Back to homepage

Latest News

गौशाला में अव्यवस्थाओं पर बिफरी उपजिलाधिकारी

गौशाला में अव्यवस्थाओं पर बिफरी उपजिलाधिकारी804

👤24-05-2021-

आगरा। नवागत उपजिलाधिकारी संगीता राघव ने खेरागढ़ के चीत स्थित गोशाला का औचक निरीक्षण किया और अव्यवस्था पर संबंधित को फटकार लगाई गौशाला में आलम ये था कि बीमार गौवंशों को पानी तक नहीं पिलाया गया था। यहाँ 11 गौवंश मरे मिले तथा एक दर्जन गौवंश बीमारी की हालत में मिले। उपजिलाधिकारी ने इनके लिये व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
साथ ही उपजिलाधिकारी को पशु चिक्तिसा अधिकारी मौके से नदारद मिले। गौवंशों के बीच गंदगी का अंबार मिला उपजिलाधिकारी ने एनजीओ संचालक को फोन पर व्यवस्था सुधारने और लापरवाही पर कार्यवाई के निर्देश भी दिये।
साथ ही नवागत उपजिलाधिकारी खेरागढ़ संगीता राघव ने खेरागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने कोविड वैक्सीन को लेकर भी जायजा लिया और मौजूद लोगों से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जागरूक करने की अपील भी की।
उपजिलाधिकारी ने परिसर के प्रसव कक्ष, कोविड जांच केंद्र, के साथ रजिस्टर इत्यादि की भी जांच की और  अस्पताल अधीक्षक को सफाई नियमित रूप से करने की हिदायत दी और परिसर की साफ सफाई को लेकर नाराज़गी व्यक्त की। उपजिलाधिकारी संगीता राघव ने बताया कि वे आगामी दिनों में तहसील के स्वास्थ्य केन्दों का निरीक्षण करती रहेंगी। उन्होंने कस्बा में  दुकानदारों को हिदायत देते हुए कई दुकानों के चालान काटे।

🕔विष्णु सिकरवार

24-05-2021-


आगरा। नवागत उपजिलाधिकारी संगीता राघव ने खेरागढ़ के चीत स्थित गोशाला का औचक निरीक्षण किया और अव्यवस्था पर संबंधित को फटकार लगाई गौशाला में आलम ये था कि बीमार गौवंशों...

Read Full Article
मेरी लाइन - कोरोना मुक्त लाइन” अभियान का शुभारंभ

मेरी लाइन - कोरोना मुक्त लाइन” अभियान का शुभारंभ584

👤24-05-2021-

लखीमपुर खीरी वामा सारथी के तत्वाधान में पुलिस लाइन खीरी में "मेरी लाइन - कोरोना मुक्त लाइन" अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें पुलिस लाइन में आवासित पुलिस परिवारों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करने के लिए पंपलेट बांटे गए इसके अतिरिक्त निः शुल्क मास्क और सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया। इस मौके पर वामा सारथी जनपद अध्यक्षा वामा सारथी, पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन, जनपद खीरी, श्रीमती अंशू (पत्नी विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक खीरी) द्वारा पुलिस लाइन में कोविड-19 संक्रमण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया एवं परिवार कल्याण केंद्र में बनाए जा रहे मास्क की गुणवत्ता का भी अध्यक्षा वामा सारथी द्वारा जायजा लिया गया। बताते चलें कि अब तक पुलिस लाइन खीरी में 10,000 से भी ज्यादा मास्क तैयार करके पुलिसकर्मियों एवं पुलिस परिवारों में निःशुल्क वितरित किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिसार निरीक्षक को प्रतिदिन पुलिस लाइन के आवासीय परिसर एवं कार्यस्थलों को अनिवार्य रूप से सैनिटाइज कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

24-05-2021-


लखीमपुर खीरी वामा सारथी के तत्वाधान में पुलिस लाइन खीरी में "मेरी लाइन - कोरोना मुक्त लाइन" अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें पुलिस लाइन में आवासित पुलिस परिवारों...

