Back to homepage

Latest News

तमंचे की नोक पर दवा व्यवसायी के अपहरण का प्रयास, की लूटपाट, क्षेत्र में दहशत

तमंचे की नोक पर दवा व्यवसायी के अपहरण का प्रयास, की लूटपाट, क्षेत्र में दहशत938

👤27-05-2021-

मथुरा। दुकान बंद कर कृष्णा नगर बाजार से घर जा रहे मेडिकल स्टोर संचालक का कार सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर अपहरण का प्रयास किया। दवा व्यवसायी का विरोध करने पर बदमाश उसे लूट लिया नोट रखे बैग और स्कूटी की चाबी ले गए। इतना नहीं चलते-चलते एक राहगीर की मोटरसाइकिल भी लूट ले गए। घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पुलिस पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरु का दी गई है।
मथुरा में एक बार फिर बदमाशों क हौंसले बुलंद हो गए हैं। बुधवार की रात को करीब 8.45 बजे कृष्णा ऑर्चिड निवासी दवा व्यवसायी पवन अग्रवाल कृष्णा नगर मेन बाजार स्थित अपनी मेडिकल की दुकान बंद कर स्कूटी से कृष्णा ऑर्चिड स्थित घर जा रहा था। कि तभी श्रीजीबाबा आश्रम के समीप सफेद रंग की कार ने स्कूटी को ओवर टेक किया और और तमंचे से लैस बदमाशों ने दवा व्यवसायी को कार में डालकर ले जाने के लिए खींचने लगे। जब व्यवसायी ने हिम्मत दिखाते हुए बीच सड़क की ओर अपने को खींचने का प्रयास किया।
तभी कुछ लोग जैसे ही वहां घटना स्थली ओर आने लगे। तभी बदमाशों ने अपहरण का इरादा बदल कर उसे लूट लिया और उसके हाथ में लगे बैग और स्कूटी की चाबी लूट ले गए। बताया जा रहा है बैग में करीब 35 हजार रुपए और कागजात रखे थे। इतना ही नहीं कार सवार बदमाश व्यावसायी से लूट की घटना को अंजाम देने के बाद करीब दो सौ मीटर की दूरी पर ही एक राहगीर की मोटरसाइकिल लूट कर भाग गए।घटना से घबराए दवा व्यवसायी ने लोगों की सहायता से पुलिस और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। कुछ ही समय में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु कर दी।
एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि दवा व्यवसायी पवन अग्रवाल पौने नो बजे अपनी मेडिकल की दुकान बंद कर स्कूटी से घर जा रहे थे। तभी बदमाशों ने उन्हें मुहल्ले से कुछ ही दूरी पर रोक लिया और उनसे बैग और स्कूटी की चाबी लूट ले गए। इस घटना से 200 मीटर की दूरी पर बदमाशों की गाड़ी टकरा जाने पर वह किसी राहगीर की मोटरसाइकिल लूट कर भाग गए। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। बदमाशों की तलाश में चार टीमें लगा दी गई है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

🕔 परवेज़ अहमद

27-05-2021-


मथुरा। दुकान बंद कर कृष्णा नगर बाजार से घर जा रहे मेडिकल स्टोर संचालक का कार सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर अपहरण का प्रयास किया। दवा व्यवसायी का विरोध करने पर बदमाश...

Read Full Article
मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग, दोनों पायलट सुरक्षित

मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग, दोनों पायलट सुरक्षित921

👤27-05-2021-

 मथुरा । यमुना एक्सप्रेस पर एक दो सीट वाले विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। इसके लिए दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन कुछ देर के लिए रोक दिया गया। हालांकि लैंडिंग के बाद आवागमन शुरू कर दिया गया। विमान के पायलट और को-पायटल सुरक्षित हैं।
यमुना एक्सप्रेस पर थाना नौहझील के निकट उस समय कौतूहल पैदा हो गया, जब एक निजी विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। दो सीट वाले विमान में कोई तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद यमुना एक्सप्रेसवे पर यह लैंडिंग कराई गई। 
इससे पहले एक्सप्रेसवे पर दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन पुलिस ने रोक दिया। सकुशल लैंडिंग होने से पायलट और को-पायलट सुरक्षित हैं। बताया जाता है कि इस विमान ने अलीगढ़ से उड़ान भरी थी और यह नारनौल जा रहा था। विमान की लैंडिंग की सूचना के बाद आसपास के गांवों के लोग यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंच गए। एक्सप्रेसवे कर्मचारियों ने लोगों को विमान के पास जाने से रोका।
खास है यमुना एक्सप्रेसवे
यमुना एक्सप्रेसवे पर इससे पहले लड़ाकू विमान उतारे जा चुके हैं। दरअसल, यह पूरा एक्सप्रेसवे सीमेंट और कंकरीट से बना है। इसका आधार भी इतना मजबूत है कि यह एक ही स्थान पर 20 टन से ज्यादा का दबाव सह सकता है, जबकि लड़ाकू विमान का वजन इसके आधे से भी कम होता है। यह एक के बाद एक कई विमानों का दबाव सहने की स्थिति में है। इसके अलावा यह एक्सप्रेसवे दोनों तरफ से कटीले तार से घिरा हुआ है। इससे किसी जानवर या अन्य के अचानक सड़क पर आने की संभावना भी नहीं है। विमानों की लैंडिंग के लिए जो सबसे अहम होता है, वह रनवे का समतल और अवरोधविहीन होना। यमुना एक्सप्रेसवे इस मायने में भी खरा है। टोल प्लाजा वाले स्थानों को छोड़कर लंबी दूरी तक यह समतल है। इससे जमीन पर उतरने के बाद विमान असंतुलित नहीं हो सकता।

खेरिया और हिंडन के लिए बेहतर विकल्प
रोड रनवे का प्रयोग इमरजेंसी लैंडिंग के लिए ही होता है। इस सफल परीक्षण के बाद खेरिया और हिंडन स्थित एयरपोर्ट के प्रबंधन को भविष्य में काफी सहूलियत मिल सकती है। यह दोनों एयरपोर्ट एयरफोर्स के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। यहां विमानों का ट्रैफिक ज्यादा रहता है। ऐसे में इमरजेंसी के वक्त रनवे के रूप में विमानों की लैंडिंग के लिए इन दोनों एयरपोर्ट के प्रबंधन के पास यह बेहतर विकल्प होगा

🕔परवेज़ अहमद

27-05-2021-


 मथुरा । यमुना एक्सप्रेस पर एक दो सीट वाले विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। इसके लिए दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन कुछ देर के लिए रोक दिया गया। हालांकि लैंडिंग...

Read Full Article
 डिपो को छह दिन में 60 लाख रुपये का घाटा

डिपो को छह दिन में 60 लाख रुपये का घाटा702

👤27-05-2021-

रोडवेज बसों का संचालन दूसरे राज्यों में न होने से डिपो को प्रतिदिन 10 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

मथुरा। रोडवेज बसों का संचालन दूसरे राज्यों में न होने से मथुरा डिपो को प्रतिदिन 10 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। पिछले छह दिनों से बसों के संचालन में आई यह बाधा से अब तक मथुरा डिपो को 60 लाख रुपये का नुकसान हो गया है। कोरोना महामारी के चलते यह नुकसान से उबरने के लिए रोडवेज अफसर केवल टकटकी लगाए देख रहे हैं।
कोरोना महामारी के चलते अधिकतर राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है। हालांकि बसों का संचालन बदस्तूर चल रहा था, पर पिछले छह दिनों से संचालन पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया है। राजस्थान, दिल्ली, मध्य-प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली या फिर किसी भी राज्य में मथुरा डिपो की बसें नहीं जा पा रही हैं। इसके कारण लगातार मथुरा डिपो को नुकसान झेलना पड़ रहा है।
वहीं, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के लिए बसें न मिलने से लोग काफी परेशान हैं। गिर्राज धनी का कहना है कि उन्हें दिल्ली अपनी बेटी के पास जाना था, पर बस न चलने से काफी परेशानी हो रही है। भूप सिंह का कहना है कि फरीदाबाद में उनकी बहन है। बहन के घर जाने के लिए दो बार बस अड्डे गए, पर एक भी बार बस नहीं मिली।
बसों के संचालन से बढ़ेगी रोडवेज की आय: गुप्ता
रोज 14 लाख रुपये की आय मथुरा डिपो को हो रही थी, पर अब केवल चार लाख रुपये पर ही आय सिमटकर रह गई है। पिछले छह दिनों से यह दिक्कत आई है। उससे पहले तो खूब बसें संचालित हो रही थीं। उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द बसों का संचालन हो तो लोगों की परेशानी दूर होगी, वहीं रोडवेज को भी लाभ मिल सकेगा।
- नरेश चंद गुप्ता, एआरएम मथुरा डिपो

