयी एक मोटर साइकिल व एक नाजायज छुरा बरामद हुआ । अभियुक्त अन्नू का साथी योगेश पुत्र महावीर निवासी उघई थाना सादाबाद जनपद हाथरस मौके से भाग गया । बरामद मोटर साइकिल के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 189/21 थाना 379/411 भादवि बनाम अन्नू व योगेश उपरोक्त पंजीकृत है एवं व मु0अ0सं0 191/21 थाना 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम अन्नू पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 सुधीर कुमार मलिक थाना जमुनापार ,का0 विनोद कुमार ,का0 मुकेश कुमार थाना जमुनापार शामिल रहे ।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

18-05-2021-


मथुरा। जमुना पार पुलिस ने चेकिंग के दौरान डहरुआ फाटक राया रोड से अभियुक्त अन्नू पुत्र देवेन्द्र शर्मा निवासी उघई थाना सादाबाद जनपद हाथरस को गिरफ्तार किया गया ।...

Read Full Article
योगगुरु आनंद गिरि ने सीएम योगी आदित्यनाथ से लगाई सुरक्षा की गुहार, गुरु नरेंद्र गिरि पर लगाए कई आरोप

योगगुरु आनंद गिरि ने सीएम योगी आदित्यनाथ से लगाई सुरक्षा की गुहार, गुरु नरेंद्र गिरि पर लगाए कई आरोप321

👤18-05-2021-प्रयागराज। बाघम्बरी मठ व निरंजनी अखाड़ा से निष्कासित योगगुरु स्वामी आनंद गिरि ने अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने अपने गुरु अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व श्री मठ बाघम्बरी गद्दी के पीठाधीश्वर महंत नरेंद्र गिरि और उनके करीबियों से जान का खतरा बताते हुए कहा है कि सुरक्षा न मिली तो श्री निरंजनी अखाड़े के सचिव रहे आशीष गिरि की तर्ज पर उनकी भी हत्या हो सकती है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रेषित मेल में खुद को धमकियां मिलने और हरिद्वार स्थित निर्माणाधीन आश्रम सीज करवाए जाने का उल्लेख करते हुए आनंद गिरि ने तमाम बातें लिखी हैं। उन्होंने कहा है कि वह श्री मठ बाघम्बरी गद्दी से 2005 से जुड़े हैं। उनके गुरु ने 2004 में निरंजनी अखाड़े के विद्यालय की जमीन बेची तो विरोध हुआ। मैं तब निरंजनी अखाड़ा का थानापति था और बड़ोदरा में मंदिर का पुजारी बनाया गया था। गुरु ने रक्षा के लिए मुझे बुलवा लिया। मैंने उनके लिए हर जगह पैरवी की। इसके बाद तत्कालीन आइजी आरएन सिंह की गुरु से मित्रता हो गई थी। वह मठ की जमीन बिकवाना चाहते थे, मैंने विरोध किया। इस पर आरएन सिंह ने मेरे खिलाफ मोर्चा खोल दिया। हनुमान मंदिर में धरने पर बैठ गए थे। प्रदेश में मुलायम सिंह की सरकार थी। मैंने तत्कालीन वरिष्ठ सपा नेता जनेश्वर मिश्र से संपर्क किया तो जनेश्वर मिश्र ने मुख्यमंत्री मुलायम सिंह से बात कर आरएन सिंह को निलंबित करा दिया। फिर 2011 में गुरु की मित्रता महेश नारायण सिंह नामक राजनीतिक व्यक्ति से हुई। उनके माध्यम से शैलेंद्र सिंह को मठ की लगभग सात बीघा भूमि 40 करोड़ रुपये में बेच दी गई। मैंने इसका भी विरोध किया। रजिस्ट्री कर गुरु नरेंद्र गिरि मंदिर आए और बैठे-बैठे घबराकर गिरि गए। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। महेश नारायण 2012 में चुनाव जीते तो मठ पर कब्जे के लिए हमला कर दिया।गौशाला की जमीन लीज पर दी : आनंद गिरि के अनुसार गुरु ने गौशाला की जमीन उनके नाम पर लीज की। कहा कि भविष्य में तुम्हारे नाम से पेट्रोल पंप खोल देंगे। फिर 2020 में लीज कैंसिल करने को दबाव बनाने लगे। कहा कि मुझे पैसों की जरूरत है जमीन बेचनी पड़ेगी।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

18-05-2021-प्रयागराज। बाघम्बरी मठ व निरंजनी अखाड़ा से निष्कासित योगगुरु स्वामी आनंद गिरि ने अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने अपने गुरु अखिल...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article