Read Full Article
अवैध कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार424

👤24-05-2021-

ईसानगर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी विजय ढुल द्वारा चलाये जा रहे अवैध कच्ची शराब निष्कर्षण में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान एवम अपर पुलिस अधीक्षक खीरी अरुण कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी धौरहरा टीएन दुबे के कुशल मार्गदर्शन व थाना ईसानगर के तेजतर्रार एवम अत्यंत कर्तव्यनिष्ठ प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी के नेतृत्व में अवैध कच्ची शराब का निष्कर्षण करते हुए ग्राम साहबनगर मजरा पकरिया से 01 अभियुक्त दिनेश गौतम पुत्र पुतई को कच्ची शराब के निष्कर्षण करते हुए ईसानगर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

24-05-2021-


ईसानगर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी विजय ढुल द्वारा चलाये जा रहे अवैध कच्ची शराब निष्कर्षण में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान एवम अपर पुलिस अधीक्षक खीरी अरुण कुमार...

Read Full Article
जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में चलाया जा रहा 5 दिवसीय विशेष अभियान

जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में चलाया जा रहा 5 दिवसीय विशेष अभियान477

👤24-05-2021-

अभियान के दौरान कोविड-19 से बचाव व टीकाकरण के संबंध में निगरानी समितियां जनसामान्य को कर रही जागरूक।

अब तक 407 ग्राम पंचायत/वार्डों में बैठक कर 1197 लक्षण युक्त व्यक्तियों को किया गया चिन्हित।

लक्षणयुक्त व्यक्तियों की पहचान करने तथा गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को दी जा रही मेडिकल किट।

अमेठी जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर जनपद में कोविड-19 महामारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु 05 दिवसीय विशेष अभियान चलाकर प्रत्येक ग्राम पंचायत/वार्डों में कार्यरत ग्राम निगरानी समिति एवं मोहल्ला निगरानी समितियों द्वारा जन सामान्य के साथ बैठक कर उन्हें कोविड-19 के संबंध में जागरूक करने, टीकाकरण कराने, लक्षणयुक्त व्यक्तियों की पहचान करने, उनको मेडिकल किट उपलब्ध कराने, उनकी सेंपलिंग कराने, होम क्वारेंटाइन का पालन करने तथा गांव में सैनिटाइजेशन कराने की कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों तथा वार्डों में निगरानी समितियां जनसामान्य के साथ बैठक कर उन्हें कोविड-19 के अनुपालन, टीकाकरण, स्वच्छता के संबंध में जागरूक करें तथा 45 वर्ष से ऊपर आयु के समस्त व्यक्तियों को टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करें, लोगों में जो भ्रांतियां हैं उनको दूर करें, उनको टीकाकरण से होने वाले फायदे के बारे में बताएं। उन्होंने कहा की जनपद के समस्त कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर टीकाकरण कराने वाले लाभार्थियों का निशुल्क रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है, जिसके लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने बताया कि 5 दिवसीय विशेष अभियान के अंतर्गत दिनांक 23.05.2021 तक जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में 682 ग्राम निगरानी समितियों द्वारा 377 ग्राम पंचायत तथा 72 मोहल्ला निगरानी समितियों द्वारा 30 वार्डों में बैठक कर 1197 लक्षण युक्त व्यक्तियों को चिन्हित किया गया तथा 2037 व्यक्तियों को मेडिकल किट का वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस दौरान जो भी लक्षण युक्त व्यक्ति चिन्हित किए जा रहे हैं उनको तत्काल आरआरटी टीम भेजकर उनकी संपन्न कराई जाए। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों तथा तहसीलदारों को निर्देश दिया कि प्रतिदिन निगरानी समितियों द्वारा की जा रही बैठकों को लेकर स्वयं निरीक्षण करें, तथा कोविड-19 से बचाव तथा टीकाकरण कराने हेतु अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

24-05-2021-


अभियान के दौरान कोविड-19 से बचाव व टीकाकरण के संबंध में निगरानी समितियां जनसामान्य को कर रही जागरूक।

अब तक 407 ग्राम पंचायत/वार्डों में बैठक कर 1197 लक्षण युक्त...