🕔परवेज़ अहमद

27-05-2021-


रोडवेज बसों का संचालन दूसरे राज्यों में न होने से डिपो को प्रतिदिन 10 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

मथुरा। रोडवेज बसों का संचालन दूसरे राज्यों में...

Read Full Article
मांट पुलिस द्वारा दहेज हत्या के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया

मांट पुलिस द्वारा दहेज हत्या के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया95

👤27-05-2021-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वांछित अभियुक्तगण की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मांट के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक मांट भीम सिंह जावला के नेतृत्व में उ0नि0 जय सिंह व उनकी टीम द्वारा थाना मांट क्षेत्रान्तर्गत वांछित अभियुक्त सीताराम उर्फ श्यामसुन्दर पुत्र महावीर सिंह नि0 नगला सिरिया थाना मांट को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।  
ज्ञात रहे की दिनांक 11अप्रैल2021 को वादी मुकदमा तेजवीर पुत्र कमल सिंह नि0 ताजपुर थाना सीकरी जिला भरतपुर राजस्थान की सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 64/21 धारा 498ए/304बी/506 भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम पंजीकृत कराया गया था । उक्त मुकदमे में नामजद व वांछित अभियुक्त सीताराम उर्फ श्यामसुन्दर पुत्र महावीर सिंह नि0 नगला सिरिया थाना मांट को गिरफ्तार किया।

🕔इरफान अली

27-05-2021-

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वांछित अभियुक्तगण की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मांट के निर्देशन तथा प्रभारी...

Read Full Article
कोतवाली पुलिस द्वारा अभियोग में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

कोतवाली पुलिस द्वारा अभियोग में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया 489

👤27-05-2021-

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा थाना कोतवाली मथुरा के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0138/2021 धारा 147/148/149/302/323/506 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मदनमोहन पुत्र सोनाराम  निवासी  चुरियाना  मौहल्ला  बाल्मीकि  बस्ती  नई  मण्डी  भरतपुर  गेट थाना कोतवाली मथुरा को भूतेश्वर चौराहे से गिरफ्तार किया गया । अभि0 की वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।

🕔 इरफान अली

27-05-2021-


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा थाना कोतवाली मथुरा के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0138/2021 धारा 147/148/149/302/323/506...

Read Full Article
खुद की पत्नी व खुद के बच्चों को जहर देकर मारने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

खुद की पत्नी व खुद के बच्चों को जहर देकर मारने वाला अभियुक्त गिरफ्तार 707

👤27-05-2021-
लखीमपुर  खीरी कोतवाली क्षेत्र के गांव बिरसिंहपुर में तिहरे हत्याकांड का आरोपी पति गिरफ्तार किया गया प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बुधई बहेलिया निO - पृथ्वीपुर थाना- मोतीपुर जिला- बहराइच को 328/302 आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत जेल भेजा गया l

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

27-05-2021-

लखीमपुर  खीरी कोतवाली क्षेत्र के गांव बिरसिंहपुर में तिहरे हत्याकांड का आरोपी पति गिरफ्तार किया गया प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बुधई...

Read Full Article
विभागीयअधिकारियों की मिलीभगत से कोरोना काल में भी धड़ल्ले से चल रही अवैध कटान

विभागीयअधिकारियों की मिलीभगत से कोरोना काल में भी धड़ल्ले से चल रही अवैध कटान 387

👤27-05-2021-
जगदीशपुर/अमेठी 
जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत इन दिनों अवैध लकड़ी कटान चरम पर है जहाँ एक ओर  सरकार पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हरित क्रांति लाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है वहीं दूसरी ओर समबन्धित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से लकडकटो द्वारा हरियाली को नेस्तनाबूत करने में जुटे हुए हैं ।जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने मातहतों को समय समय पर दिशा निर्देश देते रहते हैं कि अवैध लकड़ी कटान को रोका जाए और हरियाली को बरकरार रखा जाए जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहे लेकिन समबन्धित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ही लकड़कटो से मजबूत गठजोड़ बना कर मलाई खाने में मस्त है और सरकार के आदेशों की हवा निकालने में जुटी हुई है। ताजा मामला जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुबारकपुर  का है जहाँ समबन्धित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की  मिलीभगत से हरे-भरे सागौन के पेड़ काटे जा रहे हैं जबकि एक महीने पहले भी स्थानीय थाना क्षेत्र के हरपालपुर गाँव में 50 सागौन के पेड़ो की कटाई की गई थी इन लकड़कटो को ना तो शासन प्रशासन का खौफ है और ना ही लाकडाउन के नियमों का  पालन करने की जरूरत समझ रहे हैं वहीं इन अवैध लकड़ी कटान करने वाले ठेकेदारों के के विषय में अधिकारी से जानकारी ली जाती है तो अधिकारी जान कर भी अंजान बन बैठते हैं और कार्यवाही के नाम पर नाम मात्र की कार्यवाही कर पल्ला झाड़ लेते हैं ।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

27-05-2021-

जगदीशपुर/अमेठी 
जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत इन दिनों अवैध लकड़ी कटान चरम पर है जहाँ एक ओर  सरकार पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही...

Read Full Article
दिव्यांगजनों को ऋण दिए जाने की योजना शुरू, 4 फीसदी दर पर लोन देगी सरकार

दिव्यांगजनों को ऋण दिए जाने की योजना शुरू, 4 फीसदी दर पर लोन देगी सरकार614

👤25-05-2021-उत्तर प्रदेश में दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकार में वित्तीय वर्ष 2020-21 में दुकान निर्माण संचालन के लिए ऋण दिए जाने का योजना शुरू हो गई है। इस योजना के तहत कोई भी दिव्यांगजन दुकान निर्माण के लिए 10 हजार का लोन ले सकता है। इसके लिए उसे नाम, पता और आधार सहित आठ कागज जमा करने होंगे। 10 हजार में 2500 रुपए उसे छूट दी जाएगी। 4% ब्याज पर यह लोन मिलेगा।अप्लाई करने के लिए वेबसाइट यूपीएसडीसी के तहत जारी किए गए जिस पर जाकर वह आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश सरकार यह ऋण योजना प्रत्येक जिले में जिला अधिकारी के माध्यम से नगर निगम परिक्षेत्र में चला रही है।कैसे कर सकते हैं अप्लाई
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी,लखनऊ कमलेश कुमार वर्मा ने बताया कि, समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया जाता है कि कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी लखनऊ में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए दुकान निर्माण संचालन ऋण योजनान्तर्गत आवदेन पत्र स्वीकार किये जा रहे है।
दिव्यांगजन विभागीय पोर्टल http://divyangjandukan.upsdc.gov.in पर उपलब्ध विकल्प में जाकर निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र साइबर कैफे, निजी इण्टरनेट केन्द्र, लोकवाणी के माध्यम से स्थापित जनसुविधा केन्द्रो आदि के माध्यम से किया जा सकेगा।ये कागजात होने जरूरी
  • आवेदक जनपद का निवासी हो।
  • दिव्यांगता 40 प्रतिशत से कम न हो।
  • उ0प्र0 का स्थाई निवासी या कम से कम पांच वर्ष से उसका अधिवासी हो।
  • किसी आपराधिक मामले में दण्डित न किया गया हो, एवं उसके द्वारा पूर्ण में कोई ऋण बकाया न हो।
  • आयु 18 वर्ष से कम तथा 60 वर्ष से अधिक न हो।
  • आय करदाता की श्रेणी में न आता हो।
  • राष्ट्रीयकृत बैंकों में संचालित बैंक खाता सम्बन्धी बैंक पासबुक।
  • नवीनतम दिव्यांगता दर्शाती हुई फोटोग्राफ।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