Read Full Article
राज्यमंत्री ने स्वाधीनता संग्राम सेनानी के परिजनों को बंधाया ढांढस

राज्यमंत्री ने स्वाधीनता संग्राम सेनानी के परिजनों को बंधाया ढांढस9

👤24-05-2021-

आगरा। चाहरवाटी के गांव सोनिगा निवासी स्वाधीनता संग्राम सेनानी चौधरी तेजसिंह वर्मा का निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे राज्यमंत्री चौधरी उदयभानसिंह। मौजूद लोगों को कराया गायत्री मंत्र का जाप।
    मंगलवार को चाहरवाटी के गांव सोनिगा निवासी स्वाधीनता संग्राम सेनानी तेजसिंह वर्मा का हृदयगति रुकने से निधन हो गया था। जिसकी सूचना पाकर राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह रविवार शाम  परिजनों को ढांढस बधाने सोनिगा गांव पहुंचे। राज्यमंत्री के गांव सोनिगा में पहुंचने की सूचना पाकर वहां ग्रामीण एकत्रित हो गए। राज्यमंत्री ने चौधरी तेजसिंह वर्मा की जीवनी के बारे ग्रामीणों को बताया कि आज की पीढ़ी को तेजसिंह  के संघर्षों से सीख लेनी चाहिए। छोटे से गांव से निकल कर तेजसिंह ने देश व समाज हित मे कार्य कर अपना जीवन व्यतीत कर दिया। जाट समाज के आरक्षण के लिए तेजसिंह ने दिनरात मेहनत की थी।  साथ ही सभी ग्रामीणों के साथ मिलकर चौधरी उदयभान ने चौधरी तेजसिंह वर्मा की आत्मा की  शांति के लिए गायत्री मंत्र का जाप किया। 
हाकिम सिंह, सत्यपाल चाहर, राजवीर सिंह, अमित चाहर, अजय वकील, गोपी सिंह, रामेश्वर चाहर आदि लोग मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

24-05-2021-


आगरा। चाहरवाटी के गांव सोनिगा निवासी स्वाधीनता संग्राम सेनानी चौधरी तेजसिंह वर्मा का निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे राज्यमंत्री चौधरी उदयभानसिंह। मौजूद...

Read Full Article
आपदा में सहयोग ही समाधान है: रहमत फाउंडेशन

आपदा में सहयोग ही समाधान है: रहमत फाउंडेशन486

👤24-05-2021-
अमेठी: जगदीशपुर स्थित रहमत फाउंडेशन द्वारा मदद का कारवां लगातार बढ़ाता जा रहा है अध्यक्ष इसरार अहमद महासचिव मोहम्मद अकरम और संयुक्त सचिव रियासत अहमद के निर्देश पर, और एडवोकेट अय्यूबुल्ला खान की निगरानी में रहमत एक्टिविस्टस् जनपद सुल्तानपुर के ग्राम गंजेड़ी एवं दाउदपुर पहुंच कर दो बेटियों की शादी में सामग्री के साथ आशिर्वाद दिया, वहीं ग्राम कुड़वार में दुकान खुलवा कर जरूरतमंद को मदद पहुंचाई साथ ही तहसील मुसाफिरखाना क्षेत्र के अंतर्गत निरही गढ में दो परिवारों में महीने भर का राशन पहुंचाया गया। फाउंडेशन प्रवक्ता कासिम दरगाही ने कहा कि इस आपदा में हम सबका आपसी सहयोग ही समाधान है इसलिए हम अपनी जरूरतें सीमित करके कम खाएंगे लेकिन साथ में खाएंगे। फरहान अनवर ने सभी कार्यकर्ताओं के इस जज्बे की बहुत सराहना की और अपना योगदान देने का वादा किया। जमाल वारिस,तनवीर ,असलम, सलमान ,पवन कुमार, मो. वसीम एवं मौके पर मौजूद दोनों स्थानीय ग्राम प्रधान मोहम्मद शमीम और मोहम्मद इमरान ने सबका धन्यवाद किया।

🕔असद हुसैन

24-05-2021-

अमेठी: जगदीशपुर स्थित रहमत फाउंडेशन द्वारा मदद का कारवां लगातार बढ़ाता जा रहा है अध्यक्ष इसरार अहमद महासचिव मोहम्मद अकरम और संयुक्त सचिव रियासत अहमद के निर्देश पर, और...