25-05-2021-उत्तर प्रदेश में दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकार में वित्तीय वर्ष 2020-21 में दुकान निर्माण संचालन के लिए ऋण दिए जाने का योजना शुरू हो गई है। इस योजना के तहत कोई भी दिव्यांगजन दुकान...

Read Full Article
खनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक - परास्नातक के 10 विषयों के परीक्षा परिणाम जारी किया

खनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक - परास्नातक के 10 विषयों के परीक्षा परिणाम जारी किया808

👤25-05-2021-
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

25-05-2021-

Read Full Article
शादी समारोह के दौरान फायरिंग में दूध कारोबारी घायल

शादी समारोह के दौरान फायरिंग में दूध कारोबारी घायल367

👤25-05-2021-उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पारा पिंक सिटी में पुरानी रंजिश को लेकर एक शादी समारोह में पहुंचे दबंगों ने मंगलवार को ताबड़तोड़ फायरिंग की। फायरिंग में दूध कारोबारी मो. जाकिर अली के पैर में गोली लगी। वहीं पथराव व मारपीट में कई लोग चुटहिल हो गए। पुलिस को मौके से तीन कारतूस और 5 खोखे बरामद हुए।जानकारी के अनुसार, कृष्णानगर निवासी दूध कारोबारी मो. जाकिर अली मंगलवर को परिजनों के साथ पारा पिंकी सिटी में गाजी हैदर कैनाल गए थे। जहां रिश्तेदार नसीम की बहन के शादी थी। साले बंटी का आरोप है कि इस बीच तिकोनियां निवासी हनीफ उसके बेटे नूर मोहम्मद, शेरू, अफशार अली, मोहम्मद समेत दो कार व चार बाइक से आये और फायरिंग व पथराव शरू कर दिया। बहनोई मो. जाकिर के विरोध पर उनको निशाना बनाते हुए फायरिंग की।दीवार के पीछे छिपकर बचाई जानमो. जाकिर अली ने पैर में गोली लगने पर दीवार के पीछे छिप कर जान बचाई। रिश्तेदारों के जुटने पर हमलावर भाग निकले। इंस्पेक्टर पारा राजेश कुमार, एसीपी काकोरी आशुतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल की। घायल मो. जाकिर को ट्रामा में भर्ती कराया गया।घायल जाकिर के बेटे आजाद ने बताया कि गत वर्ष 20 मई को दूध गिरने को लेकर आशियाना में हनीफ के बेटों से पिता का विवाद हो गया था। जिसका मुकदमा आशियाना थाने में दर्ज हुआ था। उसी बात को लेकर हनीफ और उसके बेटे ने हमला किया।बाइकों की नंबर प्लेट पर कालिख, कार की हटाई
आजाद ने बताया कि हमलावरों ने बाइक व कार की नंबर प्लेट पर काला रंग लगा रखा था। कार में नम्बर प्लेट नहीं थी। समारोह में हमला करने वाले दबंग सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि आजाद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

25-05-2021-उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पारा पिंक सिटी में पुरानी रंजिश को लेकर एक शादी समारोह में पहुंचे दबंगों ने मंगलवार को ताबड़तोड़ फायरिंग की। फायरिंग में दूध कारोबारी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article