Read Full Article
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने पंचायत निर्वाचन डयूटी के कारण मृत शिक्षकों की सूची शासन-प्रशासन को भेजी

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने पंचायत निर्वाचन डयूटी के कारण मृत शिक्षकों की सूची शासन-प्रशासन को भेजी245

👤23-05-2021-

मथुरा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मथुरा ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन ड्यूटी में ड्यूटी के कारण कोविड-19 से मृत परिषदीय शिक्षकों,शिक्षामित्रों अनुदेशकों,लिपिकों एवं सेवकों को धनराशि रुपये 50- 50 लाख की आर्थिक मदद प्रदान करने एवं अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी देने और कोरोना से मृत शिक्षकों को कोरोना वॉरियर्स घोषित करने की मांग की है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मथुरा के जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने जिलाधिकारी व निर्वाचन अधिकारी मथुरा,मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मथुरा को ई मेल द्वारा प्रेषित मांग पत्र में कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए शासन,स्थानीय प्रशासन और निर्वाचन आयोग के द्वारा शिक्षकों,शिक्षामित्रों, अनुदेशकों,लिपिकों एवं सेवकों को मतदान अधिकारी और मतगणना कर्मचारी के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने कहा है कि निर्वाचन कार्य से संबंधित प्रभारी अधिकारियों द्वारा निर्वाचन प्रशिक्षण स्थल,निर्वाचन रवानगी स्थल,मतदान केंद्रों,मतगणना प्रशिक्षण स्थल एवं मतगणना स्थल केंद्रों पर केंद्र सरकार,राज्य सरकार और न्यायालय द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन का  पूर्णतः पालन नहीं कराया गया। कारण असंख्य निर्वाचन कर्मी कोविड 19 संक्रमित हो गए। इसके फलस्वरूप जनपद में 14 मतदान कर्मियों की अकाल मृत्यु हो गई।
जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया है कि निर्वाचन ड्यूटी के कारण ब्लॉक छाता के सुरेश सिंह प्रधानाध्यापक प्रा०वि० बहटा, सुरेश चंद्र स०अ०,उ० प्रा०वि० तूमोरा एवं हरिमोहन शर्मा,सेवक उ०प्रा०वि० नगला भदावल, ब्लॉक मथुरा से रंजना श्रीवास्तव स०अ० प्रा०वि० खामिनी,एसआरजी रंजना श्रीवास्तव प्र० अ० प्रा० वि० बाकलपुर,उषा कुमारी शर्मा स०अ० उ०प्रा०वि० रामताल,ब्लॉक राया से शुभांगी स०अ० उ०प्रा०वि० विरहना,गुलवीर सिंह शिक्षामित्र प्रा०वि० गढ़ी सियार ब्लॉक फरह के नीरज कुमार स०अ० प्रा० वि० हथियावली,राजकुमार लिपिक नारायण दास हाईस्कूल (सहायता प्राप्त) रैपुराजाट, ब्लॉक चौमुंहा से सुमनलता अग्रवाल स०अ० उ०प्रा०वि० नरी,मनोज कुमार शिक्षामित्र प्रा०वि० तकिया एवं गोवर्धन ब्लॉक से कुसुम देवी शिक्षामित्र प्रा०वि० गोवर्धन-प्रथम एवं रामेश्वर सिंह अनुदेशक उ०प्रा०वि० मडौरा का निर्वाचन प्रशिक्षण,निर्वाचन ड्यूटी,मतगणना प्रशिक्षण,अथवा मतगणना ड्यूटी के दौरान कोविड-19 से संक्रमित होने से बाद में उपचार के दौरान अलग-अलग तिथियों में अकाल मृत्यु हो गई है।
 जिलाध्यक्ष ने बताया है कि संबंधित मृतकों की सूची मांग पत्र सहित जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी,प्राचार्य डाइट एवं प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मथुरा के साथ ही मुख्यमंत्री उ०प्र०,बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उ०प्र०,अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा,महानिदेशक स्कूल शिक्षा,शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा लखनऊ,सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज,
मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक आगरा मंडल,स्थानीय अभिसूचना इकाई मथुरा को भी ई मेल पर उपलब्ध करा दी है।
 मुकेश शर्मा जिलाध्यक्ष ने कहा है कि निर्वाचन डयूटी के दौरान कोविड-19 से अकाल मृत्यु को प्राप्त शिक्षकों,शिक्षामित्रों,अनुदेशकों,लिपिकों एवं सेवकों को जिलाधिकारी राहत,मुख्यमंत्री राहत अथवा प्रधानमंत्री राहत कोष से प्रत्येक को धनराशि रुपये 50-50 लाख की तत्कालिक आवश्यकता के आधार पर आर्थिक मदद की जाय। साथ ही अनुकंपा के आधार पर मृतक के परिजनों को शीघ्र ही सरकारी नौकरी उपलब्ध कराई जाए और सभी मृतकों को कोरोना वॉरियर्स घोषित किया जाय।

🕔परवेज़ अहमद

23-05-2021-


मथुरा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मथुरा ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन ड्यूटी में ड्यूटी के कारण कोविड-19 से मृत परिषदीय शिक्षकों,शिक्षामित्रों अनुदेशकों,लिपिकों...

Read Full Article
टटलू काटने से पहले ही तीन ठग दबोचे एक भाग निकला

टटलू काटने से पहले ही तीन ठग दबोचे एक भाग निकला942

👤23-05-2021-

मथुरा। राया पुलिस ने कपडे के कारोबारी बन कर गाजियाबाद के युवक का टटलू काट रहे तीन शातिरों को मौके से दबोच लिया। उनका एक साथी रात के अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकला। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। 
राया अलीगढ़ रोड़ पर स्थिति बिचपुरी चौकी के समीप व्यापार के नाम पर झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाला गिरोह रात को राया पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर पुलिस ने जेल भेज दिया। बिचपुरी चौकी के समीप गांव अयेरा के सामने चार युवक विकास पुत्र मोहन सिंह निवासी नगला तेजा थाना जमुनापार, दीना खां पुत्र कलुआ निवासी सासनी, मनोज पुत्र दर्याब सिंह निवासी सिहोरा थाना जमुनापार, विकास पुत्र महावीर निवासी बलदेव ने गाजियाबाद निवासी साहेबजादे पुत्र शकील को फोन पर कपड़े का व्यापार करने की जानकारी दी। उसे कपड़े का व्यापार कराने के लिए राया की बिचपुरी चैकी के समीप बुला लिया और उससे दो लाख रुपये की मांग की। आरोपितों ने कहा कि दो लाख रुपये जमा कर दो तुम्हें चार दिन बाद माल भेज दिया जायेगा। साहेबजादे ने कहा कि एक लाख की रकम में पहले जमा कर चुका हूं, माल अभी तक नहीं भेजा गया है। अब लाॅक डाउन में दो लाख रुपये की रकम कहां से लाऊं। दोनों पक्षों के बीच गांव अयेरा के समीप कहासुनी होने लगी। साहबजादे ने इसकी सूचना बिचपुरी चौकी प्रभारी संदीप को दे दी। चौकी प्रभारी संदीप मय फोर्स मौके पर पहुंच गये। पुलिस को देखते ही चोरों आरोपी भागने लगे। पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ लिया। जबकि विकास पुत्र महावीर सिंह निवासी बलदेव मौका पाकर भाग निकला। तीनों ठगों को पुलिस चौकी लेकर आ गई। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पकड़े गए युवकों ने पुलिस के सामने ठगी करने का सारा राज उगल दिया। पुलिस इसके बाद गाजियाबाद निवासी साहेबजादे की ओर से तहरीर दिये जान का इंतजार करती रही। किन्हीं कारणों से वह चौकी नहीं पहुंचा सका। चौकी प्रभारी संदीप ने बताया कि  गिरोह का सरगना विकास कुमार पुत्र मोहन सिंह निवासी नगला तेजा है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। विकास पुत्र मोहन सिंह, दीना खां पुत्र कलुआ तथा मनोज पुत्र दर्याब सिंह को जेल भेज दिया है जबकि विकास पुत्र महावीर सिंह निवासी बलदेव की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।

🕔परवेज़ अहमद

23-05-2021-


मथुरा। राया पुलिस ने कपडे के कारोबारी बन कर गाजियाबाद के युवक का टटलू काट रहे तीन शातिरों को मौके से दबोच लिया। उनका एक साथी रात के अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकला।...

Read Full Article
गैंगस्टर एक्ट के अपराधी को शरण देने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

गैंगस्टर एक्ट के अपराधी को शरण देने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया714

👤23-05-2021-

मथुरा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्वेक्षण थाना सदर बाजार मय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 27/21 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना गोविन्दनगर मथुरा से संबंधित अभियुक्त दीपक उर्फ दीपू पुत्र पूरन सिंह निवासी नौगांव थाना छाता मथुरा को शरण देने वाले भूरा पुत्र पूरन सिंह निवासी नौगांव थाना छाता मथुरा को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 124/21 धारा 216 भादवि पंजीकृत कर जेल भेजा गया। 
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह थाना सदर बाजार मथुरा, बलराम सिंह है0का0विनय कुमार थाना सदर बाजार शामिल रहे।

🕔इरफान अली

23-05-2021-


मथुरा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी...

Read Full Article
वन्यजीव का खौफ: मथुरा के देवपुरा गांव में तेंदुए की आहट से दहशत, पैरों के निशान वन विभाग ने जांच को भेजे

वन्यजीव का खौफ: मथुरा के देवपुरा गांव में तेंदुए की आहट से दहशत, पैरों के निशान वन विभाग ने जांच को भेजे63

👤23-05-2021-

मथुरा थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव में तेंदुए दिखाई देने से लोगों में दहशत है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग और गोवर्धन पुलिस को दी। वन विभाग टीम ने मौके से तेंदुए के पैरों के चिन्ह लेकर फोरेंसिक जांच को भेजे हैं। 
शनिवार देर शाम देवपुरा गांव के जंगल में ग्रामीणों ने तेंदुए को विचरण करते देखा तो हड़कंप मच गया। दहशत में आए लोग घरों में दुबक गए। इसकी सूचना वन विभाग और थाना पुलिस को दी। आनन-फानन में वन विभाग की टीम देवपुरा पहुंची और ग्रामीणों के साथ जंगल में तेंदुए की खोजबीन में जुट गई। वहां तेंदुआ तो नहीं मिला लेकिन उसके पैरों के निशान (चिन्ह)  टीम ने देखे। पैरों के निशान क्षेत्राधिकारी ब्रजेश परमार ने फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं। 
क्षेत्राधिकारी गोवर्धन ब्रजेश परमार का कहना है कि देवपुरा में तेंदुआ विचरण करते ग्रामीणों ने देखा, इसकी सूचना पर गांव देवपुरा वन विभाग की टीम पहुंची। वहां तेंदुए के पैरों के निशान मिले हैं। जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। संभवत: तेंदुआ वहां से बरसाना क्षेत्र के गांव कमई की ओर निकल गया है। ग्रामीणों को रात में अकेले बाहर न निकलने के लिए कहा गया है।
पिछले साल पकड़ा था तेंदुआ
मथुरा जिले के गोवर्धन क्षेत्र में पिछले साल अप्रैल में लॉकडाउन के दौरान एक तेंदुआ आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच गया था। उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने 10 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाकर पकड़ा था। बता दें कि तेंदुआ अचानक गोवर्धन-मथुरा मार्ग के जमुनावता मोड़ पर आ गया था। मार्ग पर बनी दुकानों व मकानों के लोगों के शोर मचाने पर सड़क से नीचे उतरकर तेंदुआ पुलिया में घुस गया था। जिसके बाद कई जाल व उपकरण मंगाए गए और पुलिया के भीतर दमकल की गाड़ी से पानी का प्रेशर भी दिया गया। पुलिया की लंबाई करीब 100 फीट होने से टीम को परेशानी का सामना करना पड़ा था। पुलिया में पाइप, रस्सी डालकर तेंदुए को बाहर निकालने के बाद उसे पिंजड़े में बंद किया गया था। तेंदुए की उम्र पांच से छह वर्ष की थी।

🕔परवेज़ अहमद

23-05-2021-


मथुरा थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव में तेंदुए दिखाई देने से लोगों में दहशत है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग और गोवर्धन पुलिस को दी। वन विभाग टीम ने मौके से तेंदुए...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article